Wednesday, 17 March 2021

बॉक्स ऑफिस के लिए दिलचस्प गठजोड़ !


इस साल ईद पर दो एक्शन फिल्मों ! दो एक्शन अभिनेताओं. दो बड़ी फिल्मों का मुकाबला होने जा रहा है. यह दिलचस्प मुकाबला उस समय ज्यदा दिलचस्प हो जाता है, जब इन दो फिल्मों के साथ दो बड़े बड़े वितरक आ जुड़ते हैं.


ईद वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के आने के बाद, इसके सोलो रिलीज़ होने की संभावनाये ज्यादा थी. यह सम्भावनाये सत्यमेव जयते २ के कारण धुल में मिल गई, लेकिन सत्यमेव जयते २ को बढ़िया स्क्रीन मिले सकेंगे, इसमे शक की गुंजाईश थी. क्योंकि, राधे को ५०००+ प्रिंट में प्रदर्शित किये जाने का लक्ष्य रखा गया था. इससे, सत्यमेव जयते २ को सम्मानजनक स्क्रीन मिलने पर भी शक बन गया था.


ऐसे में एए फिल्मस ने सत्यमेव जयते २ की बागडोर सम्हाली. अनिल थडानी की इस वितरण संस्था ने सत्यमेव जयते २ के लिए थिएटर जुटाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने सत्यमेव जयते २ के लिए पर्दों का जुगाड़  केजीएफ़ चैप्टर २ के ज़रिये किया है.


रवीना टंडन के पति थडानी के हाथ में ही केजीएफ़ चैप्टर २ को हिंदी बेल्ट में रिलीज़ करने का दायित्व है. उन्होंने सत्यमेव जयते २ को केजीएफ़ चैप्टर २ के साथ जोड़ दिया है. अब केजीएफ़ चैप्टर २ लेने वाले प्रदर्शकों को सत्यमेव जयते २ के लिए भी परदे उपलब्ध करने होंगे.

उल्लेखनीय है कि सत्यमेव जयते २ में रवीना टंडन ने इंदिरा गाँधी का रील लाइफ किरदार किया है.ईद पर डबल धमाका !

Satyamev Jayate 2 vs Radhe : ईद पर डबल धमाका !



पहले उम्मीद की जा रही थी कि हमेशा की तरह इस साल भी सलमान खान, अकेले ही ईदी लूटेंगे. लेकिन, इस बार बॉक्स ऑफिस पर लूटमार के लिए जॉन अब्राहम भी आ गए हैं.

सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के १३ मई २०२१ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा हुई थी. हालाँकि, जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म सत्यमेव जयते २ के भी ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने की घोषणा पहले से ही थी.

लेकिन, सलमान खान की फिल्म आ जाने के बाद, समझा रहा था कि जॉन अब्राहम की फिल्म मैदान छोड़ देगी. लेकिन अब जॉन अब्राहम, टी सीरीज और मिलाप झवेरी के निर्णय के बाद, ईद वीकेंड पर डबल धमाका होना तय है.

राधे और सत्यमेव जयते २, दोनों ही एक्शन फ़िल्में है. राधे एजेंट किरदार है, जबकि सत्यमेव जयते २ का नायक एक सतर्क नागरिक है. यह तो तय है कि सलमान खान की फिल्म को ज्यादा स्क्रीन मिलेंगे और दर्शक भी. लेकिन, अब देखने वाली बात यह होगी कि आज के माहौल में अपने अपने प्रिय स्टार की फिल्म हिट बनाने के लिए कितने दर्शक ज्यादा उमड़ते हैं!   

क्यों आये अमनदीप सिद्धू की मां की आंखों में आंसू ?



ज़ी टीवी ने हाल ही में अपना नया शो तेरी मेरी इक्क जिन्दड़ीशुरू किया है, जो विपरीत स्वभाव के दो लोगों की एक अनोखी प्रेम कहानी है। इस शो में टेलीविजन एक्ट्रेस अमनदीप सिद्धू, माही का किरदार निभा रही हैं, और उनके अपोज़िट पाॅपुलर टेलीविजन एक्टर अध्विक महाजन, जोगी के रोल में नजर आ रहे हैं। माही और जोगी के व्यक्तित्व और जिंदगी के प्रति दोनों का नजरिया एक दूसरे-से बिल्कुल जुदा हैं, लेकिन फिर भी वो प्यार के एक ही रास्ते पर चल पड़ते हैं। जहां इस शो को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है, वहीं इसके एक्टर्स भी अपने किरदारों को बखूबी निभाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। जहां अध्विक महाजन ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का मन मोह लिया है, वहीं इस शो की लीडिंग लेडी अमनदीप भी अपने किरदार के हर रंग दिखाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही हैं।

