Thursday 28 February 2019

गर्ल ऑन द ट्रेन के रीमेक में परिणीती चोपड़ा ।


प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीती चोपड़ा के फिल्म करियर पर नज़र डालें तो उनकी हिट फिल्मों से काफी ज्यादा फ्लॉप फ़िल्में दर्ज नज़र आती हैं । उनकी जो फिल्मे हिट भी हुई हैं तो वह नायक प्रधान हैं ।



इसके बावजूद कि उन्होंने अभी अभी ही नमस्ते इंग्लैंड जैसी फ्लॉप फिल्म दी हैउनके पास फिल्मों की कतार लगी हुई है ।



उनकी तीन फ़िल्में संदीप और पिंकी फरारकेसरी और जबरिया जोडी इसी साल रिलीज़ होंगी ।



संदीप और पिंकी फरार ब्लैक कॉमेडी फिल्म है । केसरी पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है । जबरिया जोड़ी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है ।



अब उन्होंने एक बिलकुल अलग जॉनर की नई फिल्म भी साइन कर ली है । यह फिल्म मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा फिल्म है । हॉलीवुड की हिट फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की हिंदी रीमेक में परिणीती चोपड़ा को एमिली ब्लंट वाली भूमिका करनी है ।



फिल्म का कथानक एक तलाकशुदा शराबिन महिला के इर्दगिर्द घूमता हैजिस पर एक व्यक्ति के गायब होने के पीछे हाथ होने का संदेह किया जा रहा है । हॉलीवुड फिल्म पाउला हॉकिंस के बेस्ट सेलर उपन्यास पर आधारित थी ।



आम तौर पर थ्रिलर फ़िल्में सफल होती है । इस रीमेक फिल्म का निर्देशन तीन फिल्म के निर्देशक रिभु दासगुप्ता को सौंपा गया है । इसलिएपरिणीति चोपड़ा को रीमेक फिल्म के हिट होने की पूरी उम्मीद है।

एक्शन हीरोइन बनी कृति सेनन - क्लिक करें 

एक्शन हीरोइन बनी कृति सेनन


कृति सेनन इस समय बेहद व्यस्त हैं । उनकी फिल्म लुका छुपी १ मार्च को रिलीज़ हो जायेगी । वह इस समय कलंकअर्जुन पटियालाहाउसफुल ४ और पानीपत में काम कर रही हैं । यह सभी फ़िल्में इस साल रिलीज़ हो जायेंगी । इस प्रकार से कृति सेनन एक साल में पांच फ़िल्में देने वाली अभिनेत्री बन जायेंगी ।


अब उनकी एक रीमेक फिल्म का ऐलान हुआ है । फ्रेंच फिल्म पॉइंट ब्लेंक की इस हिंदी रिमेक का निर्देशन शशांक घोष करेंगे । शशांक ने पिछले साल वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फिल्म दी है ।


पॉइंट ब्लेंक के हिंदी रीमेक की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है । इस फिल्म के निर्माता  अजुरे एंटरटेनमेंट है । कृति सेनन इकलौती एक्टर हैं जिनके नाम का ऐलान हुआ है ।


२०१० में रिलीज़, एक्शन थ्रिलर फिल्म पॉइंट ब्लेंक कहानी एक व्यक्ति की हैजो अपनी पत्नी को अपहरण होने से बचाने के लिए भाग रहा है और उसके पीछे पुलिस और हत्यारे लगे हुए हैं। 


परन्तुहिंदी रीमेक को महिला केन्द्रित बना कर लिखा जा रहा है । इस लिहाज़ से यह फिल्म कृति सेनन के किरदार पर पूरी तरह से केन्द्रित होगी । यह कृति के लिए अपना स्टारडम साबित करने का बढ़िया मौक़ा है । फिल्म में उनके लिए इमोशनल देने के मौके भी हैं और धुआंधार एक्शन के भी ।


