Sunday, 23 August 2020

राष्ट्रीय सहारा २३ अगस्त २०२०

 




हिंदी रीमेक को निर्देशक और हीरो चाहिए माफिक !



तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिश एक्टर अल्लू अर्जुन की तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म अला वैकुंठापुरामुलू का हिंदी रीमेक बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। अल्लू के तेलुगु प्रशंसकों के अलावा जिन दर्शकों ने अला वैकुंठापुरामुलू देखी है, उनमे हिंदी रीमेक के लिए अभिनेता के चयन से निराशा है। उन्हें उम्मीद थी कि अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह या शाहिद कपूर में से कोई अल्लू अर्जुन की फिल्म के हिंदी संस्करण में लिया जाएगा। परन्तु इसमे कार्तिक आर्यन तो कतई फिट नहीं बैठते। इसलिए किसी तेलुगु फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए ज़रूरी है कि रीमेक बनाते समय उपयुक्त एक्टर का भी चुनाव हो। इस समय, अला वैकुंठापुरामुलू सहित तेलुगु की कम से कम सात हिंदी फिल्मों के रीमेक बनाए जा रहे हैं या बनाए जाने का इरादा है। आइये जानते हैं रीमेक की जाने वाली फिल्मों और उनकी रीमेक फिल्मों के बारे में।

हिट- द फर्स्ट केस- निर्देशक शैलेश कोलानु की डेब्यू फिल्म हिट द फर्स्ट केस क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमे पुलिस अपराध शाखा की मानव ह्त्या के रहस्यपूर्ण मामलों को सुलझाने में माहिर टीम हिट के द्वारा सुलझाया जाता है। इस फिल्म के ह्त्या के रहस्यपूर्ण मामलों को सुलझाने में माहिर तेज तर्रार पुलिस ऑफिस की भूमिका विश्वक सेन ने की थी। हिंदी रीमेक में इस भूमिका के लिए राजकुमार राव को चुना गया है। राजकुमार राव ने इस भूमिका को भिन्न भूमिका होने के कारण चुना है। यहाँ अच्छी बात यह है कि हिंदी रीमेक के निर्देशन की कमान भी शैलेश कोलानु को ही सौंपी गई है। उन्होंने तेलुगु फिल्म को हिट बनाया था। उम्मीद की जाती है कि हिंदी हिट को भी हिट बना पायेंगे।

जर्सी- स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी के तेलुगु संस्करण मे, लम्बे समय बाद, अपने बेटे के लिए क्रिकेट के मैदान में उतरने वाले क्रिकेटर अर्जुन की भूमिका नानी ने की थी। नानी, तेलुगु इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर हैं। इस भूमिका के लिए किसी अभिनयशील अभिनेता की ज़रुरत होती। शाहिद कपूर इस भूमिका को सक्षमता के साथ कर सकते हैं। उनकी, तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक कबीर सिंह में अभिनय क्षमता देखने के बाद, इसमे कोई शक नहीं रह जाता। रीमेक फिल्म का निर्देशन भी मूल तेलुगु फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं। कबीर सिंह का निर्देशन भी मूल फिल्म के निर्देशक ने किया था। तेलुगु फिल्म में क्रिकेटर की पत्नी की भूमिका को श्रद्धा श्रीनाथ ने किया था। हिंदी रीमेक में मृणाल ठाकुर को लिया गया है।

टैक्सीवाला- अर्जुन रेड्डी के बाद, टैक्सीवाला विजय देवराकोण्डा की दूसरी तेलुगु फिल्म है, जिसका हिंदी रीमेक किया गया है। इस सुपरनैचुरल कॉमेडी थ्रिलर फिल्म की कहानी एक टैक्सीवाला की है, जिसकी टैक्सी में एक रहस्यमई लड़की के बैठने के बाद अजीबोगरीब घटनाए होने लगती है। इस फिल्म का हिन्दी रीमेक अली अब्बास ज़फर ने बनाया है। खाली पीली टाइटल वाली रीमेक फिल्म में विजय देवेराकोंदा की भूमिका को शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर कर रहे हैं। रहस्यमई लड़की अनन्या पाण्डेय बनी है। इस फिल्म का निर्देशन मूल फिल्म के राहुल सांकृत्यान के बजाय मक़बूल खान को सौंपा गया है। क्या ईशान खट्टर, अपने बड़े भाई की तरह, रीमेक में विजय देवराकोण्डा वाला जादू बिखेर पायेंगे ? ताज़ा खबर यह की खाली पीली फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम होगी।

ब्रोकीवारेवारुरा- श्री विष्णु, निवेदा थॉमस, निवेदा पेठुराज और सत्यदेव कंचराना की क्राइम कॉमेडी फिल्म ब्रोकीवारेवारुरा की कहानी एक ही क्लास में लगातार फेल हो रहे तीन दोस्तों की है। हिंदी रीमेक के अधिकार निर्माता अभिषेक ने खरीद लिए हैं। वह इस फिल्म के हिंदी रीमेक को सनी देओल के बेटे करण देओल के साथ बनाना चाहते हैं। लेकिन, फिल्म का निर्देशन तेलुगु के विवेक आत्रेय करेंगे, यह तय नहीं है। इस फिल्म का दारोमदार दूसरी स्टारकास्ट पर निर्भर करेगा, क्योंकि फिल्म में उनकी भूमिका भी करण की भूमिका के बराबर होगी।


दुव्वाडा जग्गनाथम - एक विजिलांते दुव्वाडा जग्गनाथम की कहानी वाली इस तेलुगु फिल्म में अल्लू अर्जुन ने टाइटल भूमिका में ज़बरदस्त अभिनय किया था। खबर है कि रीमेक फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा को मुख्य भूमिका में लेकर बनाया जाएगा। पिछले साल मरजावां की सफलता के बाद, सिद्धार्थ मल्होत्रा को लगता है कि वह एक्शन में फिट बैठते है। विजिलांते फिल्म में तो कॉमेडी का भी तडका है। पहले यह कहा जा रहा था कि रीमेक को निखिल अडवाणी और मिलाप जावेरी बनायेंगे। लेकिन, अब पता चला है कि तेलुगु संस्करण के निर्माता दिल राजू इस फिल्म का हिंदी रीमेक अधिकार किसी दूसरे निर्माता को बेचना नहीं चाहते।

मातु वदलारा- रितेश राना की कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म मातु वदलारा के हिंदी रीमेक की भी योजना है। तीन दोस्तों की कहानी वाली इस फ़िल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन भी रितेश ही करेंगे।  लेकिन, अभी यह तय नहीं है कि तीन दोस्तों की भूमिका कौन एक्टर करेंगे! रितेश इस फिल्म की कहानी में हिंदी दर्शकों की पसंद को ध्यान में रख कर थोडा बदलाव कर सकते हैं।

ज़रूरी है सशक्त एक्टर और मूल निर्देशक!

अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह का निर्देशन संदीप वंगा ने ही किया था। विजय देवराकोण्डा वाली भूमिका के लिए शाहिद कपूर को लिया गया था। मूल निर्देशक ने, हिंदी रीमेक में आवश्यक सुधार कर, उसे ज़्यादा प्रभावशाली बना दिया था। यही कारण था कि कबीर सिंह को अर्जुन रेड्डी से बड़ी सफलता मिली। इसीलिए जर्सी के हिंदी रीमेक को अभी से बड़ी हिट फिल्म माना जा रहा है। परन्तु, यह बात दुव्वाडा जग्गनाथन की हिंदी रीमेक के लिए नहीं कही जा सकती। चूंकि, टैक्सीवाला की हिंदी रीमेक फिल्म खाली पीली  सिनेमाघरों के बजाय डिजिटल माध्यम पर प्रारित होगी। इसलिए शंका होना स्वाभाविक भी है।


कुछ बॉलीवुड की २३ अगस्त २०२०


मुसीबत में इरफ़ान खान की नायिका !- इरफ़ान खान की, २०१७ में रिलीज़  हिंदी फिल्म हिंदी मीडियम  की नायिका सबा कमर मुसीबत में हैं।पाकिस्तानी  फिल्म निर्देशक बिलाल सईद के साथ उन  पर खुदा की तौहीन करने का आरोप लगा है। हालाँकि, सबा कमर और बिलाल ने लिखित में माफ़ी मांग ली है। लेकिन पाकिस्तान के कट्टरपंथी इस  माफीनामे को मंज़ूर  करने के  खिलाफ है। दरअसल हुआ यह कि बिलाल ने सबा और कुछ दूसरे कलाकारों के साथ एक म्यूजिक वीडियो क़ुबूल मस्जिद वज़ीर खान में शूट किया था।  कट्टरपंथियों का कहना है कि खुदा के घर में संगीत-नाच करके खुदा की तौहीन की गई।  जबकि बिलाल और सबा का  कहना है कि मस्जिद में सिर्फ एक  निकाह का दृश्य फिल्माया गया। था वहां कोई नाच-गीत नहीं हुआ।  परन्तु उनकी इस दलील को कोई मानने को तैयार नहीं। सबा कमर, पाकिस्तान की बड़ी टीवी  और फिल्म अभिनेत्री हैं।  वह कई दूसरे पुरस्कारों के अलावा पाकिस्तान का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान तमग़ा ए इम्तयाज और कला के क्षेत्र में  अद्वितीय योगदान के लिए प्राइड ऑफ़ परफॉरमेंस पा चुकी हैं। फिलहालसबा कमर और बिलाल सईद तथा दूसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

