Thursday 12 March 2020

Sony Max 2 पर १६ मार्च से ३१ मार्च २०२० तक प्रसारित होने वाली फ़िल्में


MON
16-Mar-20

19:00:00
DON
TUE
17-Mar-20

19:00:00
DILWALE DULHANIA LE JAYENGE
WED
18-Mar-20

19:00:00
HUM TUMHARE HAIN SANAM
THU
19-Mar-20

19:00:00
GHAYAL
FRI
20-Mar-20

19:00:00
TAHALKA
SAT
21-Mar-20

19:00:00
BIWI HO TO AISI
SUN
22-Mar-20

19:00:00
SOORYAVANSHAM
MON
23-Mar-20

19:00:00
NAAM
TUE
24-Mar-20

19:00:00
AKHIYON SE GOLI MAARE
WED
25-Mar-20

19:00:00
DAATA
THU
26-Mar-20

19:00:00
HULCHUL
FRI
27-Mar-20

19:00:00
GURUDEV
SAT
28-Mar-20

19:00:00
MEHERBAAN
SUN
29-Mar-20

19:00:00
INDIAN
MON
30-Mar-20

19:00:00
DHARAM-VEER
TUE
31-Mar-20

19:00:00
MUJHSE DOSTI KAROGE!

Dulquer Salmaan की Hey Sinamika में Kajal Aggarwal और Aditi Rao Hydari


मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार, मगर हिंदी सहित दक्षिण की दूसरी सभी भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुके दुलकर सलमान की नई तमिल फिल्म हे सिनमिका का आज महूरत हुआ।  इस महूरत शॉट का क्लैप अभिनेत्री खुशबू ने दिया।  इस फिल्म का पहला शॉट फिल्मकार के भाग्यराज और मणिरत्नम द्वारा निर्देशित किया गया।


दुलकर सलमान की इस रोमांस फिल्म का टाइटल मणिरत्नम की हिट फिल्म ओह कधल कणमणि के गीत ओके कणमणि हे सिनमिका से प्रेरित है।  हे सिनमिका से तमिल फिल्मों की मशहूर नृत्य निर्देशिका बृंदा गोपाल का बतौर फिल्म निर्देशक आगमन हो रहा है।  इस फिल्म में दुलकर की दो नायिकाएं काजल अगरवाल और अदिति राव हैदरी हैं।


बृंदा के परिचय के लिए इतना बताना काफी होगा कि उन्होंने तमिल फिल्मों के तमाम बड़े सितारों के गीतों का नृत्य  संयोजन किया है।  उन्होंने वारणाम आईराम, मान कराटे, कदल और थेरी जैसी फिल्मों में गीतों की कोरियोग्राफी की है।  बृंदा के डायरेक्टोरियल डेब्यू पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुशबू ने ट्वीट किया- मेरी अच्छी दोस्त का ड्रीम प्रोजेक्ट।



दुलकर सलमान ने की पिछली तमिल फिल्म कन्नुम कन्नुम कोलैयादिताल हिट साबित हुई थी।  उनकी इस तमिल  रोमांस फिल्म का निर्माण जिओ स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है।  कहा जा सकता है कि बृंदा भी अपने वरिष्ठ कोरियोग्राफरों प्रभुदेवा और राघव लॉरेंस के नक़्शे कदम पर चल रही है। उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें भी बतौर निर्देशक सफलता मिलेगी।

Dimple Kapadia की भूमिका वाली फिल्म Tenet का Hindi Trailer

Wednesday 11 March 2020

फिल्म Angrezi Medium का लड़की गीत

Vicky Kaushal बने सबसे लोकप्रिय बॉलीवूड एक्टर



हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म भूत के बाद बॉलीवूड अभिनेता विक्की कौशल लोकप्रियता में अव्वल स्थान पर पहूँच गये हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के वायरल न्यूज श्रेणी में विक्की शीर्ष स्थान पर दिखायी दे रहें हैं। यह आँकड़े अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित और संशोधित किए गयें हैं।

इन आंकड़ों के मुताबिक, वायरल न्यूज सेक्शन में विक्की कौशल ने 100 अंकों के साथ लोकप्रियता में नंबर वन स्थान हासिल किया हैं। पिछले दिनों उनकी फिल्म भूत की वजह से और साथ ही, बॉलीवूड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ रहीं घनिष्ट दोस्ती की चर्चा की वजह से वह लोकप्रियता में अग्रणी स्थान पर रहें हैं। 

बॉलीवूड अभिनेता शाहिद कपूर 46 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। शाहिद को उनकी फिल्म के सेट पर लगी चोट के बाद वह अपने काम पर लौटेने की खबरों ने उन्हें सुर्खियों में रखा। जिसके बाद शाहिद ने अपनी पत्नी के साथ मनायें अपने बर्थ डे सेलिब्रेशन के फोटो ने भी शाहिद को चर्चा में रखा। अपने जनमदिन के दौरान शाहिद की वायरल न्यूज में लोकप्रियता बढी दिखायी दी।

कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल 2ने हालांकीं, बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नही दिखाया।  लेकिन बावजूद इसके युवाओं में कार्तिक की लोकप्रियता बरकरार हैं। 41 अंकों के साथ कार्तिक तिसरे स्थान पर बनें हुए हैं।

टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म बागी 3रिलीज़ होने के बाद वह लोकप्रियता की सिढीयाँ चढतें दिखायी दे रहें हैं। स्कोर ट्रेंड्स के आंकडों के मुताबिक टाइगर 38 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड पार कर चुकी फिल्म तान्हाजी की सफलता के बाद  सुपरस्टार अजय देवगन लोकप्रियता में बनें हुए हैं। 36 अंकों के साथ अजय पांचवें स्थान पर हैं।

Tuesday 10 March 2020

महिला दिवस का उत्सव... हर रोज!


कुछ दिन पहले प्रशंसक रोमांचित हो गए थे, जब अंग्रेजी मीडियम डायरेक्टर होमी अडजानिया ने बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों के साथ एक प्रोमो वीडियो जारी किया था, जिसमें बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियां लोकप्रिय होते जा रहे गाने कुड़ी नू नाचने दे को गाते दिखीं थीं। चूंकि गाना वायरल हो गया है और लगता है कि हर लड़की का ऐन्थम बन गया है, हमने कुछकुड़ी ट्राइब से पूछा कि यह गाना उनके लिए इतना खास क्यों है।

आलिया भट्ट कहती हैं, "कुड़ी नू नाचने दे  एक लड़की को एक लड़की होने और उसे हासिल करने देने के बारे में बात करता है और एक बार जब वह ऐसा करती है तो वह कमाल करेगी और दुनिया भर में छा जाएगी।"

"यह बहुत दुख की बात है कि अब भी भारत में इतने सारे घरों में, लोग लड़की सिर्फ स्वतंत्र होने और उसे खुद पर विश्वास नहीं करने देते हैं। मुझे उम्मीद है कि हर लड़की अनुभव कर सकती है जिस तरह से मैंने किया" अनुष्का शर्मा कहती हैं। 

कैटरीना कैफ ने शेयर किया, "लड़की को डांस करने का तरीका मत बताना... उसे अपने आपको सच्चा व्यक्त करने दो और दुनिया एक बेहतर जगह होगी। 

इस उत्साहित, चमकदार हैप्पी सॉन्ग के वीडियो में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, कृति सैनॉन, जान्हवी कपूर, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे और राधिका मदन अपने आप को पेश कर रही हैं-खूबसूरत, नासमझ, मस्ती और पॉजिटिव स्पिरिट से भरी। यह पूरी तरह से अनस्क्रिप्टेड है और लड़कियों ने सचमुच गाना बजाया और नृत्य किया और कैमरे के सामने बेहिचक गाया । 

निर्देशक होमी अडजानिया ने कहा, "महिला दिवस मनाने के लिए सिर्फ एक दिन नहीं होना चाहिए, इसे हर दिन मनाया जाना चाहिए!" 

जियो स्टूडियोज और प्रेम विजन 13 मार्च, 2020 को रीलीज़ होने वाली होमी अडजानिया द्वारा निर्देशित मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन दिनेश विजन की अंग्रेजी मीडियम को पेश कर रहे हैं।

Monday 9 March 2020

Jacqueline Fernandez का म्यूजिक विडियो मेरे अंगने में


Sophie Chaudhary का म्यूजिक विडियो BOMB


उत्सुकता पैदा करने वाला संदीप और पिंकी फरार का ट्रेलर


कुड़ी नू नाचने दे - महिला दिवस का उत्सव



कुछ दिन पहले प्रशंसक रोमांचित हो गए थे, जब अंग्रेजी मीडियम डायरेक्टर होमी अडजानिया ने बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों के साथ एक प्रोमो वीडियो जारी किया था, जिसमें बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियां लोकप्रिय होते जा रहे गाने कुड़ी नू नाचने दे को गाते दिखीं थीं। चूंकि गाना वायरल हो गया है और लगता है कि हर लड़की का ऐन्थम बन गया है, हमने कुछकुड़ी ट्राइब से पूछा कि यह गाना उनके लिए इतना खास क्यों है। 

आलिया भट्ट कहती हैं, "कुड़ी नू नाचने दे  एक लड़की को एक लड़की होने और उसे हासिल करने देने के बारे में बात करता है और एक बार जब वह ऐसा करती है तो वह कमाल करेगी और दुनिया भर में छा जाएगी।"

"यह बहुत दुख की बात है कि अब भी भारत में इतने सारे घरों में, लोग लड़की सिर्फ स्वतंत्र होने और उसे खुद पर विश्वास नहीं करने देते हैं। मुझे उम्मीद है कि हर लड़की अनुभव कर सकती है जिस तरह से मैंने किया" अनुष्का शर्मा कहती हैं। 

कैटरीना कैफ ने शेयर किया, "लड़की को डांस करने का तरीका मत बताना... उसे अपने आपको सच्चा व्यक्त करने दो और दुनिया एक बेहतर जगह होगी। 

इस उत्साहित, चमकदार हैप्पी सॉन्ग के वीडियो में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, कृति सैनॉन, जान्हवी कपूर, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे और राधिका मदन अपने आप को पेश कर रही हैं-खूबसूरत, नासमझ, मस्ती और पॉजिटिव स्पिरिट से भरी। यह पूरी तरह से अनस्क्रिप्टेड है और लड़कियों ने सचमुच गाना बजाया और नृत्य किया और कैमरे के सामने बेहिचक गाया । 

निर्देशक होमी अडजानिया ने कहा, "महिला दिवस मनाने के लिए सिर्फ एक दिन नहीं होना चाहिए, इसे हर दिन मनाया जाना चाहिए!" 

जियो स्टूडियोज और प्रेम विजन 13 मार्च, 2020 को रीलीज़ होने वाली होमी अडजानिया द्वारा निर्देशित मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन दिनेश विजन की अंग्रेजी मीडियम को पेश कर रहे हैं।

Holi and Women's Day


India’s Best Dancer Judge Malaika Arora talks about Holi.

How do you celebrate Holi?
I like to celebrate the day with my close friends and family. I play Holi with dry organic colours and I don’t advocate playing Holi with water and urge people the same, to not waste water and play with dry organic colour powder. It is one of the days when I don’t feel guilty about cheating on my diet as I cannot resist delicious food items, which are made on this occasion.

Any special plans for this year 
I have not made any special plans this year. But I would like to go all out with the colours and have a good time.

Any message to your fans 
I would like to say that be happy, play a safe Holi and please save water!

India’s Best Dancer judge Terence Lewis talks about holi

How do you celebrate Holi?
I love this beautiful festival as it has so much love and joy to offer. The idea is to play with all these colours and bring these colours in our lives, too. However, I believe in saving water and playing Holi with eco-friendly colours. I make sure to be safe and keep the people around me safe. And of course, Holi and dance go hand in hand. So, what’s Holi without a dance party! I play Holi with my friends and I play with organic colors. I generally go to my friend’s places who throws amazing parties.

Any special plans for this year
Like I said, I would be with my loved ones. Also this year what’s special is India’s Best Dancer, so we all will be celebrating and wishing our India’s Best Dancer family. I am surely going to play with my favourite people, Geeta and Malaika, and my team as well.

Any message to your fans
While you have fun playing Holi, please be alert and not get involved into something that may harm someone. Stay safe and play only with those who would like to play with others and respect the choice of other people.

Special Screening of ALTBalaji and ZEE5's Mentalhood



ALTBalaji and ZEE5’s most-awaited web-series of 2020 Mentalhood has been earning a host of rave reviews ever since the announcement and the trailer of the show have been launched. Ahead of its launch on March 11, the digital platforms hosted a special star-studded screening in Mumbai with the lead actors – Karisma Kapoor, Sandhya Mridul, Shruti Seth, Tillotama Shome, Sanjay Suri, Dino Morea and Shilpa Shukla. The evening was an exclusive affair and were joined by popular faces from the Bollywood and television fraternity like Kareena Kapoor Khan, Amrita Arora, Babita Kapoor, Tusshar Kapoor, Kabir Khan, Mini Mathur, Shamita Shetty, Rashmi Desai, Karishma Tanna, Mouni Roy, Gaurav Chopra, Divyanka Tripathi, Anita Hassanandani, Hina Khan, Sriti Jha, Shraddha Arya, Pearl Puri, Mandana Karimi, Parth Samthaan, Erica Fernandez, Harleen Sethi, Riddhima Pandit, Vikas Gupta, Shefali Jariwala, Kushal Tandon and many more along with the content czarina Ekta Kapoor who applauded the stellar performances by the ensemble cast.

Featuring a large pool of talented actors, the web-series features Karisma Kapoor, as Meira Sharma, who hails from a small town, along with Sanjay Suri as her husband do their best to be the perfect dream team for their three kids. The web series showcases the topsy-turvy ride of the various kinds of mothers that exist and how they maneuver their way through unreasonable expectations and eccentricities to raise their children.

Sunday 8 March 2020

भावनाओं के इज़हार और तनाव के Holi Geet


हालाँकि, अब हिंदी फिल्मों में होली गीत नज़र नहीं आते. लेकिन, कभी रोमांस, उत्तेजना और डर दिखाने का बेहतरीन जरिया थे होली गीत. यह गीत हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों की सेक्स अपील का प्रदर्शन करने के लिए भी थे. फिल्म निर्माता अभिनेत्री को कसे और थोड़े झीने कपडे पहना कर रंगों से सरोबार कर देते थे. ज़्यादातर हिंदी फिल्मों में होली का कुछ ऐसा ही उपयोग किया. लेकिन, काफी ऐसी फ़िल्में है, जिनमे होली गीतों से संवेगों का अभिव्यक्ति हुई. प्रेम, कामुकता, उत्साह और उल्लास इन गीतों में नज़र आया. बद्रीनाथ की दुल्हनिया, वक़्त द रेस अगेंस्ट टाइम, एक्शन रीप्ले, आदि फिल्मों के गीतों में नायक नायिका का रोमांस ही ख़ास था। लेकिन, कुछ फिल्मों के गीत तो घटनाप्रद थे। ऐसी ही कुछ फ़िल्में और उनके होली गीत।

होली गीत के बाद गब्बर का हमला
याद आता है शोले का होली गीत होली के दिन। इस गीत में धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने हिस्सा लिया था। इस गीत में तीन भिन्न मनोभाव और घटना होती। इस गीत के ख़त्म होते ही गब्बर सिंह का खूनखराबा शुरू हो जाता था। गीत के दौरान धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के बीच का प्रेम परवान चढ़ता था। हेमा मालिनी के शरीर पर मला गया रंग और गुलाल उन्हें सेक्सी अंदाज़ में पेश करता था। इस गीत में पहली बार जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के किरदारों के बीच का खामोश प्रेम झलकता था।

होली गीत में डर
यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म डर का यह गीत उत्साह और प्रेम की अभिव्यक्ति करने वाला होने के बावजूद दर्शकों में डर पैदा करता था। क्योंकि उत्साह और उमंग में नाचते गाते अनुपम खेर, सनी देओल और जूही चावला के बीच ढोल बजाता शाहरुख़ खान का चरित्र भी आ पहुंचता है। उसके चेहरे पर गहरा नीला रंग पुता हुआ है, लेकिन, शाहरुख़ खान रंग में भीगी जूही चावला के प्रति अपने भावों को व्यक्त कर ले जाने में कामयाब होते थे। दर्शक पूरे गीत के दौरान सोचता रह जाता था कि फिल्म में जूही की स्टाकिंग कर रहा शाहरुख़ खान अब क्या करता है!

भावनाओं की अभिव्यक्ति
यश चोपड़ा की फिल्मों में होली बड़ी ख़ास हुआ करती थी। ज़्यादातर फिल्मों में होली गीत रोमांस की अभिव्यक्ति करने वाले हुआ करते थे। आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म मोहब्बतें में पहली बार फिल्म के तीन युवा जोड़े अपने प्रेम की अभिव्यक्ति करते थे। इस समय शाहरुख़ खान भी अपनी मृत प्रेमिका ऐश्वर्या राय की मौजूदगी की कल्पना कर रहे थे। लेकिन, इससे कहीं दिलचस्प था अमिताभ बच्चन जया बच्चन, रेखा और  संजीव कुमार के चरित्रों पर फिल्माया गया रंग बरसे गीत। इस गीत में भंग के नशे में डूबे अमिताभ बच्चन, रेखा के प्रति अपने प्यार को जोश के साथ व्यक्त कर जाते हैं। इसके बाद इन चारों किरदारों के बीच तनाव बन जाता है। घटनाओं से भरे होली गीत
दामिनी के होली गीत के दौरान मीनाक्षी शेषाद्री घर की नौकरानी के साथ बलात्कार होता देखती है।  वह इस बलात्कार की इकलौती चश्मदीद है। यह घटना उनके वैवाहिक जीवन को खतरे में डाल देती है। इस लिहाज़ से अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ये जवानी है दीवानी का होली गीत भी काफी दिलचस्प लगता है। इस गीत में, अंतर्मुखी दीपिका पादुकोण खुल कर रणबीर कपूर से अपने प्रेम का इज़हार करने को तैयार है। रणबीर कपूर खुद उसके इस रूप को देख कर हैरान है। दीपिका अपना प्रेम व्यक्त करना चाहती है कि तभी आदित्य रॉय कपूर बताता है कि रणबीर कपूर विदेश जा रहा है। दीपिका खामोश रह जाती है। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार अपनी नाराज़ पत्नी भूमि को लट्ठमार होली के दौरान मार खा कर, उसे पसीजने को मज़बूर कर देता है। वही फिल्म बागबान और गोलियों की रास लीला राम-लीला के होली गीत बड़ी उम्र के बीच रोमांस और दो दुश्मन परिवार के बच्चों के बीच रोमांस का चित्रण करने वाले थे। फिल्म कटी पतंग में राजेश खन्ना होली खेलते हुए, विधवा आशा पारेख के सर पर गुलाल डाल देते हैं। यह गीत राजेश खन्ना और आशा पारेख के चरित्रों के बीच वैचारिक टकराव और विधवा विवाह को मान्यता को स्थापित करता है।


कुछ बॉलीवुड की ८ मार्च २०२०


बनदेव की भूमिका के लिए राणा
तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस साल की सबसे बड़ी एडवेंचर ड्रामा फिल्म हाथी मेरे साथी में राणा डग्गुबाती बनदेव की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। हिंदी में हाथी मेरे साथी टाइटल से बनाई गई एरोस इंटरनेशनल की फिल्म में पुलकित सम्राट के साथ श्रिया पिलगाँवकर और ज़ोया हुसैन भी दिलचस्प भूमिकाओं में नज़र आएंगे। लेकिन, सबसे दिलचस्प है तेलुगु सुपरस्टार राणा डग्गुबाती का बनदेव। इस भूमिका में राणा डग्गुबाती का लुक चर्चा में है। उन्हें इससे पहले इस तरह के अवतार में नहीं देखा गया । ३५ साल के राणा फिल्म में बनदेव नामक जंगल मैंन की भूमिका में है । फिल्म में, वह लम्बी दाढ़ी और ग्रे रंग के बालों में दिखाई देते हैं। पूरी फिल्म में उनके कंधे झुके हुए होंगे। इस लुक के लिए राणा ने एक सख्त डायट का पालन किया। उन्होंने अपना वजन तीस किलो से भी ज्यादा वज़न कम करने के लिए कड़ी  मेहनत की । राणा डग्गुबाती के बनदेव में, दर्शकों की दिलचस्पी बनाये रखने के लिए फिल्म शुरू होने के पहले दिन तक उनका लुक रिवील नहीं किया गया था। अपने इस फिज़िकल ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में राणा खुलासा करते हैं, “प्रभु सर चाहते थे कि सब कुछ रियल और ऑर्गैनिक हो। मेरे लिए वजन कम करना बहुत ही मुश्किल था, क्योंकि मैं हमेशा से ही बड़ी फिज़िक वाला रहा हूं। मुझे बनदेव के इस किरदार में दुबला दिखने के लिए व्यापक फिज़िकल ट्रेनिंग लेनी पड़ी। यह मेरे लिए अद्भुत और सीखने वाला अनुभव रहा है।हाथी मेरे साथी, तमिल में कदान और तेलुगु में अरण्या टाइटल के साथ २ अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ रही है। हाथी मेरे साथी की कहानी असम के काज़ीरंगा में हाथी गलियारों को घेरने वाले मनुष्यों की दुर्भाग्यपूर्ण कहानी से प्रेरित हैं।राणा दगुपति द्वारा निभाया गया किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है जिसने अपने जीवन का अधिकांश समय जंगल में व्यतीत किया हैं और जिसने जानवरों को बचाने का एकमात्र लक्ष्य बनाया है।  लेकिन इन सबके लिए उसे काफी संघर्ष करना पड़ता हैं।