इस शो के आने वाले ट्रैक में माही की शादी अर्जुन (आकाश मनसुखानी) से होने जा रही है, जिसे माही के लिए उसके परिवार ने चुना है। इस ट्रैक के लिए अमनदीप ने गहरे लाल रंग का एक लहंगा पहना, जिसमें यह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आईं। जहां इस वेडिंग सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए अमनदीप को एक खास एहसास हुआ, वहीं उनकी मां टेलीविजन पर अपनी बेटी को एक प्यारी दुल्हन के रूप में सजी देखकर बेहद भावुक हो गईं।

उस पल को याद करते हुए अमनदीप ने कहा, ‘‘जब इस शो में मेरी मां ने पहली बार मुझे दुल्हन के जोड़े में सजा देखा, तो हर मां की तरह उनकी आंखों में भी आंसू आ गए। जब मुझे इस बारे में पता चला, तो मैं भी काफी इमोशनल हो गई। मैं अपने इस लुक को लेकर काफी उत्साहित थी। मैंने जो लहंगा पहना था, वो एक पंजाबी वेडिंग ड्रेस है, लेकिन इसे संभालना बड़ा मुश्किल था क्योंकि इसका वजन 12 से 15 किलो था। एक पंजाबी दुल्हन का जोड़ा खूबसूरत कलीरें के बिना अधूरा होता है और मैंने भी पारंपरिक सफेद और लाल चूड़े के साथ गोल्डन कलीरें पहना था, जो मेरी फेवरेट ब्राइडल एसेसरी है। बचपन में मैं हमेशा अपनी मां या अपनी चाची का चूड़ा पहन लेती थी। अब जबकि मैं इसे पहनकर एक एपिसोड की शूटिंग कर रही थी, तो मैं इसे कई दिनों तक उतारना नहीं चाहती थी। चूड़ा, गजरा, कलीरें, ज्वेलरी

और भारी लहंगा पहनकर लगातार शूटिंग करना काफी मुश्किल था, लेकिन मुझे इस ट्रैक की शूटिंग करते हुए बहुत अच्छा लगा। आखिर क्यों ना हो? हर लड़की का सपना होता है कि वो दुल्हन की तरह सजे!‘‘

वैसे, हम भी टेलीविजन की इस नई दुल्हन से अपनी आंखें नहीं हटा पा रहे हैं, लेकिन लगता है इस शो में माही का भाग्य कुछ ठीक नहीं है। माही की जिंदगी में लगातार उथल-पुथल मचा रहे पप्पू जी (मनोज चंदीला) ने अब माही की शादी और उसकी जिंदगी बर्बाद करने के लिए एक शातिर योजना बनाई है। इन सबके बीच, प्यार में टूट चुका जोगी इंतजार कर रहा है। उसे उम्मीद है कि माही अपने प्रति उसका प्यार देख पाएगी। क्या माही को जोगी के रूप में एक साथी मिलेगा?

Tuesday, 16 March 2021

Disney Plus Hot Star पर ८ अप्रैल से The Big Bull



अब अभिषेक बच्चन १९९२ में कुख्यात शेयर घोटाला करने वाले हर्षद मेहता बने नज़र आयेंगे. उनका यह रूप ८ अप्रैल से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम हो रही फिल्म द बिग बुल में देखने को मिलेगा.


सोनी लाइव पर ९ अक्टूबर २०२० से स्ट्रीम स्कैम १९९२ के बाद, दूसरा मौका होगा, जब ओटीटी के दर्शक हर्षद मेहता को अभिषेक बच्चन के रूप में देखेंगे. स्कैम १९९२ में यह भूमिका प्रतिक गाँधी ने की थी. उन्हें इस भूमिका के लिए काफी पसंद किया गया था.


अभिषेक बच्चन का हर्षद मेहता पिछले साल ही नज़र आ जाता, अगर सीरीज स्कैम १९९२ को रिलीज़ न कर दिया गया होता. एक ही किरदार को परदे पर लगातार लाने के अपने खतरे होते हैं, इसलिए अजय देवगन सहित बिग बुल के निर्माताओं ने उस समय द बिग बुल की रिलीज़ टाल दी.


कूकी गुलाटी ने विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म प्रिंस का निर्माण किया था. द बिग बुल उनकी दूरी फिल्म है. स्कैम १९९२ में हर्षद मेहता की भूमिका के लिए प्रतिक गाँधी को काफी प्रशंसा मिली थी. इसलिए अभिषेक बच्चन के सामने दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरने की चुनौती होगी. अभिषेक की यही सफलता द बिग बुल को भी सफलता दिला सकती है.


वेब सीरीज में मर्दानी गर्ल तेजस्वी सिंंह


मैडमिडास फिल्म्स  अपनी पुरस्कार विजेता शॉर्ट फिल्म 'आंटी जी' (शबाना आजमी), 'बातें ' (सुप्रिया पिलगांवकर, शिवानी रघुवंशी), दफन (नीना कुलकर्णी, अहसास चन्ना) और लोकप्रिय वेब सिरीज़ 'ये क्रैज़ी दिल' (ज़ोआ मोरानी, लीला दुबे) के लिए जाने जाते है।  हाल ही में उन्होंनेअपनी आगामी अन्टाइटल्ड  क्राइम सीरीज के लिए  लीड ऐक्ट्रस की घोषणा की। चयन प्रोडक्शन हाउस ने देहरादून में जन्मी तेजस्वी सिंंह का इस सीरीज के लिए उनका  8 महीने की खोजबीन के बाद किया । इस ऑडिशन में देश भर की सैंकड़ों लड़कियाँ शामिल हुई थी ।

 

निर्माता और निर्देशक अदीब रईस कहते हैं, "हम एक युवा, ताजा और चंचल व्यक्तित्व चाहते थे लेकिन सब से ऊपर और उससे परे तेजस्वी एक उम्दा कलाकार। हैं। उनकी स्क्रीन उपस्थिति में एक सुंदरता है, जो आपका ध्यान आकर्षित करती हैं । वह प्रतिभाशाली तथा गुनी अदाकारा हैं।  मैं वास्तव में उत्साहित और गर्व महसूस कर रहा हूं कि मैडमिडास फिल्म्स एक बेहतरीन प्रतिभा को दुनिया के सामने ला रही है। हम एक प्रोडक्शन हाउस के रूप में कई युवा प्रतिभाशाली अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं को एक प्लेटफॉर्म देना चाहते हैं."

 

अदीब ने आगे कहाँ "तेजस्वी को पूर्व में यशराज फिल्म्स मर्दानी 2 में एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया थाऔर इसके अलावाहमारी छोटी फिल्म 'आंटी जी' में भी उन्होंने एक कैमियो की भूमिका निभाई थी। विडंबना यह है कि हम पूरे देश में महीनों तक अपने सीरीज के लीड चेहरे की खोज करते रहे, और यह खोज हमारे आसपास के किसी व्यक्ति के साथ समाप्त हुई। लेकिन, मैं अपनी पसंद के बारे में खुश और आश्वस्त हूं।उन्होंने अपने पात्र को बखूबी से निभाया हैं. मुझे यह भी विश्वास है कि वह अपने प्रदर्शन के साथ बहुत सारे वाह वाह ही लूटने ले जाने वाली है।"

 

तेजस्वी ने अपने चरित्र का वर्णन करते हुए कहाँ सिया का चरित्र एक रोमांचक हैं, क्योंकि दुनिया भले ही उसके फैसलों को बेवकूफ़ करार दे लेकिन वास्तव में नियमित रूप से सबसे युवा किशोरों की तरह निर्दोष है। एक मुक्त आत्मा और एक शुद्ध दिल, वह संवेदनशील है, खुद को साहसपूर्वक व्यक्त करती है। उसकी सारी अपरिपक्वता और खामियों के साथ, वह अभी भी बहुत प्यारी है। मैंने उसके होने का हर पल मज़ा लिया और मेरी इच्छा का एक हिस्सा था कि मैं उसके समान मुक्त उत्साही बन सकूँ।

 

अदीब के सीरीज़ के बारे में विस्तार से पूछे जाने पर, "हमने अपना पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है। हम वर्ष के मध्य तक दूसरा शेड्यूल समाप्त करेंगे। शेष कलाकारों में कुछ लोकप्रिय व्यक्तित्व और अन्य रोमांचक नए चेहरे भी हैं, लेकिन अभी सभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। यह एक यथार्थवादी, भरोसेमंद और युवा अपराध की कहानी है। यह हमारे लिए बिल्कुल नई शैली है और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि हर कोई इसके बारे में क्या सोचता है."

Monday, 15 March 2021

सेलुलॉइड पर १८ मार्च से 'राम सेतु'


अक्षय कुमार ने, अपनी फिल्म बच्चन पाण्डेय का निर्धारित कार्यक्रम पूरा कर लिया है. अब वह अपना ध्यान राम सेतु पर लगाने जा रहे हैं.


निर्देशक अभिषेक शर्मा की फिल्म राम सेतु का कथानक रामायणकाल के राम सेतु पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार ने एक पुरातत्व विज्ञानी की भूमिका कर रहे हैं, जो राम सेतु की काल्पनिकता और वास्तविकता की पड़ताल करेंगे.


अभिषेक शर्मा को इस फिल्म का विचार २००७ में उस समय आया जब केरल से श्रीलंका तक कैनाल बनाने के मामले में राम सेतु की मौजूदगी का पता चला और यह प्रकरण सर्वोच्च न्यायलय तक पहुंचा. शर्मा को फिल्म के विषय पर काफी मदद डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी से मिली.


जब अभिषेक शर्मा ने, अक्षय कुमार को फिल्म की स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट सुनाया, तब उन्होंने तत्काल फिल्म पर सहमति दे दी.


अब इस फिल्म की शूटिंग १८ मार्च को अयोध्या में महूरत शॉट के साथ शुरू हो जायेगी. फिल्म की ८० प्रतिशत शूटिंग मुंबई में ही होगी. इस फिल्म में वीएफएक्स की काफी अहम् भूमिका होगी.


फिल्म में जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और नुसरत भरुचा के महिला चरित्र काफी सशक्त है.

फिल्म RRR में Alia Bhatt की सीता का फर्स्ट लुक

 



Sunday, 14 March 2021

राष्ट्रीय सहारा १४ मार्च २०२१

 





Saturday, 13 March 2021

कुछ बॉलीवुड की १४ मार्च २०२१


प्राइम विडियो पर तूफ़ान - निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा की बॉक्सिंग पर फिल्म तूफ़ान अब सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम विडियो पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म के मई से स्ट्रीम होने की सूचना है।  फिल्म में फरहान अख्तर ने बॉक्सर की भूमिका की है। इस चरित्र के लिए फरहान ने काफी मेहनत की थी। उनके कुछ चित्र भी, उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इससे ऐसा समझा जाता था कि भाग मिल्खा भाग की निर्देशक- अभिनेता जोडी की यह फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी भीड़ इकठ्ठा कर पाने में कामयाब होगी। लेकिन, इससे राकेश मेहरा के इस निर्णय पर लोगों को आश्चर्य हुआ है।  ऐसा लगता है कि फिल्म पर फरहान अख्तर का सीएए और मोदी सरकार का विरोध भारी पड़ गया। निर्माताओं को लगता है कि फिल्म को ज्यादा दर्शकों की बेरुखी मिल सकती है। इस लिहाज़ से तो यह निर्णय सही लगता है।


डी कंपनी में वास्तविक भाई ! - आरजीवी के नाम से मशहूर निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा की आगामी गैंगस्टर फिल्म डी-कंपनी में वास्तविक जीवन में दो भाई प्रमुख भूमिका कर रहे है। दाऊद इब्राहीम के जीवन के छुपाए हुए पन्नों को बाहर लाने का दावा करने वाली इस फिल्म में अश्वत कान्त दाऊद इब्राहीम और रूद्र कान्त, दाऊद के भाई की भूमिका कर रहे है। यह दोनों वास्तविक जीवन में भी भाई है। इस फिल्म में, उस लड़की की भूमिका को ख़ास महत्व दिया गया है, जिसके कारण दाऊद का भाई साबिर मारा गया था। फिल्म में नैना गांगुली ने दाऊद की प्रेमिका सुजाता की भूमिका की है तथा इरा मोर साबिर की प्रेमिका चित्रा बनी है। फिल्म में आरजीवी की नई आइटम गर्ल अप्सरा रानी का एक आइटम गीत ख़तम आकर्षण का केंद्र हो सकता है। 




लखनऊ से रश्मिका मंदना का मिशन डेब्यू !- रश्मिका मन्दाना, दक्षिण के फिल्म उद्योग की सर्वाधिक मांग वाली अभिनेत्री है। इस समय भी वह  दक्षिण की तीन बड़ी फ़िल्में कार्तिक के साथ सुल्तान, अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा और सर्वानन्द के साथ आडाल्लू मीकु जोहारलू में काम कर रही है। इसके बावजूद, वह सुदूर दक्षिण से लखनऊ में अपनी पहली हिंदी फिल्म ऑपरेशन मजनू की शूटिंग कर रही है। इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक भारतीय एजेंसी द्वारा १९७० और १९८० के दशक में पाकिस्तान में किये गए गुप्त ऑपरेशन पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची कर रहे हैं। शांतनु की भी यह पहली हिंदी फिल्म है। 



कार्तिक आर्यन का धमाकाकार्तिक आर्यन की थ्रिलर फिल्म धमाका का टीज़र पिछले दिनों जारी हुआ है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक टीवी पत्रकार की भूमिका कर रहे हैंजिसे जुगाड़ से एक बम ब्लास्ट किये जाने का सीधा प्रसारण करने का मौक़ा मिलता है। फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया है। राम माधवानी को सोनम कपूर के साथ फिल्म नीरजा से प्रसिद्धि मिली। उनकी एक सीरीज आर्या (सुष्मिता सेन) डिज्नी हॉट स्टार से स्ट्रीम हो चुकी है। फिल्म धमाका भी ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर ज़ल्द स्ट्रीम होने वाली है।


सुनील शेट्टी के बेटे अहान की तड़प ! - निर्माता साजिद नाडियाडवाला एक अन्य स्टार पुत्र को नायक बनाने जा रहे हैं। वह बॉलीवुड के माचो हीरो सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को फिल्म तड़प से आम जनता के सामने लाने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी कोअपनी एक्शन भूमिकाओं के कारण पसंद किया गया था। इस लिहाज़ सेअहान का एक्शन की दुनिया में पैर रखना स्वभाविक है। लेकिनसाजिद ने उन्हें रोमांटिक चोला भी पहनाया है। रोमांटिक एक्शन फिल्म में अहान शेट्टी का रोमांस तारा सुतारिया हैं। तड़प२०१८ में प्रदर्शित तेलुगु एक्शन फिल्म आरएक्स १०० की रीमेक है। आरएक्स १०० रीमेक में एक्शन के साथ फिल्म में नायक कार्तिकेय गुम्माकोंडा की नायिका पायल राजपूत ने जम कर कामुक दृश्य किये थे। देखने वाली बात होगी कि रजत अरोरा के निर्देशन में बनी तथा २४ सितम्बर को प्रदर्शित हो रही फिल्म तड़पअहान के एक्शन और तारा सुतारिया के कामुक आकर्षण  के ज़रिये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला पायेंगी?

गुलजार होने के लिए बॉक्स ऑफिस को इंतज़ार है....!



आज तक के कैलेंडर पर नज़र डालें तो इस साल, सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली आखिरी फिल्म रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस (३१ दिसम्बर २०२१) होगी। एक हफ्ता पहले, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा के रिलीज़ होने के बावजूद, दर्शकों को रोहित शेट्टी के साथ रणवीर सिंह की इस हास्य प्रधान फिल्म की प्रतीक्षा है। इससे साफ़ होता है कि हिंदी फिल्म दर्शकों को बॉलीवुड के, ख़ास तौर पर अखिल भारतीय (पैन इंडिया) इमेज वाले अभिनेताओं की फिल्मों का इंतजार है। यह फ़िल्में हिंदी सहित एक से अधिक भाषाओं में प्रदर्शित होंगी। ऐसी कौन सी फ़िल्में है और कौन अभिनेता है, जिनकी फिल्मों की हिंदी फिल्म दर्शकों को प्रतीक्षा है ?


पांच अभिनेता - मोटे तौर पर पांच ऐसे एक्टर हैं, जिनकी अखिल भारतीय छवि है। इनकी फ़िल्में पूरे देश के दर्शकों द्वारा देखी जाती है। ऐसे अभिनेता दक्षिण से भी है और बॉलीवुड के तो हैं ही। अक्षय कुमार, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आमिर खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह के साथ दक्षिण की प्रभास की फ़िल्में दर्शकों की हिट लिस्ट में रहती है। 


राधे श्याम प्रभास - तेलुगु फिल्म स्टार तथा बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों और साहो ने प्रभास की अखिल भारतीय इमेज बना दी है। उनकी फिल्म साहो के हिंदी सस्न्करण को तो बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु संस्करण से आखिक कमाई करने का मौक़ा मिला। प्रभास की चार फ़िल्में दर्शकों के राडार पर हैं। प्रभास की यह फ़िल्में भारी भरकम बजट और भिन्न कथानक वाली फ़िल्में है। प्रभास की आगामी फिल्मों में राधे श्याम, सलार और आदि पुरुष के अलावा नाग आश्विन की अगली फ़िल्म उल्लेखनीय है। यह सभी फ़िल्में हिंदी सहित भारत की दूसरी भाषाओं में भी रिलीज़ होंगी। 


सूर्यवंशी अक्षय कुमार - बॉलीवुड के व्यस्ततम सितारों में से एक अक्षय कुमार हैं। आम तौर पर उनकी हर साल चार या पांच फ़िल्में प्रदर्शित हो जाती है। आज कल भी वह फिल्मों की शूटिंग और रिलीज़ की तैयारियों में काफी व्यस्त हैं। उनकी ८-९ फ़िल्में निर्माण के भिन्न चरणों मे है। उनकी एक्शन फिल्म सूर्यवंशी के २ अप्रैल को रिलीज़ होने की खबर थी। उनकी दूसरी फिल्मों में थ्रिलर बेल बॉटम, ऐतिहासिक पृथ्वीराज, पारिवारिक रक्षा बंधन, क्राइम ड्रामा फिल्म बच्चन पाण्डेय, ड्रामा राम सेतु, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

  

पठान शाहरुख़ खान ! - शाहरुख़ खान की फिल्मों का इंतजार भी दर्शकों को हैं। जीरो के बाद, शाहरुख़ खान द्वारा फ़िल्में साइन करने का इरादा जताते ही, उनके पास प्रस्तावों का ढेर लग गया था। फिलहाल वह वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की खालिस एक्शन फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे। इस फिल्म के इसी साल रिलीज़ होने की संभावना है। पठान के अलावा शाहरुख खान के द्वारा राजू हिरानी और एटली की फ़िल्में साइन करने की खबर है। लेकिन, अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है।


मिसफायर रणबीर का ब्रह्मास्त्र - रणबीर कपूर की लम्बे समय से निर्माण के भिन्न चरणों में फ़िल्में अब धीरे धीरे कर पूरी होती जा रही हैं। हालांकि इनमे से एक ब्रह्मास्त्र के अगले साल प्रदर्शित होने का समाचार है। लेकिन, उनकी तीन फ़िल्में शमशेरा, एनिमल और लव रंजन की फिल्म के इस साल प्रदर्शित होने की संभावना है। रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा पहली एक्शन फिल्म है, जिसमे रणबीर कपूर नायक है।


मैदान और भुज में अजय - बॉलीवुड के बड़े सितारों में अजय देवगन ही इकलौते ऐसे अभिनेता है, जिनकी पिछले साल एक फिल्म तानाजी प्रदर्शित हुई थी तथा इसे बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिली थी। इस साल भी अजय देवगन की फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। उनकी इक्का दुक्का फ़िल्में ओटीटी पर भी स्ट्रीम हो सकती है। अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, मैदान, थैंकगॉड और चाणक्य के अलावा तेलुगु फिल्म कैथी की रीमेक फिल्म भी है। वह एक अखिल भारतीय फिल्म आरआरआर में खास मेहमान भूमिका में हैं। 


अटैक जॉन अब्राहम -जॉन अब्राहम की कोई आधा दर्जन फ़िल्में बाकी के महीनों में प्रदर्शित हो सकती है। इनमे मुंबई सागा, सत्यमेव जयते २, अटैक, पठान और एक विलेन रिटर्न्स के नाम उल्लेखनीय हैं। पठान और एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम नकारात्मक भूमिका में नज़र आयेंगे। 


आमिर, रणवीर तथा अन्य - इस साल रिलीज़ होने वाली कुछ फिल्मों की दर्शक को पिछले साल से प्रतीक्षा थी। इनमे सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई, रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार और ८३ तथा आमिर खान की लाल सिंह चड्डा के अलावा एसएस राजामौली की पीरियड फिल्म आरआरआर, अल्लू अर्जुन की पुष्पा, यश की केजीएफ़ चैप्टर २, टाइगर श्रॉफ की हीरोपंथी २, शाहिद कपूर की जर्सी, आदि उल्लेखनीय है। इनके अलावा कंगना रानौत की तीन फ़िल्में थलैवी, धाकड़ और तेजस की भी दर्शकों को प्रतीक्षा हैं। 


Oscars 2021 के लिए नामित फिल्मों की घोषणा करेंगी प्रियंका



सोमवार १५ मार्च २०२१ को, प्रियंका चोपड़ा जोनास ऑस्कर २०२१ के नामांकन की घोषणा करेंगी. इस घोषणा में उनका साथ, उनके पति निक जोनस देंगे.




प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर में अपनी उपस्थिति देने वाली इकलौती भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं. इस से पहले २०१६ में भी प्रियंका चोपड़ा ने Liev Schreiber के साथ एडिटिंग की श्रेणी के पुरस्कार की घोषणा की थी.




वह रेड कारपेट पर भी चली थी. ऑस्कर में यह प्रियंका का डेब्यू था.

प्रभास के बाद ट्विटर पर कंगना रानौत का हैशटैग



मनोरंजन की दुनिया की हस्तियों के सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसक और अनुयाई है. इनका मीडिया ख़ास तौर पर ट्विटर पर ट्रेंड करना आम है. पिछले साल, ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली फ़िल्मी हस्तियों पर नज़र डाले तो प्रभास के नाम का हैशटैग सबसे ज्यादा २६ दिनों तक टॉप पर ट्रेंड करता रहा.


इसके बाद, महाराष्ट्र सरकार को खुली चुनौती देने वाली बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत थी. जो २३ दिनों तक ट्रेंड करती रहीं. तीसरे स्थान पर यानि २२ दिन ट्रेंड करने वाला फिल्म आरआरआर में जूनियर एनटीआर का कोमाराम भीम था.


कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का हैशटैग भी २२ दिनों तक ट्रेंड करता रहा. इस लिस्ट के पांचवे और छठे स्थान पर खान पिता-बेटी यानि सैफ अली खान और सारा अली खान थे. हैशटैग सैफ अली खान १९ दिनों ट्रेंड करते रहे.


अभिनेता पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म वकील साहब फिल्म का हैशटैग भी १९ दिनों तक ट्रेंड करता रहा.

१५ मार्च को जारी होगा फिल्म RRR में अलिया भट्ट की Sita का फर्स्ट लुक

 


Radhe Your Most Wanted Bhai १३ मई को सिनेमाघरों में



यह तो पहले से ही तय है कि सलमान खान (Salman Khan) की फ़िल्में ईद वीकेंड पर ही रिलीज़ हुआ करती है. ऐसा ही कुछ सलमान खान की नवीनतम फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड के साथ भी था. परन्तु, अभी तक फिल्म की प्रदर्शन की तिथि साफ़ नहीं की गई थी.


आज यह घोषणा की गई है कि सलमान खान की अंडरकवर एजेंट फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई १३ मई २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी. प्रभुदेवा (Prabhudeva) के निर्देशन में इस फिल्म में, दिशा पाटनी (Disha Patani) भारत के बाद, दूसरी बार सलमान खान की नायिका बनने जा रही है.


फिल्म मे जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff), रणदीप हूडा (Randeep Hooda) और मेघा आकाश (Megha  Akash) भी अभिनय कर रही हैं.


मेघा आकाश, दक्षिण की फिल्मों में काफी लोकप्रिय है. उनका हिंदी फिल्म डेब्यू, २०१९ में फिल्म सॅटॅलाइट शंकर से हुआ था. यह फिल्म बड़ी फ्लॉप हुई थी.


फिल्म योर मोस्ट वांटेड भाई के सभी अधिकार वितरण, विडियो स्ट्रीमिंग और संगीत जी स्टूडियोज (ZEE Studios) द्वारा २३५ करोड़ में खरीद लिए गए हैं.

Avatar ने पछाड़ा Avengers Endgame को !


जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार (Avtar) और केविन फीज की फिल्म एवेंजरस एन्डगेम (Avengers Endgame) के बीच वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर सर्वोच्चता की जंग अभी थमी नहीं. एवेंजरस एन्डगेम ने पिछले साल २.७९०३ बिलियन का ग्रॉस कर कमाई की सर्वोच्चता में अवतार को पछाड़ दिया था. मगर, अब अवतार ने फिर सर्वोच्चता प्राप्त कर ली है. इस हफ्ते, अवतार को चीनी बॉक्स ऑफिस पर फिर प्रदर्शित किया गया था. इस फिल्म ने ३.२२ बिलियन  ग्रॉस करने के साथ ही सर्वोच्चता हासिल कर ली है. अब अवतार का वर्ल्डवाइड ग्रॉस २.७९२६ हो गया है. परन्तु, अभी यह अवतार और एवेंजरस युद्ध जारी रहेगा. क्योंकि, हो सकता है कभी एन्डगेम पुनः प्रदर्शित हो कर अवतार को पछाड़ दे!



मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २२वी फिल्म एवेंजरस एन्डगेम २६ अप्रैल २०१९ को पूरी दुनिया में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन रूसो बंधुओं (अन्थोनी और जोए) ने किया था. जबकि, जेम्स कैमरून निर्देशित फिल्म अवतार १० साल पहले १८ दिसम्बर २००९ को पूरी दुनिया में प्रदर्शित हुई थी.

