बॉलीवुड सैन्सेशन सनी लियोन फेसबुक पर मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटी बन गयी
हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया चार्ट के अनुसार,यह बात
साबित हुई हैं की, फेसबुक पर सनी सबसे ज्यादा सर्च होनेवाली
सेलिब्रिटी हैं।
बांकी सेलिब्रिटी को पिछे छोडते हुए सनी 100 अंकों के
साथ सबसे ज्यादा चर्चित फेसबुक सेलिब्रिटी बन गयी हैं। वहीं ‘सुई धागा’
से इन दिनों चर्चा में रहीं अनुष्का शर्मा 90 अंकों के
साथ ‘मोस्ट एंगेंजिंग फेसबुक सेलिब्रिटी’
की फेहरिश्त में दूसरे स्थान पर हैं। तो माधुरी दिक्षीत 86 अंकों के
साथ तिसरे, प्रियंका चोपडा 84 अंकों के
साथ चौथे और जैकलिन फर्नांडिस 83 अंकों के
साथ पांचवे स्थान पर पहूँच गयीं हैं।
यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित
तौर पर दिए गये हैं। स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल ने बताया,
"सनी लिओन पिछले दिनों अपनी वेबसीरिज ‘करनजीत कौर’
की वजह से काफी लोकप्रिय रहीं। हाल ही में स्प्लिट्सविला सीजन 11 का बडे ही
दिलचस्प तरीके से आगाज हुआ। युवाओं में इस शो को काफी पसंद किया जा रहा हैं। खास
कर डिजीटल प्लैटफॉर्म पर इसे काफी देखा जा रहा हैं। इसी के चलते सनी के बारे में
फेसबुक पर काफी पोस्ट और रिपोस्ट देखे गयें।“
अश्वनी कौल बताते हैं, "हमने यह
डेटा 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600
न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में
उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।"
नागार्जुन के बेटे की निधि - पढ़ने के लिए क्लिक करें