Tuesday, 15 April 2025

#SanjayDutt की #TheBhootnii कौन! #MouniRoy या #PalakTiwari !




निर्माता दीपक मुकुट और संजय दत्त तथा सह-निर्माता हुनर मुकुट और मान्यता दत्त की फिल्म द भूतनी अब नई तिथि अर्थात १प  मई २०२५ को प्रदर्शित होगी. जैसा कि शीर्षक से स्पष्ट है कि द भूतनी एक हॉरर एक्शन कॉमेडी फिल्म है.




इस फिल्म में संजय दत्त और सनी सिंह की भूतनी कौन होगी ? यह प्रश्न दर्शकों के मस्तिष्क में उमड़ रहा होगा. किन्तु, इसका उत्तर फिल्म ही दे सकती है कि पलक तिवारी और मौनी रॉय में भूतनी कौन है ? क्या दोनों ही भूतनी है? या मौनी रॉय भूतनी है, जो टीवी सीरियल में इच्छाधारी नागिन बन चुकी है ?  फिल्म के पोस्टर ऐसा प्रतीत होता है कि द भुतनी मौनी रॉय है.




जोड़ी की बात की जाये तो संजय दत्त की मौनी रॉय से और सनी सिंह की पलक तिवारी से जोड़ी बनती लगती है. वैसे भी यह लेखक निर्देशक सिद्धांत सचदेव का एकाधिकार है.




फिल्म की कहानी के अनुसार सेंट विंसेंट कॉलेज स्थित वर्जिन ट्री एक आत्मा का घर है. जो सच्चे प्यार की लालसा में हर वैलेंटाइन डे पर जागती है। यह आत्मा होलिका दहन पर आत्माओं को ले जाने के लिए जानी जाती है। वैलेंटाइन डे से होली तक - प्यार और खौफ के 27 दिन फिल्म में शुरू होते हैं.





यह फिल्म जीस्टूडियो, सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट थ्रीडाइमेंशन मोशन पिक्चर्स की प्रस्तुति है तथा जी स्टूडियोज द्वारा दुनिया भर में रिलीज की जा रही है.

#VijayDeverakonda के लिए #GouthamTinnanuri ने बनाया #Kingdom !



2019 में प्रदर्शित फिल्म कबीर सिंह ने, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के फिल्म जीवन कोई नया मोड़ दिया था. वह एक विश्वसनीय और स्थापित अभिनेता के रूप में उभरे थे.




किन्तु, कितने लोग जानते है कि कबीर सिंह एक तेलुगु फिल्म #ArjunReddy की हिंदी रीमेक फिल्म थी. जिस भूमिका को परदे पर करके शाहिद कपूर हिंदी पेटी के दर्शकों के मध्य चमके उस भूमिका को तेलुगु में अभिनेता विजय देवराकोंडा (#VijayDeverakonda) ने किया था.





इस सफलता को देख कर, विजय देवराकोंडा ने स्वयं का भाग्य हिंदी पेटी में आजमाने का प्रयास किया. २०२२ में प्रदर्शित निर्देशक पुरी जगन्नाथ (#PuriJagannadh) के साथ विजय की हिंदी के साथ साथ तेलुगु में शूट फिल्म लइगर (#LigerSaalaCrossbreed) थी. अब यह बात दूसरी है कि यह क्रॉस ब्रीड बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. इस फिल्म का बजट १२५ करोड़ बताया गया था. किन्तु फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र ६० करोड़ का ग्रॉस ही कर सकी.





रुचिकर तथ्य यह है कि विजय मात्र हिंदी बेल्ट में ही असफल नहीं रहे. बल्कि दक्षिण में भी उनकी बाद में प्रदर्शित तमिल और तेलुगु भाषा में फ़िल्में ख़ुशी और द फॅमिली स्टार भी असफल रही. इसके बाद, विजय को प्रभास की बहुभाषी फिल्म #Kalki2898AD  में महाभारत के चरित्र अर्जुन के अवतार में देखा गया.





अब विजय पूनः हिंदी दर्शकों के मध्य अपना भाग्य आजमाने आ रहे है. उनकी तेलुगु भाषा की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म #Kingdom ३० मई २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म के लेखक निर्देशक #GowtamTinnanuri है. भारीभरकम बजट वाली इस फिल्म में विजय को विशुद्ध एक्शन अवतार में देखा जायेगा. क्या शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी के निर्देशक गौतम हिंदी पेटी में विजय का किंगडम स्थापित कर पायेंगे?

#Sivakarthikeyan की फिल्म #Madharasi का हिंदी में #DilMadharasi

 


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री, हिंदी का चाहे कितना विरोध करें,राज्य में हिंदी के विज्ञापन पटों पर,चाहे जितनी कालिख पोते.  किन्तु, तमिल फिल्मों के लिए हिंदी को अपनाना विवशता ही है. विशाल हिंदी पेटी के करोड़ों दर्शकों का प्यार पाना हर किसी का सपना होता है.




यही कारण है कि निर्देशक एआर मुरुगदोस (#ARMurugadoss) और अभिनेता शिव कार्तिकेयन (#Sivakarthikeyan) की फिल्म मद्रासी (#Madharasi) अर्थात मद्रासी व्यक्ति का हिंदी शीर्षक दिल पद्रसी  (#DilMadharasi) हो जाता है.





#Sivakarthikeyan,
विगत वर्ष ##Amaran से हिंदी दर्शकों को आकर्षित करने के बाद, इस बार मद्रासी बन कर हिंदी बोलते दिखाई देंगे.'





यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में हिंदी फिल्म दर्शकों के जाने पहचाने चेहरे #VidyutJammwal शिव के मद्रासी को चुनौती देते दिखाई देंगे.





यह फिल्म अब ५ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है. किन्तु, हिंदी पेटी में इस फिल्म को #TigerShroff की फ्रैंचाइज़ी फिल्म #Baaghi4 की चुनौती का सामना करना होगा.





यहाँ बताते चलें कि मद्रासी के निर्देशक एआर मुरगादोस की बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर ईद सप्ताहांत में प्रदर्शित हुई थी. इसी फिल्म के साथ मद्रासी का ट्रेलर भी दिखाया गया था. किन्तु, जहाँ मद्रासी के ट्रेलर ने दर्शकों को आकर्षित किया, वहीँ फिल्म सिकंदर दर्शकों का प्यार नहीं पा सकी.