Tuesday, 8 September 2020

Hostages quick glimpse : “YEH JAANKARI JAN HITH MEIN JARI KI HAI!”

A crime thriller at its core directed by Sudhir Mishra, Hotstar Specials show Hostages revolves around the life of a renowned Surgeon Dr. Mira Anand (Tisca Chopra) is scheduled to perform a routine operation on the chief minister, but the night before the procedure, her family is taken hostage and she is ordered to assassinate her unwitting patient in order to save her family.

Starring Ronit Roy Bose and Tisca Chopra, Season 1 was well received by audiences across the country.

Hostages season 2 will take off from where the story line was left off in season one, which released over a year ago. We understand you must have forgotten some details that are important for season 2. And so, Here is a quick glimpse of all the important scenes from Hostages season one.

Episode 1 : Threat

A night before the operation of the Chief Minister of Haryana, Dr. Mira Anand, his surgeon is held hostage along with her family by four masked men.


Episode 2 : Sabotage

It's not a usual day for Mira at the hospital. While the clock is ticking, she desperately searches for a way to buy time. Will she succeed without getting caught?

Episode 3 : Complications

At work, Mira has to deal with her old mentor's suspicion. Meanwhile, an angry neighbor shows up at the house, adding a new layer to the ongoing drama.

Episode 4 : Gate crasher

A new challenge presents itself and Prithvi must tie up the loose ends. As Mira and Sanjay debate over kids' safety, an unannounced visitor comes knocking.

Episode 5: Falling Apart

As Mira struggles to help a wounded Sanjay, Prithvi takes a gamble to save the day. Meanwhile, suspicion creeps into the kidnappers' team.

Episode 6 : Pieces of the Puzzle

A sudden order to be present at the station, leaves Prithvi concerned. On her way to the hospital, Mira begins to join the dots to Prithvi's identity.

Episode 7 : Betrayal

Mira doesn't know whom to trust, especially after she discovers the truth about Sanjay. Meanwhile, Aditya hatches out a plan to escape with Shovan and Shaina

Episode 8 : Escape

Prince and Aman chase Aditya and the kids into the jungle, where Shaina meets someone. At home, Sanjay does the unthinkable.

Episode 9 : End Game

Piecing together the clues, Mira is now following a new person. Elsewhere, Sanjay and Shovan take a fearful chance to escape while Prithvi and Subramanian end up in a clash.

Episode 10 : A Matter of Choice

Prithvi has to contend with a mutiny from his crew, while Mira manages to turn the game around. But that's not the end. Soon, she is faced with another choice. What will she do?




सिंगर जीत,जावेद, के के और जुबिन के इन गानों ने श्रोताओं किया मंत्रमुग्ध

सड़क 2 के गानों  ने श्रोताओं को मन्त्रमुक्त कर दिया है। हाल ही में सोनी म्यूजिक इंडिया ने इस फिल्म के सारे गाने रिलीज़ किये जिसे अपार सफलता मिल रही है। तनाव से भरे महामारी के काल में इस फिल्म के गाने  लोगों के लिए मरहम का काम कर रहे हैं । जीत गांगुली, अंकित तिवारी, सुनिलजीत, समिध मुख़र्जी और उर्वी जैसे प्रतिभाशाली संगीतकारों की इस टोली ने फिल्म के लिए ऐसे गाने कंपोज किए हैं जिसने श्रोताओं के मानसून  को रोमांस से भरपूर बना दिया है।

आप को बता दें कि इस फिल्म का संगीत पुराने और नए काल के रोमांस को पेश करता है।' तुम से ही 'यह गाना, अंकित तिवारी द्वारा रचित और शब्बीर अहमद द्वारा लिखित एक प्रेम गीत है, जिसे अंकित और लीना बोस ने गाया  है। सूनिलजीत द्वारा रचित ' इश्क कमाल ' रूहानी प्यार को सेलिब्रेट करता है और इस गाने को जावेद अली ने अपनी मधुर आवाज़ दी है।' दिल की पूरानी सड़क ' एक मधुर गीत है जिसे समीध मुखर्जी और उर्वी ने संगीतबद्ध किया और विजय विजावत द्वारा लिखा गया है, और के के ने आवाज़ दी है। शुक्रिया इस गाने को जीत गंगुली ने कंपोज किया है और रश्मि विराग और उनके द्वारा लिखा गया है, जिसके दो वर्जन है  जिसका एक वर्ज़न  जुबिन ने गाया है और दूसरा  के के और जुबिन नौटियाल ने मिलकर गाया है।

जीत गांगुली का मानना है कि " मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इन गानों को इतना प्यार और सम्मान दिया उनके द्वारा मिली प्रतिक्रिया से में अभिभूत हूं। इस फिल्म के लिए सॉन्ग कंपोज करने का अनुभव बहुत ही बेहतरीन रहा। चुकीं ओरिजनल फिल्म के सॉन्ग बहुत ही शानदार थे इसीलिए इसपर काम करना मेरे लिए किसी चुनौती से कम नहीं था।"

गायक जुबिन नौटियाल का मानना है कि " व्यक्तिगत तौर पर मुझे 90 के दशक के गानों से बेहद लगाव है, और ओरिजनल सड़क फिल्म के  गाने, उनकी धुन-लिरिक्स मुझे बहुत पसंद है। इसलिए मुझे जब शुक्रिया गाने के बारे में बताया गया तब मैंने तुरन्त इस गाने के लिए हामी भर दी। श्रोताओं द्वारा मिले रेस्पॉन्स से मैं बेहद खुश हूं, मुझे यकीन था कि इस फिल्म के  गाने लोगों के दिलों को ज़रूर छू जाएंगे।"

सिंगर कंपोजर अंकित तिवारी कहते हैं कि " इस फिल्म के म्यूज़िक एल्बम के लिए श्रोताओं से मिली प्रतिक्रिया अविस्मरणीय है, मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं कि उन्होंने हमारे काम की इतनी सराहना की।"

सिंगर  के के का मानना है कि " हम कई गाने गाते हैं जिनमें से कुछ गाने दिलों में जगह बना लेते हैं, इस फिल्म के गाने भी कुछ इसी तरह हैं, जिसका अनुभव जीवनभर मेरे साथ रहेगा। मुझे इस बात की खुशी है कि जितने प्यार से हमने इस फिल्म के गानों को बनाया है श्रोताओं ने भी उतना ही प्यार बरसाया है।"

जावेद अली का मानना है कि " इस फ़िल्म म्यूज़िक एल्बम बहुत ही कमाल का है। इस फिल्म के सारे गाने मेरे दिल के बेहद करीब है। इस म्यूज़िक एल्बम को सफल बनाने के लिए  प्रतिभाशाली म्यूज़िक कंपोजर्स ने बहुत मेहनत की है हर किसी ने अपने स्टाइल में कंपोज कर इस एल्बम को बहुत ही अदभुत  बना दिया। लोगों द्वारा मिले स्नेह और प्यार ने हमारे मनोबल को पर भी बढ़ा दिया है।मुझे बेहद खुशी है कि मैं इस एल्बम का हिस्सा हूं।"

सोनी म्यूज़िक इंडिया द्वारा रिलीज़ सड़क 2 के गाने सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं।

नवोदय टाइम्स ०८ सितम्बर २०२०

 






फिर शुरू होगी हॉरर कॉमेडी भूत पुलिस

निर्देशक पवन कृपलानी की फिल्म भूत पुलिस की स्टारकास्ट में, अर्जुन कपूर को भी शामिल कर लिया गया है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में, सैफ अली खान के साथ अर्जुन कपूर घोस्ट हंटर यानि भूतों का शिकार करने वालों की भूमिका करेंगे। लॉकडाउन के दौरान अर्जुन कपूर को मिली, यह तीसरी फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण टिप्स फिल्म्स एंड म्यूजिक कर रही है।

अप्रैल २०१९ में हुआ था ऐलान - वास्तविकता तो यह है कि भूत पुलिस शुरू होती और फिर रुकती फिल्म है । इस फिल्म का पहली बार ऐलान पिछले साल अप्रैल में हुआ था । उस समय सैफ अली खान के साथ फातिमा सना शैख़ और अली फज़ल को लिए जाने का ऐलान हुआ था । अब अर्जुन कपूर को अली फजल की जगह शामिल किया गया है या वह अलग भूमिका में है, कहना ज़रा मुश्किल है । इस साल भी इस फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू करने का प्रयास किया गया था । लेकिन, लॉकडाउन के कारण अगस्त में भी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी ।

जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और यामी गौतम - अप्रैल में फिल्म की घोषणा के समय फिल्म में फातिमा सना शेख के नाम की घोषणा की गई थी । परन्तु, अब फिल्म में जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और यामी गौतम को लिए जाने की सूचना दी गई है । फातिमा सना शेख का नाम नहीं है । इसका मतलब यह हुआ कि भूत पुलिस से फातिमा को बाहर कर दिया गया है ।

पहली बार हॉरर कॉमेडी - पवन कृपलानी को हॉरर फिल्मों का अनुभव है। वह रागिनी एमएमएस, डर एट द मॉल और फोबिया जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।  लेकिन, हॉरर के साथ कॉमेडी का मिश्रण वह पहली बार करेंगे । चूंकि, फिल्म को खुद कृपलानी ने ही लिखा है, इसलिए इसका विजन तो उनके सामने होगा ही ।

सैफ की दूसरी हॉरर कॉमेडी - हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस, अर्जुन कपूर के लिए नए जॉनर का अनुभव होगा । लेकिन, सैफ अली खान हॉरर कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन (२०१३) कर चुके हैं । जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और यामी गौतम की भी यह पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी । फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू हो सकती है । फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी ।

ओम राउत की गलत पसंद है रावण की भूमिका में सैफ ?

