Thursday 4 January 2018

क्या जीरो को लम्बी रेस का घोड़ा बना पाएंगे बौने शाहरुख़ खान ?

शाहरुख़ खान की बौने किरदार वाली फिल्म का शीर्षक जीरो वायरल हो चूका है।  इस फिल्म के टीज़र में शाहरुख़ खान का बौना, शशि कपूर की पुरानी फिल्म के गीत पर डांस करता नज़र आता है। लेकिन, इस के बावजूद फिल्म के प्रति ख़ास उत्सुकता पैदा नहीं होती।  बेशक,   शाहरुख़ खान, बॉलीवुड के इतने बड़े हीरो हैं कि वह जीरो को हिंदी फिल्म का टाइटल बनवा दे । लेकिन, क्या वह इतने बड़े हीरो भी हैं कि बौने किरदार को जीरो से सुपर हीरो की ऊंचाई तक पहुंचा सकें? शाहरुख़ खान कुछ नया नहीं कर रहे । बौना किरदार करने वाले फिल्म अभिनेताओं की बात करें तो शाहरुख़ खान से पहले फिल्म अभिनेता अनुपम खेर फिल्म जानेमन में, अपनी दोहरी भूमिका में से एक में बौने किरदार की भूमिका कर चुके हैं। शिरीष कुंदर की इस फिल्म में अनुपम खेर का बौना किरदार एक वकील है। शिरीष कुंदर और उनकी बीवी फराह खान ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर को निशाना बनाने के लिए इसे बोनी कपूर नाम दिया था। लेकिन, किसी बॉलीवुड अभिनेता ने बौना किरदार करने की कभी कोई कोशिश नहीं की। इमेज का मामला जो होता है। यहाँ यह बताना उपयुक्त होगा कि जानेमन एक फ्लॉप फिल्म थी। इस फिल्म के अलावा, दूसरी फिल्म में बौना किरदार कमल हासन का ही याद आता है। कमल हासन ने बतौर निर्माता निर्देशक और अभिनेता, अपनी तमिल फिल्म अपूर्व सगोधरर्गल (१९८९) में तिहरी भूमिका की थी। इनमे एक सर्कस के बौने विदूषक की भी थी। इस फिल्म को हिंदी में अप्पू राजा टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था। तमिल और तेलुगु (डब संस्करण) में यह फिल्म हिट साबित हुई थी। लेकिन, इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने ५० प्रिंट्स में रिलीज़ हो कर सिर्फ ५० लाख का कारोबार किया था। इन दो फिल्मों की रोशनी में यह निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर जीरो कैसा प्रदर्शन करेगी। लेकिन शाहरुख़ खान की अतीत की लीक से हट कर भूमिका वाली फिल्म से कोई निष्कर्ष निकाला जा सकता है। शाहरुख़ खान को रोमांस का बादशाह कहा जाता है । उनकी आज तक की ज़्यादातर बड़ी सफल फ़िल्में रोमांटिक ही थी। खान ने कुछ ही फिल्मों में लीक से हट कर भूमिका करने का साहस किया है। राकेश रोशन की फिल्म कोयला में वह गूंगे शंकर की भूमिका में थे। अशोका में उन्होंने लम्बे बालों के साथ अशोक सम्राट की भूमिका की थी। रा.वन में एक मशीन जी.वन की भूमिका की थी। फैन में प्रोस्थेटिक मेकअप के सहारे फिल्म स्टार और उसके हमशक्ल प्रशंसक की दोहरी भूमिका में थे। उन्होंने रईस में एक गैंगस्टर का प्रयोगात्मक किरदार किया था . यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस बोफ़्फ़िस पर या तो बुरी तरह से बिखरी थी या निर्माताओं के लिए घाटे का सौदा साबित हुई थी।  इसका मतलब यह कि शाहरुख़ खान को प्रयोग फबते नहीं है। आनंद एल राज की जीरो भी खान की प्रयोगात्मक फिल्म है। इधर, बॉक्स ऑफिस पर, शाहरुख खान की फिल्म को दर्शकों का उत्साह नहीं मिल पा रहा है। ऐसे मे, २१ दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म पर बॉक्स ऑफिस पंडितों की निगाहें होंगी कि शाहरुख़ खान हीरो साबित होते हैं या जीरो ! 

अब अकेले ही दहाड़ेगा रणवीर सिंह का सिम्बा !

पहले त्रिकोणीय टकराव था। इस साल के क्रिसमस वीकेंड पर बॉलीवुड की तीन फ़िल्में रिलीज़ हो रही थी। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ, निर्माता निर्देशक आनंद एल राज की शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म जीरो से टकरा रही थी। इस टकराव को त्रिकोणीय बना दिया, निर्माता करण जौहर की रोहित शेट्टी निर्देशित खालिस एक्शन फिल्म सिम्बा ने। रणवीर सिंह की यह फिल्म दक्षिण की जूनियर एनटीआर अभिनीत एक्शन फिल्म टेम्पर का रीमेक थी। कुछ दिनों पहले, रणवीर सिंह ने अपने प्रशंसकों के साथ पुलिस की वर्दी में लाल चश्मा लगाए अपने सिम्बा किरदार का फर्स्ट लुक साझा किया था। ध्यान से देखा जाए तो इन तीनों ही फिल्मों केदारनाथ, जीरो और सिम्बा की शैली भिन्न है। हर फिल्म का अपना दर्शक होता है। लेकिन, आजकल के वीकेंड पर निर्भर बॉलीवुड के लिए सिनेमा के पर्दों की गिनती काफी महत्वपूर्ण हो गई है।  इसलिए, करण जौहर ने शाहरुख़ खान की फिल्म से टकराव टालने के ख्याल से, अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख एक हफ्ता आगे बढ़ा दी। अब सिम्बा २१ दिसम्बर २०१८ के बजाय २८ दिसम्बर २०१८ को रिलीज़ होगी। २८ दिसम्बर को फिलहाल कोई दूसरी बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है। इसका मतलब यह हुआ कि २८ दिसम्बर से कोई दो हफ्ते तक, बॉक्स ऑफिस पर, रणवीर सिंह का एकछत्र राज होगा। वह एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी संग्राम भालेराव के साथ दर्शकों को अपने खालिस एक्शन दृश्यों से चकित कर रहे होंगे. लेकिन, यह उन पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी भी होगी। जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म टेम्पर बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। रोहित शेट्टी ने, सिम्बा में टेम्पर की कहानी से थोड़ी टेम्पेरिंग की है। काफी कुछ रोहित की कल्पना के आधार पर है, जैसा कि वह अपनी फिल्मों के साथ करते हैं । सिम्बा की कहानी वही पुरानी घिसी-पिटी भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की है, जो अपनी प्रेमिका और दोस्त के कारण बदलने को मज़बूर होता है और विलेन का नाश करता है। रोहित शेट्टी की लिखी इस फिल्म के संग्राम भालेराव को, रणवीर सिंह को इतना तेज़ तर्रार और दमदार बनाना है कि दर्शक इसे अजय देवगन के सिंघम की तरह स्वीकार कर लें। इसकी सफलता या विफलता, इकलौती रणवीर की सफलता या विफलता होगी। रणवीर सिंह इसे अच्छी तरह से जानते हैं। तभी तो वह काफी नर्वस हैं, “मैं जानता हूँ कि मेनस्ट्रीम में सोलो किरदार करना आसान नहीं होगा। यह फिल्म मेरी सबसे बड़ी एकल फिल्म है। मैं पहली बार ‘इन एंड एज’ दिखाया जाऊंगा।“ अभी तक, संजय लीला भंसाली की फिल्मों में दीपिका पादुकोण के हीरो की तरह इमेज रखने वाले रणवीर सिंह के लिए सिम्बा एक बड़े इम्तिहान की तरह है। इसमे फेल या पास होना, उनके हीरो को सुपर हीरो बना देगा। रणवीर सिंह कहते हैं, “मेरा उद्देश्य, अपना सब कुछ झोंक कर इसे रोहित शेट्टी की श्रेष्ठ फिल्म बनाना है। मैं महसूस करता हूँ कि हमें मेनस्ट्रीम को कुछ इतना हाई वोल्टेज बनाना चाहिए कि यह आगे आने वाली फिल्मों के लिए बेंचमार्क बन जाए। मैं खुशनसीब और आभारी हूँ कि मैं ऐसा अविश्वसनीय अवसर पा सका।”  

नोरा फतेही : रोर से माय बर्थडे सांग तक

२०१३ में फ्लॉप एक्टर कमल सडाना निर्देशित फिल्म रोर : टाइगरस ऑफ़ सुंदरबन रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में, कनाडा की भारतीय मूल की डांसर नोरा फतेही ने एक कमांडो सीजे की भूमिका में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खिंचा था। रोर बॉक्स ऑफिस पर बिल्ली की तरह म्याऊँ ही कर सकी।रोर के दो साल बाद, इसकी कमांडो सीजे नोरा फिल्म क्रेजी चुक्कड़ फॅमिली में एमी के किरदार में दिखाई दी। इस के बाद, वह हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस में डांस करते ही नज़र आ रही थी। अब छः साल बाद, २५ वर्षीय कनाडा में जन्मी एक भारतीय अभिनेत्री नूरा फतेही, बतौर डायरेक्टर फिल्म डेब्यू करने लेखक-निर्देशक समीर सोनी की फिल्म माय बर्थडे सांग में संजय सूरी की नायिका की भूमिका कर रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर समीर सोनी ने ही फिल्म को लिखा भी है। इसलिए, वह नोरा के चरित्र को गहराई से जानते हैं। इस करैक्टर के  लिए उन्होंने नोरा फतेही को ही क्यों चुना ? इस बारे में वह कहते हैं, “नोरा फतेही का किरदार काफी जटिल है. इसे करना किसी के लिए भी आसान नहीं। इस चरित्र में मासूमियत भी है और लुभावनापन भी है।  नोरा सुरिचिपूर्ण है, वह बहुत प्यारी हैं, उनके व्यक्तित्व में दूसरों को लुभाने की क्षमता भी है।  कनाडा की होने के कारण वह फिल्म के अपने करैक्टर की तरह ही हैं।"  इसमें कोई शक़  नहीं कि विदेशी परवरिश ने नोरा को दृढ और आत्मनिर्भर बना दिया है।  माय बर्थडे सांग में नोरा का सैंडी का किरदार भी वैसा ही है। यह फिल्म १९ जनवरी को रिलीज़ हो रही है।  तब मालूम पड़ेगा कि नोरा फतेही का बॉलीवुड फिल्म करियर किस करवट बैठता है।  फिलहाल, यूट्यूब पर, सलमान खान की सुपर हिट फिल्म स्वाग से स्वागत के अरबी संस्करण में बेली डांस करते हुए, दर्शकों का ध्यान ज़बरदस्त तरीके से खींच रही हैं।  

Wednesday 3 January 2018

क्या बॉलीवुड फिल्म में रोमांस करेंगे बाहुबली प्रभाष !

बाहुबली अभिनेता प्रभाष के बारे में खबर है कि वह एक हिंदी फिल्म में अभिनय करने जा रहे हैं।  हिंदी दर्शक, अभी तक प्रभाष से दक्षिण की डब फिल्मों के  ही परिचित हैं। २०१५ और २०१७ में बॉलीवुड फिल्मों द्वारा कब्ज़ा किये गए बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण की फिल्म बाहुबली ने प्रभावशाली हमला किया था। बाहुबली ने २०१५ में १०० करोड़ का बिज़नस किया था। स्पेशल इफेक्ट्स से लबालब इस फिल्म में तकनीक के अलावा इसके एक्टरों ने अपने सधे हुए अभिनय से भी प्रभाव डाला था। खास तौर पर प्रभाष, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और राणा डग्गुबाती ने। राणा डग्गुबाती से हिंदी फिल्म दर्शक दम मारो दम में पहले भी मिल चुके थे। तमन्ना भाटिया हिंदी फिल्मों में असफल हो कर ही दक्षिण की फिल्मों में गई थी।  लेकिन, प्रभाष बिलकुल नया चेहरा थे।लेकिन, प्रभाष ने अपने मासूम चेहरे, बेदाग़ अभिनय शैली और संतुलित देह से हिंदी दर्शकों को प्रभावित किया था। इसीलिए, बाहुबली के दूसरे हिस्सा का दर्शकों को इसलिए तो इंतज़ार था ही कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इसलिए भी था कि बाहुबली अभिनेता प्रभाष अगली कड़ी में क्या कारनामा करता है ! प्रभाष ने दर्शकों को निराश नहीं किया। बाहुबली २ द कांक्लुजन के जितने भव्य और प्रभावशाली स्पेशल इफेक्ट्स थे, उतने ही भव्य और प्रभावशाली प्रभाष भी लग रहे थे। तभी तो बाहुबली २ एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए, बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेताओं को बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने की चुनौती छोड़ गई। बॉलीवुड के बुड्ढे हो रहे खान अभिनेताओं की जगह लेने के लिए प्रभाष माकूल चुनाव नज़र आ रहे थे। बाहुबली २ के बाद हिंदी दर्शकों को एसएस राजामौली की किसी अगली फिल्म का इंतज़ार तो था ही, यह भी इंतज़ार था कि प्रभाष को अब किसी फिल्म में देखने का मौका मिलेगा। दर्शकों का यह इंतज़ार साहो के साथ ख़त्म भी हो गया। तीन भाषाओँ तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही सुजीत की फिल्म साहो में प्रभाष एक बार फिर एक्शन अवतार में होंगे। लेकिन, वह बाहुबली सीरीज की फिल्मों से बिलकुल अलग है। इस फिल्म में उनकी नायिका हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हैं। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के भी ज़बरदस्त एक्शन है। लेकिन हिंदी फिल्म दर्शको की प्रभाष को खालिस बॉलीवुड फिल्म में देखने की इच्छा ज़ल्द पूरी होने जा रही है। प्रभाष एक हिंदी फिल्म में अभिनय करने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग साहो की शूटिंग ख़त्म होने बाद ही शुरू हो जायेगी। खुशखबरी यह है कि प्रभाष की यह बॉलीवुड फिल्म रोमांस फिल्म होगी। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की कहानी प्रभाष ने कोई तीन साल पहले ही पढ़ी थी और उन्हें यह कहानी पसंद आई थी। तो इंतज़ार कीजिये प्रभाष की पहली बॉलीवुड फिल्म का।  

क्रिस ज़िल्का की हुई पेरिस हिल्टन

पेरिस हिलटन के भारतीय प्रशंसकों के लिए खुशखबर है। ३६ वर्षीय अमेरिका की बिज़नसवुमन, गायिका, टेलीविज़न और फिल्म अभिनेत्री, मॉडल, डीजे, आदि आदि न जाने क्या क्या और अपनी बददिमागी के लिए मशहूर पेरिस हिल्टन ने अपने लम्बे समय के प्रेमी और टीवी सीरीज द लेफ्टओवर्स के अभिनता  ३२ साल के क्रिस ज़िल्का के साथ सगाई कर ली। अपनी सगाई की खबर खुद पेरिस हिल्टन ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से और पीपल पत्रिका को ख़ास बातचीत में बताई, “मैं अपनी ज़िन्दगी के प्यार और बेस्ट फ्रेंड से सगाई कर बेहद उत्तेजित हूँ। वह मेरे लिए परफेक्ट है।एक ऊंची पहाड़ी पर बसे कसबे में बर्फ के बीच क्रिस ज़िल्का ने घुटनों के बल बैठ कर सगाई की अंगूठी दिखाते हुए हिल्टन से पूछा और उत्तेजित हिल्टन ने इसे तत्काल स्वीकार कर लिया, मैं चौंक पड़ी थी।”. हिल्टन और ज़िल्का की मुलाकात आठ साल पहले ऑस्कर की एक पार्टी में हुई थी।  पता नहीं यह लव एट फर्स्ट साईट था या कुछ और यह जोड़ा फिर कभी एक साथ नहीं देखा गया। लेकिन दो साल पहले, खुद हिल्टन ने अपने और ज़िल्का के संबंधों को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया। हिल्टन ने ज़िल्का के साथ फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर डालते हुए स्वीकार किया।पेरिस हिल्टन के लिए क्रिस ज़िल्का एक ऐसा व्यक्ति है, जो उनके प्रति समर्पित, निष्ठावान और प्यारा है। वह कहती हैं, "मैं शुरू से ही जानती थी कि मुझे क्रिस के साथ हमेशा के लिए रहना है.”  सगाई के बाद, दोनों रिची अकिवा और रोंनी मद्रा की पार्टी में गए। पेरिस हिल्टन अपनी उंगली में पहनी शानदार अंगूठी दिखा दिखा कर इसका ऐलान कर रही थी कि अब दोनों एक हैं।  पेरिस हिल्टन का क्रिस ज़िल्का के प्रति प्रेम बच्चों जैसा लगता है। कम से कम पेरिस हिल्टन की सोशल मीडिया पर इसकी अभिव्यक्ति तो यही बताती है। लेकिन, हिल्टन के जानने वाले इस बात की तस्दीक करते हैं कि हिल्टन इस सगाई के बाद जितनी शांत, खुश, सुरक्षित और स्थिर कभी नहीं दिखी थी। बधाई पेरिस हिल्टन और क्रिस ज़िल्का ! 

आज ही जन्म हुआ था टेलीविज़न के टीपू सुल्तान का !