२४ अप्रैल को क्यों सूर्यवंशी ?
पिछले साल जून में, निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने, सलमान खान की उस समय ईद वीकेंड २०२० पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म इंशाअल्लाह से टकराव को टालने के लिए, अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज़ की तारीख़ २७ मार्च २०२० कर दी थी। यह, रोहित शेट्टी के साथ अक्षय कुमार के नायक वाली पहली फिल्म थी। बिना अक्षय कुमार से पूछे, सूर्यवंशी की तारीख़ बदलने का अक्षय कुमार ने बुरा भी माना था । आज स्थिति यह है कि ईद २०२० वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म इंशाल्लाह नहीं, राधे रिलीज़ हो रही है तथा राधे के सामने अक्षय कुमार की लक्ष्मी बोम्ब डटी हुई है। राधे और लक्ष्मी बोम्ब का टकराव काफी चर्चित हो रहा है । लेकिन, आजकल सूर्यवंशी की रिलीज़ की तारीखें काफी चर्चा में हैं । रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी को २७ मार्च को रिलीज़ करने का ऐलान किया था । यह देख कर कि २० मार्च को कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही, अक्षय कुमार ने सूर्यवंशी की रिलीज़ दो दिन आगे करते हुए २५ मार्च कर दी । इस दिन महाराष्ट्र और कोंकणी हिन्दुओं का मनाया जाने वाली गुडी पडवा का पर्व भी है । अक्षय कुमार, इस पर्व के जरिये सूर्यवंशी को बढ़िया ओपनिंग दिलवाना चाहते हैं । लेकिन, अब पता चला है कि सूर्यवंशी का गुडी पडवा जश्न २४ मार्च से ही शुरू हो जाएगा । सूर्यवंशी को २५ मार्च में नियमित शो में तो रिलीज़ किया ही जाएगा, एक दिन पहले शाम साढ़े छः बजे के शो से सूर्यवंशी का गुडी पडवा पर्व शुरू हो जाएगा । अक्षय कुमार का यह मूव चतुराई भरा है । क्योंकि इस प्रकार से वह गुडी पडवा मनाने वाले दर्शकों के साथ खड़े नज़र आते हैं । बस अब देखने वाली बात होगी कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को इस शुरुआत से कितना और कैसा फायदा होगा ? वैसे फिल्म प्रदर्शक इसे हाथों हाथ लेंगे । 

आयुष्मान खुराना के निर्देशक वरुण धवन की ओर
बॉलीवुड संयोगों की प्रयोगशाला है। कभी बना संयोग, बड़ा दिलचस्प संयोग बन जाता है। ऐसा ही एक दिलचस्प संयोग आयुष्मान खुराना, आयुष्मान खुराना के निर्देशक और वरुण धवन का बन गया है। वरुण धवन, निर्देशक राज शांडिल्य की अगली फिल्म मस्कारा करने जा रहे हैं। यह फिल्म एक स्टैंडप कॉमेडियन के जीवन पर है। वरुण धवन को राज शांडिल्य की सुनाई रूपरेखा पसंद आई है। मस्कारा, राज शांडिल्य की निर्देशक के रूप मे दूसरी फिल्म है।  वेलकम बैक, फ्रीकी अली, भूमि और जबरिया जोड़ी के लेखक राज शांडिल्य की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ड्रीम गर्ल थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल की भूमिका में थे। मस्कारा, वरुण धवन की पहली फिल्म नहीं होगी, जो ऐसे निर्देशक के साथ है, जिसने उनसे पहले आयुष्मान खुराना के लिए फिल्म निर्देशित की थी। इससे पहले, शूजित सरकार, आयुष्मान खुराना और वरुण धवन का संयोग बन चूका था।  शूजित सरकार ने, वरुण धवन को फिल्म अक्टूबर में निर्देशित किया था। शूजित ने ही, आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विक्की डोनर का निर्देशन किया था। आयुष्मान खुराना की सामाजिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म दम लगा हईशा का निर्देशन शरत कटारिया ने किया था। यह फिल्म आयुष्मान की हिट फिल्मों में शामिल है। लेकिन, जब तीन साल बाद शरत ने सुई धागा का निर्देशन किया तो इसमें अनुष्का शर्मा के दरजी वरुण धवन थे। यह संयोग वरुण धवन से आयुष्मान खुराना भी हुआ है। आयुष्मान खुराना को, उनके करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म अंधाधुन का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था। इससे पहले श्रीराम राघवन की ही फिल्म बदलापुर ने वरुण धवन की कॉमेडी इमेज को बदल दिया था। क्या इसे संयोग कहा जाएगा कि दम लगा के हईशा और बदलापुर २०१५ में तथा अंधाधुन और सुई धागा २०१८ में प्रदर्शित हुई थी। एक दिलचस्प घुमाव और ! आयुष्मान खुराना की २०२० में प्रदर्शित होने जा रहे फिल्म गुलाबो सिताबो का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना से वरुण धवन और फिर आयुष्मान खुराना की ओर वापसी।

आलिया भट्ट नहीं, प्रियंका चोपड़ा बनेंगी माँ आनंद शीला
जिन  लोगों को ओशो रजनीश की याद होगी, उन्हें माँ आनंद शीला के नाम से प्रख्यात शीला बर्न्सटील की भी याद होगी।  वह साये की तरह रजनीश के साथ लगी रहती थी। उनका सारा काम सम्हालती थी।  बेहद खूबसूरत और विदुषी तो थी ही वह।  इसी कारण से वह हमेशा विवादों में भी घिरी रही।  उन पर हमले और हत्या के आरोप भी लगे।  १९८४ में उन्हें इसके लिए दोषी मानते हुए सज़ा भी मिली।  इसी माँ शीला पर एक फिल्म का निर्माण किया जा  रहा है।  इस फिल्म में माँ आनंद शीला की भूमिका प्रियंका चोपड़ा कर रही है। इस लेकर, आनंद शीला ने प्रियंका  चोपड़ा को  कानूनी नोटिस भी भेजा था।  दरअसल,  शीला बर्नस्टील यह चाहती हैं कि सेलुलॉइड पर उनकी भूमिका आलिया भट्ट करे।  आलिया भट्ट में ही सेलुलॉइड पर शीला जैसी जीवटता और साहस है।  इस सन्दर्भ में माँ आनंद शीला ने निर्माता प्रियंका चोपड़ा को कानूनी नोटिस भी भेजा था। लेकिन, प्रियंका चोपड़ा ने इस नोटिस पर कोई ध्यान नहीं दिया।  शीला टाइटल वाली इस फिल्म की कहानी निक यारबोरौ ने लिखी है। फिल्म का निर्देशन बैरी लेविंसन कर रहे हैं।  

सलमान खान की फिल्म से अली फज़ल बाहर
बड़ी फ्लॉप फिल्म ऑलवेज कभी कभी से डेब्यू करने वाले एक्टर अली फज़ल के बारे में अब यह आम हो गया है कि वह अपनी फिल्मों के लिए पनौती साबित होता है। हैप्पी फिर भाग जाएगी, मिलन टॉकीज और  प्रस्थानम की असफलता के बाद, अली के पनौती होने का सबसे पहला एहसास एक्टर और फिल्म निर्माता सलमान खान को हुआ है। सलमान खान ने अपनी फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल में पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और डेज़ी शाह के साथ अली फज़ल को अनुबंधित किया था। लेकिन, अब अली की जगह सुनील ग्रोवर ने ले ली है। कहा तो यह जा रहा है कि फुकरे कोस्टार ऋचा चड्डा से निकाह के चलते अली फज़ल फिल्म के लिए तारीखें नहीं दे पा रहे थे। कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर से प्रभावित सलमान खान ने सुनील ग्रोवर की प्रतिभा को भांपते हुए ही, अपनी अली अब्बास ज़फ़र निर्देशित फिल्म भारत में अपने दोस्त की भूमिका में सुनील ग्रोवर को लिया था। अब, सुनील को बुलबुल मैरिज हॉल में डेज़ी शाह का जोड़ीदार बना दिया गया है। बताते हैं कि बुलबुल मैरिज हॉल में सुनील ग्रोवर की भूमिका काफी सशक्त है। इस भूमिका में उनके लिए अभिनय के मौके हैं। उन्हें अपने हास्य स्तर भी दिखाने का मौका मिलेगा। रोहित नय्यर द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल की कहानी लखनऊ की पृष्ठभूमि पर भारी भरकम भारतीय शादी को दर्शाने वाली कहानी पर है। इस फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा है। फिल्म की शूटिग आगामी गर्मियों में शुरू हो जाएगी तथा साल के अंत तक फिल्म के रिलीज़ होने की संभावना है।