मिलाप ज़वेरी और निखिल अडवाणी के गोरखा जॉन अब्राहम- सत्यमेव जयते और बाटला हाउस के बाद, निखिल अडवाणी, मिलाप ज़वेरी और जॉन अब्राहम की तिकड़ी  फिर ज़मने जा रही है।  यह तीनों दो फिल्मों सत्यमेव जयते २ और गोरखा में निर्माता, निर्देशक और अभिनेता की भूमिका में होंगे।  २०१८ में रिलीज़ विजिलांते एक्शन फिल्म सत्यमेव जयते में, मिलाप ज़वेरी ने पहली बार जॉन अब्राहम को निर्देशित किया था।  इस फिल्म के एक निर्माता निखिल अडवाणी भी थे।  फिल्म को अच्छी सफलता मिली। नतीजे के तौर पर, गाँधी जयंती २०२० में रिलीज़ के लिए तैयार सत्यमेव जयते २ है। इस फिल्म में  जॉन अब्राहम के निर्देशक मिलाप ज़वेरी और एक निर्माता निखिल अडवाणी हैं।  अब यह तीनों, भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट पर फिल्म गोरखा में नज़र आएंगे।  इस फिल्म के निर्देशक निखिल अडवाणी होंगे।  मिलाप ज़वेरी की भूमिका एक निर्माता  तक सीमित होगी।  जॉन अब्राहम की दो फ़िल्में, बॉम्बे के गैंगस्टर पर फिल्म मुंबई सागा और एक्शन फिल्म अटैक २०२० में ही रिलीज़ होनी थी।


कृति खरबंदा के साथ १४ फेरे लेंगे विक्रांत मैसी- जी स्टूडियोज ने फ़टाफ़ट ऐलान कर दिया है । उनकी अगली फिल्म सामाजिक हास्य फिल्म होगी । इस फिल्म का टाइटल १४ फेरे रखा गया है । इस फिल्म में सात नहीं १४ फेरे लेंगे विक्रांत मैसी और इसमे उनका साथ देंगी कृति खरबंदा । यह जोड़ी पहली बार बनने जा रही है । फिल्म के निर्देशक देवांशु सिंह और लेखक मनोज कलवानी यह स्थापित करना चाहते हैं कि १४ फेरे लेने के बाद कोई हमेशा के लिए खुश रह सकता है । इस फिल्म में विक्रांत मैसी मनोज की और कृति खरबंदा अदिति की भूमिका कर रही है । इस हास्य फिल्म में इस जोड़े को किस हास्यप्रद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसका दिलचस्प चित्रण फिल्म में नज़र आयेंगे । परन्तु, यह हास्य दो परिवारों के साथ है । क्योंकि, शादी दो लोगो का मिलन नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन होती है । इस लिहाज़ से १४ फेरे एक मनोरंजक पारिवारिक फिल्म लगाती है । जी स्टूडियोज की इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर से शुरू होगी तथा इस फिल्म को ९ जुलाई २०२१ से परदे पर देखा जा सकता है ।

रोनी स्क्रूवाला की युद्ध फिल्म पिप्पा में ईशान खट्टर- रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर की आगामी युद्ध फिल्म का निर्देशन एयरलिफ्ट के राजा कृष्णा करेंगे।  १९७१ के युद्ध की पृष्ठभूमि में इस फिल्म में ईशान खट्टर ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका करेंगे, जिनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने दुश्मन देश में घुस कर आज के बांगलादेश को स्वतंत्र करने में अहम् भूमिका निभाई थी। इस रोमांचकारी युद्ध में रूसी टैंक पीटी- ७६ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह टैंक घी के खाली पीपे की तरह पानी पर आसानी से तैर सकते थे। इनकी इसी खासियत के कारण इन टैंकों को पिप्पा (पीपा) कहा जाता था। ब्रिगेडियर मेहता द्वारा लिखी किताब  पर आधारित इस फिल्म में ईशान खट्टर ४५वी कैवलरी टैंक स्क्वाड्रन युद्ध के दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका में नजर आएंगे। ब्रिगेडियर ने अपने भाई-बहनों के साथ १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी। ईशान की यह पहली युद्ध फिल्म होगी। यह फिल्म अगले साल के अंत तक ही रिलीज़ हो सकेगी।

एक्वामैन २ मे होगा कुछ भय का माहौल- विडम्बना ही कहा जाएगा कि कभी कॉमिक्स करैक्टर एक्वामैन, डीसी कॉमिक्स में चुटकुला बना रहता था। लेकिन, फिल्मकार जेम्स वान ने इस करैक्टर को नए रूप में ढाल कर सेलुलोइड पर कुछ इस तरह से उतारा कि आज यह डीसीईयू का सबसे सफल सुपर हीरो बन गया है। एक्वामैन ने बॉक्स ऑफिस पर १ बिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया था। अब इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है तो फिल्म के बारे में दिलचस्प किस्से सुनने को मिल रहे हैं। पता चला है कि वान ने एक्वामैन २ में थोडा भय शामिल किया है। जेम्स वान ने, सॉ, इंसिडियस, कंजूरिंग, एनाबेली और द नन जैसी भयावनी सीरीज बनाई है। ऐसे में उनके निर्देशन में भय का मिश्रण स्वाभाविक है। एक्वामैन में यह हल्का सा नज़र आता था। लेकिन, एक्वामैन २ में यह थोडा ज्यादा होगा। ख़ास बात यह है कि एक्वामैन तो खुद जलचर है, पानी का बादशाह। फिल्म का शूट भी समुद्र की तलहटी के भयावने नज़र आने वाले  वातावरण में होना है। चूंकि, एक्वामैन सात समुद्र की कहानी है, इसलिए इसमे समुद्री राक्षस भी हो सकते हैं। पता चला है कि एक्वामैन २ में ब्लैक मंटा का भयानक रूप दिखाया जाएगा। यह फिल्म १६ दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित होगी।

