Tuesday, 13 February 2024

दसवी फ्रैंचाइज़ी फिल्म #KingdomofthePlanetoftheApes मई में !

 


#KingdomofthePlanetoftheApes उपन्यासकार #PierreBoulle के 1963 में लिखे गए विज्ञान कथा उपन्यास प्लेनेट ऑफ द एप्स पर आधारित franchise श्रृंखला की 10वी फिल्म है। इस फ्रैंचाइज़ की पहली फ़िल्म #PlanetIfTheApes (1968) थी ।#BeneaththePlanetoftheApes (1970) फ्रैंचाइज़ की दूसरी फ़िल्म थी। इस franchise मे #EscapefromthePlanetoftheApes (1971) #ConquestofthePlanetoftheApes (1972), #BattleforthePlanetoftheApes (1973) का निर्माण भी हुआ।




2001 में प्रदर्शित फिल्म #PlanetoftheApes पहली #Apes फिल्म की रीमेक तथा #Apesfranchise की छटी फिल्म थी।





 इसके बाद 2011 मे प्रदर्शित 7वी फिल्म #RiseofthePlanetoftheApes से रिबूट श्रृंखला प्रारम्भ हुई। इस प्रकार से रिबूट फ़िल्म  #DawnofthePlanetoftheApes (2014) 8वी और  #WarforthePlanetoftheApes (2017) 9वी franchise फ़िल्म थी।





मई में प्रदर्शित हो रही फिल्म किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स का निर्देशन, #JoshFriedman, #RickJaffa, #AmandaSilver और #PatrickOlson की पटकथा पर #WesBall ने किया है।





फिल्म की प्रमुख भूमिकाएं #OwenTeague #FreyaAllan, #KevinDurand, #PeterMacon और #WilliamHMacy ने की है। ओवेन ने फिल्म में #Ceaser के तीन सौ साल बाद जन्मे नोवा की भूमिका की है । यह फिल्म भारत में अँग्रेजी के अतिरिक्त हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषा में प्रदर्शित की जाएगी।

Wednesday, 17 January 2024

#Godhra पर #Bollywood की फाइल्स

 



अब बॉलीवुड गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर रोटियां सेंकने जा रहा है. इस रोटी सेंकने में स्वनामधन्य एकता कपूर भी सम्मिलित हैं.





पहली फिल्म दुर्घटना या साजिश: गोधरा का निर्माण ओम त्रिनेत्र फिल्म्स और आर्टवर्स स्टूडियोज के बैनर तले हुआ है. इस फिल्म का निर्देशन एम.के. शिवाक्ष ने किया है। इस फिल्म के निर्माता दावा करते हैं कि वह गोधरा ट्रेन अग्निकांड की ईमानदार पड़ताल कर रहे हैं.





एकता कपूर की फिल्म द गोधरा फाइल्स का कथानक नानावती-मेहता आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट पर आधारित बताया गया है। दावा किया जाता है कि इस फिल्म का उद्देश्य गोधरा में जो कुछ हुआ उसकी सच्चाई को उजागर करना है कि यह एक स्वतःस्फूर्त कृत्य था जहाँ कुछ व्यक्तियों ने उन्माद में आकर ट्रेन में आग लगा दी, या यह एक पूर्व नियोजित साजिश थी? इसे सांप के बिल में हाथ डालना कहा जा सकता है. किन्तु, क्या एकता कपूर सचमुच इतनी हिम्मती और जानकार हैं कि द कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी की तरह सत्य को बाहर खींच का आमजन तक पहुंचाए?





दुर्घटना या साजिश: गोधरा #Ranvirshaurya #ManojJoshi #HituKanodia #DenishaGhumra की पमुख भूमिकाएं हैं. वहीँ निर्माता @ektarkapoor @BalajimotionPictures और #VikirFilms की #फिल्म #TheSabarmatiReport में Vikrant Massey, Raashii Khanna, and Ridhi Dogra महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है.     