दो हफ्ते पहले, जब प्रभास ने ओम राउत की फिल्म में खुद के आदिपुरुष राम बनने की घोषणा की थी तब फिल्म के प्रति पूरे देश में उत्साह पैदा हो गया था। इसके बाद, पिछले हफ्ते ओम राउत ने आदिपुरुष की ज्यादा जानकारी फिल्म प्रेमियों से शेयर की। लेकिन, इससे फिल्म के प्रशंसकों के उत्साह में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। यह एक भारी बजट की फिल्म के लिए उपयुक्त प्रतिक्रिया नहीं।

राम बनेंगे प्रभासअब तो यह साफ़ हो गया है कि फिल्म आदिपुरुष में, अभिनेता प्रभास मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भूमिका करेंगे। प्रभास ने अपनी कॉस्टयूम ड्रामा ऐतिहासिक फिल्म बाहुबली के बाहुबली से पूरे देश में अपना बड़ा दर्शक खडा कर लिया है। लार्जर देन लाइफ चरित्र करने में वह बेजोड़ हैं। इसलिए वह राम के लिए बिलकुल सही चुनाव साबित होते हैं।

सैफ का गलत चुनाव - परन्तु, राम के खिलाफ विद्वान, पराक्रमी और शिव भक्त रावण की भूमिका के लिए सैफ अली खान का चुनाव गलत साबित होता है। हो सकता है कि ओम राउत, फिल्म तानाजी में सैफ अली खान के किलेदार उदयभान की भूमिका में अभिनय से प्रभावित हुए हो। लेकिन, रावण का चरित्र लंगड़ा त्यागी या उदय भान नहीं है। इस चरित्र को करने वाले को हर लिहाज़ से रावण जितना तेजस्वी और बलवान दिखना होगा। सैफ अली खान किसी भी फिल्म में इस तरह से नज़र नहीं आये। वह कई फिल्मों में लम्पट चरित्र कर चुके हैं. जो उनकी रावण की भूमिका के खिलाफ जाता है।

लेखक मनोज मुन्तसिर -इसमे कोई शक नहीं कि फिल्म के निर्माताओं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर ने, आदिपुरुष के लेखक के रूप में मनोज मुन्तसिर को चुन कर सही निर्णय लिया है। वह राम और रामायण के बारे में बचपन से समझ रखते रहे हैं। वह हिंदी प्रदेश से है। उनकी अच्छी हिंदी के साथ परिकल्पना फिल्म के प्रभाव को बढ़ाएगी।

सीता बनेंगी कीर्ति सुरेश ! -आदिपुरुष को, हिंदी और तेलुगु में शूट किया जाएगा तथा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई विदेशी भाषाओं में डब कर प्रदर्शित किया जाएगा। इसलिए इस फिल्म में दक्षिण और हिंदी पेटी के लोकप्रिय  एक्टरों को शामिल किया जाएगा। फिल्म में कीर्ति सुरेश के सीता की भूमिका करने की खबर है। कीर्ति सुरेश को तमिल फिल्म महानटी में सावित्री की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। यह फिल्म २०२१ में शुरू होगी तथा २०२२ में इसे ३ डी में प्रदर्शित किया जाएगा।


तेलुगु में पिंक बनी वकील साब

तेलुगु फिल्म अभिनेता पवन कल्याण के जन्मदिन २ सितम्बर को, उनकी दो नई फिल्मों का ऐलान दो पोस्टर जारी कर किया गया। एक फिल्म के पोस्टर में, पवन कल्याण वकील की वेशभूषा में नज़र आ रहे हैं। यह एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है। इसे वेणु श्रीराम निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म निर्माता शूजित सरकार की हिंदी फिल्म पिंक (२०१६) की रीमेक फिल्म है।

यूनिवर्सल अपील वाली पिंक

२०१६ में प्रदर्शित अमिताभ बच्चन की वकील भूमिका वाली फिल्म पिंक में तपसी पन्नू, अंगद बेदी, कीर्ति कुल्हारी और विजय वर्मा सह भूमिकाओ में थे । सशक्त नारी की वकालत करने वाली फिल्म पिंक यह स्थापित करती थी कि अगर कोई औरत किसी सम्बन्ध को न कह रही है तो वह न है । इसे जोर ज़बरदस्ती से नहीं बदला जा सकता । अगर ऐसा किया जाता है तो यह अपराध है । यह यूनिवर्सल तथ्य है ।

