Thursday, 25 March 2021

निम्मी क्यों कहलाती थी अनकिस्ड गर्ल?


निम्मी को अनकिस्ड गर्ल ऑफ़ इंडिया या बॉलीवुड कहा जाता है. उन्हें अनकिस्ड गर्ल क्यों कहा जाता है ? इसके बारे में दो कहानियाँ सुनने और पढ़ने को मिलती हैं. दिलीप कुमार और नादिरा की फिल्म आन में निम्मी ने एक गाँव की लड़की मंगला की भूमिका निबाही थी. पहली कहानी यह है कि इस फिल्म का लन्दन में प्रीमियर आन उर्फ़ सैवेज प्रिंसेस के टाइटल के साथ प्रदर्शित किया गया था. इस फिल्म के प्रीमियर पर विदेशी हस्तियों के साथ महबूब, उनकी पत्नी और निम्मी मौजूद थे. जब एक विदेशी हस्ती से निम्मी को मिलाया गया तो वह हस्ती निम्मी का  हाथ चूमने आगे बढी. इस पर निम्मी ने पीछे हटते हुए कह कर इनकार कर दिया कि मैं एक भारतीय लड़की हूँ. आप मुझे नहीं चूम सकते. इसी घटना पर खबर लगाई गई कि द अनकिस्ड गर्ल ऑफ़ इंडिया निम्मी.

परन्तु, दूसरी कहानी ज्यादा दमदार लगती है. निम्मी के होंठ काफी सेक्सी थे. हर फिल्म में उनके चरित्र की खासियत होंठ भी हुआ करते थे. निम्मी के प्रचार में इन होठों को लेकर यह प्रचारित किया गया कि आज तक कोई निम्मी के होंठ नहीं चूम सका. अंग्रेजी पत्रकारों ने उन्हें द अनकिस्ड गर्ल ऑफ़ बॉलीवुड के खिताब से उनके होंठो के कारण ही नवाज़ा. बताते हैं कि जब निम्मी ने लेखक निर्देशक एस अली रजा से निकाह किया, तब यह कहा गया कि अली रजा ने पहली बार निम्मी के होंठों को चूमा था.

ऎसी थी बॉलीवुड की अनकिस्ड गर्ल निम्मी, जो पिछले साल आज के दिन दिवंगत हो गई.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के अश्वत्थामा की सारा अली खान (Sara Ali Khan)



रोंनी स्क्रूवाला की विज्ञान फंतासी पौराणिक चरित्र पर आधारित फिल्म द मोर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा में विक्की कौशल के अश्वत्थामा की नायिका के रूप में सारा अली खान को लिया गया है. फिल्म में सारा अली खान की भूमिका की अभी कोई जानकारी नहीं है.

 

द मोर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा की कहानी महाभारत के अश्वत्थामा की है, जो शापित है. पांडव पुत्रों की हत्या करने के अपराध में पांडव अपने इस गुरु पुत्र के मस्तक से मणि निकल कर उसे अपमानित कर छोड़ देते हैं. अब अश्वत्थामा को मौत नहीं मिल सकती, उसे एक लोक से दूसरे लोक तक भटकते रहना है.


द मोर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा को लेखक निर्देशक आदित्य धर ने आधुनिक सन्दर्भ में लिखा है. ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल है कि फिल्म में सारा अली खान को किस भूमिका के लिए चुना गया होगा.

 

इतना तय है कि इस फिल्म के आश्चर्यजनक एक्शन दृश्य दर्शकों को सीट से उठाने नहीं देंगे. यह एक्शन विक्की कौशल के साथ साथ सारा अली खान पर भी फिल्माए जायेंगे. फिल्म की शूटिंग दिसम्बर में शुरू होने की खबर है. फिल्म २०२२ के अंत में प्रदर्शित हो सकती है.

पहली फिल्म में लड़का बनी थी नंदा !



आज पुराने जमाने की अभिनेत्री नंदा की पुण्य तिथि है. आम बच्चों की तरह नंदा भी कैमरे का सामना नहीं करना चाहती थी. पर उनके फिल्म निर्माता पिता उन्हें अपनी फिल्म मंदिर में लेना चाहते थे. माँ के समझाने पर वह इसके लिए राजी हो गई. सात साल की नंदा ने फिल्म में एक लडके की भूमिका की थी. इसे उनके दूसरे भाई कर सकते थे. परन्तु पिता मास्टर विनायक को नंदा पर ही भरोसा था. अब यह बात दूसरी है कि मंदिर के पूरा होने से पहले ही मास्टर विनायक का आकस्मिक निधन हो गया. इस फिल्म को दिनकर पाटिल ने पूरा किया. इस प्रकार से लडके की भूमिका से फिल्मों में प्रवेश पाने वाली नंदा ने भिन्न तरह की भूमिकाओं से हिंदी फिल्म दर्शकों में अपनी जगह बनाई. उन्हें श्रद्धांजलि.आज पुराने जमाने की अभिनेत्री नंदा की पुण्य तिथि है. आम बच्चों की तरह नंदा भी कैमरे का सामना नहीं करना चाहती थी. पर उनके फिल्म निर्माता पिता उन्हें अपनी फिल्म मंदिर में लेना चाहते थे. माँ के समझाने पर वह इसके लिए राजी हो गई. सात साल की नंदा ने फिल्म में एक लडके की भूमिका की थी. इसे उनके दूसरे भाई कर सकते थे. परन्तु पिता मास्टर विनायक को नंदा पर ही भरोसा था. अब यह बात दूसरी है कि मंदिर के पूरा होने से पहले ही मास्टर विनायक का आकस्मिक निधन हो गया. इस फिल्म को दिनकर पाटिल ने पूरा किया. इस प्रकार से लडके की भूमिका से फिल्मों में प्रवेश पाने वाली नंदा ने भिन्न तरह की भूमिकाओं से हिंदी फिल्म दर्शकों में अपनी जगह बनाई.

दिलचस्प तथ्य यह भी है कि बालिग़ नन्दा ने पहली फिल्म तूफ़ान और दिया में बहन की भूमिका की थी. वह सतीश व्यास की बहन बनी थी. राजेंद्र कुमार उनके नायक थे. नंदा की १९९५ में रिलीज़ एक फिल्म का नाम दिया और तूफ़ान था.

उन्हें श्रद्धांजलि. 

Wednesday, 24 March 2021

कोरोना की चपेट में आमिर खान (Aamir Khan)



मुंबई के मनोरंजन जगत को कोरोना की नज़र लग गई है. तमाम फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता अभिनेत्री कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. कुछ की तो मौत भी हो चुकी है.

अब तक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali), मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee), सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया (Tara Sutaria), सतीश कौशिक (Satish Kaushik), अमित रविन्द्रनाथ शर्मा (अजय देवगन की फिल्म मैदान के निर्देशक) कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

टेली सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मयूर वखानी और मंदर चंदवाडकर, बिग बॉस १४ की प्रतिभागी निकी तम्बोली, कोरियोग्राफर विनय सप्रू को भी कोरोना हो गया है.

नवीनतम कार्तिक आर्यन के बाद, परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) भी अब कोरोना की चपेट में हैं. उन्होंने खुद को घर में एकांतवास में डाल दिया है.

चूंकि, आमिर खान ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दी है, इसलिए उनके सन्दर्भ में सूचनाएं उनके सूत्र दे रहे हैं. बताते हैं कि आमिर खान कोरोना से पूरी तरह से उबरने के बाद ही लाल सिंह चड्डा की शूटिंग करेंगे. यह फिल्म इस साल दिसम्बर में प्रदर्शित होनी है.

Tuesday, 23 March 2021

बबलू बैचलर (Babloo Bachelor) १६ अप्रैल से !



रफत फिल्म्स की फिल्म बबलू बैचलर Babloo Bachelor) १६ अप्रैल को प्रदर्शित की जा रही है. नाम से ज़ाहिर इस कॉमेडी फिल्म में शर्मन जोशी (Sharman Joshi) शीर्षक भूमिका कर रहे हैं.


Babloo Bachelor की कहानी भी उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि लिए हुए हैं. बबलू के माँ-पिता उसकी शादी का ख्वाब देख रहे हैं. लेकिन, बबलू को कोई भी लड़की नहीं जमती. वह एक के बाद एक, सभी को मना कर देता है. तब मिलती है पूजा चोपड़ा.(Pooja Chopra) बबलू उसे पसंद करता है. पर वह पहले से ही किसी दूसरे से प्यार करती है. वह अपना कौमार्य भी खो चुकी है. क्या पूजा, बब्लू यानि शर्मन जोशी से शादी करेगी?


निर्माता अजय राज्वानी की फिल्म बबलू बैचलर के निर्देशक अग्निदेव चटर्जी हैं. इस फिल्म में पूजा चोपड़ा के अलावा तेजश्री प्रधान, राजेश शर्मा और महेश चन्द्र देवा की भूमिकाये भी अहम् है.  