इस लिहाज़ सेपॉइंट ब्लेंक की रीमेक फिल्म उनकी पहली एक्शन फिल्म बन जाती है ।

सोन चिड़िया और लुका छुपी में आयुष्मान खुराना की नायिकाएं- क्लिक करें 

सोन चिड़िया और लुका छुपी में आयुष्मान खुराना की नायिकाएं


आज रिलीज़ हो रही दो फिल्मों सोन चिड़िया और लुका छुपी की खास बात यह है कि इन दोनों फिल्मों की नायिका अभिनेत्रियाँ आयुष्मान खुराना की फिल्मों की नायिकाएं रह चुकी हैं।

सोन चिड़िया की भूमि
एक्शन फिल्म सोन चिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी डाकू किरदार में है। फिल्म की नायिका भूमि पेडनेकर किसी की दिलजोई करने वाली नायिका नहीं। बल्कि उनके हाथ में भी बन्दूक नज़र आती है।



आयुष्मान खुराना की बीवी
यह वही भूमि पेडनेकर हैं, जो फिल्म दम लगा के हईशा में मोटी होने के कारण आयुष्मान खुराना की उपेक्षा झेलती हैं। भूमि पेडनेकर ने, आयुष्मान खुराना के साथ दो फ़िल्में की हैं।  उनकी दूसरी फिल्म शुभ मंगल सावधान थी। इस फिल्म में भी वह आयुष्मान खुराना की पत्नी की भूमिका में थी, लेकिन वह आयुष्मान के किरदार की मरदाना कमज़ोरी का मज़ाक नहीं बनाती थी, बल्कि उनकी सामान्य ज़िन्दगी के लिए सहयोग करती थी।


आयुष्मान खुराना का रोमांस
रोमकॉम फिल्म लुका छुपी में कार्तिक आर्यन की नायिका कृति सैनन भी, सोन चिड़िया की भूमि पेडनेकर की तरह, आयुष्मान खुराना की पूर्व नायिका हैं। उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बरेली की बर्फी में वह दो दोस्तों आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव की प्रेमिका और मंगेतर बनी थी। यह फिल्म भी कृति सैनन की रोमकॉम फिल्म थी।



एक साल के अंतराल से फिल्म करियर
आयुष्मान खुराना की इन दो नायिकाओं का फिल्म करियर एक साल के अंतराल से शुरू हुआ।  कृति सैनन ने, टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंथी से हिंदी फिल्म डेब्यू किया। उन्होंने अब तक पांच हिंदी फ़िल्में की हैं।  भूमि पेडनेकर का फिल्म करियर २०१५ में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म दम लगा के हईशा से शुरू हुआ।  भूमि ने अब तक चार हिंदी फ़िल्में और एक वेब सीरीज की है।



आगामी फ़िल्में
कृति सैनन की आगामी फिल्मों में लुका छुपी के अलावा कलंक, अर्जुन पटियाला, हॉउसफुल ४ और पानीपत है।  भूमि पेडनेकर के पास सोन चिड़िया के अलावा डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे, पति पत्नी और वह तथा सांड की आँख हैं।

तमिल फिल्म मुनि और मुनि २ का रीमेक होगी अक्षय कुमार की फिल्म- क्लिक करें 

तमिल फिल्म मुनि और मुनि २ का रीमेक होगी अक्षय कुमार की फिल्म


कुछ समय पहले, अक्षय कुमार के १२ साल बाद, हॉरर जॉनर में वापसी करने की खबर थी। अब यह साफ़ हो गया है कि अक्षय कुमार की अनाम हॉरर फिल्म दो तमिल फिल्मों मुनि और मुनि २: कंचना का रीमेक होगी। अक्षय कुमार की फिल्म की कहानी, इन दोनों फिल्मों की कहानी की मिली जुली होगी।



मुनि की कहानी
निर्देशक राघव लॉरेंस की हॉरर फिल्म मुनि (२००७) को बड़ी सफलता मिली थी। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, जिसे भूतों का भय सताता है। इसी भय के कारण वह ६ बजे के बाद बाहर नहीं निकलता। रात में भी वह माँ के पास ही सोता है। एक दिन जब वह अपने माता पिता के साथ नए घर जाता है तो वहां एक आत्मा उसे दबोच लेती है। वह आत्मा उसे अन्याय के खिलाफ मदद करने के लिए कहती है।

