हॉलीवुड की सुपर हीरोज फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) ने, नॉन हॉलिडे वीकेंड में रिलीज़ होने के बावजूद बॉलीवुड के
तमाम सुपर सितारों की फिल्मों से अधिक की ओपनिंग लेकर बॉलीवुड को चौंका दिया। इस फिल्म ने पहले दो दिनों में १०० करोड़, पहले हफ्ते में २५० करोड़ का कारोबार कर लिया था। जैसी की उम्मीद की जा रही थी, यह फिल्म दूसरा वीकेंड ख़त्म होने पर भारत में हॉलीवुड
फिल्मों का ३०० करोड़ क्लब बना चुकी थी। इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड तक ३११ करोड़ का कारोबार कर लिया था। उम्मीद की जा रही
है कि दूसरे हफ्ते तक यह फिल्म ३७५ करोड़ का कारोबार कर लेगी।
अवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (आयरन-मैन), क्रिस इवांस (कैप्टेन अमेरिका), मार्क रुफलो (हल्क), क्रिस
हैम्सवर्थ (थॉर), स्कारलेट जोहंस्सों (ब्लैक विडो), जेरेमी रेंनर (हकेए), डॉन चीडल (वॉर मशीन), पॉल रड (अंट-मैन), ब्री लार्सन (कैप्टेन
मार्वेल), करेन गिलन (नेबुला), दानाई गुरीरा (ओकोये), ब्राडले कूपर (राकेट), जोश
ब्रोलिन (थानोस), क्रिस प्राट (स्टार-लार्ड), सेबेस्टियन स्टेन (विंटर सोल्जर),
आदि अपनी अपनी सुपर हीरो भूमिकाओं में थे ।
इस फिल्म ने कुछ इस प्रकार दैनिक कारोबार कर ३११ करोड़ अपनी
झोली में डाले -
पहला दिन (शुक्रवार १)- ५३.५० करोड़
दूसरा दिन (शनिवार १)- ५२.२५ करोड़
तीसरा दिन (रविवार १)- ५३.७५ करोड़
चौथा दिन (सोमवार १) ३०.५० करोड़
पांचवा दिन (मगलवार १) २६ करोड़
छठा दिन (बुद्धवार १) २८ करोड़
सातवाँ दिन (गुरुवार १) १५.५० करोड़ (पहला हफ्ता २५९.५० करोड़)
आठवां दिन (शुक्रवार २) १२ करोड़
नवां दिन (शनिवार २) १८.२५ करोड़
दसवां दिन (रविवार २) २१.२५ करोड़
कुल योग १० दिनों में
३११ करोड़
राष्ट्रीय सहारा ०५ मई २०१९ - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment