Tuesday 21 June 2022

बॉलीवुड के सिंगर एक्टर

 


भारतीय फिल्म उद्योग की शुरुआत के बाद से कई अभिनेताओं ने फिल्म निर्माण के कई विभागों में महारत हासिल की है। ऐसे कई अभिनेता हुए हैं जो न केवल अच्छे अभिनेता थे बल्कि विरासत में मिली प्रतिभा जैसे लेखन, फिल्म निर्माण, निर्देशन, संपादन और गायन में सफलता मिली है है। इंडस्ट्री में मल्टी टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है। विश्व संगीत दिवस पर जो हर साल 21 जून को मनाया जाता है, आइए बॉलीवुड के कुछ ऐसे युवा अभिनेताओं पर नज़र डालते हैं जो प्रतिभाशाली अभिनेता ही नहीं हैं, लेकिन एक अच्छे गायक के रूप में भी अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं।



अपारशक्ति खुराना - बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता अपारशक्ति न केवल एक अच्छे अभिनेता हैं बल्कि वह अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज़ से जादू बिखेर सकते हैं। युवा अभिनेता ने कम उम्र में गाना शुरू कर दिया था, लेकिन विक्की डोनर के 2016 के हिट गीत 'इक वारी' के साथ पेशेवर रूप से संगीत में आ गए, जहां वह अपने बड़े भाई आयुष्मान खुराना के साथ सह-गायक थे। तब से अभिनेता ने कई हिट संगीत सिंगल गाने और कवर गाने जारी किए हैं।




ऋचा चड्ढा - बहुमुखी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, मसान, फुकरे जैसी फिल्मों में अपने अभिनय कौशल को साबित करने के बाद दुनिया को यह दिखाकर अपनी प्रतिभा को अगले स्तर तक पहुंचाया कि वह भी अच्छा गा सकती हैं। अभिनेत्री ने 2018 में पंजाबी ट्रैक 'ग्वांडियन फ्रॉम डॉ. ज़ीउस' एल्बम 'ग्लोबल इंजेक्शन' के साथ शुरुआत की। संगीत प्रेमियों के बीच यह गाना तुरंत हिट हो गया था।




आयुष्मान खुराना - आयुष्मान बॉलीवुड में वर्तमान समय के सबसे अधिक मांग वाले अभिनेताओं में से एक हैं। बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता एक के बाद एक फिल्म के जरिए अपने प्रशंसकों का दिल जीत रहे है। आयुष्मान ने विक्की डोनर के साथ एक गायक और अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की, तब से अभिनेता अपने गाने गाते रहे और अपने छोटे भाई अपारशक्ति की तरह कुछ म्यूज़िक सिंगल गाने भी किए है।




सोनाक्षी सिन्हा - बॉलीवुड की असली सोना एक शानदार अदाकारा होने के अलावा एक खूबसूरत आवाज़ की धनी भी है। अभिनेत्री ने एक गायक के रूप में अपनी शुरुआत फिल्म तेवर से की, जिसमें उन्होंने बतौर अभिनेत्रि के रूप में अभिनय भी किया है। बाद में सोनाक्षी ने मुज़िक सिंगल 'आज मूड इश्कहोलिक है' जारी किया और अब तक चार फिल्मों में गाया है। अभिनेत्री एक अच्छी गायिका और अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छी चित्रकार भी है।




टाइगर श्रॉफ - टाइगर श्रॉफ रेम्बो के भारतीय संस्करण है जो बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्शन स्टार अभिनेता के साथ साथ अच्छा गा भी सकते है। टाइगर ने अपने 2018 में 'उजबेलीवेबल' मुज़िक विडियो के साथ गायन की शुरुआत की। अभिनेता ने हाल ही में 'पूरी गल बात' नामक एक पंजाबी गीत के भी गया है। गीत के बोल और संगीत के लुक के कारण इस गाने को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली लेकिन उनके गायन को संगीत प्रेमियों ने खूब सराहा।




श्रद्धा कपूर - श्रद्धा न केवल शानदार अभिनय कर सकती हैं बल्कि मधुर गायन भी कर सकती हैं। श्रद्धा एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका हैं और उन्होंने फिल्म एक विलेन के साथ पेशेवर रूप से गायन की शुरुआत की, जहां उन्होंने हिट नंबर तेरी गलियां और उसके बाद बेजुबान इश्क और रॉक ऑन 2 में तीन गाने गाए। हम प्रतिभाशाली अभिनेत्री की गायन की शुभ कामना करते और और उनके और भी गाने सुनना चाहते हैं।




