Tuesday 2 July 2019

Sasmira ने मनाया फैशन शो Enchante 2019



ससमीरा ने इस साल पवई के रेनेसांस होटल में एन्चैंट २०१९ का वार्षिक फैशन शो किया, जिसका आयोजन टेफ़्लास के असीम सिंह ने किया।

टेफ़्लास इंडिया की एक बड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है।

इस फैशन शो के लिए स्टूडेंट्स ने खुद कपड़े डिज़ाइन किये। जानेमाने मॉडल्स जैसे सुचेता शर्मा और कैंडिस पिंटू ने नए डिज़ाइनर्स के लिए रैंप पे वाक किया और उनके डिज़ाइन किये कपड़ो की तारीफ़ की।

वैशाली एस, सुनिपा एस, अमित रंजन, तसनीम मर्चेंट और मैहर कैस्टेलिनो फैशन शो के जज थे । जजों ने बताया कि उन्हें डिजाईन सेलेक्ट करने में काफी मुश्किल हुई, क्यूंकि सभी डिज़ाइनर ने बहुत कमाल का काम किया है।

इस फैशन शो में टीवी के जानेमाने सिंगर शहज़ाद अली ने परफॉरमेंस दी।

स्टूडेंट्स ने इंडियन, इंडो -वेस्टर्न, वेस्टर्न और फैशन एक्सेसरीज का कलेक्शन डिज़ाइन किया था। इन कलेक्शन में विभिन्न तरह के रंग और फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था।

कृष्णेन्दु दत्ता ने कहा की एन्चैंट जैसे इवेंट से स्टूडेंट को अपना काम दिखाने और फैशन इंडस्ट्री को नज़दीक से समझने का मौका मिलता है।  

‘वायुसेना’ में Emraan Hashmi?


इमरान हाश्मी ने गैंगस्टर से लेकर क्रिकेटर और शिक्षा माफिया तक के किरदार किये हैं। किसी में उन्हें सफलता मिली, किसी में असफलता। अब वह एक बिलकुल नए अवतार में नज़र आने वाले हैं। 
उन्हें लेकर, निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे ने फिल्म वायुसेना का ऐलान किया है। विजय रत्नाकर ने ही द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का निर्देशन किया था।

उनकी फिल्म वायुसेना एक सेवानिवृत एयर कमोडोर करियादिल चेरियन कुरूविला के जीवन पर है। 

केसी कुरिविला के नाम से जाने जाने वाले एयर कमोडोर ने अपने वायुसेना करियर की शुरुआत, १९७१ में २६ साल की उम्र में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर की थी। उन्होंने १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध में विशिष्ट वीरता का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस युद्ध में, अपने बमवर्षक विमान से लगातार तीन दिनों तक उड़ान भर कर दुश्मनों के विभिन्न ठिकानों को नष्ट कर दिया था।

इस फिल्म में कुरूविला की युद्ध में दिखाई गई इन्हीं वीरतापूर्ण घटनाओं का चित्रण किया गया है। फिल्म में कुरूविला के कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने का भी चित्रण है।

अगर इजाज़त मिली तो गुट्टे का इरादा, फिल्म को वास्तविक युद्धक विमानों का इस्तेमाल करते हुए शूट करने का है।

इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर से शुरू होगी और एक ही शिड्यूल में पूरी कर ली जायेगी। 

Monday 1 July 2019

हॉलीवुड फिल्म Jumanj The Next Level का ट्रेलर


नई पीढ़ी का सबसे कामयाब नायक Kartik Aryan


बॉलीवुड की युवा पीढ़ी के अभिनेताओं में कार्तिक आर्यन सबसे सफल है। अपनी पहली फिल्म, निर्देशक लव रंजन की प्यार का पंचनामा से कार्तिक आर्यन ने, दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। उनकी प्रतिभा को भांप कर ही, सुभाष घई ने अपने बैनर और निर्देशन में, फिल्म कांची : द अनब्रेकेबल का नायक बना दिया। लेकिन, कांची बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इसके बावजूद, लव रंजन की फिल्मों प्यार का पंचनामा २ और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों से वह सफलता प्राप्त करते रहे। इधर उनकी बिना लव रंजन के फिल्म लुका-छुपी हिट हुई है। वह अब बड़े बैनर की फिल्मों के नायक बनाने के लायक समझे जाने लगे हैं।

चार फ़िल्में, चार निर्देशक
इस समय, कार्तिक आर्यन की चार फ़िल्में उल्लेखनीय हैं। यह फ़िल्में इम्तियाज़ अली निर्देशित आजकल, मुदस्सर अज़ीज़ की पति पत्नी और वह की रीमेक फिल्म, अनीस बज्मी की अनाम फिल्म और निर्माता करण जौहर की कॉलिन डी कुन्हा निर्देशित फिल्म दोस्ताना २ हैं।

चार फ़िल्में, पांच हसीनाएं
ख़ास बात यह है कि इन चारों फिल्मों में कार्तिक आर्यन, पिछले साल या इस साल डेब्यू करने वाली अभिनेत्रियों के नायक हैं। आजकल में सारा अली खान, पति पत्नी और वह में अनन्या पाण्डेय और भूमि पेडनेकर, अनीस बज्मी की अनाम फिल्म में दिशा पटानी तथा दोस्ताना २ में जाह्नवी कपूर के साथ जोड़ी बना रहे हैं।

सब पर भारी नुसरत
कार्तिक आर्यन के प्रशंसक, नई उम्र की इन अभिनेत्रियों के साथ उनकी फ़िल्में देखना चाहेंगे। सवाल है कि इनमे से किस अभिनेत्री के साथ, कार्तिक की जोड़ी ज्यादा उत्तेजना पैदा करती है ? इस सवाल का जवाब ढूँढने लगे तो याद आती हैं नुसरत भरुचा की। कार्तिक आर्यन ने नुसरत भरुचा के साथ अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा की जोड़ी प्यार का पंचनामा, आकाश-वाणी, प्यार का पंचनामा २ और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी हिट फ़िल्में दे चुकी हैं। क्या इतनी हिट फ़िल्में सारा अली खान, अनन्या पाण्डेय, दिशा पटानी और जाह्नवी कपूर में से कोई अभिनेत्री दे सकेगी ?

Alia Bhatt से आगे Kiara Advani


कबीर सिंह के ब्लॉकबस्टर होने का फायदा, फिल्म की नायिका किआरा अडवाणी को मिलने लगा है। उनके आलिया भट्ट को पछाड़ कर, आज की टॉप अभिनेत्री में शुमार होने की भविष्यवाणी की जा रही है। उनको लेकर यह भविष्यवाणी इस लिए की जा रही है कि फिल्म कबीर सिंह में प्रीती की भूमिका में वह अपनी मासूमियत और अभिनय का सिक्का जमा ले जाती हैं।

फगली की फ्लॉप किआरा 
यह वही किआरा अडवाणी हैं, जिन्होंने फगली फिल्म से डेब्यू करने के बाद, बायोपिक फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में, धोनी की पत्नी साक्षी की भूमिका से दर्शकों के बीच पहचान बनाई थी।लेकिन, अगली फिल्म मशीन फ्लॉप हो गई

करण जौहर की गुडबुक में 
करण जौहर निर्देशित लस्ट स्टोरीज की एक कहानी में वाइब्रेशन मशीन का उपयोग कर अपनी सेक्स की भूख मिटाने वाली पत्नी की भूमिका से, किअरा फिर सुर्ख़ियों में आ गई। इस बोल्ड भूमिका ने किआरा को करण जौहर की पसंदीदा अभिनेत्री बना दिया ।  नतीजे के तौर पर उन्हें  ख़ास तौर पर कलंक फिल्म में एक आइटम करने का मौक़ा मिला तथा फिल्म गुड न्यूज़ में, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ के साथ अभिनय करने का मौका भी मिला।

गुड न्यूज़ से लक्ष्मी बॉम्ब 
गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार के संपर्क में रहने का फायदा किआरा अडवाणी को अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की नायिका बनने के तौर पर मिला। वह करण जौहर के दो अन्य प्रोजेक्ट में भी काम कर रही हैं। वह एक बायोग्राफिकल फिल्म शेरशाह भी कर रही हैं ।

नेटफ्लिक्स की रॉकस्टार  
इस फिल्म के अलावा वह नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जा रही करण जौहर की फिल्म गिल्टी में भी मुख्य भूमिका करेंगी।  इस फिल्म में वह एक रॉकस्टार की भूमिका में होंगी। ज़ाहिर है कि यह भूमिका काफी आधुनिक और सेक्सी होगी। इसमें उन्हें अभिनय के मौके भी होंगे। लेकिन, यह भूमिका कबीर सिंह की भूमिका से बिलकुल अलग है।