१९८७ की हिट साइंस फिक्शन फ़िल्म 'रोबोकॉप' की रीमेक तथा रोबोकॉप सीरीज की फिल्मों की रिबूट फ़िल्म 'रोबोकॉप' भारत में १४ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है. इस फ़िल्म का इंडिया प्रीमियर १३ फरवरी को होगा। सोनी पिक्स इंडिया के दर्शक इस फ़िल्म को पूरे भारत के दर्शकों के देखने से एक दिन पहले पिक्स प्रीमियर नाइट्स में देख सकेंगे। पिक्स प्रीमियर नाइट्स दर्शकों के लिए अनोखा मौका होता है किसी भी हॉलीवुड फ़िल्म को भारत में रिलीज़ होने से एक दिन पहले देख लेने का। लेकिन, ऐसे किसी भी प्रीमियर में वही दर्शक भाग ले सकेंगे जो सोनी पिक्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के विजेता बनेंगे। सोनी पिक्स फेसबुक पेज पर एक टैब २४ जनवरी से काम कर रहा है. इस तब के जरिये प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है. इस प्रतियोगिता में जीते १२०० दर्शक रोबोकॉप के पिक्स प्रीमियर नाइट्स में 'रोबोकॉप' को देख सकेंगे। यह प्रतियोगिता मुम्बई, दिल्ली, बंगलोर, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद के दर्शक हिस्सा ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में हिस्सा १८००-३००-११४० में मिस्ड कॉल देकर भी लिया जा सकता है.पिक्स प्रीमियर नाइट्स के प्रायोजक फेयर एंड लवली मैक्स फेयरनेस हैं.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 6 February 2014
सोनी पिक्स के दर्शक देख सकेंगे 'रोबोकॉप' का प्रीमियर
१९८७ की हिट साइंस फिक्शन फ़िल्म 'रोबोकॉप' की रीमेक तथा रोबोकॉप सीरीज की फिल्मों की रिबूट फ़िल्म 'रोबोकॉप' भारत में १४ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है. इस फ़िल्म का इंडिया प्रीमियर १३ फरवरी को होगा। सोनी पिक्स इंडिया के दर्शक इस फ़िल्म को पूरे भारत के दर्शकों के देखने से एक दिन पहले पिक्स प्रीमियर नाइट्स में देख सकेंगे। पिक्स प्रीमियर नाइट्स दर्शकों के लिए अनोखा मौका होता है किसी भी हॉलीवुड फ़िल्म को भारत में रिलीज़ होने से एक दिन पहले देख लेने का। लेकिन, ऐसे किसी भी प्रीमियर में वही दर्शक भाग ले सकेंगे जो सोनी पिक्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के विजेता बनेंगे। सोनी पिक्स फेसबुक पेज पर एक टैब २४ जनवरी से काम कर रहा है. इस तब के जरिये प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है. इस प्रतियोगिता में जीते १२०० दर्शक रोबोकॉप के पिक्स प्रीमियर नाइट्स में 'रोबोकॉप' को देख सकेंगे। यह प्रतियोगिता मुम्बई, दिल्ली, बंगलोर, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद के दर्शक हिस्सा ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में हिस्सा १८००-३००-११४० में मिस्ड कॉल देकर भी लिया जा सकता है.पिक्स प्रीमियर नाइट्स के प्रायोजक फेयर एंड लवली मैक्स फेयरनेस हैं.
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कॉमेडी सर्कस के महाबली में 'गुंडे' रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर
सोनी टीवी के शो कॉमेडी कॉमेडी सर्कस के महाबली में, कुछ समय के लिए ही सही, गुंडाराज स्थापित होने जा रहा है. इस शो में अपनी फ़िल्म गुंडे के प्रमोशन के लिए ख़ास तौर पर पहुंचे रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर अपनी सदाबहार मौजूदगी और परिहास से इस कॉमेडी शो पर कब्ज़ा कर लेंगे। दोनों मिलकर खूब हँसेंगे हसाएंगे, एक दूसरे की टांग खींचेंगे और नक़ल करेंगे। यह दोनों शाहरुख़ खान की मशहूर मुद्रा की नक़ल करेंगे, सलमान खान की नक़ल में तौलिया डांस करेंगे और ऋतिक रोशन की अंदाज़ में नृत्य करेंगे। यह देख कर मौज़ूद दर्शक हंसते हंसते लोटपोट हो जायेंगे। रणवीर सिंह गुंडे से पहले भी इस शो आ चुके हैं.
यह दोनों गुंडे भारती सिंह के साथ उत्तेजक पोल डांस करेंगे। पूर्वी जोशी और मंत्र के साथ गरबा डांस करेंगे। लेकिन,यहाँ रणवीर सिंह चौंकते भी हैं, जब बलराज और राजीव उनका रामलीला का रोमांटिक सीन दोहराते हैं.
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जब पानी में भीगती रही संगीता घोष
संगीता घोष पेशेवर अभिनेत्री हैं. वह अपने काम के प्रति कितना समर्पित हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कहता है दिल.....जी ले ज़रा के एक सीन के लिए वह ठण्ड के बावज़ूद पूरी तरह से भीगी हुई खडी रहीं। वास्तविक शादी में दुल्हन को उबटन लगाने के बाद नहाना पड़ता है. कहता है दिल.…जी ले ज़रा की साक्षी को उबटन लगाने के बाद नहाना है. अपने काम के प्रति समर्पित संगीता ने तय किया कि वह रील लाइफ में भी रियल सीन करेंगी। इसलिए उन्होंने शरीर में हल्दी का उबटन लगवा भी और उसके बाद नहाने की रस्म भी पूरी की। इतना ही नहीं टेक रे टेक के बावज़ूद सीन ओके हो जाने तक वह भीगी हुई खडी रहीं। उन्होंने कांपते रहने के बावजूद कोई परेशानी व्यक्त नहीं की। अभिनेत्री हो तो संगीता घोष जैसी।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
डायटीशियन नर्गिस फाखरी
शीर्षक से कुछ नया अर्थ लगाने की ज़रुरत नहीं। अभिनेत्री नर्गिस फाखरी आज भी अभिनेत्री और मॉडल ही हैं. वह डायटीशियन बिलकुल नहीं बनी हैं। अलबत्ता, बैंकॉक में फ़िल्म मैं तेरा हीरो की शूटिंग के दौरान वह कुछ दिनों के लिए अपनी सह अभिनेत्री इलिआना डी'क्रूज़ के लिए डायटीशियन की भूमिका में ज़रूर आ गयी थीं। फ़िल्म मैं तेरा हीरो में डेविड धवन पहली बार अपने बेटे वरुण धवन को निर्देशित कर रहे हैं। यह फ़िल्म डेविड धवन की परंपरा में रंग बिरंगे सेट्स,खूबसूरत सेक्सी लड़कियां, पगलाया हीरो और हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाले संवादों से भरपूर इस फ़िल्म में इकलौते वरुण धवन की दो नायिकाएं नर्गिस फाखरी और इलिएना डी'क्रूज़ हैं. फ़िल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों ने बिकनी या बिना बिकनी के अपने शरीर के उतार चढ़ाव दिखाये हैं। इसके लिए किसी भी अभिनेत्री का शरीर संतुलित होना बेहद ज़रूरी है. नर्गिस को खैर मॉडल होने के कारण हमेशा वर्कआउट करती ही रहती हैं. लेकिन,इलिएना को इसमे परेशानी हो रही थीं. ऐसे समय में नर्गिस ने उन्हें जूस डाइट का सुझाव दिया। इतना ही नहीं नर्गिस इसी डाइट के सहारे खुद के शरीर से भी काफी चर्बी कम की. नर्गिस फाखरी बताती हैं, ''मैंने जूस डाइट के ज़रिये छह दिन में तीन किलो घटा लिए. सच कहूँ मुझे बैंकाक में शूटिंग करने में बड़ा मज़ा आया. मैंने एक रिसर्च पढ़ी थी कि जूस डाइट के ज़रिये शरीर को नियमित चर्बीदार भोजन से छूट देनी चाहिए। मैंने जब जूस क्लीनसे का सहारा लिया तो इलिएना में भी उत्सुकता पैदा हुई और वह भी जूस थेरेपी का सहारा लेने लगी। '' मैं तेरा हीरो में जूस थेरेपी की सफलता से खुश नर्गिस हंसते हुए बताती हैं, ''इलिएना तो एक दिन बाद ही भाग खडी हुई। '' मैं तेरा हीरो ४ अप्रैल को रिलीज़ होगी।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
माधुरी ने बच्चों से सीखे गुलाब गैंग के लिए एक्शन
अपने रोल में डूब जाना तो कोई माधुरी दीक्षित से सीखे। वह अपनी भूमिका को बेदाग़ बनाने की हरचंद कोशिश करती हैं. अगर कुछ सीखना हो तो उसे सीखने में गुरेज नहीं करती। चाहे यह सीख बच्चों से ही क्यों न लेनी हो. निर्देशक सौमिक सेन की फ़िल्म गुलाब गैंग में माधुरी दीक्षित गुलाब गैंग की लीडर की भूमिका कर रही हैं। इस फ़िल्म में उनकी भूमिका में ज़बरदस्त एक्शन की गुंजाईश है. जब, पिछले दिनों इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो दर्शक माधुरी दीक्षित के हीरो अवतार को देख कर हैरान रह गए. माधुरी ने किसी हिंदी फिल्म के एक्शन हीरो की तरह फ़िल्म में खतरनाक एक्शन किये है. इस फ़िल्म के कुछ एक्शन सींस को करने के लिए माधुरी दीक्षित ने टायक्वोंडो शैली के सबक लिए हैं. उन्हें यह सबक अमेरिका में रह रहे उनके बच्चों से उन्हें मिले। पिछले साल, जब वह अमेरिका गयी थीं तो उन्होंने डेन्वर अमेरिका में रह रहे अपने बच्चों के साथ टायक्वोंडो क्लास अटेंड कर इसे सीखा। बताते हैं कि इस क्लास में वह ब्लू सीनियर लेवल तक पहुँच गयी थीं। यह लेवल ब्लैक बेल्ट से पांच स्टेप पीछे है। फ़िल्म की यूनिट बताती है कि माधुरी ने सेट पर अन्य महिलों को भी हाथ से हाथ मिला कर कुश्ती के गुर बताये और सीन खूबसूरती से करने में अपना हाथ बंटाया। गुलाब गैंग अगले महीने ७ मार्च को रिलीज़ होगी।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोनाक्षी सिन्हा के राजस्थानी तेवर
सोनाक्षी सिन्हा आजकल राजस्थान में फ़िल्म तेवर की शूटिंग कर रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अगर किसी जगह में शूटिंग को जाती हैं तो केवल सेट तक सीमित नहीं रह जातीं। उन्हें उस ख़ास जगह के लोगों से मिलने, बात करने और उनकी संस्कृति जानने की कोशिश करती हैं. इसी लिए जब वह राजस्थान के सांभर ज़िले में शूटिंग कर रही थीं, तब उन्हें स्थानीय औरतों से बात करते, उनसे स्थानीय खाना बनाना सीखते और उनकी भाषा में बात करने की कोशिश करते हुए देखा गया. उनकी इसी आदत का परिणाम है कि वह फ़िल्म की अपनी भिन्न भूमिकाओं में आसानी से ढल जाती हैं. अब जैसे जब वह कलकत्ता में लुटेरे के शूटिंग कर रही थीं तो उन्होंने बंगला भाषा, उच्चारण और रहन सहन जानने और समझने की कोशिश की. इसीलिए वह फ़िल्म में अपनी बंगाली लड़की की भूमिका को आसानी से कर पायीं। अब जबकि वह तेवर में एक राजस्थानी लड़की के किरदार को कर रही हैं तो उन्हें स्थानीय महिलाओं से बात कर फ़िल्म में अपना रोल ठीक तरह से करने में मदद मिल रही हैं। वह स्थानीय भाषा और खाना बनाना सीख कर अपनी घरेलू जानकारी में भी इज़ाफ़ा कर रही हैं. इसे कहते हैं आम के आम गुठलियों के दाम. तेवर में सोनाक्षी के नायक अर्जुन कपूर हैं, जो फ़िल्म में एक कॉलेज के छात्र की भूमिका कर रहे हैं.
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बूगी वूगी की एंकर शरगुन के लिए पति रवि बने खतरा !
बूगी वूगी की एंकर शरगुन मेहता की शादी उनके टीवी के को-स्टार रवि दुबे से हाल ही में हुई है. इन दोनों का आपस में प्रेम कई रियलिटी शो और अन्य जगहों पर देखने को मिलता ही रहता है. अब बूगी वूगी के दर्शक भी इस जोड़ी का प्रेम देखेंगे। दरअसल बूगी वूगी में अब कई टीवी स्टार अपनी नृत्य प्रतिभा का धमाकेदार प्रदर्शन करने आने वाले है. एंकर शरगुन के पति यानि रवि दुबे भी प्रतिभागियों सचिन और सागर के साथ गीत आहूं आहूं आहूं पर नृत्य करते दिखायी देंगे। रवि की ज़बरदस्त नृत्य प्रतिभा जज को भी प्रभावित करती है. बूगी वूगी के इस एपिसोड में रवि अभिनेता ऋतिक रोशन की नक़ल करके दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। वह जावेद जाफरी की शैली में रैपिंग भी करेंगे। सभी जानते हैं कि जावेद रैप के उस्ताद हैं। उनकी नक़ल करना ही किसी के लिए भी फख्र की बात हो सकती है. रवि की इस प्रतिभा से जावेद जाफरी, नावेद जाफरी और रवि किशन इतना प्रभावित होते हैं कि वह उनसे वादा करते हैं कि बूगी वूगी के अगले सीजन में शो की एंकरिंग रवि दुबे ही करेंगे। क्या, इस प्रकार से रवि दुबे अपनी पत्नी के लिए बड़ा खतरा या कड़ी स्पर्द्धा साबित होंगे ? या यह दोनों पति पत्नी अगले सीजन को साथ होस्ट करेंगे ?
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)