बोनी ने महसूस की पिंक की अपील

फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने पिंक के विषय की अखिल भारतीय अपील को अनुभव किया था। उन्हें महसूस किया कि पिंक पर दक्षिण की भाषाओँ में फिल्म बनाना फायदे का सौदा होगा ।  इसलिए उन्होंने पिंक के रीमेक के अधिकार खरीद लिए । उन्होंने पिंक पर पहली रीमेक फिल्म तमिल भाषा में नेरकोंदा पारवाई बनाई थी । तमिल फिल्म में अजित कुमार ने अमिताभ बच्चन वाली वकील की भूमिका की थी । दिल राजू के साथ तेलगु फिल्म वकील साब में पवन कल्याण यह भूमिका कर रहे हैं ।

बेटे अर्जुन के साथ कोमाली

दरअसल, बोनी कपूर ने तीन हिंदी फिल्मों के रीमेक के अधिकार खरीद रखे हैं। वह पिंक के अलावा आयुष्मान खुराना की दो फिल्मों बधाई हो और आर्टिकल १५ का भी तमिल और तेलुगु भाषाओं में रीमेक करने जा रहे हैं । बधाई हो को पहले तेलुगु में बनाया जाएगा । बोनी कपूर रिवर्स रीमेक भी कर रहे है । वह जयम रवि की कॉमेडी ड्रामा फिल्म कोमाली का हिंदी रीमेक अपने बेटे अर्जुन कपूर के साथ बनाने जा रहे हैं ।


जी अशोक बनायेंगे तीन फिल्मों के हिंदी रीमेक



आकासा रामन्ना, पिल्ला ज़मींदार, सुकुमारुदु, चित्रांगदा और भागमती जैसी हिट तेलुगु फिल्मों के निर्देशक जी अशोक ने, दक्षिण की तीन सुपरहिट फिल्मों के रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं । वह इन फिल्मों का हिंदी में रीमेक करेंगे । यह कौन कौन सी फ़िल्में है, इसका खुलासा नहीं हुआ है ।

रीमेक दुर्गावती का निर्देशन

जी अशोक इस समय, भूमि पेडणेकर के साथ हॉरर थ्रिलर फिल्म दुर्गावती का निर्देशन कर रहे हैं । यह फिल्म उन्ही की २०१८ में रिलीज़ तेलुगु फिल्म भागमती की रीमेक है । तेलुगु भागमती में कुछ बुरे लोग एक ईमानदार आईएएस आधिकारी का अपहरण कर लेते हैं और उसे एक वीरान बंगले में कैद कर रखते हैं । उस वीरान बंगले में एक आत्मा भटकती है. वह आत्मा, उस आईएएस ऑफिसर पर आ जाती है । इसके आगे की कहानी काफी दिलचस्प है।

अनुष्का शेट्टी बनी थी आईएएस

तेलुगु फिल्म में भागमती की भूमिका अनुष्का शेट्टी ने की थी । हिंदी रीमेक में यह भूमिका भूमि पेडणेकर कर रही हैं । फिल्म में भूमि का साथ जीशुआ सेनगुप्ता, करण कपाडिया, अक्षय कुमार, अरशद वारसी, माहि गिल और मुरली शर्मा दे रहे हैं । इस फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार के साथ भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा ने किया है ।

मिनी फिल्म्स की फ़िल्में

जी अशोक रीमेक फिल्मों का निर्माण मानसी बागला के साथ करेंगे । मानसी बागला, जी अशोक के साथ फिल्म निर्माण में हाथ बटा चुकी हैं । वह इस समय एक तेलुगु कॉमेडी फिल्म नीनू-कोरी का मराठी रीमेक निर्देशित कर रही हैं । जी अशोक की तीन फिल्मों में एक का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे है ।

क्या नखरों की रानी है शिल्पा शिंदे !



भाभी जी घर पर हैं की भाभी शिल्पा शिंदे ने खुद को एक बार फिर विवादों में फंसा दिया है। वह स्टैंडप कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो गैंग ऑफ़ फिल्मिस्तान से बाहर हो गई है।  इस बात का खुलासा खुद शिल्पा शिंदे ने किया है। लेकिन, इस खुलासे ने ही उन्हें विवाद में भी ला दिया है। सवाल है कि शिल्पा हर बार विवादों में क्यों घिर जाती हैं ?