                                                                                                          

#MKShivaaksh निर्देशित फिल्म #Accidentorconspiracy #Godhra १ मार्च २०२४ को प्रदर्शित होने की संभावना है. वहीँ #RanjanChandel द्वारा निर्देशित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 3 मई, 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी।

Tuesday, 16 January 2024

#HrithikRoshan की एक और #War फिल्म #Fighter का ट्रेलर



फ्लॉप #VikramVedha (२०२२) के बाद, #HrithikRoshan की नई फिल्म #Fighter २५ जनवरी २०२४ को, गणतंत्र दिवस के सप्ताहांत का लाभ उठाने के लिए प्रदर्शित होने जा रही है.




@ViacomStudios की इस फिल्म का ट्रेलर संक्रांति पर १५ जनवरी २०२४ को दर्शकों के सामने आया. बॉलीवुड के #HrithikRoshan, #DeepikaPadukone, #AnilKapoor, #KaranSinghGrover, #AkshayOberoi जैसे बड़े सितारों से सजी और #War और #Pathan जैसी बड़ी हिट फिल्मों के निर्देशक #SiddharthAnand निर्देशित फिल्म का ट्रेलर ऊंची दुकान के फीके पकवान जैसा लगता है.सोशल मीडिया पर इसकी हॉलीवुड फिल्म #TopGun से की जा रही है. तमाम बड़े एक्टर बिना किसी जोश के बबुए जैसे लग रहे है.





वास्तविकता तो यह है कि पुलवामा हमले के पश्चात हुई सर्जिकल स्ट्राइक से प्रेरित फिल्म का ट्रेलर रोमांचित करने वाला और संवाद जोशीले होने चाहिए, जैसे #VickyKaushal की फिल्म #UriTheSurgicalStrike के थे. पर ट्रेलर इसे पूरा नहीं करता. #HussainDalal और #AbbasDalal द्वारा लिखे संवाद सड़क छाप है. बिल्कुल प्रभावित नहीं कर पाते. पाकिस्तान का बाप होने जैसे संवाद अब तालियाँ नहीं बटोर सकते. देखने वाली बात होगी कि फिल्म दृश्य रूप में दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है!



चूंकि, फाइटर में वॉर वाले हृथिक रोशन नायक है, #Animal के अनिल कपूर और #Pathan की #DeepikaPadukone उनका साथ दे रही है. इसलिए फिल्म के अच्छी ओपनिंग मिलने की आशा करना उपयुक्त ही होगा. यों भी फिल्म हिंदी बेल्ट में एकल प्रदर्शित हो रही है.

Saturday, 23 December 2023

हिंदी सिनेमा ने नेगेटिव नैरेटिव को खत्म कर दिया है': आयुष्मान खुराना

 






जबकि हिंदी फिल्म उद्योग ने 2023 को ऐतिहासिक रूप से अपना सबसे बड़ा साल दर्ज किया है, युवा बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना 100 करोड़ हिट देने वाले सितारों की सूची में हैं! रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के साथ आयुष्मान भी केवल तीन युवा सितारों में शामिल  हैं जिन्होंने 100 करोड़ से अधिक सफलता की कहानियाँ दर्ज की हैं!





आयुष्मान इस बात से रोमांचित हैं कि उनकी ड्रीम गर्ल 2, 2023 की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है! वह कहते हैं, ''यह हिंदी सिनेमा के लिए अविश्वसनीय साल रहा है। इस कहानी से कि हिंदी सिनेमा का बहिष्कार किया जाता है, इसे लेने वाला कोई नहीं है, हमारे उद्योग ने संभवतः अपने सबसे बड़े थिअट्रिकल वर्ष को दर्ज करने के लिए 2023 में कंटेंट गेम में सफलता हासिल की है। हमने अपने सिनेमा के लिए दर्शकों से अविश्वसनीय समर्थन और प्रतिक्रिया देखी है, यही कारण है कि हमारे पास 2023 में पहले से ही 3 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं!”







वह आगे कहते हैं, “मुझे बेहद खुशी है कि हिंदी सिनेमा ने नेगेटिव नैरेटिव को खत्म कर दिया है और इसका श्रेय सभी लेखकों, निर्देशकों और निर्माताओं को जाता है जिन्होंने अपना सिर झुकाया और यह साबित करने के लिए बहुत मेहनत की कि हिंदी सिनेमा को हमेशा प्यार मिलेगा, बशर्ते  दर्शकों के आनंद, अनुभव और जुड़ाव के लिए सिनेमा को  हम सर्वश्रेष्ठ बनाएं।” मुझे ड्रीम गर्ल 2 के साथ थिएटरिकल बिजनेस में अपने तरीके से योगदान देने की खुशी है!”






आयुष्मान इस बात से खुश हैं कि थिएटर में बड़े पैमाने पर दर्शक वापस आ गए हैं! जिस तरह एक्शन एंटरटेनर्स ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है, आयुष्मान एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने कॉमेडी शैली में 100 करोड़ की हिट दी है!





वह कहते हैं, “एक अभिनेता के रूप में, जो अपने अनुभव के लिए सिनेमाघरों में फिल्में देखना पसंद करता है, मुझे एक हिट फ्रेंचाइजी के साथ दर्शकों के लिए एक थिअट्रिकल अनुभव प्रदान करने में अधिक खुशी नहीं हो सकती है। मुझे अभी भी याद है कि लोग इस बात से कितने खुश थे कि कॉमेडी शैली की एक फिल्म ने भारत में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की, जब एक्शन फिल्मों का बोलबाला था!





आयुष्मान कहते हैं, ''मैं वास्तव में खुश हूं कि हमने इस साल कई शैलियों में सफलता का स्वाद चखा है। यह एक स्वस्थ संकेत है कि हमारा उद्योग फल-फूल रहा है और बहुत महत्वाकांक्षी है। अपने काम के लिए दर्शकों का समर्थन पाना आश्चर्यजनक लगता है क्योंकि हम जो सिनेमा बनाते हैं उसमें हम सचमुच अपना दिल और आत्मा लगा देते हैं।''

Thursday, 21 December 2023

#Animal में कामुकता दिखा कर नेशनल क्रश बनी #TriptiDimri ?


 


2017 में, अभिनेता से निर्देशक बने #ShreyasTalpade की #SunnyDeol और #BobbyDeol के साथ कॉमेडी फिल्म #PosterBoyz से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने वाली #TriptiDimri की बॉक्स ऑफिस पर विनाशक साबित हुई फिल्म लैला मजनू, बुलबुल और कला के बाद इन्स्टाग्राम पर कुल छः लाख प्रशंसक थे.




इस साल, १ दिसम्बर को, तृप्ति के पोस्टर बॉय बॉबी देओल के विलेन वाली फिल्म #Animal प्रदर्शित हुई. फिल्म के नायक #RanbirKapoor थे. इस फिल्म में, सेक्सी #RashmikaMandanna के नायिका होने के बाद भी रणबीर कपूर के साथ तृप्ति के गर्मागर्म रोमांस ने उन्हें नेशनल क्रश बना दिया. देखते ही देखते इन्स्टाग्राम पर उनके प्रशंसकों की संख्या छः गुना अर्थात ३६ लाख से अधिक हो गई.




क्या तृप्ति डिमरी को, एनिमल में सेक्सी दृश्यों की सहायता से नायिका रश्मिका मन्दाना को पछाड़ने से प्रसन्न होना चाहिए ? वह प्रसन्न हो सकती हैं, पर साथ ही उन्हें यह भी सोचना चाहिए कि उनका बॉलीवुड में फिल्म करियर किस दिशा में जा रहा है. कहीं वह प्रत्येक आगामी फिल्म में नायक को अपनी कामुकता से आकर्षित करने वाली नायिका तो नहीं बनने जा रही. क्योंकि, रश्मिका तो स्थापित अभिनेत्री हैं और प्रतिभावान भी. सेक्स अपील तो उनकी पूँजी है. जबकि, तृप्ति को तो अभी अपनी पूँजी बटोरनी है.

रेबेल स्टार #Prabhas का #SalaarCeaseFire से बॉक्स ऑफिस पर विद्रोह

 




#SalaarCeaseFire की  22 दिसंबर को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में भव्य रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के दूसरे ट्रेलर के प्रदर्शित होने के बाद, फिल्म के टिकट खरीदने के लिए जनसमूह बॉक्स ऑफिस पर टूट पडा है. यह जोश लगभग सभी सिने चेन्स, एकल पर्दा छविगृहों और प्रत्येक सेंटर में समान रूप से दिखाई दे रहा है.




