Monday 4 June 2018

करण जोहर की फिल्म में करीना कपूर के साथ भूमि पेडनेकर

पिछले दिनों, टॉयलेट गर्ल भूमि पेडनेकर को करण जोहर के साथ पार्टीबाज़ी करते देखा गया था।

इन दोनों की इन मुलाकातों का कोई दूसरा अर्थ लगाया जाता, इससे पहले ही बात सामने आ गई।

करण जोहर अपने एक सहायक राज मेहता को पूरे टाइम के निर्देशक की कुर्सी पर बैठाने जा रहे हैं।

उनकी यह फिल्म छोटेमोटे सितारों के साथ नहीं होगी।

क्योंकि, इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार और राजकुमार राव के साथ करीना कपूर को पहले ही साइन कर लिया गया है।

अब खबर है कि भूमि पेडनेकर के करण जोहर से मिलने-मिलाने का परिणाम राज मेहता की फिल्म के तौर पर आया है।

भूमि पेडनेकर भी इस फिल्म में कोई एंगल बना कर सामने आएंगी।

लेकिन, यहाँ सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या दम लगा के हईशा एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को गाँव की गोरी से शहर की छिछोरी तक लाने में सफलता पा सकेंगे करण जोहर !

भूमि पेडनेकर की दम लगा के हईशा से इस समय शूट हो रही फिल्म सोन चिरैया तक, सभी फिल्मों की पृष्ठभूमि में गाँव क़स्बा था।

किसी अभिनेत्री के एक ही माहौल की फिल्म में एक सी पोशाक में कैमरा फेस करना, बहुत उत्साह की बात नहीं होती।

बेचारी आधुनिक माहौल में रहने वाली भूमि का तो साड़ी-धोती में दम घुट रहा होगा।

क्या करण जोहर की राज मेहता निर्देशित फिल्म भूमि की फिल्मों की पृष्ठभूमि बदल पायेगी !


मैं बढ़िया तू भी बढ़िया : फिल्म संजू का गीत - देखने के लिए क्लिक करें 

Sunday 3 June 2018

मैं बढ़िया तू भी बढ़िया : फिल्म संजू का गीत

अब 'सामी' का बदला सामी २ से लेंगे विलेन के बेटे !

एक ईमानदार पुलिस आधिकारी आरुसामी को घूस के अपराध में फंसा दिया जाता है। लम्बे समय बाद वह वापसी करता है, तो गैंगस्टर्स का सफाया करने की ठान कर। 

यह कहानी है १ मई २००३ को रिलीज़ चियान विक्रम, तृषा, विवेक, कोटा श्रीनिवास राव (पेरुमल पिचाई) और रमेश खन्ना की तमिल एक्शन फिल्म सामी की।

इस फिल्म से कोटा श्रीनिवास राव का बतौर खलनायक डेब्यू हुआ था।

सामी का निर्देशन हरी ने किया था।

फिल्म को बड़ी सफलता मिली। पांच करोड़ के बजट में बनी सामी ने बॉक्स ऑफिस पर ५१ करोड़ का कारोबार किया।

इस सफलता को देख कर इस फिल्म के भारत की दूसरी भाषाओँ में  रीमेक भी बने।

हिंदी में इस फिल्म को, संजय दत्त के साथ पुलिसगिरी (२०१३) के नाम के साथ बनाया गया।  

लेकिन, फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।  मूल सामी  को गुंडा  ३ टाइटल के साथ हिंदी में डब कर टेलीविज़न पर  रिलीज़ किया गया था। 

अब इस फिल्म का सीक्वल सामी २ या सामी स्क्वायर रिलीज़ होने को है।  

सामी स्क्वायर की कहानी अब बेटों तक आ पहुंची है।  पेरुमल पिचाई के तीन बेटे आरूसामी के बेटे रामासामी (चियान विक्रम) से बदला लेने के लिए कहर बरपा देते हैं। 

वह कैसे करेगा इनका मुक़ाबला !

इस सीक्वल  फिल्म को लिखा और निर्देशित हरी ने ही किया है।

फिल्म में चियान विक्रम की मुख्य भूमिका के अलावा कीर्ति सुरेश, प्रभु गणेशन बॉबी सिम्हा, सूरी, जॉनी विजय, आदि की मुख्य भूमिका है।

यह फिल्म १४ जून को रिलीज़ हो रही है। 


आज थोड़ी देर बाद सामी स्क्वायर या सामी २ का ट्रेलर रिलीज़ होगा।  



रजनीकांत की फिल्म में पति पत्नी और वह- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रजनीकांत की फिल्म में पति पत्नी और वह

७ जून को पूरे भारत में तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ होने जा रही रजनीकांत की फिल्म काला/काला करिकालन के राजनीतिक मायने हैं। वह तमिलनाडु की राजनीती में कूद चुके हैं।  कावेरी विवाद, बीजेपी के करनाटक में सरकार बनाने के असफल प्रयास, तूतीकोरन फायरिंग,  आदि पर वह अपने साफ़ विचार रख रहे हैं। उनकी राय के राजनीतिक मायने साफ़ झलकते हैं।
काला के राजनीतिक निहितार्थ
रजनीकांत, राजनीति में उतर चुके हैं । अगले साल तक, लोकसभा चुनाव होना तय हैं ।
इसलिए, रजनीकांत की फिल्म काला उर्फ़ काला करिकालन के राजनीतिक मायने और प्रभाव हैं।
तमिल राजनीति की खासियत यह रही है कि इसमें तमिल फिल्मों के सितारों का जैसा दखल रहा है, वैसा किसी दूसरे राज्य में नज़र नहीं आता । यहाँ तक की पडोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भी नहीं । एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता जैसे तमिल फिल्मों के सितारे, अपनी फिल्मों की इमेज के सहारे तमिलनाडु की जनता के राजनीतिक प्रिय भी बने रहते हैं।  रजनीकांत भी उनसे कोई अलग हस्ती नहीं हैं।

काला/काला करिकालन और २.०
पिछले साल से,  रजनीकांत की दो फ़िल्में  निर्माण के भिन्न चरणों में थी। उनकी २०१० की फिल्म एंथिरन/रोबोट की सीक्वल फिल्म २.० पहले बनना शुरु हुई थी। निर्देशक शंकर की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० की शूटिंग, जब लगभग ख़त्म होने को थी, तब रजनीकांत ने पी रंजीत की तमिल फिल्म काला करिकालन/काला साइन की थी।  यह फिल्म मुंबई में धारावी के एक गैंगस्टर करिकालन पर फिल्म थी। यह एक मद्रासी चरित्र है। रंग से काला। इसलिए,  मुंबई में उसके रंग को लेकर लोग  अपमानित करने के लिए उसे काला कह कर बुलाते थे। बचपन से अपमान सह रहा करिकालन इसका बदला गैंगस्टर बन कर और इलाके में अपना दबदबा स्थापित कर लेता है।

तमिल गौरव से जुड़ा हुआ काला
इस कहानी को एक प्रकार से तमिल प्राइड या गौरव से जोड़ा जा सकता है। रजनीकांत इसे जोड़ते भी हैं। खुद, मराठी होने के बावजूद, रजनीकांत बिलकुल तमिल हो गए हैं । हमेशा से फ़िल्मी सितारे, चाहे वह तमिलनाडु के हो या आंध्र प्रदेश के, तमिल गौरव या तेलुगु गौरव की  बात ही करते हैं।  रजनीकांत अपनी फिल्म काला में मुंबई के मूल निवासियों को उस काला की इज़्ज़त करवाना सिखाते हैं,  जो कभी उसका अपमान करते थे। ७ जून को जब काला रिलीज़ होगी, तब उसके बाद इस फिल्म को तमिल गौरव की तरह प्रोजेक्ट किया जायेगा। फिल्म में रजनीकांत का करिकालन एक मराठी नेता हरिनाथ देसाई को उसी की शैली में परास्त करते हैं।  रजनीकांत साबित करना चाहेंगे कि वह तमिलनाडु के बाहर भी तमिल गौरव स्थापित कर सकते हैं।

क्या आदर्श है काला !
लेकिन, इसमें एक पेंच है।  तमिलनाडु की जानता के सामने आदर्श रखा जाना चाहिए। काला का करिकालन इस आदर्श से थोड़ा विचलित होता नज़र आता है। काला करिकालन की पत्नी है।  इस किरदार को अभिनेत्री ईश्वरी राव ने किया है। लेकिन, यहाँ 'वह' का भी तीसरा कोण है।  काला से एक मुस्लिम औरत ज़रीना प्रेम करती हैं। यह औरत, ४५ साल की सुशिक्षित और आत्मनिर्भर महिला है। काला भी उससे प्रेम करता है। इसका सबूत है, काला की कलाई में गुदा ज़रीना का नाम।  यह रजनीकांत की फिल्मों की इमेज से भी बिलकुल अलग है। रजनीकांत की अब तक की फ़िल्में एक्शन से भरपूर ज़रूर होती थीं।  लेकिन, उनमे विवाहेतर सम्बन्धो का कहीं नामोनिशान नहीं हुआ करता था।  १९९४ में रिलीज़ कॉमेडी फिल्म वीरा में वह एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में थे, जिसकी दो बीवियां थी। इस फिल्म के अलावा किसी दूसरी फिल्म में रजनीकांत का चरित्र ऐसा करता नज़र नहीं आता था। रियल लाइफ में एक पत्नी के पति रजनीकांत रील लाइफ में रियल रहे हैं ।

ज़रीना का रोमांस है काला
काला का ज़रीना का चरित्र रजनीकांत के काला को हल्का बनाता है।  वह फिल्म में एक आम आदमी बने हैं। ज़ाहिर है कि यह फिल्म आम आदमी के लिए, आम आदमी की है।  लेकिन, इस आम आदमी के पास रोमांस और विवाहेतर समबन्ध कायम करने का समय कैसे है ! फिल्म के निर्देश पा रंजीत ने काला और ज़रीना के बीच एक डुएट यानि दोगाना भी रखा है। बेशक यह गाना साठ दशक की फिल्मों जैसा होगा।  इसमें आज की तरह चुम्बन की गुंजाईश नहीं होगी।  लेकिन, इससे काला जीतेन्द्र की फिल्म की तरह एक ही भूल करने वाला विवाहित पुरुष तो साबित होता है।

पा रंजित की फिल्म है काला
काला रजनीकांत के लिए ख़ास है।  पा रंजीत के साथ उनकी पहली फिल्म कबाली को सफलता मिली थी।  लेकिन, रजनीकांत के प्रशंसक दर्शक कबाली की धीमी गति और तेज़ रफ़्तार एक्शन न होने से निराश हुए थे।  उन्होंने अपनी यह इच्छा सोशल साइट्स पर कमेंट करके दर्ज भी की थी।  लेकिन, रजनीकांत अपने प्रशंसकों की मांग के सामने झुकने को तैयार नहीं। उन्होंने पा रंजीत को अपने हिसाब से फिल्म बनाने का निर्देश दिया था। रंजीत ने वैसी ही फिल्म बनाई है। 

आधी उम्र की अभिनेत्रियों से रोमांस
पिछली कुछ फिल्मों से, रजनीकांत अपनी से आधी उम्र की अभिनेत्रियों के साथ रोमांस या विवाह करते नज़र आये हैं । इस फिल्म में भी ६७ साल के रजनीकांत, ३१ साल की हुमा कुरैशी के ४५ साल के किरदार के साथ रोमांस कर रहे होंगे। रजनीकांत की पिछली फिल्म कबाली में, उस समय ३० साल की राधिका आप्टे ने पत्नी की भूमिका की थी।  लिंगा (२०१४) में २६ साल की सोनाक्षी सिन्हा, उनसे रोमांस कर रही थी। एंथिरन/रोबोट (२०१०) में २८ साल की ऐश्वर्या राय बच्चन उनसे रोमांस कर रही थी। उनकी इसी साल रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म २.० में तो वह २६ साल की एमी जैक्सन के साथ रोमांस कर रहे हैं। जाहिर है कि रजनीकांत अपनी फिल्मों में अपनी उम्र से आधे से भी कम उम्र की अभिनेत्रियों के साथ रोमांस कर रहे हैं। रजनीकांत ने लिंगा की असफलता का एक कारण अपने से काफी कम उम्र की सोनाक्षी सिन्हा के साथ रोमांस भी बताया था। काला में तो आधे उम्र की हुमा कुरैशी उनकी प्रेमिका बन रही हैं।

