अनुष्का शर्मा की हॉरर जॉनर की फिल्म परी नोट अ फेरी टेल ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर १५.३४ करोड़ का कारोबार किया है । इस वीकेंड को नायिका प्रधान फिल्म के लिहाज़ से ख़राब नहीं कहा जा सकता है । लेकिन,जब यह पता चले कि परी का जॉनर हॉरर था, जो बॉक्स ऑफिस का पसन्दीदा है, फिल्म बॉलीवुड की ए-ग्रेड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म थी तथा सबसे बड़ी बात, यह फिल्म होली के हॉलीडे वीकेंड में रिलीज हुई थी, तब यह कारोबार कुछ ख़ास नहीं लगता । इस फिल्म के सामने कोई चुनौती देने वाली फिल्म भी नहीं थी, सिवाय हॉलीवुड की ब्रूस विलीस अभिनीत एक्शन फिल्म डेथ विश और पुलकित सम्राट की कॉमेडी फिल्म वीरे की वेडिँग के । इसके बावजूद अनुष्का की परी का सुस्त बिज़नेस मायने रखता है। पिछले दो सालों में रिलीज नायिका प्रधान फिल्मों में परी का कारोबार तीसरे नम्बर का हुआ है । अनुष्का शर्मा की परी का १५.३४ करोड़ का कारोबार विद्या बालन की फिल्म कहानी २ के १६.९७ करोड़ और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म अकीरा के १६.६५ करोड़ से भी पीछे है । ध्यान रहे कि बॉलीवुड के तीनों खान अभिनेताओं सलमान खान, शाहरूख खान और आमिर खान की फिल्मों की नायिका बन जाने के कारण अनुष्का शर्मा का बॉक्स आफिस पर भौकाल विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा से कहीं बहुत ज़्यादा है। विद्या बालन ने अभी तक किसी खान के साथ फ़िल्में नही की है, जबकि सोनाक्षी सिन्हा ने सिर्फ सलमान खान के साथ ही दो फिल्में की हैं । इसलिये, परी का इतना कम बिज़नेस अनुष्का को सोचने पर मजबूर कर सकता है । अब ट्रेड पंडितों की निगाहें सोमवार के कारोबार पर टिकी हुई हैं । अगर, परी आज यानि सोमवार को, ट्रेड पंडित कहते हैं, बॉक्स ऑफिस पर ३ करोड़ का कारोबार कर लेगी तो फिल्म के वीक डेज़ के चार दिनों में १० करोड़ का कारोबार कर सकेगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 6 March 2018
विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा से भी पीछे हुई अनुष्का शर्मा
Labels:
Indian Box Office
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment