Wednesday 4 July 2018

अंट-मैन और वास्प ने कहा- नमस्ते इंडिया !

यह दूसरा मौका होगा, जब चींटी के आकार वाले मार्वेल के हीरो अंट-मैन की वास्प के साथ दूसरी फिल्म अंट-मैन एंड द वास्प, अमेरिकी दर्शकों के साथ साथ भारत में रिलीज़ नहीं हो रही होगी ।

अंट-मैन के डायरेक्टर पेटन रीड ही अंट-मैन एंड द वास्प को निर्देशित कर रहे हैं।

इस फिल्म को लिखने वाली टीम भी वही अंट-मैन वाली है, यानि पॉल रड के साथ एडगर राइट, जो कमिश और एडम मैकाय ने ही अंट-मैन एंड द वास्प को लिखा है।

फिल्म में पॉल रड और एवंजलीने लिली क्रमशः अंट-मैन और वास्प की भूमिका कर रहे हैं।

फिल्म में अंट-मैन अपने नए मिशन में वास्प के साथ ही निकलेगा। यह कहानी आगे बढ़ाते हुए कैप्टेन अमेरिका :सिविल वॉर के साथ जुड़ जाएगी।

अंट-मैन एंड द वास्प जहाँ अमेरिका में ६ जुलाई को रिलीज़ हो रही है, वही भारत में यह फिल्म १३ जुलाई को रिलीज़ होगी।

अमेरिका के साथ फिल्म के रिलीज़ न किये जाने से अंट-मैन के प्रशंसक दर्शकों को निराश होने की ज़रुरत नहीं है।

अभिनेता पॉल रड और एवंजलीने लिली, एक वीडियो सन्देश (ऊपर देखें) द्वारा अपने भारतीय दर्शकों को संतुष्ट  करना चाहते हैं।

इस वीडियो में यह दोनों एक्टर नमस्ते इंडिया कह कर अभिवादन करते नज़र आते हैं ।

वह अपने भारतीय प्रशंसकों को बता रहे हैं कि उन्हें अंट-मैन एंड द वास्प का हिंदी वर्शन एक हफ्ता पहले यानि ६ जुलाई को ही देखने को मिल सकता है, अगर वह ट्विटर पर #ANTMAN&THEWASP  पर ट्वीट कर कांटेस्ट में हिस्सा ले ।

इससे इतना तो साफ है कि हॉलीवुड के स्टूडियोज के लिए हिंदी सहित भारतीय भाषाएँ का कितना महत्त्व है।  

हिंदी अंट-मैन एंड द वास्प की स्क्रीनिंग केवल मुंबई के दर्शकों के लिए ही होगी।

यह फिल्म १३ जुलाई को अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ होगी।   

Tuesday 3 July 2018

आँखें २ में अमिताभ बच्चन के साथ कार्तिक और सुशांत

खबर है कि निर्माता गौरांग जोशी की २००२ में रिलीज़ बैंक डकैती पर थ्रिलर फिल्म आँखे का सीक्वल बनने जा रहा है।

आँखे २ टाइटल के साथ बनाई जाने वाली इस फिल्म में मुख्य किरदार अमिताभ बच्चन का ही होगा, लेकिन दूसरे सभी किरदार बदले हुए होंगे।

जहाँ, २००२ में रिलीज़ फिल्म में अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिकाये थी, वही सीक्वल फिल्म मे, इनमे से कोई एक्टर नज़र नहीं आएगा।

आँखे २ का ऐलान २०१६ में ही किया गया था। लेकिन, फिल्म के निर्माता गौरांग जोशी के अदालती पचड़े मे फंस जाने के कारण फिल्म का काम आगे नहीं बढ़ सका।

अब सभी मामले सुलट जाने के बाद फिल्म की कमान गौरांग जोशी के बजाय राजतरु स्टूडियोज ने सम्हाल ली है।

आँखे २ में अमिताभ बच्चन का साथ, आज के सफल युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कार्तिक आर्यन दे रहे हैं।

अभी कुछ दूसरे किरदारों के लिए भी एक्टरों का चुनाव किया जाना है। जैसे ही यह पूरा होगा, फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

