Saturday 21 March 2020

रुस्तम का दिल घायल आज भी है



गीतकार रुस्तम घायल का आरोप है कि, मुम्बई में फिल्मकार प्रकाश झा ने ना पहचाना और ना ही किसी फिल्म में गाना लिखने का अवसर दिया, यह बड़े लोग सिर्फ बड़ी - बड़ी बातें करते हैं। रुस्तम को उनका साथ भले नहीं मिला, भोजपुरी सिनेमा से इतना मान- सम्मान और प्यार - दुलार मिला कि, भोजपुरी गीतकारों में उनकी एक अलग पहचान बन गई है। सिर्फ भोजपुरी ही नहीं उन्होंने हिंदी और अवधी में भी गाने लिखे है। फिल्मी और गैर फिल्मी बहुत सारे उनके लिखे गीत संगीत कंपनियों के द्वारा जारी किए गए हैं और उन गानों से बतौर गीतकार उन्हें अच्छी खासी रॉयल्टी मिलती है।

मृदुभाषी सरल स्वभाव समभाव अहं से दूर रहने वाले व्यक्ति हैं रुस्तम घायल। रुस्तम घायल अपनी धुन के पक्के आदमी हैं। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि, 'जब मैंने गाना लिखना शुरू किया तो, अपने ही गाँव के मशहूर निर्माता - निर्देशक प्रकाश झा पर बड़ा भरोसा और गर्व करता था कि हमारे अपने हैं और मैं बम्बई जाऊंगा तो, प्रकाश जी जरूर सहारा देंगे और अपनी फिल्म मेंं गाना लिखने का मौका देंगे। मगर जब मैं मुम्बई में आकर उनसे मिला तो, मेंरे सारे सपनों पर तुषारापात हो गया। सारा जोश ठंढा हो गया। बहुत निराश हुआ मै उनके व्यवहार से। और उसी समय मन में ठान लिया कि, यहां से वापस नहीं जाऊंगा और फिल्म गीतकार बन कर रहुंगा। बस, वह दिन और आज का दिन, मेरा संघर्ष जारी है। सैकड़ों गाने फिल्म एवं एल्बम में आ चुके हैं। अभी तो बहुत से गाने आने बाकी है। मुझे लगता है, अभी तक मेरा सबसे बेस्ट गाना नहीं आया है। इस लिए मैं मरते दम तक लिखना चाहता हूं।'

बॉलीवुड की मजिल प्रतिभावान व्यक्तियों के लिए हमेशा सहज रही है। सिर्फ जीविकोपार्जन की मुश्किलें सभी के सामने आती है। रुस्तम अपनी धुन के पक्के हैं, जो ठान लेते हैं, वह करते हैं। गांव घर - परिवार का किसानी और सिलाई का अनुभव यहां उनके हौसले को मजबूत बना दिया। खेती ,- किसानी का काम करते तो कहां और कैसे? फिल्मी दुनिया से दूर जा भी नहीं सकते थे। बस, उनको सिलाई का काम भा गया। दर्जी बनकर खाने - कमाने लगे। लेकिन थोड़े समय में ही उन्होंने अपने काम में थोड़ा सा परिवर्तन किया। दर्जी मास्टर से अल्ट्रेशन मास्टर बन गए। बेशक उन्होंने वक्त की नजाकत को पहचान लिया था। बड़े शहरों में लोग - बाग नए कपड़े सिलवाने से ज्यादा रेडी मेड कपड़े खरीदना पसंद करते हैं और इनकी फिटिंग के लिए अल्ट्रेशन करने वाले टेलर की मदद लेते हैं। इसमें काम कम और दाम अच्छा खासा मिल जाता है। आज भी मुम्बई के जोगेश्वरी पूर्व में नए - पुराने कपड़ों का अल्टर बनाते अपनी कलम से कुछ न कुछ लिखते रहते हैं। ऐसे ही काम करते हुए उन्होने सैकड़ों गाने लिखे हैं।      

पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म "ज़िंदा दिल" का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसमें रुस्तम घायल के लिखे गीतोंं की चर्चा सर्वत्र हो रही है। यह फिल्म शीघ्र रिलीज होगी। अब तक रुस्तम घायल के लिखे गीतों को जाने माने पार्श्वगायको उदितनरायण, भरत शर्मा व्यास, मनोज तिवारी, विनय बिहारी, कल्पना अवस्थी, विनोद राठौड़ जैसे दिग्गजों ने अपने स्वरों से सजाया है। कई भोजपुरी फिल्में रिलीज को तैयार हैं। जिसमें प्रमुख है प्यार के रंग हजार, कसम धरती मइया की, बा केहू माई के लाल, ई कइसन प्रथा, सुहागिन, सेनुरा के लाज, गजब भइल रामा, केहू हमसे जीत न पाई, कजरी आदि। कई हिन्दी फिल्मों के लिए भी इनके लिखे गीत रिकॉर्ड हो चुके हैं। सभी रिलीज की लाइन में हैं। कई एलबम बजार में उपलब्ध हैं। लगभग सभी कैसेट कम्पनियों के लिए गीत लिखे हैं। जिसमें टी सिरीज, वीनस, माइल स्टोन, असना, वेब इत्यादि हैं।

इतनी उपलब्धि प्राप्त करने के बावजूद भी वह जमीन से जुडें हैं। आज भी अपने गाँव जाते हैं तो, खेती बारी में हाँथ बँटाते हैं। हिम्मत न हारने वाले मशहूर गीतकार रुस्तम घायल जी आज नवरचनाकारों के लिए मिसाल बन चुके हैं। फुरसत के पलों में ये काव्यगोष्ठियों में जाकर नव रचनाकारों की प्रेरणा भी बनते हैं और उनको आगे बढ़ने के हुनर भी बताते हैं। कहते हैं कि, 'आप सब अपनी मेहनत  अपनी लगन से आगे बढें। मंजिल खुद आपके कदम चूमेगी।' इन्हें कई संस्थाओं से सम्मान भी मिले हैं। हाल ही में उनको देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था "काव्य सृजन" का प्रथम फिल्म साहित्य रत्न सम्मान प्राप्त हुआ है।

Friday 20 March 2020

Bollywood Celebs on PM Narendra Modi's speech



Actor/Producer Jackky Bhagnani 
मैं हमारे प्रधानमंत्री  Narendra Modi जी द्वारा #COVID2019 के बारे में बताई गयी बातों का पालन करूँगा। यह सिर्फ़ हमारे खुद के ही नहीं पर पूरे देश के हित के लिए आवश्यक हैं। 22 मार्च को हो रहे जनता कर्फ़्यू में , मैं निश्चिंत ही भाग लूँगा । नमस्कार 🙏  #IndiaFightsCorona 

Producer Deepshikha Deshmukh
I Support #JanataCurfew on 22nd March 7am- 9pm and also to hail health workers at 5 pm that day. It is important to practice social distancing and avoid panic buying at all costs. Be Safe everyone 🙏 #LetsFightCorona #TogetherWeCan

Director/ Producer Siddharth P Malhotra
The Prime Minister has a fantastic message for us and it is completely important for us to be a part of this Janata Curfew. He is preparing us to face the worst and we must be united in our efforts to fight this virus as a united country. 

Veteran Producer Anand Pandit 
We are at a critical juncture between stages 2 and 3 of coronavirus. It is important that we impose a curfew on our selves. The idea of a Janata Curfew is a brilliant one and the onus is now on us. 

Producer Ravi Bhagchandka 
Resolve and restraint - the two things our Prime Minister wants us to practice and we absolutely must. Janata Curfew is the need of the hour. It was important to hear this reassuring speech from the PM.

चौथे कॉप हीरो की तलाश में Rohit Shetty !


आजकल, रोहित शेट्टी का पूरा ध्यान गोलमाल सीरीज की पांचवी फिल्म पर लगा हुआ है। लेकिन, उन्होंने अपनी लेखकों की टीम को कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर देने को हरी झंडी भी दे दी है। उन्होंने अपने लेखकों को निर्देश दिया है कि उनकी कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म के लिए चौथे कॉप हीरो की तलाश की जाए। उनका यह कॉप हीरो देश के किसी दूसरे राज्य से पहले तीन कॉप से बिलकुल अलग होगा। रोहित शेट्टी का इरादा अपनी फिल्म के विषय को अखिल भारतीय रूप देना है।

तीसरा कॉप हीरो सूर्यवंशी 
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्मों का पहला कॉप हीरो बाजीराव सिंघम कहलायेगा। इस हीरो का सफ़र, २०११ में प्रदर्शित फिल्म सिंघम से शुरू हुआ था, जो सिंघम रिटर्न्स (२०१४) तक जारी रहा। रोहित शेट्टी की कॉप फिल्मों का दूसरा कॉप हीरो संग्राम ‘सिम्बा’ भालेराव था। फिल्म थी सिम्बा (२०१८) ।  इस फिल्म की बड़ी सफलता के बाद रोहित शेट्टी ने सिम्बा २ या सिंघम ३ नहीं बनाई, बल्कि एक नयी कॉप फिल्म सूर्यवंशी बना दी। यह फिल्म २४ मार्च को रिलीज़ होनी थी। कोरोना वायरस के कारण बंद सिनेमाघर खुलने के बाद रोहित शेट्टी के तीसरे कॉप वीर सूर्यवंशी की ताकत की आज़माइश होगी। लेकिन रोहित शेट्टी सूर्यवंशी की सफलता को लेकर आश्वस्त है।

चौथा कॉप हीरो दक्षिण से ! 
सूर्यवंशी के  निर्माण के दौरान ही, रोहित शेट्टी को अपना कॉप यूनिवर्स बनाने का ख्याल आया। चौथा कॉप हीरो इसी यूनिवर्स का एक हिस्सा होगा। जिस प्रकार से, आज की भारतीय फिल्मों में अखिल भारतीय आकर्षण पैदा किया जा रहा है, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का चौथा पुलिस अधिकारी शायद दक्षिण का हो। इस भूमिका के लिए दक्षिण के किसी बड़े अभिनेता को लेने पर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का रूप अखिल भारतीय हो जाएगा। लेकिन, इसके पहले रोहित को अपने इस कॉप को सोलो हीरो पेश कर, उसकी ताकत परखनी होगी।

२०२१ में पांचवी गोलमाल !
रोहित शेट्टी और अजय देवगन जोड़ी की गोलमाल सीरीज की पहली फिल्म गोलमाल फन अनलिमिटेड २००६ में प्रदशित हुए थी। इस सीरीज की बाद की दो फ़िल्में गोलमाल रिटर्न्स (२००८) और गोलमाल ३ (२०१०) दो सालों के अंतराल से प्रदर्शित हुई थी। इस लिहाज़ से चौथी फिल्म गोलमाल अगेन ७ साल बाद प्रदर्शित हुई। अब इस सीरीज की पांचवी फिल्म को २०२१ में रिलीज़ किये जाने की योजना है।

Hollywood पर Corona Virus का कहर


हॉलीवुड में कई टीवी शो की शूटिंग निरस्त कर दी गई है। वाल्ट डिज्नी, यूनिवर्सल और नेटफ्लिक्स की सभी शो और सीरीज की शूटिंग रोक दी गई है। इनके विभिन्न देशों में स्टूडियो और थीम पार्क भी बंद कर दिया गए हैं।  टीवी सीरीज स्वाट, फ़ार्गो, अनचार्टेड, द विचर २, आदि की शूटिंग १६ मार्च से ही रोक दी गई है। अमेज़न की लार्ड ऑफ़ द रिंग्स सीरीज की शूटिंग भी रोक दी गई है। हॉलीवुड सेलिब्रिटी के कोरोना से प्रभावित होने का सिलसिला भी शुरू हो चला है।

बीमार हुए टॉम हैंक्स और इदरीस एल्बा
हॉलीवुड की अरबपति हस्तियां कोरोना वायरस का शिकार हो जाएँ तो भारतीयों को आश्चर्य होगा। लेकिन हॉलीवुड सेलिब्रिटी अब इसकी चपेट में हैं। कोरोना वायरस का पहला शिकार ऑस्ट्रेलिया में एल्विस प्रेस्ले की फिल्म के प्रोडक्शन में शामिल, फ़िलेडैल्फ़िया और फारेस्ट गंप के लिए ऑस्कर पुरस्कार विजेता एक्टर टॉम हैंक्स अपनी पत्नी रीटा विल्सन के साथ कोरोना ग्रस्त हो कर आइसोलेशन में चले गए है। थॉर और अवेंजर्स फिल्म के सुपर हीरो और पिछले साल रिलीज़ फिल्म हॉब्स एंड शॉ के ब्रिटिश एक्टर इदरीस एल्बा का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है। यहाँ तक कि बांड गर्ल भी इससे बच नहीं पाई है। डेनियल क्रैग की दूसरी बांड फिल्म क्वांटम ऑफ़ सोलस की बांड गर्ल ओल्गा कुरीलेन्को में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।

शूटिंग रुकी
पॉल श्रेडर की फिल्म द कार्ड कटर की शूटिंग, यूनिट के एक सदस्य के कोरोना वायरस पॉजिटिव निकल जाने के कारण रोक दी गई है। किआनु रीव्स की फिल्म द मैट्रिक्स ४ की शूटिंग बर्लिन जर्मनी में हो रही थी। महामारी को देखते हुए इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। सोनी की म्यूजिकल लाइव एक्शन फिल्म सिन्ड्रेला की शूटिंग भी रोक दी गई है। सोनी की द नाइटिंगेल और द व्हील ऑफ़ टाइम की शूटिंग भी थम गई है। एमजीएम की सिल्वेस्टर स्टेलॉन की फिल्म सामरिटन की शूटिंग दो हफ़्तों के लिए टल गई है। जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन की शूटिंग भी रोक दी गई है। मार्वल की सुपर हीरो फिल्म शांग-ली की शूटिंग भी रुक गई है। वॉर्नर ब्रदर्स की दो फिल्मों फैंटास्टिक बीस्टस और द बैटमैन की शूटिंग भी रोक दी गई है। रिडले स्कॉट की फिल्म द लास्ट डूएल का भविष्य अनिश्चित हो गया है। २०१८ की हॉरर फिल्म अ क्वाइट प्लेस की सीक्वल फिल्म अ क्वाइट प्लेस २ को पैरामाउंट ने बंद ही कर दिया है।

फिल्मों की रिलीज़ रुकी और टली
अमरीकी ड्रामा फिल्म फर्स्ट काऊ ६ मार्च को प्रदर्शित की गई थी। कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद, इस फिल्म को सिनेमाघरों से उतार लिया गया है। अब यह फिल्म, साल के आखिर में फिर से रिलीज़ की जायेगी। २७ मार्च को प्रदर्शित होने के लिए तैयार कॉमेडी फिल्म ऑन अ मैजिकल नाईट की रिलीज़ भी टाल दी गई है। सोनी पिक्चर्स की फिल्म द क्लाइंब २० मार्च को रिलीज़ होने जा रही थी. अब इसकी रिलीज़ भी कई महीनों के लिए रोक दी गई है। डिज्नी की फिल्म मुलान भी २७ मार्च को प्रदर्शित होनी थी। अब इस फिल्म को बाद में किसी तारीख़ में रिलीज़ किया जाएगा। सोनी की वीडियो गेम्स पर आधारित फिल्म अनचार्टेड की शूटिंग छह हफ्ते के लिए टाल दिए जाने के बाद, इस फिल्म के ५ मार्च २०२१ में रिलीज़ होने पर संदेह है। यूनिवर्सल की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस  तो पूरे एक साल बाद २ अप्रैल २०२१ को प्रदर्शित की जाएगी।  

Patiala Babes में Amrita Prakash


युवा हो जाने के बाद, हिंदी फिल्मों के बाल कलाकारो को आम तौर पर ज़्यादा सफलता नहीं मिल सकी है। हालाँकि, उन्हे  इक्का दुक्का फिल्मों में अभिनय करने का मौक़ा मिला। पर अपेक्षित सफलता नहीं मिली।  ऎसी ही एक अभिनेत्री अमृता प्रकाश भी हैं।  अमृता प्रकाश को, अनुभव सिन्हा की म्यूजिकल रोमांस फिल्म में नायिका संदली सिन्हा की छोटी बहन मिली की भूमिका में काफी पसंद किया गया था।

सिर्फ बहन की भूमिका
लेकिन, उन्हें  दर्शकों की यह पसंदगी युवा होने पर नहीं मिल सकी। तुम बिन के बाद, अमृता प्रकाश ने टीवी पर काम  करना शुरू कर दिया।  एक किशोरी का उसके सौतेले पिता द्वारा  शारीरिक दुर्व्यवहार के कथानक पर एक मलयाली फिल्म की नायिका अमृता प्रकाश ही थी।  लेकिन, बॉलीवुड उनके तुम बिन की बहन के हैंगओवर से उबर नहीं पाया था। उन्हें कोई मेरे दिल में हैं, विवाह और एक विवाह ऐसा भी में बहन की भूमिकाएं ही मिली। २०१३ में वर्ल्ड ऑफ़ फैशन फिल्म के बाद वह हिंदी फिल्मों से विदा हो गई।

टीवी पर सक्रिय अमृता
लेकिन, अमृता प्रकाश टीवी पर हमेशा ही सक्रिय रही।  टीवी सीरियल हर घर कुछ कहता है से उन्हें पहचान मिली।  पिछली बार, उन्हें कलर्स के शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की की जसलीन की भूमिका में देखा गया। अब वह एक बार फिर सोनी टीवी के शो पटियाला बेब्स में ईशा की भूमिका में नज़र आने वाली हैं। इस शो में वह, नील (सौरभ राज जैन) की  तलाक़शुदा की भूमिका में होंगी। उनके  चरित्र के प्रवेश के बाद ही नील और नील (अशनूर कौर) के जीवन मे उथलपुथल मच जाएगी।