बोस्को मार्टिस के राकेट गैंग के पीछे बॉलीवुड- बॉलीवुड की मशहूर नृत्य संयोजक जोड़ी बोस्को- सीज़र के बोस्को मार्टिस अब फिल्म निर्देशक बनने जा रहे हैं। जी स्टूडियोज ने, उनके निर्देशन में डांस हॉरर फिल्म राकेट गैंग बनाये जाने का ऐलान किया। यह फिल्म अगले साल की गर्मियों में रिलीज़ होनी है। इस फिल्म के ऐलान के साथ ही बोस्को को बॉलीवुड हस्तियों से समर्थन मिलना शुरू हो गया, जो अभूतपूर्व था। बोस्को को शुभकामनाएं देने वालों में अमिताभ बच्चन, वरुण धवन, शाहिद कपूर, जोया अख्तर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, टाइगर श्रॉफ, राम चरण, अली अब्बास ज़फर, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, किअरा अडवाणी, कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, अश्विनी अय्यर तिवारी, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख और अनिल कपूर के अलावा बॉलीवुड की बहुत सी  दूसरी हस्तियाँ शामिल थी। अमिताभ बच्चन से लेकर टाइगर श्रॉफ तक उपरोक्त सभी नाम, कभी न कभी बोस्को मार्टिस द्वारा सीज़र के साथ नचाये जा चुके हैं। ज़ल्द ही फ्लोर पर जाने वाली फिल्म राकेट गैंग के सदस्यों में आदित्य सियाल और निकिता दत्ता के नाम शामिल हैं।   

Saturday, 22 August 2020

Vijay Sethupathi की फिल्म Laabam का ट्रेलर

Friday, 21 August 2020

Paritosh Painter to write STAR BHARAT new show AKBAR KA BAL BIRBAL

 

Besides writing films like Total Dhamaal, Dhamaal, All the Best, Poster Boys; Paritosh has also created Television shows like TENALI RAMA, PARTNERS, MY NAME IS LAKHAN etc

Paritosh is also well known for COMEDY PLAYS like Double Trouble / Whose Wife Is It Anyway? / See No Evil, Hear No Evil, Speak No Evil / Get Rid Of My Wife / SELFIE / Women Decoded / Liar Liar / Madhouse / Amar Akbar Ann Tony / I Do, I Don’t / I love You 2.

The term Akbar Birbal is synonymous with righteousness, justice, wit, intelligence and lots of humor. In fact the two words open a whole world of myriad possibilities, intriguing stories and the bromance which is world famous…!!

Akbar the charismatic king and his man Friday Birbal open a fertile ground in which the wit, intelligence, astute planning and presence of mind thrives as their legend survives the test of times and even today can be related and repeated in an contemporary manner… which can be socially identified and enjoyed in today’s context...!!

Akbar Ka Bal Birbal is a show about the great king who is trapped between his two wives and in the midst his relatives and Navrattans and Birbal in the maze of his double identity… Akbar & Birbal come together to enthrall everybody with their special brand of stories which not only are about riddles, puzzles, wit and intelligence but also the emotions, thrill, drama and fun inherently present in them…!

And with Paritosh on board we can expect a fun rollercoaster ride and unforgettable journey Of AKBAR BIRBAL in AKBAR KA BAL BIRBAL which airs on STAR BHARAT & DISNEYPLUSHOTSTAR from Monday 31st August 2020 at 7.30pm

Tuesday, 18 August 2020

नवोदय टाइम्स १८ अगस्त २०२०

 







ओम राउत की फिल्म में आदिपुरुष राम बनेंगे प्रभास

इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर देने वाले निर्देशक ओम राउत की प्रतिभा से दक्षिण के अखिल भारतीय ख्याति के अभिनेता प्रभास भी प्रभावित लगते हैं। उन्होंने ओम राउत की अगली त्रिआयामी फिल्म आदिपुरुष का आदिपुरुष बनना स्वीकार कर लिया है। इसकी घोषणा, खुद प्रभास ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर लगा कर दी। पोस्टर से यह फिल्म पौराणिक कथानक वाली अलौकिक पुरुष पर फिल्म लग रही है। प्रभास ने इस बारे में खुद लिखा, “मैं, बुराई पर अच्छाई  की जीत का उत्सव मना रहा हूँ।” यह फिल्म मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर है, इसे प्रभास ने तो साफ़ नहीं किया है। लेकिन, यह विभिन्न श्रोतों सेउतना ही साफ़ हो गया है कि आदिपुरुष राम के चरित्र पर फिल्म है। इस बारे में, प्रभास को एक सुपर हीरो फिल्म में निर्देशित कर रहे नाग आश्विन के ट्वीट से साफ है कि आदिपुरुष राम ही हैं। उन्होंने लिखा, “मैं प्रभास भैया के भगवान् राम बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ । बड़े परदे पर राम के चरित्र को बहुत कम अभिनेताओं ने किया है।” यह फिल्म २०२१ में फ्लोर पर जायेगी तथा फिल्म को २०२२ में रिलीज़ किया जाएगा।