आलिया भट्ट - छोटी उम्र की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक आलिया भट्ट भी बी-टाउन के बेहतरीन गायकों की पढ़वी संभाली हैं। खूबसूरत अभिनेत्री ने समझावां, इक कुड़ी और हमसफर जैसे लोकप्रिय गाने गाए हैं। वह अक्सर टीवी रियलिटी शो में गाने को खूबसूरती से गुनगुनाती नज़र आती हैं।

Monday 20 June 2022

Korean fiction shows on Zing in hindi


The 
Korean or Hallyu wave has soaked millennials and Gen-Z in its charm worldwide. Unique storytelling, amazing soundtracks, exploration of a fascinating range of genres, appealing presentation, and notable performances, all together makes Korean Dramas admirable. Closer home the scene is equally inclined towards this pop culture too, and Zing, India’s leading youth entertainment channel, has capitalised on this phenomenon. Staying true to their motto, ‘Apni Vibe, Apni Tribe’. The channel takes a huge leap forward in celebrating the youth by introducing a special segment for K-Dramas called the ‘Hallyu Time’, from 6 pm to 7 pm on weekdays. The platform has an enviable ensemble of fascinating Korean fiction shows, specially curated for the youth. This collection of dramas will get updated from time to time as per the viewers’ demand. And, Zing is the only Indian channel to bring all these popular K-Dramas in Hindi.

The interesting ‘Hallyu Time’ line-up is a celebration of Korean art and culture. It includes endearing slice-of-life stories of love, friendship and achievements. The first on the list, Fight for My Way (June), featuring popular actors Park Seo Joon and Kim Ji Won, is a story of two individuals, who wades through all the hurdles of life to fulfil their dreams. Angel’s Last mission (July), the next show in the line-up, will make you fall in love all over again; Cheer Up (August) is a story of a bunch of young adults forming a cheerleading club; Meow the Secret Boy (September) is an out-and-out romantic comedy. All four fiction shows have earned critical acclaim across the globe. Now, Zing brings these fiction shows, dubbed in Hindi, exclusively for its viewers.

अक्षय कुमार की बहन का प्यार रक्षाबंधन




कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार ने जुआ खेल दिया है. तीन असफलताओं के बाद भी अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की हिम्मत जुटाना जिगर गुर्दे का काम है.




पिछले साल, सूर्यवंशी की बड़ी सफलता के बाद, इस साल अक्षय कुमार की दो फिल्में बच्चन पाण्डेय और पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई थी तथा अतरंगी रे को ओटीटी पर घोर असफलता का सामना करना पडा था.




इन तीन असफलताओं के बाद, ऐसा समझा जा रहा था कि अक्षय कुमार की शेष अधिकतर फिल्में ओटीटी पर ही प्रदर्शित होंगी. मिशन सिन्ड्रेला के ओटीटी पर प्रदर्शित किये जाने की घोषणा भी हो चुकी थी.




इसीलिए जब रक्षा बंधन के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने, वह भी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के विरूद्ध, की घोषणा हुई तो सभी का चौंकाना स्वभाविक था.




पर अक्षय कुमार यों ही एक्शन कुमार नहीं कहलाते. वह एक खान से वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा के दौर में धोखा खा चुके थे. इसलिए वह आमिर खान को भी टक्कर देने के लिए कमर कस चुके हैं.




रक्षाबंधन, शीर्षक के अनुरूप चार बहनों से उनके भाई के स्नेह की पारिवारिक गाथा है. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. आनंद भी पहले शाहरुख़ खान के साथ जीरो और अक्षय कुमार के साथ अतरंगी रे जैसी असफल फ़िल्में दे चुके हैं. दर्शक आशा करते हैं कि वह इस बार निराश नहीं करेंगे.

हिंदी में नहीं शमशेरा के पोस्टर





यशराज फिल्म्स ने सोमवार २० जून को अपनी फिल्म शमशेरा के तीन पोस्टर जारी किये. इस हिंदी फिल्म के पोस्टर अंग्रेजी के अतिरिक्त तेलुगु और तमिल में भी हैं. तेलुगु और तमिल में इसलिए कि यह फिल्म इन दोनों भाषाओं में भी प्रदर्शित की जा रही है.



पर सवाल यह है कि शमशेरा तो हिंदी फिल्म है. जब तेलुगु और तमिल में पोस्टर जारी किये जा सकते हैं तो हिंदी में क्यों नहीं ? क्या हिंदी वालों को अंग्रेजी में शीर्षक समझाया जाएगा ? या कोई दूसरी बात है?



बहरहाल, निर्माता आदित्य चोपड़ा की इस डाकू परिवेश वाली फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है. यह फिल्म, रोमांस के  चॉकलेटी चेहरे रणबीर कपूर की यह पहली डकैत फिल्म है, जिसमे वह धुंआधार एक्शन करते दिखाई देंते.




उनकी विरोधी डाकू की भूमिका में केजीएफ़ २ के अधीर संजय दत्त है. पर इन दो काँटों के बीच एक महकता फूल वाणी कपूर है.



इस फिल्म की विशेषता मात्र यह ही नहीं. इस फिल्म को आईमैक्स प्रभाव में भी देखा जा सकेगा.



यशराज फिल्म्स इस साल अपनी ५०वी वर्षगांठ मना रहा है. पर इस साल प्रदर्शित यशराज बैनर की अधिकतर फ़िल्में बुरी तरह से असफल हुई है. क्या २२ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही एक्शन फिल्म शमशेरा इस बैनर को बड़ी हिट फिल्म का तोहफा दे पायेगी?

कुछ बॉलीवुड की १९ जून २०२२

भाग्यश्री का रियलिटी शो डेब्यू - पिछले तीन दशकों में, जीटीवी ने कई लोकप्रिय शो दिए हैं. अन्ताक्षरी, सा रे गा मा पा, डांस इंडिया डांस और बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे रियलिटी शो के एकाधिक सीजन को बड़ी सफलता मिली. इस साल भी डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के पहले सीजन को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. अब इसी कड़ी में डांस इंडिया डांस सुपर मोम का नया सीजन शुरू होने जा रहा है. इस शो में उन माताओं को शामिल किया जाएगा, जिनकी नृत्य क्षमता पर युवाओं और बच्चो को भी जलन होगी. इस शो की विशेषता यह होगी कि शो से मैंने प्यार किया की सुमन भाग्यश्री का रियलिटी शो डेब्यू होने जा रहा है. भाग्यश्री फिल्मों में बहुत सक्रीय है. विशेष रूप से दक्षिण की फिल्मों में वह बार बार देखी जाती है. इसी साल उन्हें कंगना रानौत की तमिल- हिंदी फिल्म थालैवी और प्रभास की बहुभाषी फिल्म राधे श्याम में महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया. सुपर मोम के दूसरे जज रेमो डिसौज़ा और उर्मिला मातोंडकर होंगे.



चीन में रामगोपाल वर्मा की लड़की ! - रामगोपाल वर्मा की, पहली भारत-चीन सहकार फिल्म लड़की का ८ मिनट से अधिक अवधि वाला ट्रेलर रामगोपाल वर्मा ने जारी किया. फिल्म १५ जुलाई २०२२ को चीन में २५०० स्क्रीन्स में प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में शीर्षक भूमिका यानि लड़की की भूमिका मार्शल आर्ट्स आर्टिस्ट पूजा भालेकर ने की है. इस ट्रेलर में पूजा भालेकर अपनी मार्शल आर्ट्स क्षमता का परिचय देती ही है. अपने बदन का भी खूब प्रदर्शन करती है. रामगोपाल वर्मा ने भी कैमरा कुछ इस तरह से तैनात किया है कि पूजा के शरीर के तमाम विटामिन यानि वक्ष के उभार, टाँगे और नाभि दर्शकों के आँखों से ओझल न हो. वर्मा दावा करते हैं कि यह फिल्म मार्शल आर्ट्स ही नहीं, बल्कि ब्रूस ली के साथ पूजा और उनके प्रेमी का प्रेम त्रिकोण है. चीन में इस फिल्म का शीर्षक द गर्ल ड्रैगन है.



अमेरिका में रॉकेट्री:द नंबी इफ़ेक्ट - कान्स फिल्म फेस्टिवल के बाद, आर माधवन के निर्देशन में पहली फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट इन दिनों १२ दिनों के प्रचार दौरे में अमेरिका में है। इसरो के प्रतिभाशाली वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित, इस बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ने विदेशों में अपने  प्रशंसक, समालोचक बनाने शुरू कर दिए है। हाल ही में, जब आर माधवन और नंबी नारायणन स्टैफोर्ड, टेक्सास में फिल्म का प्रचार कर रहे थे, तभी इस शहर ने घोषणा की कि ३ जून को नंबी नारायणन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अमेरिका के बारह दिवसीय दौरे में आर माधवन इसरो के प्रतिभाशाली नांबी नारायणन के साथ न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, डलास, एरिजोना, लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल जैसे स्थानों का दौरा करेंगे। यह फिल्म पूरी दुनिया में १ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. आर माधवन अभिनीत इस फिल्म में फीलिस लोगन, विंसेंट रियोटा और रॉन डोनाची जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकारो के अतिरिक्त शाहरुख खान और सूर्या स्पेशल गेस्ट अपीरियंस में है । यह फिल्म छह भाषाओं  हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।



सलार और केजीएफ़ २ के निर्माता की कान्तार - केजीएफ़ चैप्टर २ के निर्माता होम्बले फिल्मस की नई फिल्म प्रभास के साथ केजीएफ़ सीरीज के निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म सालार की शूटिंग चल रही है. श्रुति हासन के साथ प्रभास की कई भाषाओं में बनाई जा रही फिल्म सालार अगले साल दूसरी तिमाही में प्रदर्शित होगी. इस फिल्म के बाद, निर्माता होम्बले फिल्स ने अपनी नई फिल्म की भी घोषणा कर दी है. कान्तार शीर्षक वाली इस फिल्म को रिषभ शेट्टी ही लिख और निर्देशत कर रहे हैं. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में मुख्य भूमिका रिषभ शेट्टी ही कर  रहे हैं. उनकी नायिका सप्तमी गोवडा है. यह फिल्म ३० सितम्बर २०२३ को प्रदर्शित की जायेगी.



अब ८ जुलाई को खुदा हाफिज - विद्युत् जामवाल एक बार फिर खोज में निकल पड़े है. फिल्म खुदा गवाह के पहले हिस्से में वह खाड़ी देश से अपनी मुस्लिम पत्नी को वापस लाने के लिए गए थे. फारुक कबीर निर्देशित तथा १४ अगस्त २०२० को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर प्रदर्शित इस फिल्म का सीक्वल ८ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. खुदा हाफिज पार्ट २ अग्नि परीक्षा में खुदा हाफिज के नायक विद्युत् जामवाल और उनकी पत्नी बनी शिवालीका ओबेरॉय एक बार फिर पति पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म का घटनाक्रम लखनऊ में केन्द्रित है. खुदा हाफिज पार्ट २ में विद्युत् जामवाल को मुस्लिम ससुराल वालों द्वारा अपहृत कर ली गई अपनी बेटी को छुडा कर वापस लाने की अग्निपरीक्षा से गुजरना है.



पांच भाषाओं में उई ! - एक अन्य बहुभाषी फिल्म का निर्माण शुरू हो गया है. इस फिल्म का सांकेतिक शीर्षक उई (UI) रखा गया है. निर्माता जी मनमोहन और श्रीकंठ केपी की इस फिल्म का निर्देशन अभिनेता उपेन्द्र करेंगे. फिल्म की मुख्य भूमिका भी वह खुद कर रहे हैं. फिल्म की बाकी की स्टारकास्ट की जानकारी बाद में दी जाएगी. इस फिल्म के महूरत में डॉक्टर शिव राजकुमार और किच्चा सुदीप के अतिरिक्त सुदीप, दुनिया विजय, धनञ्जय और वशिष्ठ सिम्हा भी उपस्थित थे. इस कन्नड़ फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और तमिल में भी प्रदर्शित किया जाएगा. फिल्म २०२३ में प्रदर्शित की जायेगी.



