Tuesday, 6 March 2018

कंगना रानौत ने राकुमार राव से पूछा - मेंटल है क्या !

अभिनेता राजकुमार राव, २०१४ में फिल्म शाहिद में टाइटल रोल के लिए, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। कंगना रानौत तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं। उन्होंने, फैशन (२००९) के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, क्वीन (२०१५) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (२०१६) के लिए भी बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। तेलुगु फिल्म एक्टर, पटकथा लेखक और निर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी २००६ में बोम्मालता (२००६) के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। ज़ाहिर है कि यह तीनों हिंदुस्तान के जीनियस फ़िल्मी हस्तियों में हैं।  ऐसे में अगर यह तीनों साथ हो और राजकुमार राव और कंगना रानौत जैसे एक्टर परदे के सामने हो, तो प्रोजेक्ट की मानसिक श्रेष्ठता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इन तीनों की फिल्म यानि प्रकाश कोवेलामुडी निर्देशित और राजकुमार राव और कंगना रानौत अभिनीत फिल्म मेंटल है क्या के पोस्टर इनकी दिमागी श्रेष्ठता का अंदाजा देते हैं। एक पोस्टर कंगना रानौत पर है। वह एक अपराध स्थल पर चुस्त सफ़ेद धातु वाली पोशाक पहने  हुए सुसाइड स्क्वाड की हार्ले क़ुइन्न जैसे हावभाव दे रही हैं. दूसरे पोस्टर में उसी अपराध स्थल पर  राजकुमार राव हैं. जो टाई-शर्ट में नज़र आ रहे हैं और उनके चहरे पर मोटा टेप कुछ इस तरह लगाया गया है कि उनकी एक आँख बंद हो गई है और होंठ आधे चिपक गए हैं. इन दोनों ही पोस्टरों में सनिटी इज ओवर रेटेड लिखा हुआ नज़र आता है. इन दोनों पोस्टरों और इस से पहले जारी किये गए दो पोस्टरों से ऐसा लगता है कि यह दोनों बेवकूफी से भरे जीनियस हैं. जिनकी मानसिक हालत को पकड़ा नहीं जा सकता. यह पोस्टर बताते हैं कि फिल्म हास्य से भरपूर थ्रिलर होगी. कंगना रानौत और राजकुमार राव की जोड़ी क्वीन में भी क्या खूब थी. ऐसे में इन दोनों को परदे पर ऐसे अनोखे किरदार करते देखना किसी थ्रिल से कम नहीं होगा. मेंटल है क्या की शुरूआती शूटिंग इसी महीने मुंबई में शुरू हो जायेगी. इसके बाद पूरी टीम लन्दन चली जाएगी. मगर, मेंटल है क्या के पोस्टरों ने दर्शकों के दिलों में जैसी खलबली मचा दी है, इससे उनका दिल मांगे मोर। 

विद्या और सोनाक्षी के पीछे अनुष्का शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: