निर्माता दीपक मुकुट और संजय दत्त तथा सह-निर्माता हुनर मुकुट और मान्यता दत्त की फिल्म द भूतनी अब नई तिथि अर्थात १प मई २०२५ को प्रदर्शित होगी. जैसा कि शीर्षक से स्पष्ट है कि द भूतनी एक हॉरर एक्शन कॉमेडी फिल्म है.
इस फिल्म में संजय दत्त और
सनी सिंह की भूतनी कौन होगी ? यह प्रश्न दर्शकों के मस्तिष्क में उमड़ रहा होगा.
किन्तु, इसका उत्तर
फिल्म ही दे सकती है कि पलक तिवारी और मौनी रॉय में भूतनी कौन है ? क्या दोनों ही
भूतनी है? या मौनी रॉय भूतनी है, जो टीवी सीरियल में इच्छाधारी नागिन बन
चुकी है ?
फिल्म के पोस्टर ऐसा प्रतीत
होता है कि द भुतनी मौनी रॉय है.
जोड़ी की बात की जाये तो संजय दत्त की मौनी रॉय से और सनी सिंह की पलक
तिवारी से जोड़ी बनती लगती है. वैसे भी यह लेखक निर्देशक सिद्धांत सचदेव का एकाधिकार है.
फिल्म की कहानी के अनुसार सेंट विंसेंट कॉलेज स्थित वर्जिन ट्री एक आत्मा का घर है. जो सच्चे प्यार की लालसा में हर वैलेंटाइन डे पर जागती है। यह आत्मा होलिका दहन पर आत्माओं को ले जाने के लिए जानी जाती है। वैलेंटाइन डे से होली तक - प्यार और खौफ के 27 दिन फिल्म में शुरू होते हैं.
यह फिल्म जीस्टूडियो, सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट थ्रीडाइमेंशन मोशन पिक्चर्स की प्रस्तुति है तथा जी स्टूडियोज द्वारा दुनिया भर में रिलीज की जा रही है.