Thursday 4 January 2018

नोरा फतेही : रोर से माय बर्थडे सांग तक

२०१३ में फ्लॉप एक्टर कमल सडाना निर्देशित फिल्म रोर : टाइगरस ऑफ़ सुंदरबन रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में, कनाडा की भारतीय मूल की डांसर नोरा फतेही ने एक कमांडो सीजे की भूमिका में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खिंचा था। रोर बॉक्स ऑफिस पर बिल्ली की तरह म्याऊँ ही कर सकी।रोर के दो साल बाद, इसकी कमांडो सीजे नोरा फिल्म क्रेजी चुक्कड़ फॅमिली में एमी के किरदार में दिखाई दी। इस के बाद, वह हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस में डांस करते ही नज़र आ रही थी। अब छः साल बाद, २५ वर्षीय कनाडा में जन्मी एक भारतीय अभिनेत्री नूरा फतेही, बतौर डायरेक्टर फिल्म डेब्यू करने लेखक-निर्देशक समीर सोनी की फिल्म माय बर्थडे सांग में संजय सूरी की नायिका की भूमिका कर रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर समीर सोनी ने ही फिल्म को लिखा भी है। इसलिए, वह नोरा के चरित्र को गहराई से जानते हैं। इस करैक्टर के  लिए उन्होंने नोरा फतेही को ही क्यों चुना ? इस बारे में वह कहते हैं, “नोरा फतेही का किरदार काफी जटिल है. इसे करना किसी के लिए भी आसान नहीं। इस चरित्र में मासूमियत भी है और लुभावनापन भी है।  नोरा सुरिचिपूर्ण है, वह बहुत प्यारी हैं, उनके व्यक्तित्व में दूसरों को लुभाने की क्षमता भी है।  कनाडा की होने के कारण वह फिल्म के अपने करैक्टर की तरह ही हैं।"  इसमें कोई शक़  नहीं कि विदेशी परवरिश ने नोरा को दृढ और आत्मनिर्भर बना दिया है।  माय बर्थडे सांग में नोरा का सैंडी का किरदार भी वैसा ही है। यह फिल्म १९ जनवरी को रिलीज़ हो रही है।  तब मालूम पड़ेगा कि नोरा फतेही का बॉलीवुड फिल्म करियर किस करवट बैठता है।  फिलहाल, यूट्यूब पर, सलमान खान की सुपर हिट फिल्म स्वाग से स्वागत के अरबी संस्करण में बेली डांस करते हुए, दर्शकों का ध्यान ज़बरदस्त तरीके से खींच रही हैं।  

No comments: