Wednesday 29 November 2017

पहलाज निहलानी बनाना चाहें आँखन चार !

सेंसर बोर्ड के चीफ के पद से हटाए जाने के बाद, पहलाज निहलानी अब फिर से फिल्म निर्माता के किरदार में आ गए हैं।  उन्होंने इसकी शुरुआत फिल्म जूली २ से कर भी दी है।  हालाँकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग गई।  लेकिन, पहलाज निहलानी के हौसलों में कोई कमी नहीं आई है।  वह एक साथ कई फिल्मों का निर्माण करना चाहते हैं।  उनका इरादा आज के तमाम युवा अभिनेताओं को लेकर फिल्म बनाने का है।  उनके पसंदीदा एक्टरों में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर और शाहिद कपूर के नाम उल्लेखनीय हैं।  उनका इरादा अपनी १९९३ की एक्शन कॉमेडी फिल्म आँखें का सीक्वल बनाने का है।  अगर वह इस सीक्वल फिल्म को बनाएंगे तो इसमें रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर को लेना चाहेंगे।  उनकी इस सीक्वल फिल्म का टाइटल आँखन  चार होगा।  इसमे रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की दो-दो भूमिकाएं होंगी।  यानि डबल धमाल।  फिल्म में चिम्पांजी भी होगा।  यानि वेलकम तो जंगल।   चलिए, पहलाज निहलानी का वेलकम करिये फिल्म निर्माताओं के जमघट में। 

नाभि दर्शन साड़ी बांधे फातिमा का सेंसुअस अवतार

दंगल की गीता फोगाट जानती है कि कुश्ती के गद्दों से ज़िन्दगी नरम नहीं होने वाली।  वह बचपन से फिल्म शूटिंग की आर्क लाइट से चकाचौंध होती रही है।  वह जानती है कि अगर बॉलीवुड में रहना है तो सुर्ख़ियों में बना रहना ज़रूरी है।  दंगल की गीता फोगट ने इसकी एक झलक दंगल में दिखा दी थी, जब वह हॉस्टल में  रहते हुए,
बाल बढ़ा लेती है और ब्यूटी सलून का रास्ता जान लेती है।  प्रचार पाने का सबसे सस्ता और आसान तरीका सोशल साइट्स हैं।  ट्विटर और इंस्टाग्राम पर आपका अकाउंट इसमें बड़ी मदद करता है।  दंगल की धाकड़ गर्ल फातिमा सना शैख़ ने इसे बखूबी समझ रखा है।  हिन्दू पिता और मुस्लिम माँ की यह संतान शेमलेस सेल्फी के ज़रिये, जितना कट्टरवादियों की गालियों का शिकार हुई, उससे कहीं अधिक शोहरत और समर्थन मिला।  यही कारण है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में हर दिन कोई नई वर्कआउट करती या साडी में कामुक अंदाज़ दिखाती फोटोज देखने को मिलती हैं।  वह खुद की सेंसुअसनेस दिखाने के लिए साड़ी का
बखूबी उपयोग करती हैं। कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर डाले गए अपने साड़ी पोज़ में वह नाभि दिखाती उत्तेजना फैला रही हैं।  उन्हें देख कर कैटरीना कैफ की याद आती है।  कैटरीना कैफ भी साड़ी में काफी सेंसुअस लगती है।  अब फातिमा सना शैख़ को भी तो अगले साल ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान के बाद भी मायानगरी में रहना है। 

दुनिया में अँधेरा फैलाने वालों से एवेंजरस की इनफिनिटी वॉर

क्या श्रद्धा कपूर से चतुर है आलिया भट्ट !

बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों के बाद बाहुबली-स्टार प्रभाष की तूती बोल रही है।  हिंदी फिल्मों के करण जौहर जैसे फिल्मकार प्रभाष को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं।  उनके साथ फ़िल्में करने को बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियां उतावली हैं।  लेकिन, आलिया भट्ट दावा करती हैं कि प्रभाष की फ़िल्म साहो उन्हें ऑफर की गई थी। लेकिन, इसके बावजूद कि करण जौहर चाहते थे कि आलिया भट्ट साहो को स्वीकार करे, आलिया भट्ट ने फिल्म को मना कर दिया।  आलिया की दलील है कि वह कुछ अच्छी भूमिकाएं चाहती हैं ताकि खुद को स्थापित कर सकें।  वह किसी एक्टर की सपोर्टिंग नहीं बनना चाहती।  प्रभाष की फिल्म साहो एक हीरो ओरिएंटेड एक्शन फिल्म है।  इसमें फिल्म की नायिका के लिए ख़ास गुंजाईश नहीं थी।  खुद प्रभाष ने अपनी बाहुबली की नायिका अनुष्का शेट्टी को साहो साइन करने से मना कर दिया था।  हालाँकि,  साहो के लिए कैटरीना कैफ, दीपिका  पादुकोण, दिशा पाटनी का नाम भी समय समय पर उछला था।  बहरहाल, अभी यह तय होने बाकी है कि श्रद्धा कपूर से आलिया भट्ट कितनी समझदार है!  वह समझदार है भी या नहीं ! क्योंकि, श्रद्धा कपूर भी ऐसी फ़िल्में कर रही है, जिसमे वह केवल सपोर्टिंग नहीं।  साहो में सपोर्टिंग ज़रूर हैं।  लेकिन साहो करके उन्होंने दक्षिण के फिल्मकारों के बीच अपनी पहचान बना ली है।  आजकल दक्षिण में ऎसी फ़िल्में भी बन रही हैं,  जिन्हे हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना है।  श्रद्धा कपूर की हिंदी बेल्ट में पकड़, उन्हें दोनों इंडस्ट्री में स्थापित कर देगी। यह बात आलिया भट्ट के बारे में नहीं कही जा सकेगी। 

अक्षय कुमार की पैडमैन को कमल हासन के विश्वरूप की चुनौती

दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत की विज्ञान फैंटसी फिल्म २.० की रिलीज़ तो अप्रैल के लिए तय कर दी गई।  ऐसा लगता था कि अक्षय कुमार की फिल्म को कोई चुनौती नहीं मिलेगी।  मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ऐय्यारी से चुनौती को खास महत्व नहीं दिया जा रहा था।  लेकिन, अब अक्षय कुमार को दक्षिण से एक दूसरी चुनौती पेश आई है।  यह गंभीर चुनौती है।  तमिल फिल्मों के सुपर स्टार कमल हासन ने, फिलहाल राजनीति  को ठन्डे बस्ते में डालते हुए अपनी फिल्म विश्वरूपम २ की शूटिंग फिर से  शुरू कर दी है।  इस हिंदी और तमिल भाषा में फिल्म का ट्रेलर दिसंबर में किसी समय रिलीज़ किया जायेगा।  इस फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर यानि २६ जनवरी २०१८ को रिलीज़ होगी।  विश्वरूपम २ एक रॉ एजेंट की कहानी है, जो देश विरोधी ताकतों का खात्मा करता रहता है।  एक प्रकार से देखा जाये तो अक्षय कुमार की सोशल मैसेज वाली फिल्म पैडमैन को देश भक्ति की चुनौती मिलेगी।  हिंदी फिल्म दर्शक कमल हासन की फिल्मों के दीवाने रहे हैं।  वह कमल हासन की प्रतिभा से परिचित हैं।  हिंदी विश्वरूप को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था।  इस लिहाज़ से अब अक्षय कुमार की पैडमैन को दो जासूसी फिल्मों ऐय्यारी और विश्वरूप २ की ज़बरदस्त चुनौती का सामना करना पड़ेगा।  देखें २६ जनवरी २०१८ तक क्या होता है ? 

'एक दीवाना था' में विक्रम का डेयरडेविल स्टंट

हैंडसम हंक विक्रम सिंह चौहान को एक व्यवस्थित एक्टर के रूप में जाना जाता है, जो हमेशा ही अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए जरूरत से कुछ ज्यादा करने से भी नहीं हिचकते हैं। 'एक दीवाना था' के आने वाले एपिसोड में, एक एक्शन दृश्य दिखाया जाएगा, जिसमें विक्रम का एक इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश करना शामिल है। एक्शन के शौकीन होने के नाते विक्रम को अपने स्टंट्स खुद करना और पूरी गंभीरता के साथ चुनौतियों का सामना करना पसंद है!  संपर्क किए जाने पर, विक्रम ने कहा, "मैं जिन शोज़ में काम करता हूं, उनमें अपने स्टंट्स खुद करना मुझे पसंद है। 'एक दीवाना था' के लिए भी, मैंने कई स्टंट्स किए हैं, जिनमें कार से पीछा करना, इमारत की छत से लटकना अन्य शामिल है। हालिया स्टंट में, मुझे इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या की कोशिश करना था जो पूरे क्रू एवं स्टंट विशेषज्ञों के तकनीकी सहयोग की वजह से बहुत ही अच्छी तरह से पूरा किया गया। हालांकि, जब कुछ ऐसे निश्चित स्टंट्स की बात होती है, जो बहुत ज्यादा खतरनाक हैं, तो मैं पसंद करता हूं कि स्टंट के विशेषज्ञ ही उन्हें क्रियान्वित करें क्योंकि वे अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हैं और सभी स्तरों पर सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं।'एक दीवाना था' के आगामी एपिसोड्स में, व्योम डॉनल बिष्ट द्वारा अभिनीत शरण्या को खींचकर उनके कॉलेज ले जाता है जहां वह उसे उनकी यादों और साथ बिताए गए समय को याद दिलाने की कोशिश करता है। शरण्या व्योम को छोड़ना चाहती है क्योंकि उसे लगता है कि उसकी उपस्थिति से व्योम की जिंदगी को खतरा हो सकता है जबकि व्योम कॉलेज के छत से कूदने और अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लेता है।            
देखते रहिए, 'एक दीवाना था' हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!


