Tuesday, 29 April 2025

#MouniRoy को भूतनी #TheBhootnii बनाने वाले #SanjayDutt !

 


#SanjayDutt के साथ  #MouniRoy की भूतनी की भूमिका वाली फिल्म  #TheBhootnii महाराष्ट्र और मजदूर दिवस के दिन १ मई २०२५ को  प्रदर्शित होने जा रही है.

 




फिल्म के निर्माताओं की योजना फिल्म को गुड फ्राइडे के अवकाश के दिन १८ अप्रैल को प्रदर्शित करने की थी . किन्तु, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के दूसरे अध्याय केसरी २ के प्रदर्शन के कारण फिल्म को प्रदर्शित होने से रोक दिया गया था.

 




किन्तु, अब जबकि यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है, फिल्म अजय देवगन की रेड अर्थात #Raid2 चंगुल में आ फंसी है. ऐसे में यह सोचा जाना स्वभाविक है कि क्या यह फिल्म अजय देवगन की हिट फिल्म के सीक्वल के सामने बॉक्स ऑफिस पर टिकी रह पाएगी?





इस फिल्म से टेलीविज़न के हिट शो कसौटी ज़िंदगी की की प्रेरणा बासु श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का बॉलीवुड से परिचय होने जा रहा है. सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम से रोमांस की खबरों के बाद भी पलक तिवारी को देखने के लिये पलक पांवड़े नहीं बिछाए जा रहे. इस फिल्म की अन्य भूमिकाओं में #SunnySingh, #Beyounick  और #AasifKhan भी हैं.




फिल्म का लेखन और निर्देशन #SidhaantSachdev ने किया है और निर्माताओं में #DeepakMukut, #SanjayDutt, #MaanayataDutt, #HunarMukut और #zeestudios के नाम उल्लेखनीय है.    


फिल्म #KesariVeer के वीर #SunielShetty #VivekOberoi और #SoorajPancholi !

 


 #SunielShetty #VivekOberoi और #SoorajPancholi अभिनीत फिल्म #KesariVeer के  ट्रेलर का अनावरण हो चुका है।  यह ट्रेलर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। तीन मिनट ७ सेकंड का यह ट्रेलर रौंगटे खड़ा कर देने वाला है। इस ट्रेलर की समीक्षको द्वारा भी  प्रशसा की जा रही है।

 




यह फिल्म बहादुर योद्धा हमीरजी गोहिल की कहानी है, जिसने सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य के वीरतापूर्ण युद्ध किया था । इस भूमिका को फिल्म में सूरज पंचोली ने किया है।

 



यह फिल्म 14वीं शताब्दी के अंत के कालखंड के गुजरात के अर्थिल गांव के एक युवा योद्धा हमीरजी गोहिल की वीरता  यात्रा का चित्रण करती है। हमीरजी गोहिल हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान कर देते  है।

 



फिल्म केसरी वीर का लेखन #KanubhaiChauhan के साथ #ShitizSrivastava ने लिखा है।  उन्होंने ही फिल्म के संवाद भी लिखे है। फिल्म का निर्देशन  #PrinceDhiman ने किया है।  प्रिंस धीमान ने फिल्म कॉनमैन के अतिरिक्त टीवी सीरीज इश्क़ किल्स और हंटर का निर्देशन किया है।

 



इस फिल्म से आकांक्षा शर्मा का बॉलीवुड से पहला परिचय होना बताया जा रहा है।  उनकी एक फिल्म अमन इन्द्र कुमार के साथ तेरा यार हूँ मैं भी प्रदर्शित होने वाली है।  फिल्म केसरी वीर में आकांक्षा ने जंगली प्रजाति की राजल की योद्धा भूमिका की है, जो रोहिल के साथ युद्ध में वीरता दिखाती है। 

 



 #KanubhaiChauhan और @PanoramaStudios की फिल्म केसरी वीर १६ मई २०२५ को पूरे विश्व में प्रदर्शित की जाएगी।


#OMG2 : #PankajTripathi और #AmitRai अनाम !






OMG 2 की अपार सफलता के बाद पंकज त्रिपाठी और अमित राय फिर एक साथ आए, एक दमदार मानवीय कहानी लेकर लौटेंगे





OMG 2 की आलोचकों द्वारा सराही गई और व्यावसायिक सफलता के बाद, अभिनेता पंकज त्रिपाठी और लेखक-निर्देशक अमित राय एक बार फिर एक गहरी भावनात्मक और सामाजिक रूप से प्रासंगिक मानवीय ड्रामा फिल्म के लिए साथ आए हैं। इस नई, अभी अनटाइटल फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है, जो 35 दिनों तक चलेगी और उस राज्य की संस्कृति, भावना और कहानियों को एक नए अंदाज़ में दर्शाएगी।

 




पंकज त्रिपाठी के साथ इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे जाने-माने कलाकार पवन मल्होत्रा, गीता अग्रवाल, राजेश कुमार और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रतिभाशाली कलाकार। यह फिल्म राष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रतिभाओं का सुंदर संगम होगी।





निर्देशक अमित राय के साथ फिर से काम करने को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कहा, “OMG 2 मेरे लिए एक बेहद खास फिल्म रही—न सिर्फ इसलिए कि ये मेरी पहली 180 करोड़ की सोलो हिट थी, बल्कि इसलिए भी कि इस फिल्म ने लोगों से एक मानवीय और भावनात्मक स्तर पर जुड़ाव बनाया। अमित के साथ दोबारा काम करना मेरे लिए एक स्वाभाविक कदम है। उनकी कहानियों में गहराई, सच्चाई और उद्देश्य होता है, जिससे मैं खुद को जोड़ पाता हूँ। यह फिल्म बिहार की मिट्टी से जुड़ी है—जो मेरी जड़ है, मेरी पहचान है। एक कलाकार के तौर पर इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता कि मैं एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनूं जो मनोरंजन के साथ-साथ समाज को भी कुछ कहती हो।”





निर्देशक अमित राय, जो अपनी संवेदनशील और सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानियों के लिए जाने जाते हैं, ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा, “पंकज त्रिपाठी के साथ फिर से काम करना एक ऐसे रचनात्मक माहौल में लौटने जैसा है जहाँ सच्चाई और अभिनय एक साथ बहते हैं। यह फिल्म मानवीय रिश्तों, संघर्षों और समाज के उस ताने-बाने की दिल से की गई खोज है जो हमें जोड़ता है। बिहार फिल्म निगम का समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है और हम न केवल एक दमदार कहानी कहने के लिए प्रतिबद्ध हैं बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं, खूबसूरत स्थलों और जीवन के रंगों को भी मनाने जा रहे हैं। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि ज़िंदगी की झलक और उससे मिली सीख है।”

 



इस मज़बूत कहानी, लोकल सेटिंग और शानदार कलाकारों के साथ, पंकज त्रिपाठी और अमित राय की यह साझेदारी एक बार फिर दर्शकों का दिल छूने और जरूरी चर्चा छेड़ने के लिए तैयार है।

Monday, 28 April 2025

#PrimeVideo पर सीरीज #GramChikitsalay

 


पंचायत की सफलता के बाद, निर्माता द वायरल फीवर (TVF) ग्रामीण भारत की बहुरंगी दुनिया के बाद एक कसबे पर केन्द्रित कॉमेडी-ड्रामा ग्राम चिकित्सालय ले कर आ रहा है. यह चिकित्सालय जीवन के वास्तविक आकर्षण को दर्शाएगा, जो एक शहर के डॉक्टर की विचित्र यात्रा पर केंद्रित है।



 

Amazon Prime Video ने Instagram पर इस नए शो का एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "भटकंडी जाने के लिए तैयार हो जाइए #GramChikitsalayOnPrime, नई सीरीज़, 9 मई, 2025 से ।"





इस प्रकार से हिंदी सीरीज़ ग्राम चिकित्सालय एक शहर के डॉक्टर के अनुभवों को दर्शाने वाली है कि वह किस प्रकार एक ग्रामीण सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने के लिए खुद को ढालता है।




इस सीरीज़ में अमोल पाराशर, आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, गरिमा विक्रांत सिंह, विनय पाठक और अन्य कलाकारों का एक सशक्त दल ग्रामीण चिकित्सालय को साकार करता दिखाई देगा।

#JewelThief का नाम डुबोती #JewelThiefOnNetflix

 


#Netflix पर स्ट्रीम हो रही फिल्म #JewelThiefOnNetflixको देखने या देखने का निर्णय दर्शकों को लेना है। क्यों ? इसे जानिये !