Friday, 12 March 2021

Catch all the action from Planet Marathi presents Filmfare Awards Marathi 2020 on Facebook Watch

Facebook has partnered with Worldwide Media to bring you the Planet Marathi presents Filmfare Awards Marathi 2020 on Facebook Watch on March 14, 2021 at 7.00 PM IST in India and 7.00 PM EST for US & Canada. Catch your favourite celebrities from the Marathi film industry, along with behind the scenes action, performances and red carpet highlights from the award ceremony on Filmfare’s official Facebook page.

 

Facebook Watch is a place to discover and enjoy videos on Facebook. Home to a wide range of videos such as live events, shows, sports, news or music videos – Facebook Watch is a destination where content, community and conversation come together.


Speaking on the occasion Manish Chopra, Director, and Head of Partnerships, Facebook India said, “Our focus in India with Watch has been reflective of the diverse consumer tastes in the country. With movies and cinema being extremely popular with our community, we are excited to partner with Filmfare to enable users across the globe to come together and celebrate the excellence of Marathi Cinema with Filmfare Awards on Facebook Watch. We hope this experience will enable people to share, connect and entertain themselves with content they like on Facebook.”


Mr. Deepak Lamba, CEO, Worldwide Media said, "We at Filmfare truly believe, the best way to reach out to our audience to watch the celebration of excellence in Marathi cinema at Filmfare Awards Marathi is via Facebook, a universal community engagement spot. Collaborating with a like-minded partner, Facebook is enabling us to have a resounding positive influence on the way Filmfare fans consume, perceive and share content. With this vision, our presence on Facebook Watch will bring all the Cinephilia closer yet again."

Farhan Akhtar के मुक्के का तूफ़ान !


फरहान अख्तर एक बार फिर खिलाड़ी की भूमिका में नज़र आने जा रहे हैं. भाग मिल्खा भाग में धावक मिल्खा सिंह की भूमिका करने के बाद, फरहान अख्तर इस बार, निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के लिए अंजुम राजबलि और विजय मौर्या की लिखी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म तूफ़ान में एक बॉक्सर की काल्पनिक भूमिका कर रहे हैं.


यह फिल्म मार्च २०२० में प्रूरी हो गई थी. लेकिन, कोरोना माहामारी के कारण फिल्म को रिलीज़ करना संभव नहीं हो पाया. इसलिए अब यह फिल्म अमेज़न प्राइम विडियो से २१ मई से स्ट्रीम होने जा रही है.


आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है. यह ट्रेलर फरहान अख्तर की मेहनत का परिणाम लगता है. ट्रेलर से फरहान अख्तर सड़क छाप गुंडे की भूमिका करते लगते हैं, जो अपने प्रेम के कारण बॉक्सिंग रिंग में उतरने का फैसला करता है.


इस फिल्म में मृणाल ठाकुर ने फरहान की पत्नी की भूमिका की है. परेश रावल अज़ीज़ अली उर्फ़ तूफ़ान के कोच की भूमिका कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं.


JhanviKapoor की Roohi की रूह ने बटोरे दर्शक !


कोरोना महामारी के बावजूद रूह दर्शकों का दिल धड़का गई.



कल ११ मार्च को प्रदर्शित जाह्नवी कपूर की राजकुमार राव के साथ रूह की भूमिका वाली फिल्म रूही ने पहले दिन सवा लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री की. मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों के अलावा सिंगल स्क्रीन में दर्शक फिल्म देखने गए. अलबत्ता कोरोना का भय कायम रहा. इस लिए रूही में जाह्नवी कपूर के किरदार की रूह बहुत जायदा माल नहीं कमा सकी.



फिल्म का पहले दिन का कारोबार ३.०६ करोड़ का रहा. यह जाह्नवी कपूर अभिनीत किसी फिल्म का दूसरा सबसे बड़ा कारोबार है. इससे पहले जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर ८.७१ करोड़ का ग्रॉस किया था. परन्तु, वह सामान्य समय था. कोरोना महामारी के मद्दे नज़र यह कारोबार अच्छा कहा जाएगा.



हालाँकि, फिल्म को समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है. ज्यादातर ने रूही को २ सितारे ही दिए. लेकिन, दर्शकों ने फिल्म को अपना प्यार दे कर जाह्नवी कपूर की प्रतिष्ठा में कुछ सितारे और जड दिए होंगे. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ने एक रूह की भूमिका की है, जो नई शादी वाली दुल्हन पर सवार हो कर दुल्हे के साथ सुहागरात मनाती है.