बाहुबली अभिनेता प्रभाष के बारे में खबर है कि वह
एक हिंदी फिल्म में अभिनय करने जा रहे हैं। हिंदी दर्शक, अभी तक प्रभाष से दक्षिण
की डब फिल्मों के ही परिचित हैं। २०१५ और २०१७ में बॉलीवुड फिल्मों द्वारा
कब्ज़ा किये गए बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण की फिल्म बाहुबली ने प्रभावशाली हमला किया था। बाहुबली ने २०१५ में १०० करोड़ का बिज़नस किया था। स्पेशल इफेक्ट्स से लबालब इस
फिल्म में तकनीक के अलावा इसके एक्टरों ने अपने सधे हुए अभिनय से भी प्रभाव डाला था। खास तौर पर प्रभाष,
तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और राणा डग्गुबाती ने। राणा डग्गुबाती से हिंदी
फिल्म दर्शक दम मारो दम में पहले भी मिल चुके थे। तमन्ना भाटिया हिंदी फिल्मों
में असफल हो कर ही दक्षिण की फिल्मों में गई थी। लेकिन, प्रभाष बिलकुल नया चेहरा थे।लेकिन,
प्रभाष ने अपने मासूम चेहरे, बेदाग़ अभिनय शैली और संतुलित देह से हिंदी दर्शकों को प्रभावित
किया था। इसीलिए, बाहुबली के दूसरे हिस्सा का दर्शकों को इसलिए तो इंतज़ार था ही
कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इसलिए भी था कि बाहुबली अभिनेता प्रभाष अगली
कड़ी में क्या कारनामा करता है ! प्रभाष ने दर्शकों को निराश नहीं किया। बाहुबली २ द
कांक्लुजन के जितने भव्य और प्रभावशाली स्पेशल इफेक्ट्स थे, उतने ही भव्य और
प्रभावशाली प्रभाष भी लग रहे थे। तभी तो बाहुबली २ एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए, बॉलीवुड
के तमाम बड़े अभिनेताओं को बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने की चुनौती छोड़ गई। बॉलीवुड के
बुड्ढे हो रहे खान अभिनेताओं की जगह लेने के लिए प्रभाष माकूल चुनाव नज़र आ रहे थे। बाहुबली २ के बाद हिंदी दर्शकों को एसएस राजामौली की किसी अगली फिल्म का इंतज़ार तो
था ही, यह भी इंतज़ार था कि प्रभाष को अब किसी फिल्म में देखने का मौका मिलेगा। दर्शकों का यह इंतज़ार साहो के साथ ख़त्म भी हो गया। तीन भाषाओँ तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही
सुजीत की फिल्म साहो में प्रभाष एक बार फिर एक्शन अवतार में होंगे। लेकिन, वह
बाहुबली सीरीज की फिल्मों से बिलकुल अलग है। इस फिल्म में उनकी नायिका हिंदी
फिल्मों की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हैं। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के भी ज़बरदस्त
एक्शन है। लेकिन हिंदी फिल्म दर्शको की प्रभाष को खालिस बॉलीवुड फिल्म में देखने
की इच्छा ज़ल्द पूरी होने जा रही है। प्रभाष एक हिंदी फिल्म में अभिनय करने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग साहो की शूटिंग ख़त्म होने बाद ही शुरू हो जायेगी। खुशखबरी यह है
कि प्रभाष की यह बॉलीवुड फिल्म रोमांस फिल्म होगी। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की
कहानी प्रभाष ने कोई तीन साल पहले ही पढ़ी थी और उन्हें यह कहानी पसंद आई थी। तो
इंतज़ार कीजिये प्रभाष की पहली बॉलीवुड फिल्म का।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 3 January 2018
क्या बॉलीवुड फिल्म में रोमांस करेंगे बाहुबली प्रभाष !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment