Monday, 4 February 2019

बॉलीवुड में मार्शमेलो : प्रीतम के साथ ग्लोबल स्टार पावर


·    जीओ सावन ने ग्लोबल रिकॉर्ड "बीबा" के लिए मार्शमेलो और प्रीतम को साथ लिया

आर्टिस्‍ट ओरिजिनल्‍स (एओ) द्वारा संचालित, प्रसिद्ध-गुमनाम डीजे ने प्रसिद्ध गायक और संगीतकार                 प्रीतम के साथ अपना पहला हिंदी ट्रैक जारी किया

·म्‍यूजिक वीडियो में बॉलीवुड वाली झलक दिखेगी, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2                   के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा ने तैयार किया है

इंडस्‍ट्री में सबसे पहले, इलेक्ट्रॉनिक डांस म्‍युजिक डीजे-प्रोड्यूसर मार्शमेलो और बॉलीवुड के सर्वाधिक लोकप्रिय संगीतकार प्रीतम आज मिलकर तैयार किया गया ट्रैक "बीबा" जारी कर रहे हैं। स्वतंत्र कलाकारों के लिए जीओ सावन के इन-हाउस संगीत लेबल, आर्टिस्ट ओरिजिनल (एओ) के नवीनतम रिलीज़ के रूप में, "BIBA" मार्शमेलो और प्रीतम का पहला प्रोजेक्ट है।

अब दुनिया भर में स्ट्रीमिंग के लिए के लिए तैयार "बीबा", तेजी से लोकप्रिय होते हुए बहुसांस्कृतिक संगीत उद्योग का प्रतिनिधित्व करता है जो सीमाओं के पार शैलियों, भाषाओं और स्टार पावर को एक साथ लाता है। मूड को बेहतर बना देने वाला यह रोमांटिक ट्रैकमार्शमेलो के आज के दौर की विश्व स्तरीय कला के साथ बॉलीवुड की शुद्ध भावना और आनंद को जोड़ता है जो दुनिया भर के लोगों में बेहद लोकप्रिय है। ट्रैक में भारत-न्‍यूजीलैंड की कलाकार और यूट्यूब की शख्‍सीयत शर्ली सेतिया भी शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर 2 करोड़ से अधिक प्रशंसकों वाले मार्शमेलो, 2016 में अपने सिंगल एलबम अलोनके आने बाद से लगातार दुनिया में डांस की सूची में सबसे ऊपर हैं। अलोनको यूट्यूब पर 1 अरब लोगों ने देखा है। बैस्‍टिल के साथ आया उनका नवीनतम सिंगल एलबम  "हैपियर" दुनिया भर के चार्ट्स में शीर्ष पर रहा, जिसका कम्‍यूलेटिव स्‍ट्रीम एक अरब के करीब था। इसके अलावा, जहां उनका सिग्‍नेचर काफी चर्चित रहा, वहीं उनकी निर्विवाद प्रतिभा और रहस्यमय प्रोफ़ाइल ने उन्‍हें अपने एल्बम जॉयटाइम के लिए यू.एस. डांस चार्ट में नंबर 5 पर पहुंचा दिया, और जॉयटाइम II के साथ मार्शमेलो 2018 में नंबर 1 पर पहुंच गये। मार्शमेलो को फिलहाल छह आईहर्टरेडियो संगीत पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ न्यू पॉप कलाकार, सर्वश्रेष्ठ नृत्य कलाकार और सर्वश्रेष्ठ निर्माता शामिल हैं। मार्शमेलो ने 2018 एएमए में "सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रॉनिक कलाकार" के लिए अपना पहला अमेरिकी संगीत पुरस्कार और "सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रॉनिक कलाकार" के लिए 2018 एमटीवी ईएमए अवार्ड जीता था। 2019 में सबसे अधिक कमाई करने वाले डीजे में से एक, मार्शमेलो ने 2018 के फोर्ब्स 30 अंडर 30 अंक के कवर पर स्‍थान प्राप्‍त किया। फोर्ब्स ने उनके मैनेजर मो शालिज़ी को सूची में शामिल किया और मार्शमेलो को "इनफिनिटली स्‍केलेबल" कहा।  

मार्शमेलो ने कहा, मैं कुछ साल पहले पहली बार भारत गया था और मुझे इसकी कोई भनक नहीं थी कि यह मुझे कितना बदल देगा। भारत के लोगों में उल्लेखनीय प्रेम, शक्ति और करुणा है। मुझे भारत में जितना सराहा गया और जितना प्यार मिला, उतना कहीं भी नहीं मिला। और उसी क्षण से भारत मेरी पसंदीदा जगहों में से एक बन गया है। इसके अलावा, मैं हमेशा संस्कृति के लिए कुछ करना चाहता था। जब मैं प्रीतम के साथ जुड़ा, तो मैंने उनसे कहा कि हमें एक साथ कुछ मजेदार करना है, कुछ ऐसा करना है जो किसी को भी उठकर डांस करने पर बाध्‍य कर दे और मुझे लगता है कि बीबा पूरी तरह वैसा ही है। मैं इसे दुनिया को सुनाने के लिए उत्साहित हूं!"

"बीबा" पूरी तरह से हिंदी में है, जिसे मार्शमेलो की अब तक की सबसे बड़े अंतर-सांस्कृतिक प्रोजेक्‍ट के रूप में देखा जा सकता है। उनके सहयोगी बॉलीवुड के सबसे सफल संगीतकार हैं, जिन्होंने 100 से अधिक भारतीय फिल्मों के लिए संगीत दिया है। और लोकप्रिय संगीत की समझ रखने वाले, जीओ सावन ने प्रीतम को ट्रैक के लिए एक स्‍वाभाविक कलाकार के रूप में देखा। "बीबा" के लिए, प्रीतम ने संगीत शैली के साथ प्रयोग किया और पूरी तरह से नई ध्‍वनियों का सृजन किया।