'तंत्रा' - विक्रम भट्ट की नई वेब सीरीज

फिल्म निर्देशक एवं निर्माता विक्रम भट्ट ने अपने वेब चैनल वीबी के लिए एक नई वेब सीरीज़ तैयार की हैं । वीबी ऑन द वेबविक्रम भट्ट का आधिकारिक वेब चैनल है। यह चैनल अलग-अलग शैलियों में वेब सीरीज़ के रूप में किसी फिल्म निर्माता की मौलिक विषय-वस्तु को प्रस्तुत करता है। इस मंच के जरिए पहले भी ट्विस्टेड, माया और कई अन्य सीरीज़ की प्रस्तुति की जा चुकी है। इनकी दर्शकों ने भरपूर सराहना की है। इस बार यह टीम अदिती आर्य, विदुर आनंद, सलीना प्रकाश, करीम हाजी अभिनीत 'तंत्रा' नामक एक नई वेब सीरीज़ के साथ आ रही है।  इस वेब-वीकेंडर में संदीप भारद्वाज प्रमुख भूमिका में हैं। 'तंत्रा' काले जादू की पृष्ठभूमि पर एक परिवार के क्लेश और कॉर्पोरेट राजनीति का अनोखा संघर्ष प्रस्तुत करता है। एक खेल जो पहले से ही गंदा है वह और भी दूषित हो जाता है, जब विश्वास से परे हत्या, मृत्यु, विश्वासघात, धोखा जैसी चीजें सामने आती हैं। इस वेब सीरीज़ का निर्माण विक्रम भट्ट के अपने बैनर 'लोन रेंजर प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड' से किया जा रहा है। इस डिजिटल प्रोजेक्ट में कुछ दिग्गज कलाकारों के अलावा अनुभवी कलाकारों की टोली शामिल होगी। इस वेब सीरीज़ की कहानी विक्रम भट्ट ने स्वयं लिखी है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ सचदेव द्वारा किया गया है। विक्रम भट्ट ने बताया, "'तंत्रा' पहली ऐसी वेब सीरीज़ है जिसका प्रसारण सभी प्लेटफार्मों पर हफ्ते में तीन बार होगा। इस सीरीज में ४८ एपिसोड होंगे।"

कुरल ३८८ का विवादित पोस्टर

मेर्सल विवाद के बाद, एक और तमिल फिल्म कुरल ३८८ विवादों में घिरने के लिए कमर कस चुकी है। कुरल का हिंदी मतलब आवाज़ होता है।  इसके टाइटल से ही स्पष्ट है कि यह एक पोलिटिकल थीम वाली फिल्म है।  यह फिल्म एक आम आदमी, वोटर की दृष्टि से है। इसमें,  विष्णु खुद स्वीकार करते हैं कि हमने फिल्म में कई सवाल खड़े किये हैं। कई वास्तविक राजनेताओं के नाम लिए गए हैं।  एक्टर विष्णु मांचू की कुरल ३८८ का निर्देशन जीएस कार्तिक ने किया है। विष्णु तमिल फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता हैं।  उनकी ज़्यादातर फ़िल्में एक्शन फ़िल्में रही हैं।  अब वह कुछ ऐसी फ़िल्में करना चाहते हैं, जिनसे दर्शक उन्हें याद रखे।  फिल्म को बार बार देखने आये।  इस फिल्म का पोस्टर जारी होते ही विवादित हो रहा है।  फिल्म के पोस्टर में विष्णु मांचू के चुनौती देते पोज़ के साथ पार्श्व में भारतीय प्रधान मंत्री से लेकर तमिलनाडु के राजनीतिज्ञों के फोटो भी हैं। यही फोटो फिल्म को विवादों में खिंच रहे हैं।  विष्णु कहते हैं, "हम इसके लिए तैयार हैं।"   

पेटा के लिए सनी लियॉन का ऐलान

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियॉन पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ़ एनिमल्स के लिए हमेशा से सक्रिय रही हैं। वह अपने पति डेनियल वेबर के साथ जानवरों की खालों से बने वस्त्रों के विरोध में लोगों से सिंथेटिक वस्त्र पहनने की अपील करते हैं।  इस बार उन्होंने अपने पति के साथ एनिमल-फ्री फैशन की वकालत करते हुए विज्ञापन किया है।  इस विज्ञापन में डेनियल के अर्धनग्न शरीर से उनके शरीर पर बने टैटू नज़र आ रहे हैं।  सनी लियॉन डेनियल के पीछे बैठी हैं।  विज्ञापन में सनी लियॉन मिंक की खाल से बने कोट और वस्त्र पहनने  वाले लोगों से अपील कर रही हैं कि शरीर को इंक करो यानि टैटू बनवा लो, लेकिन मिंक को न करो। 

फिरंगी के प्रमोशन पर कपिल शर्मा

आजकल कपिल शर्मा, अपनी बतौर फिल्म अभिनेता दूसरी फिल्म फिरंगी के प्रमोशन जोरशोर से कर रहे हैं।  वह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ समय पहले ओये फिरंगी ले  कर आये थे।  इस बार उनका ओये फिरंगी के प्रमोशन का दूसरा एपिसोड संगीत से भरपूर है।  इस एपिसोड में दलेर मेहंदी, जतिंदर शाह, नेहा भसीन, राजीव ढींगरा और ममता शर्मा मौजूद थे।   इन सभी ने अपनी गीत संगीत की प्रस्तुति से मौजूद दर्शकों का मनोरंजन किया।  नूरा बहनों में से एक ज्योति नूरा ने एक ख़ास प्रोग्राम किया।  कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और चन्दन प्रभाकर ने भी अपने  कार्यक्रम से दर्शकों का मनोरंजन किया।  अब यह कार्यक्रम टेलीविज़न  दर्शकों के मनोरंजन के सोनी टेलीविज़न से प्रसारित होगा।  

बॉलीवुड में डेब्‍यू के इंतजार में स्‍टार किड्स और रिश्‍तेदार

अगले साल, बॉलीवुड का भाई-भतीजा-बहन-भतीजीवाद टॉप पर होगा। दसियों फ़िल्में रिलीज़ होंगी, जिनमे किसी न किसी सितारे के बेटा-बेटी या कोई रिश्तेदार नज़र आएगा। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी की फिल्म धड़क अगले साल फरवरी में फ्लोर पर होगी और जुलाई २०१८ में रिलीज़ भी हो जाएगी।  इस फिल्म में जाह्नवी के नायक ईशान खट्टर की पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म मेले में दिखाई जा चुकी है। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का पहला शिड्यूल पूरा हो चूका है। आजकल दूसरा शिड्यूल चल रहा है। केदारनाथ में सारा के नायक सुशांत सिंह राजपूत हैं। यह फिल्म अगले साल के आखिर में रिलीज़ होगी। अब एक के बाद बॉलीवुड स्टार का आभा मंडल समेटे कई नए चेहरों की फिल्मों की शूटिंग शुरू होने की खबरें आती रहेंगी।  
क्या विलेन का बेटा रिन्जिंग डेंगजोप्पा बनेगा हीरो 
पुराने जमाने के विलेन डैनी डेंग्ज़ोप्पा का बेटा रिंजिंग डेंग्ज़ोप्पा भी फिल्मों में एक्टिंग करना चाहता है।  उसके ख़ास दोस्त टाइगर श्रॉफ और सूरज पंचोली फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं।  लेकिन, रिंजिंग का इंतज़ार अभी ख़त्म नहीं हुआ है।  हालाँकि, रिंजिंग के पास कई प्रस्ताव आये थे।  लेकिन, डैनी चाहते हैं कि रिंजिंग ऐसी फिल्म में काम करे, जिससे वह दर्शकों को प्रभावित कर सके। पहली फिल्म किसी भी एक्टर को बना या बिगाड़ सकती है।  फिलहाल, रिन्ज़िंग को अपनी पहली फिल्म का इंताजर है।  
सहेलियों के साथ अनन्या पांडेय 
अभिनेता चंकी पांडेय की बेटी भी हीरोइन बनने की लाइन में हैं।  उसे अक्सर शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना और संजय कपूर की बेटी सनाया के साथ घूमते फिरते देखा जाता है।  चंकी पांडेय खुद भी चाहते हैं कि उनकी बेटी एक्टिंग करे।  अगर, सब ठीक रहा तो अनन्या पांडेय निर्माता करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ में नज़र आ सकती हैं।  
साला ब्रिगेड के करण कपाड़िया और आयुष शर्मा 
करण कपाड़िया रिश्ते में अक्षय कुमार के साले लगते हैं। वह अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाडिया की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं।  इस नाते से वह अक्षय  कुमार की बीवी ट्विंकल के भाई हुए और तब अक्षय के साले।  खबर है कि टोनी डिसूज़ा की फिल्म का नायक करण को बनाया जा सकता है। इसके प्रोडक्शन की कमान अक्षय के हाथ में ही है। सलमान खान की बहन अर्पिता के पति हैं आयुष शर्मा। आयुष शर्मा की एक्टर बनने की ख्वाहिश है। सलमान खान ने उसे पूरा करने का भरोसा दिया था।  इसीलिए वह टाइगर ज़िंदा है के निर्देशक अली अब्बास ज़फर के सहायक अभिराज मीनावाला के निर्देशन में एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है।  लेकिन, आयुष की पहली फिल्म अगले साल फरवरी में फ्लोर पर चली जाएगी।  कुछ समय पहले यह खबर फैली थी कि आयुष शर्मा कैटरीना कैफ के साथ फिल्म रात बाकी में काम करने जा रहे हैं। परन्तु इस खबर में दम नहीं निकला। 
हीरो का बेटा भी डायरेक्टर का भी 
सनी देओल ने अपने बेटे करण राजवीर देओल को हीरो बनाने के लिए खुद ही फिल्म का निर्देशन करने का फैसला किया था। सनी देओल अपने बेटे का प्रभावशाली डेब्यू करवाने के लिए उनसे कड़ी मेहनत करवा रहे हैं। पल पल दिल के पास एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है। करण ने फिल्म में कई खतरनाक एक्शन खुद से किये हैं।  वहीँ गदर एक प्रेमकथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार करने वाले उत्कर्ष शर्मा अब जवान हो गए हैं। वह ग़दर एक प्रेम कथा के निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं। अनिल शर्मा अपने बेटे को हीरो बनाने के लिए उसकी पहली फिल्म जीनियस खुद ही निर्देशित कर रहे हैं। क्या अनिल शर्मा की उत्कर्ष के साथ फिल्म जीनियस भी ग़दर की तरह बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा सकेगी? 
असफल एक्ट्रेस के बेटा-बेटी भी 
मैंने प्यार किया में सलमान खान की नायिका भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु भी हीरो बनना चाहते हैं।  खबर है कि वह एक कॉमेडी फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से फिल्म डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म  निर्देशन वासन बाला कर रहे हैं। अनुराग कश्यप की कंपनी फैंटम फिल्मस इसकी सह निर्माता है। भाग्यश्री और उनके पति हिमालय का फिल्म करियर तो चला नहीं, शायद बेटे की गाडी दौड़ पड़े !कबीर बेदी की नातिन और पूजा बेदी की बेटी अलिया बेदी इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने सनसनीखेज बिकिनी, मॉडर्न ड्रेस और शरीर दिखाऊ चित्रों से काफी मशहूर हैं। वह अभी सिर्फ १९ साल की हैं।  उन्हें इंस्टाग्राम में फॉलो करने वालों की संख्या ३० लाख के करीब है। आलिया ने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से डायरेक्शन में एक साल का कोर्स भी किया है।  वह न्यू यॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग का कोर्स भी कर चुकी है। उनके भारत में एक्टिंग, डांस और गायन की क्लास ज्वाइन करने से ऐसा लगता है कि वह बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। खुद पूजा बेदी ने भी यह माना है कि आलिया फ़र्नीचरवाला अगले साल बॉलीवुड डेब्यू करेंगी । 
अभी बहुत से लाइन में हैं।  शाहरुख़ खान का बेटा और बेटी, आमिर खान की औलादें भी आँखों में सुनहरे सपने संजोये हुए हैं। सुनील शेट्टी का बेटा अहान भी हीरो बनना चाहता है।  हृथिक रोशन के बेटे अभी छोटे हैं।  लेकिन, बड़े हो कर वह भी पिता जैसा बनना चाहेंगे। अक्षय कुमार आज साले को हीरो बना रहे हैं, कल बेटे आरव को बनाएंगे।  अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या भी नवेली एक्ट्रेस बनना चाहती है।  अरबाज़ खान के बेटे की आँखों में भी यही सपने पल रहे हैं।  


शानदार, जानदार और रंगारंग समाप्त हुआ ४८वा इफ्फी

फिर मिलेंगे नवम्बर २०१८ में 
भारत का ४८वा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल मंगलवार की रात अगले साल फिर मिलेंगे के ऐलान के साथ समाप्त हुआ। गोवा के मुख्य मंत्री मनोहर परिक्कर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के  साथ बॉलीवुड के तमाम हस्तियों का ग्रुप फोटो भी हुआ। 
पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर अमिताभ बच्चन 
इस मेले की समाप्ति अमिताभ बच्चन को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर का पुरस्कार देने के साथ हुई।  इस पुरस्कार को भारत की सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति जेड इरानी ने दिया। 
अस्वस्थ होने के बावजूद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान समापन समारोह के लिए पहुंचे। 
फिल्मकार करण जौहर के साथ सोनाली बेंद्रे और ज़ायरा 'दंगल' वसीम ने समापन समारोह को होस्ट किया। 
मिस्त्र में जन्मे अमेरिकी फिल्म निर्देशक एटम इगोयन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड गोवा के मुख्य मंत्री मनोहर परिक्कर ने दिया। 
फ्रेंच फिल्म १२० बीट्स पर मिनट्स को मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड।
मलयाली फिल्म एक्ट्रेस पार्वती को फिल्म टेकऑफ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला। इसके अलावा फ्रेंच एक्टर नेहुएल पेरेज़ बिस्केयरट को फिल्म १२० बीट्स पर मिनट के लिए बेस्ट एक्टर घोषित किया गया।  चीनी फिल्म एंजेल्स वियर वाइट की निर्देशक विवियन की श्रेष्ठ डायरेक्टर बनी। 
बेस्ट डेब्यू फिल्म के लिए सिल्वर पीकॉक अवार्ड डार्क स्कल के निर्देशक कीरो रूसो को दिया गया। 
टेकऑफ के डायरेक्टर महेश नारायण को स्पेशल जूरी अवार्ड दिया गया।
टेकऑफ कहानी है एक नर्स की जो घर में पैसे की किल्लत को देखते हुए युद्धग्रस्त इराक जाती है।  इसी  फिल्म में नर्स की भूमिका के लिए पार्वती को श्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है।  इस फिल्म का एक दृश्य।
मनोज कदम की मराठी फिल्म क्षितिज- अ होराइजन को आईसीएफटी-यूनेस्को का गांधी मैडल दिया गया। 
करण जौहर,  सोनाली बेंद्रे और ज़ायरा वसीम ने सलमान खान और ट्यूबलाइट के बाल कलाकार मतिन रे तंगू का स्वागत किया।
रंगारंग कार्यक्रम 


कबीर वत्सल सेठ की हुई सरगी इशिता दत्ता

सोनी टीवी के पॉपुलर थ्रिलर शो हासिल के कबीर रायचंद वत्सल सेठ और कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म फिरंगी की सरगी इशिता दत्ता  विवाह बंधन में बंध गए।  इन दोनों का  रिश्तों का सौदार - बाज़ीगर के दिनों से रोमांस चल रहा था।  इस शादी के मौके पर अजय देवगन, काजोल, बॉबी देओल, तनीषा मुख़र्जी, अपूर्व लखिया, आदि फिल्म हस्तियां मौजूद थी।  संयोग की बात है कि वत्सल के फिल्म करियर की शुरुआत अजय देवगन के साथ फिल्म टार्ज़न -द वंडर कार से हुई थी, जबकि इशिता दत्ता ने फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की बेटी का किरदार किया था।  इशिता दत्ता की बड़ी बहन और आशिक़ बनाया आपने जैसी फिल्मों के सेक्सी एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की नामौजूदगी की ओर उपस्थित लोगों का ख़ास ध्यान गया।  लेकिन, किसी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया।  इशिता दत्ता की बतौर नायिका पहली फिल्म कपिल शर्मा और मोनिका गिल के साथ फिल्म फिरंगी इस शुक्रवार (१ दिसंबर) को रिलीज़ हो रही है।  इशिता दत्ता और वत्सल सेठ को वैवाहिक जीवन की शुभकामनायें।  

Tuesday 28 November 2017

वेब सीरीज में मौनी रॉय !

टेलीविज़न की इच्छाधारी नागिन से मशहूर मौनी रॉय को देवों के देव महादेव की सती से टीवी की टॉप एक्ट्रेस बनने का मौका मिला। मगर, उनकी यादगार भूमिका इच्छाधारी नागिन ही थी ।  इस सीरियल का निर्माण एकता कपूर ने किया था। मौनी रॉय एकता कपूर की पसंदीदा एक्ट्रेस हैं। वह अब नागिन ३ बनाने जा रही है। मगर मौनी तीसरी बार नागिन नहीं बनेगी। कोई दूसरी एक्टर इस किरदार को करेगी। मौनी इस समय अपनी दो हिंदी फिल्मों अक्षय कुमार के साथ गोल्ड और रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र की तैयारियों में व्यस्त हैं। फिर भी खबर है कि मौनी रॉय एकता कपूर के लिए वक़्त निकालेंगी। हो सकता है कि वह नागिन ३ के फ़्लैश बैक में कुछ दृश्यों में मौनी नज़र आयें। मगर इससे भी ज्यादा ख़ास खबर यह है कि एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की डिजिटल वेब सीरीज में मौनी रॉय काम करेंगी। इस सीरीज के लिए मौनी रॉय ने अपनी सहमति भी दे दी है।  चूंकि, डिजिटल सीरीज निश्चित एपिसोड्स में होती हैं, इसलिए मौनी रॉय को ऎसी सीरीज के लिए अपनी दो फिल्मों के बीच समय निकालना आसान होगा। तो इंतज़ार कीजिये मौनी रॉय की डिजिटल सीरीज का।  

मुबारकां ! फिर साथ चाचा भतीजा !

