यह पाकिस्तानी होने का फायदा ही है कि महिरा खान बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख़ खान की नायिका बन गई हैं। वह रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की फिल्म 'रईस' में शाहरुख़ खान के साथ लीड में नज़र आएंगी। महिरा खान को भारत के टीवी दर्शक टीवी चैनल ज़ी ज़िन्दगी पर प्रसारित टीवी सीरियल हमसफ़र में खिराद एहसान की भूमिका से पहचानते हैं। पाक टीवी का पॉपुलर चेहरा महिरा खान ने अभी एक ही पाकिस्तानी फिल्म शोएब मंसूर की फिल्म 'बोल' ही की है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका हुमैमा मलिक की थी। हुमैमा मालिक अभी इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'राजा नटवरलाल' से सुपर फ्लॉप डेब्यू कर चुकी हैं। इस साल बॉलीवुड ने कई पाकिस्तानी सितारों को अपनी फिल्मों में मौका दिया है। बिपाशा बासु के साथ फिल्म क्रीचर ३डी में इमरान अब्बास फ्लॉप साबित हो चुके हैं। सोनम कपूर के साथ पाकी अभिनेता फव्वाद खान का डेब्यू भी फ्लॉप रहा था। लेकिन, इसके बावजूद उन्हें बॉलीवुड से ऑफर मिल रहे हैं। ऐसे में टीवी सीरियल हमसफ़र में उनकी नायिका महिरा खान को बॉलीवुड में डेब्यू मिलना ही था। अपने कॉलेज के दोस्त अली अस्करी से विवाहित महिरा का हिंदुस्तान में आना जाना लगा रहता है। अभी वह अपने सीरियल हमसफ़र के प्रमोशन के सिलसिले में भारत में थीं। रईस में शाहरुख़ खान एक डॉन की भूमिका होंगे। इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी एक पुलिस वाले का किरदार कर रहे हैं। हालाँकि, पाकिस्तान से आयातित तमाम कलाकार अभिनय और ग्लैमर के लिहाज़ से भारतीय दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन, पाकिस्तानी कलाकारों वाली हिंदी फिल्मों को पाकिस्तान में मिलने वाली ज़्यादा दर्शक संख्या बॉलीवुड को पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मों में लेने को मज़बूर करती है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 16 December 2014
पाकिस्तान की माहिरा शाहरुख़ खान की 'रईस'
Labels:
सरहद पार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'साला खडूस' है माधवन का बॉक्सर
आर माधवन की आगामी द्विभाषी फिल्म का फर्स्ट लुक उनकी रफ़ टफ इमेज बनाता है। तमिल में इस फिल्म का शीर्षक इरुधि सुत्तरु है और हिंदी में साला खडूस। इस फिल्म में माधवन का दाढ़ी वाला चेहरा खास रोचक लग रहा है। साला खडूस में माधवन एक रिटायर बॉक्सर और बॉक्सिंग कोच की भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुधा कांगड़ा कर रही हैं। सुधा निर्देशक मणि रत्नम की सहयोगी रही हैं। इस फिल्म की दो नायिकाएं रीतिका सिंह और मुमताज़ सरकार हैं। नासर और राधा रवी की ख़ास भूमिका है। इस फिल्म में अपने किरदार को स्वाभाविक बनाने के लिए माधवन को कडा शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण लेना पड़ा है। उन्होंने बॉक्सिंग का क्रैश कोर्स भी किया और महीनो तक कठोर वर्कआउट कर अपने शरीर को टफ बनाया। इस फिल्म का ट्रेलर आमिर खान की फिल्म पीके के साथ रिलीज़ किया जायेगा.
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 15 December 2014
बॉलीवुड गुजराती फिल्म 'आ ते केवी दुनिया'
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सिद्धार्थ 'धूम ३' बना अशोक
पिछले साल क्रिसमस वीकेंड में यशराज बैनर से एक बड़े बजट की फिल्म धूम ३ रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म की कुल निर्माण लागत १२५ करोड़ रुपये थी। आमिर खान, कैटरिना कैफ और जैकी श्रॉफ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। धूम ३ ने पूरे विश्व में ५२८ करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन किया था। विक्टर आचार्य की फिल्म की कहानी में झोल ही झोल थे। स्क्रिप्ट बिलकुल सपाट थी। इसके बावजूद इसके मनमोहकों दृश्यों, कलाकारों के प्रदर्शन और संगीत के कारण धूम ३ की धूम मच गयी थी। अभिनय की बात की जाये तो इसके लम्बे शुरूआती दृश्यों में आमिर खान के बचपन का किरदार करने वाले सिद्धार्थ निगम दर्शकों का ध्यान खींच रहे थे। उनके चेहरे की मासूमियत और भाव क्षमता उनके दो किरदारों साहिर/ समीर को सहानुभूति दिलवा रही थीं। ख़ास तौर पर, अपने पिता के सर्कस को बचाने के लिए, उनके द्वारा किये गए जिमनास्टिक के दृश्य ज़बरदस्त थे। इन कठिन दृश्यों को सिद्धार्थ बड़ी आसानी से कर ले गए थे। दरअसल, इलाहाबाद के सिद्धार्थ को जिमनास्टिक और एक्रोबेटिक्स से लगाव है। वह २०१६ की इंटरनेशनल जिमनास्टिक चैंपियनशिप के लिए रोजाना २ घंटे जिम्नेजियम में तैयारियां कर रहे हैं। चूंकि, वह जिमनास्टिक जानते थे, इसलिए उन्हें आमिर खान के बचपन का किरदार करने का मौका मिला। यश चोपड़ा ने उन्हें पुणे में नेशनल स्कूल गेम्स में हिस्सा लेते देखा था। अब उन्हें, उनकी इन्ही खासियतों के कारण कलर्स पर प्रसारित होने वाले ऐतिहासिक सीरियल चक्रवर्तिन अशोक सम्राट में अशोक के बचपन का किरदार करने का मौका मिल सका। सिद्धार्थ इस समय स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे सीरियल 'महाकुम्भ' में गौतम रोड़े के बचपन यानि किशोर रूद्र का किरदार कर रहे हैं। किशोर अशोक के लिए १४ साल के सिद्धार्थ एकदम दुरुस्त चुनाव हैं। एक्रोबेटिक्स जानने के कारण सिद्धार्थ का शरीर काफी लचीला है। वह चपलतापूर्वक पैंतरे बदल सकते हैं। बस, उन्हें अशोक का बचपन करने के लिए भाषा और उच्चारण का प्रशिक्षण दिए जाने की ज़रुरत थी। इसके लिए उन्होंने कोचिंग क्लासेज ज्वाइन कर रखी हैं। चरित्र की प्रमाणिकता के लिए वह अपने बाल भी बढ़ा रहे हैं। अशोक मिलने के बाद ने अपना शरीर गठीला बनाना शुरू कर दिया था। उन्होंने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली है। तलवारबाजी और घुड़सवारी के सबक भी उन्होंने खूब याद कर लिए हैं। चक्रवर्तीं अशोक सम्राट, मौर्या शासक सम्राट अशोक महान की है, जिसने कलिंगा युद्ध के बाद बौद्ध धर्म अपना कर दुनिया को अहिंसा का सन्देश दिया।
कॉन्टिलो एंटरटेनमेंट का सीरियल चक्रवर्तिन अशोक सम्राट कलर्स चैनल पर रिलीज़ होने वाला है।
Labels:
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कंट्री क्लब इंडिया के न्यू ईयर ईव प्रोग्राम बॉलीवुड के संग
कंट्री क्लब ऑफ़ इंडिया इस साल अपनी रजत जयंती मना रहा है। कंट्री क्लब की पूरे देश में फैली शाखाओं में पूरे हिंदुस्तान से ही नहीं, विदेश से भी लोग छुट्टियां मनाने आते हैं। इस क्लब की दुबई में भी मौजूदगी दर्ज़ है। इस क्लब द्वारा हर साल पुराने साल को विदाई और नए साल के स्वागत का जश्न बड़े जोर शोर से मनाया जाता है। इस जश्न में बॉलीवुड का तड़का ख़ास होता है। इस साल भी बॉलीवुड सितारे कंट्री क्लब ऑफ़ इंडिया के सालाना जश्न में शामिल होंगे । बिग बॉस की विजेता गौहर खान मुंबई में इश्क़ज़ादे के छोकरा जवान और झल्ला वल्ला गीतों पर डांस करेंगी। सोफी चौधरी पुणे, गुरमीत और देबिना सूरत, हुसैन कुजरवाला और टीना अहमदाबाद, कोलकत्ता में शेफाली जरीवाला सीसीआई के सदस्यों का मनोरंजन करेंगी। नशीली हुस्न की मल्लिका एषा गुप्ता का नशा बैंगलोर के सदस्यों पर चढ़ेगा तो दिल्ली वालो को प्राची देसाई लुभाने की कोशिश में होंगी। नागपुर में पायल रोहतगी के लटके झटके जलवाफरोश होंगे। दुबई में सलमान खान का जलवा है। इसलिए दुबई में सलमान खान की २०१४ के शुरुआत में रिलीज़ फिल्म जय हो की नायिका डेज़ी शाह अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। खाड़ी के अन्य क्लबों में, मस्कट में आरती छाबरिया, हेट स्टोरी २ की उत्तेजक हुस्न की मल्लिका सुरवीन चावला बहरीन के दर्शकों का 'आज फिर तुम पे प्यार आया है' सुना-दिखा कर मनोरंजन करेंगी। सलमान खान की एक अन्य फिल्म बॉडीगार्ड की सह नायिका हेज़ल कीच दोहा में परफॉर्म करेंगी।