प्रीतम ने कहा कि "मार्शमेलो की टीम और मैं ऐसे संगीत के लिए सहयोग करना चाहते थे, जो बहुत लोकप्रिय हो, लेकिन उसमें भारतीय स्‍पर्श बना रहे। हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जो शादियों में बज सके। मुझे उनके साथ 'बीबा' के लिए काम करने में मज़ा आया और मैं अपने अनुभव से जानता हूं कि वह क्यों सबसे बड़ा संगीतकार हैं।

मार्शमेलो के साथ प्रीतम का नया ट्रैक एओ द्वारा संचालित है। यह सहयोग जीओ सावन के सीओओ, गौरव शर्मा के माध्यम से साकार हुआ, जो पश्चिमी और भारतीय संगीत उद्योगों को साथ लाने में जीओ सावन की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। इससे पहले, जीओ सावन ने डिलन फ्रांसिस के 2017 के एओ हिट "बॉम डिगी" के एक वायरल रीमिक्स को पेश किया था जो जैक नाइट और जैस्‍मिन वालिया द्वारा तैयार किया गया था। जब 2018 में शर्मा और शालिज़ी मिले, तो पहले से ही जीओ सावन के प्लेटफ़ॉर्म और यूजर बेस का लाभ उठाने की एक योजना पर काम चल रहा था, जो भारतीय संस्कृति और संगीत को दुनिया भर में आगे बढ़ाये। शर्मा और शालिज़ी ने भी दुनिया भर के अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ने के नए तरीकों की तलाश में रहने वाले मार्शमेलो के साथ जुड़ने में एक अवसर देखा।


रिलीज के बारे में जिओसावन के सीओओ, शर्मा ने कहा कि जब मैं पहली बार मो से मिला, तो उन्‍होंने मुझे बताया कि वह एक ऐसे घर में पले-बढ़े हैं, जिसमें सारा दिन देवदास और एसआरके (शाहरुख खान) की फिल्में चलती रहती थीं। संस्कृतियों को जोड़ने और कॉमन ग्राउंड तैयार करने के लिए संगीत एक अविश्वसनीय माध्‍यम है, और यह पूरा प्रोजेक्‍ट वास्तव में इस सब बातों के कारण ही संभव हो पाया। मेलो ऐसा संगीत बनाना चाहते थे जो भारत के उनके लाखों प्रशंसकों के लिए विश्‍वसनीय बने। वह सिर्फ मौजूद रहना भर नहीं चाहते थे, बल्‍कि वह संस्कृति का हिस्सा बनना चाहते थे, और यह हमारे लिए बहुत मायने रखता था। भारत में संगीत विकसित हो रहा है - यह अधिक जोखिम उठा रहा है, यह अधिक कलाकार केन्‍द्रित हो रहा है, और यह अधिक अंतर्राष्ट्रीय हो रहा है। बीबा इन सब मामले में प्रतिनिधित्व करता है। जीओसावन के साथ, हम अपनी संस्कृति को वैश्विक बनाने, सहयोग करने, सफलता प्राप्‍त करने के लिए भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों कलाकारों के लिए एक मंच बने रहेंगे। और अभी तो यह सिर्फ शुरुआत है।" 

आने वाले संगीत वीडियो "बीबा" को सुनें, जिसे सुपरस्टार फिल्म निर्माता पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित किया जाएगा। निर्देशक मल्होत्रा मई में 2019 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 को भी रिलीज़ करेंगे।


सहयोग के हिस्से के रूप में, मार्शमेलो भारत में चुनिंदा शो करेंगे। उनके प्रशंसक उन्हें हैदराबाद के सुपरसोनिक एरिना (15 फरवरी); नई दिल्ली में हुडा ग्राउंड्स (16 फरवरी); और पुणे में सुपरसोनिक फेस्‍टिवल (17 फरवरी) में देख सकते हैं। शीर्ष भारतीय इलेक्ट्रॉनिक एक्‍ट और फेलो एओ कलाकार, लॉस्ट स्टोरीज, इस मिनी-टूर में मार्शमेलो के साथ रहेंगे।



तैमूर या सारा अली खान : सुर्ख़ियों में कौन ! - क्लिक करें 

तैमूर या सारा अली खान : सुर्ख़ियों में कौन !


सारा अली खान और उनके छोटे भाई तैमूर दोनो स्टार किड्स पिछले कुछ महिनों से लोकप्रियता के शिखर पर हैं। करीना और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान तो अपने जन्म से ही सोशल मीडिया के आँखों का तारा हैं। तो अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान पिछले करीबन छ: महिनों से अपनी बॉलीवूड डेब्यू की वजह से मीडिया में चर्चा का विषय हैं।

फिल्म सिंबा की वजह से बॉलीवूड की लोकप्रिय अभिनेत्रीयों की फहरिश्त में पिछले कुछ महिनों, में, बनी रहीं सारा और तैमुर दोनो अपने माता-पिता से ज्यादा लोकप्रियता स्टार-किड्स हैं। इन टॉक ऑफ दि टाऊन स्टार किड्सकी लोकप्रियता की तूलना स्कोर ट्रेंड्स इंडिया ने करने पर जो आंकडें सामने आये हैं, उनके अनुसार, डिजिटल न्यूज, न्यूजपेपर और वायरल न्यूज में १०० अंकों के साथ सारा अली आगे रहीं हैं। तो बेबी तैमूरने डिजिटल न्यूज में केवल  फीसदी, न्यूजपेपर कवरेज में १२ फीसदी और वायरल न्यूज में ४२ फीसदी अंक हासिल किए हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सहसंस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, “तैमूर अली खान की वायरल न्यूज में मजबूत पकड हैं। यह इकलौता स्टारकिड हैं, जिसके घर के बाहर घंटों तक मीडिया के कैमेरे उसकी एक तस्वीर के लिए खडे रहतें हैं। और इंटरनेट पर उसकी हर तस्वीर को लाखों लाइक्स मिलते हैं। लेकिन तैमूर अपने अपिअरन्स के अलावा न्यूज में नही हैं। वही, उसकी बडी बहन सारा की दो फिल्में दिसंबर में रिलीज हुई। अपनी दोनो फिल्मों की वजह से इंटरव्यूज और इन फिल्मों के बारे में छाये न्यूज खबरों की वजह से सारा का न्यूज प्रिंट, डिजीटल दूनिया हर जगह ज्यादा प्रेजेंसहै।


अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “१४ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध ६०० से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं



ट्रेलर एक बेतुके आदमी की अफरा रातें - क्लिक करें 

ट्रेलर एक बेतुके आदमी की अफरा रातें

लक्मे फैशन वीक में अभनेत्री करीना

द वेडिंग मैशअप - असीस कौर दीदार कौर

मै फ़िदा - फिल्म फेसबुक वाला प्यार

शैलेश सिंह के डिटेक्टिव बनेंगे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ?


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ ब्लैक कॉमेडी फिल्म मेन्टल है क्या और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ रोमकॉम फिल्म जबरिया जोड़ी के निर्माता शैलेश आर सिंह अब एक थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

शैलेश की फिल्म दरअसल फ्रैंच डायरेक्टर फ्रेडेरिक जार्डिन द्वारा निर्देशित फ्रेंच फिल्म नुइत ब्लैंचे  (स्लीपलेस नाईट) की हिंदी रीमेक हैं ।


फ्रेंच फिल्म की कहानी एक पुलिस डिटेक्टिव की है, जो एक ड्रग डीलर की कोकीन उसके आदमियों से ज़बरन छीन लेता है । इस पर वह ड्रग डीलर, पुलिस डिटेक्टिव के बेटे का अपहरण कर लेता है । वह डिटेक्टिव से बेटे को छोड़ने की एवज में उसकी कोकीन वापस करने के लिए कहता है । डिटेक्टिव इसके लिए तैयार है कि तभी वह पाता है कि कोकीन गायब हो गई है । अब डिटेक्टिव को अपने बच्चे को बचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी है ।

ज़ाहिर है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से डिटेक्टिव के बेटे की भूमिका के लिए तो संपर्क नहीं ही किया गया होगा । वह शैलेश की फिल्म में ड्रग माफिया या डिटेक्टिव किरदार ही कर सकते हैं । खबर है कि अभिषेक बच्चन डिटेक्टिव किरदार करेंगे ।


२०१७ में स्विस डायरेक्टर बरन बो ओडर द्वारा इस फिल्म का इंग्लिश रीमेक एक्टर जेमी फॉक्स और मिशेल मोनाघन के साथ स्लीपलेस नाईट बनाया गया था ।

दक्षिण भारत इससे भी आगे रहा। राजेश एम सेल्वा द्वारा २०१५ में नुइत ब्लैंचे का तमिल और तेलुगु रीमेक थूंगा वनम कमल हासन, प्रकाश राज, तृषा कृष्णन, आदि के साथ बनाया जा चुका है । इस फिल्म को खाकी- द रियल पुलिस टाइटल के साथ हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया ।

यहाँ बताते चलें कि शैलेश ने अपनी फिल्म के लिए पहले सैफ अली खान से संपर्क किया था । हिंदी रीमेक का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार करेंगे । 



रूल ब्रेकर हैं एबीसीडी ३ के वरुण धवन - क्लिक करें 

रूल ब्रेकर हैं एबीसीडी ३ के वरुण धवन (Varun Dhawan)


निर्माता टी-सीरीज और लिज़ेल रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म एबीसीडी ३ का पोस्टर जारी करते हुए, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का भी ऐलान किया गया। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “यह हमारा पहला कदम है । क्या आप, इस ८ नवम्बर नियम तोड़ने को तैयार हो ! #3IsComing ।  

इस सन्देश से साफ़ है कि श्रद्धा कपूर ने अपनी डांस फिल्म के पोस्टर में, वरुण धवन (Varun Dhawan) की एक डांस मुद्रा डाली है । खबर है कि इस डांस मूव को करते समय, वरुण धवन के घुटनों में चोट आई है । इस पोस्टर से यह भी साफ़ है कि फिल्म ८ नवम्बर को रिलीज़ होगी । फिल्म के पोस्टर के साथ श्रद्धा का हैशटैग में 3 इज कमिंग लिखने का मतलब है कि एबीसीडी सीरीज की तीसरी फिल्म आ रही है ।

यहाँ बताते चलें कि रेमो डिसूज़ा (Remo D'souza) की पहली डांस फिल्म एबीसीडी (२०१३) को बड़ी सफलता मिलने के बाद, फिल्म का सीक्वल एबीसीडी २ (२०१५) बनाया गया । इस सीक्वल फिल्म में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को लिया गया था ।


अब जबकि फिल्म का तीसरा हिस्सा बनाया जा रहा है तो इसमे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर साथ है । लेकिन, फिल्म में श्रद्धा कपूर का आना बदल के तौर पर था । रेमो डिसूज़ा इस भूमिका के लिए कैटरीना कैफ को लेना चाहते थे । लेकिन, भारत की शूटिंग के कारण, कैटरीना कैफ ने यह फिल्म छोड़ दी और श्रद्धा कपूर आ गई ।

एबीसीडी २ में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर डांस प्रतियोगिता जीतने के लिए अपना डांस ग्रुप बनाते हैं । यानि यह दोनों एक ही डांस ग्रुप के सदस्य थे । लेकिन, एबीसीडी ३ में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अलग अलग टीमों में होंगे । वास्तविकता तो यह है कि श्रद्धा कपूर पाकिस्तानी डांस टीम की सदस्य बनी है । उनकी और वरुण धवन की टीम का फाइनल मुकाबला होता है ।

श्रद्धा कपूर ने, अपनी इस भूमिका के लिए पांच तरह के डांस फॉर्म एफ्रो, क्रम्प, लॉकिंग और पॉपपिंग, टूटिंग और एनीमेशन तथा अर्बन का प्रशिक्षण ले रही हैं । फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग लंदन में होगी। 

फिल्म में, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डांस मुकाबले की भी खबर है । अपरशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और प्रभुदेवा (Prabhudeva) भी अहम् भूमिका में हैं ।

 अब '८३ का बाप बनेगा बेटा -   क्लिक करें 

अब '८३ का बाप बनेगा बेटा



आजकल, कबीर खान की, भारतीय क्रिकेट टीम के, १९८३ का एक दिवसीय विश्व क्रिकेट कप जीतने की कहानी पर फिल्म '८३ की स्टार कास्ट को फाइनल किया जा रहा है।

फिल्म में, कपिल देव की भूमिका में, सिम्बा अभिनेता रणवीर सिंह को पहले ही साइन कर लिया गया था।  खबर यह थी कि '८३ में रणवीर सिंह यानि रील लाइफ कपिल देव की पत्नी रोमा की भूमिका दीपिका पादुकोण कर सकती हैं।  मगर, दीपिका ने इसका साफ़ तौर पर खंडन कर दिया।

रणवीर सिंह को फिल्म में शामिल करने के बाद, कबीर खान बॉलीवुड के स्टारडम से परहेज कर रहे लगते हैं।  उन्होंने फिल्म की दूसरी तमाम भूमिकाओं में किसी स्थापित बॉलीवुड एक्टर को अभी तक  कास्ट नहीं किया है।  इसके नतीजे पर, '८३ के जरिये, कई डेब्यू होने जा रहे हैं।


१९८३ की भारतीय टीम के ओपनिंग बैट्समैन के श्रीकांत की भूमिका के लिए दक्षिण के सितारे जीवा को लिया गया है।  यह जीवा का हिंदी फिल्म डेब्यू होगा। पंजाबी फिल्मों के गायक और अभिनेता अमन विर्क का हिंदी फिल्म डेब्यू भी, '८३ से हो रहा है।  वह इस फिल्म में बलबीर सिंह संधू की भूमिका करेंगे।  बलबीर की इनस्विंगर ने, वेस्टइंडीज टीम के धमाकेदार और विश्वसनीय ओपनर को सिर्फ १ रन पर चलता कर दिया था।


फिल्म मेंविकेट कीपर बैट्समैन सैयद किरमानी की भूमिका के लिएयू ट्यूब पर अपने कार्यक्रमों से पहचाने जाने वाले साहिल खट्टर को लिया गया है। उनका भी यह बॉलीवुड डेब्यू होगा। अब ताज़ा खबर यह है कि  बेटा बाप बनने जा रहा है।  यह बेटा है चिराग पाटिल और वह फिल्म '८३ में अपने पिता संदीप पाटिल की भूमिका करेंगे।

शायद हिंदी फिल्मों के इतिहास में पहली बार कोई बेटा अपने पिता को रील लाइफ में खेलेगा।  इस भूमिका की ख़ास बात यह है कि संदीप पाटिल ने, पसली की हड्डियां टूटी होने के बावजूद बैटिंग की थी। फाइनल में संदीप पाटिल ने २९ गेंदों पर २७ रन बनाये थे।  जिसमे से एक छक्का था।  इस प्रकार से, चिराग पाटिल अपने सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले पिता की खतरनाक बैटिंग को परदे पर दोहराते नज़र आएंगे।  '८३, चिराग की भी पहली फिल्म होगी।

ऐसा लगता नहीं कि डेब्यू एक्टर्स का सिलसिला ख़त्म होगा।  अभी फिल्म की काफी स्टारकास्ट को फाइनल होना है।  देखिये कितने डेब्यू और होते हैं ! फिल्म में मोहम्मद ज़ीशान अयूब मध्यम पेसर करसन घावरी की भूमिका कर रहे हैं। 


राष्ट्रीय सहारा ०३ फरवरी २०१९ - क्लिक करें 

Sunday, 3 February 2019

राष्ट्रीय सहारा ०३ फरवरी २०१९

बॉलीवुड की लिव-इन रिलेशन की रियल लाइफ लुका छुपी


लक्ष्मण उतेकर की फिल्म लुका छुपी का पिछले दिनों रिलीज़ हुआ ट्रेलर फिल्म के कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के चरित्रों के लिव-इन रिलेशनशिप का आभास देता है . यह फिल्म कॉमेडी शैली में, मथुरा जैसे छोटे शहर की पृष्ठभूमि पर है. संभव है कि यह फिल्म दोनों करैक्टरों की किसी मज़बूरी के कारण लगता हो. लेकिन, ऐसा नहीं है कि लिव-इन रिलेशन विदेश या बड़े शहरों की जागीर हो। कम से क़म हिंदी फिल्मों में लिव-इन रिलेशन छोटे शहरों तक जा पहुंचा है।

लिव-इन रिलेशनशिप बनाम नारी शक्ति !
लेकिन, कभी लिव-इन रिलेशन वाली हिंदी फिल्मों ने हलचल मचा दी थी। यह अपने समय की कल्पना से परे की बोल्ड फिल्म थी।  उस समय तक किसी ने सोचा तक न था कि कोई मर्द या औरत किसी दूसरी औरत या मर्द के साथ बिना शादी-ब्याह के रह सकता है। ऐसा काम करने वाले मर्द को विलेन की और औरत को वैम्प की श्रेणी में रखा जाता था।  ऐसे मर्द को ठुकरा देने वाली औरत ही हमारे समाज की नायिका मानी जाती थी। इसकी तस्दीक काफी प्रोग्रेसिव माने जाने वाली फ़िल्मकार महेश भट्ट भी फिल्म अर्थ (१९८२) में करते थे। इस फिल्म का इन्दर (कुलभूषण खरबंदा) एक फ़िल्मकार है, एक दूसरी औरत कविता (स्मिता पाटिल) के लिए पत्नी पूजा (शबाना आज़मी) को छोड़ कर, उस दूसरी औरत के घर रहने चला जाता है।  जब वह अपनी गलती महसूस कर वापस आना चाहता है तो पूजा उसे ठुकरा देती है।  इस फिल्म में पूजा का चरित्र नारी की आत्मनिर्भरता का चित्रण करता था।

विदेश में भारतीयों का लिव-इन
लिव-इन रिलेशनशिप की हिंदी फिल्मों में स्वीकार्यता बढ़ाने वाली पहली फिल्म सलाम नमस्ते थी।  इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। सलाम नमस्ते, निखिल और अम्बर के किरदार के ज़रिये लिव-इन रिलेशनशिप को समझ-बूझ कर, ज़िम्मेदारी समझने का जरिया बताने वाली फिल्म थी।  इन दो भूमिकाओं में सैफ अली खान और प्रीटी ज़िंटा बिलकुल सटीक चयन थे। फिल्म  २००५ की बड़ी हिट फिल्मों में शुमार की जाती है। सलाम नमस्ते के बाद, लिव-इन रिलेशनशिप दिखाने वाली मुख्य फिल्मों में बचना ऐ हसीनो, कॉकटेल और बेफिक्रे की पृष्ठभूमि में विदेश था।  बचाना ऐ हसीनो का कैसानोवा राज शर्मा (रणबीर कपूर) एक लड़की को छोड़ कर दूसरी लड़की में इंटरेस्ट लेता है।  इस प्रयास में वह कुछ दिलों को  तोड़ता है और उसका दिल भी टूटता है। इस फिल्म की कहानी देश-विदेश में घूमती थी। बचाना ऐ हसीनों में, रणबीर के किरदार को दीपिका पादुकोण की गायत्री स्वीकार कर लेती है। लेकिन, लंदन की पृष्ठभूमि पर होमी अदजानिया की फिल्म कॉकटेल में, गौतम (सैफ अली खान) अल्ट्रा मॉडर्न वेरोनिका (दीपिका पादुकोण) और सीधी सरल मीरा (डायना पेंटी) के साथ एक अपार्टमेंट में रहता है। वह वेरोनिका को चाहता है।  लेकिन, वेरोनिका को उसमे कोई रूचि नहीं। धीरे धीरे, गौतम को मीरा अच्छी लगने लगती है। यह फिल्म लिव-इन रिलेशनशिप के साथ भारतीयता की बात भी करती थी। बचाना ऐ हसीनों और कॉकटेल में विदेशी पृष्ठभूमि के बावजूद चुम्बन आलिंगन का उत्तेजक प्रदर्शन नहीं था। वही, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्मों के निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने जब मॉडर्न थीम को अपनाया तो उत्तेजक चुम्बन, आलिंगन और बिस्तरबाज़ी के दृश्य रख कर बेफिक्रे जैसी फिल्म बना डाली।  इस फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में थे।

मेट्रो अपार्टमेंट में लिव-इन
ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड के फिल्मकारों को लिव-इन रिलेशनशिप दिखानी होती है तो वह विदेश को भागते हैं।  सलाम नमस्ते (२००५) के तीन साल बाद ही, लिव-इन रिलेशन वाला प्यार ऑस्ट्रेलिया से भारत आ गया था। फिल्म थी  फैशन (२००८) ।  पृष्ठभूमि में थी मुंबई की मायानगरी और फैशन शो का रैंप ।  एक स्ट्रगलर महिला मॉडल मेघना, दूसरे स्ट्रगलर पुरुष मॉडल मानव (अर्जन बाजवा) के अपार्टमेंट में रहने लगती है।  यह लिव-इन रिश्ता उस समय ख़त्म हो जाता है, जब मेघना मॉडलिंग मे सफल हो जाती है।  अयान मुख़र्जी की बतौर निर्देशक  पहली फिल्म वेक अप सिड का नायक सिद्धार्थ 'सिड' (रणबीर कपूर) अपने पिता के नियंत्रण से बचने के लिए घर छोड़ कर अपनी मित्र आइशा (कोंकणा सेन शर्मा) के स्टूडियो अपार्टमेंट में रहने चला आता है। इस फिल्म की लिव - इन रिलेशनशिप दोस्ताना थी, जो बाद में प्रेम के एहसास में बदल जाती है। इसी प्रकार से, आशिकी २, कट्टीबट्टी तथा आई मी और हम की कहानी भी मुंबई की पृष्ठभूमि पर लिव- इन रिलेशन के जरिये प्यार को तलाशने और जिंदगी को समझने का सन्देश देती थी।  हालाँकि, इन कुछ फिल्मों में ग्लैमर और सेक्स की अधिकता भी थी। 
 
एनसीआर से राजस्थान और मथुरा तक लिव-इन
इसे, बॉलीवुड की तेज़ रफ़्तार ही कहा जाएगा कि २००५ में ऑस्ट्रेलिया में पनपा लिव-इन रिलेशन, जल्द ही मुंबई और फिर एनसीआर से भारत के छोटे शहर तक जा पहुंचा। २०११ में प्रदर्शित फिल्म प्यार का पंचनामा के रजत (कार्तिक आर्यन) और नेहा (नुसरत भरुचा) के किरदार एनसीआर के रहने वाले है।  वह लिव-इन रिलेशन में हैं।  लेकिन, दोनों की सोच अलग है।  लड़का सीरियस है, लड़की इसे कैज़ुअल रिलेशन समझती है।  नतीजे के तौर पर यह सम्बन्ध टूट जाते हैं।  लेकिन, जब यही कहानी सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा के साथ मनीष शर्मा की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से जयपुर पहुंचता है तो लड़की की सेक्सुअल उन्मुक्तता और लडके की निर्णय लेने की अस्थिरता के कारण दिलचस्प बन जाता है। यहीं कारण है कि जब निर्देशक लक्षमण उतेकर की फिल्म लुका छुपी में, प्यार का पंचनमा के कार्तिक आर्यन और बरेली की बर्फी कृति सैनन के साथ मथुरा पहुंचता है तो दर्शकों में कुछ नया देखने की जिज्ञासा पैदा हो जाती है।  क्या लुका छुपी भी दर्शकों को अपने लिव इन रिलेशनशिप से रिझा पाएगी

रियल लाइफ लिव- इन में बॉलीवुड
विदेशी पृष्ठभूमि के बाद, मुंबई को लिव- इन रिलेशनशिप फबती  है, क्योंकि इस महानगरी के अल्ट्रामॉडर्न परिवारों में लिव-इन आम है।   बॉलीवुड के सितारे, अपने माँ-पिता से अलग रह कर लिव-इन लाइफ का मज़ा लेते हैं।  अगर, लम्बे समय तक इस रिलेशनशिप में रहने के बाद समझ आती है तो शादी कर लेते हैं अन्यथा रास्ते  बदल लेते हैं। फिल्म फैशन में प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत के साथ एक मॉडल की भूमिका करने वाली अभिनेत्री मुग्धा गोडसे, पिछले कई सालों से अभिनेता राहुल देव के साथ लिव-इन रिलेशन में है।  वह राहुल के दो बच्चों की देखभाल करती है।  उन्हें शादी की  कोई जल्दी नहीं है। हालाँकि, इन दोनों की उम्र के बीच १८ साल का फासला है।  वहीँ, मॉडल मिलिंद सोमण ने, खुद से २० साल छोटी अंकिता कंवर से, ९ साल की लिव-इन रिलेशनशिप के बादपिछले साल शादी कर ली।  इसी प्रकार से, अभिनेत्री करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ पांच साल तक लिव-इन रिलेशनशिप के बाद, २०१२ में शादी की।  सैफ की बहन सोहा अली खान ने भी ३ साल की लिव - इन रिलेशनशिप के बाद कुणाल खेमू से शादी की।  इस लिहाज़ से, आमिर खान काफी तेज़ तर्रार रहे।  उन्होंने, अपनी असिस्टेंट किरण राव के साथ एक साल तक लिव इन रिलेशनशिप की ज़िन्दगी बिताने के  बाद,अपनी १६ साल से बीवी को तलाक़ तलाक़ तलाक़ बोल कर, किरण से शादी कर ली। आमिर खान के भांजे इमरान खान ने भी, अपनी बचपन की दोस्त अवंतिका को लिव इन में परखने के बाद ही शादी की। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली तथा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद ही शादी की।

लिव -इन के बाद कहा गुडबाय
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ दो साल तक  एक फ्लैट में लिव -इन में रहे।  जब लगा कि शादी के लिए नहीं बने हैं तो एक दूसरे को अलविदा कह दी।  हालाँकि, उससे पहले करीना कपूर ने कैटरीना को भाभी तक कह डाला था।  पिछले महीने रिलीज़ फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में झलकारी बाई की भूमिका करने वाले अभिनेत्री अंकिता लोखंडे, सीरियल  पवित्र रिश्ता की शूटिंग के दौरान अपने सह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के संपर्क में आई।  दोनों छह साल तक लिव -इन रिलेशनशिप में रहे।  एक दिन, दोनों को लगा कि वह शादी नहीं कर सकते और साथ भी नहीं रह सकते। मिस ग्रेट ब्रिटैन और फिल्म शोर इन द सिटी की नायिका प्रीती देसाई, लगभग चार साल तकबॉलीवुड फिल्म वन बय टू में अपने सह अभिनेता अभय देओल के साथ चार साल तक लिव-इन में रही।  २०१४ में यह रिश्ता टूट गया।  निर्माता पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म (२००३) के दो जिस्म  जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु, एक जान बनने के लिए १० साल तक लिव -इन में रहे।  पर एक न हो सके।


फिल्म लुका छुपी के मुख्य एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सैनन ऑन स्क्रीन तो लिव-इन रिलेशनशिप मे नज़र आएंगे, लेकिन रील लाइफ में दोनों अलग रोमांस कर रहे हैं। कृति सैनन अपने राब्ता स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस कर रही हैं, वही कार्तिक आर्यन एक गुमनाम लड़की के प्रेम में है।  लेकिन, इतना तय है कि यह दोनों सितारे किसी लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं, बल्कि रोमांस की लुका छुपी ही कर रहे हैं। 

बॉलीवुड न्यूज़ ३ फरवरी २०१९ - क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ ३ फरवरी २०१९


रितेश बत्रा की फोटोग्राफ का टीज़र पोस्टर 
निर्देशक रितेश बत्रा ने अपनी आगामी फिल्म "फ़ोटोग्राफ़" का पहला टीज़र पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर में मुख्य कलाकार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा एक सुनसान सड़क पर साथ  साथ चलते हुए नज़र आ रहे है। पोस्टर में टैग लाइन 'यह सब एक ... फोटोग्राफ के साथ शुरू हुआलिखी नज़र आ रही है । फिल्म फोटोग्राफ का सनडांस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होगा। ७ फरवरी से शुरू हो रहे बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में इसका यूरोपीय प्रीमियर किया जाएगा। लंचबॉक्स के बादरितेश बत्रा की यह दूसरी फिल्म मुंबई में धारावी पर आधारित फिल्म हैं। आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बधाई होमें नज़र आ चुकी सान्या मल्होत्रा इस फ़िल्म में एक अंतर्मुखी कॉलेज गर्ल की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगीजो अपनी पढ़ाई में अव्वल आती है। निर्देशक रितेश बत्रा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ यह दूसरी फिल्म बनाई है। इन दोनों की पहली फिल्म लंचबॉक्स थी । सान्या मल्होत्रा के साथ रितेश बत्रा और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी पहली फ़िल्म कर रहे है । रितेश बत्रा द्वारा लिखित और निर्देशितफ़ोटोग्राफ़ को अमेज़ॅन स्टडियस द्वारा द मैच फैक्ट्री के साथ मिलकर प्रस्तुत किया गया है। यह फ़िल्म ८ मार्च को रिलीज़ होगी ।

संजू के बाद संजू के साथ रणबीर कपूर
फिल्म संजू में, संजय दत्त को रील में उतारने वाले रणबीर कपूर के करियर को, संजू ने तेज़ रफ़्तार दे दी है । अब रणबीर कपूर के पास फिल्मों की कमी नहीं । उनकी एक महँगी फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल रिलीज़ होगी । उन्होंने लव रंजन की एक अनटाइटल फिल्मअजय देवगन के साथ साइन कर रखी है । इस सब में ख़ास है शमशेरा । यह फिल्म कई तरह से ख़ास है । पहला यह कि यह रणबीर कपूर के करियर की पहली एक्शन फिल्म होगी । दूसरा इस फिल्म में वह पहली बार डाकू किरदार कर रहे होंगे । सबसे बड़ी खासियत यह है कि फिल्म में रियल संजू यानि संजय दत्त भी रणबीर कपूर के किरदार से दुश्मनी निबाह रहे हैं । शमशेरा में संजय दत्त की भूमिका भी एक डाकू की है । लेकिनयह डाकू काफी क्रूर और रक्तपात करने वाला है । फिल्म में रणबीर कपूर और संजय दत्त टकराव बड़ा खूनी होगा । शमशेरा का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं । शमशेरा में रणबीर कपूर की नायिका वाणी कपूर हैं । रणबीर कपूर के किरदार में बड़े बदलाव में वाणी कपूर की भूमिका अहम् दिखाई जायेगी । शमशेरा की शूटिंग इस साल के मध्य से शुरू हो जायेगी तथा यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी ।

बॉक्स ऑफिस पर अभी दो बार और मचेगा धमाल !
आजकल
निर्माता-निर्देशक इंद्रकुमार अपनी २२  फरवरी को रिलीज़ होने जा रही फिल्म टोटल धमाल की तैयारियों में लगे हैं।  लेकिनवह चौथी बार धमाल मचाने की तैयारी भी कर रहे हैं।  उन्होंने धमाल सीरीज की चौंथी और पांचवी फिल्म के लिए टाइटल भी रजिस्टर भी करा लिए हैं। धमाल सीरीज में  चौथी फिल्म का टाइटल ट्रिपल धमाल होगा और पांचवी फिल्म फुल ऑफ़ धमाल होगा।इंद्रकुमार नेटोटल धमाल पूरी होने के बाद हीऐलान कर दिया था कि उनकी आगे की धमाल फिल्मों मेंअजय देवगन ज़रूर धमाल मचा रहे होंगे।  मगरसाथ हीइंद्रकुमार का इरादा धमाल और डबल धमाल की स्टारकास्ट को भी आगे की धमाल फिल्मों में दोहराने का है।  खास तौर परवह संजय दत्त को ट्रिपल धमाल में लाना चाहते हैं । टोटल धमाल की शूटिंग करते समयइंद्रकुमार को संजय दत्त की कमी खली थी। संजय दत्त ने माधुरी दीक्षित के कारण टोटल धमाल छोड़ दी थी। ऎसी दशा में हो सकता है कि ट्रिपल धमाल या फुल ऑफ़ धमाल में अजय देवगन और संजय दत्त साथ साथ धमाल मचाते नज़र आये। इन दोनों नेसन  ऑफ़ सरदाररास्कल्सआल द बेस्टमेहबूबाटैंगो चार्लीएलओसी कारगिलहम किसी से कम नहीं और राजू चाचा जैसी फ़िल्में साथ की थी।  

नाम्बी बनेंगे और रॉकेटरी का निर्देशन करेंगे आर माधवन
इसरो (द इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन) के वैज्ञानिक नाम्बी नारायणन पर फिल्म राकेट्री: द नाम्बी इफ़ेक्ट में अभिनय के साथ साथफिल्म के निर्देशन की कमान भी अभिनेता आर माधवन ने सम्हाल ली है।  पिछले सालइस फिल्म का ऐलानअनंत नारायण महादेवन के निर्देशन में किया गया था। बताते हैं कि क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण फिल्म की शूटिंग के दौर में महादेवन फिल्म से बाहर हो गए।  नाम्बी नारायणनइसरो के वैज्ञानिक थे।  उनके हाथ में अंतरिक्ष में राकेट  छोड़ने की महत्वपूर्ण जिम्मेदार थी। २४ साल पहलेउन पर आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप लगा। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । कहते हैं कि नाम्बी की गिरफ्तारी के बाद भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम काफी पिछड़ गया। पिछले सालदेश के सर्वोच्च न्यायालय नेनाम्बी नारायणन को केरल पुलिस द्वारा गलत तरह से गिरफ्तार करने और मानसिक उत्पीड़न करने का दोषी पाते हुएकेरल सरकार को नाम्बी को ५० लाख रुपये हर्जाने के तौर पर देने का आदेश दिया। इसी घटना पर फिल्म है रॉकेटरी द नाम्बी इफ़ेक्ट। आर माधवनफिल्म में इस वैज्ञानिक की भूमिका कर रहे हैं।  इस भूमिका के लिएवह घंटों घंटो मेकअप करवाते हैं।  एक नज़र  में वह दूसरे नाम्बी नज़र आते हैं।     
पद्मिनी कोल्हापुरे का बेटा फिल्मों में 
फिल्म एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे और फिल्मकार प्रदीप शर्मा के बेटे प्रियांक शर्मा का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। प्रियांक की पहली फिल्म का निर्देशन करण कश्यप करने जा रहे हैं। करण कश्यप चक दे इंडिया के शिमित अमीन के सहायक रह चुके हैं। इस फिल्म का टाइटल सब कुशल मंगल है रखा गया है। फिल्म का निर्माणमनोज कुमार की १९६५ में रिलीज़ फिल्म शहीद में चंद्रशेखर आज़ाद की भूमिका करने वाले अभिनेता मनमोहन की बेटी प्राची मनमोहन कर  रही हैं। हालाँकिप्राची मनमोहन कोप्रियांक की फोटो उनके कास्टिंग डायरेक्टर ने भेजी थी। लेकिनसच्चाई यह भी है कि प्रियांक और प्राची एक ही स्कूलएक ही कक्षा में साथ साथ पढ़े हैं। प्रियांक को घर में गैर फिल्मी माहौल दिया गया था ताकि पढ़ाई पूरी कर सकें । वैसे प्रियांक का अभिनय से लगाव नाटकों नज़र आता था।  फिल्म में आने के लिए प्रियांक नेन्यू  यॉर्क के द ली स्ट्रासबर्ग इंस्टिट्यूट में अभिनय का कोर्स किया था। इस फिल्म के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया गया है कि फिल्म में प्रियांक की नायिका कौन होगीफिल्म की कहानी रोमकॉम होगी या एक्शन या एक्शन कॉमेडी अलबत्ताफिल्म में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में संजय बारू की भूमिका करने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना की भूमिका बहुत ख़ास है।