अभिनेता फ़िरोज़ खान के छोटे भाई अब्बास खान उर्फ़ संजय खान का जन्म, १९४१ में बेंगलोर कर्णाटक में हुआ था। उनका फिल्म डेब्यू चेतन आनंद की वॉर फिल्म हकीकत से हुआ। उन्होंने दस लाख, एक फूल दो माली और इंतकाम जैसी फ़िल्में भी की। फ़िरोज़ खान और संजय खान की जोड़ी की तीन फ़िल्में उपासना, मेला और नागिन हिट साबित हुई। उन्होंने काला धंधा गोरे लोग, अब्दुल्ला और चांदी सोना का निर्देशन किया। भारत के पहले ऐतिहासिक मेगा टीवी सीरियल द सोर्ड को टीपू सुल्तान के निर्माता, निर्देशक और एक्टर संजय खान ही थे। वह अभिनेता हृथिक रोशन के ससुर हैं।गुल पनाग का जन्म चंडीगढ़ में १९७७ में हुआ था। वह मॉडल हैं और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं। उनका फिल्म डेब्यू अश्विनी चौधरी की फिल्म धूप (२००३) से हुआ था। उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में डोर, मनोरमा सिक्स फीट अंडर, हेलो, स्ट्रैट, आदि के नाम शामिल हैं। उनकी पिछली फिल्म अम्बरसरिया २०१५ में रिलीज़ हुई थी। पंजाबी मूल की, मुंबई महाराष्ट्र में ३ जनवरी १९८६ को जन्मी नवनीत कौर मुख्य रूप से तेलुगु फिल्म अभिनेत्री हैं।  हालाँकि, उन्होंने हिंदी की एक फिल्म चेतना : द एक्ससिटेमेंट के अलावा तमिल, कन्नड़  और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया है।  नवनीत कौर ने२०११ में एक पॉलिटिशियन रवि राणा  से ३६१३ जोड़ों के  साथ सामूहिक विवाह किया था।  इसके लिए उनका नाम गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ।  

Tuesday 2 January 2018

बैटल ऑफ़ सरगढ़ी के ईशर सिंह बनेंगे महादेव मोहित रैना

धार्मिक सीरियल देवों के देव महादेव के महादेव मोहित रैना वापसी करने जा रहे हैं।  वह अपनी इस वापसी से अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणदीप हूडा के विरुद्ध खड़े नज़र आते हैं। मोहित रैना, हिंदी फिल्मों के इन तीन स्थापित अभिनेताओं के विरुद्ध आ जाते हैं एक रियल लाइफ किरदार ईशर सिंह के कारण। ईशर सिंह, ब्रितानी सेना की उस रेजिमेंट के हवलदार थे, जिसने १२ सितम्बर १८९७ को, नार्थ ईस्ट फ्रंटियर में पख्तून ट्राइब के १० हजार हमलावरों के विरुद्ध सिर्फ २१ सिख सैनिकों के साथ युद्धों के इतिहास का सबसे लंबा चला युद्ध लड़ा था। फिरोजपुर के इन सभी सिख सैनिको को अपनी जान से हाथ धोना पडा था। इस युद्ध के बाद महारानी द्वारा इन सभी २१ सैनिकों को मरणोपरांत इंडियन आर्डर ऑफ़ मेरिट दिया गया था। यह पुरस्कार आज के परम वीर चक्र के समक्ष था। भारतीय फिल्मों के १०० साल के इतिहास में पहली बार इस युद्ध पर, ख़ास तौर पर इस युद्ध के नायक हवलदार ईशर सिंह के किरदार पर फिल्मकारों की निगाह पड़ी है। इस समय इस किरदार को लेकर कम से कम तीन फिल्मों को अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणदीप हूडा की मुख्य भूमिका के साथ बनाया जा रहा है।  छोटा पर्दा भी इस किरदार से अछूता नहीं  रहा । ज़ल्द शुरू होने जा रहे चैनल डिस्कवरी जीत द्वारा एक सीरियल २१ सरफ़रोश: सरगढ़ी १८९७ का निर्माण जा रहा है। इस सीरियल में मोहित रैना हवलदार ईशर सिंह की भूमिका कर रहे हैं।  इस शो का निर्माण कोन्तिलोए पिक्चरस के अभिमन्यु सिंह द्वारा किया जा रहा है . इस सीरियल को लेकर मोहित रैना काफी खुश हैं . वह इस किरदार को निभाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं . मोहित रैना कहते हैं, “यह एक आम सैनिक के असाधारण साहस की कहानी है . मैं इस पीरियड ड्रामा को लेकर काफी उत्साहित और उत्तेजित हूँ. यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है. मैं समझता हूँ कि इस चरित्र को परदे पर उतारने के लिए इस से सम्बंधित छोटे से छोटी जानकारी प्राप्त की जानी चाहिए ताकि यह कथा विश्वसनीय अनुभव साबित हो.” इस शो में मुकुल देव, सरगढ़ी युद्ध के मुख्य खलनायक गुल बादशाह की भूमिका कर रहे हैं .