बॉलीवुड के नायक अभिनेता अपनी फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियाँ एक साल
अग्रिम घोषित कर देते हैं. परन्तु, किसी नायिका अभिनेत्री की फिल्म का इतने
पहले घोषित होना बहुत कम देखा गया है. परन्तु, कंगना रानौत एक ऐसी
अभिनेत्री है,
जिनकी फिल्म के प्रदर्शन की तिथि बहुत अग्रिम तय कर दी जाती है. उदाहरण के
लिए,
जैसे ही धाकड़ की शूटिंग पूरी हुई, इस फिल्म के
प्रदर्शन तिथि और धाकड़ के फ्रैंचाइज़ी फिल्म की घोषणा, इस साल अक्टूबर में
ही कर दी गई. धाकड़ अगले साल ८ अप्रैल २०२१ को प्रदर्शित की जा रही है.
धाकड़ के बाद, आज कंगना रानौत की एक सैन्य पृष्ठभूमि वाली फिल्म
तेजस की प्रदर्शन की तिथि की भी घोषणा कर दी गई है. तेजस में कंगना रानौत वायु
सेना के लड़ाकू विमान की पायलट तेजस गिल की भूमिका कर रही हैं. यह फिल्म युद्ध
क्षेत्र में महिला पायलट की बहादुरी की काल्पनिक कथा है. हालाँकि, जाह्नवी
कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल वास्तविक महिला फाइटर पायलट पर फिल्म
थी. कंगना रानौत की फिल्म तेजस दशहरा के अवसर पर ५ अक्टूबर २०२२ को प्रदर्शित
होगी.
तेजस के निर्माता आर एस वी पी के रोंनी स्क्रूवाला है. रोंनी की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद, बॉलीवुड में युद्ध फिल्मों का सिलसिला चल निकला था.
@ kanganaranaut@deepakmukut @sohamrockstrent
@rampal72 @divyadutta25 @razylivingtheblues
@smaklai @sohelmaklaiproductions @asylumfilmsofficial @writish1 @chintan.gandhi.376 @krulz59 @dhaakadmovie
sarveshmewara @ronnie.screwvala @nonabains @rsvpmovies