Thursday 1 November 2018

इस दीवाली पर तमिलनाडु में मनेगा 'विजय' दिवस !


तमिल सुपर स्टार विजय की यह दीवाली सुपर दिवाली बनने जा रही है। उनकी नई फिल्म सरकार दीपावली के दौरान, ६ नवम्बर को रिलीज़ हो रही है। इसके दो दिनों बाद, बॉलीवुड के दो सुपर स्टार आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान भी रिलीज़ हो रही है। लेकिन, दक्षिण के इस सुपर स्टार को अपने किले में ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के तमिल और तेलुगु बोलते इन दोनों सुपर सितारों की परवाह नहीं।

पूरी दुनिया में एक समय में शुरू होगा पहला शो ! 
फिल्म सरकार के निर्माता सन पिक्चर्स ने अपने तमाम वितरकों को यह साफ़ कर दिया है कि पूरी दुनिया में सरकार का पहला शो एक ही समय में हो। सरकार का अमेरिका में प्रीमियर, भारतीय समयानुसार सुबह ४.३० से ५ के बीच शुरू होगा। इसका मतलब यह हुआ कि तमिलनाडु में भी सरकार का पहला शो सुबह ४.३० पर ही शुरू होगा। हालाँकि, कोशिश यह की जा रही है कि तमिलनाडु में सरकार का पहला शो सुबह १ बजे शुरू हो। इसका पता अंतिम रूप से शुक्रवार को चल सकेगा। वैसे तमिलनाडू मे सरकार को ८०० से ज्यादा पर्दों में दिखाया जा रहा है।

केरल में फैंस शो 
सरकार पहली ऎसी फिल्म है, जिसके केरल में २०० से ज्यादा फैन्स शो होने जा रहे हैं। इससे पहले एक्टर विजय की फिल्म मेर्सल के १८७ शो कीर्तिमान माने जाते थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन २०० से अधिक फैन्स शो से ही सरकार के निर्माताओं को १ करोड़ की कमाई हो जायेगी।

तमिलनाडु में ८२ करोड़ से ज्यादा 
जहाँ तक तमिलनाडु के भिन्न केन्द्रों पर सरकार को पहले दिन मिलने वाले कारोबार का सवाल है, फिल्म ८२.५० करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है।  यह फिल्म चेन्नई शहर में १० करोड़, चेंगेलपेट में १७ करोड़, कोयम्बटूर में १३ करोड़, एमआर में १०.५ करोड़, उत्तर दक्षिण अर्कोट में ११ करोड़, टीटी में ८.६ करोड़, सालेम में ७.४ करोड़ और टीके में ५ करोड़ के कारोबार का अनुमान किया जा रहा है।


४८ घंटे ९६ शो 
विजय की इस फिल्म के प्रति प्रदर्शकों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोयाम्बेदु के रोहिणी सिल्वर स्क्रीन में सरकार के ४८ घंटे के मैराथन शो आयोजित होंगे। इरादा है कि दो दिनों में ९६ शो करा लिए जाए। इस मल्टीप्लेक्स की सभी ६ स्क्रीन सरकार को दिखाएंगी। हर स्क्रीन में, दो दिनों में १६ शो आयोजित किये जायेंगे। कुछ इसी तरह सेसरकार के मलयालम संस्करण के २९ लोकेशनों में २४ घंटों के मैराथन शो आयोजित किये जा रहे हैं।

होगा १५०-२०० करोड़ का ग्रॉस 
दक्षिण के प्रतिष्ठित ट्रेड पंडितों का मानना है कि सरकार तमिल सिनेमा की सबसे बढ़िया कारोबार करने वाली फिल्म बन सकती है।  इस फिल्म के १५० से २०० करोड़ का ग्रॉस करने के सम्भावनाये जताई जा रही हैं।


जीती जंग 
सन पिक्चर्स ने अदालती जंग भी जीत ली है।  फिल्म पर एक लेखक वरुण राजेंद्रन ने उनकी कहने की नक़ल पर होने का आरोप लगते हुए मुकदमा किया गया था।  बताते हैं कि सन पिक्चर्स ने कुछ ऎसी व्यूह रचना की कि वरुण राजेंद्र का वकील कोर्ट में मौजूद ही नहीं हुआ।  इसके बाद, इस कहानी चोरी के मामले को कोर्ट से बाहर सुलझा लिया गया।  अब फिल्म के टाइटल में कहानीकार के तौर पर, ए आर मुरुगादॉस के साथ वरुण राजेंद्र के नाम का जिक्र भी जाएगा।


इंडियन आइडल के प्रतिभागियों पर बरस रहा सोना  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंडियन आइडल के प्रतिभागियों पर बरस रहा सोना




इंडियन आइडल 10 का यह वीकेंड जावेद अली के साथ ही डिस्को गानों के राजा बप्पी
लाहिरी के साथ चमकदार और चकाचौंध होने का वादा करता है, जो दिवाली विशेष एपिसोड
के लिए मंच की शोभा बढ़ा रहे हैं। बॉलीवुड के गोल्डन मैन बप्पी लाहिरी शीर्ष 8 प्रतिभागियों
के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित हुए और 3 प्रतिभागियों को प्रशंसा और प्यार के प्रतीक के रूप
में अपनी तीन गोल्ड चेन उपहार स्वरूप दी। सलमान अली, नीलंजाना रे, और कुणाल पंडित
वे भाग्यशाली प्रतियोगी हैं जिन्होंने बप्पी दा से गोल्ड चेन जीती हैं। शीर्ष 8 प्रतियोगियों ने
बप्पी लाहिरी के अद्भुत गीतों पर प्रदर्शन किया और उनके पॉप-संगीत की रोलर कोस्टर
सवारी पर सभी को ले गए।


प्रतिभागियों के प्रदर्शन के अलावा, बप्पी दा मनीष पॉल की बुद्धि और सहजता से भी बेहद
प्रभावित हुए। वह विनोदी मेजबान है, बप्पी दा ने उनसे वादा किया था कि वह मनीष को
उनके नाम वाली सोने की अंगूठी उपहार देंगे। मनीष इससे काफी विनम्र थे।


बप्पी लाहिरी ने कहा, “इस शो की प्रतिभा अद्भुत है लेकिन इससे बढ़कर मनीष ने मेरा दिल
जीत लिया। आपने मुझे बहुत हंसाया है और आप अद्भुत हैं। मैं आपके नाम एम वाली सोने
की अंगूठी लाउंगा ताकि जब भी आप माइक पकड़े तो इसे देखा जा सके।


इंडियन आइडल १० पर दीवाली स्पेशल एपिसोड देखें इस शनिवार और रविवार को रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट पर। 



५३ साल के शाहरुख़ खान का जीरो बर्थडे ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

५३ साल के शाहरुख़ खान का जीरो बर्थडे !



आज शाहरुख़ खान ५३ साल के हो जाएंगे।

उनके ५४वे जन्मदिन को मनाने के लिए ख़ास प्रबंध किये जा रहे हैं।

यह साल, शाहरुख़ खान के करियर के लिहाज़ से भी ख़ास है। उनकी फिल्म जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

शाहरुख़ खान के प्रशंसक उनके जन्मदिन और फिल्म जीरो की रिलीज़ का जश्न साथ मानना चाहते हैं।

इसके लिए ख़ास प्रबंध किये गये हैं। उनके प्रशंसकों द्वारा २ नवंबर को एक बड़ी पार्टी का इंतज़ाम किया गया है। यह पार्टी एसआरके यूनिवर्स कर रहा है।

इस इंतज़ाम के अनुसार, सुबह १० बजे, दुनिया के ३२ देशों से, शाहरुख़ खान के प्रशंसक मुंबई में फ्लिप यूनिवर्स में इकठ्ठा हो जाएंगे।

इस पार्टी के सभी प्रबंध जीरो स्टाइल में होंगे।

ड्रेस कोड शाहरुख़ खान की फिल्म कॉस्टयूम रखा गया है ।

इस मेगा इवेंट में जितने प्रशंसक इकट्ठे होंगे उन्हें एसआरके टी-शर्ट पहनाई जाएगी। वह एसआरके रिस्टबैंड भी पहनेंगे।

इस वेन्यू की जगह को जीरो की थीम पर तैयार किया गया है।

उम्मीद की जा रही है कि यह मेगा इवेंट शाहरुख़ खान की उम्र के ५३ वर्ष में कई जीरो का इज़ाफ़ा कर देगा।   


किताब के 50 प्रमुख सिखों में वेव के राजू चड्डा - देखने के लिए क्लिक करें 

किताब के 50 प्रमुख सिखों में वेव के राजू चड्डा





२०२५ तक रिलीज़ होंगी ४ अवतार फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

२०२५ तक रिलीज़ होंगी ४ अवतार फ़िल्में


अवतार (२००९) के प्रशंसक दर्शकों में इस फिल्म की सीक्वल फिल्म की बेताबी से प्रतीक्षा है।  अवतार का प्रशंसक दर्शक ९ साल बाद भी अवतार को भूला नहीं है और इसके किरदारों को फिर परदे पर देखना चाहता है।

अवतार की सीक्वल फ़िल्में 
इस देखते हुए ही अवतार के निर्देशक जेम्स कैमरून ने, अवतार की सीक्वल फिल्मों पर काम करना शुरू कर दिया था।  अवतार की पांच सीक्वल फ़िल्में बनाई जानी थी।  लेकिन, अवतार २ और अवतार ३ की शूटिंग के दौरान ही यह साफ़ कर दिया गया था कि अगर अवतार के पहले दो सीक्वल  फ्लॉप हो गए तो अवतार ४ और अवतार ५ को बनाने का विचार छोड़ दिया जाएगा।