ओम राउत के 'आदिपुरुष; प्रभास

इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर देने वाले निर्देशक ओम राउत की प्रतिभा से दक्षिण के अखिलभारतीय सुपरस्टार प्रभास भी प्रभावित लगते हैं. उन्होंने ओम राउत की अगली त्रिआयामी फिल्म आदिपुरुष का आदिपुरुष बनना स्वीकार कर लिया है. इसकी घोषणा, खुद प्रभास ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर लगा कर दी. उस पोस्टर से यह फिल्म पौराणिक कथानक वाली अलौकिक पुरुष पर फिल्म लग रही है. प्रभास की इन्स्टाग्राम पोस्ट से यह पता नहीं चलता कि फिल्म के दूसरे कलाकार क्या है? फिल्म कब शूट होना शुरू होगी तथा कब रिलीज़ होगी, इस सब की जानकारी भी नहीं दी गई है.


डिजिटल को बॉलीवुड बनाने के लिए बॉलीवुड के ए-लिस्टर

थोड़े ही समय में  ही डिजिटल प्लेटफार्म लिटिल और भूले बिसरे स्टारो के ट्विंकल ट्विंकल करने का प्लेटफार्म नहीं रह गये हैं। बड़े सितारों का रुझान इस प्लेटफार्म के प्रति बढ़ा है। शायद ऐसा इन प्लेटफॉर्मों पर कथ्य सामग्री की विविधता और सेंसर के भय की अनुपस्थिति है। शाहरुख़ खान जैसे बॉक्स ऑफिस के बादशाह ने इस प्लेटफार्म के प्रति अपना झुकाव दिखाया। बेशक वह निर्माता के रूप में नज़र आ रहे हैं। लेकिन, उनके एक डिजिटल फिल्म में काम करने की खबरे बनी हुई हैं। सैफ अली खान ने सेक्रेड गेम्स में सफलतापूर्वक अपनी मौजूदगी पहले ही दर्ज करा दी थी । बॉबी देओल और अभिषेक बच्चन को ओटीटी पर नज़र आना ही था। क्लास ऑफ़ ८३ और ब्रीथ ने इन दोनों को डिजिटल प्लेटफार्म का मुरीद बना दिया है। यही कारण है कि जहाँ बॉबी देओल एक दूसरे शो आश्रम में नज़र आने जा रहे हैं, वही अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को भी डिजिटल प्लेटफार्म पर सवार होने के लिए मना लिया है।

बड़ी फिल्मों से आहट - डिजिटल माध्यमों पर बॉलीवुड के बड़े सितारों की मौजूदगी की आहट तो फिल्म शकुंतला देवी, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और लक्ष्मी बॉम्ब ने पहले ही सूना दी थी। अब बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे डिज्नी प्लस हॉट स्टार, नेटलिक्स, प्राइम विडियो, आदि के मौलिक कार्यक्रमों यानि ओरिजिनल सीरीज या फिल्मों में नज़र आने जा रहे हैं। इनका स्वागत करने के लिए इन प्लेटफॉर्मों पर ए-लिस्टर निर्देशक और अभिनेत्रियां पहले से ही मौजूद हैं। 

बड़े बजट में अक्षय कुमार का एक्शन - अक्षय कुमार, जब अपनी अगले दो सालों की ७ फिल्मों की तैयारी कर रहे थे, उसी समय उन्होंने डिजिटल प्लेटफार्म में अपनी मौजूदगी को भी हरी झंडी दे दी थी। अक्षय कुमार एक वेब सीरीज द एंड (अस्थाई शीर्षक) करने जा रहे हैं। अमेज़न प्राइम विडियो के लिए अक्षय कुमार की यह सीरीज एक्शन से भरपूर थ्रिलर सीरीज होगी। इस सीरीज का विषय और घटनाएं समकालीन होंगी । इस सीरीज को बड़े पैमाने पर, भारी भरकम बजट से बनाया जायेगा। दावा किया जा रहा है कि बेशक यह वेब सीरीज होगी, लेकिन इसके एक्शन फिल्मों को चुनौती देने वाले होंगे। इस सीरीज को अक्षय कुमार की एक्शन जॉनर में वापसी माना जा रहा है।

टॉम हिडलस्टन का जूता, हृथिक के पाँव - हृथिक रोशन अपनी सुपर हीरो फिल्म कृष ४ की तैयारी में व्यस्त है। यह फिल्म अगले साल की आखिरी तिमाही से शुरू होगी। इससे पहले दर्शक हृथिक रोशन को दो वेब शोज में देख सकते हैं। यह वेब शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए बनाये जायेंगे। हृथिक रोशन के यह दोनों शो अंग्रेज़ी के दो लोकप्रिय शो का भारतीय रूपांतरण होंगे। हृथिक रोशन का पहला शो जासूसी ड्रामा शो द नाईट मेनेजर का रूपांतरण होगा। इस शो में हृथिक, हॉलीवुड के सितारे टॉम हिडलस्टन के किरदार को करेंगे। हृथिक का दूसरा शो बेन क्रॉस की बीबीसी से १९८३ में प्रसारित मिनी सीरीज द सिटाडेल पर आधारित होगी। दोनों ही शो अपने कथ्यों के कारण दुनिया के दर्शकों को मोहित कर चुके हैं। अब हृथिक रोशन की बारी है। यह दोनों शो कृष ४ के शुरू होने से पहले ही पूरे हो जायेंगे।