Monday, 22 March 2021

Legacy of Lies के MI16 एजेंट Scott Adkins


पूर्व एमआई १६ एजेंट मार्टिन बैक्सटर को जासूसी की दुनिया में प्रवेश करना होगा.उसे एक अनजानी गुप्तचर संस्था के द्वारा चलाये जा रहे गुप्त ऑपरेशन का पर्दाफास करना है. फिल्म में बैक्सटर की भूमिका द एक्सपेंडब्ल्स २ के हैक्टर स्कॉट एडकिंस कर रहे हैं।  फिल्म के निर्देशक एड्रिअन बोल हैं। एड्रिअन ने ब्लाइंड स्पॉट का निर्देशन किया है। 


Allu brothers’ Sarrainodu and ABCD Hindi dubbed versions bag highest TRPs



Allu Arjun-starrer Sarrainodu and Allu Sirish-starrer ABCD – American Born Confused Desi were the most-watched movies on television last week. The Hindi dubbed versions of these Telugu movies generated the highest TRPs, according to the recently released BARC ratings, showing an increasing interest of Hindi-speaking audience towards their movies.

 

Sarrainodu and ABCD recorded an average minute audience (AMA) of 4863 and 4016 respectively. In fact, it even surpassed the TRPs of Baahubali – The conclusion aired on TV the same week, which recorded an AMA of 3609.

 

Appreciating the love the viewers have shown towards his movie, an elated Allu Sirish says, "I am so happy to learn that the Hindi audience enjoyed watching ABCD. I honestly didn’t expect this level of viewership. It is perhaps the fun aspect of the movie that connected best with the Hindi audience. I thank the viewers for their love and entertaining them will be a priority for me as an actor.”

 

According to Manish Shah- Director, Promoter and Owner of Goldmines Telefilms, who had acquired the Hindi satellite rights of ABCD, “Entertainment content does well on television and we are happy to see ABCD strike a chord with the Hindi-speaking viewers. ABCD is a fun film, and Sirish carried the role very well with his performance and screen presence.”

 

While their movies continue to clock-in record-breaking numbers at the box office, and viewership on YouTube, looks like the Allu brothers will continue to reign on television as well.

दीवाली में भारत-पोलैंड सहकार फिल्म No Means No


भारत और पोलैंड के सहकर से बनी पहली फिल्म नो मीन्स नो इस साल दीवाली में रिलीज़ होने जा रही है. विकाश शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी में एक्शन ड्रामा और थ्रिल है.


पूर्वी भारत का एक युवा राज अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद पोलैंड की एक युवती कासिया के साथ प्रेम करने लगता है. इस सीधी-सादी प्रेम कहानी में पेंच है, उतार चढ़ाव है, रहस्य है और एक्शन भी है.


फिल्म नो मीन्स नो से ध्रुव वर्मा का अभिनेता के रूप में प्रवेश हो रहा है. उनकी नायिका पोलिश अभिनेत्री नतालिया बाक हैं.


अन्य भूमिकाओं में सिल्विया चेक, गुलशन ग्रोवर, नीतू चन्द्र, शरद कपूर, नाजिया हुसैन हैं. यह फिल्म एकाधिक भाषाओं में ५ नवम्बर २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी.

Rani Mukherjee होंगी मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की मिसेज चटर्जी

कल २१ मार्च को रानी मुख़र्जी ४३ साल की हो गई। निर्माता सलीम अख्तर की फिल्म राजा की आएगी बरात से असफल शुरुआत करने वाली रानी मुख़र्जी को दूसरी ही फिल्म गुलाम ने बॉक्स ऑफिस की रानी बना दिया।

 

उनकी फसी फसी सी आवाज़ सेक्सी मानी गई, उनका ठिंगना कद सेक्स अपील की नई परिभाषा गढ़ रहा था।

 

तीनों खान अभिनेताओं की फिल्मों की नायिका रानी मुख़र्जी ने २०१४ में यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा के साथ विवाह कर लिया। वह एक बच्ची की माँ भी बन चुकी हैं ।


 

लेकिन, ४४वी वर्षगांठ पर  रानी मुख़र्जी को तोहफा, आदित्य चोपड़ा ने नहीं, बल्कि ज़ी स्टूडियोज और निर्माता निखिल अडवाणी के बैनर एमी एंटरटेनमेंट ने दिया। इस बैनर की फिल्म मिसेज चटर्जी  वर्सेज नॉर्वे की मिसेज चटर्जी रानी मुख़र्जी ही होंगी।

 

फिल्म का निर्देशन आशिमा  छिब्बर करेंगी । आशिमा के निर्देशन में पहली फिल्म मेरे डैड की मारुती २०१३ में प्रदर्शित हुई थी।

 