पेंटिंग बना के दी अलाया एफ ने मॅरिलिन मोनरो को श्रद्धांजली
कबीर बेदी की नातिन और अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ बहुत जल्द अपना बॉलिवूड डेब्यू करने वाली है। निर्देशक नितीन कक्कड की फिल्म जवानी जानेमन पारिवारिक कॉमेडी फ़िल्म हैजिसमे अलाया ऍफ़ नेसैफ अली खान की बेटी की भूमिका की है । अलाया अभिनय के अलावा भी दूसरी कलात्मक प्रतिभा है। वह बहुत अच्छी पेंटिंग भी कर लेती है। हाल ही में उनके  द्वारा बनाई गई मॅरिलिन मोनरो की पेंटिंग उनके कलात्मकता को रेखांकित करती है। सूत्रो के अनुसार अलाया को पेंटिंग का शौक है। उन्होंने व्हिज्युअल आर्ट्स सीखा है। अलाया ने ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी  से  स्टुडिओ आर्ट कोर्स किया हैजिसमे उन्हे (ए प्लस) ग्रेड मिला है। इस साल बहुत से बॉलिवूड स्टार्स के बच्चे तथा कुछ गैर फ़िल्मी बच्चे अपने फिल्म डेब्यू कि तयारी कर रहे हैवही अलाया पहले से ही सोशल मीडिया सेन्सेशन बन करसबकी निगाहों में चढ़ी हुई हैं ।

’८३ में गॉर्डन ग्रीनिज आउट को आउट करते नज़र आयेंगे एम्मी विर्क
कबीर खान की फिल्म '८३ भारतीय क्रिकेट टीम की १९८३ मेंएक दिवसीय विश्व क्रिकेट कप की जीत से प्रेरित है। फ़िल्म में कपिल देव की भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह के साथ अब फ़िल्म की एक और कास्ट फाइनल हो गयी है। पंजाब के लोकप्रिय अभिनेता-गायक एम्मी विर्क फ़िल्म में तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। बताते चलें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल मैच में संधू ने सबसे यादगार गेंद डाली थी। उनकी इस इन-स्विंगर गेंद पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज आउट हो गए थे । इस गेंद नेफाइनल को भारत के पक्ष में पलट दिया था। सबसे दिलचस्प बात यह है कीपूर्व क्रिकेटर बलविंदर संधू फ़िल्म के लिए रणवीर को कोचिंग दे रहे हैं और अभिनेता ने हाल ही में एक अभ्यास सत्र से अपने कोच के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी। मई से अगस्त तक चार महीनों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। '८३ के निर्माताओं में से एक मधु मेंटेना फ़िल्म में पंजाबी स्टार एम्मी विर्क के साथ काम करने पर काफ़ी खुश है। साल १९८३ के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत पर आधारितकबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे।

गणेश आचार्य की डांस अकादमी
बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपनी गणेश आचार्य डांस अकादमी खोल ली है। गणेश आचार्य ने, बॉडीगार्डसिंघमपद्मावतज़ीरोबाग़ी २ जैसी अनगिनत सुपरहिट फ़िल्मों के लिए कोरियोग्राफी की है । गणेश आचार्य को भाग मिल्खा भाग के गीत हवन करेंगे के लिए कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। गणेश आचार्य ने कई फिल्मों में अभिनय भी किया है । इस लिहाज़ से फिल्म एबीसीडी एनी बॉडी कैन डांस ख़ास है । उन्होंने चार फिल्मों भिखारी, एंजेल, मनी है तो हनी है और स्वामी का निर्देशन किया है । अब, गणेश अपनी डांस अकादमी में नयी प्रतिभा को ट्रेनिंग देकर भारत के आधुनिक डांस को मज़बूती प्रदान करेंगे । मुंबई में गणेश आचार्य की अकादमी की ओपनिंग के मौके पर टाइगर श्रॉफ भी पहुंचे । टाइगर ने मजूद बच्चों संग और गणेश आचार्य के साथ जम कर डांस भी किया।

कृष ४ के लिए बेकरार कृति सैनन !
एक्ट्रेस कृति सैननहृथिक रोशन की विज्ञान फंतासी फिल्म कृष ४ के लिए बेकरार है। वह इस फिल्म को पाने के लिए राकेश रोशन के ऑफिस  के चक्कर लगा रही है।  कुछ दिनों पहलेवह ऑडिशन के लिए राकेश रोशन से मिली थी।  इस ऑडिशन का परिणाम क्या रहाकिसी को पता नहीं। क्योंकिइस दौरान राकेश रोशन ने कई एक्ट्रेस का ऑडिशन लिया था । उस समय कैटरीना कैफ का नाम भी काफी उछाला गया था।  लेकिनइसकी पुष्टि नहीं हुई कि कैटरीना कैफ अपने बैंग बैंग हीरो  हृथिक रोशन की कृष मे भी नायिका बनेगी। दरअसलकृष ४ के निर्देशक राकेश रोशनफिल्म की नायिका के तौर पर प्रियंका चोपड़ा जोनास को ही साइन करना चाहते हैं।  वह इंतज़ार के मूड मे हैं । प्रियंका चोपड़ा ही कृष ४ में हृथिक रोशन की नायिका बनेंगीअभी ऐसा कहा नहीं जा सकता।  लेकिनकृति सैनन ने कोशिश नहीं छोड़ी है। बॉलीवुड के गलियारों में खबर है कि कृति सैनन अभी भी राकेश रोशन की चौखट पर सलाम बजा रही हैं।  उन्हें राकेश रोशन के दफ्तर में जाते और वापस निकलते देखा गया। राकेश रोशन के नज़दीकी सूत्र बताते हैं कि राकेश रोशन तो इस समय हर अभिनेत्री से मिल ले रहे हैं। लेकिनअभी कोई  फैसला नहीं किया गया है।   

रील लाइफ के सैयद किरमानी !  - क्लिक करें