राष्ट्रीय सहारा २० मार्च २०२०





राजनीति की City of Dreams बॉम्बे


इक़बाल, डोर, लक्ष्मी और धनक जैसी फिल्मों के निर्देशक नागेश कुकनूर ने डिजिटल माध्यम की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वह डिजिटल प्लेटफार्म हॉट स्टार के लिए एक राजनीतिक ड्रामा सीरीज सिटी ऑफ़ होम्स का निर्माण कर रहे हैं। यह सीरीज इस साल के आखिर में स्ट्रीम स्ट्रीम होगी। इस सीरीज की पृष्ठभूमि में नब्बे के दशक की राजनीति का चित्रण किया गया है।

बॉम्बे का राजनीतिक परिवार 
सिटी ऑफ़ ड्रीम्स मुंबई के एक राजनीतिक परिवार की है। इस परिवार का लम्बे समय से सरकार पर नियंत्रण है। एक दिन इस परिवार के मुखिया पर जानलेवा हमला होता है। इसके बाद, इस परिवार में सत्ता की जंग शुरू हो जाती है। गर्म मिजाज बेटे और बुद्धिमान पर उपेक्षित बेटी के बीच पार्टी पर नियंत्रण के लिए टकराव शुरू हो जाता है।

रोमांचक घटनाक्रम वाली सीरीज
नागेश कुकनूर की इस सीरीज की कहानी बेहद दिलचस्प है. फिल्म में रोमांचक और रोचक घटनाओं की भरमार है। राजनीति की उठापटक, अंडरवर्ल्ड से रिश्तों और पुलिस विभाग की कारस्तानियों का चित्रण सीरीज को रोचक बना देने के लिए काफी है। इस सीरीज में इमोशन भी है और अन्तरंग रिश्ते भी देखने को मिलेंगे।

सचिन पिलगांवकर और अतुल कुलकर्णी
पूरी तरह से मसाला वेब सीरीज सिटी ऑफ़ ड्रीम्स में सचिन पिलगांवकर और अतुल कुलकर्णी जैसे नामचीन एक्टरों के साथ एजाज़ खान, प्रिया बापट और सिद्धार्थ चंदेकर को अपने मज़बूत चरित्रों के जरिये अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाने का मौक़ा मिलेगा। इस सीरीज को ११ कड़ियों में बटोरा गया है। सूत्र बताते हैं कि सीरीज का आखिरी एपिसोड दर्शकों को लम्बे समय तक याद रहेगा।

Thursday 19 March 2020

कोरोना वायरस के खिलाफ Sunny Leone !




Karan Singh Chhabra is playing a terrorist in State of Siege 26 11



Known for his hosting and comic timing, chat show host and actor Karan Singh Chhabra will be seen playing a negative role in  State of Siege 26 11

It will be an intense drama that will capture various aspects of the 26/11 attacks in Mumbai that plunged the city into chaos for three long days, and how, in the face of terror, people like ordinary citizens, police officers, as well as well-trained commandos responded to the dreadful situation. 

When asked about his role Chhabra shared "I am playing Nasir, one of the 2 terrorists who attacked at leopold cafe and then went on to Hotel Taj. I was delighted when this role was offered as so far I had only been doing light hearted roles or comedy and getting into the character of a terrorist was extremely challenging yet exciting at the same time"

  The series will have an ensemble cast, featuring Sid Makkar, Tara Alisha Berry, Khalida Jaan, Vivek Dahiya, Arjan Bajwa ,and Arjun Bijlani in important roles. 

"At this time of home isolation, I would recommend everyone to stay at home, practice social distancing and watch our web series in the comfort of their homes"

All the 8 episodes will be streamed on the web OTT platform Zee5 on 20th March 2020. 

Rahul Dev's drama comedy WHO’S YOUR DADDY?



Amidst the ongoing Coronavirus scare in the country, India’s homegrown OTT platforms ALTBalaji and ZEE5 are keeping up their promises of delivering unlimited entertainment. The OTT platform has finally unveiled the first look of their upcoming confused dramedy WHO’S YOUR DADDY? Featuring the famous YouTuber Harsh Beniwal, the handsome hunk Rahul Dev and the young actor Nikhil Bhambhri along with the sizzling hot Anveshi Jain, Divinaa Thackur and Kasturi Banerjee, the first look seems promising! What raises one’s intrigue in this very colorful poster is Nikhil Bhambri’s confused look where he definitely seems oblivious to the ongoings!

The dramedy, featuring Rahul Dev and Harsh Beniwal as the father-son duo, showcases the day-to-day adventures of Soggy and his retired army personnel father who live in Delhi.

Based in ‘Dilwalo ki Dilli’ they are the coolest family in town!  Soggy runs a DVD rental shop and earns a sizeable chunk by renting blue films to boisterous lunching ladies of Delhi's posh societies. The show will showcase the story of how Soggy’s father becomes an overnight star with the lady patrons of the DVD world and how the duo runs a successful business until their world turns upside down. Amidst this whole chaos, nobody knows the answer to one question- ‘Soggy Ke Bete Ka Daddy Kaun Hai?’ 

WHO’S YOUR DADDY is a confused laugh riot which will ensure your tummies roll.

Wednesday 18 March 2020

Shraddha Das का बिकिनी वायरस









कोरोनावायरस की वजह से टली हाथी मेरे साथी की रिलीज़



एरोस इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस की जा रही 2020 की सबसे बड़ी एडवेंचर ड्रामा फिल्म हाथी मेरे साथी ने अपने पोस्टर और टीज़र के माध्यम से दर्शको  में उत्साह पैदा कर दिया था।  इस फिल्म में  राणा डग्गुबाती , पुलकित सम्राट , श्रिया पिलगाओंकर और  ज़ोया हुसैन मुख्य भूमिकाओं में है। ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल में 'कदान' और तेलुगु में 'अरण्या' के नाम से भी रिलीज़ हो रही है।  एक तरफ जहाँ फिल्म से जुड़ी खबरें सुर्ख़ियों में बनी हुई है तो वहीँ अब कोरोनावायरस के चलते मेकर्स ने फिल्म के रिलीज़ डेट को टालने की घोषणा कर दी है|

इरोस इंटरनेशनल में प्रोडक्शन टीम को लगता है कि COVID19 के वैश्विक डर के मद्देनजर, फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना एक जिम्मेदार कदम है। निर्माता यह भी कहते हैं कि यह सामूहिक आह्वान दर्शकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है|  यह निर्णय महामारी को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुपालन में है।

निर्माताओं द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है, “इरोस इंटरनेशनल हमेशा अपने दर्शकों की रुचि को सबसे आगे रखता आया है| स्वस्थ और खुश दर्शकों ने हमें हमेशा अनूठी कहानियों को प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए हमें प्रेरित किया है|  COVID19 कोरोनावायरस के दुर्भाग्यपूर्ण हालिया घटनाक्रम के प्रकाश में आने के बाद , हाथी मेरे साथी, अरण्या और कादन की निर्धारित रिलीज के बारे में हमारी घोषणा में बदलाव किया गया है| अपने सहयोगियों, एक्सीबिटर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और दर्शकों के साथ हम सभी के स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं और जैसा कि हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, हम आशा करते हैं कि हम जल्द ही एक नई रिलीज की तारीख के साथ वापस लौटेंगे| स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें|

 हाथी मेरे साथी की कहानी असम के काज़ीरंगा में हाथी के रहने वाले स्थानों पर कब्ज़ा करने वाले मनुष्यों की दुर्भाग्यपूर्ण कहानी से प्रेरित हैं। हाथी मेरे साथी, तमिल में कदान और तेलुगु में अरण्या नाम से रिलीज़ होगी| इसे एरोस इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और प्रभु सोलमन ने फिल्म का निर्देशन किया है|  फिल्म की अगली रिलीज़ डेट की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी|

Ayush Sharma का Saiee Manjrekar के साथ मांझा


इनसाइड एज ३ में Akshay Oberoi ?



अभिनेता अक्षय ओबेरॉय, डिजिटल प्लॅटफॉम पर कई दिलचस्प  प्रोजेक्ट्स  का हिस्सा बन अपने शानदार अभिनय से लोगो के दिलो को जीत  चुके , और अब अक्षय ओबेरॉय इनसाइड एज सीजन ३ इंटरेस्टिंग किरदार  में नज़र आएंगे|

क्रिकेटर के नक़्शे कदम पर चलते हुए  अभिनेता अक्षय ओबेरॉय अपने इस नए किरदार को अलग तरीके से पेश करेंगे और लोगो को अपनी और ज़रूर आकर्षित करेंगे | इस स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज़ में नए किरदारों के साथ नए ट्विस्ट और इस नए सीज़न में  खेल को और भी गहराई से बताएँगे |

सूत्रों का मानना है कि "अक्षय ओबेरॉय एक स्पेशल रोल के लिए इस फिल्म से जुड़ रहे हैं. सीरीज का हर किरदार एक अलग ही व्यक्तित्व को पेश करता है और अक्षय की यहां अपनी एक अलग छवि को दर्शायी जाएगी, जो उनके जीवन के नए पहलुओं को नए अंदाज में पेश करेगा."

इससे पहले अक्षय "हम तुम और देम" में नज़र आये थे  , और अब वे एकता कपूर के आगामी  प्रोजेक्ट "केटीना" में दिशा पाटनी के साथ नज़र आएंगे ,इसके अलावा उर्वशी रौतेला के साथ 'थिरुट्टू पायलैय 2' की हिंदी रीमेक , और इल्लीगल ,फ्लेश, मैजिक में भी नज़र आएंगे |

Priyanshu Painyuli to play Taapsee Pannu's Husband



With the luminous cast of Rashmi Rocket, starring Taapsee Pannu in the lead being announced, the promise of the premise and its actors makes it a project that’s worth looking out for. The film directed by Akarsh Khurana will star Priyanshu Painyuli of Bhavesh Joshi fame in the leading part opposite Taapsee. It might be the start of a golden phase for Priyanshu, who will soon be seen in Chris Hemsworth starrer Extraction which drops online in April. The actor will be extensively promoting the film with Chris and director Sam Hargrave who are expected to be in India on March 15.

Priyanshu tells us, “This is looking like a great year already and hopefully the start of a great decade too. In Rashmi Rocket, I will be playing the role of an army officer in the film. It’s a matter of great pride for me. Since I come from a defense background, playing a man in uniform is both an honor and responsibility. It’s extremely exciting especially after my last film Upstarts, whose universe is so far removed from the world this film is set in. The film will kickstart next month and we will shoot across Delhi, Kutch, Dehradun, and Mussoorie. It’s a fictional film but it is inspired by real events.“

करण टैकर के वेब शो को समीक्षकों ने सराहा



करण टैकर ने वेब स्पेस में अपने डेब्यू की घोषणा के साथ ही हर किसी की उत्सुकता को बढ़ा दिया था। ट्रेलर रिलीज़ में अपनी एक झलक के साथ ही उन्होंने दर्शकों का उत्साह लेवल दुगुना कर दिया और अब इस सीरीज़ में 'स्पेशल ऑप्स' में ऑफिसर फ़ारूक़ अली के किरदार में दमदार एक्शन करने वाले करण टैकर को समीक्षको से खूब सराहना मिल रही है। करण इस सीरीज़ में अहम् भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें इससे पहले इस तरह का किरदार निभाते हुए कभी नही देखा गया है।

शो में करण पूरी तरह से वीर अवतार में नज़र आएंगे। अलग अलग किरदारों में विलेन्स की बैंड बजा चुके करण के बारे में ऐसी बहुत सी बातें है जोकि फैन्स को जल्द ही पता चलेगी। यहां तक कि कई लोगो को ये भी महसूस होता है कि स्पेशल ऑप्स के अपकमिंग एपिसोड्स में करण केंद्रीय हिस्सा होंगे। एक समीक्षा में ये भी कहा गया कि करण जोकि इस वेब शो में ऑफिसर फ़ारूक़ अली का किरदार निभा रहे हैं वह एजेंट के रूप में बहुत प्रभावशाली है 'स्पेशल ऑप्स' में कई और चीज़ो के जुड़ने की गुंजाईश है।

करण जो टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है अब उन्होंने अपनी दमदार परफॉरमेंस और डायलॉग्स से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना एक अलग प्रभाव छोड़ा। आने वाले एपिसोड़ में इस अभिनेता का किरदार क्या मोड़ लेता हैं यह जानने के लिए उन्होंने निश्चित रूप से दर्शकों में उत्साह बढ़ा दिया है।

नवोदय टाइम्स १८ मार्च २०२०





फीमेल Thor का होगा जन्म !


मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपर हीरो फिल्मों में, सुपर हीरो किरदारों की आवाजाही लगी रहती है। ऐसी ही आवाजाही का एक नमूना मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की चौथी सुपर हीरो फिल्म थॉर की चौथी कहानी थॉर लव एंड थंडर में देखने को मिलेगा। खबर है कि इस फिल्म में जेम्स गन निर्देशित गार्डियनस ऑफ़ गैलेक्सी के कुछ सुपर हीरो थॉर का साथ देते नज़र आयेंगे। इनमे ग्रूट उल्लेखनीय है। यानि दर्शकों को विन डीजल की आवाज़ सुनाई पड़ेगी।