फिल्म मिसेज चटर्जी  वर्सेज  नॉर्वे की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।  इस फिल्म को एक माँ की अपने बच्चे के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाने की कहानी बताया जा रहा है। इस लिहाज़ से फिल्म में रानी मुख़र्जी  की भूमिका एक माँ की लगती है।

 

रानी मुख़र्जी की सैफ अली के  साथ फिल्म बंटी और बबली २ के २३ अप्रैल २०२१ को  प्रदर्शित होने की सम्भावना है। 

Prime Video पर ९ अप्रैल से Hello Charlie

राष्ट्रीय सहारा २२ मार्च २०२१



 

कुछ बॉलीवुड की २१ मार्च २०२१


साक्षी मालिक ने उतरवा दी फिल्म ! - पिछले दिनों, बॉम्बे उच्च न्यायलय ने, ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम विडियो को निर्देश दिया कि वह नानी, सुधीर बाबु, निवेदा थॉमस और अदिति रॉय हैदरी की तेलुगु फिल्म वी  को हटाने के निर्देश दिए । एक ईमानदार और सख्त पुलिस अधिकारी और एक अपराधी की धरपकड़ की चूहा दौड़ पर आधारित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अभिनेत्री साक्षी मलिक का चित्र बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल किया गया था । उनका यह चित्र मोबाइल स्क्रीन पर उनके एस्कॉर्ट होने की बात कहता था । फिलहाल, फिल्म को प्लेटफार्म ने हटा दिया है। साक्षी मलिक के बारे में इतना बता दें कि वह फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के बूम डिगी बूम गीत में चश्मा पहने और सनी सिंह के साथ हिप शेकिंग करती नज़र आती थी।

१३ मई को सिनेमाघरों में राधे - यह तो पहले से ही तय है कि सलमान खान की फ़िल्में ईद वीकेंड पर ही रिलीज़ हुआ करेंगी। इसी परंपरा में सलमान खान की नवीनतम फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड को भी रखा जा रहा था ।  परन्तु, फिल्म की प्रदर्शन की तिथि साफ़ नहीं की गई थी । पिछले दिनों घोषणा की गई कि सलमान खान की अंडरकवर एजेंट फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई १३ मई २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी । प्रभुदेवा के निर्देशन में इस फिल्म में, दिशा पाटनी भारत के बाद, दूसरी बार सलमान खान की नायिका बनने जा रही है। फिल्म मे जैकी श्रॉफ, रणदीप हूडा और मेघा आकाश भी अभिनय कर रही हैं । मेघा आकाश, दक्षिण की फिल्मों में काफी लोकप्रिय है। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू, २०१९ में फिल्म सॅटॅलाइट शंकर से हुआ था। यह फिल्म बड़ी फ्लॉप हुई थी। फिल्म योर मोस्ट वांटेड भाई के सभी  वितरण, विडियो स्ट्रीमिंग और संगीत रिलीज़ के अधिकार जी स्टूडियोज द्वारा २३५ करोड़ में खरीद लिए गए हैं।

अवतार ने पछाड़ा एवेंजरस को ! -जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार और केविन फीज की फिल्म एवेंजरस एन्डगेम के बीच वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर सर्वोच्चता की जंग अभी थमी नहीं । एवेंजरस एन्डगेम ने पिछले साल २.७९०३ बिलियन का ग्रॉस कर कमाई की सर्वोच्चता में अवतार को पछाड़ दिया था । मगर, अब अवतार ने फिर सर्वोच्चता प्राप्त कर ली है । इस हफ्ते, अवतार को चीनी बॉक्स ऑफिस पर फिर प्रदर्शित किया गया था । इस फिल्म ने ३.२२ बिलियन  ग्रॉस करने के साथ ही सर्वोच्चता हासिल कर ली है । अब अवतार का वर्ल्डवाइड ग्रॉस २.७९२६ हो गया है । परन्तु, अभी अवतार और एवेंजरस युद्ध जारी रहेगा । क्योंकि, हो सकता है कभी एन्डगेम पुनः प्रदर्शित हो कर अवतार को पछाड़ दे! मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २२ वी फिल्म एवेंजरस एन्डगेम २६ अप्रैल २०१९ को पूरी दुनिया में प्रदर्शित हुई थी । इस फिल्म का निर्देशन रूसो बंधुओं (अन्थोनी और जोए) ने किया था । जबकि, जेम्स कैमरून निर्देशित फिल्म अवतार १० साल पहले १८ दिसम्बर २००९ को पूरी दुनिया में प्रदर्शित हुई थी।