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सीडेनहम कॉलेज में शराफत गयी तेल लेने का प्रमोशन हुआ
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
होम स्टे का म्यूजिक लांच
लोटस म्यूजिक कंपनी की फिल्म 'होम स्टे' का म्यूजिक लांच हुआ। इस इवेंट की एक झलक।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सलमान खान के शो बिग बॉस में 'डॉली की डोली'
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अतीत कभी 'अलोन' कर देता है प्यार भी
अंजना और संजना दो बहने हैं। दोनों साथ पैदा हुईं। एक दूसरे से जुडी हुई। दोनों साथ पली बढ़ी। लेकिन, क्या होता है, जब यह दोनों अलग हो जाती हैं ! शरीर से एक दूसरे से जुडी पैदा हुई दो बहनों संजना और अंजना की यह कहानी है भूषण पटेल की फिल्म 'अलोन' की इस कहानी का पेंच यह है कि इन दोनों बहनों को अलग करता है प्यार, टूटे वादे । संजना की शादी हो गयी है। उसके पति का नाम कबीर है। दोनों एक दूसरे को बेहद चाहते हैं। लेकिन, उनके इस प्यार के बीच आता है अतीत। टूटे वादे और इरादे। क्या है यह ! १६ जनवरी २०१५ को रिलीज़ होने जा रही बिपाशा बासु की दोहरी भूमिका और करण सिंह ग्रोबर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'अलोन' अंजना, संजना और कबीर के रोमांटिक अतीत के इस भयानक वर्तमान का रहस्य खोलेगी। वैसे इस रहस्य को कुछ ज़्यादा गहरा कर देता है पैनोरमा स्टूडियोज की फिल्म 'अलोन' का ट्रेलर।
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 14 December 2014
अब २ अक्टूबर को जग्गा जासूस
२०१३
के आखिर में शूट होना शुरू हुई अनुराग बासु और रणबीर कपूर की जोड़ी की फिल्म
'जग्गा जासूस' की रिलीज़ एक बार फिर टल गयी है. पहले इस फिल्म को मई २०१५
में रिलीज़ किये जाने का प्लान था. फिर इसकी रिलीज़ अगस्त २०१५ तय कर दी गयी .
लेकिन, अनुराग बासु कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. फिल्म में वीएफएक्स पर
काफी काम होना था .यह काम मार्च तक ही पूरा हो सकता है. इस काम के बाद
अनुराग प्रीतम के साथ फिल्म के संगीत पर काम शुरू करेंगे . ऐसे में अगस्त
में फिल्म की रिलीज़ संभव ही नहीं थी. अब जग्गा जासूस को २ अक्टूबर को रिलीज़
करने की सोची जा रही है. २ अक्टूबर २०१५ का वीकेंड काफी लम्बा भी है।
अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज़ ब्लिंग की रिलीज़ डेट भी २ अक्टूबर से बढ़ा दी
गयी है. इसलिए, जग्गा जासूस को अपनी जासूसी बघारने का काफी मौका है.
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जनवरी २०१५ से भुज में 'मोहन जोदड़ो'
ह्रितिक
रोशन अपनी नयी नवेली नायिका पूजा हेगड़े के साथ आशुतोष गोवारिकर फिल्म्स की
फिल्म 'मोहन जोदड़ो' की शूटिंग अगले साल जनवरी से भुज गुजरात में शुरू
करेंगे. डिज्नी इंडिया की हड़प्पाकालीन रोमांस फिल्म के निर्देशक आशुतोष
गोवारिकर हैं . आशुतोष गोवारिकर और ह्रितिक रोशन की 'जोधा अकबर' के बाद यह
दूसरी एक साथ फिल्म है. पूजा हेगड़े मॉडल एक्ट्रेस हैं . २०१० की मिस
यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता की सेकंड रनर अप पूजा हेगड़े फिलहाल तमिल और
तेलुगु फिल्मों में अभिनय कर रही हैं. पूजा हेगड़े के लिए हिंदी फिल्मों और
आशुतोष गोवारिकर की फिल्म के महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की
उन्होंने दक्षिण की फिल्मों को साइन करना बिलकुल बंद कर दिया है. यहाँ तक
उनके मणि रत्नम की फिल्म ठुकरा दिए जाने की भी खबरें हैं.
