अभिनेता फ़िरोज़ खान के छोटे भाई अब्बास खान उर्फ़
संजय खान का जन्म, १९४१ में बेंगलोर कर्णाटक में हुआ था। उनका फिल्म डेब्यू चेतन आनंद की
वॉर फिल्म हकीकत से हुआ। उन्होंने दस लाख, एक फूल दो माली और इंतकाम जैसी फ़िल्में भी की। फ़िरोज़ खान और संजय खान
की जोड़ी की तीन फ़िल्में उपासना, मेला और नागिन हिट साबित हुई। उन्होंने काला धंधा गोरे लोग, अब्दुल्ला और चांदी
सोना का निर्देशन किया। भारत के पहले ऐतिहासिक मेगा टीवी सीरियल द सोर्ड को टीपू
सुल्तान के निर्माता, निर्देशक और एक्टर संजय खान ही थे। वह अभिनेता हृथिक रोशन के ससुर
हैं।गुल पनाग का जन्म चंडीगढ़ में १९७७ में हुआ था। वह मॉडल हैं और मिस यूनिवर्स
प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं। उनका फिल्म डेब्यू अश्विनी चौधरी की फिल्म
धूप (२००३) से हुआ था। उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में डोर, मनोरमा सिक्स फीट
अंडर, हेलो, स्ट्रैट, आदि के नाम शामिल हैं। उनकी पिछली फिल्म अम्बरसरिया २०१५ में रिलीज़
हुई थी। पंजाबी मूल की, मुंबई महाराष्ट्र में ३ जनवरी १९८६ को जन्मी नवनीत कौर मुख्य रूप से
तेलुगु फिल्म अभिनेत्री हैं। हालाँकि, उन्होंने हिंदी की
एक फिल्म चेतना : द एक्ससिटेमेंट के अलावा तमिल, कन्नड़ और
मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया है।
नवनीत कौर ने, २०११ में एक
पॉलिटिशियन रवि राणा से ३६१३ जोड़ों
के साथ सामूहिक विवाह किया था। इसके लिए उनका नाम गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
में भी दर्ज हुआ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 3 January 2018
आज ही जन्म हुआ था टेलीविज़न के टीपू सुल्तान का !
Labels:
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment