Saturday 29 September 2018

श्रद्धा कपूर ने शुरू की साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग

तमाम आशंकाओं को नकारते हुए, श्रद्धा कपूर ने भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है ।

आज, श्रद्धा कपूर ने, साइना नेहवाल के किरदार में अपने चित्र भी सोशल साइट्स पर रिलीज़ किये।  इन चित्रों में श्रद्धा कपूर, लाल शर्ट और काली स्कर्ट में, बेहद खूबसूरत तो लग ही रही है, एक खिलाड़ी की झलक भी दे रही हैं।

इस शूटिंग के साथ ही, वह तमाम अनुमान झूठे साबित हुए, जिनमे यह दावा किया जा रहा था कि पिछले कुछ सालों में रिलीज़ श्रद्धा कपूर की कुछ फिल्मों, ख़ास तौर पर, दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर बायोपिक की असफलता के कारण , साइना नेहवाल बायोपिक को बंद कर दिया गया है।

हालाँकि, इस साल की शुरू में, फिल्म के डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने दावा किया था कि साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग सितम्बर में शुरू हो जाएगी।

अमोल गुप्ते इस फिल्म पर, २०१५ से काम कर रहे हैं।  इससे, उनका इरादा साफ़ था कि साइना नेहवाल बायोपिक बनेगी। उन्हें टी-सीरीज के भूषण कुमार का भी पक्का साथ भी मिला हुआ था।

इसी साल, श्रद्धा कपूर की भूमिका वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री को १०० करोडिया सफलता मिल गई।

इस ताकत के कारण, बावजूद इसके कि श्रद्धा कपूर की अगली ही फिल्म, बत्ती गुल मीटर चालू का मीटर गुल हो गया था, बायोपिक की शूटिंग शुरू हो गई है।

श्रद्धा कपूर के प्रशंसकों के लिए, श्रद्धा कपूर को साइना नेहवाल के किरदार में देखना सुखद अनुभव होगा।

फिल्म आशिक़ी २ से अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दे चुकी, श्रद्धा कपूर के लिए यह बढ़िया मौका है कि वह एक बार फिर खुद को साबित करें।  क्योंकि, यह फिल्म सिर्फ उन्ही के कंधे पर टिकी  होगी।  



पांच सौं से अधिक समाचार वेबसाइट पर छायी अनुष्का बनी डिजीटल जगत में नंबर वन- क्लिक करें 

Friday 28 September 2018

पांच सौं से अधिक समाचार वेबसाइट पर छायी अनुष्का बनी डिजीटल जगत में नंबर वन


अपनी फिल्म सुई धागा के प्रमोशन के चलते अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पिछले दिनों हर न्यूज वेबसाइट पर छायी हुई थी। इसी के चलते स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के डिजीटल न्यूज चार्ट पर वह बाकी बॉलीवूड अभिनेत्रीयों को पिछे छोडते हुए नंबर वन बन गयीं हैं।

पिछले दिनों फिल्म स्त्री की सफलता की वजह से श्रध्दा कपूर डिजीटल जगत में नंबर वन स्थान पर बनी हुई थी। लेकिन अनुष्का की लोकप्रियता ने श्रध्दा कपूर को नंबर वन स्थान से हटाया हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, “सुई धागा के प्रमोशन के वक्त अनुष्का के किरदार को लेकर सोशल मीडिया और डिजीटल प्लैटफॉर्म पर काफी मेम्स बनें। इसिलिए फिल्म के प्रमोशन और मीडिया इंटरव्यू के अलावा इन मेम्स की वजह से अनुष्का की मीडिया में लोकप्रियता बनी रहीं।

अनुष्का शर्मा इस वक्त 100 अंकों के साथ नंबर वन स्थान पर तो स्त्रीश्रध्दा कपूर 85 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मनमर्जियाएक्टरेस तापसी पन्नू 77 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दीपिका 62 अंकों के साथ चौथे स्थान पर और प्रियंका 51 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं। यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं।


अश्वनी कौल बतातें हैं, “14 भारतीय भाषाओं के 500 से अधिक न्यूज वेबसाइट में बॉलीवूड सेलिब्रिटी के बारें में लिखे समाचारों के अनूसार सितारों की लोकप्रियता को मापा जाता हैं। पिछले दिनों, डिजीटल दूनिया में अनुष्का के इंटरव्यूज, विडीयो, आर्टिकल और न्यूज ही देखी जा रही थी।



अंग्रेजी पटियाला- किचेन एंड बार’ के लॉन्च में पहुंची बॉलीवुड हस्तियां - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अंग्रेजी पटियाला- किचेन एंड बार’ के लॉन्च में पहुंची बॉलीवुड हस्तियां


मुंबई के उपनगर अंधेरी में अंग्रेजी पटियाला- किचेन एंड बार को लॉन्च किया गया।

इस मौके पर बॉलीवुड की सतीश कौशिक, दिव्या दत्त, जयंती लाल गाडा, इंद्र कुमार, सुनाया कपूर, श्वेता मेनन, अमित नागपाल, दीपशिखा नागपाल, मिताली नागपाल, विक्की रत्नानी, माधुरी पांडेय, राकेश पॉल, प्रशांत वीरेंद्र शर्मा, रोमा नवानी, आदित्य सिंह राजपूत, यश वडाली, दिलीप सोनी, साहिला चड्ढा, अरविंदर सिंह, निवेदिता, एजाज खान, अभिषेक अवस्थी, सूर्यांश अरोड़ा, निहित श्रीवास्तव, गौरव पारिख, आकिब खान, डॉ शर्मिला नायक, डीजे शीजवुड, आसिफ मर्चेंट, सरहान सिंह, विपुल रॉय, श्वेता खंडूरी जैसी कई हस्तियां शामिल हुईं। 

खाद्य और पेय उन लोगों के लिए एक आदर्श गंतव्य जो विदेशी कॉकटेल और रॉकिंग संगीत के साथ भोजन का आनंद लेना चाहते हैं उपनगरीय रेस्तरां अंतरिक्ष के पूरी तरह से प्रकाशित माहौल के साथ भारतीय, थाई और ओरिएंटल व्यंजनों की उत्कृष्टता को जोड़ता है। मेनू व्यापक और आकर्षक है, व्यंजन बोल्ड, गहन स्वाद के साथ प्रामाणिक हैं और गुणवत्ता सामग्री के माध्यम से हासिल की गई सरल लेकिन प्रभावशाली प्रस्तुति पर जोर देते हैं।

अवधारणा के साथ समन्वय में रखते हुए, पेय मेनू में क्लासिक्स को बनाए रखने के साथ-साथ वर्तमान प्रवृत्तियों का उपयोग करके जड़ी बूटी और ताजे फल का उपयोग करके कॉकटेल शामिल हैं।


यह नया हॉटस्पॉट क्रिस्टल प्लाजा, न्यू लिंक रोड, अंधेरी लोखंडवाला, अंधेरी वेस्ट में है। यह वीकेंड और वीकडेज दोनों में सुबह १२:०० बजे से रात १२:३० बजे तक खुला रहता है।


कल्पना लाज़मी को समर्पित सलीम अली का फेस्टिव कलेक्शन  -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कल्पना लाज़मी को समर्पित सलीम अली का फेस्टिव कलेक्शन

इंडियन फैशन डिजाइनर सलीम ने बुधवार रात ओलिव बार एंड किचन में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता विनीता नंदा और कौशिक श्रीमंकर की उपस्थिति में अपने फेस्टिव कलेक्शन को प्रिव्यू किया।

२०१८-१९ के इस उत्सव संग्रह में सलीम सभी तीन लेबल सलीम असगरली कुटूर, सलीम असगरली प्री-ए-पोर्टर और एस्ले सलीम असगरली शामिल थे । 

शो के लिए रैंप वॉक किया डीजे कोरियोग्राफर और शानदार शाम के लिए निशा हरलाले, गायक अनाइडा परवेशाह, मॉडल अभिनेत्री संध्या शेट्टी, फैशन कोरियोग्राफर अचला सचदेव, चेरिल मिस्कुइता, गायक शिबानी कश्यप ने ।

सलीम असगरली कहते हैं, “खूबसूरत वस्त्र बनाने से बेहतर और कुछ भी नहीं है। खासकर जब उन्हें ऐसी खूबसूरत और शक्तिशाली महिलाओं द्वारा दिखाया जाना चाहिए। मेरी खास दोस्त के निधन से मैं गहराई से दुखी हूँ।  मैं मैं इस संग्रह को फिल्म निर्देशक और लेखक कल्पना लाजमी को उनकी याद में समर्पित करता हूं।"


 इन ड्रेसेस को बनाने के लिए फ्लोरल प्रिंट वाले और डिजिटल रूप से मुद्रित असमिया रेशम का उपयोग किया गया है । ब्लूज़, बैंगनी, पिंक और ब्लैक कलर पैलेट है।

सलीम असगर अली भारत के पहले औपचारिक रूप से प्रशिक्षित फैशन डिजाइनरों में से एक है। 

सलीम असगरली की रचनात्मकता और प्रतिभा बॉलीवुड डिज़ाइन, स्टाइलिंग, डिफ्यूजन के व्यापक क्षेत्रों में फैली हुई है, उन्होंने फ्रीडा पिंटो, ऐश्वर्या राय बच्चन, बिपाशा बसु, सिमी गारेवाल और कई अन्य कलाकारों को स्टाइल किया है।


यह नया हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मरेगा भी- उरी फिल्म का ट्रेलर - क्लिक करें 

यह नया हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी- उरी फिल्म का ट्रेलर

प्रीटी जिंटा की स्लीपी स्लीपी अँखियाँ और भैयाजी सुपरहिट

काउच और आउच देखने का निमंत्रण है एक्सएक्सएक्स



एकता कपूर के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी पर कल (२७ सितम्बर) से एक वेब सीरीज एक्सएक्सएक्स स्ट्रीम हो रही है।

खबर है कि इस वेब सीरीज में पांच कहानियों को दिखाया जायेगा, जिनकी सबसे बड़ी एक खासियत यह होगी कि इनमे टाइटल के अनुरूप सेक्सी मसाले और महिला चरित्रों की बोल्डनेस होगी।

इस सीरीज मे टेलीविज़न के ऋत्विक धनजानी, कयरा दत्त, अंकित गेरा, आदि दर्जनों एक्टर हिस्सा लेंगे।

अपनी, देव डीडी, रागिनी एमएमएस रिटर्न्स, गन्दी बात, आदि बोल्ड वेब सीरीज से चर्चित निर्माता एकता कपूर की नई सीरीज ट्रिपल एक्स, दरअसल एक फिल्म के तौर पर शुरू हुई थी।

इस फिल्म के लिए, अभिनेत्री कयरा दत्त को साइन करते समय, एकता कपूर ने न्यूडिटी क्लॉज़ साइन करवाया था। कयरा इस क्लॉज़ को साइन करने वाली पहली फिल्म एक्ट्रेस बन गई थी। 

लेकिन, यह फिल्म बन नहीं हो सकी। क्योंकि, एकता कपूर को उस समय के सेंसर बोर्ड की कैंची का डर सता रहा था।

इसी समय, वेब सीरीज का चलन शुरू हो गया। ऐसी सीरीज में सेंसर बोर्ड की कैंची का कोई भय नहीं होता तथा मनचाहा बोल्ड सीन फिल्माया और दिखाया जा सकता है।

इसलिए, एकता कपूर ने, फिल्म ट्रिपल एक्स को वेब सीरीज के तौर पर विकसित करना ज़्यादा ठीक समझा।

इस सीरीज का निर्देशन केन घोष ने किया है।

इस सीरीज के बोल्ड कंटेंट के बारे में ज़्यादा जानना हो तो ऊपर के वीडियो को देखिये, काफी कुछ साफ़ हो जायेगा।  

गुरु रंधावा का गाया फिल्म बधाई हो का मोरनी बनके गीत - पढ़ने के लिए क्लिक करें