थॉर ४ से पहले रिलीज़ होनी थी जीओजी ३
दरअसल, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स का इरादा थॉर सीरीज की चौथी फिल्म से पहले गार्डियनस ऑफ़ गैलेक्सी ३ को रिलीज़ करने का था। इस फिल्म में, गॉड ऑफ़ थंडर यानि थॉर को ब्रह्माण्ड के रक्षकों के साथ मिल कर दुनिया को बचाना था। लेकिन, हुआ कुछ ऐसा कि गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी ३ के निर्माण में देर होती चली गई। एक बार फिल्म शुरू हुई तो इस फिल्म के निर्देशक जेम्स गन विवादित ट्वीट करने के मामले में फंस गए। गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी ३ को कागज़ पर ही नहीं उतारा जा सका। अब जबकि गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी ३ के निर्माण में गति आई है, थॉर लव एंड थंडर की प्रदर्शन की तारीख़ तय हो चुकी है।

थॉर की मदद में ग्रूट
इसलिए, अब यह तय किया गया है कि थॉर की मदद के लिए गैलेक्सी के कुछ सुपर हीरो भेजे जाए। यों भी थॉर युद्ध के दौरान अपने साथी खो चुका है। उसे कुछ साथियों की ज़रुरत महसूस हो रही है। लेकिन थॉर लव एंड थंडर के लेखकों ने गैलेक्सी के रक्षकों को छोटे छोटे मिशन में ही शामिल किया है। यह सुपर हीरो अपना मिशन पूरा करने के बाद गैलेक्सी वापस चलते चले जायेंगे।

फीमेल थॉर का जन्म !

खबर है कि फिल्म थॉर लव एंड थंडर में एक नई सुपर हीरो का जन्म होने जा रहा है। यह नया चरित्र स्त्री थॉर का होगा। यह चरित्र मार्वल कॉमिक्स की फीमेल थॉर की लाइन में ही होगा। यह जेन फोस्टर के थॉर बनने का घटनाक्रम होगा। थॉर फिल्मों में जेन फोस्टर की भूमिका को अभिनेत्री नताली पोर्टमैन करती रही है। फिल्म के मुख्य खलनायक क्रिस्चियन बेल होंगे। 

Manisha Koirala का पारसी स्टाइल मस्का


नेटफ्लिक्स पर, २० मार्च से स्ट्रीम होने जा रही ओरिजिनल फिल्म मस्का में भावनाओं के कई रंग है। यह फिल्म एक पारसी परिवार की है, जिसमे माँ और बेटा का बेहद भावुक रिश्ता है। माँ चाहती है बेटा ईरानी कैफ़े को आगे बढाए। बेटा चाहता है बॉलीवुड में नाम कमाना। इसके लिए चाहे उसे अपना पारिवारिक बिज़नस ही क्यों न छोड़ना पड़े। लेकिन सपने देखना और उनका पूरा होना एक अलग बात है। क्योंकि इसके साथ होती है निराशा और टूटे सपनों का दर्द।

लस्ट स्टोरीज के बाद मस्का
नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज के बाद, मनीषा कोइराला, अब एक बार फिर नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म मस्का में ठेठ पारसी माँ डायना की भूमिका में दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में प्रीत कमानी उनके बेटे रूमी की भूमिका में हैं। शिरली सेतिया और निकिता दत्ता भी पारसी चरित्र करती नज़र आयेंगी। यह दोनों ही रूमी के जीवन को प्रभावित करती हैं।

कैंसर के बाद मनीषा की वापसी 
कैंसर पर जीत हासिल करने के बाद मनीषा कोइराला अभिनय की अपनी दुनिया को गंभीरता से ले रही हैं। २०१५ में उनकी लम्बे समय से रुकी फिल्म चेहरे अ मॉडर्न डे क्लासिक रिलीज़ हुई थी। उन्होंने २०१६ में कन्नड़ फिल्म से अपनी चुप शुरुआत की। हिंदी फिल्म डिअर माया में उनके अकेली महिला की भूमिका में अभिनय को सराहा गया। २०१८ में नेटफ्लिक्स की अन्थोलोजी फिल्म लस्ट स्टोरीज की अपने पति के दोस्त के साथ विवाहेतर सम्बन्ध रखने वाली अधेड़ महिला की भूमिका से उन्होंने बॉलीवुड में हलचल मचा दी।

एआर रहमान की फिल्म में
राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में नर्गिस की भूमिका से प्रभावित करने वाली मनीषा कोइराला को  नीरज उधवानी निर्देशित फिल्म मस्का के अलावा एआर रहमान की म्यूजिकल फिल्म ९९ सांग्स में भी देखा जा सकेगा। वह एक अमेरिकन कॉमेडी फिल्म इंडिया, स्वीट्स एंड स्पिसस भी कर रही हैं। वह दिबाकर बनर्जी निर्देशित फिल्म फ्रीडम भी कर रही है।