हिट हो गई मुनि सीरीज
तमिल फिल्म मुनि में इस भूमिका को निर्देशक राघव लॉरेंस ने किया था। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। इस के बाद, मुनि के दो और सीक्वल मुनि २ : कंचना और कंचना २ बनाए गए। यह दोनों हिस्से भी सफल रहे। अब इस सीरीज की चौथी फिल्म कंचना ३, १८ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है।



राघव लॉरेंस का हिंदी फिल्म डेब्यू
इसके साथ ही, राघव लॉरेंस का भी बॉलीवुड फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। वह जिस हॉरर फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं, उसी के नायक अक्षय कुमार हैं। अक्षय कुमार, फिल्म में डरपोक गणेश की भूमिका करेंगे।

ट्रांसजेंडर ख़ास होगा
फिल्म में एक ट्रांसजेंडर करैक्टर कंचना का भी है, जिसे तमिल फिल्म में आर शरतकुमार ने किया था। इस रोल के लिए मशहूर एक्टर की तलाश की जा रही है। इसी फिल्म में, अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ को लेने की चर्चा थी।



सुपरहिट अक्षय-कैटरीना जोड़ी
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी सुपरहिट जोड़ियों में शामिल है। इन दोनों की पिछली फिल्म तीस मार खान थी। खबर यह भी है कि रोहित शेट्टी अपनी कॉप फिल्म वीर सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ को लेना चाहते हैं। लेकिन, कैटरीना कैफ उसी फिल्म में काम करेगी, जिसमे उनकी भूमिका अक्षय कुमार के मुकाबले कमज़ोर न हो। संभव है कि रोहित शेट्टी वीर सूर्यवंशी की स्क्रिप्ट में कुछ फेरबदल कर, कैटरीना कैफ के फिल्म में आने की गुंजाईश निकाले।

कभी ‘सोन चिड़िया’ साबित होती थी डाकू फ़िल्में - क्लिक करें 

कभी ‘सोन चिड़िया’ साबित होती थी डाकू फ़िल्में


सोन चिड़िया, चम्बल के डाकुओं पर फिल्म है।  इन डकैतों के बीच का टकराव है। डकैतों के इस टकराव और खूनी जंग ने कभी, चम्बल घाटी को दहला दिया था। १९६० और १९७० के दशक में इन डाकू फिल्मों को दर्शकों की कमी नहीं थी।  बड़े बड़े सितारे भी डाकू चरित्र करने को बेकरार हुआ करते थे।  आज, अभिषेक चौबे की फिल्म सोन चिड़िया में, बॉक्स ऑफिस के सुपरस्टार नहीं जुटे हैं। लेकिन, सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी, रणवीर शोरे, आशुतोष राणा और भूमि पेडनेकर जैसे सशक्त एक्टर इस डाकू फिल्म के आकर्षण हैं। चम्बल के डाकू कभी चम्बल का आतंक हुआ करते थे। उनके नाम पर बनी हिंदी फ़िल्में हिट हुआ करती थी। क्या चम्बल के डाकुओं के नाम पर बनी सोन चिड़िया उसी तरह हिट होगी ?


बदला लेने के लिए डाकू
रियल लाइफ डाकुओं की कहानी पर विश्वास करें तो ज़्यादातर बदला लेने के लिए डाकू बने।  किसी के परिवार के किसी सदस्य को मार डाला गया।  किसी की ज़मीन जायदाद छीन ली गई।  ऐसे सब लोग डाकू बन गए।  कुछ ही ऐसे थे, जिनको खून बहाने का शौक था, इलाके में आतंक फ़ैलाने का इरादा था। शोले का गब्बर सिंह आतंक फैलाने के लिए डाकू बनने का उदहारण है।  अलबत्ता बाकी ज़्यादातर फ़िल्मी डाकू भी, बदला लेने के लिये डाकू बने। अब चाहे वह मदर इंडिया का बिरजू हो या गंगा जमुना का गंगा या फिर पान सिंह तोमर का पान सिंह, सभी को अपना बदला चुकाना था।  यहाँ तक कि महिला डकैत भी बदला लेने के लिए बनी। 
 

