Sunday, 4 April 2021

सूर्यवंशी को हुआ कोरोना: २८ दिन में नेटफ्लिक्स पर


कोरोना का प्रभाव फिल्मों पर पड़ना शुरू हो गया है। हालाँकि, अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान, आदि जैसे बड़े सितारे खुद को बहादुर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। वह किसी भी दशा में अपनी अपनी नई फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का दमखम दिखा रहे हैं। लेकिन, कोरोना का दम उनका दम उखाड़ रहा है। सूर्यवंशी एक ऐसी ही फिल्म है।

पिछले साल होती रिलीज़- अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी की पहली एक्शन फिल्म सूर्यवंशी पिछले साल मार्च में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन, कोरोना महामारी के बाद, लॉकडाउन हो जाने के कारण सूर्यवंशी की रिलीज़ टल गई। जब कोरोना का प्रकोप थोड़ा कम हुआ, तो इस साल की शुरू में बॉलीवुड के बड़े सितारों ने भी अपनी फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों की घोषणा करनी शुरू कर दी। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी भी ऐसी ही फिल्म थी, जिसे २ अप्रैल को रिलीज़ किये जाने की घोषणा हुई थी। हालाँकि, एक समय ऐसा आया था, जब फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम किये जाने की खबरें भी आने लगी थी। लेकिन, अक्षय-रोहित टीम ने इसे नकार दिया। फिर यह खबर आई कि फिल्म आठ हफ़्तों बाद, सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी प्रदर्शित की जायेगी। हालाँकि, सिनेमाघर १२ हफ़्तों का अंतराल चाह रहे थे ताकि वह फिल्म के लिए पर्याप्त दर्शक जुटाने वाला समय पा सकें।

अब ३० अप्रैल को- बाद मे सूर्यवंशी ३० अप्रैल के लिए शिफ्ट कर दी गई। यह एक सुरक्षित तारीख़ समझी गई थी। क्योंकि, कोरोना का प्रकोप थमता- सा लग रहा था। लॉकडाउन में लगातार ढील दी जा रही थी।  सिनेमाघरों को अपनी पूरी क्षमता के साथ दर्शकों को प्रवेश देने की अनुमति मिल गई थी। लेकिन,अब  कोरोना की आकस्मिक मार इस तारीख़ को भी असुरार्क्षित बना रही लगती है। हालाँकि, अभी तक ऐसा को ऐलान नहीं किया गया है कि सूर्यवंशी की रिलीज़ की तारीख़ फिर टलेगी। परन्तु, ओटीटी पर फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ लगातार नज़दीक होती जा रही है।

ओटीटी पर सूर्यवंशी - सूर्यवंशी के प्रदर्शकों की मांग थी कि अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी, सूर्यवंशी को १२ हफ्ते बाद, ओटीटी पर रिलीज़ करे। हालाँकि, एक बड़ा ओटीटी प्लेटफार्म इसे सिनेमाघरों के साथ साथ स्ट्रीम करने की मांग कर रहा था। इस पर, सूर्यवंशी के निर्माताओं ने इन १२ हफ़्तों को कम करते हुए ८ हफ्ते कर दिया था। प्रदर्शक संतुष्ट हो गए थे कि कोरोना काल में ८ हफ्ते काफी होते है। लेकिन, प्लेटफार्म संतुष्ट नहीं लग रहा था. क्योंकि, वह इस फिल्म को स्ट्रीम करने की एवज में मोटी रकम दे रहा था।  प्लेटफार्म के दबाव में सिनेमाघरों में रिलीज़ के चार हफ़्तों बाद, सूर्यवंशी को ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होना तय पाया गया था।

चार हफ्ते भी ज़्यादा ! - परन्तु, ऐसा लगता है कि कोरोना महामारी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहाँ बॉलीवुड के बड़े सितारे कोरोना पीड़ित हो कर एकांतवास में जा रहे हैं। आमिर खान तक कोरोना पीड़ित की श्रेणी में शामिल हो चुके है। ऐसा लगता है कि कोरोना ने सूर्यवंशी को भी ओटीटी पर ज़ल्द जाने के लिए विवश कर दिया है। अंदरूनी खबर यह है कि सूर्यवंशी के लिए ३० अप्रैल की तारीख़ भी सुखद साबित नहीं होने जा रही। फिल्म बेशक ३० अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। लेकिन कितने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खीच ला पायेगी, इसे शक की दृष्टि से देखा जा रहा है। इसलिए यह समझा जा रहा है कि सूर्यवंशी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद, २८ दिनों के अन्दर ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करवा दिया जाएगा। इससे सूर्यवंशी के निर्माताओं को मोटी रकम मिल जायेगी।  फिल्म प्रदर्शकों को जितना मिलना है, उतना ही मिलेगा। इसलिए कोई शक नहीं अगर सूर्यवंशी मई २०२१ में ही किसी तारीख़ को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होती नज़र आये !


Friday, 2 April 2021

Kiren Rijiju joins hands with official broadcasters Sony Pictures Sports Network

On the left: L Shri Kiren Rijiju, Hon’ble Minister of State (I/C) Youth Affairs And Sports & on the right Mr. Neville Bastawalla, Head – Marketing & On-Air Promotions, Sports Business, Sony Pictures Networks India Private Limited
 




As the countdown to the Olympics Games 2020 gathers pace, Hon’ble Minister of State (I/C) Youth Affairs And Sports, Shri Kiren Rijiju, joins hands with official broadcasters, Sony Pictures Sports Network, in support of the Indian athletes with their ‘Hum Honge Kamyaab’ campaign.


जन्म दिन २ अप्रैल Ajay Devgn का फिल्म RRR में मोशन पोस्टर

Ekta Kapoor की फिल्म में Amitabh Bachchan


रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ एकता कपूर की फिल्म गुड बाय के में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मन्दाना के साथ पावेल गुलाटी को भी ले लिया गया है.


पावेल गुलाटी ने सीरीज युद्ध में ऋषि सिकरवार की भूमिका से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया था. वह हाईड एंड सीक, इत्तेफाक, कलंक, घोस्ट स्टोरीज, कलंक और थप्पड़ जैसी फिल्में कर चुके हैं.


अमिताभ बच्चन को लेकर कोई फिल्म बनाना एकता कपूर का लम्बे समय का सपना था. एकता कपूर के पिता जीतेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन ने गहरी चाल,जानी दोस्त और दोस्ती दुश्मनी जैसी फिल्मे की हैं. एकता कपूर उन्हें बचपन से देखती रही है. इसलिए निर्माता बनने के बाद अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म बनाना, उनका सपना होना स्वाभाविक है.


रश्मिका मन्दाना तेलुगु फिल्मों को स्थापित अभिनेत्री है. अभी उनकी कोई भी हिंदी फिल्म नहीं रिलीज़ हुई है. लेकिन, उनकी पुष्पा, मिशन मजनू जैसी फ़िल्में हिंदी में रिलीज़ होंगी. मिशन मजनू उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी.

Alia Bhatt को भी कोरोना, एकांतवास में !


बॉलीवुड की गंगूबाई यानि अभिनेत्री अलिया भट्ट भी कोरोना की चपेट में आ गई है. उन्होंने इन्स्टाग्राम पर इसका ज़िक्र करते हुए खुद को एकांतवास में डाल देने की सूचना दी है.


अलिया भट्ट, इस समय फिल्म गंगूबाई कठियावाड़ी और ब्रह्मास्त्र में अभिनय कर रही है.


दिलचस्प तथ्य यह है कि गंगूबाई काठियावाड़ी के निर्देशक संजय लीला भंसाली और ब्रह्मास्त्र के अभिनेता रणबीर कपूर पहले ही कोरोनाग्रस्त हो चुके हैं तथा एकांतवास में चल रहे हैं.


अब बॉलीवुड के बड़े बड़े अभिनेता अभिनेत्रियों के कोरोना का शिकार होने से ऐसा प्रतीत होता है कि बॉलीवुड भारी खतरे में है. अगर अभी भी ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति खतरे में आ सकती है.

फिर बनाई जायेगी तेज़ाब !



खबर है कि बॉलीवुड में एन चंद्रा नाम से फिल्म अंकुश का निर्देशन कर सुर्ख़ियों में आने वाले चंद्रशेखर नार्वेकर की १९८८ में प्रदर्शित अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, चंकी पाण्डेय और किरण कुमार अभिनीत एक्शन फिल्म तेज़ाब को एक बार फिर परदे पर लाया जाएगा.


इस फिल्म के रीमेक बनाने के अधिकार कबीर सिंह के निर्माताओं ने खरीद लिए हैं.


तेज़ाब के द्वारा एन चंद्रा ने अंकुश और प्रतिघात के हिट फिल्मों की हट्रिक बना दी थी. इस फिल्म से अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी पसंदीदा बन गई. फिल्म ने माधुरी दीक्षित के तेज़ाब गर्ल का खिताब दिला दिया था. अनिल कपूर नए एंग्री यंग मैन बन कर उभरे थे.


अब जबकि इस फिल्म का रीमेक बनाए जाने की तैयारियां हो रही है, दर्शकों के दिलों में यह सवाल उठेगा ही कि नई पीढ़ी की कौन अभिनेत्री तेज़ाब जैसा हुस्न परदे पर उड़ेलती है!

Thursday, 1 April 2021

बप्पी लाहिरी को कोरोना, ICU में



प्रख्यात संगीतकार और गायक बप्पी लाहिरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उनकी हालत चिंताजनक बताई गई है. उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है. हालाँकि उनकी बेटी रीमा लाहिरी ने अपने शुभचिंतकों को बताया है कि उनकी हालत ठीक है. उनका इलाज़ चल रहा है. बप्पी दा ६८ साल के हैं.

प्रमुख बंगाली गायक और गायिका की संतान बप्पी लाहिरी ने कभी डिस्को संगीत का भारतीय संगीत में सम्मिश्रण कर, डिस्को को बॉलीवुड में लोकप्रिय कर दिया था. फिल्म नन्हा शिकारी से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले बप्पी लाहिरी का १९७० और १९८० के दशक में संगीत हुआ करता था. उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और गुजराती फिल्मों में भी संगीत दिया. उन्होंने फिल्म ज़ख़्मी का एक गीत नथिंग इज इम्पॉसिबल किशोर कुमार और मोहम्मद रफ़ी के साथ गया था.

उन्होंने २०१४ का लोकसभा चुनाव बीजेपी के टिकेट पर श्रीरामपुर लोकसभा सीट से लड़ा था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार से वह परस्त हो गए थे.

ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.

Sunday, 28 March 2021

सोनी लाइव के लिए अश्विनी अय्यर की फाडू


कंगना रानौत को फिल्म पंगा के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलवाने वाली निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी अब सोनी लाइव के लिए वेब सीरीज फाडू के द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने जा रही हैं.


अपनी पहली ही फिल्म निल बटे सन्नाटा के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का पुरस्कार जीतने वाली अश्विनी को बरेली की बर्फी के लिए फिल्मफेयर ने दूसरी बार श्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार के योग्य समझा. इस प्रकार से, अश्विनी अब ऐसी फिल्मकार बन गई है, जिसकी प्रत्येक फिल्म पुरस्कार जुटा ले जाती है.


उम्मीद की जाती है कि डिजिटल प्लेटफार्म पर भी अश्विनी की उपस्थिति पाई जायेगी. फाडू शीर्षक वाली यह सीरीज दो प्यार करने वाले दिलों की काव्यात्मक अभिव्यक्ति है. अभी इस सीरीज के कलाकारों का चयन नहीं हुआ है. इसलिए दूसरे विवरणों के लिए प्रतीक्षा करनी होगी.

राष्ट्रीय सहारा २८ मार्च २०२१



 

होली गीत नए पुराने, भावनाओं वाले !


पुरानी फ़िल्में देख चुके हिंदी फिल्म दर्शकों को दुःख रहता है कि आजकल की फिल्मों में होली गीत नहीं होते। जबकि पुराने समय की फिल्मों में होली, दिवाली, दशहरा या जन्माष्टमी के गीत आम हुआ करते थे। होली गीत तो ख़ास उत्सव की तरह रखे जाते थे तथा फिल्मों में महत्वपूर्ण मोड़ पर भी आया करते थे। परन्तु, अब तो हिंदी होली गीत टीवी तक ही सीमित रह गए है।

अंग प्रदर्शन की मज़बूरी ! - इस बारे में कुछ का कहना है कि अब फिल्मकारों को नायिका का बदन दिखाने के लिए उसके कपडे भिगोने के लिए नदी में डुबोने या होली के रंगों में भिगोने की ज़रुरत नहीं है। हिंदी फिल्मों की वाणी कपूर तक की नायिका स्विमिंग पूल में या स्विमिंग पूल के बाहर बिकिनी पहने घूमती नज़र आ जाती है। अब नायक नायिका का चुम्बन दिखाने के लिए दो फूलों का मिलाना या पक्षियों का चोंच लड़ाते दिखाना बाबा आदम के ज़माने की बात हो गई है। अब तो नायिका को चुम्बन लेने तक से परहेज नहीं है। इसी तरह नायिका की सेक्स अपील उभरने के लिए उसके तन के कपड़ों को होली के रंगों से गीला करने की क्या ज़रुरत !

कथानक की आवश्यकता - दरअसल, कभी कथानक की आवश्यकता हुआ करते थे होली गीत। मनोभावनाओं को उभारने वाले ग्रामीण पृष्ठभूमि या पारिवारिक कथानक वाली फिल्मों को यह गीत काफी उपयुक्त लगा करते थे।ध्यान कीजिये महबूब की फिल्म मदर इंडिया का होली गीत होली आई रे कन्हाई का। यह गीत जहाँ नर्गिस को पति राजकुमार की याद में खो देने वाला है, वही बिरजू बने सुनील दत्त के प्रति अजरा की प्रेम की अभिव्यक्ति भी करता है। इसी गीत के क्लाइमेक्स में साहूकार की बेटी बिरजू की माँ के कंगन पहन कर बिरजू को भड़काती हैं। यही से बिरजू के डाकू बनने की शुरुआत होती है।

चटख रंगों की नवरंग - निर्माता- निर्देशक वी शांताराम ने फिल्म नवरंग को दो आँखे बारह हाथ की शूटिंग के दौरान अपने आँखों की रोशनी को लगभग खो देने के हादसे के बाद, बनाया था। इसलिए, उन्होंने नवरंग को चटख रंग वाले गेवाकलर में चित्रित किया था। एक कवि की कल्पना की इस कहानी में रंगों वाली होली का होना स्वाभाविक था। गीत आ रे जा नटखट शानदार कल्पना, नृत्य प्रतिभा और रंग संयोजन का श्रेष्ठ उदाहरण है।

पहले प्रेम की अभिव्यक्ति - १०६० के दशक में, हिंदी फिल्मों के कथानक मे थोड़ा परिवर्तन होना शुरू हो गया। इनमे अपराध की छौंक डाली जाने लगी। धर्मेन्द्र और मीना कुमारी अभिनीत फिल्म फूल और पत्थर में एक चोर और एक विधवा के मूक प्रेम की कहानी थी। चूंकि, फिल्म में क्लब था इसलिए शशिकला का कैबरे था। इसी में होली गीत भी था। लाई है हजारों रंग होली गीत में आग में जले हुए धर्मेन्द्र और मीना कुमारी के बीच प्रेम फूटता है। इस भावना की अभिव्यक्ति यह होली गीत बखूबी करता था।

विधवा का दर्द - शक्ति सामंत की फिल्म कटी पतंग की कहानी एक विधवा (आशा पारेख) की थी, जिससे एक नौजवान (राजेश खन्ना) प्रेम करता है। लेकिन, समाज में विधवा को इसकी अनुमति नहीं। फिल्म का आज न छोड़ेंगे रे हमजोली गीत, जहां युवा उमंग को दर्शाता था, वहीँ एक विधवा के दुःख को भी प्रकट करने वाला था। इसी गीत में आशा पारेख पर रंग पड़ जाता है और वह सहम जाती है। इसी के बाद, राजेश खन्ना अपने प्रेम की अभिव्यक्ति करते हैं।

डाकुओ का हमला - शोले की कहानी काफी फैलाव लिए हुई थी. दो चोर, रिटायर पुलिस अधिकारी इन्हें गब्बर सिंह को पकड़ने के लिए रामगढ लाता है। इसी में एक तांगे वाली, एक विधवा और इन दोनों से इन चोरों के रोमांस की कहानी थी। शोले के गीत होली के दिन में धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के बीच प्रेम का उन्मुक्त चित्रण है, अमिताभ बच्चन का विधवा जया भादुड़ी के प्रति प्रेम भी उभर कर आता है। अब यह बात दीगर है कि गीत ख़त्म होते होते गब्बर सिंह का हमला और भयानक खून खराबा होता हैं।  यहीं जय और वीरू के सामने राज खुलता है कि ठाकुर के हाथ कटे हुए हैं।

बच्चन के होली गीतों का सिलसिला - शोले के बाद, अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए दो होली गीत विशेष उल्लेखनीय है। पहला गीत यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला का था, जिसमे वह भांग के नशे में रंग बरसे गीत गाते हुए अपनी पुरानी प्रेमिका रेखा के साथ बिदास व्यवहार करता है। वही फिल्म बागबान का होरी खेले रघुवीर गीत पूरे परिवार के होली उत्साह को दर्शाने वाला है।

आज की पीढ़ी के होली गीत - युवा पीढी के होली गीतों की बात करें तो होली गीत अपनी भूमिका निभाते नज़र आते हैं। यह फिल्म निर्देशक पर निर्भर करता है कि वह अपनी फिल्म के चरित्रों की भावनाएं किस प्रकार से दर्शाना चाहता है। इस लिहाज़ यह जवानी है दीवानी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और टॉयलेट एक प्रेम कथा के होली गीत अनोखे हैं। अयान मुख़र्जी की फिल्म यह जवानी है दीवानी के होली गीत बलम पिचकारी, सिकुड़ी सिमटी रहने वाली दीपिका पादुकोण की उन्मुक्तता को दर्शाता है। वह मन ही मन रणबीर कपूर से प्रेम भी करने लगी है, लेकिन रणबीर कपूर विदेश जा रहा है। बद्रीनाथ की दुल्हनिया में होली को डिस्को शैली में फिल्माया गया है। टॉयलेट एक प्रेम कथा में पति पत्नी की भावनाए व्यक्त होती थी। इस गीत में अक्षय कुमार अपने भूमि पेडनेकर के प्रति प्रेम को व्यक्त करते हैं और उसके लिए घर के अन्दर शौचालय बनाना तय करता है।

कुछ बॉलीवुड की २१ मार्च २०२१



सेलुलॉइड पर १८ मार्च से 'राम सेतु - अक्षय कुमार ने, फिल्म बच्चन पाण्डेय का निर्धारित कार्यक्रम पूरा करने के बाद, अपनी अगली फिल्म राम सेतु पर ध्यान लगा दिया हैं। निर्देशक अभिषेक शर्मा की फिल्म राम सेतु का कथानक रामायणकाल के राम सेतु पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार एक पुरातत्व विज्ञानी की भूमिका कर रहे हैं, जो राम सेतु की काल्पनिकता और वास्तविकता की पड़ताल कर रहा है। अभिषेक शर्मा को इस फिल्म का विचार २००७ में उस समय आया जब केरल से श्रीलंका तक कैनाल बनाने के दौरान राम सेतु की मौजूदगी का पता चला। यह प्रकरण सर्वोच्च न्यायलय तक पहुंचा। शर्मा को फिल्म के विषय पर काफी मदद डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी से मिली। जब अभिषेक शर्मा ने, अक्षय कुमार को फिल्म की स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट सुनाया, तब उन्होंने तत्काल अपनी सहमति दे दी। इस फिल्म की शूटिंग १८ मार्च से अयोध्या में महूरत शॉट के साथ शुरू हो चुकी है। फिल्म की ८० प्रतिशत शूटिंग मुंबई में ही होगी। इस फिल्म में वीएफएक्स की काफी अहम् भूमिका होगी। फिल्म में जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और नुसरत भरुचा के महिला चरित्र काफी सशक्त है।

क्या रणवीर सिंह बनेंगे कर्ण ? - खबर है कि निर्माता वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी महाभारत के एक वीर चरित्र कर्ण पर फिल्म सुर्यपुत्र महावीर कर्ण का निर्माण करने जा रहे हैं। हिन्दू महाकाव्य के एक पृष्ठ पर इस फिल्म पर ३०० करोड़ खर्च किये जायेंगे।  पहले यह खबर थी कि इस फिल्म को विक्रम के साथ आर एस विमल निर्देशित करने जा रहे हैं। बताते हैं कि अब कर्ण की भूमिका के लिए बाजीराव मस्तानी के अभिनेता रणवीर सिंह से संपर्क किया गया है। हालाँकि, रणवीर सिंह ने अभी फिल्म पर अपनी सहमति नहीं दी है। बॉलीवुड में हिन्दू महाकाव्यों पर फ़िल्में बनाने का सिलसिला शुरू हो चला लगता है। राम चरित्र पर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के अलावा सीता के चरित्र पर भी फ़िल्में बनाई जा रही हैं। रामायण को भी परदे पर उतारने की खबर है। दक्षिण के निर्माता भी रामायण और महाभारत के चरित्रों पर फ़िल्में बना रहे हैं।

आठ हफ्ते बाद प्राइम विडियो पर चेहरे ! - लगभग नौ साल बादलेखक रूमी जाफ़री निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं। गली गली में चोर है (२०१२) के बाद, रूमी लेखन के स्तर तक सीमित हो गए थे। अब, जबकि वह थ्रिलर फिल्म चेहरे से वापसी कर रहे हैं तो इससे फ्लॉप जलेबी के बाद, रिया चक्रवर्ती भी वापसी का प्रयास कर रही हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी का पहली बार आमना सामना हो रहा है। फिल्म की कहानी दिलचस्प है, जिसमे कुछ लोग रहस्यमई कहानियां सुन और सुना रहे हैं। चेहरे को एक साल से सिनेमाघर का मुंह न देख सकी फिल्म कहा जा सकता है, क्योंकि कोरोना के कारण चेहरे पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो सकी थी। एक समय तो इस फिल्म के ओटीटी पर प्रसारित होने के समाचार भी थे। लेकिन, यह फिल्म ओटीटी पर आज भी रिलीज़ होगी, लेकिन, चेहरे के सिनेमाघरों में रिलीज़ के आठ हफ्ते बाद। चेहरे ९ अप्रैल २०२१ को सिनेमाघरों में आयेगी। इसके बाद, मई या जून में फिल्म को अमेज़न प्राइम विडियो पर देखा जा सकेगा।

बॉक्स ऑफिस के लिए दिलचस्प गठजोड़ !- ईद वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की घोषणा के बाद, इसके सोलो रिलीज़ होने की संभावनाये ज्यादा थी। पर यह सम्भावनाये सत्यमेव जयते २ के कारण धूल में तो मिल गई, लेकिन सत्यमेव जयते २ को बढ़िया स्क्रीन मिले सकेंगे, इसमे शक की गुंजाईश थी। क्योंकि, राधे को ५०००+ प्रिंट में प्रदर्शित किये जाने का लक्ष्य रखा गया था। इससे, सत्यमेव जयते २ को सम्मानजनक स्क्रीन मिलने पर भी शक बन गया था। ऐसे में एए फिल्मस ने सत्यमेव जयते २ की बागडोर सम्हाली। अनिल  थडानी की इस वितरण संस्था ने सत्यमेव जयते २ के लिए थिएटर जुटाने शुरू कर दिए हैं। रवीना टंडन के पति थडानी को ही केजीएफ़ चैप्टर २ को हिंदी बेल्ट में रिलीज़ करने का दायित्व सौंपा गया है।  उन्होंने सत्यमेव जयते २ को केजीएफ़ चैप्टर २ के साथ जोड़ दिया है। अब केजीएफ़ चैप्टर २ लेने वाले प्रदर्शकों को सत्यमेव जयते २ के लिए भी परदे उपलब्ध कराने होंगे। उल्लेखनीय है कि केजीएफ चैप्टर २ में रवीना टंडन ने इंदिरा गाँधी का रील लाइफ किरदार किया है।

देव पटेल के मंकी मैन में शोभिता धुलिपला - अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म से हिंदी फिल्म अभिनेत्री शोभिता धुलिपला का फिर से नेटफ्लिक्स पर आगमन होने जा रहा है। मंकी मैन नाम की फिल्म को स्लमडॉग मिलियनेयर के देव पटेल निर्देशित करेंगे। यह उनकी निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है। शोभिता ने मंकी मैन को सात साल पहले रमण राघव २.० के दौरान साइन किया था। पिछले साल, कोरोना महामारी के दौर में वह इस फिल्म की शूटिंग इंडोनेशिया में कर रही थी। यह फिल्म ज़ल्द ही नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम होगी। 


Saturday, 27 March 2021

पठान के बाद Shahrukh Khan करेंगे Atlee की फिल्म?


अब यह तय हो गया है कि यशराज फिल्म्स की एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म पठान की शूटिंग के बाद, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) तमिल फिल्म निर्देशक एटली (Atlee) की अनाम एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।


पहले यह कहा जा रहा था कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान के पूरा होने के बाद, शाहरुख़ खान राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। परन्तु, अब पता चला है कि राजकुमार हिरानी के प्रोजेक्ट में फिर देर हो रही है। अब इस फिल्म की शूटिंग बाद में किसी उपयुक्त समय में शुरू की जायेगी।


जहाँ तक एटली की फिल्म की बात है इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू हो जायेगी। तब तक फिल्म की दूसरी स्टार कास्ट की घोषणा भी हो जायेगी।


खबर यह भी है कि एटली चेन्नई से मुंबई और फिर मुंबई से चेन्नई का चक्कर लगाते रहने के बजाय एक जगह बैठ कर काम करना पसंद करेंगे। इसके लिए वह मुंबई में अपना कार्यालय ज़ल्द स्थापित करने जा रहे हैं। इसी के बाद, वह फिल्म की आगे की लोकेशन, आदि तैयारी पर ध्यान देंगे।


एटली की फिल्म की खासियत यह है कि पठान की तरह यह भी एजेंट फिल्म होगी। शाहरुख़ खान देश की एक शीर्ष ख़ुफ़िया एजेंसी के एजेंट की भूमिका में होंगे। पर यह फिल्म शाहरुख़ खान की दोहरी भूमिका वाली फिल्म होगी। वह फिल्म में एक हमशक्ल वांछित अपराधी की भूमिका भी करेंगे। मिलती जुलती शक्लें ही दोनों के बीच टकराव का कारण बनेंगी।

करण, द ऋष और निधी शाह का नया गाना होप यू डोंट माइंड


बिना किसी उतार चढ़ाव प्यार का अनुभव नहीं किया जा सकता। एक मजेदार स्पिन के साथ "तरीफां" हिटमेकर करण जो नई प्रतिभाओं को मौका दिए जाने के लिए जाने जाते हैं, एक बार फिर एक प्रतिभाशाली कलाकार ' द ऋष ' को फीचर करने के लिए तैयार हैं। अनुपमा और तू आशिकी में नजर आ चुकी निधि शाह का यह शानदार कोलेब्रेशन अब रिलीज़ हो चुका है।

गाने की रिलीज़ को लेकर बड़े उत्साह के साथ वे कहते हैं कि " होप यू डोंट माइंड  मेरे साउंड इवोल्यूशन के 'फेस २' का पहला गाना है। तरीफां के बाद, हाय ओय और  हाल ही में की केहना  के लिए विश्व प्रसिद्ध डीजे / निर्माता रीहैब  के  साथ मिलकर काम किया , और अब मैं चाहता हूं कि मेरा संगीत ,मेरे सिग्नेचर साउंड को बनाए रखते हुए एक अलग साउंडस्केप में अपनी जगह बनाएं। मैंने मलय प्रकाश (निर्देशक) और गौरव मिश्रा (फिल्म निर्माता) से कहा था कि मैं चाहता हूं कि इस विडियो में यह दिखाया जाए कि किस तरह लोग एक सीरियस रिलेशनशिप आने से पहले और आने के बाद अपने जीवन को जीते हैं। मुझे लगता है कि इस म्यूज़िक वीडियो के जरिए वे यह दर्शाने में  सफल रहे है। निधि शाह ने इस म्यूज़िक वीडियो में बहुत ही बेहतरीन काम किया है, कई लोग खुद को उनसे कनेक्ट कर पाएंगे।"

अभिनेत्री निधि शाह कहती हैं, " मुझे ट्रैक बहुत पसंद है, यह एक ग्रूवी नंबर है और ड्राइव के समय के लिए एकदम सही है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह गाना क्लब हिट भी होगा। करण बहुत ही प्रतिभाशाली हैं और उनका काम भी बहुत अलग है। मुझे लगता है कि उन्हें कमर्शियल और कॉन्टेंप्ररि के बीच संतुलन करना बखूबी आता है। इस गाने का म्यूज़िक वीडियो बहुत ही शानदार है। मुझे खुशी है कि यह मेरा पहला म्यूज़िक वीडियो है, और मेरे ऑडियंस मुझे एक अलग सेट अप में देखेंगे। इस म्यूज़िक वीडियो के लिए मलय और गौरव को बहुत सारी शुभकामनाएं।"

सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा रिलीज़, होप यू डोंट माइंड  अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

RRR में Ramcharan के अल्लूरी सीताराम राजू का फर्स्ट लुक पोस्टर



निर्देशक अपूर्व लाखिया की एक्शन फिल्म ज़ंजीर (2013) से हिंदी फिल्म उद्योग में प्रवेश करने वाले तेलुगु सितारे रामचरण, आज ३६ साल के हो गये.


जैसी कि दक्षिण के फिल्म उद्योग की परिपाटी है, रामचरण की आगामी पीरियड एक्शन फिल्म आरआरआर में उनके चरित्र अल्लूरी सीताराम राजू का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया. इस प्रभावशाली पोस्टर में रामचरण प्रत्यंचा चढ़ाए लक्ष्य भेदने की मुद्रा में है.


एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म आरआरआर में, रामचरण ने एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका की है. दो दोस्तों के अंग्रेजो के साथ युद्ध की इस कहानी में दूसरे दोस्त की भूमिका जूनियर एनटीआर ने की है.


अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में बॉलीवुड एक्टर अलिया भट्ट और अजय देवगन भी दिखाई देंगे. फिल्म अक्टूबर २०२१ में प्रदर्शित होगी.


सिद्धार्थ गुप्ता और यूजेनिया का "कैसे जुदा रहें" रिलीज़


यूके में स्थित सबसे प्रसिद्ध भारतीय संगीत युगल में से एक, प्रेम और हरदीप श्रोताओं के लिए एक ऐसा प्रेम गीत लेकर आए हैं जो अलगाव पर आधारित है। स्टेबिन बेन और सोना रीले ने इस गाने को स्वरबद्ध किया है। कुणाल वर्मा और सोना रीले द्वारा लिखित यह गाना कैसे जुदा रहें अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

संगीत की रचना करते हुए 30 साल बिता चुके, प्रेम और हरदीप ने चांदनी रातें, मोहब्बतें लूटौंगा, तेरा मेरा प्यार, काला चश्मा और गल्लान करदी जैसे सदाबहार चार्टबस्टर्स दिए। दोनों की नवीनतम रचना जुदाई और प्यार की कठिनाइयों को फिर से जीवंत करती है। सिद्धार्थ गुप्ता और यूजेनिया द्वारा अभिनीत इस संगीत वीडियो को मालदीव के दर्शनीय स्थानों में शूट किया गया है।

संगीतकार प्रेम और हरदीप कहते हैं, “ कैस जुदा रहें हमारा यह गाना  इस बारे में है कि कैसे प्यार को अलग करके परखा जाता है। गायकों ने अद्भुत तरीके से राग की व्याख्या की है। हम इस गीत को श्रोताओं तक पहुंचाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

सिद्धार्थ गुप्ता और यूजेनिया कहते हैं, '' इस तरह के संगीत के लिए एक बहुत ही वफादार प्रशंसक होना जरूरी है जिसके समक्ष कैसे जुदा रहें को प्रस्तुत किया जाए । हम बहुत उत्साहित हैं कि यह गाना रिलीज हो चुका है। हमें यकीन है कि श्रोता इस गाने से खुद को जोड़ पाएंगे और इसका आनंद लेंगे।

गायक स्टेबिन बेन कहते हैं, “प्रेम और हरदीप को संगीत की बहुत बेहतरीन समझ है, जो मेरे लिए असाधारण रूप से अच्छा है। यह गाना गाने का मेरा अनुभव कमाल का रहा। जब मैंने गाना देखा, तो मैं विजुअल्स से मंत्रमुग्ध हो गया। मुझे बेहद खुशी है कि यह गाना रिलीज हो गया है।"

"कैसे जुदा रहें" यह गाना अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

Friday, 26 March 2021

रेंचो के बाद फरहान : माधवन (Madhavan) को भी कोरोना !


पहले ३ इडियट्स के रेंचो यानि आमिर खान के कोरोनाग्रस्त होने की खबर आई. अब ३ इडियट्स के दूसरे इडियट यानि फरहान कुरैशी माधवन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ गई है. इसे खुद माधवन ने अपने सोशल मीडिया पर बताया.


अलबत्ता, उन्होंने इस गंभीर बीमारी को बिना किसी तनाव के मजाकिया शैली में बताया. उन्होंने लिखा- फरहान को रेंचो के पीछे जाना है और वायरस हमेशा उनके पीछे है ही. पर इस बार उसने पकड़ ही लिया. लेकिन अब ठीक है. कोविद ज़ल्द ठीक हो जाएगा. हालाँकि, यह ऐसी जगह है, जहाँ हम राजू को नहीं चाहते. सभी को प्यार के लिए धन्यवाद. मैं ज़ल्द ठीक हो रहा हूँ."


