Friday, 27 December 2024

शोहम शाह की पुरानी हवेली, वीराना और पुराना मंदिर

 


तुम्बाद को रीरिलीज़ के बाद भी मिली सफलता से उत्साहित हो कर, फिल्म अभिनेता- निर्माता शोहम शाह ने,  रामसे भाइयों की तीन फिल्मों पुराना मंदिर, वीराना और पुरानी हवेली के रीमेक का अधिकार खरीद लिए है। यह तीनों फ़िल्में १९८० के दशक में प्रदर्शित हुई थी तथा इन छोटे बजट में बनी इन फिल्मों ने इसके निर्माता को बड़ा लाभ पहुँचाया था।  अब शोहम शाह इन तीन फिल्मों के अधिकार खरीद कर बॉक्स ऑफिस पर १९८० के दशक के डरावने चेहरों को नया रूप देना चाहते है।




यहाँ बताते चलें कि रामसे ब्रदर्स के संस्थापक एफ यू रामसे ने फ्लॉप रुस्तम सोहराब और एक नन्ही मुन्नी लड़की थी का निर्माण किया था।  इस फिल्म के डरावना मुखौटा पहन कर डकैती डालने के प्रसंगों को दर्शकों द्वारा पसंद किये जाने के कारण एफ यू रामसे इस प्रकार के डरवाने चेहरों वाले चरित्रों के साथ डरावनी फिल्मे बनाने के लिए प्रेरित हुए। ऐसी उनकी पहली हॉरर फिल्म दो गज जमीन के नीचे प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म के निर्माण में मात्रा साढ़े तीन लाख खर्च हुए थे। फिल्म ने छविगृहों के बाहर एक हफ्ते तक लगातार हाउसफुल के बोर्ड लटकवा दिए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ४५ लाख का ग्रॉस कर लिया था। इस प्रकार से रामसे भाइयों ने ३० फिल्मों का निर्माण किया। 




शोहम शाह द्वारा खरीदी गई तीनों फिल्मों पुराना मंदिर, वीराना और पुरानी हवेली का निर्देशन श्याम रामसे और तुलसी रामसे की जोड़ी ने किया था। यह तीनों फिल्मे डरावना वातावरण, वीराना और डरावने चेहरों के साथ साथ महिला चरित्र के अर्ध नंग्न शरीर का प्रदर्शन करने वाली थी। रामसे बंधुओं के इस मिश्रण को हिंदी दर्शकों ने खूब पसंद किया। 




पुराना मंदिर (१९८४)इस फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण चरित्र सामरी था। जिसके अड्डे पर ही पूरी फिल्म घूमा करती थी। यह फिल्म एक राजपरिवार पर श्राप की डरावनी कथा थी। जब राजपरिवार की लड़की को इस श्राप के बारे में पता चलता है तो वह इसका राज जानने के लिए अपने दोस्तों के साथ पुराने राजमहल आती है। फिल्म में मोहनीश बहाल, आरती गुप्ता, त्रिलोक कपूर, जगदीप, राजेंद्र नाथ, पुनीत इस्सर, सदाशिव अमरापुरकर, सतीश शाह और गुलशन ग्रोवर प्रमुख भूमिका में थे। इस फिल्म के निर्माण में ढाई लाख खर्च हुए थे और फिल्म ने ढाई करोड़ का ग्रॉस किया था। 





वीराना (१९८८)हेमंत बिरजे, जैस्मिन, सहिला चड्डा, राजेश विवेक, सतीश शाह विजयेन्द्र घाटगे, विजय अरोरा, रमा विज अभिनीत इस फिल्म का कथानक बदला लेने के लिए श्राप ग्रस्त आत्मा के वश में एक लड़की की थी, जो वीराने में अकेली घूमती और पुरुषों को आकर्षित आकर उन्हें मार डालती थी। वीराना के निर्माण में ६० लाख खर्च हुए थे।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ढाई करोड़ का ग्रॉस किया था। 





पुरानी हवेली (१९८९)- फिल्म की शुरुआत राजा (अनिल धवन) और रीता (प्रीति सप्रू) की जोड़ी के एक वीरान हवेली में रात बिताने और मार दिए जाने से प्रारम्भ होती थी। इस फिल्म में दीपक पराशर अमिता नांगिया, तेज सप्रू, प्रीती सप्रू, सप्रू के बेटा बेटी अनिल धवन, शहजाद खान, विजय अरोरा, भूषण तिवारी, पिंचू कपूर, श्यामली, नरेन्द्र नाथ की प्रमुख भूमिका थी। इस फिल्म के निर्माण में ४० लाख खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ ८० लाख का ग्रॉस किया था।    

#RockingStar का #Toxic #Yash !



कन्नड़ फिल्मों के रॉकी भाई यश, केजीएफ चैप्टर २ के बाद, अखिल भारतीय दर्शकों के रॉक स्टार बन चुके है। उन्होंने अपनी फिल्म के माध्यम से कन्नड़ फिल्मों का अखिल भारतीय परिचय करवाया है। अब दर्शको को उनकी आगामी फिल्म की प्रतीक्षा है।



गीतू मोहनदास निर्देशित फिल्म टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन एक ऎसी ही फिल्म है। यह फिल्म अपनी घोषणा से ही चर्चा में है।




इस फिल्म में यश की नायिका किआरा अडवाणी है।  अन्य भूमिकाओं में बहन की भूमिका में नयनतारा है। दूसरी नायिका तारा सुतरिया है। हुमा कुरैशी की भूमिका भी बहुत विशेष है।




फिल्म १० अप्रैल २०२५ को अखिल भारतीय स्तर पर कई भाषाओं में प्रदर्शित हो सकती है। 

#Suriya की फिल्म में #PoojaHegde का #Retro लुक !



 

सुरिया की तमिल फिल्म रेट्रो का ट्रेलर। यह ट्रेलर २ मिनट १६ सेकंड का है।  इतने समय में भी यह ट्रेलर फिल्म से दर्शकों का परिचय करा जाता है।

 



एक्शन ड्रामा फिल्म रेट्रो में सुरिया के नायिका पूजा हेगड़े है।  अन्य सह भूमिकाओं में जोजू जॉर्ज, जयराम और करुणाकरण है। 






इस ट्रेलर का सबसे आकर्षक चरित्र पूजा हेगड़े का प्रतीत होता है। वह अपने रेट्रो लुक से प्रभावित करती है।  अभिनय कितना संवेदनशील किया है, उसका पता तो फिल्म देखने के बाद ही चलेगा। 

 




निर्माता ज्योतिका और सुरिया की फिल्म रेट्रो को तमिल, तेलुगु और हिंदी में २०२५ के मध्य में प्रदर्शित किया जा सकता है। बताते हैं कि  इस फिल्म की नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी।  फिल्मं के अधिकार नेटफ्लिक्स ने ८० करोड़ में खरीदे है।

Tuesday, 24 December 2024

Release titles of Hungama in 2024

 


Flight Attendant – Flight Attendant is a crime thriller that follows the story of Kinisha Dandekar, portrayed by Kanika Mann. Kinisha leads a happy life with great friends and a fulfilling job, but an unexpected incident forces her to confront a dark past she had buried. As her worst nightmares resurface, Kinisha must face them head-on to protect everything she holds dear. The series also features Aabhaas Mehta, Sanam Johar, Palak Purswami, and Altamash Faraz in pivotal roles.

 

 

 


Red Room – Red Room is an intense thriller that takes viewers into the dark and enigmatic world of an exclusive nightclub. The story follows Tia, who gains entry to the Red Room, a space shrouded in secrecy and indulgence. Her decision sets off a chain of events filled with desire, deception, and betrayal, changing her life forever. Featuring a stellar cast led by Daisy Shah, Amit Gaur, Anuj Sachdeva, and Reena Aggarwal, Red Room delivers a potent mix of drama and suspense. The series explores themes of power, vulnerability, and the hidden truths that lie beneath the surface.

 

 


 

Checkmate – Checkmate is a gripping thriller series exploring the suspenseful journey of Neelam, who finds herself caught in a web of danger and intrigue. Convinced that someone is trying to kill her, Neelam struggles to prove the reality of her fears while facing skepticism from those around her. As the story unfolds, it raises questions about trust, perception, and the fragility of the human mind. Featuring Nyra Banerjee, Shaleen Malhotra, Rohit Khandelwal, and Afreen Alvi in pivotal roles, Checkmate promises edge-of-the-seat entertainment with unexpected twists and turns.

Monday, 23 December 2024

पुष्पा द रूल के कीर्तिमान - राष्ट्रीय सहारा २२ दिसम्बर २०२४



अल्लू अर्जुन की की ५ दिसम्बर को प्रदर्शित फिल्म पुष्पा 2 - द रूल ने ५०० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर ऐतिहासिक शुरुआत कर दी है. इसमें हिंदी संस्करण के २८५ करोड़ सम्मिलित है.



कीर्तिमान सप्ताहांत- पुष्पा २ ने, हिंदी भाषा की फिल्मों के द्वारा रचे गए सप्ताहांत के कीर्तिमान भंग कर दिए है. पुष्पा २ ने, किसी एक दिन में सबसे अधिक ८० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया है. पुष्पा ने चार दिनों में, दो बार ७० करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया. इतना ही नहीं, इन प्रथम चार दिनों में प्रत्येक दिन, पुष्पा २ का व्यवसाय ही सबसे अधिक है.




नए कीर्तिमान- सप्ताहांत में सभी संस्करणों में 500 करोड़ से अधिक का नेट कलेक्शन किया है, और इसमें हिंदी में 285+ करोड़ का विशाल नेट कलेक्शन भी शामिल है। फिल्म ने हिंदी में वीकेंड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, चाहे वो एक दिन हो या वीकेंड लंबे अंतर से।




चार दिन, चार पचासे- पुष्पा ने सप्ताहांत के सभी चार दिनों में ५० करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया. पुष्पा २ ने, जहाँ पहले दिन, ७०.३० करोड़ का व्यवसाय कर सप्ताहांत का प्रारंभ किया था. फिल्म ने दुसरे दिन, ५६.९० करोड़, तीसरे दिन ७३.५० करोड़ और चौथे दिन ८५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया.




तेलुगु से अधिक हिंदी में- इस प्रकार से पुष्पा २ ने विशुद्ध रूप से ५२९ करोड़ का व्यवसाय कर लिया है. इसमें से, हिंदी दर्शकों ने सबसे अधिक २८५ करोड़ का योगदान किया है. इतना अधिक व्यवसाय अल्लू अर्जुन की मातृ भाषा में प्रदर्शित मूल संस्करण भी नहीं कर सका है. मूल तेलुगु पुष्पा २ ने १८७ करोड़ से अधिक का ही व्यवसाय किया है. तेलुगु में यह फिल्म केवल एक बार ही ५० करोड़ से अधिक का व्यवसाय कर सकी है.




पहला रविवार ८५ करोड़- पुष्पा २, हिंदी फिल्मों में शीर्ष पर व्यवसाय करने वाली तमाम फिल्मों को पछाड़ का पहले स्थान पर है. इस फिल्म ने पहले रविवार को ८५ करोड़ का व्यवसाय किया. पुष्पा २ ने यह सम्मान, अब तक शीर्ष पर रही शाहरुख़ खान की फिल्म जवान को लगभग १४ करोड़ के अंतर से पछाड़ कर प्राप्त किया. जवान ने पहले रविवार ७१.६३ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया था.




सबसे तेज २५० करोड़- सबसे अधिक शीघ्रता से २५० करोड़ की विशुद्ध व्यवसाय करने का श्रेय पुष्पा २ को है. इस फिल्म ने चार दिनों में २२८५.७ करोड़ का विशुद्ध कारोबार किया था. इससे पहले २५० करोड़ चार दिनों में ही कमाने वाली शाहरुख़ खान की फिल्म कावां २५२.०८ करोड़ ही कमाने के कारण पीछे चली गई. इस प्रकार से पुष्पा २ चार दिनों में सबसे अधिक २८५.७० की विशुद्ध कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी.




सबसे अधिक दर्शक - पुष्पा २ पहले चार दिनों में सबसे अधिक दर्शक जुटाने वाले फिल्म बन गई है. फिल्म ने प्रीव्यू के इन १.८३ लाख दर्शक जुटाए थे. इसके बाद पहले दिन ७५.०८ लाख, दूसरे दिन ४४.४ लाख, तीसरे दिन ५५.७८ लाख और चौथे दिन ६६ लाख दर्शक जुटा कर कुल २.४३ करोड़ दर्शकों का प्यार पा लिया.




चौथे दिन शतक- पुष्पा २ ने सभी संस्करणों में चौथे दिन शतक जमाते हुए १४१.०५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया. इस प्रकार से यह फिल्म पहले चार दिनों में ही, अपने सभी संस्करणों में ५२९ करोड़ के विशुद्ध व्यवसाय के साथ कुल ६३२ करोड़ का व्यवसाय करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म ने पूरे विश्व के सिनेमाघरों में सभी भाषाओँ में ८०० करोड़ का ग्रॉस कर लिया है.




तीन दिनों में २००- पुष्पा २ (हिंदी) का दोहरा शतक मात्र तीन दिनों में लगा. जबकि शाहरुख़ खान की फिल्म जवान को दोहरा शतक जमाने में चार दिन और एनिमल को भी चार दिन लगे. अब यह फिल्म २०० करोड़ का व्यवसाय करने वाली शीर्ष की ५० फिल्मों में सम्मिलित हो गई है. यह तीन दिनों में दोहरा शतक जमाने वाली इकलौती फिल्म है.




कीर्तिमान ५०० करोड़- पुष्पा द रूल ने केवल ११ दिनों ५०० करोड़ और ५५० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया है. शाहरुख़ खान की फिल्म जवान को ऐसा कर पाने में १८ दिन लगे थे.




सबसे अधिक नेट- पुष्पा २ को बॉक्स ऑफिस पर रूल करने के लिए जवान के ५८२ करोड़ और स्त्री २ के ५९८ करोड़ को छूना है. आशा की जा रही है कि तीसरे सप्ताहांत में ही यह बॉक्स ऑफिस के हिंदी नेट पर राज करने लगेगी.

Friday, 20 December 2024

#AlluArjun की #Pushpa2 से पीछे #ShahrukhKhan की #Mufasa !







आज भारत के बॉक्स ऑफिस पर, पुष्पा २ द रूल के साथ तमिल फिल्म विदुथलाई, कन्नड़ फिल्म Ui, तेलुगु फिल्म बछाला मल्ली और मलयालम फिल्म मार्को के साथ हॉलीवुड फिल्म मुफासा प्रदर्शित हो गई।

 

 

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, पुष्पा २ को केवल हॉलीवुड फिल्म मुफासा की टक्कर दे सकती थी।  क्योंकि, इस फिल्म के मुख्य चरित्र मुफासा का वॉइसओवर हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने किया है।

 

 

विगत वर्ष २०२३ में, शाहरुख़ खान की दो फिल्मों जवान और पठान ने वर्ल्डवाइड १००० करोड़ से अधिक का कुल व्यवसाय किया था। उन्हें पूरी दुनिया का बादशाह बताया जा रहा था।किन्तु, अल्लू अर्जुन की पुष्पा २ ने, जवान और पठान के कीर्तिमान को मात्रा १० दिनों में ध्वस्त आकर दिया था।  यहाँ तक कि पुष्पा २ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस अपर ६०० करोड़ का क्लब भी ११ दिनों के अंदर बना दिया।  यह कहा जा रहा है कि अपने लाइफटाइम में पुष्पा २ साथ सौ करोड़ क्लब की स्थापना कर ७५० करोड़ का विशुद्ध  कारोबार कर जाएगी।

 

 

इसीलिए, आज प्रदर्शित मुफासा की तीन शुक्रवार पहले प्रदर्शित फिल्म पुष्पा २ से टक्कर की तरह देखा जा रहा था।  ऐसा लगा जैसे मुफासा खुद शाहरुख़ खान है। किन्तु, सुबह के शो ने यह  आभास दे दिया कि  बॉक्स ऑफिस पर बादशाह कौन है।

 

 

शाहरुख़ खान की वॉइसओवर वाली फिल्म मुफासा की ओपनिंग ६.०९ प्रतिशत अर्थात १.३८ करोड़ की रही, वही तीन शुक्रवार पहले प्रदर्शित पुप्षा २ ने ७.२५ की ओपनिंग लेते हुए २.१६ करोड़ का कारोबार कर लिया है।

 

 

यहाँ स्पष्ट करते चलें कि भारत की सबसे बड़ी सिनेमा चेन पीवीआरआइनॉक्स ने पुष्पा २ के तीसरे साप्ताहांत की बुकिंग बिलकुल बंद कर दी थी. किन्तु, यदि ऐसा न किया गया होता तो पुष्पा २ के सप्ताहांत की सुबह का कारोबार कुछ अधिक ही होता.

Wednesday, 18 December 2024

#VarunDhawan साबित होंगे #BabyJohn के बेबी या जॉन !



एक सप्ताह बाद, २५ दिसंबर को, निर्माता एटली की हिंदी फिल्म बेबी जॉन प्रदर्शित होने जा रही है।  इस फिल्म के नायक वरुण धवन है तथा उनके साथ दक्षिण की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश का बॉलीवुड से पहला परिचय होने जा रहा है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ नकारात्मक भूमिका में होंगे।  अन्य भूमिकाओं में अभिनेत्री वामिका गब्बी, राजपाल यादव और शीबा चड्डा के नाम उल्लेखनीय है। इस फिल्म में वरुण धवन की दोहरी भूमिका है। जिओ स्टूडियोज और सिने १ स्टूडियोज की इस फिल्म के निर्देशक एटली के सह-निर्देशक कलीस है।

 



पुष्पा २ के तूफ़ान में बेबी जॉन सफल होगा या नहीं, यह २५ दिसंबर को साफ़ हो जाएगा। किन्तु, अभिनेता वरुण धवन की इच्छा होगी कि उनकी दोहरी भूमिका वाली बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर सफल हो। इस फिल्म से पहले, मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया में ही वह नायक की भूमिका में दिखाई दिए थे। उन्हें छविगृहों में मैडॉक फिल्म्स की हॉरर फिल्मों  हॉरर कॉमेडी मुँज्या और स्त्री २ में कैमिया में देखा गया। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी उनका कैमिया था। उनकी नायक भूमिका वाली फिल्म बवाल ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर ही प्रदर्शित हुई थी। इसलिए उन्हें स्वयं के नायक को स्थापित करने का एक अवसर होगी बेबी जॉन।

 



बेबी जॉन में, वरुण धवन डीसीप सत्य वर्मा और बेबी जॉन की भूमिका कर रहे है।  इस फिल्म से पूर्व, वरुण धवन ने फिल्म जुड़वाँ और कुली नंबर १ में दोहरी भूमिकाएं की थी।  यह दोनों ही फिल्मे रीमेक फ़िल्में थी। जुड़वाँ को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी। किन्तु, कुली नंबर १ प्राइम वीडियो पर ही प्रदर्शित की गई थी।  इसलिए बेबी जॉन की सफलता उनके सितारा अभिनेता होने की पुष्टि करने वाली फिल्म हो सकती है। इसमें उनकी सहायता करने के लिए बेबी जॉन में सलमान खान का कैमिया है। जुड़वाँ में भी सलमान खान का कैमिया था।

Tuesday, 17 December 2024

क्या #Robinhood की राह पर जायेगी #BabyJohn ?

 

 


इस समय पूरे देश के  बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों पर पुष्पा द रूल का राज है. अल्लू अर्जुन, उन पर फूल भी बरसा रहे है और एक्शन की आग भी।  और दर्शक है कि ख़ुशी में भर कर तालिया और सीटियां बजा रहा है. यहीं कारण है कि पुष्पा का सामना करने का साहस किसी फिल्म अभिनेता या अभिनेत्री में दिखाई नहीं दे रहा।

 



पुष्पा द रूल की बादशाहत है कि एक तेलुगु फिल्म, अभिनेता नीतिन की रॉबिनहुड २५ दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही थी। किन्तु, अब यह फिल्म क्रिसमस सप्ताहांत में प्रदर्शित नहीं होगी। किस तारींख  को प्रदर्शित होगी इसका पता बाद में चलेगा।




फिलहाल तो यह बताते चलें कि रॉबिनहुड की निर्माता मित्री मूवी मेकर्स ही हैं, जिनकी फिल्म पुष्पा द रूल है।




पुष्पा द रूल में अल्लू अर्जुन के साथ आइटम नंबर किसिक करने वाली अभिनेत्री श्रीलीला रॉबिनहुड में नीतिन की नायिका है। इस फिल्म की नायिका पुष्पा में अल्लू अर्जुन की नायिका रश्मिका मंदना को बनाया जाना था।  किन्तु, तारीखों की समस्या के कारण वह फिल्म से निकल गई।

 



किन्तु---किन्तु, २५ दिसंबर २०२४ को वरुण धवन की एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन प्रदर्शित होगी।  निर्माता एटली की इस फिल्म के निर्देशक कलीस पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे है। वह एटली के सहायक थे। इस फिल्म से, महानटी फिल्म में सावित्री गणेशन की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री कीर्ति सुरेश का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  बेबी जॉन की अन्य भूमिकाओं में जैकी श्रॉफ और वामिका  गब्बी भी है।

 




२५ दिसंबर को, एक मलयालम फिल्म बरोज का हिंदी संस्करण भी प्रदर्शित होने जा रहा है। बच्चों के लिए इस फिल्म में एक खजाने का रक्षण करने वाले बरोज की भूमिका मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार और हिंदी दर्शको के जाने पहचाने मोहनलाल कर रहे है। इस फिल्म से मोहनलाल पहली बार निर्देशक की कुर्सी पर बैठे है।




 

सम्भव है कि  २० दिसंबर को एक हिंदी थ्रिलर ड्रामा फिल्म द रैबिट हाउस प्रदर्शित हो जाए।  किन्तु यह तय है कि हॉलीवुड की फिल्म मुफसा का अंग्रेजी संस्करण इस तारिख को अवश्य प्रदर्शित होगा।  इस फिल्म में शाहरुख खान ने अपने बेटे के साथ वॉयसओवर किया है।  

Friday, 13 December 2024

#PoshamPaPictures और #YRF की सहकार फिल्में !

 


भारत की सबसे बड़ी विरासत मीडिया कंपनी यशराज फिल्म्स ने पॉशम पा पिक्चर्स के साथ एक रोमांचक रचनात्मक साझेदारी की घोषणा की है, जिसे आज भारतीय मनोरंजन में सबसे आगे की सोच रखने वाली आवाज़ों में से एक माना जाता है। इस सहयोग के तहत दोनों मिलकर 2025 से थिएटर फ़िल्में बनाएंगे।

 


 

पोशम पा पिक्चर्स ने काला पानी, मामला लीगल है, होम शांति और जादूगर जैसी प्रशंसित परियोजनाएं बनाई हैं, जिससे खुद को एक ऐसे प्रोडक्शन हाउस के रूप में स्थापित किया है जिसकी रचनात्मक आवाज़ किसी और से अलग है। पोशम पा पिक्चर्स के साझेदार समीर सक्सेना, अमित गोलानी, बिस्वपति सरकार और सौरभ खन्ना वाईआरएफ के साथ अपनी नाट्य यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

 

 


यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी कहते हैं, "यह वास्तव में समान रचनात्मक दिमागों का एक साथ आना है जो लगातार कंटेंट लिफाफे को आगे बढ़ाकर उत्कृष्टता के लिए प्रयास कर रहे हैं। पोशम पा पिक्चर्स ने दिखाया है कि वे दर्शकों की नब्ज को जानते हैं, क्योंकि उन्होंने हमें अनूठी और अविश्वसनीय रूप से नई कहानियाँ दी हैं, जिन्होंने उन्हें सर्वसम्मति से प्रशंसा दिलाई है। हमारी साझेदारी अब आज के दर्शकों के लिए ग्राउंड-ब्रेकिंग नाट्य अनुभव बनाने का लक्ष्य रखेगी, जो जुड़ने, समर्थन करने और जश्न मनाने के लिए नई और अनोखी कहानी की तलाश कर रहे हैं।"

 

 


यह साझेदारी कंपनी के सीईओ अक्षय विधानी के नेतृत्व में एक नया रचनात्मक व्यवसाय मॉडल बनाने के वाईआरएफ के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो रणनीतिक रूप से यशराज फिल्म्स के भीतर स्टूडियो मॉडल का निर्माण कर रहे हैं।

 

 


पॉशम पा पिक्चर्स के समीर सक्सेना कहते हैं, "वाईआरएफ और पॉशम पा पिक्चर्स के साथ आने से रोमांचक, अज्ञात रचनात्मक संभावनाओं की दुनिया खुल गई है। हम वाईआरएफ के साथ मिलकर पहले कभी न देखे गए नाट्य अनुभवों को बनाने और अनूठी, ताज़ा कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के अवसर से रोमांचित हैं।"

#Mardaani3 डार्क, डेडली और ब्रूटल होगी - #Rani Mukerji

 


यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘मर्दानी’ पिछले 10 सालों से दर्शकों का दिल जीत रही है और हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो फीमेल-लीड फ्रेंचाइज़ी बन चुकी है। इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी ने न केवल अपार प्यार पाया है बल्कि सिने-प्रेमियों के बीच एक कल्ट स्टेटस हासिल किया है।

 




आज, ‘मर्दानी 2’ की रिलीज़ एनिवर्सरी पर, यशराज फिल्म्स ने आधिकारिक रूप से ‘मर्दानी 3’ की घोषणा की, जिसमें रानी मुखर्जी फिर से बहादुर पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नज़र आएंगी। रानी मुखर्जी, जो भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं, अपने नाम पर एकमात्र सोलो लीड ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी रखने वाली अभिनेत्री हैं।





रानी मुखर्जी कहती हैं, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम अप्रैल 2025 से ‘मर्दानी 3’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं! पुलिस की वर्दी पहनना और एक ऐसा किरदार निभाना जो मुझे केवल प्यार ही देता है, हमेशा खास होता है। मुझे गर्व है कि मैं इस साहसी पुलिस अफसर की भूमिका को दोबारा निभाने जा रही हूं। यह फिल्म उन सभी गुमनाम बहादुर पुलिस अफसरों को समर्पित है, जो हर दिन हमारी सुरक्षा के लिए निस्वार्थ रूप से काम करते हैं।”

 




रानी ने खुलासा किया कि ‘मर्दानी 3’ का रोमांच पिछले सभी भागों से कई गुना ज्यादा होगा।




 

जब हमने ‘मर्दानी 3’ बनाने की शुरुआत की, तो हमारी कोशिश थी कि हमें एक ऐसी कहानी मिले जो ‘मर्दानी फ्रेंचाइज़ी’ को अगले स्तर पर ले जाए। मैं जो कहानी हमारे पास है उसे लेकर बेहद उत्साहित हूं और उम्मीद करती हूं कि दर्शक भी इसे देखकर उतना ही रोमांचित होंगे।"

 




रानी आगे कहती हैं, “‘मर्दानी’ एक बेहद पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइज़ी है, और इससे जुड़े दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी ज़िम्मेदारी है। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि हम दर्शकों को निराश न करें। ‘मर्दानी 3’ डार्क, डेडली और ब्रूटल है। मैं लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद करती हूं कि इसे उतना ही प्यार मिलेगा, जितना अब तक मिला है।”

 



मर्दानी 3’ में यशराज फिल्म्स दो नई प्रतिभाओं जो की लेखन और निर्देशन से जुड़े है उन्हें इस फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी दे रहा है।

 




द रेलवे मेन’ फेम आयुष गुप्ता ने ‘मर्दानी 3’ की स्क्रिप्ट लिखी है। ‘द रेलवे मेन’ से आयुष ने स्ट्रीमिंग के क्षेत्र में शानदार डेब्यू किया और उनकी तीखी और गहरी लेखन शैली को दुनियाभर में सराहा गया।

 




फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे, जिन्हें यशराज फिल्म्स ने तैयार किया है। अभिराज ने पहले ‘बैंड बाजा बारात’, ‘गुंडे’, ‘सुल्तान’, ‘जब तक है जान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में असिस्ट किया है। फिलहाल वे ‘वॉर 2’ के एसोसिएट डायरेक्टर हैं और अब उन्हें ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ी की कमान सौंपी गई है।

Thursday, 12 December 2024

#Barroz3D के @Mohanlal

 



इस बार, २७ दिसम्बर को, क्रिसमस के अवसर पर हिंदी फिल्म दर्शकों को, मलयालम फिल्म उद्योग से एक जादुई फंतासी फिल्म बरोज देखने का अवसर मिलेगा.



यह फिल्म एक खजाने के रक्षक की कहानी है. इस रक्षक बरोज की भूमिका मलायलम फिल्मों के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेता मोहनलाल कर रहे है.




फिल्म के निर्देशक स्वयं मोहनलाल ही है. यह उनकी निर्देशित पहली फिल्म होगी. यह फिल्म त्रियामी प्रभाव के साथ देखि जा सकेगी.





यह फिल्म पूरे देश में पेन स्टूडियो द्वारा वितरित की जाएगी. आज इस फिल्म का रोमांच से भरा ट्रेलर जारी किया गया है.