कुछ भी हो बनेंगी ५ अवतार फ़िल्में 
लेकिन, अवतार २ और अवतार ३ की शूटिंग के दौरान ही जेम्स कैमरून को अवतार को पांच किस्तों तक ले जाना ठीक लगा।  हालाँकि, अवतार की पहली सीक्वल फिल्म अवतार २ को २०२० मे रिलीज़ होना है, जेम्स कैमरून ने अवतार २ और अवतार ३ पूरी करने के बाद अपना ध्यान अवतार ४ और अवतार ५ की तैयारियों पर लगा दिया।

सिगौरने वीवर और जोए सल्दाना 
फिल्म के मुख्य किरदार डॉक्टर ग्रेस ऑगस्टिन और नीतिरि की भूमिका करने वाली अभिनेत्रियां सिगौरने वीवर और जोए सल्दाना अवतार ४ और अवतार ५ की शूटिंग में व्यस्त हो चुकी हैं।   बताते हैं कि सीक्वल फिल्मों में सिगौरने वीवर के चरित्र अवतार के चरित्र से बिलकुल अलग है।


अंडरवाटर दृश्यों की भरमार 
अवतार २ और अवतार ३ की खास बात यह है कि जहाँ अवतार में  अंतरिक्ष के दृश्य काफी थे।  वहीँ, सीक्वल फिल्मों अवतार २ और अवतार ३ में अंडरवाटर दृश्य भारी मात्रा में हैं।  इसके लिए तमाम एक्टरों ने लम्बे समय तक  पानी के अंदर रहने की प्रैक्टिस की है।

२०२५ तक रिलीज़ होंगी अवतार फ़िल्में 

यहाँ एक बात बता  दें कि जहाँ अवतार २ और अवतार ३ फ़िल्में लगातार साल यानि २०२० और २०२१ में रिलीज़ होंगी, वहीँ अवतार ४ और अवतार ५ फ़िल्में २०२४ और २०२५ में लगातार रिलीज़ होंगी।


मणिकर्णिका की को-डायरेक्टर कंगना रनौत - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मणिकर्णिका की को-डायरेक्टर कंगना रनौत



राधा कृष्ण जगारलामुडी उर्फ़ कृष के, एनटीआर बायोपिक के लिए, यकायक मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी छोड़ जाने के बाद, फिल्म में मणिकर्णिका की भूमिका कर रही अभिनेत्री कंगना रनौत ने कमर कस ली थी।

निर्देशन से लेकर एडिटिंग तक 
उन्होंने इस फिल्म की ४५ दिन की शूटिंग पूरी कराई।  फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में निजी तौर पर रूचि दिखाई। वह अपने अमेरिका प्रवास को छोटा कर, भारत वापस आई और फिल्म के एडिटर के साथ बैठ कर एडिटिंग का काम पूरा कराया।  उन्होंने फिल्म वीएफएक्स, संगीत और फाइनल कट को व्यक्तिगत तौर पर समय दिया।  यह सारे काम फिल्म के डायरेक्टर को करने होते हैं।


कोई अतिरिक्त पारिश्रमिक नहीं 
दिलचस्प बात यह थी कि कंगना ने इस अतिरिक्त काम के लिए फीस भी नहीं ली।  यहाँ तक कि फिल्म के निर्माताओं के, फिल्म के डायरेक्टर की जगह कंगना का नाम दिए जाने के प्रस्ताव को भी मना कर दिया।

देख रहे थे कमल जैन 
लेकिन, फिल्म के निर्माता कमल जैनअपनी रील लाइफ झाँसी की रानी के रियल लाइफ समर्पण को देख रहे थे।  उन्हें यह ठीक नहीं लगा कि कंगना के क्वीन ऑफ़ झाँसी को २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ करवाने के लिए खास ध्यान देने की उपेक्षा कर दी जाए।


लिया गया निर्णय 
इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि फिल्म के कास्ट टाइटल में निर्देशक कृष के साथ सह निर्देशक के तौर पर कंगना रनौत का नाम रखा जायेगा।  कमल जैन ने बयान दिया कि फिल्म अंतिम रूप से वैसी ही बनी है, जैसी हम कल्पना करते थे। कंगना परफेक्शनिस्ट है।  उन्होंने हर डिपार्टमेंट का नेतृत्व किया है।  कंगना ने जो किया है, उससे हम बेहद खुश हैं।  इसलिए, उन्हें इसका क्रेडिट न दिया जाना, उनके साथ अन्याय होगा।"

अब सह निर्देशक कंगना रनौत 
तो देखने के लिए तैयार हो जाइये मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की कास्ट क्रेडिट में कंगना रनौत को सह निर्देशक के तौर पर।  


एनबी के एल्बम एनबी चैप्टर वन का गीत शिवट्रांस - देखने के लिए क्लिक करें 

एनबी के एल्बम एनबी चैप्टर वन का गीत शिवट्रांस