मुबारकां में अनिल कपूर और अर्जुन कपूर 
अनीस बज्मी की २००५ की हिट कॉमेडी फिल्म नो एंट्री के सीक्वल की सुगबुगाहट सुनाई पड़ने लगी है। अनीस बज्मी से मनमुटाव के चलते सलमान खान ने नो एंट्री के सीक्वल में काम करने से मना कर दिया था। इसलिए, सीक्वल फिल्म में २००५ की नो एंट्री के अनिल कपूर और फरदीन खान तो हैं, लेकिन सलमान खान की जगह अक्षय कुमार ने ले ली है। फिल्म में एक नए किरदार की एंट्री अर्जुन कपूर के रूप में हुई है। हालाँकि, फिल्म के निर्माता बोनी कपूर इसकी पुष्टि नहीं करते। फिर भी, अगर ऐसा होता है तो चाचा-भतीजा जोड़ी दूसरी बार बनेगी ।  इस जोड़ी को पहली बार अनीस बज्मी की ही फिल्म मुबारकां में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार कर पाने में सफल हुई थी। इसलिए, कपूरों के प्रशंसक दर्शकों को नो एंट्री के सीक्वल का इंतज़ार रहेगा।  फिलहाल के लिए मुबारकां चाचा भतीजा !

बीआर फिल्म्स के साथ सिद्धार्थ की ट्विच

सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना के साथ निर्देशक अभय चोपड़ा की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म इत्तेफाक बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा सफल तो नहीं हुई। लेकिन, इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की मेहनत ख़ास उभर कर आई। उन्होंने एक कठिन भूमिका को पूरी लगन से किया था। सिद्धार्थ की मेहनत से अभय चोपड़ा बेहद प्रभावित हुए हैं। खबर है कि अभय चोपड़ा ने अपनी अगली फिल्म ट्विच के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा से संपर्क किया है। फिल्म में सिद्धार्थ की नायिका की खोज जारी है। यह अभिनेत्री को नया चेहरा हो सकती है। वैसे इत्तेफ़ाक़ में सोनाक्षी सिन्हा थी।  लेकिन, वह सिद्धार्थ की नायिका नहीं थी।  

दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी में राजकुमार राव

राजकुमार राव फिल्म राब्ता में 
राजकुमार राव को कैमिया करने का फायदा मिल ही गया। उन्होंने, फिल्म निर्माता दिनेश विजन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म राब्ता में एक कैमिया किरदार किया था, जिसमे वह ३२४ साल के बूढ़े बने थे। हालाँकि, फिल्म फ्लॉप हुई। लेकिन, दिनेश विजन और राजकुमार राव के बीच संपर्क बना रहा। दिनेश विजन अब राज निदिमौरू और कृष्णा डीके के साथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्माण करने जा रहे है। इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को लिए जाने की खबर है।  राज और कृष्ण डीके की जोड़ी की पिछली फिल्म अ जेंटलमैन फ्लॉप हुई थी। यह दोनों गो गोवा गॉन जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन भी कर चुके हैं। दिनेश विजन और इस डायरेक्टर जोड़ी ने २०१४ में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैप्पी एंडिंग का निर्माण किया था। नई फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश पूरी होने के बाद, जनवरी से इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू हो जायेगी। राजकुमार राव इस समय ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर के साथ फिल्म फन्ने खान की शूटिंग कर रहे हैं। 

सत्ता से प्यार करती है यह दासदेव की पारो

शरत चंद्र चटर्जी की पुस्तक देवदास पर बॉलीवुड ने तीन फिल्मों का निर्माण किया है।  बंगला, असमी और उर्दू में भी देवदास, पारो और चंद्रमुखी के किरदारों को उकेरा गया। बॉलीवुड कुछ निर्माताओं ने इसे अपने तरीके से करने की कोशिश की। अनुराग कश्यप ने देवदास को अपनी दृष्टि से देखा।  उनकी फिल्म देव डी का देवदास शराब में डूबा हुआ आशिक़ था।  वह पारो को एक मर्द की दृष्टि से देखता था।  इसलिए, पारो उसे छोड़ देती है।  चंद्रमुखी एक शहरी छात्रा थी, जो एक एमएमएस स्कैंडल में फंस जाती है। अब शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के देवदास को राजनीतिक दृष्टि से दिखलाया जा रहा है। सुधीर मिश्रा की फिल्म दासदेव की कॉलेज से निकली चांदनी (अदिति राव हैदरी) राजनीति के  दलदल में कुछ ऐसा फंसती है कि उबर ही नहीं पाती। इस फिल्म में देव का किरदार राहुल भट कर रहे हैं। वह एक युवा नेता है।  ऋचा चड्डा ने आधुनिक पारवती का किरदार किया है। दासदेव में शरत चंद्र के देवदास बिलकुल उलट है।  वह अपनी राजनीतिक आकांक्षाएं पूरी करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकता है। सुधीर मिश्रा की इस फिल्म का पहले टाइटल और देवदास रखा था।  अब चूंकि, उनकी फिल्म में देवदास बिलकुल उलट है, इसलिए फिल्म का टाइटल उलट कर दासदेव कर दिया गया है।  

स्टार वार्स की फीमेल हीरो डेज़ी रिडले

डेज़ी रिडले 
इंग्लिश एक्ट्रेस डेज़ी रिडले टेलीविज़न और फिल्मों में  छोटीमोटी भूमिकाएं ही कर रही थी, जब उन्हें स्टार वार्स ट्राइलॉजी की फिल्म द फाॅर्स आवकेंस में री का रोल करने का मौक़ा मिला।  री के किरदार ने डेज़ी को जो शोहरत दी, उससे उनकी एक ख़ास पहचान बन गई।  अब डेज़ी एक बार फिर स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई में फिर से इस अहम् किरदार को  रही हैं।  री सुपर वुमन नहीं, सुपरहीरो है।  वह फिल्म में अंधकार से अकेली लड़ाई लड़ रही हैं।  डेज़ी  कहती हैं, "यह एक बहुत बड़ी भूमिका है।  लेकिन, इसलिए नहीं कि यह एक हीरो महिला चरित्र है।  मैं इस किरदार को लकर बहुत उत्तेजित हूँ।" लुकास फिल्म्स की स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई में स्काईवॉकर का कथानक जारी रहेगा।  द फाॅर्स आवकेंस के सभी हीरो ब्रह्माण्ड की दंतकथा में रहस्य को खोलने और अतीत का पर्दाफाश करने के लिए शामिल होंगे। द लास्ट जेडाई में डेज़ी रिडले के अलावा मार्क हैमिल, कैरी फिशर, एडम ड्राइवर, जॉन बोएगा, ऑस्कर इस्सै, लुपिता न्योंगो, एंडी सर्किस, डॉम्हनॉल ग्लीसन, अन्थोनी डेनियल्स, ग्वेंडोलिन क्रिस्टी, केली मारी ट्रान, लौरा डर्न और बेनिसिओ डेल टोरो अहम् भूमिकाओं में हैं।  रिआन जॉनसन निर्देशित द लास्ट जेडाई १५ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  

क्या दूसरी लगान साबित होगी फिरंगी !

डायरेक्टर राजीव ढींगरा  अपनी फिल्म फिरंगी और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान में कई समानता देखते हैं।  दोनों ही फ़िल्में ब्रिटिश राज के ग्रामीण भारत पर फिल्में हैं।  दोनों ही फिल्मों के नायक मंगा और भुवन विद्रोही प्रकृति के ग्रामीण युवा हैं।  दोनों ही फिल्मों में वॉइस ओवर अमिताभ बच्चन ने किया है। दोनों फिल्मों का बड़ा फर्क यह है कि फिरंगी में क्रिकेट नहीं है। लगान के इतर फिरंगी कॉमेडी फिल्म है। लगान की तरह फिरंगी में भी विदेशी एक्टर हैं। एक्टर एडवर्ड सोंनेब्लिस्क का किरदार मुख्य है। फिल्म में इशिता दत्ता जहाँ मंगा का प्यार हैं, वही राजकुमारी बनी मोनिका गिल के दिल लगाव है। कपिल शर्मा की फिरंगी आमिर खान की लगान की तरह विदेश में सफलता पाती है या नहीं, लेकिन कपिल शर्मा को इस बीच एक हॉलीवुड फिल्म ज़रूर मिल गई है।  इस फिल्म के टाइटल कॉमेडी करी से साफ़ है कि हॉलीवुड फिल्म में  भी कपिल शर्मा की स्टैंडप कॉमेडी का उपयोग किया जायेगा।  फिरंगी इस शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही है।