जैसा कि सभी जानते हैं कि राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ३ इडियट्स में रेंचो की भूमिका आमिर खान ने, माधवन ने फरहान कुरैशी, बोमन इरानी ने वायरस और शर्मन जोशी ने तीसरे इडियट राजू की भूमिका की थी.

गंगुबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) हाजिर हों !


रील की गंगूबाई, अपने रियल दत्तक पुत्र के कारण संकट में हैं. रील गंगूबाई यानि अलिया भट्ट (Alia Bhatt) को, अपने निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और लेखक के साथ मुंबई की अदालत में पेश होने को कहा गया है.


गंगूबाई कठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के खिलाफ बाबु रावजी शाह, जो खुद को गंगुबाई का दत्तक पुत्र कहते हैं, द्वारा मुंबई की अदालत में मानहानि का दावा पेश करते हुए, फिल्म पर रोक लगाने की अर्जी दी है. इस पर अदालत ने, फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की अभिनेत्री अलिया भट्ट, फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और फिल्म की लेखिका उत्कर्षनी वशिष्ठ को २१ मई को सशरीर पेश होने के लिए कहा है.


गंगूबाई काठियावाड़ी, कमाठीपुरा के कोठे की बाई और माफिया गंगूबाई पर हुसैन जैदी की पुस्तक माफिया क्वीन्स ऑफ़ मुंबई के एक अध्याय पर आधारित है. शाह का दावा है कि फिल्म में उनकी माँ को कोठेवाली के रूप में दिखाया गया है. इससे उनकी और बाकी रिश्तेदारों की बदनामी हो रही है.


इस से पहले कांग्रेस के एक विधायक भी फिल्म के टाइटल के खिलाफ अदालत जा चुके हैं. शाह ने हुसैन जैदी की पुस्तक पर रोक लगाने की गुहार भी अदालत से की थी.

Zee TV actors revive their nostalgic Holi memories


Manish Verma who plays the character of Gulshan in Zee TV’s Teri Meri Ikk Jindri said “My most fond Holi memories are from the moments spent with my friends in Delhi. I have a group of six friends in Delhi. Every year, we would get so excited in the month of February as we would get to celebrate Holi together in March. Those times and those moment were indeed the most memorable.  But now we usually don’t get a chance to spend those moments again due to our schedules, and especially since I am also occupied shooting with Teri Meri Ikk Jindri If given a chance I would really like to enjoy and spend time with them this year but that’s something I am going to avoid given the number of COVID cases on the rise and I urge all our viewers to avoid stepping outdoors and using harsh colours. It’s the festival to have fun and we can have fun with flowers as well and kuch different bhi hojaega. A very Happy Holi to everyone.”

 

Reem Shaikh who depicts the role of Kalyani in Tujhse Hain Raabta states, “Ever since our show, Tujhse Hai Raabta started, for nearly two years, the entire cast played and celebrated Holi together. Currently because of track changes and recent developments it’s not possible for all of us to play together and I really miss that. This year also Holi will be very low key considering the COVID situation in Mumbai and I will be celebrating it with my near and dear ones. But I wish to one day play Holi with the all the cast members associated with the show and if not on the set then definitely somewhere else. I hope finds a cheerful way to celebrate this festival and wishing everyone a safe Holi.”

 

Pratibha Ranta who plays the role of Chahat in Qurbaan Hua states, “I feel Holi is a festival which brings immense warmth in our lives because there are so many people, colours, music that you almost get a feeling that you know the crowd around you. There’s a very positive atmosphere whenever Holi is around. I remember when I was in Shimla, there was a park right before my house and all of us used to play Holi there. We would also go and visit our relatives to give colors, especially the ones who are old and cannot move out of their house. I never liked getting drenched, but my friends would never leave me, and would drop eggs on me, but that I guess was all fun for us back then. I do miss the celebrations, but we must all realize health hazards associated with celebrating the festival on a large scale this year. Hence I request all the viewers of Qurbaan Hua to stay indoors and have a safe and Happy Holi”

 

Raghav Tiwari who plays the role of Aditya in Zee TV's Hamariwali Good News mentioned “I I usually now avoid playing Holi because I have a problem of Sinus and exposure to cold water and even colors just add’s to the problem. However, during my childhood, I used to celebrate Holi very often. I remember we used to get these balloons and fill them up with water just to drop them at people who passed by. They would get so upset at us and the sight of that was really hilarious. Since I used to stay at a society and it had a mixed culture, we used to have pot luncheons where everybody would get something cooked and all of us would have that. So, it was fun and joy spending Holi, but now ever since the COVID situation, things have changed, and meeting people has somehow taken a backstep. Holi celebrations are lowkey this year too although we do plan to have small lunch celebration on the sets of Hamariwali Good News”

 

Arpit Ranka who depicts the role of Yug Suryavanshi in Brahmarakshas 2 said “If you ask me, the best memory I can recollect of Holi was after I was married to Nidhi. Honestly, I am not too much a of a fan of Holi especially since people mix a lot of synthetic stuff to colours which somehow doesn’t suit me. However, during my childhood days I used to love playing Holi with gulaal. Last year’s Holi was quite memorable too as we had visited my town for Holi but ended up getting stuck due to the lockdown. Given the current situation of COVID cases this year, I believe, its best for all of us to be a little cautious during Holi and be safe at our homes. I wish all my fans a very happy Holi.”

 

Tannaz Irani who essays the character of Maharani Rajeshwari in Zee TV's Apna Time Bhi Aayega said, “I’m Parsi but still we celebrate all the festivals, be it Christmas, Diwali or Holi. I still remember this incident; it was years back when we were attending a channel’s Holi party and there was a pool in which I was literally pushed by my best friend. That time I was angry with her because it was so sudden and we were too young, but now that I think about it, I just can’t stop laughing. For the past few years, I’ve been spending Holi at our Parsi colony with friends and family because I feel that is much safer. Even this year we plan to do the same since our kids are too young and we are being really cautious about the increasing COVID cases. My only advice to everyone is to play Holi with safe colors but don’t forget that the pandemic is still there. I urge everyone to be a little careful because safety is the first priority. So, play smart and happy Holi and all the best wishes from me to all of you.”

 

Fahmaan who plays the character of Veer from Apna Time Bhi Aayega said, “Our holi will be slightly different this year since social distancing is a must. Last year’s Holi was pretty memorable for me because the lockdown was announced right after Holi ended. We had quite a lot of fun at that time, but the aftermath is something which will be instilled in my mind forever. A couple of years back too, I used to have immense fun with my friends and family because at our building all of us would just gather to play with colors. Those days will always remain special for me. This year I don’t think I’ll do much on the day, maybe spend some time with family and friends because it’s a holiday from my shoot on Apna Time Bhi Aayega. To all our viewers, I would say play safe keeping in mind the safety precautions that are unavoidable.

 

Manoj Chandila who portrays the character of Pappuji from Teri Meri Ikk Jindri said “So, Holi is a festival we all look forward to. But this time around, the situation is not the same as it was previously. So, we should consider spending our Holi within the boundaries of our home just to be safe. I know it is a little disappointing but for everybody’s safety, it is important for us to compromise a little on our enjoyment. Even I am missing those day when I used to spend Holi with my friends and family members, playing and having scrumptuous food, but this time I’ve strictly decided to avoid social gatherings and will be staying at home.”

 

Neha Marda who depicts the character of Shubhra from Kyun Rishton mein Katti Batti said “Holi is one of the most colorful and beautiful festival we all look forward to. And for me I think it is even more special because it is the only festival where we pay the least attention to how we look. We can take out the worst from our wardrobe and wear it like a queen, knowing that it is going to get ruined anyway. The thing is, if you get to spend the day with your loved ones, your Holi is anyway sorted. I am going to be in Patna this time and will surely be having a gala time with my family, since I’m not meeting any of my friends during Holi. And I would also want all my fans to be at home and request them to keep themselves safe, because a day’s celebration is not worth a thousand lives.”

 

Srishti Jain who plays the role of Navya in Zee TV's Hamariwali Good News mentioned, "First of all, I would like to wish everyone a very Happy Holi. I know we are amidst a grave pandemic, but Holi is really special for me and I wish everyone stays indoor and safe this year. Talking about my most fond memories of Holi, I would like to point out that I've celebrated with my family and friends every year and we used to enjoy the festival by playing with colour and water as well as eat some amazing food. I also remember, there was one particular year when we were in Jaipur for Holi and we celebrated the festival in this beautiful haveli and ate authentic Rajasthani food. That was the best memory I have Holi and while this year, I plan to be at home, I will be feasting on some good food.


Thursday, 25 March 2021

शनाया के साथ रोमांस करेंगे लक्ष्य और गुरफ़तेह !




करण जोहर के बैनर के अंतर्गत शनाया कपूर की पहली फिल्म में शनाया, एक नहीं दो दो युवा अभिनेताओं के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी.


अभिनेता लक्ष्य लालवानी की पहली नहीं है. वह करण जोहर के बैनर की फिल्म दोस्ताना २ में कार्तिक आर्यन के साथ काम कर रहे हैं. दोस्ताना २ ही लक्ष्य की पहली फिल्म होगी. लक्ष्य टीवी सीरियल अभिनेता है. वह प्यार तूने क्या किया, परदेस में है मेरा दिल और पोरस  जैसे शो कर चुके हैं.


वहीँ गुरफ़तेह की पहली फिल्म शानाया के साथ ही होगी. वह डिजिटल फिल्म गिल्टी में किअरा अडवाणी के साथ थे.


करण जोहर के बैनर तले बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के तीनों छात्रों वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को  सफलता मिली थी. क्या करण जोहर की फिल्म की शनाया कपूर, गुरफ़तेह पीरजादा और लक्ष्य लालवानी को ऎसी सफलता मिल पाएगी?

बॉलीवुड के सुपरस्टारों पर भारी Godzilla vs Kong


भारतीय दर्शकों को हॉलीवुड की फ़िल्में खासी पसंद आ रही हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद हॉलीवुड की फ़िल्में अच्छा कारोबार कर रही है. जबकि, बॉलीवुड के स्टार भी दर्शक नहीं खींच पा रहे हैं.


पिछले शुक्रवार रिलीज़ निर्देशक संजय गुप्ता की गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा में जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी की भूमिका के बावजूद ज्यादा दर्शक फिल्म देखने नहीं पहुंचे. फ़िल्म का वीकेंड कारोबार ८ करोड़ से कुछ अधिक का हुआ.


परन्तु, वहीँ कल बुधवार २४ मार्च को प्रदर्शित हॉलीवुड की दैत्याकार आकृतियों के टकराव वाली फिल्म गॉडजिला वर्सेज कोंग को देखने के लिए दर्शकों की कतार लग गई. इस फिल्म का बुधवार का कारोबार, १७७० पर्दों में ६.४० करोड़ का नेट का हुआ.


यहाँ ख़ास बात यह है कि गॉडजिला वर्सेज कोंग को इतने बड़ी संख्या में दर्शक दक्षिण से मिले. जहाँ, हिंदी बेल्ट में गॉडजिला वर्सेज कोंग का कारोबार साधारण रहा. वही दक्षिण में ज़बरदस्त शुरुआत मिली.