Tuesday, 15 June 2021

सिख युवक और मुस्लिम लड़की के प्रेम ने मचाया था ग़दर !



१५ जून २००१ को निर्माता नितिन केनी और निर्देशक अनिल शर्मा की शक्तिमान द्वारा लिखित फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा रिलीज़ हुई थी.


देश विभाजन के दौर में, एक सिख युवक के मुस्लमान युवती से विवाह की कहानी की पृष्ठभूमि वाली इस फिल्म ने शक्तिमान के धुंआधार संवादों ने ग़दर मचा दिया था. इन संवादों पर, जहाँ सिनेमाहाल में बैठे दर्शकों ने तालियाँ मचाई, वही मुस्लमान जनता ने इन्हें जहरीला बताया, जो पाकिस्तान की बेइज्जती करने वाले थे.


इस फिल्म ने अपने एक्शन और ढाई किलों के घूंसे के लिए मशहूर अभिनेता सनी देओल की एक्शन इमेज पुख्ता तो की ही, उन्हें रोमांटिक हीरो भी बना दिया. सनी देओल के साथ खूबसूरत तारिका अमीषा पटेल का रोमांस दिलों को छूने वाला था. इस फिल्म के एक्शन दृश्य गज़ब के थे.


फिल्म के ज़्यादातर हिस्से लखनऊ के विभिन्न हिस्सों में शूट हुए थे. अमरीश पुरी और लिलेट दुबे के बेमिसाल अभिनय ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जमाने में काफी मदद की.


एक तरह जहाँ सिख हिन्दू ढोल ताशों के साथ फिल्म देखने सिनेमाघर जाते, वही, सिनेमाघरों के बाहर मुस्लिम आबादी विरोध में बैठी नज़र आती.


लखनऊ में यह फिल्म आनंद थिएटर में प्रदर्शित हुई थी. फिल्म को लीला सिनेमा के मालिक मामा जी ने, आनंद थिएटर किराए में लेकर रिलीज़ किया था.


ग़दर एक प्रेमकथा के निर्माण में १९ करोड़ खर्च हुए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १३३ करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. इस फिल्म की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ग़दर के सामने आमिर खान की फिल्म लगान भी रिलीज़ हुई थी. अंग्रेजो से लगान माफ़ करवाने के लिए उनसे किसानों द्वारा क्रिकेट मैच जीतने की इस कहानी वाली फिल्म लगान की सफलता पर किसी को संदेह नहीं था. परन्तु, यह फिल्म शुरुआत से ही ग़दर एक प्रेम कथा को पछाड़ नहीं पाई.


लगान के निर्माण में २५ करोड़ खर्च हुए थे. फिल्म ने ९६ करोड़ के आसपास का कारोबार किया था. फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर थे. निर्माता आमिर खान की फिल्म ग़दर के चुटीले संवाद लखनऊ के व्यंग्यकार केपी सक्सेना ने लिखे थे. अब यह बात दीगर है कि लगान जैसी बड़ी सफल फिल्म लिखने वाले सक्सेना को बॉलीवुड में ख़ास सफलता नहीं मिल सकी.

धारदार जुबान वाले प्रतिभावान संगीतकार सज्जाद



आज की तिथि में, १९१७ में, आज के मध्य परदेश के सीतामऊ गाँव में जन्मे फिल्म संगीतकार सज्जाद या सज्जाद हुसैन इस बात के ज्वलंत उदाहरण हैं कि बॉलीवुड में वही प्रतिभाशाली लम्बी पारी खेल सकता है, जिसका या तो कोई गॉड फादर हो या जो तेल मालिश में माहिर हो.


सज्जाद में दोनों गुण नदारद थे. उनकी जुबान तो तलवार से भी ज्यादा धारदार थी. वह कुछ ऐसा बोलते कि सामने वाला तिलमिला उठाता और दुबारा वापस नहीं आता. अन्याय उन्हें मंजूर नहीं था. उस पर करेला पर नीम यह कि वह काफी गुस्सैल भी थे. गुस्सा उनकी नाक पर रहता था. नूरजहाँ जैसी गायिका से भिड जाना भी उन्हें मंजूर था.


वह महान प्रतिभाशाली थे. पर वह अपनी प्रतिभा का अच्छा उपयोग कर पाने में नाकाम रहे. यही कारण था कि वह अपने तीन दशक लम्बे फिल्म करियर यह में मुश्किल से २० फ़िल्में कर पाए. २१ जुलाई १९९५ को ७८ साल की उम्र में उनका निधन हो गया.  


बतौर कंपोजर सज्जाद ने फिल्म गाली के चार गीत लिखे. उनकी स्वतंत्र फिल्म निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म दोस्त (१९४४) थी. सज्जाद ने के आसिफ की फिल्म हलचल और दिलीप कुमार- मधुबाला की फिल्म संगदिल को संगीत दिया. रुस्तम सोहराब उनकी आखिरी फिल्म थी.


सज्जाद के गुस्से के अंदाज़ इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म दोस्त के तीन गीत नूरजहाँ ने गाये थे, जो बड़े हिट साबित हुए थे. पर जब इस फिल्म के निर्माता और नूरजहाँ के पति शौकत हुसैन रिज़वी ने इन गीतों की सफलता का पूरा श्रेय नूरजहाँ को दे दिया तो सज्जाद इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने फिर कभी रिज़वी और नूरजहाँ के साथ कोई फिल्म नहीं की.


सज्जाद हुसैन के रचे गीतों को सुरैया, लता मंगेशकर और आशा भोंसले ने भी गया था. लता मंगेशकर तो उन्हें अपने पसंदीदा संगीतकारों में रखती थी.


उन्हें वायलिन, वीणा, जलतरंग, बांसुरी, पियानो, बैंजो, अकॉर्डियन, हवईन, स्पेनिश गिटार, सितार, क्लेरीनेट, बीन और मैन्डोलिन जैसे वाद्य यन्त्र बजाने में महारत हासिल थी. 

Akshay Kumar की Bell Bottom २७ जुलाई को !


अक्षय कुमार की जासूसी थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम २७ जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. पहले इस फिल्म के हाइब्रिड रिलीज़ होने की खबर थी. लेकिन, जब निर्माताओं ने यह देखा कि कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार हो रहा है और सिनेमाघरों को लॉक डाउन से पूरी तरह से छूट मिल सकती है तो उन्होंने फिल्म को ओटीटी के साथ साथ रिलीज़ करने के स्थान पर केवल सिनेमाघरों में रिलीज़ किये जाने का निर्णय लिया.


बेल बॉटम की रिलीज़ का हिंदी फिल्मों के लिए विशेष महत्त्व है. विशेष तौर पर प्रदर्शन के क्षेत्र में यह बड़ी फिल्मों की वापसी जैसा है, जो सिनेमाघरों में दर्शकों को वापस ला सकती है. हालाँकि, सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को ओटीटी के साथ साथ सिनेमाघरों में सीमित पर्दों मे प्रदर्शित किया गया था. लेकिन, यह प्रयोग असफल रहा था. इसके बावजूद निर्माताओं के साथ साथ फिल्म प्रदर्शकों को भी लगता है कि अक्षय कुमार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लायेंगे.


बेल बॉटम की विशेष बात यह है कि फिल्म की शूटिंग महामारी के दौरान ही पूरी की गई थी. फिल्म की कहानी १९८० के दशक की एक सच्ची घटना पर है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक व्यवसाई की भूमिका में थे, जो अंडरकवर एजेंट भी है.


वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी की निर्मित फिल्म बेल बॉटम में अक्षय कुमार का साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता दे रही हैं. फिल्म को असीम आरोरा और परवेज़ शैख़ ने लिखा है. फिल्म के निर्देशक रंजित एम् तिवारी हैं. रंजित की पहली फिल्म लखनऊ सेंट्रल थी, जो २०१७ में प्रदर्शित हुई थी.

Bellbottom Release To Mark Bollywood's Big Return To Theatres Worldwide



Pooja Entertainment's lavishly mounted, espionage thriller 'Bellbottom' has generated huge buzz in recent days with trade insiders speculating about its release. Today Akshay Kumar ended the speculation and announced July 27th as the release date of the film.

 

Bellbottom has always managed to lead the change from the beginning. Even last year, it hit the headlines for being the first Hindi film to be shot and completed during the pandemic with exemplary on-set COVID management.

 

The eagerly awaited suspenseful spy drama based on true events is now ripe for release and cinema lovers who are longing to throng back to theatres have blocked their calendars. Notably,  this will be the first Akshay Kumar starrer to enjoy a theatrical release this year.

 

For the fans who have been waiting to see Akshay in a vintage action avatar, in a film that promises grand international locations, 80's nostalgia, and breath-taking sequences, this announcement is a dream come true, and a silver lining that will light up the gloomy entertainment space in 2021.

 

Pooja Entertainment presents in association with Emmay Entertainment ‘Bellbottom’ Produced by Vashu Bhagnani, Jackky Bhagnani, Deepshikha Deshmukh, Monisha Advani, Madhu Bhojwani, and Nikkhil Advani. Bellbottom Directed by Ranjit M Tewari written by Aseem Arrora & Parveez Shaikh.

 #BellBottomOn27July

नशे का कारोबार करेंगी Radhika Madan



पटाखा, मर्द को दर्द नहीं होता तथा अंग्रेजी मीडियम की अभिनेत्री राधिका मदान की आगाम वेब सीरीज का कथानक दिलचस्प है.


वह होमी अदजानिया की सीरीज सास बहु और कोकीन में दिलचस्प भूमिका करने जा रही है. वह इस सीरीज में एम्ब्रायडरी के कारोबार की आड़ में नशीली दवाओं का कारोबार करती नज़र आयेंगी.


सूत्र बताते हैं कि इस सीरीज में राधिका मदान के साथ तब्बू और राधिका आप्टे भी यह धंधा करती नज़र आ सकती है.


डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए राधिका मदान की यह सीरीज तीसरी डिजिटल सीरीज होगी. वह नेटफ्लिक्स की सीरीज एक्स रे और सत्यजित रे की लघु कहानियों पर सीरीज भी कर रही है.


राधिका मदान की एक फिल्म शिद्दत भी रिलीज़ होने को है.  

Monday, 14 June 2021

पापोन का नया गाना हाते हात धोरी रिलीज़


बारिश के इस मौसम में गायक पापोन हाते हात धोरी  नामक एक रोमांटिक सॉन्ग लेकर आए हैं। इस आसामी लव सॉन्ग को उन्होंने अपने माता पिता और असम के मशहूर संगीत जोड़ी अर्चना और खगेन महंत को समर्पित किया है। प्रसिद्ध गायक खगेन महंत की 7वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में इस आसामी गाने को बारिश के इस मौसम में रिलीज़ किया गया है। सजदा करूं, डांस इट आउट, पार होबो ऐ शोमोय, नीलांजोना और हाय रब्बा जैसे गीतों के निर्माण / प्रतिपादन करने के बाद, इस बहुमुखी कलाकार ने इस प्रेम गीत को स्वरबद्ध किया है।

 

मुकुंदा सैकिया द्वारा लिखित और होपुन सैकिया द्वारा रचित पापोन का यह गीत एक स्वतंत्र एकल है जो पुराने ज़माने के रोमांस और प्यार में रहने के विचार को रेखांकित करता है। इस गाने के म्यूज़िक वीडियो में एक ऐसे  बुजुर्ग जोड़े की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है जो एक दूसरे के साथ प्यार में हैं और इस प्यार के साथ वे जीवन की प्रेमयात्रा को तय कर चुके हैं। उनकी इस उम्र और हालात में प्यार इस तरह खिल कर बाहर आता है जिसे बयान करने के लिए शब्दों की आवश्यकता नहीं है और यही इस पारंपरिक रोमेंटिक सॉन्ग को अलग बनाता है।

 

पापोन का कहना है,"  हाते हात धोरी इस गाने के मेलोडी, लिरिक्स, और विजुअल में जिस तरह का प्यार कैप्चर किया गया है जिसकी अभिलाषा हर किसी को है। यह गाना मैंने अपने माता पिता को समर्पित किया है जिन्होंने 50 साल तक साथ में गाने गाएं और अपना पूरा जीवन संगीत को अर्पित कर दिया। यह एक बहुत ही प्यारी रचना है और यह बिना किसी दिखावे के शाश्वत प्रेम का संदेश देता है और यही इस गाने की खूबसूरती है। मैं इस गाने के प्रति लोगों के विचार जानने के लिए उत्सुक हूं।"

 

मुकुंदा सैकिया द्वारा लिखित,पापोन द्वारा स्वरबद्ध और होपुन सैकिया द्वारा रचित, हाते हात धोरी अब सभी के लिए उपलब्ध है।

Jio Studios announces six exciting Malayalam titles on Jio Cinema

 


Film buffs are in for a treat very soon with Jio Cinema celebrating Malayalam cinema with upcoming movie marathon Malayalam Mojo, starting June 18. Stories from God’s own country, remarkably different across genres, content, narrative and characters that definitely need to be on every movie lovers’ must-watch list.

Jio Studios presents an eclectic mix of six exciting Malayalam titles, available with English subtitles for streaming on Jio Cinema. Varying in themes, treatment and characterization - critically acclaimed films to major box office successes from one of the most prolific film industries in the country, these include two straight to digital releases as well as previously released films having their digital premieres.

Films for all moods, ranging from period dramas to comedies, thrillers to satires, backed by celebrated talent that include actors Mohan Lal, Siddharth, Dileep, Nivin Pauly, director Jeethu Joseph, sound designer Resul Pookutty and many more, don’t miss these diverse titles streaming from June 18 onwards.

About the films

Kayamkulam Kochunni

Date of Release: 18th June

Release Type: Digital Premiere

Genre: Period drama

Cast: Mohanlal, Nivin Pauly, Priya Anand

Director: Roshan Andrews

Dreaded by the rich and corrupt and revered by the poor and down trodden, Kayamkulam Kochunni was a Robin Hood of sorts. Chronicles the life and times of the legendary 19th century highway man, and how he rose from his humble beginnings.

The film reaped rich dividends at the box offices raking in over Rs. 100 crores and won a plethora of awards including the Best Actor for Mohan Lal at the Asianet Film Awards in 2019 along with the Most Popular Malayalam Film award.

Kammara Sambhavam

Date of Release: 19th June

Release Type: Digital Premiere

Genre: Satirical- Thriller

Cast: Dileep, Siddharth, Murali Gopy, Namitha Pramod

Director: Rathish Ambat

Synopsis:  Kammaran lives an aimless and immoral life as he betrays those who have helped him. But his life changes for the better when he meets Subhash Chandra Bose and joins the Indian freedom struggle.

With Sound Design by Academy Award winning Resul Pookutty, Kammara Sambhavam was much feted with the film bagging the National Film Award for Best Production Design - Banglan, the Kerala State Film Awards for Best Costume Design – Sameera Saneesh & Best Art Director – Vineesh Banglan.

Clint

Date of Release: 25th June

Release Type: Digital Premiere

Genre: Drama

Cast: Master Alok, Unni Mukundan, Reema Kalingal, Vinay Forte

Director: Harikumar

Synopsis:  The movie is based on the real-life story of Edmund Thomas Clint, the child prodigy, who left the world at the age of seven, leaving behind around 25,000 drawings and paintings.

With music by The Maestro Ilaiyaraaja, Clint was the Official Selection at numerous festivals including PIFF, BIFF, ICFFI, KIFF & DIFF.

Puzhayamma

Date of release: 1st July

Release Type: Straight to Digital

Genre: Drama

Cast: Baby Meenakshi, Linda Arsenio

Director: Vijeesh Mani

Synopsis: Based on the friendship between a 13 year old girl Baby Meenakshi and an American tourist Linda Arsenio and the hurdles they had to face, when they tried to save a polluted river. The film is completely shot in a river, a first in world films statistics.

Mr. and Ms. Rowdy

Date of release: 4th July

Release Type: Digital Premiere

Genre: Comedy

Cast: Kalidas Jayaram, Aparna Balamurali

Director: Jeethu Joseph

Synopsis: Directed by award winning director of Drishyam- Jeethu Joseph, the core plot of Mr & Ms Rowdy revolves around Appu and his group of friends, who have a 'Rowdy' image. They are small-time goons who want to take up big works. Things take a turn when they come across a girl during one of the tasks that they take up. What happens rest has been narrated in Mr & Ms Rowdy.

Kuttyamma

Date of Release: 7th July

Release Type: Digital Premiere

Genre: Family Drama

Cast: Sreenivasan, Dhyan Sreenivasan

Director: V M Vinu

Synopsis: A retired military service man nick named Kuttyamma (Sreenivasan) has become a nuisance to others in his village by his gimmicks and blunders. But later, the whole country flatters him positively.

कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय (Sanchari Vijay) का निधन !



कन्नड़ फिल्म अभिनेता संचारी विजय का निधन हो गया है. वह १२ जुलाई को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वह अपने एक दोस्त से मिलने के बाद, अपनी मोटर साइकिल से वापस घर आ रहे थे.



उन्हें नाजुक हालत में बंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से वह आइसीयू में थे. आज डॉक्टरों ने उनके मस्तिष्क को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद, परिवार ने यह फैसला किया कि उनके अंगों का दान कर दिया जाए.

संचारी विजय का कन्नड़ फिल्म डेब्यू रंगप्पा होगबितना से २०११ में हुआ था. उन्होंने फिल्मों में भिन्न तरह की भूमिकाये की थी.



उन्हें २०१५ में फिल्म नानू अवनल्ला...अवालू के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. यह पुरस्कार उन्हें फिल्म में एक ट्रांसजेंडर विद्या की भूमिका के लिए मिला था.



उनकी दो कन्नड़ फ़िल्में निर्माण के भिन्न चरणों में है. लेकिन, ईश्वर ने इस महान अभिनेता को ३८ साल की उम्र में दुनिया से उठा लिया. उन्हें श्रद्धांजलि.

हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों की लिखी रक्षाबंधन



राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक हिमांशु शर्मा, जिनके काम में तनु वेड्स मनु सीरीज़ और रांझणा शामिल हैं, पहली बार प्रशंसित पटकथा लेखक कनिका ढिल्लों के साथ सहयोग कर रहे हैं।

 

कनिका को 'मनमर्जियां', 'केदारनाथ' और 'जजमेंटल है क्या' जैसी फिल्में लिखने के लिए जाना जाता है, ऐसा बहुत कुछ है जो दोनों को पावरहाउस लेखक बनाता है और हमें यह जानकर बहुत खुशी होती है कि उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित अगली 'रक्षाबंधन' का सह-लेखन किया है। ' जिसका निर्देशन आनंद एल राय करेंगे!

 

रक्षाबंधन में सुपरस्टार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की घोषणा अक्षय कुमार ने पिछले साल रक्षा बंधन के त्योहार पर की थी।

 

प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए हिमांशु शर्मा ने कहा, "यह पहली बार है जब मैं एक स्क्रिप्ट का सह-लेखन कर रहा हूं और मैं 'कनिका... जैसी प्रतिभा के साथ सहयोग करने के लिए भाग्यशाली हूं ... उनकी सोच बहुत ही मजबूत है ... उनका काम हमेशा वैविध्यपूर्ण है जिसकी मैंने हमेशा प्रशंसा की है और मुझे आशा है कि हम रक्षाबंधन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।"

 

कनिका ढिल्लों ने "रक्षाबंधन" लिखने के बारे में अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, "रक्षाबंधन एक बहुत ही खास कहानी है और मैंने पहली बार हिमांशु शर्मा के साथ सहयोग किया है - जो हिंदी फिल्मों के परिदृश्य को बदलने के लिए जाने जाते हैं! बेशक, मैं इस विशाल प्रतिभा के साथ काम करने के लिए नर्वस और उत्साहित हु! रक्षाबंधन के साथ हमें उम्मीद है कि हम एक ऐसी कहानी बताने में सक्षम होंगे जो हर भाई और बहन के दिलों में जगह बना ले!"

 

इस खास फिल्म में कनिका और हिमांशु ने एक साथ जो जादू बुना है, उसे देखने के लिए हम निश्चित रूप से ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।

 

फ़िल्म 'रक्षाबंधन' को अक्षय कुमार की बहन, अलका भाटिया और आनंद एल राय द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म को केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।

Sunday, 13 June 2021

राष्ट्रीय सहारा १३ जून २०२१

 



कुछ बॉलीवुड की १३ जून २०२१

 


स्केटर गर्ल का इंडिया कनेक्शन !- नेटफ्लिक्स से ११ जून से स्ट्रीम हो रही फिल्म स्केटर गर्ल का इंडिया कनेक्शन है। यह फिल्म भारत, कनाडा और अमेरिकी कलाकारों और तकनीशियनों के सहकार से शूट की गई फिल्म है। इस फिल्म में भारतीय मूल के अमेरिकी अभिनेता- अभिनेत्रियाँ अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अमेरिकी-भारतीय फिल्मों का लेखन और निर्माण कर चुकी मंजरी मकजानी कर रही हैं। मंजरी, शोले के साम्भा मैक मोहन की बेटी हैं और रवीना टंडन की ममेरी बहन। फिल्म में राजस्थान की स्केट चैंपियन किशोरी प्रेमा की भूमिका अमेरिकी भारतीय अभिनेत्री रेचल संचिता गुप्ता कर रही हैं। उनके अलावा श्रद्धा गायकवाड, अमृत मघेरा और वहीदा रहमान की भूमिकाये बड़ी महत्वपूर्ण हैं। हिंदी और अंग्रेजी में निर्मित फिल्म स्केटर गर्ल के निर्माण में १० मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं।


अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की गुडबाय - दो फिल्मों बधाई हो और शुभ मंगल ज्यादा सावधान में गजराज राव की पत्नी की भूमिका करने वाली नीना गुप्ता का अब प्रमोशन हो गया लगता है। वह फिल्म गुडबाय में अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका करने जा रही है। निर्माता एकता कपूर की इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। गुडबाय, दक्षिण की स्टार अभिनेत्री रश्मिका मंडाना की दूसरी हिंदी फिल्म होगी। फिल्म में, रश्मिका की जोड़ी थप्पड़ के पवैल गुलाटी के साथ बनेगी। फिल्म की शूटिंग २ अप्रैल से शुरू हो चुकी है।


इरफ़ान खान के बेटे के लिए फिल्म बनायेंगी अनुष्का शर्मा!- फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा अब बाबिल खान पर मेहरबान हैं। परिचय के लिए बताते चलें कि बाबिल खान स्वर्गीय अभिनेता इरफ़ान खान के सुतापा सिकदर से बेटे हैं। बाबिल खान पर अनुष्का शर्मा बिना भेदभाव के मेहरबान हैं। अनुष्का शर्मा ने इरफ़ान खान के साथ कोई फिल्म नहीं की। पर इरफ़ान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशनल विडियो के एक गीत में ठुमका ज़रूर लगाया था। यही अनुष्का शर्मा, निर्माता के रूप में  २०२० में रिलीज़ अपनी फिल्म बुलबुल की नायिका तृप्ति डिमरी के साथ बाबिल खान को लेकर एक फिल्म बनाने का इरादा रखती हैं। हालांकि, अभी इस फिल्म की अधिकारिक धोषणा नहीं हुई है। पर उम्मीद है कि ज़ल्द ही बाबिल खान, अनुष्का शर्मा की फिल्म के नायक बनते नज़र आयेंगे।


नशे का कारोबार करेंगी राधिका मदान !- पटाखा, मर्द को दर्द नहीं होता तथा अंग्रेजी मीडियम की अभिनेत्री राधिका मदान की आगामी वेब सीरीज का कथानक दिलचस्प है। वह होमी अदजानिया की सीरीज सास बहु और कोकीन में दिलचस्प भूमिका करने जा रही है। वह इस सीरीज में एम्ब्रायडरी के कारोबार की आड़ में नशीली दवाओं का कारोबार करती नज़र आयेंगी। सूत्र बताते हैं कि इस सीरीज में राधिका मदान के साथ तब्बू और राधिका आप्टे भी यह धंधा करती नज़र आ सकती है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए राधिका मदान की यह सीरीज तीसरी डिजिटल सीरीज होगी। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज एक्स रे और सत्यजित रे की लघु कहानियों पर सीरीज भी कर रही है।  राधिका मदान की एक फिल्म शिद्दत भी रिलीज़ होने को है।


चार कहानियों और चार निर्देशक की रे - सत्यजित रे की चार लघु कथाओं पर एंथोलोजी फिल्म रे एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इन फिल्मों के कथानक के केंद्र में प्यार, वासना, धोखा और सच है। हंगामा है क्यों बरपा, फॉरगेट मी नॉट, बहुरुपिया और स्पॉटलाइट शीर्षक वाली यह चार फ़िल्में इश्किया, डेढ़ इश्किया, उड़ता पंजाब और सोन चिड़िया के निर्देशक अभिषेक चौबे, ऑटोग्राफ और बेगम जान के निर्देशक सृजित मुख़र्जी और मर्द को दर्द नहीं होता के वासन बाला कर रहे हैं। इन फिल्मों की पटकथा निरेन भट्ट, सिराज अहमद और शायंतन मुख़र्जी ने लिखी है। इन फिल्मों में प्रमुख भूमिकाये मनोज बाजपेई, गजराज राव, अली फज़ल, श्वेता बासु प्रसाद, अनिंदिता बोसे, के के मेनन, बिदित बाग, दिबेंदु भट्टाचार्य, हर्षवर्धन राणे, राधिका मदान, चन्दन रॉय सान्याल और आकांक्षा रंजन कपूर की है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर २५ जून से स्ट्रीम होने लगेगी।


टाइगर नवाज़ुदीन और तारा सुतारिया की फिल्म - निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीरोपंथी २ में टाइगर श्रॉफ, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया को लिया गया है। यह तीनों एक्टर दूसरी बार एक साथ आ रहे है। टाइगर श्रॉफ की नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ पहली फिल्म मुन्ना माइकल (२०१७) थी। जबकि, तारा सुतारिया ने टाइगर के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में अभिनय किया था। इस फिल्म से अनन्या पाण्डेय का डेब्यू हुआ था। टाइगर श्रॉफ की पहली हिंदी फिल्म हीरोपंथी के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ही थे। इन दोनों ने, बागी, बागी २ और बागी ३ भी एक साथ की है। इस प्रकार से यह फिल्म साजिद और टाइगर जोड़ी की पांचवी फिल्म है। फिल्म की शूटिंग इस महीने के आखिर में शुरू होगी।

क्या हाइब्रिड रिलीज़ होंगी बॉलीवुड फ़िल्में ?



बॉलीवुड को डिजिटल माध्यम रास आने लगा है। ख़ास तौर पर, पिछले एक साल से, ओटीटी माध्यम दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है। इस माध्यम से कई बड़े बजट की, बड़े सितारों वाली फ़िल्में स्ट्रीम हो चुकी है। लक्ष्मी, सड़क २, गुलाबो सिताबो से शुरू यह सिलसिला भूत, स्ट्रीट डांसर, शकुंतला देवी और कुली नंबर १ तक आकर भी नहीं थमा है। दरअसल, ऎसी तमाम फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता या असफलता का भय नहीं रहता। डिजिटल माध्यम पर दर्शकों की संख्या का कोई सही हिसाब नहीं। हर फिल्म सफल।


शेरनी, स्केट गर्ल, सनफ्लावर- यही कारण है कि कई बड़ी और छोटी फिल्मों के डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ होने का सिलसिला चालू है। जून में विद्या बालन की फिल्म शेरनी डिजिटल माध्यम प्राइम विडियो से प्रदर्शित होने जा रही है। स्केट गर्ल, सनफ्लावर, शमांतर २, रे, आदि फ़िल्में और सीरियल रिलीज़ होने जा रहे। इनमे से कुछ लेख प्रकाशित होने तक रिलीज़ हो चुके होंगे। सुनील ग्रोवर का ओटीटी डेब्यू जी५ से ११ जून से स्ट्रीम हो रही हत्या रहस्य सीरीज सनफ्लावर में से होने जा रहा है। तपसी पन्नू की दो फ़िल्में हसीन दिलरुबा और रश्मि राकेट ओटीटी पर स्ट्रीम होनी। हसीन दिलरुबा को नेटफ्लिक्स स्ट्रीम करेगा। इमरान हाश्मी की मलयालम सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म एज्रा की रीमेक फिल्म जुलाई या अगस्त में प्राइम विडियो से स्ट्रीम होगी। तमिल फिल्म अभिनेता धनुष की गैंगस्टर की भूमिका वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म जगमे तन्दिरम १८ जून २०२१ को नेटफ्लिक्स पर तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ साथ हिंदी मे भी रिलीज़ की जायेगी।


पहली हाइब्रिड रिलीज़ फिल्म राधे - सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई ईद वीकेंड पर ओटीटी माध्यम जी५ से स्ट्रीम हुई थी। इस फिल्म को प्रत्येक व्यू पर (पीपीवी) भुगतान के आधार पर भी रिलीज़ किया गया था। यह फिल्म सिनेमाघरों में भी एक साथ रिलीज़ हुई थी। राधे योर मोस्ट वांटेड भाई पहली बॉलीवुड फिल्म थी, जिसे हाइब्रिड रिलीज़ किया गया। यानि यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ साथ डिजिटल माध्यम तथा पे ऑन डिमांड रिलीज़ की गई। राधे योर मोस्ट वांटेड भाई, सलमान खान और फिल्म के निर्माताओं के लिए किस हद तक फायदे का सौदा साबित हुई, इस पर बहस की पूरी गुंजाईश है। पर इतना तय है कि राधे ने बॉलीवुड के सामने हाइब्रिड रिलीज़ का शोशा छोड़ दिया है। तमाम निर्माता अपने फिल्मों को हाइब्रिड रिलीज़ करने पर विचार कर रहे हैं। यह खबर है कि अक्षय कुमार की दो फ़िल्में सूर्यवंशी और बेल बॉटम की हाइब्रिड रिलीज़ हो सकती है। सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम में एक्सटेंडेड कैमियो कर रहे हैं। इस फिल्म को हाइब्रिड रिलीज़ किया जाएगा। अजय देवगन फुटबॉल कोच की भूमिका वाली फिल्म मैदान की भी हाइब्रिड रिलीज़ की खबर है।परन्तु, यह तभी होगा। जब सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ खोले जाने तथा इनके पूरे देश में खुलने की स्थिति नहीं होगी।


यशराज बैनर का ओटीटी !- बॉलीवुड को ओटीटी प्लेटफार्म कितना आकर्षित करने लगा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपनी लम्बे समय से रुकी फिल्म संदीप और पिंकी फरार को डिजिटल माध्यम से प्रसारित न करने की जिद्द ठाने बैठे, यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को डिजिटल माध्यम से देने को विवश हुए है। पर इसे, आदित्य की सिनेमाघर न मिल पाने की विवशता नहीं समझा जाना चाहिए। यशराज फिल्म्स के इस मुखिया को डिजिटल माध्यम इतना रास आ रहा है कि वह खुद का ओटीटी प्लेटफार्म खोले जाने की तैयारी कर रहे हैं। संभव है कि इस साल के अंत तक इस प्लेटफार्म को डिजिटल पर तैरता देखा जाने लगे।


आसान नहीं ओटीटी की राह भी - लेकिन ओटीटी पर भी बॉलीवुड की राह आसान नहीं होगी। ओटीटी पर, सिनेमाघरों की तरह किसी एक हफ्ते केवल एक बॉलीवुड सितारे की फिल्म रिलीज़ नहीं हुआ करेगी। इन बॉलीवुड सुपर स्टारों को ओटीटी पर विदेशी फिल्मों और शोज के हिंदी में डब संस्करणों के अलावा अन्य भारतीय भाषाओँ के साथ हिंदी में भी रिलीज़ हो रही, दक्षिण की उत्कृष्ट तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों से भी होगा। उनके मुकाबले, तमिल सिनेमा के दिग्गज धनुषऔर सूर्या, तेलुगु फिल्मों के महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी और पवन कल्याण, कन्नड़ फिल्मों के यश और मलयालम फिल्मों के मोहनलाल, दुलकर सलमान और माम्मूती की फिल्मों से हो सकता है। ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही उत्कृष्ट टीवी सीरीज और शो तो ख़ास मुश्किलें पैदा करेंगे।   

Friday, 11 June 2021

Suroor 2021 से हिमेश रेशमिया की वापसी !


 

Saregama Music के साथ Jyotica Tangri की ड्रीम में एंट्री

 


सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म Nyay The Justice का ट्रेलर


 

स्टार अपील फिल्मों को उबारेगी या डुबो देगी ?



अभी कुछ ऎसी फ़िल्में आने को है, जो वास्तविक घटनाओं पर वास्तविक किरदारों वाली फिल्मे हैं। यह खेल फ़िल्में हैं और युद्ध फ़िल्में भी। इन ज़्यादातर फिल्मों के कलाकार बॉलीवुड के बड़े और स्थापित अभिनेता अभिनेत्रियाँ हैं ।


इनमे रणवीर सिंह की कपिल देव की भूमिका वाली फिल्म भारत के पहले एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट जीतने की कथानक पर ८३ है। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं।


फुटबॉल पर अमिताभ बच्चन की फिल्म झुण्ड और अजय देवगन की फिल्म मैदान ख़ास उल्लेखनीय हैं। इन दोनों ही फिल्मों के बॉलीवुड के सुपरस्टार वास्तविक व्यक्तियों को परदे पर जी रहे हैं।


युद्ध फ़िल्में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह, अदिवी शेष की फिल्म मेजर और अजय देवगन की भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के नाम उल्लेखनीय हैं।


मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर प्रभास (राम) और सैफ अली खान (रावण) की फिल्म आदिपुरुष धार्मिक कथानक है तो कंगना रानौत की राजनीतिक फिल्म थालैवी में तमिलनाडु की  मुख्यमंत्री बनने वाली फिल्म अभिनेत्री जयललिता की जीवन पर फिल्म हैं ।


क्या यह फ़िल्में सितारों के बावजूद कहानी और पटकथा के बूते पर सफलता हासिल कर पाएंगी ? इन फिल्मों की स्टार अपील फिल्मों को उबारेगी या डुबो देगी ? 

Wednesday, 9 June 2021

Disney Plus Hot Star पर Ajay Devgan की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया



अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, भारत और पाकिस्तान के बीच १९७१ में हुए युद्ध के दौरान की है. इस फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक द्वारा भुज में पाकिस्तान की हवाई हमले में ध्वस्त सेना के हवाई अड्डे की गाँव वालों की सहायता से मरम्मत कराने की साहसिक कहानी है.


यह फिल्म लम्बे समय से सिनेमाघरों में रिलीज़ की प्रतीक्षा कर रही थी. लेकिन, कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन और उसके बाद सिनेमाघरों के बंद हो जाने के कारण रिलीज़ नहीं हो सकी. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर पहले इस फिल्म को १४ अगस्त २०२० को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन, लॉक डाउन के कारण फिल्म की शूटिंग समय पर पूरी नहीं हो सकी.


भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, अजय देवगन की २०२० में प्रदर्शित तानाजी द अनसंग वारियर के बाद रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है. तानाजी के बाद, अजय देवगन की निर्माता के रूप में तीन फ़िल्में त्रिभंगा, छलांग और द बिग बुल प्रदर्शित हुई हैं. वह अक्षय कुमार की निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ पहली फिल्म सूर्यवंशी में एक्सटेंडेड कैमियो कर रहे हैं. उनका गंगुबाई काठियावाड़ी और बहुभाषी फिल्म आरआरआर में क्रमशः कैमिया और एक्सटेंडेड कैमियो है.


अजय देवगन की तीन फ़िल्में फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका वाली मैदान के अलावा थैंक गॉड और मेडे की शूटिंग चल रही है.


भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर, एमी विर्क, प्रणिता सुभाष, इहना ढिल्लों, आदि बहुत विशेष भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया कर रहे हैं. फिल्म को रितेश शाह के साथ अभिषेक ने ही लिखा है.