भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
ग्रीष्म ऋतू के प्रारंभ के साथ ही ठन्डे
पेय निर्माता कंपनियों ने अपने आकर्षक विज्ञापन प्रसारित करने प्रारंभ कर दिए है.
इनमे सबसे आगे पेप्सिको का अपने ठन्डे पेय पदार्थ का नया माउंटेन ड्यू विज्ञापन
उल्लेखनीय है. इस फिल्म को हृथिक रोशन और महेश बाबु के साथ बनाया गया है.
हिंदी
में हृतिक रोशन और तेलुगु में महेश बाबू के साथ बनाई गई फिल्म की थीम वही डर के
आगे जीत वाली है. इनमे हृतिक रोशन और महेश बाबू अपनी मोटर साइकिल से एक जहाज से दूसरे
जहाज की ओर छलांग लगाते दिखाए गए है. यह विज्ञापन सिद्ध करने का प्रयास करता है कि
अगर आपको डर से जीतना है तो माउंटेन ड्यू को पीना चाहिए.
हृथिक रोशन,बॉलीवुड फिल्मों के बड़े सितारे हैं. वह
वॉर जैसी बड़ी हिट फिल्म दे चुके है. उधर महेश बाबू की दक्षिण के तेलुगु दर्शकों में
अच्छी पकड़ है. यही कारण है कि पेप्सिको ने हृथिक रोशन के वियापन को हिंदी और महेश
बाबू के विज्ञापन को तेलुगु में शूट किया है.
कंपनी ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ
अपने एनर्जी ड्रिंक ब्रांड स्टिंग के लिए एक अभियान शुरू किया; इसने
रश्मिका मंदाना को 7UP के लिए अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया।
जनवरी में, इसने कन्नड़ सुपरस्टार यश को अपने प्रमुख ब्रांड पेप्सी के
ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल किया।
निर्देशक
प्रशांत नील की, कन्नड़ अभिनेता यश के साथ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ को अखिल भारतीय स्तर
पर बड़ी सफलता मिली थी. इस फिल्म के खलनायक अधीरा की भूमिका संजय दत्त ने की थी.
केजीएफ़
चैप्टर २ की सफलता का सीधा लाभ संजय दत्त के करियर को मिलता दिखाई दे रहा है.वह
दक्षिण की फिल्मों के लोकप्रिय खलनायक बन चुके है.
उन्हें. निर्देशक लोकेश कनकराज
ने, अपनी विजय के साथ तमिल फिल्म लियो में मुख्य खलनायक की भूमिका में ले लिया है.
अब उन्हें मारुती द्वारा निर्देशित अनाम फिल्म में भी शामिल कर लिया गया है. प्रभास और
मालविका मोहनन के साथ बनाई जा रही, इस फिल्म की शूटिंग प्रारंभ हो चुकी है.
यह
दोनों ही फिल्में अखिल भारतीय स्तर पर, अर्थात हिंदी में भी प्रदर्शित होंगी.
इधर
बॉलीवुड में भी उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट मिल रहे है. विगत दिनों, फिरोज नाडियाडवाला
ने हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म हेरा फेरी ३ की घोषणा की थी. इस फिल्म में
अक्षय कुमार,सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी के साथ संजय दत्त को भी सम्मिलित
कर लिया गया है.
लोंस
एंजेलस में, १२ मार्च (भारत में १३ मार्च की सुबह), ९५वे ऑस्कर पुरस्कारों की
घोषणा की जायेगी. इन पुरस्कारों के प्रेसेंटर में एमिली ब्लंट,
शमूएल एस जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन,
जनेले मोने, जोए सल्दाना, जेनिफर कांनेली और
मेलिसा मैककार्थी के एशिया मूल के पाकिस्तानी ब्रितानी अभिनेता रिज़ अहमद भी होंगे.
इन प्रस्तुतकर्ताओं में, फिल्म पठान के बेशर्म रंग गीत से मशहूर हुई अभिनेत्री
दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है. परन्तु, दीपिका पादुकोण ऑस्कर
पुरस्कारों को प्रस्तुत करने वाली पहली प्रस्तोता नहीं. उनसे पहले, १९८० में
भारतीय मॉडल पर्सिस खम्बाटा ऑस्कर के मंच पर उपस्थित थी.
उस
समय तक, पर्सिस हॉलीवुड फिल्म स्टार ट्रेक (१९७९) में लेफ्टिनेंट लिया की भूमिका
में अपने सर के बाल उतरवा लेने के कारण पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी थी.
पर्सिस
के बाद, ऑस्कर पुरस्कारों में, ३६ साल बाद,
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा २०१६ में प्रस्तुतकर्ता के रूप में
उपस्थित थी.
आनंद
पंडित अपनी फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' के
माध्यम से साउथ इंडस्ट्री में प्रवेश कर रहे हैं। अपने रोमांचक टीज़र और शानदार
सॉन्ग्स के साथ, फिल्म में उपेंद्र और किच्चा सुदीप को एक साथ देखने के लिए
दर्शकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है।
अंडरवर्ल्ड
का कब्ज़ा फिल्म के हाई-वोल्टेज ट्रेलर में एक्शन और दमदार डायलॉग्स की भरमार है, जिसे
आज बॉलीवुड के शहंशाह महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर लॉन्च किया।
उपेंद्र
ने इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, "फिल्म
की कहानी ने मुझे अर्केश्वरा के जीवन से बहुत प्रभावित किया, जिसे
सुनकर मैंने इस पीरियड ड्रामा में शामिल होने का फैसला किया। मेरा मानना है कि
एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए आर. चंद्रू से बेहतर और कोई हो
ही नहीं सकता था। फिल्म में अर्केश्वरा का किरदार निभाने और इसे दर्शकों के सामने
लाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।"
श्रिया
सरन ने कहा, "अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा में उपेंद्र, किच्चा
सुदीप जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अभिनय कर रहे हैं और साथ ही यह जानते हुए कि फिल्म
का निर्देशन आर. चंद्रू ने किया है, किसी भी अभिनेत्री के
लिए इतनी भव्य फिल्म से जुड़ना किसी सपने के समान ही है। मैं शब्दों में अपनी खुशी
बयां नहीं कर सकती कि मुझे अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा जैसी फिल्म में काम करने का मौका
मिला। मैं दर्शकों को आश्वस्त करना चाहती हूँ कि वे इस फिल्म को उतना ही पसंद
करेंगे, जितना आनंद हमने इसमें काम करके लिया है।"
किच्चा
सुदीप ने कहा, "ऐसा बहुत कम ही होता है, जब
बेहद अच्छी कहानियों का हिस्सा बनने का मौका मिलता है। अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा एक
ऐसी कहानी है, जो न सिर्फ आपका ध्यान अपनी तरफ खींच लेगी, बल्कि
फिल्म के अंत तक आपको खुद से जोड़े भी रखेगी। मैं बस इतना कह सकता हूँ कि दर्शक
हमारी फिल्म के साथ मनोरंजन का भरपूर आनंद ले सकेंगे।"
निर्देशक
आर. चंद्रू ने कहा, "स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिए जाने के समय
ही मैंने तय कर लिया था कि इसके लिए किसे कास्ट करना है और यह मेरा सौभाग्य रहा कि
वे सभी मुझे मिल गए। सच कहूँ, तो अंडरवर्ल्ड का
कब्ज़ा, उपेंद्र, श्रिया और किच्चा के
बिना पूरी नहीं होती। उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है, जिसे
फिल्म के रिलीज़ होने के बाद हर कोई देख सकेगा।"
निर्माता
आनंद पंडित ने कहा, "आज के समय में दर्शक, सिनेमा
में बेहतर और अलग कॉन्टेंट देखना चाहते हैं,
ऐसे
में मुझे यकीन है कि अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा की कहानी को निश्चित रूप से दर्शकों
द्वारा सराहा जाएगा। सभी कलाकारों ने बेहद शानदार काम किया है। मैं दर्शकों के
सामने इस मास एंटरटेनर को लाने के लिए बेसब्र हूँ।"
माफिया
की दुनिया को बयां करती फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा में उपेंद्र, श्रिया
सरन और किच्चा सुदीपा अभिनय कर रहे हैं। फिल्म 17 मार्च, 2023
को 5 भाषाओं- कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम
और हिंदी में पूरे भारत में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
फिल्म
को श्री सिद्धेश्वर एंटरप्राइज़ और अलंकार पांडियन के सहयोग से आनंद पंडित मोशन
पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया गया है, जिसका निर्देशन आर.
चंद्रू ने किया है।
कुछ
महीने पहले,
सोनी
पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने वरुण तेज अभिनीत एक अनाम एक्शन ड्रामा फिल्म की घोषणा की थी
। यह फिल्म भारत की सैन्य शक्ति का जश्न मनाती है। यह सच्ची घटनाओं से
प्रेरित भारत की सबसे बड़ी एयरफोर्स एक्शन फिल्म है।
तेलुगु-हिंदी
ड्रामा ने सिनेप्रेमियों के बीच तब हलचल मचा दी जब निर्माताओं ने वरुण तेज के
चरित्र को एक दिलचस्प वीडियो के साथ भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में पेश
किया। अब फिल्म को एक पायदान ऊपर ले जाते हुए, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने
अनोखे घोषणा वीडियो के माध्यम से मानुषी छिल्लर को फिल्म में सम्मिलित किये जाने की
घोषणा की है। मानुषी छिल्लर, (मिस यूनिवर्स २०१७ और फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की संयोगिता) फिल्म
में एक रडार अधिकारी की भूमिका निभा रही है । मानुषी के लिए वरुण तेज के साथ
स्क्रीन साझा करना एक रोमांचक शुरुआत है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित, शीर्षक रहित फिल्म
देशभक्तिपूर्ण,
सहज
मनोरंजन करने वाली फिल्म है और सीमा पर हमारे सैनिकों की अदम्य भावना और उन
चुनौतियों का प्रदर्शन करेगी जो युद्ध के समय भारत पर सबसे बड़े, भयंकर हवाई हमलों में
से एक का सामना करते हैं। काम चलाऊ शीर्षक VT13 से बनाई जा रही सोनी पिक्चर्स
इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और रेनेसां पिक्चर्स के संदीप मुड्डा द्वारा निर्मित तथा नंदकुमार
अब्बिनेनी और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित फिल्म का निर्देशन अनुभवी
विज्ञापन-फिल्म निर्माता, सिनेमैटोग्राफर और वीएफएक्स के अनुभवी शक्ति प्रताप सिंह हाडा
इस फिल्म के साथ अपने निर्देशक जीवन की शुरुआत करेंगे। शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा, आमिर खान और सिद्धार्थ
राज कुमार द्वारा लिखित इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है । इसे तेलुगु और हिंदी
में एक साथ शूट किया जा रहा है ।
स्वर्गीय
एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित 'मेजर' के साथ सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल
प्रोडक्शंस का 2022 शानदार रहा और इसने आईएमडीबी की 2022 की शीर्ष 10 फिल्मों में
जगह बनाई।
Sony Pictures International Productions had a great 2022 with
'MAJOR', based on the life of late NSG Commando Major Sandeep Unnikrishnan and
it made it to IMDB's Top 10 movies of 2022.
A few months ago, the studio
announced an untitled film starring Varun Tej, an action drama that celebrates
the might of India, inspired by true events and mounted to be India’s biggest
Airforce Action Film.
The Telugu-Hindi drama created a
stir amongst the cine-goers when the makers introduced Varun Tej’s character as
an Indian Air Force pilot with an interesting video. Well, taking the film a
notch higher, Sony Pictures International Productions has now announced the
onboarding of Manushi Chhillar with yet another unique announcement video.
Manushi Chhillar, ( Miss Universe
2017 and Samrat Prithviraj) will be seen portraying the role of a radar
officer. Talking about the role, which requires intense preparation, Manushi
says, " I am elated to be a part of this incredible spectacle filled with
action and working with Sony Pictures International Productions and Renaissance
Pictures. I am grateful to my director, Shakti Pratap Singh Hada, for trusting
in me, and I am excited to know the life and journey of the officers in the
Indian Air Force. It is an exciting beginning to sharing screen space with
Varun Tej."
Inspired by true events, this
untitled film is a patriotic, edge-of-the-seat entertainer and will showcase
the indomitable spirits of our heroes on the frontlines and the challenges they
face as they fight one of the biggest, fiercest aerial attacks that India has
ever seen.
The untitled film ( VT13) is
produced by Sony Pictures International Productions and Sandeep Mudda from
Renaissance Pictures and co-produced by Nandakumar Abbineni and God Bless
Entertainment. Shakti Pratap Singh Hada, a seasoned ad-film maker,
cinematographer, and VFX aficionado will be marking his directorial debut with
this film. Written by Shakti Pratap Singh Hada, Aamir Khan and Siddharth Raj
Kumar, the movie goes on floors today and will be shot in Telugu and Hindi
simultaneously.
Putting India on the global map one step higher each time, Global
Superstar NTR Jr bags the ‘Best Actor nomination in an Action Movie' category
at the Critics Choice Super Awards. The Pan-Indian Superstar who soared to
global dominance with his performance in SS Rajamouli's RRR is absolutely
deserving in every way. Man of Masses NTR Jr's performance as Komaram Bheem has
delivered goosebumps to all Indian artists and performers, shattering a
decades-old glass ceiling.
The Critics Choice Association (CCA) unveiled the nominees for the 3rd
Annual Critics Choice Super Awards last night. Winners for the same will be
released on Thursday, March 16.
Man of Masses NTR Jr's performances have always been spectacular, and
action-packed; filled with unforgettable set pieces that have been loved by
millions of fans worldwide. An Indian revolutionary hero which is very hard to
forget, Global Superstar NTR Jr has time and again outdone himself leaving a
watermark in our memory. Hard to forget him racing through the jungle and
roaring back to the tiger!
'RRR,' as a magnum opus, has previously won a Golden Globe for Best
Original Song (for 'Naatu Naatu,' in which NTR Jr danced his heart out), among
a slew of other international accolades. 'Naatu Naatu' is also nominated for
the Oscars this year! The winning streak continues as RRR is also nominated for
'Best Action Movie' at the 3rd Annual Critics Choice Super Awards.
Up next, Man of Masses NTR Jr will be seen in NTR 30 which is directed
by Koratala Siva. He will also be working with KGF director Prashanth Neel on
NTR31.
अक्षय कुमार की राज मेहता निर्देशित फिल्म सेल्फी २४ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है. यह फिल्म मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की अधिकारिक रीमेक है. फिल्म में अक्षय कुमार ने एक सुपरस्टार की भूमिका की है, जिसका टकराव ड्राइविंग लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में अपने प्रशंसक ट्रैफिक इंस्पेक्टर से टकराव हो जाता है.
इस कहानी में सेल्फी का इतना महत्त्व है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर का बेटा सुपरस्टार के साथ सेल्फी लेना चाहता है. पर वह मना कर देता है. राज मेहता और अक्षय कुमार ने, अपनी हिंदी फिल्म का शीर्षक इसी घटनाक्रम को महत्त्व देते हुए रखा है.
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म के शीर्षक को भुनाने का हर संभव प्रयास किया है. वह जहां जाते है, अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी अवश्य लेते और देते है. ऐसा करते हुए उन्होंने अपना नाम गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित करा लिया है.
उन्होंने मुंबई में अपने प्रशंसकों के साथ तीन मिनट में सबसे अधिक सेल्फी लेने का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.
अभी तक यह कीर्तिमान एक अमेरिकी जेम्स स्मिथ के नाम था, जो उन्होंने २०१८ में तीन मिनट में १६८ सेल्फी लेकर स्थापित किया था.
अब अक्षय कुमार ने, २२ जनवरी २०१८ को स्थापित कीर्तिमान को २२ फरवरी को १८४ सेल्फी लेकर अपने नाम कर लिया है.
अक्षय कुमार का यह कीर्तिमान सचमुच प्रशंसनीय है. परन्तु, क्या इस कीर्तिमान की सहायता से अक्षय कुमार अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी सफल करा पाएंगे ?
