ऐसा लगता कि २०२१ के बॉलीवुड पर कोरोना महामारी का
प्रभाव नज़र आता रहेगा। सिनेमाघरों को
लम्बे समय तक क्षमता के ५० प्रतिशत तक ही खुलना है । बॉलीवुड के बड़े अभिनेता ऐसे
माहौल में अपनी फ़िल्में रिलीज़ करने में घबरा रहे हैं । ऐसे में, हिंदी बेल्ट के बॉक्स ऑफिस पर भी दक्षिण की
फिल्मों और सुपरसितारों का दबदबा कायम रहेगा । कोरोना महामारी के बाद मिली छूट में
सिनेमाघर खुलने पर दक्षिण के अल्लू अर्जुन, रामचरण, जूनियर एनटीआर, आदि
की फ़िल्में रिलीज़ हुई । इन्हें बॉलीवुड की फिल्मों के मुकाबले ज्यादा दर्शक मिले
भी । कुछ यही सिलसिला २०२१ में भी बने रहने की संभावना है ।
दक्षिण के सितारों का दबदबा - जब तक यह लेख प्रकाशित होगा तमिल/तेलुगु और हिंदी फिल्मों के निर्देशक रामगोपाल वर्मा की साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म १२’ओ’क्लॉक रिलीज़ होगी । इस दिन बॉलीवुड की अर्जुन रामपाल और मानव कौल अभिनीत ड्रामा फिल्म नेल पॉलिश और सीमा पाहवा की पहली निर्देशित फिल्म रामप्रसाद की तेरहवी प्रदर्शित होंगी । पर किसी खान या कुमार की फिल्म के लिए उन्हें फरवरी के मध्य तक प्रतीक्षा करनी होगी । रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड के बड़े सितारों वाली पहली फिल्म अक्षय कुमार की अतरंगी रे होगी । पर आनंद एल राय निर्देशित इस फिल्म में उनकी भूमिका मेहमान की है। फिल्म के नायक तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष हैं । अक्षय कुमार के नायक वाली पहली फिल्म बेल बॉटम २ अप्रैल को ही प्रदर्शित होगी । परन्तु, यहाँ भी दबदबा दक्षिण के अभिनेताओं का ही होगा । तमिल सुपरस्टार विजय की एक्शन फिल्म विजय द मास्टर १३ जनवरी को रिलीज़ हो जायेगी । यह फिल्म भारी भरकम बजट से बनी फिल्म है । बाहुबली फिल्मों के भल्लाल देवा राणा डग्गुबती की फिल्म हाथी मेरे साथी १५ जनवरी को प्रदर्शित हो सकती है ।
किसकी कितनी फ़िल्में - बेल बॉटम के बाद, बॉलीवुड के बड़े सितारों की फ़िल्में प्रदर्शित होने का सिलसिला थोड़ा तेज़ हो सकता है । परन्तु, कब किस एक्टर की फिल्म प्रदर्शित हो सकती है, बता सकना ज़रा मुश्किल है । लेकिन, इतना तय है कि इस साल सभी खानों और कुमारों, देवगनो की फ़िल्में रिलीज़ होंगी । शाहरुख़ खान की कम से कम एक फिल्म पठान २०२१ में प्रदर्शित होगी । सलमान खान की कब से रिलीज़ होने की बात जोह रही फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई ईद वीकेंड पर रिलीज़ होगी । सलमान खान कुछ फिल्मों में मेहमान भूमिका में भी नज़र आ सकते है । आमिर खान की करीना कपूर के साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा, अक्षय कुमार की बेल बॉटम के अलावा पृथ्वीराज, सूर्यवंशी और बच्चन पाण्डेय भी २०२१ में रिलीज़ होनी हैं । वरुण धवन की कम से कम एक फिल्म जुग जुग जियो, टाइगर श्रॉफ की दो फ़िल्में हीरोपंथी २ और गणपत, अजय देवगन की भी दो फ़िल्में मैदान और आर आर आर, रणवीर सिंह की ’८३ और जयेश भाई ज़ोरदार, रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र, शाहिद कपूर की जर्सी का २०२१ में दर्शकों को इंतज़ार है।
इन फिल्मों का इंतज़ार - कुछ बड़े सितारों और बड़े बजट की ऐसी फ़िल्में थी, जिनका दर्शकों को २०२० में ही इंतजार था। लेकिन, महामारी के कारण यह फ़िल्में २०२० में प्रदर्शित नहीं हो सकी । अब दर्शकों को इनका २०२१ में बेसब्री से इंतज़ार हैं । इन फिल्मों में रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र, शाहरुख़ खान की फिल्म पठान, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा, अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज और सूर्यवंशी शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा, रणवीर सिंह की ’८३ और जयेशभाई जोरदार तथा सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई विशेष उल्लेखनीय है । लेकिन, इन सब पर भारी पड़ेगी एसएस राजामौली की जूनियर एनटीआर और रामचरण की पीरियड फिल्म आरआरआर । यह फिल्म २०२१ की पहली तिमाही में प्रदर्शित हो सकती है । दक्षिण के कुछ दूसरे अभिनेताओं की फिल्मों की भी हिंदी बेल्ट के दर्शकों को प्रतीक्षा है । इनमे अल्लू अर्जुन की पुष्प, यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २, प्रभास की फिल्म राधे श्याम, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं ।
ओटीटी पर फ़िल्में - कोरोना के दौर में छोटी बड़ी फिल्मों के रिलीज़ होने का एक नया माध्यम ओटीटीपी बड़ी तेज़ी से उभरा है । अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो से शुरू यह सिलसिला वाया लक्ष्मी (बोम्ब) कुली नंबर १ तक जारी है । इस बीच शकुंतला देवी, गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, सड़क २, दिल बेचारा, लूडो और खाली पीली जैसी फ़िल्में भी ओटीटी से स्ट्रीम होने लगी । एक समय राधे योर मोस्ट वांटेड भाई, सूर्यवंशी और मैदान के भी ओटीटी पर रिलीज़ होने की खबरें लगभग पुख्ता मान ली गई थी । कोई शक नहीं अगर, २०२० से रुकी फिल्मों के साथ लगातार बन रही फिल्मों के कारण पैदा रिलीज़ डेट की समस्या कुछ दूसरी बड़ी फिल्मों को ओटीटी पर पहुंचा दे ।