सालार की निर्माता कंपनी #HombaleFilms के अनुसार #Salaar नेशनल चेन मल्टीप्लेक्स (पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस) को छोड़कर, पहले दिन (22-दिसंबर-2023) के लिए भारत में 20-दिसंबर-2023 को रात 11:59 बजे तक एडवांस टिकट बुक हो चुके है.




होम्बले फिल्म्स की ट्वीट के अनुसार आंध्र प्रदेश में 13.25 लाख. निजाम (तेलंगाना) में 6 लाख, उत्तर भारत में 5.25 लाख, कर्नाटक में 3.25 लाख, केरल में1.5 लाख और तमिलनाडु में 1 लाख बुक टिकट सहित पूरे भारत में 30.25 लाख टिकट बिक चुके हैं।




होम्बले की सूचना के अनुसार अतिरिक्त स्क्रीन के लिए बुकिंग शीघ्र ही शुरू होगी। नेशनल चेन्स में बुकिंग खुलने के साथ ही इस संख्या में भरी वृद्धि हो सकती है. इसका अर्थ यह हुआ कि सालार प्रभास की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी. एंटरटेनमेंट वेब साईट #Sacnilk के अनुसार सालार के पहले दिन के ३० करोड़ के टिकट एडवांस में बिक चुके थे. इसका अर्थ या लगाया जा सकता है कि सालार ६०+ का व्यवसाय कर सकती है.




इसका अर्थ यह हुआ कि #SalaarCeaseFire का कल से बॉक्स ऑफिस पर विद्रोह प्रारंभ होने जा रहा है.



#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial  @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilm #HombaleMusic@IamJagguBhai @sriyareddy @RaviBasrur @bhuvangowda84 @vchalapathi_art @anbariv @SalaarTheSaga


Tuesday, 5 December 2023

५०० करोड़ क्लब में #Animal


 


#RanbirKapoor  का  #Animal डरा नहीं रहा, दर्शकों का प्यार पा रहा है. #SandeepReddyVanga निर्देशित  फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर स्वय को #BlockBuster स्थापित कर रही है. फिल्म ने ट्रेड में महत्वपूर्ण माने जाने वाले साप्ताहांत के बाद के सोमवार के #MondayTest को विशिष्ट अंकों के साथ पार कर लिया है. फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को  सोमवार 40.06 करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया. यह आंकड़े इस दृष्टि से भी विशिष्ट हैं कि सोमवार को कार्यकारी दिवस था तथा सप्ताह के दिनों में टिकट दरों में कमी कर दी जाती है.





एनिमल के यह आंकड़े इस दृष्टि से भी विशेष हैं कि यह फिल्म बालिगों के लिए थी तथा रणबीर कपूर की रोमांटिक छवि से इतर एक्शन फिल्म थी. इसके पश्चात् भी एनिमल को  शुक्रवार को 54.75 करोड़ का प्रारंभ मिला. फिल्म ने शनिवार 58.37 करोड़, रविवार 63.46 करोड़ का व्यवसाय कर १७६,५८ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया था।  इस प्रकार से अब तक यह फिल्म हिंदी संस्करण में 216.64 करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर चुकी है.




#Animal ने दक्षिण भारतीय भाषाओं में शुक्र वार को 9.05 करोड़, शनिवार को 8.90 करोड़, रविवार को 7.23 करोड़ और सोमवार 4.41 करोड़ के विशुद्ध कारोबार के साथ कुल   29.59 करोड़ का कारोबार किया । इस प्रकार से एनिमल सभी भाषाओ में कुल 246.23 करोड़ का नेट कर चुकी है ।




फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस ४२५ करोड़ का हुआ है. इस प्रकार से एनिमल आज ५०० करोड़ का ग्रॉस कर ले जायेगी. कोई संदेह नहीं यदि एक सप्ताह में ५०० करोड़ का ग्रॉस कर के #Gadar2, #Pathan और #Jawan के साथ सम्मिलित हो जाये.

Thursday, 30 November 2023

Global music icon King creates history as ‘Maan Meri Jaan’ becomes the most streamed song of 2023 on Spotify India

 



 

Hailed as one of the most promising new-age artists worldwide, musician King has created a stir in the music scene with his chart-topping numbers over the years. Enjoying a massive fandom of over 3.2 million, King is currently busy with his ‘Tuborg Zero Packaged Drinking Water presents KING New Life India Tour 2023’ which has opened to stellar response in its initial stops in Bengaluru, Jaipur and Kolkata. While the singer is credited with multiple super hits, there’s one song which has now created history and become all the more special for the singer and his fans worldwide.




 

Breaking records and leaving behind some of the biggest hits this year, King’s love ballad ‘Maan Meri Jaan’ from the album ‘Champagne Talk’ has emerged as the most streamed song of the year. With over 275 million plays, it’s the song with the highest streams in India on Spotify followed by Karachi singer-songwriter Kaifi Khalil’s tune ‘Kahani Suno 2.0,’ composer-duo Sachet Parampara‘s ‘Malang Sajna’, Arijit Singh, Pritam and Amitabh Bhattacharya’s ‘Kesariya’ and more. Impressively, it doesn’t stop here, King’s ‘Champagne Talk’ album has also created history by becoming the fifth most streamed album in India, right behind Punjabi-Canadian artist Shubh’s ‘Still Rollin’.

 



One year after its release, the song continues to rule hearts and top charts, solidifying its massive success. Released in 2022, the song has collected 488 million views (and growing) on YouTube.

 




Ecstatic with the honour, King said, “This truly feels surreal. As an artist, it’s the love of my audience which keeps me pushing to make only and only great music for them. Their endless love and support has been crucial in making ‘Maan Meri Jaan’ so iconic. I feel on top of the world and extremely honoured and grateful to Spotify India for giving ‘Maan Meri Jaan’ this position on their All India Chart. This really has been the best year-end surprise from my fans to me.”

 




Speaking of King’s latest ‘New Life’ album, it has also emerged as a massive hit, consistently dominating both global and Indian music charts and frequently trending on various social media platforms. Continuing with his ‘Tuborg Zero Packaged Drinking Water presents KING New Life India Tour 2023’, King is next headed to the capital city, Delhi where his concert is scheduled to be held on December 3, 2023.

भारतीय फिल्मों का रक्तरंजित १ दिसम्बर




कल अर्थात शुक्रवार १ दिसम्बर २०२३ का दिन भारतीय फिल्मों के इतिहास का रक्तरंजित बनने जा रहा है.




ऐसा दो कारणों से होगा.




पहला यह कि कल १ दिसम्बर को बॉलीवुड के रोमांटिक नायक #RanbirKapoor की निर्देशक #SandeepReddyVanga के साथ पिता पुत्र के संबंधों को गैंगस्टर पृष्ठभूमि में उकेरने वाली फिल्म #Animal प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म के ट्रेलर से स्पष्ट है कि बॉलीवुड के चॉकलेटी अभिनेता रणबीर कपूर खून से सने हुए अनियंत्रित हिंसा कर रहे होंगे. इस फिल्म के टिकटो की अग्रिम बुकिंग रणबीर कपूर की फिल्मों की दृष्टि से सबसे बड़े ओपनिंग देने जा रही है.






दूसरा खूनखराबा फिल्म #SalaarPart1CeaseFire के ट्रेलर के अनावरण के साथ देखने को मिलेगा. #KGF/#KGF2 के निर्देशक #PrashanthNeel की #Baahubali अभिनेता #Prabhas और निर्माता #HombaleFilms की फिल्म #SalaarPart1CeaseFire का ट्रेलर १ दिसम्बर को अनावृत होने जा रहा है. यह फिल्म भी हिंसा के अतिरेक वाली फिल्म है. किस सीमा तक है. इसका पता तो फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद ही होगा.




यही कारण है कि सोशल मीडिया से लेकर आम आदमी के मध्य इन्ही दोनों फिल्मों और इनके एक्शन की चर्चा है.इस चर्चा के बीच निर्देशक #RajkumarHirani और अभिनेता  #ShahrukhKhan की पहली बार एक साथ फिल्म #Dunki मजाक बन कर रह गई है. वैसे इस फिल्म का ट्रेलर ७ दिनों बाद अर्थात ७ दिसम्बर को अनावृत होगा. यद्यपि सालार और डंकी एक ही दिनांक २२ दिसम्बर २०२३ को ही प्रदर्शित हो रही है.