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
राहुल भट के लिए 'अगली'
टीवी
सीरीज हिना से मशहूर कश्मीरी राहुल भट के लिए अनुराग कश्यप की थ्रिलर
ड्रामा फिल्म 'अगली' का ख़ास महत्त्व है. यह मोहब्बत है और नयी पड़ोसन के बाद
बिलकुल गुम हो गए राहुल फिल्म अगली में अपनी इकलौती बेटी को भीड़ भरे बाज़ार
में कार में छोड़ कर जाता है. लेकिन, जब वह लौट कर वापस आता है तो पाता है
कि लड़की कार में नहीं है. लेकिन, पुलिस है कि उसी पर शक कर रही है. अपनी
बेटी के गायब होने और पुलिस के आरोप का तनाव झेल रहे व्यक्ति के किरदार को
करना राहुल के लिए सचमुच काफी तनावपूर्ण था. क्योंकि, वह पूरे ११ साल बाद
किसी फिल्म में नज़र आएंगे. बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से राहुल के लिए अगली का
महत्त्व है. अगली फिल्म फेस्टिवल्स में दिखायी जा चुकी है. परन्तु, भारत
में यह फिल्म २६ दिसंबर को रिलीज़ हो सकती है. राहुल भट सुधीर मिश्रा की पोलिटिकल ड्रामा थ्रिलर फिल्म 'और एक देवदास' में खास भूमिका कर रहे हैं।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 13 December 2014
द होब्बिट का रहस्यमय संसार
मशहूर इंग्लिश लेखक जेआरआर टोल्किन ने १९३५ में बच्चों के लिए एक फंतासी उपन्यास द होब्बिट लिखा था । यह उपन्यास तीन हिस्सों में बंटा हुआ था । यह उपन्यास २१ सितम्बर १९३७ को प्रकाशित हुआ। इस उपन्यास को ज़बरदस्त सफलता मिली। कल्पनाशीलता के लिहाज़ से यह बेजोड़ था। न्यूयॉर्क हेराल्ड ट्रिब्यून ने इसे बच्चो के लिए श्रेष्ठ कृति पाया। यह उपन्यास एक होब्बिट बिल्बो बैगिन्स की राक्षस द्वारा रक्षित ख़ज़ाने में हिस्सा लेने की यात्रा कथा है। बिल्बो ऐसा किरदार है जो मानव की तरह है, मगर इसके पैरों में काफी बाल हैं। टोल्किन ने अपने उपन्यास में जादूगर गंडालफ, १३ बौने, बौनों का संसार, लोनली माउंटेन, दैत्य और रहस्मय ख़ज़ाने की चमक धमक, आदि के जरिये एक मोहक संसार रचा था। यह उपन्यास छोटी छोटी घटनाओं की कड़ियों में पिरोया गया है। हर कड़ी में कोई न कोई नया किरदार शामिल होता रहता है। द होब्बिट को पहली बार १९५३ में एडिनबर्ग के एक स्कूल में रंगमंच पर प्रस्तुत किया गया। इस पर १९६६ में १२ मिनट की एक फिल्म भी बनायी गयी। १९६९ में द होब्बिट के लेखक टोल्किन ने फिल्म के अधिकार यूनाइटेड आर्टिस्ट्स को बेच दिए। फिर इसके अधिकार मिरामैक्स से होते हुए न्यू लाइन सिनेमा के पास आ गए। इस उपन्यास पर बीबीसी ने एक रेडियो सीरीज और बाद में रैनकिन बास ने एनिमेटेड सीरीज भी बनायी। द होब्बिट के तीन हिस्सों में लिखा होने के बावजूद, प्रारम्भ में वार्नर ब्रदर्स का इरादा इस उपन्यास पर दो फ़िल्में बनाने का ही था। लेकिन, फिर इसे तीन हिस्सों में बनाने का निर्णय किया गया। द होब्बिट फ़िल्में द लार्ड ऑफ़ द रिंग्स त्रयी का प्रीक्वेल की तरह पेश की गयी, क्योंकि होब्बिट के काफी चरित्र लार्ड ऑफ़ रिंग्स में शामिल लिए गए थे । स्टूडियो का इरादा होब्बिट फिल्मों को लार्ड ऑफ़ रिंग्स त्रयी के समकक्ष बनाना था। लेकिन, होब्बिट फिल्मों को तीन हिस्सों में बांटने के बारे में फिल्म के लेखक-निर्देशक पीटर जैक्सन ने साफ़ किया, "उपन्यास में लेखक कहानी बताता चलता है, इस यात्रा में आपके साथ होता है । उपन्यास में टोल्किन ऐसा करते हुए अच्छे लग सकते हैं। लेकिन, फिल्म में 'क्या होने जा रहा है' कह कर बताया नहीं जा सकता। फिल्म में कहानी को चरित्रों और उनके संवादों से ही आगे बढ़ाया जा सकता है।"
द होब्बिट सीरीज की तीनों फिल्मों के डायरेक्टर पीटर जैक्सन हैं। हालाँकि, एक समय ऐसा आया था कि पीटर जैक्सन इस प्रोजेक्ट से बिलकुल बाहर नज़र आ रहे थे। वास्तविकता तो यह थी कि ऐसा लगने लगा था की द होब्बिट रूपहले परदे तक पहुँच ही नहीं पाएगी, क्योंकि पीटर जैक्सन ने फिल्म की प्रोडूसर न्यू लाइन सिनेमा पर मुक़दमा कर दिया था। उस समय पीटर ने फिल्म से बिलकुल हाथ खींच लेने का ऐलान भी कर दिया था। बाद में उनके फिल्म का एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर बने रहने की खबरें भी आयीं। फिर, द होब्बिट फिल्मों का निर्देशन गुइलेरमो डेल टोरो कोई सौंपे जाने की खबरें आयी। उस समय पीटर जैक्सन को एक्टिव प्रोडूसर के तौर पर सिर्फ कुछ दृश्यों में ही गुइलेरमो की मदद करनी थी। लेकिन, बाद में मामला सुलट गया। द होब्बिट फिल्मों के निर्देशन की कमान पीटर जैक्सन के हाथों में आ गयी। द होब्बिट फिल्मों की पटकथा पीटर जैक्सन के साथ फ्रान वाल्श, फिलिप्पा बोयेंस और गुइलेरमो डेल टोरो द्वारा लिखी गयी। फिल्म की कथा द लार्ड ऑफ़ द रिंग्स से साठ साल पहले की मिडिल-अर्थ पर लिखी गयी। जादूगर गंडालफ होब्बिट बिल्बो बैगिन्स को १३ बौनों के साथ थोरिन ओकेनशील्ड के नेतृत्व में, ड्रैगन स्मॉग के चंगुल से लोनली माउंटेन को छुड़ाने के लिए चलने को तैयार कर लेता है । इस यात्रा में कुछ अन्य पात्र भी जुड़ते चले गए। पीटर जैक्सन ने होब्बिट बिल्बो के रोल के लिए मार्टिन फ्रीमैन, जादूगर गंडालफ के लिए इयान मैक्लेन, थोरिन ओकेनशील्ड के लिए रिचर्ड आर्मिटेज और ड्रैगन स्मॉग के लिए बेनेडिक्ट कम्बरबैच को साइन किया गया।
द होब्बिट में इयान मैक्लेन, केट ब्लैंचेट, एंडी सर्किस, ह्यूगो वीविंग, क्रिस्टोफर ली, ऑर्लैंडो ब्लूम और एलिजाह वुड अपने द लार्ड ऑफ़ द रिंग्स के गंडालफ, गलदरिएल, गोल्लुम, एल्रोन्ड, सरमन, लेगोलास और फ्रोडो जैसे किरदारों को क्रमशः करते नज़र आये। पहली होब्बिट फिल्म की शूटिंग २१ मार्च २०११ को न्यूज़ीलैण्ड में शुरू हुई और ६ जुलाई २०१२ को पूरी हो गयी। द होब्बिट सीरीज की तीनों फिल्मों को लगातार हर साल रिलीज़ किया जाना तय हुआ था। सीरीज की पहली फिल्म ऐन अनएक्सपेक्टेड जर्नी १४ दिसंबर २०१२ को, द डिसोलेशन ऑफ़ स्मॉग १३ दिसंबर २०१३ को रिलीज़ हुईं । सीरीज की तीसरी फिल्म द बैटल ऑफ़ द फाइव आर्मीज १२ दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। द होब्बिट सीरीज की तीसरी फिल्म इस सीरीज की फिल्मों में सबसे कम अवधि १४४ मिनट की फिल्म है। ऐन अनएक्सपेक्टेड जर्नी की लम्बाई १६९ मिनट और द डिसोलेशन ऑफ़ स्मॉग १६१ मिनट लम्बी फिल्म थी। होब्बिट सीरीज की तीनों फिल्मों का कुल बजट ७४५ मिलियन डॉलर है। पहली दो फ़िल्में १९७५ मिलियन डॉलर कमा चुकी हैं। वर्ल्ड वाइड बिज़नेस के लिहाज़ से ऐन अनएक्सपेक्टेड जर्नी ने १०१७ मिलियन डॉलर और द डिसोलेशन ऑफ़ स्मॉग ने ९५८ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 12 December 2014
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को मिल रही 'खानों' से किक !