सुनील और शिल्पा की वापसी

सुनील ग्रोवर ने मनोरंजक शो गैंग ऑफ़ फिल्मिस्तान से टीवी पर वापसी करने का फैसला किया था तो अपने गैंग का एक सदस्य भाभी जी घर पर है की भाभी से मशहूर शिल्पा शिंदे को भी शामिल किया था। लेकिन, शो के बनने से पहले ही गैंग के बीच टकराव की खबरें आने लगी। अंततः, जब  ३१ अगस्त को स्टार भारत से जब गैंग ऑफ़ फिल्मिस्तान टेलीकास्ट हुआ तो शो से शिल्पा शिंदे  नदारद थी। सुनील ग्रोवर या  शो के निर्माताओं में से किसी ने भी शिल्पा शिंदे के शो में न होने का कोई कारण नहीं दिया था।

निशाने पर सुनील ग्रोवर

शो के टेलीकास्ट होने के बाद शिल्पा  शिंदे का बयान आया। उन्होंने शो के निर्माताओं पर गंभीर आरोप  लगाते हुए कहा कि यह शो सुनील ग्रोवर के बारे में ही है। जब शो में मेरा  काम नहीं है तो मैं इसमे क्यों रहूँ।  इसके साथ ही उन्होंने शो के निर्माताओं पर प्रताड़ित करने का आरोप भी मढ़ दिया।  उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि इस शो का नाम द सुनील ग्रोवर शो होना चाहिए तथा द कपिल शर्मा शो के टेलीकास्ट होने के समय ही टेलीकास्ट होना चाहिए।

पहले भी विवाद

यहाँ, शिल्पा शिंदे विवाद में खुद ही  फस रही थी। २०१६ में भी उन्होंने ऐसा ही आरोप अपने शो भाभी जी घर पर हैं के निर्माताओं पर लगाया था । उन्होंने खुद को धमकाने और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए. वह मेडिकल पर भी चली गई । लेकिन, अंततः उन्हें भाभी जी घर पर हैं से बाहर होना पडा । लगता है इतिहास ने खुद को दोहरा दिया ।


२० नवंबर को नो टाइम टू डाई



जेम्स बांड फिल्मों के भारतीय दर्शकों के लिए खुशखबरी है। जेम्स बांड सीरीज में पच्चीसवी फिल्म नो टाइम टू डाई इसी साल नवम्बर में प्रदर्शित होगी। पहले, ऐसा लग रहा था कि कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में बंद सिनेमाघरों की वजह से, इस बांड फिल्म को एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब टेनेट की सफलता के बाद, एमजीएम जल्दी में है।

फर्स्ट लुक जारी

मंगलवार १ सितम्बर को डेनियल क्रैग की पांचवी जेम्स बांड फिल्म नो टाइम टू डाई का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया। यह भी बताया गया कि गुरुवार ३ सितम्बर को फिल्म का टीज़र जारी किया गया । पोस्टर में डेनियल क्रैग बांड के रूप में सामने से दिखाई दे रहे थे। उनके हाथ में पिस्तौल तनी हुई थी। टीज़र से यह फिल्म धुआंधार एक्शन वाली फिल्म लग रही है। यह डेनियल क्रैग की आखिरी बांड अवतार वाली फिल्म है।

वापस बुलाया गया बांड

नो टाइम टू डाई की कहने में डेनियल क्रैग के साथ घटी घटना की झलक दिखाई देती है। डेनियल क्रैग ने, स्पेक्टर के बाद, यह साफ़ कह दिया था कि वह अगली बांड फिल्म के जेम्स बांड नहीं होंगे। इऑन  प्रोडक्शन्स ने नए जेम्स बांड की तलाश भी शुरू कर दी थी। लेकिन, अंततः डेनियल क्रैग को वापस बुलाया गया।  वैसे ही नो टाइम टू डाई में सीक्रेट सर्विस छोड़ चुके जेम्स बांड को जमैका में छुट्टी से वापस बुलाया जाता है और उन्हें उनके दोस्त के साथ एक गायब कर दिए गए वैज्ञानिक को खोज निकालने का जिम्मा सौंप दिया जाता है।

पुराने चरित्रों की वापसी

जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म की खासियत यह है कि इसमे ऑस्कर पुरस्कार विजेता मिस्री अरबी अभिनेता रामे मालैक मुख्य विलेन साफिन की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में ली सेडॉक्स, बेन व्हिशा, नाओमी हैरिस, जेफ्री राइट, क्रिस्टोफ वाल्ट्ज, रोरी किनअर और राल्फ फिएन्स अपने पुरानी बांड फिल्मों में किये गए चरित्र करेंगे। अभी तक की सूचनाओं के अनुसार यह फिल्म २० नवंबर को प्रदर्शित होगी।

  


हॉटस्टार पर शुरू होगा होस्टेजेज का दूसरा सीजन

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होस्टेजेज का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। सुधीर मिश्र निर्देशित होस्टेजेज २ का प्रसारण ९ सितम्बर से शुरू हो जाएगा। इसका ऐलान, एक्टर रोनित रॉय ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर विडियो पोस्ट कर किया।

मुख्यमंत्री को मारने के लिए होस्टेजेससुधीर मिश्र निर्देशित थ्रिलर सीरीज होस्टेजेज का पहला सीजन २३ सितम्बर २०१३ से स्ट्रीम हुआ था। होस्टेजेज की उतार चढ़ाव, थ्रिल और रहस्य से भरी कहानी में डॉक्टर मीरा आनंद को अपना परिवार बचाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री खुशवंत हांडा को ऑपरेशन टेबल पर ही मारना होगा। उसका परिवार बंधक बना लिया गया है। इस सीजन का अंत रहस्यात्मक था। इससे ऐसा लगता था कि होस्टेजेज का दूसरा सीजन भी स्ट्रीम होगा।

होस्टेजेस २ का गहरा रहस्य - रोनित रॉय के विडियो के अनुसार, सीजन २ ज्यादा बड़ी योजना के साथ ज्यादा रहस्य भरा होगा। पहले सीजन में, मुख्य मंत्री को मारने का जिम्मा डॉक्टर आनंद को दिया गया था। लेकिन, मुख्यमंत्री ज़िंदा है। रोनित रॉय इसे बताते हुए, कहते हैं कि हांडा मेरे कब्ज़े में है। अब रोनित रॉय का किरदार क्या करेगा, यह होस्टेजेज २ का गहरा रहस्य है!

सूर्य शर्मा का नया चरित्र ! - पहले सीजन में डॉक्टर मीरा आनंद की भूमिका में टिस्का चोपड़ा और मुख्य मंत्री हांडा की भूमिका में दलीप ताहिल दूसरे सीजन में भी अपनी मूल भूमिका में हैं। रोनित रॉय, एसपी पृथ्वी सिंह की भूमिका फिर करेंगे। बताते हैं कि इस शो में अभिनेता सूर्य शर्मा का नया चरित्र भी शामिल किया गया है। सूर्य शर्मा ने सोनी लाइव के शो अनदेखी में अभिनय किया है।


Monday, 7 September 2020

कुछ बॉलीवुड की १३ सितम्बर २०२०

 

द लास्ट शो में अनुपम खेर और सतीश कौशिक

बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा, फिल्मों की शूटिंग में ६५ साल से ऊपर के कलाकारों के हिस्सा न ले सकने के महाराष्ट्र सरकार के आदेश को खारिज कर दिया था। इसका पहला फायदा दो अभिनेताओं अनुपम खेर और सतीश कौशिक को मिलता नज़र आ रहा है। अब यह दोनों, निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द लास्ट शो की शूटिंग में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग में कोरोना से सुरक्षा हेतु जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा। सेट पर इस कार्य में महारत हासिल कोविद मार्शलों की तैनाती की जायेगी। द लास्ट शो इस लिहाज़ से ख़ास है कि फिल्म में, ४५ सालों के दोस्त अनुपम खेर और सतीश कौशिक स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। हालांकि, इन दोनों ने दर्जनों फ़िल्में एक साथ की है। इस लिहाज़ से, द लास्ट शो इन दोनों की ४५ साल की दोस्ती का जश्न भी है। फिल्म का निर्माण अनुपम खेर और सतीश कौशिक के साथ रूमी जाफरी और विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है ।

क्यों रोई थी सामंता अक्किनेनी ?

राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की निर्देशक जोडी की वेब सीरीज द फैमिली मैन से दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री प्रियमणि का हिंदी वेब सीरीज डेब्यू हुआ था। इस सीरीज में प्रियामणि ने मनोज बाजपाई के किरदार की पत्नी की भूमिका की थी। द फॅमिली मैन की सफतला के बाद, इस सीरीज का दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम विडियो से प्रसारित होने जा रहा है। इस सीजन में मनोज बाजपाई के अलावा प्रियमणि के भी पहले सीजन वाली भूमिका करने की खबर है। लेकिन, इस शो से एक अन्य दक्षिण की अभिनेत्री सामंता अक्किनेनी का हिंदी वेब डेब्यू हो रहा है। शो में सामंता की भूमिका की जानकारी नहीं है। मगर, उनकी भूमिका काफी सशक्त बताई जा रही है। तभी तो सामंता सीरीज के रशेज देख कर ख़ुशी के मारे रोने लगी थी। सामंता ने अभी तक किसी हिंदी प्रोजेक्ट में काम नहीं किया है।   

पांच भाषाओं में छः फिल्मों के प्रभास

दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री में प्रभास को रेबेल स्टार कहा जाता है। वह केवल तमिल या तेलुगु सिनेमा तक सीमित अभिनेता नहीं। उनकी फिल्मों की यूनिवर्सल अपील से कोई इनकार नहीं कर सकता। उनकी आगामी दो तीन फ़िल्में भी इसी दृष्टि से बनाई जा रही है। वह भारत के इकलौते ऐसे अभिनेता है, जिनकी आधा दर्जन फ़िल्में पांच भारतीय भाषाओँ हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई है या होंगी। प्रभास को अखिल भारतीय अपील दिलाई एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली और उसके बाद बाहुबली २ ने इसे पुख्ता किया। यही कारण था कि उनकी बाहुबली के बाद अगली फिल्म साहो भी पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ की गई। उनकी आगामी तीन फ़िल्में राधे श्याम, प्रभास २१ और आदिपुरुष भी पांच भाषाओं में प्रदर्शित की जायेंगी। आदिपुरुष को तो कई दूसरी देशी विदेशी भाषाओं में भी रिलीज़ किया जाएगा। हो सकता है कि आदिपुरुष के बाद, प्रभास की अंतर्राष्ट्रीय छवि बन जाए। 

नेटफ्लिक्स पर डॉली किटी और वह चमकते सितारे

फिल्म निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने, अपहरण, दिल दोस्ती एटसेट्रा, खोया खोया चाँद और राजनीति में सह निर्देशक-एसोसिएट निर्देशक के तौर पर काम कर चुकी अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्मों में औरत की कामुकता और इच्छाए ही ख़ास होती है। पहली निर्देशित फिल्म टर्निंग ३० में तीस साल के बाद एक स्त्री की इच्छाए और भावनाए गुल पनाग के माध्यम से दिखाई गई थी। लिपस्टिक अंडर माय बुरखा में भी कुछ नया नहीं था। अब वह डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे में दो बहनों की कहानी ले कर आई हैं। यह फिल्म पिछले दो सालों से डिब्बे में पड़ी हुई थी। अब इसे नेटफ्लिक्स पर १८ सितम्बर से देखा जा सकेगा। इस फिल्म में कोंकना सेन शर्मा और भूमि पेडणेकर दो बहनों की भूमिकाओं में हैं। फिल्म कुबरा सैत, विक्रांत मैसी, मुश्ताक खान और अमोल पराशर की भूमिकाये भी हैं। 

खुदा हाफ़िज़ का दूसरा चैप्टर

विद्युत् जामवाल की एक्शन फिल्म खुदा हाफ़िज़ सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पाई थी। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम हुई। इस फिल्म को ओटीटी के दर्शकों ने काफी पसंद किया। यहीं कारण था कि पहली बार ओटीटी पर सफल किसी फिल्म का सीक्वल बनाने का ऐलान हुआ है। पैनोरमा स्टूडियोज और निर्देशक फारूख कबीर ने अपनी फिल्म खुदा गवाह के दूसरे चैप्टर का पिछले दिनों ऐलान किया। खुदा हाफ़िज़ सेकंड चेप्टर में समीर (विद्युत् जामवाल) और नर्गिस (शिवालिका ओबेरॉय) की प्रेम कहानी आगे बढती नज़र आयेगी। ज़ाहिर है कि दूसरे चैप्टर में विद्युत् जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय तो होंगे ही। बाकी की स्टार कास्ट और फिल्म की कहानी के बारे में कुछ बताया नहीं गया है। लेकिन, यह प्रेम कहानी ही होगी। क्या फिल्म में एक्शन होगा ? बताया जा रहा है कि अब समीर और नर्गिस को समाज से सामंजस्य पैदा करना है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही में शुरू हो जायेगी। निर्माता-निर्देशक का फिलहाल इरादा तो फिल्म को सिनेमाघरों के लिए बनाने का है। 

 

Sunday, 6 September 2020

राष्ट्रीय सहारा ०६ सितम्बर २०२०

 


कुछ बॉलीवुड की ६ सितम्बर २०२०

टाइगर श्रॉफ के साथ विकास बहल की एक्शन फिल्म - टाइगर श्रॉफ के एक्शन ने, विकास बहल की तपस्या भी भंग कर दी। अभी तक चिल्लर पार्टी, क्वीन और सुपर ३० जैसी कॉमेडी और गंभीर फ़िल्में निर्देशित करने वाले विकास बहल अभी खालिस एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म मार्शल आर्ट्स पर होगी तथा टाइगर श्रॉफ प्रमुख भूमिका में होंगे।  सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म में जान जोखिम में डालने वाले एक्शन होंगे। इस फिल्म को निर्माता वाशु भगनानी निर्मित कर रहे हैं। लेकिन, यह फिल्म तभी शुरू हो पाएगी, जब टाइगर श्रॉफ, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान की फिल्म बागी २ तथा विकास बहल, निर्माता एकता कपूर के लिए कृति सेनन के साथ अनाम कॉमेडी फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे। इससे साफ़ है कि यह दोनों फ़िल्में २०२१ के मध्य तक ही शुरू हो पायेगी।