रजनीकांत, ईश्वरी राव और हुमा कुरैशी
बहरहाल, रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए, हुमा कुरैशी के साथ रोमांस को इशू नहीं भी हो सकता है।  क्योंकि, यह पा रंजीत पर निर्भर करेगा कि उन्होंने रजनीकांत के चरित्र का अपनी पत्नी और प्रेमिका से सम्बन्ध किस तरह से फिल्माए हैं।  उन्होंने, ईश्वरी राव का चरित्र कहीं से कमज़ोर तो नहीं किया है ! फिल्म में हुमा कुरैशी का किरदार मज़बूत है, यह तो तय है। हुमा को राधिका आप्टे और कबाली की याद थी । इसीलिए, हुमा ने फिल्म में राधिका के चरित्र की मज़बूती के बारे में ही पा रंजित से पूछा था । लेकिन, ईश्वरी राव के किरदार यानि काला की पत्नी को किसी भी तरीके से कमज़ोर नज़र नहीं आना चाहिए।  परम्परावादी और रूढ़िवादी तमिल दर्शक पत्नी के किरदार को कमज़ोर होते देखना पसंद नहीं करेगा। इतना ध्यान तो रजनीकांत ने रखा ही होगा !

बॉलीवुड न्यूज़ ०३ जून - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ ०३ जून

लड़कियों की तलाश में मीरा नायर
सलाम बॉम्बे और द नेमसेक जैसी फिल्मों की निर्देशक मीरा नायर के बारे में यह खबर थी कि वह विक्रम सेठ के उपन्यास सूटेबल बॉय पर, बीबीसी-नेटफ्लिक्स के लिए एक  सीरीज का निर्देशन करने जा रही हैं।  अमेरिका में रहते हुए, बॉलीवुड फिल्म स्टार्स के साथ फ़िल्में बनाने वाली मीरा नायर की इस फिल्म के प्रति बॉलीवुड के एक्टरों में उत्सुकता थी कि वह भारत से किन एक्टर्स को अपनी फिल्म में शामिल करती हैं। पिछले दिनों, मीरा नायर भारत में थी।  उन्होंने कोई १९९ कलाकारों का टेस्ट लिया।  जिन कलाकारों का टेस्ट लिया, उनमे उनकी फिल्म द नेमसेक की तब्बू के अलावा राधिका आप्टे, ऋचा चड्डा और  शेफाली शाह के नाम भी शामिल थे। मीरा की यह तलाश ख़ास तौर पर लड़कियों पर केंद्रित थी।  विक्रम सेठ के उपन्यास के दो मुख्य किरदार लता और रूपा मेहरा ख़ास हैं।  उपन्यास की कहानी रूपा पर केंद्रित है, जो अपनी जवान बेटी लता की शादी करवाना चाहती हैं।  मीरा नायर के लिए रूपा का किरदार अहम् है। इस किरदार के लिए उपयुक्त अभिनेत्री के चुनाव  के लिए वह तब्बू को प्राथमिकता दे सकती हैं।  इस सीरीज की शूटिंग इस साल के आखिर आखिर में शुरू हो जाएगी।

खतरे में हैं एंडी सेर्किस का मोगली
एंडी सर्किस की फिल्म मोगली का ट्रेलर फिल्म के डार्क होने की गवाही देता है।  इस ट्रेलर को देख कर भारतीय दर्शक कह सकते हैं कि उनका मोगली अब चड्डी पहन के फूल खिला है वाला, बच्चों को पसंद आने वाला मोगली नहीं रहा। बेशक एंडी सर्किस के इस भेड़िया बालक को शेर खान को छोड़ कर सभी जानवरों द्वारा अपने में से एक स्वीकार कर लिया गया है। लेकिन, मोगली को जंगल में सिर्फ शेर खान से खतरा नहीं।  उसे खतरा है अपनी ही प्रजाति के मानवों से, जिनका जंगल पर हमला शुरू हो गया है। कैसे लड़ेगा अपने जैसे मानवों से भेड़िया बालक मोगली? एंडी सर्किस का मानना है कि उनकी फिल्म, डिज्नी की जॉन फवरो निर्देशित जंगल बुक (२०१६) के दोस्ताना वातावरण वाली नहीं है। इस फिल्म मे, मोगली के दुश्मन ज़्यादा है।  यहीं कारण है कि उन्होंने अपनी लाइव-एनीमेशन फिल्म मोगली के टाइटल रोल लिए रोहन चाँद को लिया।  एंडी सर्किस की फिल्म मोगली में रोहन चाँद के अलावा माथव रीस और फ्रीडा पिंटो के हैं, जो क्रमशः जॉन लॉकवुड और मेसुआ की भूमिका कर रहे हैं।  बाकी के एनिमेटेड जानवर किरदारों में में शेर खान को बेनेडिक्ट, का को केट ब्लैंचेट, बघीरा को क्रिस्चियन बेल, निशा को नाओमी हरिस, बालू को एंडी सर्किस, अकेला को पीटर मुलनब्रदर ओल्ड को जैक रेनॉरविहान को एडी मार्सन और तबाकि को टॉम हॉलैंडर आवाज़ दे रहे हैं ।

अब तीसरे डायरेक्टर की हेरा फेरी
अट्ठारह साल बाद भी, गणपत राव, श्याम और राजू की दोस्ती-दुश्मनी कायम है।  यह तिकड़ी १२ साल बाद फिर धमाल मचाने आ रही है।  सही पकड़े हैं ! बात हेरा फेरी सीरीज की तीसरी फिल्म की हो रही है।  २००० में, फ़िरोज़ नाडियाडवाला की, प्रियदर्शन के निर्देशन में कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म को नीरज वोरा ने लिखा था।  इस फिल्म ने दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया था। छह साल बाद, दूसरी हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी के टाइटल के साथ रिलीज़ हुई।इस बार निर्देशक दोनों ही बदल गए थे। हेरा फेरी के लेखक नीरज वोरा फिर हेरा फेरी के निर्देशक की कुर्सी पर बैठे।  इस फिल्म को योगेन शाह ने लिखा था।  तीनों मुख्य किरदार गणपत राव, श्याम और राजू को परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ही कर रहे थे।  अब १२ साल बाद, जबकि फ़िरोज़ नाडियाडवाला हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी की फिर से शुरुआत करने जा रहे हैं, तीनों मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक साथ हैं।  फ़िरोज़ नाडियाडवाला, इस तीसरी हेरा फेरी का निर्देशन नीरज वोरा से ही कराना चाहते थे। नीरज ने फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद २०१४ में ही लिख लिए थे। सिर्फ तीनों मुख्य अभिनेताओं की तारीखों की ज़रुरत थी। लेकिन नीरज के कोमा में चले जाने और आकस्मिक निधन के बाद, हेरा फेरी ३ की बागडोर मस्ती और धमाल सीरीज की फिल्मों के निर्देशक इंद्रकुमार को सौंप दी गई है। यह फिल्म अगले साल के मध्य में रिलीज़ होगी। फ़िरोज़ नाडियाडवाला अपनी फिल्म को नीरज वोरा को श्रद्धांजलि के तौर पर पेश करेंगे।

सलमान खान की फिल्म में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की सेक्स अपील !
अमूमन, सलमान खान की फिल्म में सलमान खान ही होते हैं।  फिल्म का पूरा प्रचार उन्ही पर केंद्रित होता है।  बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के सुल्तान जो ठहरे।  लेकिन, रेस ३ के प्रचार में कुछ बदला बदला सा नज़र आ रहा है।  ऐसा लगता है, जैसे पूरा प्रचार जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के किरदार जेसिका पर केंद्रित हो गया लगता है।  फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने का बाद हीरिये गीत जारी हुआ।  कहा गया कि इस गीत में जैक्विलिन ने गज़ब का पोल डांस किया है।  दर्शकों ने इस गीत को देखा।  उन्हें पोल डांस से ज़्यादा जैकी की सेक्स अपील नज़र आयी।  उनका शारीरिक गठन ऐसा है कि कपड़ों में कुछ कट फेर करके, उनकी सेक्स अपील को उभरा जा सकता है। अब दो दिन में, रेस ३ का दूसरा गीत जारी किया जाने वाला है। सलमान खान ने इस गीत से जैक्विलिन का एक पोज़ लगाते हुए लिखा है - हाउ च्वीट इज़ शी लुकिन :). इस गीत का मुखड़ा 'सेल्फिश' है तो सलमान खान के किरदार के लिए।  लेकिन, सुर्ख पोशाक में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ गज़ब की सेक्सी लग रही हैं। रेस ३ में सितारों के भरमार है।  सलमान खान और जैक्विलिन  फर्नॅंडेज़ के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारुवाला भी फिल्म में अहम् भूमिकाये कर रहे हैं। यह फिल्म १५ जून को रिलीज़ हो रही है। 

संदीप सिंह को सूरमा साबित करता पोस्टर
आजकल, गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने ट्रुप के साथ बर्मिंघम इंग्लैंड के दौरे पर हैं।  दिलजीत के इस टूर को ज़बरदस्त कामयाबी मिल रही है।  दिलजीत दोसांझ की कामयाब टूर की ख़ुशी में शामिल हो गया सूरमा का पोस्टर।  शाद अली के निर्देशन में, हॉकी लीजेंड संदीप सिंह की प्रेणादायक कहानी पर फिल्म सूरमा में दिलजीत ने संदीप सिंह की भूमिका की है।  यह फिल्म संदीप के अपाहिज हो जाने के बावजूद हॉकी टीम में फिर शामिल होने के लिए किये गए सफल प्रयास  की प्रेरणादायक कहानी है।  फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी की भूमिकाएं अहम् हैं। पिछले दिनों, दिलजीत दोसांझ ने ही इस फिल्म का पोस्टर बर्मिंघम में जारी किया। यह पोस्टर हॉकी मैच में गोल करके खुश हो रहे संदीप के साथ उनके संघर्ष के दौर के चित्रों का कोलाज है।  एक चित्र में व्हीलपर  चेयर पर बैठा संदीप सिंह का किरदार नज़र आ रहा है।  इस पोस्टर में अंग्रेजी में लिखा है - द ग्रेटेस्ट कमबैक स्टोरी ऑफ़ द हॉकी लीजेंड संदीप सिंह।  यह फिल्म १३ जुलाई को पूरी दुनिया में रिलीज़ होगी।

हैप्पी फिर भाग जायेगी की शूटिंग पूरी
एरोस इंटरनेशनल एंड कलर येलो प्रोडक्शन्स की फिल्म हैप्पी फिर भाग जायेगी को बनाए जाने का ऐलान पिछले साल अक्टूबर में किया गया था। निदेशक मुदस्सर अज़ीज़ ने २०१६ की कॉमेडी फिल्म हैप्पी भाग जायेगी की इस सीक्वल फिल्म की शूटिंग अमृतसर की खूबसरत लोकेशन से शुरू की थी, जो कुआलालम्पुर में ख़त्म हुई । २०१६ की फिल्म हैप्पी भाग जायेगी की हैप्पी डायना पेंटी के साथ अभय देओल, अली फज़ल और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में थे। सीक्वल फिल्म में दो हैप्पी हो गई हैं। हैप्पी फिर भाग जायेगी की दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा हैं। इस फिल्म के निर्माता आनंद एल राज हैं। शूटिंग ख़त्म होने के बाद भावुक मुदस्सर अज़ीज़ ने कहा, “यह हैप्पी फिर भाग जायेगी से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए ख़ुशी और भावुकता से भरा समय था। मेरे लिए यह कुछ सीखने वाला समय था। मैं निश्चय ही अपनी हैप्पी टीम को मिस करूंगा। मैं उनके साथ मिले अनुभवों को हमेशा याद रखूंगा। यह मेरे दिल के काफी नज़दीक है।"

सलमान खान की भारत में तब्बू

अली अब्बास ज़फर की पीरियड फिल्म भारत में सितारों का जमावड़ा बढ़ता चला जा रहा है। सलमान खान के साथ  प्रियंका चोपड़ा और सुनील ग्रोवर के आने के बाद फिल्म से दिशा पाटनी को जोड़ लिया गया था। अब इस फिल्म से प्रतिभाशाली अभिनेत्री तब्बू भी आ जुड़ी है। पिछले कुछ सालों से तब्बू इक्का दुक्का फ़िल्में ही कर रही हैं।  माचिस और चांदनी बार में अभिनय के लिए  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली तब्बू ने छह फिल्मफेयर अवार्ड्स भी जीते हैं। भारत में उनकी भूमिका साफ़ नहीं की गई है।  लेकिन, इसे महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। इससे ऐसा लगता है कि वह मूल फिल्म की नायक की बहन या  बीवी में से किेंसी एक की  भूमिका कर रही होंगी।  क्योंकि, यही दो महिला किरदार ख़ास है। तब्बू और सलमान खान ने पहली बार राजकंवर के निर्देशन में फिल्म जीत में अभिनय किया था।  इसके बाद, यह दोनों डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म बीवी नंबर वन, सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं और सोहैल खान की फिल्म जय हो में नज़र आये। इन फिल्मों की ख़ास बात यह है कि इन चारों फिल्मों में से किसी में भी तब्बू ने सलमान खान के रोमांस की भूमिका नहीं की थी। जीत में वह एक तवायफ बनी थी, जो सनी देओल के करैक्टर से सहानुभूति रखती है।  बीवी नंबर वन में सलमान खान के दोस्त अनिल कपूर की बीवी और हम साथ साथ है में सलमान खान की भाभी बनी थी। जय हो में उनका किरदार सलमान खान की बहन वाला था। इससे ऐसा लगता है कि तब्बू भारत में भी सलमान खान की बहन का महत्वपूर्ण किरदार करेंगी।


दक्षिण की पूनम कौर का बॉलीवुड डेब्यू  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 2 June 2018

दक्षिण की पूनम कौर का बॉलीवुड डेब्यू

साउथ की स्टार पूनम कौर हिंदी फिल्म ‘३ देवसे टेलीविजन एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ शुरुआत करने जा  रही है।  

पूनम ने साउथ में तमिलतेलुगूकन्नड़ और मलयालम भाषाओं की २० से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय और ग्लैमर का जलवा दिखाया है । वह साउथ की नामचीन अभिनेत्री बन गई है।

इतना ही नहीं पूनम का फेसबुक फॉलोअर्स ५ मिलियन पहुंच गया है। 

वह इस समय तेलुगू ऐतिहासिक टीवी सीरिज स्वर्ण खडगममें मुख्य भूमिका निभा रही है, जो बाहुबली के मेकर्स बना रहे है।  

पूनम की सुंदरता और चमकदार मुस्कुराहट की तुलना अक्सर अभिनेत्री मधुबाला और दिव्या भारती से की जाती है।

उन्होंने दिल्ली से फैशन टेक्नोलोजी में पढ़ाई की है। ग्लैमर की दुनिया उनके लिए नई नहीं है।

फिल्मों में प्रवेश करने से पहले पूनम ने लक्स मिस आंध्र ब्यूटी पेजेंट जीता था। 

उसके बाद, वह फेमिना मिस इंडिया साउथ में मिस टेलेन्टेड खिताब जीतने के लिए आगे बढ़ीं।

उन्हें दक्षिण में फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टींग एक्ट्रैस के लिए कई बार नामांकित किया गया। 

3 देव में, पूनम ने राधा का रोल निभाया है, जबकि करण सिंह ग्रोवर के साथ उनका गीत निकम्मा यूट्यूब पर बहुत लोकप्रियता हो रहा है।  

फिल्म के निर्देशक अंकुश भट्ट कहते हैं, "जब हमने भूमिका के लिए कास्टिंग शुरू किया, तो मेरे कास्टिंग डायरेक्टर ने पूनम के नाम का सुझाव दिया था।

हमें चुलबुली, स्वीट और बबली राधा चाहिए थी, जो बहुत भावुक भी हो। पूनम, राधा के रोल में एकदम फिट बैठ गई। दक्षिण का उसका अनुभव उनका काफी मददगार बना । उन्हें रोल के बारे में ज्यादा बताने की जरुरत नहीं पड़ी। वह पूरी तरह से कैरेक्टर में घूलमिल गई।" 


पूनम ने बॉलीवुड़ में पदार्पण करने के लिए काफी मेहनत की है। उनका कैरेक्टर काफी दिलचस्प और रोचक है।  इसे निभाना इतना आसान नहीं था, लेकिन एक चुनौती भी थी।

३ देव रिलीज के लिए तैयार है। 

ऊपर देखिये फिल्म का वीडियो। 

सत्यमेव जयते की कोरियोग्राफर नोरा फ़तेही - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सत्यमेव जयते की कोरियोग्राफर नोरा फ़तेही

अभिनेत्री नोरा फतेही भी एक शानदार डांसर है और डांसर के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उनके दुनिया भर में अनगिनत फैन्स बना दिये हैं।

उनके यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर मौजूद डांस वीडियो हमेशा जबरदस्त हिट बन जाते हैं।

इसी कड़ी में वह बाहुबली की 'मनोहारी' और हार्डी संधू की मेगा हिट 'नाह' जैसी कुछ शानदार गीतों में भी दिखती रही है।

उनकी बेहद प्रतिभाशाली होने की ख्याति से प्रभावित होकर फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी ने जॉन अब्राहम अभिनीत सत्यमेव जयतेके एक गीत 'दिलबर' की शूटिंग में उनकी प्रतिभा का उपयोग करने के लिए उन्हें पूरी स्वतंत्रता देकर इसमें सुधार करने और यहां तक कि डांस के कुछ हिस्सों को भी बेहतर तरीके से फिल्माने की अनुमति दे दी थी । 

फिल्म सिर्फ तुम के सुष्मिता सेन और संजय कपूर अभिनीत इस हिट गीत को सत्यमेव जयते के लिए नोरा ने फिर से बनाया है।

इस गीत में जॉन अब्राहम को नोरा के साथ थिरकते दिखाया गया है और आदिल शेख द्वारा इसकी कोरियोग्राफी किया गया है। 

गीत के रिक्रीएटेड वर्जन में एक अरबी थीम है जिसमें नोरा को सांस थमा देने वाली लुभावनी बेली डांस के साथ देखा जाएगा जो परदे पर जैसे आग भड़का देगा।

गीत के लिए शूटिंग करते समय सेट पर उपस्थित पूरी टीम नोरा की डांस अबिलिटी से प्रभावित थी और उसे बेली डांस भागों का कोरियोग्राफ उसे ही करने को कहा गया था।

ये ऐसे क्षण थे जब निखिल आडवाणी और आदिल कैमरे को नॉनस्टॉप चला रहे थे और बस उसे वह करने दे रहे थे जो वह सबसे अच्छा कर सकती थी।


सेट्स पर उपस्थित सूत्रों के मुताबिक, नोरा बॉलीवुड में एक ऐसी कलाकार है जो वास्तव में बिना किसी निर्देश और कोरियोग्राफी के एक ही पारी में सम्पूर्ण प्रदर्शन कर सकती है।


एमटीवी डेट टू रिमेंबर में नई प्रेम कहानी - पढ़ने के लिए क्लिक करें