 

 

 

इस फिल्म को क्यों देखिये -

 

 

 

ताकि आप जान सकें कि सशक्त अभिनय कर सकने वाला अभिनेता #JaideepAhlawat कितना  घटिया अभिनय कर सकता है। वह अपने तरह से राजन औलख के चरित्र को कर सकते थे। किन्तु, उनका राजन मिमिक्री बन कर रह गया।  इतना सपाट अभिनय कर सकना भी जयदीप के वश में ही हो सकता है।

 

 

 

 

 

कि आप जान सकें कि द बिग बुल और धोखा राउंड द कार्नर का निर्देशन करने वाले कूकी गुलाटी तथा समय और रोमियो अकबर वाल्टर जैसी फिल्मो का निर्देशन कर चुके लोगों ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

 

 

 

 

 

 

 

कि निकिता दत्ता बुरी तरह से अपनी सेक्स अपील और ग्लैमर खो चुकी है। उनके चेहरे पर भाव के बजाय बेभाव दौड़ते है।  यहाँ तक कि वह सैफ को चुम्बन देते समय भी रोबोट जैसा फील दे रही थी।

 

 

 

 

 

आप फिल्म को न देखें। क्योंकि, इस फिल्म का नायक सैफ अली खान है, जिसे अभिनय का क कहरा तक नहीं आता।  अमृता सिंह के साथ बरसों वैवाहिक जीवन बिताने के बावजूद अभिनय सीखने की कोशिश नहीं की।

 

 

 

 

 

फिल्म को न देखें क्योंकि फिल्म अशोक कुमार, देवानंद, वैजयंतीमाला और तनूजा की विजय आनंद निर्देशित डकैती थ्रिलर फिल्म ज्वेल थीफ का नाम डुबोने वाली फिल्म है। इसमें कोई शक नहीं कि आज इस फिल्म से जुड़े तमाम स्वर्गीय आत्माओं कोई बेचैनी हो रही होगी।

#MatkaKing की शूटिंग पूरी !



बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ 'मटका किंग'  (#MatkaKing )  की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए पूरी टीम ने एक छोटी लेकिन खुशी भरी पार्टी का आयोजन किया। इस सेलिब्रेशन में प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने लीड एक्टर्स विजय वर्मा और कृतिका कामरा के साथ मिलकर केक काटा। मौके पर पूरी कास्ट और क्रू मौजूद थी जिन्होंने इस कहानी को जीवंत बनाने में मेहनत की।

 

यह जश्न उन कई महीनों की मेहनत और जुनून का नतीजा था, जो पूरी टीम ने इस प्रोजेक्ट में झोंक दिए थे। सेट की यादें, हंसी-मज़ाक और पर्दे के पीछे की बातें सबने मिलकर शेयर कीं और इस शानदार सफर को सेलिब्रेट किया।

 

प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, "'मटका किंग' शुरू से ही एक बड़ा और खास प्रोजेक्ट रहा है। इसकी कहानी, इसका पैमाना और इससे जुड़े टैलेंट ने इसे और भी ख़ास बना दिया। शूटिंग पूरी होना हमारे लिए भावुक और उत्साह से भरा पल है, और अब हम बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि दर्शक इसे देखें और इस दुनिया का अनुभव लें।"

 

'मटका किंग' 1960 के दशक के मुंबई में सट्टेबाज़ी की दुनिया पर आधारित है। इसमें विजय वर्मा और कृतिका कामरा मुख्य भूमिका में हैं। यह सीरीज़ दर्शकों को रोमांच से भरपूर और एक अनदेखे, अनकहे संसार की झलक देने वाली है।

#MadhurBhandarkar की #WivesofBollywood में #FatimaSanaShaikh

 


मशहूर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर (#MadhurBhandarkar), फिल्म सत्ता, पेज ३, फैशन और हीरोइन से समाज को प्रभावित करने वाली राजनीति, पत्रकारिता, फैशन उद्योग और फिल्म अभिनेत्रियों पर निर्भीक और निर्मम टिप्पणियां दर्शकों के समक्ष बड़े परदे के माध्यम से प्रस्तुत कर चुके है.