कोई १५ साल पहले, निर्देशक रामगोपाल वर्मा की ई निवास निर्देशित फिल्म 'शूल' में एक रेस्टोरेंट का एक बेयरा दर्शकों की आँखों के सामने से गुज़र गया था। यही चेहरा, आमिर खान की फिल्म 'सरफ़रोश' में अपराधी बना नज़र आया था। अब यह बात दीगर है कि उस समय दर्शक अंदाजा नहीं लगा पाये थे कि यह चेहरा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का है, जो 'खानों' की 'किक' पाते ही 'रईस' बन जायेगा। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने आमिर खान की फिल्म 'सरफ़रोश' में एक अपराधी का मामूली सा किरदार किया था। इस किरदार से नवाज़ुद्दीन की प्रतिभा का अंदाजा नहीं लगता था। मगर, इसके साथ नवाज़ुद्दीन का लम्बा सफर शुरू हो गया, जो शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचता था । 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'ब्लैक फ्राइडे', 'एक चालीस की लास्ट लोकल', 'आज नचले', 'ब्लैक एंड वाइट' से गुजरता हुआ यह सफर सलमान खान की फिल्म 'किक' तक पहुंचा। इस सफर में 'पीपली लाइव' के आमिर खान का साथ भी मिला । हालाँकि, नवाज़ुद्दीन की पहचान अनुराग कश्यप की दो भागों में बनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' में फैज़ल खान की सशक्त भूमिका से मिली। इसके बाद, आमिर खान की फिल्म 'तलाश' में तैमूर की भूमिका ने नवाज़ को दर्शकों के ज़्यादा नज़दीक ला दिया। द लंचबॉक्स' में वह फिल्म नायक बन गए। 'द लंचबॉक्स' ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को प्रशंसा दी। परन्तु, सलमान खान की फिल्म 'किक' के मुख्य विलेन शिव गजरा ने उन्हें स्टार एक्टर बना दिया। आमिर खान और सलमान खान के बाद, अब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी शाहरुख़ खान के 'रईस' बन गए हैं। नवाज़ ने राहुल ढोलकिया की फिल्म 'रईस' में फरहान अख्तर को रेप्लस किया है, जो 'रॉकऑन २' के कारण तारीखों की समस्या से जूझ रहे थे। यह किरदार लोकल माफिया से सीधी टक्कर लेने वाले तेज़ तर्रार पुलिस अधिकारी का है। इस प्रकार से, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंडस्ट्री के तीनों खानों के साथ फिल्म करने वाले स्टार अभिनेता बन गए हैं।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 11 December 2014
भारत में फॉक्सकैचर
उम्मीद यह की जा रही है कि ऑस्कर्स २०१५ के लिए बेनेट मिलर की फिल्म फॉक्सकैचर कई नामांकन प्राप्त करेगी। यह फिल्म एक ओलंपिक्स रेसलर मार्क शुल्ट्ज़ और उनके भाई डेव की रियल लाइफ स्टोरी है। फॉक्सकैचर को प्रतिष्ठित कांन्स फिल्म फेस्टिवल में श्रेष्ठ डायरेक्टर का सम्मान दिया गया था। इस फिल्म को इस फेस्टिवल के सबसे बड़े पुरस्कार पामे डिओर में भी शामिल किया गया था। अमेरिका में यह फिल्म लिमिटेड प्रिंट्स में रिलीज़ हुई। धीरे धीरे कर इस फिल्म को दुनिया के अन्य देशों में रिलीज़ किया गया। भारत में इस फिल्म के १६ जनवरी को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में मार्क शुल्ट्ज़ की भूमिका चानिंग टाटम कर रहे हैं। भारतीय दर्शकों ने चानिंग टाटम को वॉर ऑफ़ द वर्ल्डस, स्टेप अप, जीआई जो : द राइज ऑफ़ कोबरा, वाइट हाउस डाउन, आदि फिल्मों में मुख्य भूमिका में देखा है। उनकी फिल्म २१ जम्प स्ट्रीट का हिंदी रीमेक करण जौहर द्वारा बनाये जाने की खबर है। बेनेट मिलर ने मनीबॉल और कापोटे जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। फॉक्सकैचर की पटकथा डान फटरमैन ने लिखी है. उन्होंने कापोटे को भी लिखा था। वह द मैसेंजर और अ माइटी हार्ट में अभिनय भी कर चुके हैं।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 10 December 2014
पान मसाला ब्रांड चहरा बनकर विवेक ओबेरॉय करेंगे कैंसर पीड़तों के लिए चैरिटी
विवेक ओबेरॉय हमेशा ही सामजिक कार्यो में आगे रहते है। वे अलग अलग सामाजिक
संस्थाओ के जरिये कई सामाजिक कार्य करते है। विवेक ने हालही में एक पान
मसाला ब्रांड का चहरा होने के लिए हामी भरी है लेकिन यह हामी एक शर्त पर
हुई है। उन्होंने कहा की जो भी कुछ फायदा होगा उसमेसे कंपनी को कुछ कमाई का
हिस्सा कैंसर पीड़ित के लिए जो संस्था ये काम करती है उन्हें देना होगा।
ऑफिसियल्स से के चर्चा के बाद विवेक ने पान मसाला ब्रांड के लिए हामी
भरी और इसका एड शूट भी जल्दी शुरू होगा लेकिन विवेक चाहते है की कंपनी
संस्थाओ को डोनेशन दे। पान मसाला कंपनी विवेक की फीस के अलावा अंदाजन २५
लाख रूपये संस्था को डोनेट करने पर राजी हुए। विवेक ने एक रिक्वेस्ट की है
की वे अपने प्रोडक्ट पर वार्निंग भी लिखे की यह प्रोडक्ट टोबेको फ्री है और
टोबेको सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक है। इस के पीछे यह आईडिया है की एक
तरह यह जानकारी लोगो तक पंहुचे और ब्रांड से जुड़े।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 9 December 2014
द नेशनल बोर्ड ऑफ़ रिव्यु ने अ मोस्ट वायलेंट ईयर को चुना बेस्ट फिल्म ऑफ़ द ईयर
अमेरिका में फिल्मों के जानकार, शोधार्थी, प्रोफेशनल, आदि के समूह द नेशनल बोर्ड ऑफ़ रिव्यु ने २०१४ में रिलीज़ फिल्मों में से विभिन्न श्रणियों के लिए श्रेष्ठ फिल्मों एवं कलाकारों, तकनीशियनों का चयन किया है. इनके नाम इस प्रकार हैं-
श्रेष्ठ फिल्म : अ मोस्ट वायलेंट ईयर
श्रेष्ठ निर्देशक : क्लीन्ट ईस्टवूड- अमेरिकन स्नाइपर
श्रेष्ठ अभिनेता : ऑस्कर इसाक- अ मोस्ट वायलेंट ईयर और माइकल कीटों - बर्डमैन
श्रेष्ठ अभिनेत्री : जुलियंने मूर- स्टिल ऐलिस
श्रेष्ठ सह अभिनेता : एडवर्ड नॉर्टन - बर्डमैन
श्रेष्ठ मौलिक पटकथा : फिल लार्ड और क्रिस्टोफर मिलर- द लेगो मूवी
श्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा : पॉल टॉमस एंडरसन - इनहेरेंट वाईस
श्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर : हाउ तो ट्रैन योर ड्रैगन २
ब्रेकथ्रू परफॉरमेंस : जैक ओ' कनेल - स्टार्र्ड अप एंड अनब्रोकन
श्रेष्ठ प्रथम फिल्म निर्देशन : गिल्लियन रोबेस्पियर - ऑब्वियस चाइल्ड
श्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म : वाइल्ड टेल्स
श्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री : लाइफ इटसेल्फ
विलियम के एवेर्सोन फिल्म हिस्ट्री अवार्ड : स्कॉट एमन
श्रेष्ठ एन्सेम्बल : फ्यूरी
स्पॉटलाइट अवार्ड : टॉप फाइव में अभिनय, लेखन और निर्देशन के लिए क्रिस रॉक
एनबीआर फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन अवार्ड : रोजवियर
एनबीआर फ्रीडम ऑफ़ अवार्ड : सेल्मा
टॉप फ़िल्में
अमेरिकन स्नाइपर
बर्डमैन
बॉयहुड
फ्यूरी
गॉन गर्ल
द इमीटेशन गेम
इनहेरेंट वाईस
द लेगो मूवी
नाईटक्रॉलर
अनब्रोकेन
विदेशी भाषाओँ में ५ फ़िल्में
फ़ोर्स मजिूरे
गेट्ट : द ट्रायल ऑफ़ विवियन अम्सलेम
लेवित्थन
टू डेज, वन नाईट
वी आर द बेस्ट !
