Wednesday 13 January 2016

बैड सांता २ में बिली बॉब थॉर्नटन के साथ क्रिस्टीना हेंड्रिकस

मिरामैक्स की जिस फिल्म का लम्बे समय से इंतज़ार था, वह अब पूरा होने को है। निर्माता जॉन कैमरॉन, साराह ऑब्रे और बॉब वेस्टिन की एक क्रिसमस क्रिमिनल ब्लैक कॉमेडी फिल्म 'बैड सांता' रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म का प्रोडक्शन बजट २३ मिलियन डॉलर और इस फिल्म नें बॉक्स ऑफिस ७६.५ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।  यह फिल्म २१ नवंबर २००३ को रिलीज़ हुई थी।  अब १३ साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाये जाने की तैयारी की जा रही है।  इस फिल्म में मैड मेन की स्टार क्रिस्टीना हेंड्रिकस  को नयी किरदार में जोड़ा गया है।  कदाचित वह बैड सांता यानि बिली बॉब थॉर्नटन की प्रेमिका का किरदार करेंगी।  २००३ की बैड सांता में बिली ने अपने बौने दोस्त मार्कस यानि टोनी कॉक्स के साथ चोरी करने वाले शातिर चोर विली टी स्टोक्स का किरदार किया था।  इस सीक्वल फिल्म में भी दोनों यही किरदार कर रहे हैं।  ब्रेट केली भी द किड के किरदार में हैं। अभी यह जानकारी नहीं हो सकी है कि लॉरेन ग्रैहम और लॉरेन टॉम के सुइ और लोइस के किरदार होंगे या नहीं।  अभी फिल्म की कहानी के बारे में भी कोई ख़ास जानकारी नहीं है।  अलबत्ता, दोनों चोर बिली और मार्कस  हर साल की तरह क्रिसमस के दिन किसी शॉपिंग मॉल में चोरी करेंगे।  २००३ की फिल्म का निर्देशन टेरी ज़्विगॉफ ने किया था।  पर सीक्वल फिल्म का निर्देशन मीन गर्ल्स के  मार्क वाटर्स कर रहे हैं।  फिल्म की पटकथा डौग एलिन ने लिखा है।  क्रिस्टीना हेंड्रिकस  पिछले साल ७ अगस्त को चार्लीज थेरॉन के साथ एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'डार्क प्लेसेज' में देखा गया था।  वह टीवी सीरीज के अलावा लॉस्ट रिवर, द पायरेट फेरी, गॉड्स पॉकेट, आदि फ़िल्में भी कर चुकी हैं। वह किआनु रीव्स और एले फैनिंग के साथ 'द नीयन डेमोन' और चार्ली डे और आइस क्यूब के साथ फिल्म 'फिस्ट फाइट' में भी दिखाई देंगी।  'बैड सांता २' की रिलीज़ की तारीख़ २३ नवंबर तय की गई है।  


देसी कट्टे के निर्देशक को नज़र आया मंदना में टैलेंट !

कम से कम मन्दना करीमी के लिए यह खुशखबर होगी कि 'देसी कट्टे' फिल्म के डायरेक्टर आनंद कुमार उनके लुक और टैलेंट से भी प्रभावित हुए है।  हालाँकि, हिंदी दर्शकों को मंदाना करीमी का लुक क्या बॉडी ही नज़र आई है।  आज कल बिग बॉस का नवां सीजन चल रहा है।  मंदाना करीमी अपने बोल्ड अंदाज़ में कायम है।  पिछले साल वह दो फिल्मों में नज़र आई थी।  इन दोनों की नायिकाएं दूसरी अभिनेत्रियां थी।  अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर की फिल्म रॉय में श्रीलंकाई सुंदरी जैक्विलिन फर्नांडीज दोहरी भूमिका में थी।  इस फिल्म में यह ईरानियन ब्यूटी जाता रही थी कि शरीर के उतार चढ़ाव के मामले में वह जैक्विलिन से किसी तरह कम नहीं।  कुणाल खेमू की थ्रिलर फिल्म भाग जॉनी में ज़ोआ मोरानी और मानसी स्कॉट दो नायिकाएं थी।  लेकिन, विदेशी एजेंट रेचल की भूमिका में गर्मागर्म सीन मंदाना करीमी कर रही थी। एकता कपूर को भी उनमे  पोर्न बॉडी ज़रूर  नज़र आयी होगी। तभी तो उन्होंने पोर्न  फिल्मों के दो अभिनेताओं की फिल्म 'क्या कूल हैं हम  ३' में मंदना को बॉडी बना कर परोस दिया।  इस फिल्म में करीमी कामुकता के सारे बंधन तोड़ने जा रही हैं।   ऐसे में आनंद कुमार को मंदना  में कौन सा टैलेंट नज़र आया होगा, सोचा जा सकता है।  लेकिन, आनंद कुमार की फिल्म वायरल के विषय के बारे में पूछे तो सब शीशे सा साफ़ हो जाता हैं, "इन दिनों सेक्स बड़ा आसान हैं।   लेकिन, प्यार पाना बहुत मुश्किल है। आजकल प्रेम से ज़्यादा सेक्सुअल डिजायर ज़रूरी  हो गई है।  मेरी फिल्म का यही विषय है।" देखें बिग बॉस ९ से बाहर आने के बाद आनंद कुमार के वायरल को मंदना से कैसा रिस्पांस मिलता है। फिलहाल तो नज़रें क्या सुपर कूल हैं हम ३ पर।  





क़्वेन्टिन टारनटिनो की पहली पसंद थी 'जेनिफर लॉरेन्स'

फ़िल्म 'द हेटफुल एट' निर्देशक क़्वेन्टिन टारनटिनो की बड़ी हॉलीवुड वेस्टर्न्स की गवाह  है। क़्वेन्टिन वेस्टर्न फ़िल्में देखते हुए पले बड़े हैं । सिविल वॉर के दौरान व्योमिंग की पृष्ठभूमि में रची बसी यह फ़िल्म इनामी शिकारियों की एक ऐसी दिलचस्प कहानी कहती है, जो खुद एक बहुत बड़ी साजिश में फंस जाते हैं । पांच बार के ऑस्कर विजेता निर्देशक टारनटिनो का कहना है कि वह पहले दिन से डेज़ी डोमर्ग उर्फ़ द प्रिजनर के किरदार के लिए जेनिफर लॉरेन्स को कास्ट करने को लेकर बेहद गंभीर थे । हाल ही में उन्होंने एक बातचीत के दौरान बताया," मैं जेनिफर लॉरेंस का जबदस्त फैन हूँ और मैं यह अच्छी तरह से समझता था कि वह इस रोल के साथ पूरी तरह से न्याय कर सकती थी। इसलिये हम उनके पास कहानी और बाकी चीजों के बारे मे बात करने पहुँच गए । मुझे लगता है कि वह सिर्फ शिष्टाचार प्रदर्शित कर रहीं थी । वह उस समय फ़िल्म 'जॉय' कर रही थी । उन्हें 'हंगर गेम्स' मूवीज के लिए भरपूर प्रचार करना था । इस दुनिया में कोई भी ऐसा रास्ता नहीं था क़ि वह उपलब्ध हो जाती । इसलिए मैंने इस किरदार के लिए जेनिफर जैसन लेह को साइन कर लिया । आज मैं इस बात से बेहद खुश हूँ कि मैंने इस रोल के लिए किसी युवा का चयन नहीं किया । मुझे अब यह महसूस होता है कि जहाँ तक किरदारों की उम्र का सम्बन्ध है, मेरा चुनाव बिलकुल सटीक रहा । निर्देशक टारनटिनो और सैमुअल जैक्सन की बेमिसाल जोडी ने इस फ़िल्म को ७० एमएम पर एक निश्चित अल्ट्रा वाइड अनुपात पर फिल्माया है, जो कि वास्तव देखने योग्य यादगार अनुभव साबित होगा । यह फ़िल्म पीवीआर पिक्चर्स द्वारा 15 जनवरी 2016 को भारत में अपनी ज़बरदस्त रिलीज को लेकर फिल्म जगत में गर्माहट पैदा किये हुए है।

Tuesday 12 January 2016

कैंसर से जीतने वाली दो बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ

बॉलीवुड फिल्मों की दो जानी पहचानी अभिनेत्रियां अपनी गंभीर बीमारी से मुक्त हो कर फिर से  फिल्मों में वापसी कर रही हैं।  यह दो अभिनेत्रियां हैं नेपाली ब्यूटी मनीषा कोइराला और इंडो कैनेडियन ब्यूटी लीज़ा रे।  नेपाली फिल्म करने के बाद मनीषा कोइराला ने सुभाष घई के निर्देशन में हिंदी फिल्म ' सौदागर' से डेब्यू किया।  फिल्म सुपर हिट हुई।  भेड़ चाल के तहत मनीषा कोइराला के आगे फिल्मों का ढेर लग गया।  यह सभी फ़िल्में मनीषा कोइराला की फिल्म सौदागर से बनी इलू इलू इमेज भुनाने के लिए बनी थी। नतीजे के तौर पर मनीषा कोइराला ने  फर्स्ट लव लेटर, यलगार,  इंसानियत के देवता, अनमोल, धनवान, यू ही  कभी, मिलन, १९४२: अ लव स्टोरी, संगदिल सनम, आदि असफल फिल्मों के ढेर लगा दिए।  इतनी ज़्यादा असफलता के बाद मनीषा कोइराला ने वापसी की।  यह उनकी ज़बरदस्त वापसी थी। क्रिमिनल और बॉम्बे  फिल्मों ने उन्हें फिर स्थापित कर दिया।  अकेले हम अकेले तुम से उनके अभिनयशील पक्ष को उजागर किया।  अग्निसाक्षी के बाद उन्हें टॉप की अभिनेत्रियों में शुमार किया जाने लगा। मनीषा का करियर उतार चढ़ाव वाला रहा।  वह एक ओर  हिट फ़िल्में  देती, दूसरी ओर  फ्लॉप फिल्मों का ज़खीरा खड़ा कर देती।  वह अपने करियर के प्रति उदासीन सी लगने लगी।   उनकी बददिमागी के किस्से सुर्खियां पाने लगे।  इसी दौरान उन्होंने पैसा वसूल का निर्माण किया।  फिल्म फ्लॉप हुई।  २०१० में उन्होंने एक नेपाली व्यापारी से विवाह कर लिया।  लेकिन, यह  शादी ज़्यादा नहीं टिक सकी।  रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'भूत रिटर्न' के बाद उन्हें ओवरी के कैंसर का पता चला।  वह फिल्मों से दूर हो गई।  मनीषा कोइराला से केवल दो साल छोटी लीज़ा रे ने मनीषा के हिंदी फिल्म डेब्यू के दस साल बाद हिंदी फिल्म 'कसूर' (२००१)  से डेब्यू किया।  आफताब शिवदासानी के साथ यह थ्रिलर फिल्म हिट हुई।   लेकिन, लीज़ा को इस फिल्म से काफी पहले करण कपूर के साथ बॉम्बे डाईंग के विज्ञापन की मॉडल के  बतौर पहचाना जाने लगा था।  उन्होंने अपने विज्ञापनों से धूम मचा दी थी। ग्लैड रग्स के कवर पर बेवॉच स्विमसूट में वह गज़ब ढा रही थी।  वह वुमन ऑफ़ मिलेनियम चुनी गई। नुसरत फ़तेह अली खान के विडियो एल्बम आफरीन आफरीन (१९९६) और दलेर मेहंदी के विडियो हर तरफ तेरा जलवा (१९९९) से उनकी सेक्स अपील का डंका बज गया।  इसके बाद विक्रम भट्ट के निर्देशन में कसूर रिलीज़ हुई।  इस फिल्म की खासियत यह थी कि फिल्म में लीज़ा रे के संवाद अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने डब किये थे। चूंकि,  फिल्म में दिव्या दत्ता भी अभिनय कर रही  थी, इसलिए दिव्या के संवाद वॉयसओवर आर्टिस्ट से डब कराये गए।  २००९ में लीज़ा रे को वाइट ब्लड सेल्स के कैंसर का मरीज़ पाया गया।  
यह दोनों अभिनेत्रियां इंसान के घातक बीमारी से लड़ कर जीतने का उदाहरण हैं। इन दोनों अभिनेत्रियों ने अपनी बीमारी से हार नहीं मानी।  वह लम्बे समय तक मर्मान्तक कष्ट झेलते हुए भी लड़ती रही और अंततः अपनी बीमारी से जीत पा सकी ।  अब मनीषा कोइराला तमिल-कन्नड़ फिल्म से अपनी वापसी कर रही है. इस फिल्म के लिए उन्होंने राजकुमार संतोषी की फिल्म को होल्ड में रखा था।  लिसा रे शीघ्र रिलीज़ होने जा रही फिल्म इश्क फॉरएवर से वापसी कर रही हैं।  इस फिल्म में वह एक सीक्रेट एजेंट के किरदार में हैं।  इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर चाहे जो हश्र हो, लेकिन इन दोनों खूबसूरत अभिनेत्रियों की वापसी का स्वागत तो किया ही जाना चाहिए ! 


Monday 11 January 2016

अनुष्का शर्मा के अभिनय का खान सफरनामा

बंगलोर में पली बढ़ी अनुष्का शर्मा को २००८ में यशराज फिल्म्स की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में शाहरुख़ खान के साथ शुरुआत करने का मौका मिला। अनुष्का शर्मा ने २०१४ में जब आमिर खान के साथ फिल्म 'पीके' की, तब तक यह शाहरुख़ खान के साथ दो फिल्मों (दूसरी जब तक है जान (२०१२) में काम कर चुकी थी। अब वह २०१६ में तीसरे खान सलमान खान के साथ फिल्म 'सुल्तान' में नज़र आएंगी। हालाँकि, इमरान खान को इस खान ब्रिगेड में शामिल नहीं किया जाता, लेकिन वह इमरान खान के साथ फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' करके चार खान अभिनेताओं की नायिका बन गई हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि अनुष्का शर्मा के साथ खान अभिनेताओं की चार फिल्मों में तीन यशराज बैनर से हैं। यशराज बैनर के परंपरागत तीन फिल्मों के अनुबंध के बावजूद इस बैनर की पांच फ़िल्में 'बदमाश कंपनी', 'बैंड बाजा बरात', 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' और 'जब तक है जान' की। अनुष्का शर्मा रणवीर सिंह के साथ तीन फ़िल्में 'बैंड बाजा बारात', 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' और 'दिल धड़कने दो' में अभिनय कर चुकी हैं। अनुष्का शर्मा ऎसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बेटा और बाप दोनों के साथ फ़िल्में की। अनुष्का शर्मा ने शाहिद कपूर के साथ 'बदमाश कंपनी' की तो शाहिद के पिता पंकज कपूर के साथ फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' की। उन्होंने फिल्म 'बदमाश कंपनी' के निर्देशक परमीत सेठी के साथ 'दिल धड़कने दो' में अभिनय किया। वह 'पटियाला हाउस' में अक्षय कुमार और 'बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर कपूर की नायिका बनी । जिस रणवीर सिंह के साथ अनुष्का शर्मा रोमांस चला था, उसने ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण के साथ ऐतिहासिक 'बाजीराव मस्तानी' जैसी हिट फिल्म दी, जबकि जिस रणबीर कपूर का दीपिका के साथ ब्रेकअप हुआ था, उसने अनुष्का शर्मा के साथ 'बॉम्बे वेलवेट' जैसी ऐतिहासिक असफलता वाली फिल्म की । बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर चुकी अनुष्का शर्मा ने जब बतौर निर्माता फिल्म 'एनएच १०' बनाई, खुद के साथ एक छोटा अभिनेता नील बूपलम को लिया। रणबीर कपूर के साथ उनकी दूसरी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' इस दिवाली रिलीज़ होगी।


Saturday 9 January 2016

क्या पुलिस फ़ोर्स में महिलाओं को दिखा पाती है 'जय गंगाजल' !

अभी फिल्म निर्माता निर्देशक प्रकाश झा को गुडगाँव में सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स अकादमी में 'सातवी नेशनल कांफ्रेंस ऑफ़ वीमेन इन पोलिस' के उद्घाटन पर 'वीमेन इन पुलिस, डिफरेंट पर्सपेक्टिव एंड न्यू रोल्स' पर विचार व्यक्त करने  के लिए बुलाया गया।  उन्हें यह निमंत्रण इसलिए मिला कि वह एक महिला पुलिस अफसर पर फिल्म 'जय गंगाजल' के  निर्देशक हैं।  इसके अलावा तो उनकी कोई  दूसरी खासियत नज़र नहीं आती । उन्होंने इस समारोह में अपनी प्रियंका चोपड़ा निर्देशित फिल्म 'जय गंगाजल' का ट्रेलर  भी दिखाया।  बताते हैं कि मौजूद महिला कॉप ने इस ट्रेलर को पसंद किया।  सवाल  जवाब में उन्होंने कहा. "मेरी फिल्म का मुख्य किरदार आभा माथुर एक सख्त  और ईमानदार पुलिस अधिकारी है।  इसके साथ ही उसमे स्त्रियोचित गुण और करुणा भी है। उसके लिए मुश्किल तब होती  है, जब उसका सिस्टम से टकराव शुरू होता है।" महिला पुलिस के किरदार पर बहुत सी फ़िल्में बनी हैं। २०१४ में रानी मुख़र्जी की कॉप भूमिका वाली फिल्म 'मर्दानी' रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में प्रदीप सरकार ने महिला कॉप शिवानी शिवाजी रॉय का अच्छा चित्रण किया था।  लेकिन, यह फिल्म भी व्यक्तिगत हिंसा का शिकार हुई थी।  जहाँ तक महिला कॉप पर  प्रकाश झा की फिल्म का सवाल है, उस पर कुछ कहना ठीक नहीं।   लेकिन, प्रकाश झा ने अपनी पिछली कुछ फिल्मों 'आरक्षण' और 'सत्याग्रह' में जिस प्रकार से देश की आरक्षण व्यवस्था पर सवालों और भ्रष्टाचार से लड़ाई का कचरा किया है, उससे ऐसा लगता नहीं कि वह 'जय गंगाजल' में भी आरक्षण की तरह आरक्षण पर बहस छेड़ते छेड़ते ठेठ मुम्बईया स्टाइल में शिक्षा व्यवस्था की बात करने और आरक्षण के सेंसटिव  मुद्दे से बच निकलने जैसा प्रयास नहीं करेंगे।  इसलिए, उम्मीद यही लगाईं जानी चाहिए कि प्रकाश  झा ने फिल्म 'जय गंगाजल' को भी किसी गंभीर मुद्दे के बजाय पुलिस राजनेता गठजोड़ के खिलाफ आभा माथुर की हिंसक लड़ाई बना दी होगी ।  यहाँ प्रकाश झा की बात ही, "हमारी फिल्मों में पुलिस फ़ोर्स में महिलाओं की स्ट्रांग इमेज को दिखाने की ज़रुरत है।" क्या प्रकाश झा 'जय गंगाजल' में इसे दिखा पाये होंगे ! 




हॉलीवुड की सेक्स बॉम्ब नताली डॉर्मर

'द फॉरेस्ट'  इस साल की पहली हॉलीवुड फिल्म होगी।  इस हॉरर फिल्म की कहानी सारा प्राइस की है, जो जापान में माउंट फूजी की तलहटी पर स्थित अओकीगहरा के जंगल में अपनी जुडवा बहन जेस को ढूढने जाती है।  इस जंगल को द सुसाइड जंगल कहा जाता है।  इस जंगल में आत्माओं का निवास है।  सारा के  जंगल में खोजबीन करने से वहां निवास करने वाली आत्माएं नाराज़ हो उठती हैं।  इस फिल्म का निर्देशन जैसन ज़दा ने  किया है।  'द फॉरेस्ट' ज़दा  की पहली फिल्म है।  इस फिल्म में सारा और जेस की दोहरी भूमिका इंग्लिश अभिनेत्री नताली डॉर्मर कर रही हैं।  चौंतीस साल की नताली टीवी और फिल्मों में सामान रूप से व्यस्त रहती हैं।  उनकी इमेज एक सेक्सी अभिनेत्री की है।  २००५ में टीवी सीरीज 'डिस्टेंट शोर्स' और फिल्म 'कैसानोवा' से डेब्यू करने वाली नताली ने अपनी पहली फिल्म में विक्टोरिया की भूमिका से खुद के लिए सेक्सी टैग हासिल किया था।  इसके बाद अपनी हर फिल्म और सीरीज के साथ वह इस टैग को दुरुस्त करती चली गई।  मशहूर हंगर गेम्स सीरीज की फिल्म 'द हंगर गेम्स : मॉकिंग्जय पार्ट १' और 'द हंगर गेम्स : मॉकिंग्जय पार्ट २' में क्रेशिया के निगेटिव किरदार में उनकी प्रशंसा हुई।  वीडियो गेम 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स : अ टेलटेल गेम्स  में गेम करैक्टर मार्गारी टीरेल को आवाज़ देने वाली नताली डॉर्मर ने टीवी सीरीज  गेम ऑफ़ थ्रोन्स में इसी करैक्टर को पांचवे सीजन में किया था और अब छठें सीजन में भी इसे करने जा रही हैं।  इस किरदार में भी वह सेक्सी  अंदाज़ में नज़र आती हैं।  वह २०११ की फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर' में प्राइवेट लोरेन के किरदार में थी।  इस रोल में भी वह कैप्टेन अमेरिका में कामुकता जगाने का प्रयास कर रही थी।  द फारेस्ट में वह दोहरी भूमिका में हैं।  इस भूमिका में भी वह दर्शकों को अपने भय से डराएंगी ही, अपने नग्न दृश्यों से उन्हें उत्तेजित करने का प्रयास भी करेंगी।