सुपरस्टार बने डाकू
हिंदी फिल्मों के कोई ऐसा बड़ा सितारा नहीं बचा, जिसने फिल्म में डाकू का चोला न पहना हो। दिलीप कुमार (गंगा जमुना), अमिताभ बच्चन (गंगा की सौगंध), धर्मेंद्र (पत्थर और पायल), विनोद खन्ना (मेरा गांव मेरा देश, पत्थर और पायल), सुनील दत्त (मुझे जीने दो), इरफ़ान खान (पान सिंह तोमर), सीमा बिस्वास (बैंडिट क्वीन), डाकू हसीना (ज़ीनत अमान), हेमा मालिनी (रामकली), मिथुन चक्रवर्ती (बदला), अजय देवगन (लज्जा) डाकू किरदार कर चुके हैं। अमजद खान को तो शोले के डाकू गब्बर सिंह ने सुपरस्टार बना दिया। 


डाकू फिल्मों में विविधता
डाकू फिल्मों में जीतनी विविधता दिखाई देती है, उतनी किसी दूसरे विषय पर बनी फिल्मों में दिखाई नहीं देती।  मुझे जीने दो का खतरनाक डाकू जरनैल सिंह एक नर्तकी के प्यार में आ कर सुधर जाता था।  राजकपूर की फिल्म जिस देश में गंगा बहती है डाकुओं के समर्पण पर बनी उत्कृष्ट फिल्म थी। मदर इंडिया और गंगा जमुना ऐसी फ़िल्में थी, जिनमे खुद माँ और भाई अपने डकैत पुत्र और भाई को गोली मार देते थे। रमेश सिप्पी की फिल्म शोले का जेलर डाकू गब्बर सिंह से बदला लेने के लिए दो चोरों को किराए में लेता है। पान सिंह तोमर बीहड़ में उतरने से पहले सेना में था और उत्कृष्ट एथेलीट था।



आज की डाकू फिल्मों की सफलता ?
सोन चिड़िया की सफलता को, ६० और ७० के दशक की डाकू फिल्मों के आईने में देखे तो इसे सफल होना ही है। लेकिन, पिछले कुछ सालों में, हिंदी फिल्म दर्शकों को चम्बल रास नहीं आता।  चम्बल की पृष्ठभूमि पर फिल्म फेमस असफल हुई थी। यशराज फिल्म्स की अंग्रेज़ों के जमाने के डाकुओं पर अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान भी असफल हुई थी।  रामगोपाल वर्मा की फिल्म डाकू वीरप्पन पर फिल्म वीरप्पन भी फ्लॉप हुई थी। ज़ाहिर है कि कुछ सालों में डाकू फ़िल्में बनी ही कम हैं।  जो बनी भी, उन्हें असफलता ही हासिल हुई।

एक्स-मेन सीरीज की फिल्म डार्क फ़ीनिक्स का ट्रेलर

Wednesday 27 February 2019

नवोदय टाइम्स २७ फरवरी २०१९

सारे जहाँ से अच्छा में विक्की कौशल


काफी समय से यह चर्चा थी कि शाहरुख़ खान के अंतरिक्ष यात्रा पर फिल्म सारे जहाँ से अच्छा से निकल जाने के बादउनकी जगह कौन लेगा?

लग रहा था कि बॉलीवुड के दो सुपरस्टारों आमिर खान और फिर शाहरुख़ खान के जाने के बाद फिल्म का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। लेकिनवास्तव में इस भूमिका के लिए सुशांत सिंह राजपूतराजकुमार राव और विक्की कौशल के बीच टक्कर थी ।



पहले यह खबर थी कि सारे जहाँ से अच्छा के राकेश शर्मा की भूमिका के लिए सुशांत सिंह राजपूत को ले लिया गया है । क्योंकिसुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म चंदा मामा दूर के के लिए अंतरिक्ष के बारे में काफी तैयारियां की थी । लेकिनफिल्म बंद हो गई । इस लिहाज़ से सुशांत का पलड़ा भारी लग रहा था ।



मगरबात बनी सफलता के आधार पर । फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्माता रॉनी  स्क्रूवाला ही आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म सारे जहाँ से अच्छा के निर्माता हैं । उन्होंने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता में विक्की कौशल के योगदान को देखते हुएसारे जहां से अच्छा में शाहरुख़ खान के बदल के तौर पर विक्की को ही उपयुक्त पाया ।

अब विक्की कौशल निर्देशक महेश मथाई के निर्देशन में रील लाइफ के स्पेसक्राफ्ट सोयुज़ टी ११ में बैठे नज़र आयेंगे ।


रोमांटिक नील समंदर गीत में मिसफिट हथिनी जैसे शरीर वाली ऋचा चड्डा - क्लिक करें 

रोमांटिक नील समंदर गीत में मिसफिट हथिनी जैसे शरीर वाली ऋचा चड्डा

म्यूजिक विडियो जाने न तू - रोनित वोहरा

म्यूजिक विडियो डांसिंग डॉल- गायिका ज्योतिका तांगड़ी

सानु केहंदी - फिल्म केसरी

बनेगी तीसरी शूटआउट फिल्म, होंगे सैफ अली खान



एकता कपूर, अपनी शूटआउट सीरीज फिर शुरू करने की तैयारी कर रही हैं।

पहली शूटआउट फिल्म ११ साल पहले रिलीज़ फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला (२००७) थी। १९९१ मेंगैंगस्टर माया डोलास के गिरोह और पुलिस के बीच लोखंडवाला में हुई मुठभेड़ की सच्ची घटना पर, अपूर्व लखिया की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, अभिषेक बच्चन, अरबाज़ खान और तुषार कपूर, पुलिस और गैंगस्टर भूमिका में थे।


इस सीरीज की दूसरी फिल्म शूटआउट एट वडाला (२०१३) थी। इस बार, संजय गुप्ता निर्देशित यह गैंगस्टर मान्या सुर्वे के एनकाउंटर पर बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, कंगना रनौत, तुषार कपूर, रोनित रॉय, महेश मांजरेकर, आदि भिन्न भूमिकाओं में थे। जॉन अब्राहम ने मान्या सुर्वे की भूमिका की थी। यह दोनों ही फिल्मे सफल रही थी।

अब पांच साल बाद, शूटआउट सीरीज की तीसरी फिल्म के निर्देशन की कमान संजय गुप्ता को ही सौंपी गई है। अभी इस फिल्म की स्टारकास्ट और दूसरे विवरण का इंतज़ार है। मगर, सैफ अली खान को चुने जाने की खबर है।


सैफ अली खान और संजय गुप्ता हमेशा (१९९७) के २१ साल बाद फिर साथ होंगे। अभी यह नहीं मालूम कि सैफ की भूमिका क्या होगी, लेकिन अधकचरी फिल्मों की असफलता से त्रस्त सैफ अली खान को बढ़िया स्क्रिप्ट का इंतज़ार रहता है। इसी इंतज़ार का नतीज़ा बाजार थी। इस फिल्म में सैफ के अभिनय की सराहना भी हुई थी।

अब यह तो शूटआउट सीरीज की तीसरी फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा कि सैफ अली खान और संजय गुप्ता की जोड़ी क्या गुल खिलाती है!

  

सीक्वल नहीं, बनेगी गुप्त फ्रैंचाइज़ी !


राजीव राय की बॉलीवुड में वापसी की खबरों के साथ ही, उनकी आखिरी सुपरहिट फिल्म गुप्त: द हिडन ट्रुथ की चर्चा भी शुरू हो गई है।  यह फिल्म राजीव राय की दर्शकों को रहस्य की भूल-भुलैया में घुमा देने वाली ऐसी फिल्म थी, जिसने काजोल और मनीषा कोइराला की जोड़ी को हीरो की तरह चर्चित कर दिया था।



आजकल, सीक्वल फिल्मों का ज़माना है।  इसलिए, अगर कोई राजीव राय जैसा रहस्य और रोमांच का जादुई संसार बुनने वाला निर्देशक वापसी करता है तो उसके नाम  के साथ गुजरे समय की रहस्य और रोमांस से भरपूर फिल्मो के सीक्वल भी दर्शकों के ज़ेहन में घूमने लगते हैं।


राजीव राय के पिता गुलशन राय के बैनर त्रिमूर्ति फिल्म्स के अंतर्गत १३ फिल्मों का निर्माण किया गया था।  इनमे से ११ फ़िल्में सुपरडुपर हिट फिल्मों के तौर पर याद की जाती है।


इस बैनर से पहली फिल्म जॉनी मेरा नाम थी। इसके बाद, त्रिमूर्ति फिल्म्स के अंतर्गत जोशीला, दीवार, ड्रीम गर्ल, त्रिशूल, विधाता, युद्ध, त्रिदेव, विश्वात्मा, मोहरा, और गुप्त फिल्मों का निर्माण किया गया।  यह सभी फ़िल्में रहस्य और रोमांस का संगम थी।


इसलिए, चर्चा हुई कि राजीव राय इसी में से किसी फिल्म का सीक्वल बना  सकते हैं।  राजीव राय किसी सीक्वल फिल्म के बनाये जाने का खंडन करते हैं। वह, जिस फिल्म से अपनी वापसी करेंगे, वह मौलिक कथानक वाली घुमाव और उतार-चढ़ाव से भरपूर फिल्म है।


जहाँ तक, गुप्त की सीक्वल  फिल्म बनाये जाने का सवाल है, गुप्त द हिडन ट्रुथ में काजोल के  किरदार को गोली मार दी जाती थी। इसलिए, गुप्त का सीक्वल तो संभव ही नहीं है।  अलबत्ता, राजीव राय गुप्त को फ्रैंचाइज़ी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, बशर्ते की रहस्य और रोमांस से भरपूर कहानियां मिल जाए।  


होली काऊ की प्रोडूसर बनी अलिया सिद्दीकी -  क्लिक करें


होली काऊ की प्रोडूसर बनी अलिया सिद्दीकी



नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की बीवी आलिया सिद्दीक़ी, अब जब कि फिल्म निर्माता की कुर्सी पर बैठने जा रही हैं तो उनकी फिल्म का विषय गाय है।  इसलिए उनकी फिल्म का नाम ही होली काऊ रखा गया है।


इस फिल्म की नायिका एक गाय है। यह फिल्म समकालीन घटनाओं पर व्यंग्य है। आज के सन्दर्भों में इस फिल्म का महत्त्व है। इससे साफ़ है कि फिल्म गौ हत्या, गौ रक्षकों और सांप्रदायिक तनाव पर कहीं न कहीं व्यंग्य करती  होगी।

फिल्म होली काऊ का निर्देशन साई कबीर कर रहे हैं।  कबीर ने रिवाल्वर रानी, किस्मत कनेक्शन और द शौकीन्स जैसी फिल्मे निर्देशित की हैं। इस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में होगी।


आलिया, अपने  पति नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ एक फिल्म पंडवानी लोक गायिका तीजन बाई पर बायोपिक फिल्म कर रही है।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को दर्शकों ने पिछली बार, शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे पर फिल्म ठाकरे में शीर्षक भूमिका में देखा था।  उनकी एक फिल्म, रितेश बत्रा निर्देशित फोटोग्राफ १५ मार्च को रिलीज़ होगी।


शाहरुख़ खान को डॉक्टर नहीं बना पायेगी यूनिवर्सिटी - क्लिक करें