शिवाजी महाराज पर ट्राइलॉजी बनायेंगे रितेश देशमुख
अशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक फिल्म पानीपत के बाद, इसी साल प्रदर्शित अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर की सफलता के बाद, फिल्मकारों में ऐतिहासिक फिल्मों के निर्माण की तरह रुझान बढ़ा है। लेकिन, ज़्यादातर फ़िल्में मराठी फिल्मकारों द्वारा मराठा शासकों पर बनाई जा रही है। ऎसी ही एक फिल्म निर्माता रितेश देशमुख की, सैराट निर्देशक नागराज मंजुले के निर्देशन में बनाई जा रही है। यह फिल्म मराठा शासक छत्रपति शिवजी महाराज पर होगी। यह वास्तव में ट्राइलॉजी फिल्म होगी। इस फिल्म में शिवाजी के जीवन को तीन हिस्सों में दिखाया जाएगा। छत्रपति शिवाजी महाराज पर फिल्म का ऐलान शिवाजी के ३९०वे जन्मदिन पर किया गया। एक्टर रितेश देशमुख की कंपनी मुंबई फिल्म कंपनी की यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी। अभी इस फिल्म के दूसरे विवरण का पता नहीं चलता है। क्योंकि, इस समय रितेश देशमुख, अपनी टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ एक्शन फिल्म बागी ३ के प्रमोशन में व्यस्त है। यह फिल्म ६ मार्च को प्रदर्शित हो रही है। संभव है कि ६ मार्च के बाद, रितेश देशमुख फिल्म के बारे में कुछ बताएं। वैसे, निर्देशक नागराज मंजुले खुद भी अमिताभ बच्चन के साथ फुटबॉल पर फिल्म झुण्ड में व्यस्त है। झुण्ड ८ मई २०२० को प्रदर्शित की जायेगी।

परेश रावल के साथ शिल्पा शेट्टी का हंगामा
हेरा फेरी, हंगामा, हलचल, गरम मसाला, भागम भाग, मालामाल वीकली, ढोल, भूल भुलैया, आदि ज़बरदस्त कॉमेडी फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन की हिंदी फिल्मों में वापसी होने जा रही है। उनकी आखिरी हिंदी फिल्म रंगरेज़ २०१३ में प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई थी। उनकी एक सुपर हिट कॉमेडी फिल्म हंगामा २००३ मे रिलीज़ हुई थी। इस प्रकार से निर्देशक प्रियदर्शन, अपनी १७ साल पहले निर्देशित फिल्म हंगामा की सीक्वल फिल्म हंगामा २ से, ७ साल बाद वापसी करने जा रहे हैं। हंगामा २ की शूटिंग जनवरी से शुरू हो चुकी है। लेकिन, फिल्म की कहानी पर कुछ ख़ास रोशनी नहीं डाली गई है। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी है। हंगामा में परेश रावल के किरदार की पत्नी की भूमिका करने वाली शोमा आनंद को, हंगामा २ में शिल्पा शेट्टी ने रिप्लेस किया है। इस फिल्म में मीजान जाफ़री को भी लिया गया है। मीजान जाफरी, एक्टर जावेद जाफ़री के बेटे हैं। फिल्म में उनकी जोड़ीदार प्रणिता सुभाष को बनाया गया था। कुछ समय पहले यह खबर आई कि फिल्म में तमिल-तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस कविता शर्मा को भी शामिल किया गया है। अभी यह साफ़ नहीं है कि वह फिल्म से नया जुड़ाव हैं या उन्होंने प्रणिता सुभाष को रिप्लेस किया है। हंगामा का संगीत नदीम श्रवण ने दिया था। लेकिन हंगामा २ का संगीत अनु मलिक दे रहे हैं। यह फिल्म १४ अगस्त २०२० को प्रदर्शित की जायेगी। 

राष्ट्रीय सहारा ०८ मार्च २०२०