शुरू हुई फुकरे ३ - हनी, चूचा, लाली, जफर, भोली पंजाबन और पंडित जी की वापसी होने जा रही है। २०१३ मे रिलीज फिल्म फुकरे के लेखक- निर्देशक मृगदाव सिंह लनम्बा ने फुकरे ३ की शूटिंग की पिछले हफ्ते शुरू कर दी गई । फुकरे ३ मे पुलकित सम्राट, वरूण शर्मा, मनजोत सिंह, अली फ़ज़ल, ऋचा चड्डा और पंकज त्रिपाठी अपनी फुकरे भूमिका निबाहेंगे। फिल्म को मृगदीप सिंह और विपुल विग ने लिखा है। यह फिल्म साल के आख़िर मे प्रदर्शित होगी। बता रहे हैं कि फुकरे ३ की पृष्ठभूमि कोरोना महामारी की है।

शुरू हुई अ थर्सडे - रोनी स्क्रूवाला की प्रेमनाथ राजगोपाल के साथ सीरीज अ थर्सडे की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है । इस शूटिंग कार्यक्रम में यमी गौतम के साथ डिंपल कपाडिया, नेहा धूपिया, अतुल कुलकर्णी और माया सारो हिस्सा लेंगी । फिल्म ब्लेंक के निर्देशक बेहज़ाद खाम्बाटा की इस सीरीज में यमी गौतम ने एक शिक्षिका की भूमिका की है । पूरी फिल्म यमी गौतम के इर्दगिर्द घूमती है । लेकिन, इस कहानी में डिंपल कपाडिया, नेहा धूपिया और अतुल कुलकर्णी की भूमिकाये काफी सहयोगी और महत्वपूर्ण हैं।

Sunday, 21 March 2021

गॉडज़िला और कांग से साइना और डी- कंपनी को खतरा !



कोरोना की वापसी की दस्तक के बावजूद, सिनेमाघरों में दर्शकों में हॉरर यानि डर से हाथापाई करने की होड़ लगी हुई है। जान्हवी कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही ने, इस भय के माहौल में भी दर्शकों को आकर्षित करने में सफलता पाई है।  हालाँकि, इसी के साथ रिलीज़ कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले की फिल्म टाइम टू डांस बॉक्स  ऑफिस पर बुरी तरह से नाकाम साबित हुई है। फिर भी रूही की सफलता से बॉलीवुड में आशाएं अंगड़ाई लेने लगी हैं।

क्या भारी पड़ेगी मुंबई सागा ?- जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, शुक्रवार १९ मार्च को तीन फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी होंगी। मुंबई सागा, संदीप और पिंकी फरार और फ्लाइट में से मुंबई सागा ही ऐसी फिल्म है, जिसका दर्शकों को इंतज़ार था । पहले इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म से रिलीज़ करने की चर्चा भी थी । परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की कॉमेडी फिल्म संदीप और पिंकी फरार तो लगभग दो साल से सिनेमाघरों की राह देख रही थी । अगर यह फिल्म यशराज बैनर की न होती तो कबका किसी ओटीटी पर स्ट्रीम होने लगी होती । तीसरी फिल्म एक्शन थ्रिलर फ्लाइट में पवन मल्होत्रा, जाकिर हुसैन और विवेक वासवानी जैसे चरित्र भूमिका करने वाले अभिनेता ही महत्वपूर्ण हैं । साफ़ तौर पर, जॉन अब्राहम, इमरान हाश्मी, काजल अगरवाल और हुमा कुरैशी के साथ महेश मांजरेकर, गुलशन ग्रोवर, अमोल गुप्ते, आदि के नाम मुंबई सागा के लिए दर्शक बटोर सकते हैं ।

आगामी शुक्रवार ! - कहने का तात्पर्य यह कि फिल्मों के रिलीज़ होने के लिए माहौल सकारात्मक है । हिचक के बावजूद दर्शक सिनेमाघरों तक आना चाहते हैं । इस लिहाज़ से आगामी शुक्रवार यानि २६ मार्च को प्रदर्शित होने वाली तीन हिंदी फ़िल्में और एक हॉलीवुड फिल्म ख़ास हो सकती है । यह फ़िल्में भिन्न जॉनर की दिलचस्प कथानक वाली फ़िल्में हैं ।

साइना- रिलीज़ हो चुकी तीन फिल्मों में बैडमिंटन की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी साइना नेहवाल पर फिल्म साइना स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है । अमोल गुप्ते निर्देशित इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने साइना नेहवाल की भूमिका की है। देखने वाली बात होगी कि तारे ज़मीन पर के मूल निर्देशक अमोल गुप्ते किस हद तक परिणीति चोपड़ा को साइना बना सके होंगे तथा साइना के जीवन को प्रभावशाली ढंग से उतार पाए होंगे ! ख़ास बात यह है कि साइना, परिणीति चोपड़ा और अमोल गुप्ते की लगातार प्रदर्शित होने वाली दूसरी फिल्म है । संदीप और पिंकी फरार की नायिका परिणीति चोपड़ा थी तथा फिल्म मुंबई सागा में अमोल गुप्ते अभिनेता के रूप में नज़ आये थे ।

हाथी मेरे साथी- हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनी निर्देशक प्रभु सोलोमन की फिल्म हाथी मेरे साथी का भी  दर्शकों को इंतज़ार इसलिए नहीं है कि फिल्म में पुलकित सम्राट है । बल्कि, हाथी मेरे साथी में प्रमुख भूमिका बाहुबली के भल्लालदेव राणा डग्गुबाती की है । यह फिल्म जंगल में हाथियों के शिकार के खिलाफ फिल्म है ।

डी-कंपनी- रामगोपाल वर्मा की परंपरा में एक्शन अपराध फिल्म डी कंपनी गैंगस्टर फिल्म है । यह फिल्म कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम और उसके भाई के चारों ओर घूमती फिल्म है । रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में दो सगे भाई अश्वत कान्त और रूद्र कान्त दाऊद इब्राहीम और उसके भाई की भूमिका कर रहे हैं।

सब पर भारी कांग और गॉडज़िला - इसमे कोई शक नहीं कि आगामी शुक्रवार दर्शकों के सामने एक गैंगस्टर फ़िल्म, एक बायोपिक और एक थ्रिलर फिल्म देखने के लिए विकल्प होंगी । लेकिन, पूरे देश के दर्शक हॉलीवुड फिल्म गॉडज़िला वर्सेज कांग को प्राथमिकता देंगे । विज्ञान फंतासी फिल्मों की काल्पनिक दुनिया के सबसे खतरनाक और दैत्याकार जीव गॉडज़िला और कांग २५ मार्च को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म एक दिन पहले रिलीज़ हो कर साइना और हाथी मेरे साथी की ओपनिंग के लिए खतरा बन सकती है । हिंदी फिल्म दर्शकों ने जुरैसिक वर्ल्ड के खतरनाक डायनासोर को काफी पसंद किया है । दो मॉन्स्टर फिल्मों गॉडज़िला किंग ऑफ़ मॉन्स्टर्स और कांग स्कल आइलैंड की कड़ी में गॉडज़िला वर्सेज कांग इन दोनों जीवों के टकराव का एडवेंचर है ।

Thursday, 18 March 2021

टीवी के राम अरुण गोविल बीजेपी में


रामानंद सागर के मशहूर धार्मिक सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. रामायण के रावण और सीता के बाद, राम तीसरी धार्मिक किरदार हैं, जो बीजेपी में शामिल हुए हैं.


इससे पहले १९८९ में वह कांग्रेस में शामिल हुए थे और लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे थे. वह राम का वेश धर कर उस समय कांग्रेस के प्रत्याशियों को जगह जगह आशीर्वाद देते नज़र आये थे.


उसी दौरान रामायण के रावण अरविन्द त्रिवेदी और सीता दीपिका चिखलिया बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी थी. यह दोनों सांसद भी बने. इस प्रकार से रामायण के तीनों प्रमुख किरदारों ने बीजेपी को पूरी तरह से रामायणमय कर दिया है.

Zee 5 पर Gurmeet Choudhary की The Wife


कल १९ मार्च को, जहाँ सिनेमाघरों में दो हिंदी फ़िल्में मुंबई सागा और संदीप और पिंकी फरार प्रदर्शित हो रही है. वही एक फिल्म द वाइफ ओटीटी प्लेटफार्म जी५ से स्ट्रीम होने जा रही है.


रामानंद सागर के धार्मिक शो रामायण के आनंद सागर द्वारा पुनः निर्मित शो रामायण के राम गुरमीत चौधरी, सरमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म द वाइफ के एकल नायक  हैं.


द वाइफ, पति पत्नी की रीढ़ कंपा देने वाले भय की कहानी है. यह जोड़ा एक घर में रहने आता है. वह दोनों यह महसूस करते हैं कि इस अपर्मेंट में कोई है. ज़ल्द ही उन्हें पता चल जाता है कि उन्हें खुद को और खुद की शादी को बचाने के लिए हर समय साथ रहना पड़ेगा.


पत्नी की भूमिका गुरमीत के साथ सयानी दत्ता ने की है. बताते चलें कि इस कथानक पर, २००३ में राम गोपाल वर्मा ने अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर के साथ फिल्म भूत का निर्माण किया था. यह फिल्म सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. क्या द वाइफ भी हिट साबित होगी ?

Arjun Kapoor और Parineeti Chopra की सदीप और पिंकी फरार !


संदीप और पिंकी फरार के निर्माता, निर्देशक और लेखक खोसला का घोसला वाले दिबाकर बनर्जी है. फिल्म का वितरण के अधिकार यशराज फिल्म्स के पास है. इसके बावजूद यह फिल्म पिछले साल के शुरू में क्या, उससे काफी पहले से रिलीज़ नहीं हो सकी. कई बार प्रदर्शन की तिथियाँ बदली.


आखिरकार, अब यह फिल्म कल १९ मार्च से प्रदर्शित होने जा रही है. इशकजादे (२०१२) की अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की जोड़ी की ब्लैक कॉमेडी फिल्म संदीप और पिंकी फरार की कहानी हरियाणा पुलिस की एक कर्मचारी और कॉर्पोरेट जगत के एक युवा के बीच अविश्वास, टकराव और परस्पर नफ़रत से पैदा प्रेम कहानी भी है.


कम बजट के बावजूद इशकजादे बड़ी हिट फिल्म बनी थी. इस जोड़ी की छः साल बाद रिलीज़ फिल्म नमस्ते लन्दन धुल चाट गई थी. क्या संदीप और पिंकी फरार इस जोड़ी की दूसरी हिट फिल्म साबित होगी ?

निर्देशक रूमी जाफ़री की फिल्म Chehre का ट्रेलर

‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ में माही की अग्निपरीक्षा


ज़ी टीवी ने हाल ही में अपना नया शो 
तेरी मेरी इक्क जिन्दड़ी‘ शुरू किया हैजो विपरीत स्वभाव के दो लोगों माही और जोगी की एक अनोखी प्रेम कहानी हैजिनके व्यक्तित्व और जिंदगी के प्रति दोनों का नजरिया एक दूसरे-से बिल्कुल जुदा हैंलेकिन फिर भी वो प्यार के एक ही रास्ते पर चल पड़ते हैं। इस शो में टेलीविजन एक्ट्रेस अमनदीप सिद्धूमाही का किरदार निभा रही हैंऔर उनके अपोज़िट पाॅपुलर टेलीविजन एक्टर अध्विक महाजनजोगी के रोल में नजर हैं। इस शो को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। वर्तमान ट्रैक में माही की शादी अर्जुन (आकाश मनसुखानी) से होने जा रही है, जिसे माही के लिए उसके परिवार ने चुना है। ऐसे में दर्शक यह देखने को बेहद उत्सुक हैं कि अब जोगी और माही का क्या होगा। हालांकि उनकी कहानी का खुलासा करने से पहले मेकर्स इस शो में एक नया ट्विस्ट लाए हैंजहां एक बेटी (माही) अपने ही परिवार के सामने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए एक अग्निपरीक्षा का सामना करती नजर आएगी।

माही के लिए यह सफर बहुत मुश्किलों भरा होगाजो पहले ही अनेक मुसीबतों का सामना कर रही है। इनमें सबसे बड़ी मुश्किल हैजोगी और माही का वो एमएमएसजिसे गुलशन (मनीष वर्मा) शेयर करता है। जब माही अपने परिवार को यह बताने ही वाली होती है कि उसे फंसाया जा रहा हैतभी वो होता है जिसका उसे डर था। शादी के दौरान उसके और जोगी के वीडियो चला दिए जाते हैंजिसे देखकर उसका पूरा परिवार हैरान रह जाता है और उसकी हरकतों पर शर्मसार होता है। जहां जोगी बुरी तरह से पीटे जाने के बाद पुलिस स्टेशन में अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए संघर्ष कर रहा हैवहीं माही अब अपने ही परिवार के सामने सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा का सामना करेगीजहां खुद को निर्दोष और गुलशन को दोषी साबित करने के लिए उसके पास सिर्फ 24 घंटे का समय है। इस ट्रैक के बारे में बताते हुए अमनदीप ने कहा, ‘‘यह माही की जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण और सबसे गरिमामय पल है।

हमने ऐसी बेटी कहीं नहीं देखीजिसे अपने परिवार के सामने खुद को निर्दोष साबित करना पड़ेलेकिन आने वाला ट्रैक दर्शकों में इस बात की उत्सुकता जगाएगा कि आखिर माही की जिंदगी में आगे क्या होगा। वैसे तो आमतौर पर हम शूटिंग के दौरान सेट पर बहुत मस्ती करते हैंलेकिन यह खास सीक्वेंस जरा गंभीर था। खुद को साबित करने की माही की जिद और इच्छाशक्ति महसूस करने के लिए मुझे पूरी तरह माही के किरदार में ढलना पड़ा। उस समय सचमुच मेरी आंखों में आंसू थे। यह सीन्स मानसिक रूप से थका देने वाले थेलेकिन इसके बावजूद मुझे इस सीक्वेंस की शूटिंग करके बहुत अच्छा लगा। मुझे लगा कि माही की लड़ाई मेरी अपनी लड़ाई है और अब मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।‘‘

जहां माही ने अपने परिवार के सामने 24 घंटे की चुनौती स्वीकार की हैवहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो सचमुच खुद को निर्दोष साबित कर पाएगीजहां पप्पू जी (मनोज चंडीला) लगातार माही की जिंदगी में उथल-पुथल मचाने की योजना बना रहे हैंतो क्या इस बार भी गुलशन बच निकलेगासबसे जरूरी बात यह कि क्या होगा जब रूपा और बिश्नो को पता चलेगा कि जोगी के साथ जो भी हुआ हैउसकी जिम्मेदार माही है?

देखिए तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजेसिर्फ ज़ी टीवी


Wednesday, 17 March 2021

बॉक्स ऑफिस के लिए दिलचस्प गठजोड़ !


इस साल ईद पर दो एक्शन फिल्मों ! दो एक्शन अभिनेताओं. दो बड़ी फिल्मों का मुकाबला होने जा रहा है. यह दिलचस्प मुकाबला उस समय ज्यदा दिलचस्प हो जाता है, जब इन दो फिल्मों के साथ दो बड़े बड़े वितरक आ जुड़ते हैं.


ईद वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के आने के बाद, इसके सोलो रिलीज़ होने की संभावनाये ज्यादा थी. यह सम्भावनाये सत्यमेव जयते २ के कारण धुल में मिल गई, लेकिन सत्यमेव जयते २ को बढ़िया स्क्रीन मिले सकेंगे, इसमे शक की गुंजाईश थी. क्योंकि, राधे को ५०००+ प्रिंट में प्रदर्शित किये जाने का लक्ष्य रखा गया था. इससे, सत्यमेव जयते २ को सम्मानजनक स्क्रीन मिलने पर भी शक बन गया था.


ऐसे में एए फिल्मस ने सत्यमेव जयते २ की बागडोर सम्हाली. अनिल थडानी की इस वितरण संस्था ने सत्यमेव जयते २ के लिए थिएटर जुटाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने सत्यमेव जयते २ के लिए पर्दों का जुगाड़  केजीएफ़ चैप्टर २ के ज़रिये किया है.


रवीना टंडन के पति थडानी के हाथ में ही केजीएफ़ चैप्टर २ को हिंदी बेल्ट में रिलीज़ करने का दायित्व है. उन्होंने सत्यमेव जयते २ को केजीएफ़ चैप्टर २ के साथ जोड़ दिया है. अब केजीएफ़ चैप्टर २ लेने वाले प्रदर्शकों को सत्यमेव जयते २ के लिए भी परदे उपलब्ध करने होंगे.

उल्लेखनीय है कि सत्यमेव जयते २ में रवीना टंडन ने इंदिरा गाँधी का रील लाइफ किरदार किया है.ईद पर डबल धमाका !

Satyamev Jayate 2 vs Radhe : ईद पर डबल धमाका !



पहले उम्मीद की जा रही थी कि हमेशा की तरह इस साल भी सलमान खान, अकेले ही ईदी लूटेंगे. लेकिन, इस बार बॉक्स ऑफिस पर लूटमार के लिए जॉन अब्राहम भी आ गए हैं.

सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के १३ मई २०२१ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा हुई थी. हालाँकि, जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म सत्यमेव जयते २ के भी ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने की घोषणा पहले से ही थी.

लेकिन, सलमान खान की फिल्म आ जाने के बाद, समझा रहा था कि जॉन अब्राहम की फिल्म मैदान छोड़ देगी. लेकिन अब जॉन अब्राहम, टी सीरीज और मिलाप झवेरी के निर्णय के बाद, ईद वीकेंड पर डबल धमाका होना तय है.

राधे और सत्यमेव जयते २, दोनों ही एक्शन फ़िल्में है. राधे एजेंट किरदार है, जबकि सत्यमेव जयते २ का नायक एक सतर्क नागरिक है. यह तो तय है कि सलमान खान की फिल्म को ज्यादा स्क्रीन मिलेंगे और दर्शक भी. लेकिन, अब देखने वाली बात यह होगी कि आज के माहौल में अपने अपने प्रिय स्टार की फिल्म हिट बनाने के लिए कितने दर्शक ज्यादा उमड़ते हैं!