अजय देवगन बनेंगे लूथर- डिज्नी प्लस हॉटस्टार का इरादा, अजय देवगन के साथ भी हिट विदेशी सीरीज पर आधारित शो बनाने का है। अजय देवगन की ओरिजिनल सीरीज बीबीसी पर प्रसारित क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर का हिंदी रूपान्तरण होगी। इस सीरीज में अजय देवगन हॉलीवुड एक्टर इदरीस एल्बा के किरदार को करेंगे। बीबीसी की सीरीज लूथर चार सीजन तक चला था। लेकिन, हर सीजन में एपिसोड अलग अलग थे। लूथर के पहले सीजन में ६ एपिसोड थे। बाद में प्रसारित चार सीजन में से दूसरे सीजन में ४, तीसरे सीजन में भी चार और चौथे सीजन में दो तथा पांचवे सीजन में ४ एपिसोड प्रसारित हुए थे। इस लोकप्रिय सीरीज की ख़ास बात यह थी कि इदरीस एल्बा ने डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर जॉन लूथर की भूमिका के लिए ढेरों प्रशंसा और पुरस्कार प्राप्त किये थे।

बॉलीवुड का ग्लैमर - बॉलीवुड की ए लिस्टर कन्याएं पहले से ही डिजिटल प्लेटफार्म पर जश्न का माहौल बनाए हुए हैं। काजोल, अपने पति अजय देवगन के प्रोडक्शन की ओरिजिनल फिल्म त्रिभंगा कर चुकी हैं। दर्शकों ने सलमान खान की किक अभिनेत्री जैक्वेलिन फ़र्नांडेज़ को मिसेज सीरियल किलर में किलर अवतार में देखा। यह सभी फ़िल्में और सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। नेट्लिक्स पर ही किआरा अडवाणी की  ओरिजिनल फिल्म गिल्टी, पूजा भट्ट की बॉम्बे बेगम्स और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द वाइट टाइगर स्ट्रीम हो चुकी हैं या होने वाली हैं।

सलमान खान के कबीर और अली भी - सलमान खान के साथ एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान बनाने वाले कबीर खान द फॉरगॉटन आर्मी आज़ादी की ओर प्राइम वीडियोज के लिए बना चुके हैं। दिबाकर बनर्जी भी नेटफ्लिक्स के लिए  फ्रीडम बना रहे हैं। अली अब्बास ज़फर तो कई फ़िल्में और सीरीज विभिन्न प्लेटफार्म के लिए बनाने जा रहे हैं। अब तो संगीतकार तिकड़ी शंकर एहसान लॉय भी बंदिश बैंडिट से डिजिटल हो चुकी है । सोचिये, जब बॉलीवुड की ए-लिस्टर अभिनेत्रियों का ग्लैमर और निर्देशकों की प्रतिभा साथ आ जाएगी तो बॉलीवुड के ए लिस्टर डिजिटल को भी बॉलीवुड बना देंगे।  

पुलिस अधिकारी और धर्म गुरु की भूमिका में बॉबी देओल

पिछले साल दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म हाउसफुल ४ को बड़ी सफलता मिली थी। इसके बावजूद, बॉबी देओल ने डिजिटल माध्यम का रुख कर लिया था। क्योंकि हाउसफुल ४ की सफलता का फ़ायदा अक्षय कुमार को ज़्यादा हुआ। बॉबी को कोई उल्लेखनीय फिल्म नहीं मिली।  पर वह दो डिजिटल प्रोजेक्ट्स में भिन्न भूमिकाओ में नज़र आएंगे तथा यह दोनों अलग अलग प्लेटफार्म  से स्ट्रीम होंगे ।

शाहरुख़ खान की क्लास ऑफ़ ८३ - जब, शाहरुख़ खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत डिजिटल माध्यम के लिए शो और फ़िल्में बनाने का ऐलान किया था, उस समय इमरान  हाश्मी के साथ बार्ड ऑफ़ ब्लड के साथ बॉबी देओल की फिल्म क्लास ऑफ़ ८३ का ऐलान भी किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के अंतर्गत बनाई जानी थी। यह फिल्म बन कर तैयार है। यह फिल्म २१ अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।

ईमानदार पुलिस अधिकारी बॉबी देओल - क्लास ऑफ़ ८३ में  बॉबी देओल एक ईमानदार पुलिस अधिकारी विजय सिंह की भूमिका कर रहे  हैं, जिसे  उसकी  ईमानदारी की सज़ा पुलिस अकाडेमी के डीन की पोस्टिंग के रूप में मिलती है।   लेकिन, वह वहां भी पांच ऐसे युवा अफसर तैयार करता है, जो भ्रष्ट लोगों को सज़ा देते हैं । लेकिन, यहाँ भी विजय सिंह की ईमानदारी दांव पर लगी नज़र आती है। बॉबी देओल ने, इससे पहले ऐसी भूमिका कभी नहीं की है।

आश्रम में बॉबी देओल - बॉबी देओल का दूसरा प्रोजेक्ट एक वेब सीरीज आश्रम है। इस  सीरीज का निर्माण प्रकाश झा कर रहे हैं। इस सीरीज के जारी मोशन पोस्टर में बॉबी देओल की भूमिका किसी धर्म गुरु जैसी लगती है। हो सकता है प्रकाश  झा,  राजनीति और शिक्षा के बाद बाबाओं और आश्रम की अंदरूनी कहानियां बॉबी देओल के साथ कहना चाह रहे हैं। इस वेब सीरीज का निर्माण एमएक्स प्लेयर के लिए किया गया है। यह सीरीज क्लास ऑफ़ ८३ के एक हफ्ते बाद, २८ अगस्त से स्ट्रीम होने लगेगी। 

अलिया भट्ट से आर आर आर को नुकसान


बाहुबली द कॉन्क्लुजन (२०१७) के बाद, निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म आर आर आर को ८ जनवरी २०२१ को रिलीज़ किये जाने का ऐलान मार्च में किया गया था। लेकिनकोरोना महामारी के कारण किये गए लॉकडाउन के बाद इस फिल्म की शूटिंग बंद करनी पड़ी। जुलाई में राजामौली भी  सपरिवार कोरोना की चपेट में आ गए।

स्वस्थ हुए राजामौली

राजामौली के प्रशंसकों और आर आर आर की  प्रतीक्षा कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि राजामौली अब स्वस्थ है। वह लॉकडाउन से छूट मिलने के बाद फिल्म का बचा हुआ काम पूरा कर सकते है । अब सवाल यह किया जा सकता है कि यह फिल्म अगले साल ८ जनवरी को रिलीज़ हो पाएगी। क्योंकि, सब कुछ लॉकडाउन के दौरान शूटिंग के लिए मिली ढिलाई पर निर्भर करेगा। हो सकता है कि आर आर आर की रिलीज़ किसी अगली तारीख़ तक बढ़ जाए।

आलिया भट्ट से नाराज़गी

आर आर आर चाहे जिस तारीख़ में रिलीज़ हो, एक शंका फिल्म के निर्माता और निर्देशक को सताने लगी है। यह शंका फिल्म में रामचरण की रोमांस अलिया भट्ट को लेकर है । अलिया भट्ट फिल्म को अखिल भारतीय अपील दिलाने के लिए शामिल की गई थी । लेकिन, अब निर्माताओं को डर सताने लगा है कि अलिया भट्ट की मौजूदगी से फिल्म को नुकसान हो सकता है । ख़ास तौर पर हिंदी बेल्ट में हालात खराब हैं।

सोशल मीडिया पर गुस्सा

सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या के बाद, आम लोगों के निशाने पर अलिया भट्ट और उनका परिवार आ गया था । क्योंकि, अलिया भट्ट ने करण जौहर के एक कार्यक्रम में सुशांत सिंह राजपूत का मज़ाक उड़ाया था। उनके पिता महेश भट्ट और चाचा मुकेश भट्ट ने बीमार दिमाग वाला बताया था । इस कारण से अलिया भट्ट को सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा तथा उनके प्रशंसकों की संख्या में लाखों की कमी आई ।

सड़क २ को ५० लाख नापसन्दगियां

आर आर आर को संभावित नुकसान की चिंता इसलिए है कि लोगों का गुस्सा ट्विटर और इंस्टाग्राम  तक सीमित नहीं रह गया है । अलिया भट्ट की फ़िल्में भी निशाने पर हैं । ११ अगस्त को अलिया भट्ट की फिल्म सड़क २ का ट्रेलर जारी हुआ था । इस ट्रेलर ने २४ घंटों के अन्दर कीर्तिमान ५० लाख से ज़्यादा नापसंदागियाँ दर्ज करा ली है। इसलिए यह समझा जा रहा है कि लोगों का गुस्सा आर आर आर पर भी फूट सकता है । देखें राजामौली और उनकी फिल्म के निर्माता क्या निर्णय लेते हैं।

क्या अनुष्का शर्मा कर रही है अभिनय को अलविदा ?


खबर गर्म है कि अनुष्का  शर्मा ने अभिनय को अलविदा कहने का मन बना लिया है। हालाँकि, अनुष्का शर्मा ने आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है।  लेकिन, इंटरनेट माध्यमों पर इस प्रकार की अटकलें काफी गर्म है कि अनुष्का शर्मा अब अभिनय करना नहीं चाहती।  वह खुद को फिल्म प्रोडक्शन तक सीमित रखना चाहती है।

२०१७ से कोई फिल्म नहीं

इस प्रकार की खबरें आधारहीन भी नहीं है। उनकी पिछली फिल्म जीरो २०१८ में प्रदर्शित हुई  थी।  हालाँकि,  फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुए थी। इस असफलता का अनुष्का की कोई फिल्म प्रदर्शित न होने से सम्बन्ध नहीं था।  क्योंकि, अनुष्का शर्मा ने तो २०१७ से ही नई फिल्म साइन नहीं की थी । दिसंबर २०१७ में अनुष्का ने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी कर ली थी।

फिल्म निर्माण के साथ अभिनय

अनुष्का शर्मा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में २०१५ से ही सक्रिय है। निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म एनएच १० थी । इसके बाद, अनुष्का शर्मा ने फिल्लौरी और परी फिल्मों का भी निर्माण किया । इन सभी फिल्मों में अनुष्का शर्मा अभिनय भी कर रही थी । ख़ास बात यह थी उस समय वह बाहर की फिल्मों में अभिनय रही थी । उन्होंने २०१५ से २०१८ तक बॉम्बे वेल्वेट, दिल धड़कने दो, सुल्तान, ऐ दिल है मुश्किल, जब हैरी मेट सेजल, संजू, सुई धागा और जीरो जैसी फ़िल्में की ।

निर्माण, पर अभिनय नहीं  

२०१९ में अनुष्का शर्मा डिजिटल माध्यम की ओर आकर्षित हुई । अनुष्का शर्मा ने प्राइम विडियो के लिए थ्रिलर सीरीज पाताल लोक और नेटलिक्स के लिए हॉरर फिल्म बुलबुल बनाई । इन दोनों ही प्रोजेक्ट में अनुष्का शर्मा केवल निर्माता के तौर पर जुडी थी । ख़ास बात यह है कि उन्होंने इस दौरान बाहर की किसी फिल्म में अभिनय नहीं किया । कोई नई फिल्म साइन भी नहीं की ।

फोटोशूट कराया

पिछले दो सालों से डिजिटल माध्यम और फिल्मों में अभिनय न करने वाली अनुष्का शर्मा आज भी निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय है । उनके पाताल लोक का दूसरा सीजन बनाए जाने की खबर है । पिछले दिनों, अनुष्का शर्मा ने एक मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया था । वह किसी अन्य व्यवसाय में जा सकती हैं । पर उन्होंने अभिनय को अलविदा कह दिया है ।


प्रभास की राधे श्याम, २१वी और २२वी फिल्म


तेलुगु सुपरस्टार प्रभास ने, जब बाहुबली सीरीज पर काम शुरू किया था तो उन्होंने चार साल तक कोई भी नई फिल्म साइन नहीं की। बाहुबली सीरीज की दो फिल्मो ने प्रभास को पहले से भी अधिक, पूरे देश में लोकप्रिय बना दिया। इसी का नतीजा था कि बाहुबली द कांक्लुजन के दो साल बाद रिलीज़ उनकी एक्शन फिल्म साहो तेलुगु के अलावा तमिल और हिंदी में भी रिलीज़ हुई। इस फिल्म को हिंदी दर्शकों ने बहुत पसंद किया।

एक साथ तीन फ़िल्में

लेकिन, बाहुबली के लिए चार साल तक नई फिल्म साइन न करने वाले प्रभास हड़बड़ी में नज़र आते हैं। उनकी तीन फिल्मों की शूटिंग या तो चल रही है या प्री प्रोडक्शन की स्टेज में है। हाल ही में उन्होंने तीसरी और अपने करियर की २२वी फिल्म साइन की है।

चार भाषाओँ में २२वी फिल्म

प्रभास की २२वी फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ होगी। यह फिल्म केजीएफ़ निर्देशक प्रशांत नील की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म उग्रम की लाइन पर होगी। इस फिल्म में तेलुगु और कन्नड़ के बड़े सितारे होंगे। यह फिल्म भी भारी-भरकम बजट के साथ बड़े पैमाने पर बनाई जायेगी। खास बात यह है कि इस २२वी फिल्म की शूटिंग २०२२ में ही शुरू हो पायेगी।

व्यस्त है प्रभास और प्रशांत

दरअसल, इस समय प्रशांत नील और प्रभास दोनों ही काफी व्यस्त चल रहे है। प्रभास को राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में पूजा हेगड़े के साथ २०वी फिल्म राधे श्याम पूरी करनी है। यह फिल्म  २०२१ में प्रदर्शित होगी। इसके बाद वह, नाग आश्विन की दीपिका पादुकोण के साथ विज्ञान फंतासी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। यह फिल्म इस साल के आखिर में या अगले साल के शुरू में फ्लोर पर जायेगी।

प्रशांत नील की दो फ़िल्में

उधर प्रशांत नील भी कन्नड़ सुपरस्टार यश के साथ सीक्वल फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ पर तेज़ी से काम कर रहे हैं। इस फिल्म के पूरा होने के बाद तथा प्रभास के साथ फिल्म से पहले उन्हें जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म को पूरा करना होगा। इसमे एनटीआर जूनियर एक डॉन की भूमिका में होंगे। इस समय तक प्रशांत नील अपने करियर की पांचवी और प्रभास की २२वी फिल्म की स्क्रिप्ट को भी माँज लेंगे।