अब मधुर भंडारकर बॉलीवुड के अभिनेताओं के घरों में झांकने जा रहे है. इसके लिए, वह वाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड (#WivesofBollywood) वाली फिल्म बनाने जा रहे है. इस फिल्म की घोषणा विगत वर्ष अक्टूबर में की गई थी. उस समय बॉलीवुड की पत्नियों के परदे के चेहरों के नाम नहीं बताये गए थे.




अब इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए मधुर भंडारकर ने अभिनेत्री फ़ातिमा सना शेख (#FatimaSanaShaikh) के नाम की घोषणा कर दी गई है. वह बॉलीवुड के किस अभिनेता की पत्नी की भूमिका करेंगी, इसका पता तभी चलेगा, जब शेष पत्नियों के स्क्रीन चेहरे घोषित किये जायेंगे.




वाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड के निर्माता मधुर भंडारकर के साथ प्रणव जैन (#PranavJain) और सुयश पचौरी ( #SuyashPachauri) हैं.





आशा की जाती है कि मधुर भंडारकर की वाइव्स ऑफ बॉलीवुड, बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों की पत्नियों के जीवन पर आधारित होगी, जिसमें उनकी विलासिता, घोटाले और गपशप की झलक दिखाई देगी । यह फिल्म इन महिलाओं की ग्लैमरस लेकिन जटिल दुनिया की एक दिलचस्प खोज होगी।



इस फिल्म का उल्लेख करते समय #Netflix पर २०२०, २०२२ और २०२४ पर तीन सीजन में प्रसारित रियलिटी सीरीज फैबुलस वाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड (#FabulousLivesofBollywoodWives) का स्मरण हो आता है. किन्तु, इस सीरीज को बहुत अच्छी समीक्षा नहीं मिली थी.

Tuesday, 15 April 2025

#SanjayDutt की #TheBhootnii कौन! #MouniRoy या #PalakTiwari !




निर्माता दीपक मुकुट और संजय दत्त तथा सह-निर्माता हुनर मुकुट और मान्यता दत्त की फिल्म द भूतनी अब नई तिथि अर्थात १प  मई २०२५ को प्रदर्शित होगी. जैसा कि शीर्षक से स्पष्ट है कि द भूतनी एक हॉरर एक्शन कॉमेडी फिल्म है.




इस फिल्म में संजय दत्त और सनी सिंह की भूतनी कौन होगी ? यह प्रश्न दर्शकों के मस्तिष्क में उमड़ रहा होगा. किन्तु, इसका उत्तर फिल्म ही दे सकती है कि पलक तिवारी और मौनी रॉय में भूतनी कौन है ? क्या दोनों ही भूतनी है? या मौनी रॉय भूतनी है, जो टीवी सीरियल में इच्छाधारी नागिन बन चुकी है ?  फिल्म के पोस्टर ऐसा प्रतीत होता है कि द भुतनी मौनी रॉय है.




जोड़ी की बात की जाये तो संजय दत्त की मौनी रॉय से और सनी सिंह की पलक तिवारी से जोड़ी बनती लगती है. वैसे भी यह लेखक निर्देशक सिद्धांत सचदेव का एकाधिकार है.




फिल्म की कहानी के अनुसार सेंट विंसेंट कॉलेज स्थित वर्जिन ट्री एक आत्मा का घर है. जो सच्चे प्यार की लालसा में हर वैलेंटाइन डे पर जागती है। यह आत्मा होलिका दहन पर आत्माओं को ले जाने के लिए जानी जाती है। वैलेंटाइन डे से होली तक - प्यार और खौफ के 27 दिन फिल्म में शुरू होते हैं.





यह फिल्म जीस्टूडियो, सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट थ्रीडाइमेंशन मोशन पिक्चर्स की प्रस्तुति है तथा जी स्टूडियोज द्वारा दुनिया भर में रिलीज की जा रही है.