#YRF ने, कल फिल्म #Pathaan के १००० करोड़ पार करने पर एक
रिलीज़ जारी की. इसके अनुसार पठान पहली हिंदी फिल्म है, जिसने पहले ही फेज में [एक हजार
करोड़ का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का स्थापित आंकड़ा पार कर लिया है, फिल्म ने,
भारत में ६२३ करोड़ का ग्रॉस और ५१६.९२ करोड़ का नेट कारोबार किया है. विदेशी जमीन
पर ३७७ करोड़ है.
इस अपने आप में स्पष्ट रिलीज़ में तोड़ मरोड़ की, बॉलीवुड के
पत्रकारों ने. उन्होंने जताया कि पठान १००० करोड़ करने वाली पहली हिंदी फिल्म है,
वह भी बिना चीन में रिलीज़ हुए. इसका मतलब समझ में नहीं आता. चीनी बाजार को अभी
इतना महत्त्व क्यों ? सिर्फ पठान की सुप्रीमसी जताने के लिए. अगर ऐसा है तो हिंदी
फिल्म का इसरार कियों ? भारतीय फिल्म क्यों नहीं? क्योंकि, चीन में भारतीय फिल्में हिंदी या
दक्षिण की किसी भाषा में नहीं,
बल्कि चीन की भाषा मंडारिन में प्रदर्शित की जाती है. चीन के युवा किसी फिल्म को
हिंदी में नहीं देखते,
बल्कि अपनी भाषा में देखते है.
अब यदि आप बिना चीन में रिलीज़ हुए कलेक्शन की बात
कर रहे है तो केजीएफ़ चैप्टर २,
आर आर आर आर का उल्लेख क्यों नहीं कर रहे? यह दोनों फिल्में भी अभी चीन में प्रदर्शित
नहीं हो पाई है. हो सकता है,
चीन में आर आर आर और केजीएफ़ चैप्टर २ का कलेक्शन इतना अधिक हो जाए कि पठान मुंह
दिखाने लायक न रह जाए. तब ऐसा कुतर्क देने की क्या आवश्यकता है? मुंबई के पत्रकार
वास्तविकता पर क्यों लिखते. कल्पना और भविष्यवाणी की मुद्रा में हमेशा क्यों रहते
है ?
सबसे बड़ी बात ! पठान ने चाहे जो कीर्तिमान बनाये
हों,
इतना तय है कि यह सारे कीर्तिमान पठान से पहले दंगल, बाहुबली २, केजीफे
चैप्टर २ और आर आर आर कर चुकी है. बादशाह वह होता हो, जो पहली बार कारनामा करता है.
बाद वाले तो उसका रास्ता तय करते है. इस दृष्टि से पठान १००० करोड़ वाली पांचवी भारतीय
फिल्म है.
आटोमेटिक
थामे इस मोहतरमा को आप पहचाने ? जी हाँ, आप ठीक पहचाने. यह हैं
टीवी श्रृंखला कुमकुम भाग्य की बुलबुल मृणाल ठाकुर.
मृणाल ठाकुर ने, हृथिक रोशन के
साथ फिल्म सुपर ३० में सह नायिका की भूमिका कर बड़ा हाथ मारा था. फिल्म हिट हुई थी. इसलिए मृणाल का कद बढ़ जाना स्वाभाविक था.
इसका मतलब यह हुआ
कि मृणाल ने किसी एक्शन फिल्म के लिए यह आटोमेटिक थाम रखी है! यह तथ्य सत्य होते
हुए भी पूर्ण सत्य नहीं है.
मृणाल ठाकुर एक्शन भूमिका कर रही है. परन्तु रील लाइफ
की रील में. निर्देशक राज मेहता की फिल्म सेल्फी में एक्शन हीरो की भूमिका कर रहे
अक्षय कुमार की फिल्म के एक गीत में वह आटोमेटिक थामे नायिका की भूमिका कर रही हैं.
चूंकि,
वह फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार की सह अभिनेत्री है, इसलिए उन्हें लेकर अक्षय
कुमार के साथ यह रोमांटिक गीत भी फिल्माया गया है, जो पिछले दिनों जारी
हुआ है.
इमरान हाश्मी और अक्षय कुमार के टकराव के चारों ओर घूमती इस फिल्म में
मृणाल ठाकुर को कितनी कच्ची रील मिली है, इस की जानकारी तो
फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही हो सकेगी. परन्तु, इस समय तो मृणाल ठाकुर
इस गीत कुड़िये नि तेरी वाइब को दर्शकों की संभावित प्रतिक्रिया से गदगद है.
राम
सेतु (२५ अक्टूबर २०२२) के बाद, अक्षय कुमार इस
शुक्रवार इमरान हाश्मी के साथ सेल्फी लेते दिखाई देंगे. आयुष्मान खुराना की २
दिसम्बर २०२२ को प्रदर्शित फिल्म एन एक्शन हीरो में वह स्वयं की मेहमान भूमिका में
दिखाई दिये थे.
अब सेल्फी में वह एक बार फिर अपनी रील लाइफ को रील में जी रहे है.
जी हाँ, वह इस फिल्म में एक फिल्म अभिनेता की भूमिका कर रहे हैं,
जिसका स्वयं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में अपने प्रशंसक ट्रैफिक
इंस्पेक्टर के साथ विवाद हो जाता है. यह भूमिका इमरान हाश्मी ने की है.
इमरान
हाश्मी और अक्षय कुमार पहली बार एक साथ पर्दा साझा कर रहे है. हिट फिल्म की आस मे
अक्षय कुमार के साथ क्या खेला होबे ? मतलब यह कि जैसा कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा
के साथ पठान ने किया, क्या वैसा ही कुछ अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी के साथ भी
होगा ?
पर
वास्तविकता से यह कोसो दूर है. वास्तव में, यह खेला, सेल्फी के सामने प्रदर्शित हो
रही, अभिनेता ओमपुरी की अंतिम फिल्म खेला होबे का खेला है. यह एक राजनीतिक फिल्म
है, जो ओमपुरी अपनी अकस्मात् मृत्यु से पूर्व कर रहे थे. इस फिल्म
में मुग्धा गोडसे, रति अग्निहोत्री और मनोज जोशी भिन्न
राजनीतिक चरित्र कर रहे है. फिल्म के निर्देशक सुनील बी सिन्हा है.
ओमपुरी
की अंतिम फिल्म होने मात्र से, खेला होबे अक्षय कुमार
की फिल्म सेल्फी के साथ खेला नहीं कर पायेगी. किसी कम बजट की फिल्म का अक्षय कुमार
की रीमेक फिल्म से कोई मुकाबला नहीं. इसलिए, सेल्फी के साथ खेला करेंगे तो दर्शक
करेंगे.
फिल्म
गुलमोहर, एक पारिवारिक फिल्म नहीं,बत्रा परिवार की तीन पीढ़ियों के बीच के संबंधों
की जटिलता की कहानी है.
कुसुम बत्रा अपने ३४ साल पुराने पैतृक मकान बेच कर पांडिचेरी में बसने की
बात अपने परिवार के सदस्यों को बताती है. वह साथ ही यह भी बताती है कि हम लोग इस
घर में अंतिम चार दिन साथ बिताएंगे.
इस घोषणा और इन चार दिनों में परिवार के
सदस्यों के बीच संवेगों की परत खुलती चली जाती है. इस समय इन सदस्यों को यह
जानकारी होती जाती है कि वह जितना आपस में टकराते हैं, उतना ही एक दूसरे से
असुरक्षा में भी सुरक्षा समझते है. अंतिम चार दिनों में उनके बीच सम्बन्ध अधिक
गहरा जाते है.
राहुल चित्तेला निर्देशित
इस फिल्म में कुसुम बत्रा की भूमिका साठ के दशक की बॉलीवुड फिल्मों की सेक्स सिंबल
शर्मीला टैगोर १३ साल बाद फिल्मो में वापस आई है.
फिल्म
मे उनके बेटे की भूमिका में मनोज बाजपेई है. इन दोनों प्रतिभाशाली कलाकारों का साथअमोल
पालेकर, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ, नरगिस
नांदल औरतृप्ति साहू दे रही है.
सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने के लिये
बनी स्टार स्टूडियोज की फिल्म गुलमोहर ३ मार्च २०२३ से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से
स्ट्रीम होगी.