जेजीएम की शूटिंग शुरू - जेजीएम यानि जन गण मन की शूटिंग पिछले दिनों शुरू हो गई. निर्माता पुरी जगन्नाथ की चारमी कौर के साथ फिल्म जन गण मन का निर्देशन वामसी करेंगे. बताते हैं कि इस फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए पुरी जगनाथ सबसे पहले महेश बाबु से मिले थे. परन्तु महेश बाबू ने तमाम इंतज़ार के बाद कोई उत्तर नहीं दिया. इस पर पुरी जगन्नाथ विजय देवेराकोंडा के पास गए. विजय ने फिल्म को तत्काल हाँ कर दी. विजय देवेराकोंडा इस समय पुरी जगन्नाथ की फिल्म लाइगर भी कर रहे हैं. लाइगर, विजय देवेराकोंडा की पहली हिंदी फिल्म होगी. जन गण मन भी पोलिटिकल एक्शन फिल्म होगी. हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में बनाई जाने वाली फिल्म जेजीएम को ३ अगस्त २०२३ को प्रदर्शित किया जाएगा.



'ब्राउन' में पुलिसवाले की भूमिका में सूर्या शर्मा - अभीक बरुआ की पुस्तक 'सिटी ऑफ डेथ' पर ज़ी स्टूडियोज एक फिल्म ब्राउन बना रहा है. यह स्टूडियो इस साल प्रारंभ से ही कुछ बेहतरीन फिल्मों के चर्चित हुआ है. इस कड़ी में द कश्मीर फाइल्स भी ऎसी बहुचर्चित और ब्लॉकबस्टर फिल्म भी शामिल है। जी स्टूडियो की फिल्म ब्राउन का निर्देशन अभिनय देव कर रहें है।  ब्राउन एक नियो नॉयर क्राइम ड्रामा है जो कोलकाता शहर में सेट है। इस फिल्म की शानदार कास्ट के लिए खूबसूरत करिश्मा कपूर, वेटरेन एक्ट्रेस हेलेन और वर्सेटाइल सोनी राजदान को एक साथ लाने के बाद, निर्माताओं ने अनदेखीं फेम अभिनेता सूर्य शर्मा को भी फाइनल कर लिया हैं।ब्राउन में सूर्य शर्मा पहली बार एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। इस पर एक्टर का कहना हैं, ''मैं हमेशा से एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना चाहता था, और यही कई वजहों में से एक था कि 'ब्राउन' को ना नहीं कह सका। इसके साथ ही मुझे अभिनय सर , हेलन जी और करिश्मा के साथ काम करने का  एक अच्छा अवसर भी मिला।''

Sunday 19 June 2022

'ब्राउन' में पुलिसवाले की भूमिका में सूर्या शर्मा



अभीक बरुआ की पुस्तक 'सिटी ऑफ डेथ' पर ज़ी स्टूडियोज एक फिल्म ब्राउन बना रहा है. यह स्टूडियो इस साल प्रारंभ से ही कुछ बेहतरीन फिल्मों के चर्चित हुआ है. इस कड़ी में द कश्मीर फाइल्स भी ऎसी बहुचर्चित और ब्लॉकबस्टर फिल्म भी शामिल है। जी स्टूडियो की फिल्म ब्राउन का निर्देशन अभिनय देव कर रहें है।  ब्राउन एक नियो नॉयर क्राइम ड्रामा है जो कोलकाता शहर में सेट है। इस फिल्म की शानदार कास्ट के लिए खूबसूरत करिश्मा कपूर, वेटरेन एक्ट्रेस हेलेन और वर्सेटाइल सोनी राजदान को एक साथ लाने के बाद, निर्माताओं ने अनदेखीं फेम अभिनेता सूर्य शर्मा को भी फाइनल कर लिया हैं।ब्राउन में सूर्य शर्मा पहली बार एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। इस पर एक्टर का कहना हैं, ''मैं हमेशा से एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना चाहता था, और यही कई वजहों में से एक था कि 'ब्राउन' को ना नहीं कह सका। इसके साथ ही मुझे अभिनय सर , हेलन जी और करिश्मा के साथ काम करने का  एक अच्छा अवसर भी मिला।''

जेजीएम की शूटिंग शुरू



जेजीएम यानि जन गण मन की शूटिंग पिछले दिनों शुरू हो गई. निर्माता पुरी जगन्नाथ की चारमी कौर के साथ फिल्म जन गण मन का निर्देशन वामसी करेंगे. बताते हैं कि इस फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए पुरी जगनाथ सबसे पहले महेश बाबु से मिले थे. परन्तु महेश बाबू ने तमाम इंतज़ार के बाद कोई उत्तर नहीं दिया. इस पर पुरी जगन्नाथ विजय देवेराकोंडा के पास गए. विजय ने फिल्म को तत्काल हाँ कर दी. विजय देवेराकोंडा इस समय पुरी जगन्नाथ की फिल्म लाइगर भी कर रहे हैं. लाइगर, विजय देवेराकोंडा की पहली हिंदी फिल्म होगी. जन गण मन भी पोलिटिकल एक्शन फिल्म होगी. हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में बनाई जाने वाली फिल्म जेजीएम को ३ अगस्त २०२३ को प्रदर्शित किया जाएगा.

पांच भाषाओं में उई !



एक अन्य बहुभाषी फिल्म का निर्माण शुरू हो गया है. इस फिल्म का सांकेतिक शीर्षक उई (UI) रखा गया है. निर्माता जी मनमोहन और श्रीकंठ केपी की इस फिल्म का निर्देशन अभिनेता उपेन्द्र करेंगे. फिल्म की मुख्य भूमिका भी वह खुद कर रहे हैं. फिल्म की बाकी की स्टारकास्ट की जानकारी बाद में दी जाएगी. इस फिल्म के महूरत में डॉक्टर शिव राजकुमार और किच्चा सुदीप के अतिरिक्त सुदीप, दुनिया विजय, धनञ्जय और वशिष्ठ सिम्हा भी उपस्थित थे. इस कन्नड़ फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और तमिल में भी प्रदर्शित किया जाएगा. फिल्म २०२३ में प्रदर्शित की जायेगी. 

अब ८ जुलाई को खुदा हाफिज



विद्युत् जामवाल एक बार फिर खोज में निकल पड़े है. फिल्म खुदा गवाह के पहले हिस्से में वह खाड़ी देश से अपनी मुस्लिम पत्नी को वापस लाने के लिए गए थे. फारुक कबीर निर्देशित तथा १४ अगस्त २०२० को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर प्रदर्शित इस फिल्म का सीक्वल ८ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. खुदा हाफिज पार्ट २ अग्नि परीक्षा में खुदा हाफिज के नायक विद्युत् जामवाल और उनकी पत्नी बनी शिवालीका ओबेरॉय एक बार फिर पति पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म का घटनाक्रम लखनऊ में केन्द्रित है. खुदा हाफिज पार्ट २ में विद्युत् जामवाल को मुस्लिम ससुराल वालों द्वारा अपहृत कर ली गई अपनी बेटी को छुडा कर वापस लाने की अग्निपरीक्षा से गुजरना है.

सलार और केजीएफ़ २ के निर्माता की कान्तार



केजीएफ़ चैप्टर २ के निर्माता होम्बले फिल्मस की नई फिल्म प्रभास के साथ केजीएफ़ सीरीज के निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म सालार की शूटिंग चल रही है. श्रुति हासन के साथ प्रभास की कई भाषाओं में बनाई जा रही फिल्म सालार अगले साल दूसरी तिमाही में प्रदर्शित होगी. इस फिल्म के बाद, निर्माता होम्बले फिल्स ने अपनी नई फिल्म की भी घोषणा कर दी है. कान्तार शीर्षक वाली इस फिल्म को रिषभ शेट्टी ही लिख और निर्देशत कर रहे हैं. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में मुख्य भूमिका रिषभ शेट्टी ही कर  रहे हैं. उनकी नायिका सप्तमी गोवडा है. यह फिल्म ३० सितम्बर २०२३ को प्रदर्शित की जायेगी.

अमेरिका में रॉकेट्री:द नंबी इफ़ेक्ट



कान्स फिल्म फेस्टिवल के बाद, आर माधवन के निर्देशन में पहली फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट इन दिनों १२ दिनों के प्रचार दौरे में अमेरिका में है। इसरो के प्रतिभाशाली वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित, इस बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ने विदेशों में अपने  प्रशंसक, समालोचक बनाने शुरू कर दिए है। हाल ही में, जब आर माधवन और नंबी नारायणन स्टैफोर्ड, टेक्सास में फिल्म का प्रचार कर रहे थे, तभी इस शहर ने घोषणा की कि ३ जून को नंबी नारायणन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अमेरिका के बारह दिवसीय दौरे में आर माधवन इसरो के प्रतिभाशाली नांबी नारायणन के साथ न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, डलास, एरिजोना, लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल जैसे स्थानों का दौरा करेंगे। यह फिल्म पूरी दुनिया में १ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. आर माधवन अभिनीत इस फिल्म में फीलिस लोगन, विंसेंट रियोटा और रॉन डोनाची जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकारो के अतिरिक्त शाहरुख खान और सूर्या स्पेशल गेस्ट अपीरियंस में है । यह फिल्म छह भाषाओं  हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

चीन में रामगोपाल वर्मा की लड़की !



रामगोपाल वर्मा की, पहली भारत-चीन सहकार फिल्म लड़की का ८ मिनट से अधिक अवधि वाला ट्रेलर रामगोपाल वर्मा ने जारी किया. फिल्म १५ जुलाई २०२२ को चीन में २५०० स्क्रीन्स में प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में शीर्षक भूमिका यानि लड़की की भूमिका मार्शल आर्ट्स आर्टिस्ट पूजा भालेकर ने की है. इस ट्रेलर में पूजा भालेकर अपनी मार्शल आर्ट्स क्षमता का परिचय देती ही है. अपने बदन का भी खूब प्रदर्शन करती है. रामगोपाल वर्मा ने भी कैमरा कुछ इस तरह से तैनात किया है कि पूजा के शरीर के तमाम विटामिन यानि वक्ष के उभार, टाँगे और नाभि दर्शकों के आँखों से ओझल न हो. वर्मा दावा करते हैं कि यह फिल्म मार्शल आर्ट्स ही नहीं, बल्कि ब्रूस ली के साथ पूजा और उनके प्रेमी का प्रेम त्रिकोण है. चीन में इस फिल्म का शीर्षक द गर्ल ड्रैगन है.

भाग्यश्री का रियलिटी शो डेब्यू



पिछले तीन दशकों में, जीटीवी ने कई लोकप्रिय शो दिए हैं. अन्ताक्षरी, सा रे गा मा पा, डांस इंडिया डांस और बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे रियलिटी शो के एकाधिक सीजन को बड़ी सफलता मिली. इस साल भी डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के पहले सीजन को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. अब इसी कड़ी में डांस इंडिया डांस सुपर मोम का नया सीजन शुरू होने जा रहा है. इस शो में उन माताओं को शामिल किया जाएगा, जिनकी नृत्य क्षमता पर युवाओं और बच्चो को भी जलन होगी. इस शो की विशेषता यह होगी कि शो से मैंने प्यार किया की सुमन भाग्यश्री का रियलिटी शो डेब्यू होने जा रहा है. भाग्यश्री फिल्मों में बहुत सक्रीय है. विशेष रूप से दक्षिण की फिल्मों में वह बार बार देखी जाती है. इसी साल उन्हें कंगना रानौत की तमिल- हिंदी फिल्म थालैवी और प्रभास की बहुभाषी फिल्म राधे श्याम में महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया. सुपर मोम के दूसरे जज रेमो डिसौज़ा और उर्मिला मातोंडकर होंगे.

Friday 17 June 2022

होली काउ 26 अगस्त को


                             

साई कबीर द्वारा निर्देशित फिल्म होली काऊ डार्क कॉमेडी फिल्म है।  यह एक रात की कहानी है जहाँ सलीम अंसारी अपनी लापता गाय रुक्सार को खोजने की कोशिश कर रहा है।




फिल्म में संजय मिश्र, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तिग्मांशु धूलिया, सादिया सिद्दीकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं ।




साई कबीर ने रिवॉल्वर रानी', 'द शौकीन्स' और 'किस्मत कनेक्शन' जैसी फिल्में निर्देशित की हैं।




फिल्म के प्रमुख चरित्र करने वाले अभिनेता संजय मिश्रा कार्तिक आर्यन के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नज़र आये थे, वहीँ नवाजुद्दीन सिद्दीकी फ़िल्म 'हीरोपंती 2'  के खलनायक थे।




होली काउ' वाई एस एंटरटेनमेंट ने बनाई है जिसे के सेरा सेरा प्रेजेंट कर रहे हैं। आलिया सिद्दीकी और बलजिंदर खन्ना इस फ़िल्म के निर्माता हैं । फिल्म प्रशांत गुप्ता द्वारा सह-निर्मित है।




नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी की ये पहली फ़िल्म है।


नेटफ्लिक्स (Netflix) पर भूल भुलैया २



कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया २ की भूल भुलैया में भटकने के लिए बेचैन दर्शकों के लिए प्रसन्न होने का समाचार है. अनीस बज्मी निर्देशित यह फिल्म सिर्फ दो दिनों बाद, यानि १९ जून २०२२ से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. यह फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. फिल्म ने १७५ करोड़ का कारोबार कर लिया है. फिल्म का निर्माण ६५ करोड़ के बजट से हुआ है. फिल्म में कार्तिक आर्यन का साथ किअरा अडवानी, तब्बू और राजपाल यादव ने दिया है. @Netflix

Disney Plus Hot Star पर जाह्नवी का कपूर की जेरी

 


निर्माता और निर्देशक आनंद एल राय की लगातार दूसरी फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने जा रही है. संयोगवश कॉमेडी थ्रिलर फिल्म गुड लक जेरी की नायिका यानि जेरी भी जाह्नवी कपूर है. इससे पहले, जाह्नवी कपूर के आनंद एल राय के निर्देशन में फिल्म अतरंगी रे भी डिजिटल प्लेटफार्म से सीधे स्ट्रीम हुई थी. अंतर केवल इतना है कि गुड लक जेरी के निर्देशक सिद्धार्थ सेन है. गुड लक जेरी को लम्बे समय से रिलीज़ की राह देख रही फिल्म कहा जा सकता है. क्योंकि, इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल मार्च में पंजाब में पूरी हो गई थी. गुड लक जेरी दक्षिण की ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म कोलामावु कोकिला की रीमेक है. जाह्नवी कपूर फिल्म में नयनतारा की कोकिला की भूमिका कर रही है. कोकिला में तत्काल अच्छा पैसा कमा लेने की इच्छा है. इसलिए वह नशीली दवाओ को इधर से उधर पहुंचाने लगती है. अब यह बात दूसरी है कि वह ऐसा करते समय अपराध के ऐसे जाल में फंस जाती है, जिसमे उसका परिवार भी उलझ जाता है. तमिल कोलामावु कोकिला बीस्ट/रॉ के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की पहली फिल्म थी. दीपक डोबरियाल, सुशांत सिंह, मीता वशिष्ट, सोनम शर्मा और नीरज सूद की सह भूमिका वाली यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर २९ जुलाई से स्ट्रीम होने लगेगी.

क्या सारा- आर्यन रीयूनियन ?



16 जून की रात, अनुमानों और अफवाहों की रात थी. अवसर था, जेडब्ल्यू मेरियट में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया २ की सफलता के जश्न का.




इस जश्न में बॉलीवुड के सभी युवा सितारे कार्तिक आर्यन को बधाई देने आये. इस पार्टी मे सारा अली खान भी काफी बदन उघाडू पोशाक में आई थी.




स्टेज पर तमाम सितारे आ आ कर फोटो खिंचवा रहे थे. एक समय स्टेज पर आयुष्मान खुराना और कृति सेनन खड़े हुए थे. उसी समय सारा अली खान और कार्तिक आर्यन भी खड़े हुए दिखाई दिए.




निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के दौरान कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के रोमांस की खबरें गर्म होती रहती थी. अब यह बात दीगर है कि यह खबरें फिल्म पूरी होने के साथ ख़त्म भी हो गई.




अब फोटोग्राफरो का क्या. उन्हें तो मसालेदार फोटो चाहिए. इसीलिए सब सारा अली खान और कार्तिक आर्यन से पास आइये पास आइये कहने लगे. कोई दूसरा रास्ता न देख कर इन दोनों ने साथ फोटो खिंचवा भी ली.




पर यह बिछुड़े परिंदों का मिलन नहीं था. लव आजकल का रोमांस फिल्म के प्रचार के लिए माना जाना चाहिए. पर क्या किया जाए इन दोनों के हाव भावों का जो काफी असहज थे.