शीर्ष की ५ डॉक्युमेंट्रीज़
आर्ट एंड क्राफ्ट
जोडोरोव्स्की'ज
कीप और कीपिन ऑन
द किल टीम
लास्ट डे इन वियतनाम
टॉप १० इंडिपेंडेंट फ़िल्में
ब्लू रुइन
लोके
अ मोस्ट वांटेड मैन
मिस्टर टर्नर
ऑब्वियस चाइल्ड
द स्केलेटन ट्विन्स
स्नोपियर्सेर
स्टैंड क्लियर ऑफ़ द क्लोजिंग डोर्स
स्टार्ड अप
स्टिल ऐलिस
श्रेष्ठ फिल्म : अ मोस्ट वायलेंट ईयर
श्रेष्ठ निर्देशक : क्लीन्ट ईस्टवूड- अमेरिकन स्नाइपर
श्रेष्ठ अभिनेता : ऑस्कर इसाक- अ मोस्ट वायलेंट ईयर और माइकल कीटों - बर्डमैन
श्रेष्ठ अभिनेत्री : जुलियंने मूर- स्टिल ऐलिस
श्रेष्ठ सह अभिनेता : एडवर्ड नॉर्टन - बर्डमैन
श्रेष्ठ मौलिक पटकथा : फिल लार्ड और क्रिस्टोफर मिलर- द लेगो मूवी
श्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा : पॉल टॉमस एंडरसन - इनहेरेंट वाईस
श्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर : हाउ तो ट्रैन योर ड्रैगन २
ब्रेकथ्रू परफॉरमेंस : जैक ओ' कनेल - स्टार्र्ड अप एंड अनब्रोकन
श्रेष्ठ प्रथम फिल्म निर्देशन : गिल्लियन रोबेस्पियर - ऑब्वियस चाइल्ड
श्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म : वाइल्ड टेल्स
श्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री : लाइफ इटसेल्फ
विलियम के एवेर्सोन फिल्म हिस्ट्री अवार्ड : स्कॉट एमन
श्रेष्ठ एन्सेम्बल : फ्यूरी
स्पॉटलाइट अवार्ड : टॉप फाइव में अभिनय, लेखन और निर्देशन के लिए क्रिस रॉक
एनबीआर फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन अवार्ड : रोजवियर
एनबीआर फ्रीडम ऑफ़ अवार्ड : सेल्मा
टॉप फ़िल्में
अमेरिकन स्नाइपर
बर्डमैन
बॉयहुड
फ्यूरी
गॉन गर्ल
द इमीटेशन गेम
इनहेरेंट वाईस
द लेगो मूवी
नाईटक्रॉलर
अनब्रोकेन
विदेशी भाषाओँ में ५ फ़िल्में
फ़ोर्स मजिूरे
गेट्ट : द ट्रायल ऑफ़ विवियन अम्सलेम
लेवित्थन
टू डेज, वन नाईट
वी आर द बेस्ट !
शीर्ष की ५ डॉक्युमेंट्रीज़
आर्ट एंड क्राफ्ट
जोडोरोव्स्की'ज
कीप और कीपिन ऑन
द किल टीम
लास्ट डे इन वियतनाम
टॉप १० इंडिपेंडेंट फ़िल्में
ब्लू रुइन
लोके
अ मोस्ट वांटेड मैन
मिस्टर टर्नर
ऑब्वियस चाइल्ड
द स्केलेटन ट्विन्स
स्नोपियर्सेर
स्टैंड क्लियर ऑफ़ द क्लोजिंग डोर्स
स्टार्ड अप
स्टिल ऐलिस
Labels:
पुरस्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)