Tuesday, 6 March 2018

अब २७ अप्रैल को वर्ल्डवाइड होगी इनफिनिटी वॉर !

मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म एवेंजरस इनफिनिटी वॉर की वर्ल्डवाइड रिलीज़ की तारीख ४ मई तय की गई थी। इस फिल्म को कुछ दूसरे देशों के साथ भारत में एक हफ्ते पहले यानि २७ अप्रैल को रिलीज़ होना था। लेकिन, अब इनफिनिटी वॉर अमेरिका के दर्शकों को भी २७ अप्रैल को ही देखने को मिलेगी। कैसे बदली इनफिनिटी वॉर की रिलीज़ की तारीख़ ? इसके लिए मार्वेल स्टूडियोज और आयरन मैन यानि टोनी स्टार्क उर्फ़ रोबर्ट डाउनी जूनियर के बीच ट्विटर पर दिलचस्प बातचीत पर नज़र डालना उचित होगा। इस बातचीत में मार्वल स्टूडियो आयरन मैन के कहने पर फिल्म की रिलीज़ की तारिख एक हफ्ते पहले यानि २७ अप्रैल करने का ऐलान कर रहा है। 
वैसे इस फिल्म की रिलीज़ की मूल तारीख़ यानि ४ मई के दो हफ्ते बाद सोलो : अ स्टार वार्स स्टोरी रिलीज़ हो रही थी। इनफिनिटी वॉर मार्वेल स्टूडियो की काफी बड़ी फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म की रिलीज़ के दो हफ्ते बाद दूसरी बड़ी फिल्म का रिलीज़ होना इनफिनिटी वॉर के कारोबार के लिहाज़ से बहुत अच्छा नहीं था। इसलिए, इनिफिनिटी वॉर की तारीख़ एक हफ्ता पहले  कर दी गई। अब सबसे ज्यादा सुपर हीरोज वाली फिल्म अवेंजर्स इनिफिनिटी वॉर २७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। 


शेख मुख़्तार से लेकर दिलीप कुमार और जॉनी वॉकर तक की शम्मी -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: