Monday 14 June 2021

कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय (Sanchari Vijay) का निधन !



कन्नड़ फिल्म अभिनेता संचारी विजय का निधन हो गया है. वह १२ जुलाई को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वह अपने एक दोस्त से मिलने के बाद, अपनी मोटर साइकिल से वापस घर आ रहे थे.



उन्हें नाजुक हालत में बंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से वह आइसीयू में थे. आज डॉक्टरों ने उनके मस्तिष्क को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद, परिवार ने यह फैसला किया कि उनके अंगों का दान कर दिया जाए.

संचारी विजय का कन्नड़ फिल्म डेब्यू रंगप्पा होगबितना से २०११ में हुआ था. उन्होंने फिल्मों में भिन्न तरह की भूमिकाये की थी.



उन्हें २०१५ में फिल्म नानू अवनल्ला...अवालू के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. यह पुरस्कार उन्हें फिल्म में एक ट्रांसजेंडर विद्या की भूमिका के लिए मिला था.



उनकी दो कन्नड़ फ़िल्में निर्माण के भिन्न चरणों में है. लेकिन, ईश्वर ने इस महान अभिनेता को ३८ साल की उम्र में दुनिया से उठा लिया. उन्हें श्रद्धांजलि.

हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों की लिखी रक्षाबंधन



राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक हिमांशु शर्मा, जिनके काम में तनु वेड्स मनु सीरीज़ और रांझणा शामिल हैं, पहली बार प्रशंसित पटकथा लेखक कनिका ढिल्लों के साथ सहयोग कर रहे हैं।

 

कनिका को 'मनमर्जियां', 'केदारनाथ' और 'जजमेंटल है क्या' जैसी फिल्में लिखने के लिए जाना जाता है, ऐसा बहुत कुछ है जो दोनों को पावरहाउस लेखक बनाता है और हमें यह जानकर बहुत खुशी होती है कि उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित अगली 'रक्षाबंधन' का सह-लेखन किया है। ' जिसका निर्देशन आनंद एल राय करेंगे!

 

रक्षाबंधन में सुपरस्टार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की घोषणा अक्षय कुमार ने पिछले साल रक्षा बंधन के त्योहार पर की थी।

 

प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए हिमांशु शर्मा ने कहा, "यह पहली बार है जब मैं एक स्क्रिप्ट का सह-लेखन कर रहा हूं और मैं 'कनिका... जैसी प्रतिभा के साथ सहयोग करने के लिए भाग्यशाली हूं ... उनकी सोच बहुत ही मजबूत है ... उनका काम हमेशा वैविध्यपूर्ण है जिसकी मैंने हमेशा प्रशंसा की है और मुझे आशा है कि हम रक्षाबंधन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।"

 

कनिका ढिल्लों ने "रक्षाबंधन" लिखने के बारे में अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, "रक्षाबंधन एक बहुत ही खास कहानी है और मैंने पहली बार हिमांशु शर्मा के साथ सहयोग किया है - जो हिंदी फिल्मों के परिदृश्य को बदलने के लिए जाने जाते हैं! बेशक, मैं इस विशाल प्रतिभा के साथ काम करने के लिए नर्वस और उत्साहित हु! रक्षाबंधन के साथ हमें उम्मीद है कि हम एक ऐसी कहानी बताने में सक्षम होंगे जो हर भाई और बहन के दिलों में जगह बना ले!"

 

इस खास फिल्म में कनिका और हिमांशु ने एक साथ जो जादू बुना है, उसे देखने के लिए हम निश्चित रूप से ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।

 

फ़िल्म 'रक्षाबंधन' को अक्षय कुमार की बहन, अलका भाटिया और आनंद एल राय द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म को केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।

Sunday 13 June 2021

राष्ट्रीय सहारा १३ जून २०२१

 



कुछ बॉलीवुड की १३ जून २०२१

 


स्केटर गर्ल का इंडिया कनेक्शन !- नेटफ्लिक्स से ११ जून से स्ट्रीम हो रही फिल्म स्केटर गर्ल का इंडिया कनेक्शन है। यह फिल्म भारत, कनाडा और अमेरिकी कलाकारों और तकनीशियनों के सहकार से शूट की गई फिल्म है। इस फिल्म में भारतीय मूल के अमेरिकी अभिनेता- अभिनेत्रियाँ अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अमेरिकी-भारतीय फिल्मों का लेखन और निर्माण कर चुकी मंजरी मकजानी कर रही हैं। मंजरी, शोले के साम्भा मैक मोहन की बेटी हैं और रवीना टंडन की ममेरी बहन। फिल्म में राजस्थान की स्केट चैंपियन किशोरी प्रेमा की भूमिका अमेरिकी भारतीय अभिनेत्री रेचल संचिता गुप्ता कर रही हैं। उनके अलावा श्रद्धा गायकवाड, अमृत मघेरा और वहीदा रहमान की भूमिकाये बड़ी महत्वपूर्ण हैं। हिंदी और अंग्रेजी में निर्मित फिल्म स्केटर गर्ल के निर्माण में १० मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं।


अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की गुडबाय - दो फिल्मों बधाई हो और शुभ मंगल ज्यादा सावधान में गजराज राव की पत्नी की भूमिका करने वाली नीना गुप्ता का अब प्रमोशन हो गया लगता है। वह फिल्म गुडबाय में अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका करने जा रही है। निर्माता एकता कपूर की इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। गुडबाय, दक्षिण की स्टार अभिनेत्री रश्मिका मंडाना की दूसरी हिंदी फिल्म होगी। फिल्म में, रश्मिका की जोड़ी थप्पड़ के पवैल गुलाटी के साथ बनेगी। फिल्म की शूटिंग २ अप्रैल से शुरू हो चुकी है।


इरफ़ान खान के बेटे के लिए फिल्म बनायेंगी अनुष्का शर्मा!- फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा अब बाबिल खान पर मेहरबान हैं। परिचय के लिए बताते चलें कि बाबिल खान स्वर्गीय अभिनेता इरफ़ान खान के सुतापा सिकदर से बेटे हैं। बाबिल खान पर अनुष्का शर्मा बिना भेदभाव के मेहरबान हैं। अनुष्का शर्मा ने इरफ़ान खान के साथ कोई फिल्म नहीं की। पर इरफ़ान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशनल विडियो के एक गीत में ठुमका ज़रूर लगाया था। यही अनुष्का शर्मा, निर्माता के रूप में  २०२० में रिलीज़ अपनी फिल्म बुलबुल की नायिका तृप्ति डिमरी के साथ बाबिल खान को लेकर एक फिल्म बनाने का इरादा रखती हैं। हालांकि, अभी इस फिल्म की अधिकारिक धोषणा नहीं हुई है। पर उम्मीद है कि ज़ल्द ही बाबिल खान, अनुष्का शर्मा की फिल्म के नायक बनते नज़र आयेंगे।


नशे का कारोबार करेंगी राधिका मदान !- पटाखा, मर्द को दर्द नहीं होता तथा अंग्रेजी मीडियम की अभिनेत्री राधिका मदान की आगामी वेब सीरीज का कथानक दिलचस्प है। वह होमी अदजानिया की सीरीज सास बहु और कोकीन में दिलचस्प भूमिका करने जा रही है। वह इस सीरीज में एम्ब्रायडरी के कारोबार की आड़ में नशीली दवाओं का कारोबार करती नज़र आयेंगी। सूत्र बताते हैं कि इस सीरीज में राधिका मदान के साथ तब्बू और राधिका आप्टे भी यह धंधा करती नज़र आ सकती है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए राधिका मदान की यह सीरीज तीसरी डिजिटल सीरीज होगी। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज एक्स रे और सत्यजित रे की लघु कहानियों पर सीरीज भी कर रही है।  राधिका मदान की एक फिल्म शिद्दत भी रिलीज़ होने को है।


चार कहानियों और चार निर्देशक की रे - सत्यजित रे की चार लघु कथाओं पर एंथोलोजी फिल्म रे एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इन फिल्मों के कथानक के केंद्र में प्यार, वासना, धोखा और सच है। हंगामा है क्यों बरपा, फॉरगेट मी नॉट, बहुरुपिया और स्पॉटलाइट शीर्षक वाली यह चार फ़िल्में इश्किया, डेढ़ इश्किया, उड़ता पंजाब और सोन चिड़िया के निर्देशक अभिषेक चौबे, ऑटोग्राफ और बेगम जान के निर्देशक सृजित मुख़र्जी और मर्द को दर्द नहीं होता के वासन बाला कर रहे हैं। इन फिल्मों की पटकथा निरेन भट्ट, सिराज अहमद और शायंतन मुख़र्जी ने लिखी है। इन फिल्मों में प्रमुख भूमिकाये मनोज बाजपेई, गजराज राव, अली फज़ल, श्वेता बासु प्रसाद, अनिंदिता बोसे, के के मेनन, बिदित बाग, दिबेंदु भट्टाचार्य, हर्षवर्धन राणे, राधिका मदान, चन्दन रॉय सान्याल और आकांक्षा रंजन कपूर की है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर २५ जून से स्ट्रीम होने लगेगी।


टाइगर नवाज़ुदीन और तारा सुतारिया की फिल्म - निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीरोपंथी २ में टाइगर श्रॉफ, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया को लिया गया है। यह तीनों एक्टर दूसरी बार एक साथ आ रहे है। टाइगर श्रॉफ की नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ पहली फिल्म मुन्ना माइकल (२०१७) थी। जबकि, तारा सुतारिया ने टाइगर के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में अभिनय किया था। इस फिल्म से अनन्या पाण्डेय का डेब्यू हुआ था। टाइगर श्रॉफ की पहली हिंदी फिल्म हीरोपंथी के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ही थे। इन दोनों ने, बागी, बागी २ और बागी ३ भी एक साथ की है। इस प्रकार से यह फिल्म साजिद और टाइगर जोड़ी की पांचवी फिल्म है। फिल्म की शूटिंग इस महीने के आखिर में शुरू होगी।

क्या हाइब्रिड रिलीज़ होंगी बॉलीवुड फ़िल्में ?



बॉलीवुड को डिजिटल माध्यम रास आने लगा है। ख़ास तौर पर, पिछले एक साल से, ओटीटी माध्यम दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है। इस माध्यम से कई बड़े बजट की, बड़े सितारों वाली फ़िल्में स्ट्रीम हो चुकी है। लक्ष्मी, सड़क २, गुलाबो सिताबो से शुरू यह सिलसिला भूत, स्ट्रीट डांसर, शकुंतला देवी और कुली नंबर १ तक आकर भी नहीं थमा है। दरअसल, ऎसी तमाम फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता या असफलता का भय नहीं रहता। डिजिटल माध्यम पर दर्शकों की संख्या का कोई सही हिसाब नहीं। हर फिल्म सफल।


शेरनी, स्केट गर्ल, सनफ्लावर- यही कारण है कि कई बड़ी और छोटी फिल्मों के डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ होने का सिलसिला चालू है। जून में विद्या बालन की फिल्म शेरनी डिजिटल माध्यम प्राइम विडियो से प्रदर्शित होने जा रही है। स्केट गर्ल, सनफ्लावर, शमांतर २, रे, आदि फ़िल्में और सीरियल रिलीज़ होने जा रहे। इनमे से कुछ लेख प्रकाशित होने तक रिलीज़ हो चुके होंगे। सुनील ग्रोवर का ओटीटी डेब्यू जी५ से ११ जून से स्ट्रीम हो रही हत्या रहस्य सीरीज सनफ्लावर में से होने जा रहा है। तपसी पन्नू की दो फ़िल्में हसीन दिलरुबा और रश्मि राकेट ओटीटी पर स्ट्रीम होनी। हसीन दिलरुबा को नेटफ्लिक्स स्ट्रीम करेगा। इमरान हाश्मी की मलयालम सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म एज्रा की रीमेक फिल्म जुलाई या अगस्त में प्राइम विडियो से स्ट्रीम होगी। तमिल फिल्म अभिनेता धनुष की गैंगस्टर की भूमिका वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म जगमे तन्दिरम १८ जून २०२१ को नेटफ्लिक्स पर तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ साथ हिंदी मे भी रिलीज़ की जायेगी।


पहली हाइब्रिड रिलीज़ फिल्म राधे - सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई ईद वीकेंड पर ओटीटी माध्यम जी५ से स्ट्रीम हुई थी। इस फिल्म को प्रत्येक व्यू पर (पीपीवी) भुगतान के आधार पर भी रिलीज़ किया गया था। यह फिल्म सिनेमाघरों में भी एक साथ रिलीज़ हुई थी। राधे योर मोस्ट वांटेड भाई पहली बॉलीवुड फिल्म थी, जिसे हाइब्रिड रिलीज़ किया गया। यानि यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ साथ डिजिटल माध्यम तथा पे ऑन डिमांड रिलीज़ की गई। राधे योर मोस्ट वांटेड भाई, सलमान खान और फिल्म के निर्माताओं के लिए किस हद तक फायदे का सौदा साबित हुई, इस पर बहस की पूरी गुंजाईश है। पर इतना तय है कि राधे ने बॉलीवुड के सामने हाइब्रिड रिलीज़ का शोशा छोड़ दिया है। तमाम निर्माता अपने फिल्मों को हाइब्रिड रिलीज़ करने पर विचार कर रहे हैं। यह खबर है कि अक्षय कुमार की दो फ़िल्में सूर्यवंशी और बेल बॉटम की हाइब्रिड रिलीज़ हो सकती है। सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम में एक्सटेंडेड कैमियो कर रहे हैं। इस फिल्म को हाइब्रिड रिलीज़ किया जाएगा। अजय देवगन फुटबॉल कोच की भूमिका वाली फिल्म मैदान की भी हाइब्रिड रिलीज़ की खबर है।परन्तु, यह तभी होगा। जब सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ खोले जाने तथा इनके पूरे देश में खुलने की स्थिति नहीं होगी।


यशराज बैनर का ओटीटी !- बॉलीवुड को ओटीटी प्लेटफार्म कितना आकर्षित करने लगा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपनी लम्बे समय से रुकी फिल्म संदीप और पिंकी फरार को डिजिटल माध्यम से प्रसारित न करने की जिद्द ठाने बैठे, यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को डिजिटल माध्यम से देने को विवश हुए है। पर इसे, आदित्य की सिनेमाघर न मिल पाने की विवशता नहीं समझा जाना चाहिए। यशराज फिल्म्स के इस मुखिया को डिजिटल माध्यम इतना रास आ रहा है कि वह खुद का ओटीटी प्लेटफार्म खोले जाने की तैयारी कर रहे हैं। संभव है कि इस साल के अंत तक इस प्लेटफार्म को डिजिटल पर तैरता देखा जाने लगे।


आसान नहीं ओटीटी की राह भी - लेकिन ओटीटी पर भी बॉलीवुड की राह आसान नहीं होगी। ओटीटी पर, सिनेमाघरों की तरह किसी एक हफ्ते केवल एक बॉलीवुड सितारे की फिल्म रिलीज़ नहीं हुआ करेगी। इन बॉलीवुड सुपर स्टारों को ओटीटी पर विदेशी फिल्मों और शोज के हिंदी में डब संस्करणों के अलावा अन्य भारतीय भाषाओँ के साथ हिंदी में भी रिलीज़ हो रही, दक्षिण की उत्कृष्ट तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों से भी होगा। उनके मुकाबले, तमिल सिनेमा के दिग्गज धनुषऔर सूर्या, तेलुगु फिल्मों के महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी और पवन कल्याण, कन्नड़ फिल्मों के यश और मलयालम फिल्मों के मोहनलाल, दुलकर सलमान और माम्मूती की फिल्मों से हो सकता है। ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही उत्कृष्ट टीवी सीरीज और शो तो ख़ास मुश्किलें पैदा करेंगे।   

Friday 11 June 2021

Suroor 2021 से हिमेश रेशमिया की वापसी !


 

Saregama Music के साथ Jyotica Tangri की ड्रीम में एंट्री

 


सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म Nyay The Justice का ट्रेलर


 

स्टार अपील फिल्मों को उबारेगी या डुबो देगी ?



अभी कुछ ऎसी फ़िल्में आने को है, जो वास्तविक घटनाओं पर वास्तविक किरदारों वाली फिल्मे हैं। यह खेल फ़िल्में हैं और युद्ध फ़िल्में भी। इन ज़्यादातर फिल्मों के कलाकार बॉलीवुड के बड़े और स्थापित अभिनेता अभिनेत्रियाँ हैं ।


इनमे रणवीर सिंह की कपिल देव की भूमिका वाली फिल्म भारत के पहले एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट जीतने की कथानक पर ८३ है। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं।


फुटबॉल पर अमिताभ बच्चन की फिल्म झुण्ड और अजय देवगन की फिल्म मैदान ख़ास उल्लेखनीय हैं। इन दोनों ही फिल्मों के बॉलीवुड के सुपरस्टार वास्तविक व्यक्तियों को परदे पर जी रहे हैं।


युद्ध फ़िल्में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह, अदिवी शेष की फिल्म मेजर और अजय देवगन की भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के नाम उल्लेखनीय हैं।


मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर प्रभास (राम) और सैफ अली खान (रावण) की फिल्म आदिपुरुष धार्मिक कथानक है तो कंगना रानौत की राजनीतिक फिल्म थालैवी में तमिलनाडु की  मुख्यमंत्री बनने वाली फिल्म अभिनेत्री जयललिता की जीवन पर फिल्म हैं ।


क्या यह फ़िल्में सितारों के बावजूद कहानी और पटकथा के बूते पर सफलता हासिल कर पाएंगी ? इन फिल्मों की स्टार अपील फिल्मों को उबारेगी या डुबो देगी ? 

Wednesday 9 June 2021

Disney Plus Hot Star पर Ajay Devgan की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया



अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, भारत और पाकिस्तान के बीच १९७१ में हुए युद्ध के दौरान की है. इस फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक द्वारा भुज में पाकिस्तान की हवाई हमले में ध्वस्त सेना के हवाई अड्डे की गाँव वालों की सहायता से मरम्मत कराने की साहसिक कहानी है.


यह फिल्म लम्बे समय से सिनेमाघरों में रिलीज़ की प्रतीक्षा कर रही थी. लेकिन, कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन और उसके बाद सिनेमाघरों के बंद हो जाने के कारण रिलीज़ नहीं हो सकी. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर पहले इस फिल्म को १४ अगस्त २०२० को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन, लॉक डाउन के कारण फिल्म की शूटिंग समय पर पूरी नहीं हो सकी.


भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, अजय देवगन की २०२० में प्रदर्शित तानाजी द अनसंग वारियर के बाद रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है. तानाजी के बाद, अजय देवगन की निर्माता के रूप में तीन फ़िल्में त्रिभंगा, छलांग और द बिग बुल प्रदर्शित हुई हैं. वह अक्षय कुमार की निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ पहली फिल्म सूर्यवंशी में एक्सटेंडेड कैमियो कर रहे हैं. उनका गंगुबाई काठियावाड़ी और बहुभाषी फिल्म आरआरआर में क्रमशः कैमिया और एक्सटेंडेड कैमियो है.


अजय देवगन की तीन फ़िल्में फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका वाली मैदान के अलावा थैंक गॉड और मेडे की शूटिंग चल रही है.


भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर, एमी विर्क, प्रणिता सुभाष, इहना ढिल्लों, आदि बहुत विशेष भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया कर रहे हैं. फिल्म को रितेश शाह के साथ अभिषेक ने ही लिखा है.


कोरोना पीड़ितों के लिए #BeTheMiracle पहल से जुड़ी Raashi Khanna

 


 

भारत इस समय बेहद बुरे हेल्थ क्राइसेस से गुज़र रहा है। आए दिनों कोवीड 19 कोई न कोई नई समस्याएं लेकर आ रहा है। ऐसी मुश्किल की घड़ी में यह जरूरी है कि हम सभी आगे बढ़ कर जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की कोशिश करें। ऐसे में अभिनेत्री उन गरीब परिवारों की सहायता करेंगी जिनपर इस महामारी ने लॉक डाउन के चलते गहरा प्रभाव छोड़ा है।

 

राशी संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सक्रिय रूप से मदद करने के लिए  काम कर रही है। राशि की पहल #BeTheMiracle के तहत जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए कार्यरत हैं। वे कोविड के इस समय में उन लोगों की मदद करने के लिए अथक प्रयास कर रही है जिन्होंने अपनी आजीविका खो दी है। राशी इस नेक काम को बिना किसी को जताए चुपचाप सेवा करने में लगी हुई हैं। ऐसे में वे उनकी फैमिली और दोस्तों के कहने पर इस बात का खुलासा करने के लिए तैयार हुई हैं ताकि सामान्य विचारधारा रखने वाले दयालु लोग इस इनिशिएटिव का हिस्सा बन ज़रूरतमंदों की सेवा करने के लिए आगे आएं।

 

#BeTheMiracle के साथ साथ राशी रोटी बैंक जैसे संस्थाओं और स्वयंसेवको के साथ जुड़ी हैं जो उन जानवरों की मदद कर रहे हैं जिन्हें विशेष रूप से लॉकडाउन के दौरान बिना भोजन या पानी के छोड़ दिया गया था। साथ ही, वे  कुछ वृद्धाश्रम की सेवा में तत्पर हैं। इस क्षेत्र में कार्य करने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि दोस्तों और परिवार से मिला हुआ डोनेशन पर्याप्त नहीं है, यह तो समंदर में एक बूंद पानी की तरह है। उनकी टीम ने मौजूदा हकीकत को दर्शाते हुए एक वीडियो का दस्तावेजीकरण किया है जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि यह लोगों को आगे आने और मदद करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

 

इस इनिशिएटिव के बारे में राशी खन्ना का मानना है कि ,"महामारी से पीड़ित लोगों की दशा दिल दहला देने वाली है। #BeTheMiracle के जरिए मैं लोगों की हर मुमकिन मदद करने की कोशिश कर रही हूं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे एक ऐसी टीम का साथ मिला है जो इतनी  बहादुर हैं, कि इस महामारी में भी  घर से बाहर निकलकर लोगों की समस्याओं को सामने ला रही हैं। कई परिवार भुखमरी के कगार पर हैं जो हकीकत में बहुत ही बुरे समय से गुज़र रहे हैं। मैं चाहती हुं कि लोग दिल खोलकर डोनेशन करें, तिनका तिनका भी मायने रखता है। यह एक अत्यधिक राशि होना जरूरी नहीं है। हमें इस बात का एहसास होना चाहिए कि हम सब इस समय एक साथ हैं और केवल एक साथ रहकर ही हम इस कठिन समय को पार कर सकते हैं। और साथ में हम किसी के भी जीवन में चमत्कार ला सकते हैं।"

Monday 7 June 2021

एक हिंदी फिल्म में cameo करने वाली Samantha Akkineni


द फॅमिली मैन २ का प्रशंसनीय पक्ष है सामंता अक्किनेनी का अभिनय. सामंता ने द फॅमिली मैन २ में लिट्टे की उग्रवादी और मानव बम राजलक्ष्मी चंद्रन और राजी की भूमिका की है. सामंता के अभिनय की धार देखिये कि वह अपने परदे की क्रूर भावाभिनय से सिहरा देती हैं. वह चेहरे और आँखों से बोलती है. गाँव की सीधी सादी लड़की की तरह रहने वाली राजी का अगले पल आतंकी राजलक्ष्मी बनना उनके चपल अभिनय की निशानी है. वह हर पल को जैसे जीती हुई लगती हैं. मनोज बाजपेई उनके सामने कहीं उभर नहीं पाते.



सामंता रुथ प्रभु के नाम से २०१० में तमिल फिल्मों में अपना करियर शुरू करने वाली सामंता अक्किनेनी ने अब तक ढेरों फिल्मफेयर अवार्ड्स तथा नंदी अवार्ड्स में नामित हो चुकी है तथा इन्हें जीत चुकी हैं. २०१७ में उन्होंने नागार्जुन के बेटे नाग चैतन्य से विवाह कर लिया. इसके बाद से वह खुद को रुथ प्रभु के बजाय अक्किनेनी परिवार से पहचाना जाना पसंद करती हैं. 



सामंता अक्किनेनी को राजलक्ष्मी के भूमिका में प्रभावशाली अभिनय करती देखने के बाद, यह सहज प्रश्न उठता है कि सामंता बॉलीवुड में क्यों नहीं आई ? बॉलीवुड ने उनकी प्रतिभा का सम्मान करने की क्यों नहीं सोची? सामंता की इकलौती फिल्म प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन की फिल्म एक दीवाना थी, इसमे उन्होंने सामंता की भूमिका में कैमिया किया था. द फॅमिली मैन २ उनकी पहली वेब सीरीज है.

Samantha Akkineni का सीजन The Family Man 2



अमेज़न प्राइम विडियो से प्रसारित हो रही वेब सीरीज द फॅमिली मैन सीजन २ की इसके प्रसारित होने से पहले से ही काफी चर्चा हो रही थी. इस सीरीज का पहला सीजन भारतीय सेना के खिलाफ और कश्मीरी आतंकियों के प्रति सहानुभूति के कारण खासा विवादों में रहा था. इसीलिए काफी दर्शकों की इसके कंटेंट के प्रति उत्सुकता थी.