पाठकों को याद दिला दें कि आँखें (२००२) की कहानी, अपमानित कर नौकरी से निकाले गए बैंक मैनेजर द्वारा तीन अंधे लोगों के माध्यम से अपने ही बैंक में डकैती डलवाने की थी। इन तीन अंधों की भूमिका अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल कर रहे थे।

फिल्म आँखे २ की कहानी का आँखे की कहानी से कोई सम्बन्ध होगा या नहीं, इसका पता नहीं चल सका है।   

मुसीबत में पूर्व अभिनेत्री योगिता बाली और मिमोह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मुसीबत में पूर्व अभिनेत्री योगिता बाली और मिमोह

मिथुन चक्रवर्ती से, १९७९ में शादी करने के बाद, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ने फिल्मों को अलविदा बोल दी थी तथा वह अपने परिवार में रम गई थी।

इस बीच उनके बेटे महाक्षय ने हिंदी फिल्म डेब्यू भी किया, जो बुरी तरह से असफल रहा।

अब इसी फ्लॉप अभिनेता और पूर्व फिल्म अभिनेत्री योगिता बाली के बारे में बुरी खबर है।

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने एक लड़की से बलात्कार, धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात कराने के मामले में महाक्षय चक्रवर्ती और उनकी माँ योगिता बाली के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

कुछ समय पहले, कोर्ट में हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की एक एक्ट्रेस ने महाक्षय और योगिता बाली पर शादी करने का झांसा देकर २०१५ से बलात्कार करने और धोखा देने का मामला दर्ज कराने की अपील की थी ।

कोर्ट ने पूरा मामला सुनने के बाद दिल्ली के बेगमपुर पुलिस स्टेशन को बलात्कार, धोखाधड़ी और बिना मर्ज़ी के गर्भपात कराने की रिपोर्ट दर्ज कर  जांच करने के आदेश दिए हैं।  

डिफरेंट और कूल अंदाज़ में अमायरा दस्तूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

डिफरेंट और कूल अंदाज़ में अमायरा दस्तूर

अमायरा दस्तूर एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो फिल्म के किरदार के साथ साथ, ज़रुरत पड़ने पर अपने लुक में, हेयर स्टाइल में बदलाव लाने के लिए तैयार रहती हैं।

निर्देशक लीना यादव की ऋषि कपूर और अपरशक्ति खुराना के साथ फिल्‍म राजमा चावल में एक एनआरआई लड़की भूमिका में अमायरा ने किरदार के अनुरूप अपने बालो को साइड में सेक्सी शेव करा लिया था ।

अब वह एक बार फिर अपनी तेलुगु फिल्म प्रस्‍थानम के हिंदी रीमेक में एक नये अवतार में नजर आएंगी।

निर्देशक देव कट्टा और निर्माता मान्‍यता दत्त के सुझाव पर अमायरा ने फिल्म में अपने किरदार को विचित्र और मजेदार बनाने के लिए डीप परपल स्‍ट्रीक के साथ बदलना मंज़ूर कर लिया ।

दरअसल, निर्देशक देव कट्टा, जो मूल फिल्म के निर्देशक भी थे, तेलुगु फिल्म की तुलना में इस किरदार को और अधिक रूचिकर और आधुनिक बनाना चाहते थे।

अमायरा दस्तूर का यह लुक निर्माता और अभिनेता संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ, अली फजल और मनीषा कोइराला को भी पसन्‍द आया। उन्‍होंने इसे "डिफरेंट और कूल" बताया।

अपने इस लुक को लेकर अमायरा दस्तूर ने कहा, "मुझे अपने लुक के साथ एक्‍सपेरीमेंट करना अच्छा लगता है। मेरा पूर्ण विश्वास है कि एक एक्टर के रूप में किसी किरदार को जीवन्‍त करना हमारा काम है। चाहे इसके लिए हमें अपना लुक क्यों न बदलना पड़े ।"

अपरशक्ति खुराना के साथ अमायरा दस्तूर की फिल्म राजमा चावल ३१ अगस्त २०१८ को रिलीज हो रही हैं।


प्रस्‍थानम रीमेक की शूटिंग अभी लखनऊ में चल रही है। इस फिल्म के अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज होने की संभावना है।


सहारा स्टार में मिसेज-मिस भारत आइकॉन पेजेंट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 2 July 2018

सहारा स्टार में मिसेज-मिस भारत आइकॉन पेजेंट

मिसेज़-मिस भारत आइकॉन और रॉयल हेरिटेज ग्रुप के सी एम डी अखिल बंसल ने मिसेज़ भारत आइकॉन का फिनाले सहारा स्टार में आयोजित किया। 

इस आयोजन में, फ़िल्म और टीवी जगत के कलाकारों को आमंत्रित किया गया था ।

अखिल बंसल ने शादीशुदा महिलाओं के लिए ये प्लेटफार्म दिया है, जिससे वह किचन से रैंप तक पहुँच सके।

इस पेजेंट में मॉडल अलेसिया राऊत, डिज़ाइनर अर्चना कोचर, एक्ट्रेस मधुरिमा तुलीजिया मानेकनेहा कॉल, अनुरिता झाचाँदनी भगवानानी, प्रियंवदापृथ्वी हट्टे, सिंगर प्रकृति -सुकृति कक्कड़,  संगीता टंडनरेखा गुप्ताटीना रंकाजागृति विकम, जैसल वोरा, मृणालिनी देशमुख, डॉक्टर शंकर सावंत, ब्राईट के योगेश लखानी और मीनू मार्ट के मोहन अय्यर शामिल हुए ।

सिमरन अहूजा ने शो में एंकरिंग की।

स्टार कॉस्मेटिक्स ने सभी मॉडल्स का मेक अप किया। ग्रूमिंग मिसेस वासन ने की और स्किन का कैसे खयाल रखें डॉक्टर अमित ने बताया।

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी अपनी माँ के साथ मौजूद थी ।

गोल्ड केटेगरी में मिसेज शीतल शर्मा ने मिसेस भारत आइकॉन जीता।

प्लैटिनम केटेगरी में मिसेज  हनी वर्मा ने जीता।

मिस भारत आइकॉन का ताज जीता वर्षा कॉल ने। 


व्हेन ओबामा लव्स ओसामा का बॉटल ब्रांड न्यू गीत - क्लिक करें 

व्हेन ओबामा लव्स ओसामा का बॉटल ब्रांड न्यू गीत




चिकित्सा से संगीत तक रीना मेहता - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

चिकित्सा से संगीत तक रीना मेहता

ऑस्ट्रेलिया की रीना मेहता पेशे से चिकित्सक हैं।

लेकिन, संगीत उनका प्यार है।

उनके माता-पिता क्लासिकल संगीत के जानकार हैं।  इसलिए बेटी को संगीत का चस्का लगना स्वाभाविक है।  रीना का पहला एल्बम मरहूम २०१७ में आया।  इस एल्बम का टाइटल गीत भारतीय सैनिकों को समर्पित था। 

इसके बाद रीना ने सुरेश वाडकरनकाश अज़ीज़ और शाहिद माल्या के  साथ कुछ फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग की।

उनका दूसरा एल्बम भूल न पाओगे आज रिलीज़ हुआ है।

ऊपर इस गीत का वीडियो पोस्ट है।

इस एल्बम में छह गज़लें हैं।

इनमे रोमांस की भिन्न  थीम है।

चलो दिल किसी से में प्यार है।

मुसकराते हो क्यों आकर्षण का गीत है। 

रात रंगीन हुई में संबंधों का चित्रण हुआ है। 

बहुत उदास हूँ मैं में  उदासी है।

ना मैं याद तुमको करू में विछोह की अभिव्यक्ति है। 

भूल न पाओगे में एकाकीपन है। 

ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी इस एल्बम के गीतकार और संगीतकार उमेश मिश्रा हैं।

ओशन म्यूजिक ने इसे प्रोडूस किया है।

वीडियो निर्देशक अशोक मेहता हैं।

सना खान के आईएसआई एजेंट बनने पर बवाल  - पढ़ने के लिए क्लिक करें