हर्षद मेहता पर हंसल मेहता की सीरीज -फिल्मकार हंसल मेहता को अब एक आर्थिक अपराधी हर्षद मेहता के जीवन ने प्रभावित किया है। उन्होंने हर्षद मेहता के जीवन पर सीरीज स्कैम १९९२ का निर्माण किया है। सोनी लाइव से स्ट्रीम होने वाली यह सीरीज १९८० और १९९० के दशक के शेयर दलाल हर्षद मेहता पर है, जिसने अकेले ही भारत का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला किया। उसकी वजह से शेयर मार्किट ने आकाश की ऊँचाइयाँ छुई और कई लोगों को बर्बाद करता हुआ धराशाई भी हो गया। यह हर्षद मेहता के द्वारा किया गया ५०० करोड़ का घोटाला था। यह सीरीज कारोबारी पत्रकार सुचेता दलाल और उनके पति देबाशीष बासु की लिखी पुस्तक द स्कैम: हु वन, हु लॉस्ट, हु गोट अवे पर आधारित है। स्कैम १९९२ में हर्षद मेहता की भूमिका प्रतीक गाँधी ने की है। हर्षद मेहता के घोटाले का पर्दाफाश करने वाली पत्रकार की भूमिका श्रेया धन्वन्तरी कर रही है। इस सीरीज की स्ट्रीम किये जाने की तारीख़ अभी तय नहीं है। 

सुशांत की बहन ने शशांक का बहिष्कार करने को कहा - पिछले दिनों, सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर एक फिल्म शशांक का ऐलान किया गया था। इस फिल्म के निर्माताओं में से एक करणी सेना के सदस्य सुरजीत सिंह है। उनका दावा है कि वह कूपर हस्पिटल में सुशांत के पोस्टमार्टम के समय मौजूद था, उस समय भी जब रिया हॉस्पिटल आई थी। वह अपनी फिल्म को विश्वसनीय भी बताते हैं। शशांक के निर्देशन का जिम्मा सनोज मिश्र को सौंपा गया है। सनोज मिश्र ने गांधीगिरी, मुंगेरीलाल बी टेक, राम जन्मभूमि, जैसी कुछ फिल्मों का निर्देशन किया है। शशांक में प्रमुख भूमिकाओं के लिए प्रतीक बब्बर और राजवीर सिंह को लिया गया है।  लेकिन, यह फिल्म शुरू होने से पहले ही विवाद में जाती नज़र आ रही है। सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शशांक के दो पोस्टरों वाले एक ट्वीट पर, सुशांत के प्रशंसकों से शशांक तथा जो लोग फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, का बहिष्कार करने के लिए कहा है।  

शाहरुख़ खान की दो फ़िल्में- कुछ समय पहले यह खबर दी गई थी कि शाहरुख़ खान, निर्देशक राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म के नायक होंगे। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल से शुरू हो जानी चाहिए थी। लेकिन, कोरोना महामारी ने इसे अगले साल के मध्य तक के लिए टाल दिया है। फिल्म की शूटिंग कनाडा और पंजाब के अलावा कुछ दूसरी अंतर्राष्ट्रीय लोकेशनो पर होगी। अब दूसरी खबर यह है कि शाहरुख़ खान की लम्बे समय से दक्षिण के निर्देशक एटली कुमार के साथ चल रही बातचीत पूरी हो चुकी है। शाहरुख़ खान, एटली की फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका करेंगे। इस भूमिका के लिए उन्हें कई अवतार लेने होंगे। यानि वह वेश बदल कर जासूसी करते नज़र आयेंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही में शुरू हो सकती है। शाहरुख़ खान के सन्दर्भ में तीसरी खबर यह है कि वह राज निदिमोरू और कृष्णा डीके के प्रोजेक्ट पर भी विचार कर रहे हैं। लेकिन, अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। पहली दो खबरों के बाद यह कहा जा सकता है कि जीरो (२०१८) के बाद, फिल्मों से गायब हो गए शाहरुख़ खान २०२१ के अंत और २०२२ के शुरू में दो बड़ी फिल्मों में एक्शन रोमांस और हास्य करते नज़र आयेंगे।

फाइटर पायलट अवतार में कंगना रानौत - सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत आग सी उगल रही है। वह बॉलीवुड में ड्रग, गैंगस्टर और अपराध कनेक्शन पर धड़ल्ले से अपने विचार रख रही है। इससे कोई ऐसा महसूस कर सकता है कि कंगना रानौत का बॉलीवुड करियर ख़त्म है, इसलिए वह इस तरह से बोल रही हैं। लेकिन, वास्तविकता कुछ दूसरी नज़र आती है। उनकी, तमिलनाडु की फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता पर बायोपिक फिल्म थलैवी की दर्शक बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। वह दिसम्बर से, अपनी एक युद्ध पर एक्शन फिल्म तेजस की शूटिंग करने जा रही है। इस बात का ऐलान, कंगना रानौत ने अपने ट्विटर हैंडल से, अपनी इंडियन एयर फ़ोर्स की यूनिफार्म में चित्र के साथ किया। पहले ऐसा लगता था कि कंगना के विद्रोही मूड के कारण इस फिल्म में रुकावट आ सकती है। तेजस का निर्देशन सर्वेश मेवाडा कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और राजस्थान में होगी।