इस लिहाज़ से लिहाज़ से राज और डीके के लिखे और सुपर्ण वर्मा के साथ निर्देशित द फॅमिली मैन २, तमिलनाडु में हल्केफुल्के विरोध का शिकार होती है. क्योंकि, यह फिल्म श्रीलंका के तमिल उग्रवादियों के भारतीय प्रधान मंत्री की ह्त्या के षड़यंत्र पर केन्द्रित बताई जा रही थी. अब यह बात दीगर है कि शो में ऐसा कुछ भी नहीं है.



सच कहा जाए तो द फॅमिली मैन का दूसरा सीजन हर प्रकार से निराश करता है. फिल्म की कहानी श्रीलंका के लिट्टे उग्रवादियों के षड़यंत्र पर है. इसका भारत में असर सिर्फ यह था कि भारत के एक प्रधान मंत्री की लिट्टे उग्रवादियों द्वारा हत्या कर दी गई. बाकी लिट्टे का उग्रवाद तमिलनाडु तक ही थोड़ा बहुत महसूस किया गया. इसलिए द फॅमिली मैन २ की कहानी पूरे देश को अपील नहीं करती है. ओटीटी प्लेटफार्म के लिए पूरे देश को आकर्षित कर पाने वाला कथानक होना चाहिए.



सीरीज में कुछ भी ऐसा नहीं बताया गया है, जो सीरीज को देखने को प्रेरित करे. पटकथा, कहानी की तरह बिलकुल घिसी हुई और लकीर पर चलती है. ख़ास कर क्लाइमेक्स तो सीरीज का पूरा प्रभाव ख़त्म कर देता है. दर्शकों में इसे देखने की कोई इच्छा नहीं रहती.


द फॅमिली मैन के पहले सीजन को हिंदी बेल्ट में मनोज बाजपेई के कारण तथा दक्षिण में प्रियमणि के कारण पसंद किया गया था. मनोज बाजपेई प्रभावित भी करते थे. इस शो के बाद तो वह इसी प्रकार की इतने ज्यादा भूमिकाओं में नज़र आये कि वह खुद ही ऎसी भूमिकाओं से ऊबने लगे हैं. उनके अभिनय में अपने चरित्र के प्रति ऊब साफ़ नज़र आती है.



द फॅमिली मैन २ का प्रशंसनीय पक्ष है सामंता अक्किनेनी का अभिनय. सामंता ने द फॅमिली मैन २ में लिट्टे की उग्रवादी और मानव बम राजलक्ष्मी चंद्रन और राजी की भूमिका की है. सामंता के अभिनय की धार देखिये कि वह अपने परदे की क्रूर भावाभिनय से सिहरा देती हैं.


इस सीरीज का दूसरा सबसे प्रभावित करने वाला चेहरा शारिब हाश्मी का है. वह इस सीरीज में मनोज बाजपेई के टास्क के साथी जयवंत काशीनाथ तलपडे उर्फ़ जेके की भूमिका मे काफी सहज और स्वाभाविक हैं. उनका सहज अभिनय मनोज बाजपेई की ओवर एक्टिंग पर भारी पड़ता है. मिशन मजनू उनकी आने वाली फिल्म है.


Sunday 6 June 2021

Pearl V Puri के बचाव में क्यों Ekta Kapoor ?



टीवी एक्टर पर्ल वी पूरी को, शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उन पर जांच के बाद, यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया.इसके साथ ही टीवी उद्योग की डॉन एकता कपूर पर्ल के बचाव में आगे आ गई. उनके साथ अनीता हसनंदानी और क्रिस्टल डिसौज़ा भी थी. एकता कपूर ने न केवल पर्ल को मासूम बताया, यह भी जांच कर बता दिया कि खुद पीड़ित की माँ ने भी इस मामले में पर्ल को दोषमुक्त बताया है.



आखिर ऐसी क्या बात हुई कि एकता कपूर तथा उपरोक्त दो अभिनेत्रियों को पर्ल एस पूरी का ज़ोरदार बचाव करने की ज़रुरत पड़ गई ? दरअसल, पर्ल वी पुरी ने, एकता कपूर के टीवी शो नागिन ३ में अभिनय किया था. नागिन का यह सीजन सबसे ज्यादा सफल सीजन में शामिल है. इस सीजन में पर्ल के साथ अनीता हसनंदानी क्रिस्टल डिसौज़ा भी थी.



पर्ल ने एकता कपूर के शो बेपनाह प्यार में रघवीर मल्होत्रा और ब्रह्मराक्षस सीजन २ में अंगद मेहता की भूमिका की है. इन दोनों शो को कलर्स और जी टीवी पर बड़ी सफलता मिली. ब्रह्मराक्षस २, बड़ी सफलता प्राप्त करने के बाद, ४ अप्रैल को ख़त्म हुआ है.



ऐसे में, एकता कपूर के बैनर को बड़ी सफलताएं दिलाने वाले एक्टर के बचाव में आगे आना स्वाभाविक है. परन्तु, वासी के डीसीपी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में एकता कपूर के दावे का खंडन करते हुए बताया कि पर्ल का नाम जांच के बाद सामने आया तथा उनके खिलाफ पुख्ता सबूत भी हैं.

केआरके का दावा फ्लॉप होगी '८३, सूर्यवंशी और बेल बॉटम



राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की अपनी यूट्यूब समीक्षा में फिल्म से ज्यादा सलमान खान की जवानी की भद्द उड़ा कर, सलमान खान की नाराज़गी की राडार में आये कमाल आर खान ने एक बार फिर मुंह खोला है. वह, अभी तक सलमान खान और उनके अब्बा हुजूर से वादा कर रहे कि वह आगे से किसी के मना करने पर फिल्म की समीक्षा नहीं करेंगे,



अब कमाल आर खान उर्फ़ केआरके ने भविष्यवाणी की है कि अक्षय कुमार की दो फ़िल्में सूर्यवंशी और बेल बॉटम तथा रणवीर सिंह की कबीर खान निर्देशित स्पोर्ट्स फिल्म '८३ बुरी तरह से फ्लॉप होगी.



उनका दावा  है कि यह बड़ी फ़िल्में ओटीटी पर स्ट्रीम पिछली दो फिल्मों (लक्ष्मी और राधे योर मोस्ट वांटेड भाई) की तरह औंधे मुंह गिरेंगी. उनकी भविष्यवाणी के अनुसार तमाम बड़ी फिल्मों की हालत कुछ ऎसी हो जायेगी कि ओटीटी प्लेटफार्म उन्हें मुंह मांगी कीमत के बजाय किसी भी कीमत पर खरीदना नहीं चाहेंगे.



ख़ास बात यह है कि लक्ष्मी और राधे की असफलता के लिए खान ने खुद को और अपने फालोवर्स को धन्यवाद किया है कि उन्होंने इन फिल्मों को ध्वस्त कर दिया.


राष्ट्रीय सहारा ०६ जून २०२१



 

कुछ बॉलीवुड की ०६ जून २०२१



दुनिया के कई देशों में जाएगा टाइगर !- कबीर खान द्वारा, सलमान खान के साथ, यशराज बैनर के लिए शुरू की गई टाइगर सीरीज अब बड़ी से ज्यादा बड़ी होते जा रही है। कभी भारत और पाकिस्तान के अलावा कुछ दूसरे देशो में जाने वाला टाइगर, फिल्म टाइगर ३ में दुनिया के कई देशो में जाएगा। बेशक टाइगर के साथ उसकी जोया भी होगी। आखिर दूसरे हिस्से में इन दोनों ने शादी जो कर ली थी। इसलिए, ऐसे तमाम देशों में टाइगर के साथ जोया भी होगी। पर यह फॅमिली ट्रिप नहीं होगी। टाइगर मिशन में होगा। जोया भी उसका साथ देगी। लेकिन क्या पाकिस्तान की एजेंट के तौर पर ? टाइगर ३ की पटकथा आदित्य चोपड़ा के साथ श्रीधर राघवन ने लिखी है। अब, पिछले तीन सालों से शोध के स्तर को पार करने के बाद, टाइगर ३ की शूटिंग की शुरुआत होने वाली है। निर्देशक मनीष शर्मा, यशराज फिल्म्स के बैनर की इस महंगी फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोडी को पहली बार निदेशित करेंगे।


मिशन इम्पॉसिबल ७ में प्रभास ?- पिछले दिनों, यह समाचार बड़ी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था कि प्रभास, हॉलीवुड की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल ७ में टॉम क्रूज के साथ मिशन पर होंगे। यह खबर कहाँ से उडी, कोई दावे के साथ नहीं कह सकता। पर यह काफी पुख्ता लगती थी। बावजूद इसके कि प्रभास, इस समय काफी व्यस्त है। कहा गया कि प्रभास की मिशन इम्पॉसिबल टीम के साथ मुलाक़ात इटली में राधे श्याम की शूटिंग के दौरान हुई थी। प्रभास को स्क्रिप्ट और फिल्म में अपनी भूमिका काफी सशक्त लगी। उनकी फिल्म राधे श्याम की रिलीज़ ३० जुलाई २०२१ तय है। वह ओम राउत की पौराणिक फिल्म आदिपुरुष में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भूमिका कर रहे हैं। प्रशांत नील के निर्देशन में फिल्म सलार में वह एक माफिया डॉन की भूमिका कर रहे हैं। निर्देशक नाग आश्विन की फिल्म के लिए भी अनुबंधित हैं। ऐसे में मिशन इम्पॉसिबल ७ के निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है कि प्रभास भारत के बड़े और प्रतिभाशाली अभिनेता है। लेकिन, मिशन इम्पॉसिबल ७ को लेकर उनसे कोई बात नहीं हुई है।


सिंघम और सिम्बा के सूर्यवंशी के साथ तीस मिनट - २०१८ में, जब रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह के साथ कॉप एक्शन फिल्म सिम्बा धूम मचा रही थी, तब फिल्म में सिम्बा के साथ रोहित शेट्टी के कॉप चरित्र सिंघम और सूर्यवंशी का भी जिक्र हुआ था। इस फिल्म के क्लाइमेक्स में रणवीर सिंह के साथ अजय देवगन और अक्षय कुमार धुंआधार एक्शन करते हुए रणवीर के सिम्बा की मदद कर रहे थे। उस समय यह बताया गया कि अक्षय कुमार के साथ  सूर्यवंशी को लेकर फिल्म बनाई जायेगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार सूर्यवंशी की शीर्षक भूमिका कर रहे होंगे। अब जबकि एक साल से ज्यादा की देरी के बाद, सूर्यवंशी के सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की तैयारी की जा रही है, फिल्म के क्लाइमेक्स की खबर सुर्खियाँ बन रही है। सूर्यवंशी के इस क्लाइमेक्स में अक्षय कुमार के सूर्यवंशी के साथ अजय देवगन के सिंघम और रणवीर सिंह के सिम्बा भी होंगे।  उनका कॉप अवतार मेहमान भूमिका से ज्यादा होगा। खबरी बताते हैं कि फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह पूरे तीस मिनट तक सुर्यवंशी का साथ दे रहे होंगे। यह दोनों भूमिकाये काफी सशक्त और प्रभावशाली भी होंगी।


तुम्हारी सुलू डायरेक्टर के साथ फिर विद्या बालन - लगभग आधे दर्जन से ज्यादा फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद, अभिनेत्री विद्या बालन की सफल शुरुआत सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में फिल्म तुम्हारी सुलु से हुई थी। एक गृहणी के अपनी पहचान बनाने के लिए रात मे रेडियो पर कार्यक्रम पेश करने के इस कथानक में विद्या बालन ने अपनी प्रतिभा का ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था। उनका रेडियो जॉकी सुलोचना उर्फ़ सुलू का चरित्र दर्शकों को प्रभावित कर पाने में सफल हुआ था। वह एक बार फिर, कृष्णा (इश्किया), सबरीना लाल (नो वन किल्ड जेसिका), रेशमा और सिल्क (द डर्टी पिक्चर) और विद्या बागची (कहानी) जैसा जादू पैदा करने में सफल होती थी। अब जबकि वह आधा दर्जन से ज्यादा असफल फ़िल्में दे चुकी हैं तथा उनकी फिल्म शकुंतला देवी ओटीटी पर रिलीज़ हुई है तथा शेरनी रिलीज़ होने जा रही है, सुरेश त्रिवेणी के साथ उनकी फिल्म का ऐलान दिलचस्प घटना लगता है। इस फिल्म में विद्या के साथ शेफाली शाह भी है। इन दोनों के चरित्र काफी सशक्त है। आजकल यह दोनों अभिनेत्रियां फिल्म की तैयारी में जुटी हुई है।अभी तक शीर्षकहीन इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू हो सकती है।


क्या एकतरफा प्यार की कहानी है इन्दोरी इश्क ?- समित कक्कड़ निर्देशित शो इन्दोरी इश्क, एक तरफा प्यार की कहानी लगती है। १२वी का कुणाल, अपनी सहपाठिनी तारा से प्रेम करने लगता है। वह उसके सामने अपने प्रेम का इज़हार करता भी है। कॉलेज में पढाई पूरी करने के बाद, कुणाल इंदौर से मुंबई आ जाता है। नेवल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए। इधर तारा किसी और के लिए कुणाल को छोड़ देती है। तारा के गम में डूबा कुणाल नशे में डूब जाता है। वह किसी भी तरह से तारा को पाना चाहता है। क्या वह तारा को पा लेता है ? या यह प्यार एक तरफा इश्क बन  जाता है ? इस सवाल का जवाब इन्दोरी इश्क देख कर ही मिल सकता है। इन्दोरी इश्क को एमएक्स प्लेयर पर १० जून से देखा जा सकता है। इस शो में ऋत्विक साहोर, वेदिका भंडारी, आशय कुलकर्णी, धीर हीरा, डोना मुंशी, तिथि राज और मीरा जोशी की भूमिकाये दिलचस्प हैं।


चीनी बॉक्स ऑफिस के आईने में फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ९ - फ़ास्ट एंड फ्युरिअस सीरीज की नवी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ९ की भारतीय दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा है विन डीजल की इस सीरीज के हर हिस्से ने भारत में भारी भरकम कारोबार किया हैइसी लिए फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ९ के देश में स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैयह फिल्म चीन के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हो गई है इस फिल्म का साप्ताहांत का कारोबार १३५ मिलियन डॉलर यानि ९८४ करोड़ का रहा है फिल्म ने पहले दिन, ५८ मिलियन डॉलर, दूसरे दिन ४७ मिलियन डॉलर तथा तीसरे दिन २९.५ मिलियन डॉलर का व्यवसाय कियायहाँ बताना उपयुक्त होगा कि चीनी बाज़ार में इस श्रंखला की आठवी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ८ ने वीकेंड में १९४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया थापिछली फिल्म की तुलना में कम कारोबार से दो निष्कर्ष निकलते हैपहला यह कि चीन अभी कोरोना महामारी से उबरा नहीं हैकाफी लोगों का दावा है कि चीन कोरोना से पहले के काल में आ चुका है ऐसी दशा में ऐसा लगता है कि फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ९ कुछ कमज़ोर फिल्म है वास्तविकता का पता तो फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ९ के भारत में रिलीज़ होने के बाद ही चल सकेगा