Showing posts with label ट्रेलर समीक्षा. Show all posts
Showing posts with label ट्रेलर समीक्षा. Show all posts

Monday 9 May 2022

Trailer of Akshay Kumar historical film Prithviraj.


 

Superstar Akshay Kumar’s next is Yash Raj Films’ first historical, Prithviraj, which is based on the life and valour of the fearless and mighty Samrat Prithviraj Chauhan. He is essaying the role of the legendary warrior who fought valiantly to protect India from the merciless invader Muhammad of Ghor. As Akshay unveils the trailer of the film today, he reveals his first reaction to the script of Prithviraj when it was narrated to him by Dr. Chandraprakash Dwivedi (Padma Shri). Catch the trailer of Prithviraj here : (LINK)

 

 

 

Akshay says, “I want everyone to watch the story of Samrat Prithviraj Chauhan. When I was narrated the film, I had goosebumps through the narration and immediately said yes to the project because the script blew me away. It is an outstanding script, a true find that brings together history, patriotism, portrayal of the values that we should live by and also tells a story of love that is extremely rare to find.”

 

 

 

He adds, “It has everything that I, as an audience, would go to the cinemas for and it also has huge scale that a historical like this deserves. I jumped at the opportunity because it is truly an honour for any actor to portray someone who has done so much for the India that we know.”

 

 

 

Akshay further adds, “As an actor, it is my privilege if I can bring such stories to life. Prithviraj is our labour of love. We have spent every second thinking about how authentically and how gloriously we can pay a tribute to the mighty king who stood for our nation and his countrymen till his last breath.”

 

 

 

Prithviraj has been directed by Dr. Chandraprakash Dwivedi, who is best known for directing the television epic Chanakya and the critically acclaimed film Pinjar. The ethereally gorgeous Manushi Chhillar plays the role of Samrat Prithviraj Chauhan’s beloved Sanyogita and her launch is definitely one of the most awaited debuts of 2022. The film is set to release on June 3 in Hindi, Tamil and Telugu.

Tuesday 29 March 2022

KGF Chapter 2 का ट्रेलर


KGF Chapter 2 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी होने के साथ ही वायरल हो गया. इस ट्रेलर को २४ घंटों में एक करोड़ से ज्यादा दर्शक देख चुके थे तथा ५० लाख ने इसे पसंद किया था. यह फिल्म १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. इसे हिंदी में भी प्रदर्शित किया जाएगा. ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आयेगी. निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ में मुख्य भूमिका यश ने की है. फिल्म के खलनायक अधीरा संजय दत्त बने है. इंदिरा गाँधी की परदे पर भूमिका रवीना टंडन कर रही है. इस ट्रेलर में इन दोनों बॉलीवुड सितारों के चरित्रों को भी देखा जा सकता है.


Tuesday 7 December 2021

द मैट्रिक्स रेसररेक्शंस: क्या मिलेंगे नीओ और ट्रिनिटी ?



३१ मार्च १९९९ को शुरू मैट्रिक्स सीरीज की पहली तीन फ़िल्में द मैट्रिक्स, द मैट्रिक्स रीलोडेड और द मैट्रिक्स रेवोलुशनस २००३ तक प्रदर्शित हो गई. लेकिन इस मैट्रिक्स ट्राइलॉजी के चौथे कदम को १८ साल लग गए. इन तीनों मैट्रिक्स फिल्मों को वाचोवस्की बहनों लाना और लिली ने निर्देशित और लिखा था. परन्तु चौथी फिल्म को लिखा तो इन दोनों ने ही है. पर फिल्म को लाना वाचोवस्की ही निर्देशित कर रही है.



द मैट्रिक्स रेसररेक्शंस की कहानी नीओ (कीआनु रीव्स) और ट्रिनिटी (कैर्री ऐनी मोस) के मिलने और नए दुश्मन से भिड़ने की कहानी है. नीओ अपनी पहचान से इतर खुद के नाम थॉमस एंडरसन के नाम से रह कर, अपनी थेरेपी करा रहा है. पर इस समय भी उसकी कल्पना में विचित्र दृश्य दिखाई देते हैं, जिनमे ट्रिनिटी भी एक है. पर यह दोनों एक दूसरे को नहीं पहचानते. मॉर्फिअस की वजह से एंडरसन को अपने नीओ होने का पता चलता है.



फिल्म मे कीआनु रीव्स और कैर्री ऐनी मोस अपनी नीओ और ट्रिनिटी की मूल भूमिकाये ही कर रहे हैं. रेसररेक्शंस में मॉर्फिअस भी है. पर यह भूमिका याहया अब्दल मतीन २ कर रहे हैं. फिल्म में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस, एक्सीले प्रोग्राम सती की भूमिका कर रही हैं. यह फिल्म बुद्धवार २२ दिसम्बर २०२१ से भारतीय सिनेमाघरों में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तेलुगु और तमिल में दिखाई जायेगी.


Friday 12 March 2021

Farhan Akhtar के मुक्के का तूफ़ान !


फरहान अख्तर एक बार फिर खिलाड़ी की भूमिका में नज़र आने जा रहे हैं. भाग मिल्खा भाग में धावक मिल्खा सिंह की भूमिका करने के बाद, फरहान अख्तर इस बार, निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के लिए अंजुम राजबलि और विजय मौर्या की लिखी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म तूफ़ान में एक बॉक्सर की काल्पनिक भूमिका कर रहे हैं.


यह फिल्म मार्च २०२० में प्रूरी हो गई थी. लेकिन, कोरोना माहामारी के कारण फिल्म को रिलीज़ करना संभव नहीं हो पाया. इसलिए अब यह फिल्म अमेज़न प्राइम विडियो से २१ मई से स्ट्रीम होने जा रही है.


आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है. यह ट्रेलर फरहान अख्तर की मेहनत का परिणाम लगता है. ट्रेलर से फरहान अख्तर सड़क छाप गुंडे की भूमिका करते लगते हैं, जो अपने प्रेम के कारण बॉक्सिंग रिंग में उतरने का फैसला करता है.


इस फिल्म में मृणाल ठाकुर ने फरहान की पत्नी की भूमिका की है. परेश रावल अज़ीज़ अली उर्फ़ तूफ़ान के कोच की भूमिका कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं.


Friday 1 January 2021

रवि तेजा (Ravi Teja) की एक्शन थ्रिलर क्रैक


तेलुगु फिल्म अभिनेता रवि तेजा की एक्शन थ्रिलर फिल्म क्रैक का ट्रेलर नए साल के मौके पर रिलीज़ किया गया. यह फिल्म एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के अकेले ही बुरे लोगों से लोहा लेने की लगती है. गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित इस फिल्म के एक्शन कमाल के लगते हैं. पूरी फिल्म रवि तेजा के सीनियर इंस्पेक्टर वीरा शंकर के इर्दगिर्द घूमती है. इस फिल्म में श्रुति हासन और वरलक्ष्मी शरदकुमार के अलावा कृष्णा मुरली पोसानी, सुधाकर कोमकुली, आदि की भूमिकाये भी हैं. यह फिल्म कोरोना महामारी के बाद कई बार रुक रुक कर शूट हुई है. फिल्म को ८ मई २०२० को रिलीज़ किया जाना था. लेकिन, अब यह १४ जनवरी २०२१ को रिलीज़ होने जा रही है.

Wednesday 25 November 2020

भूमि पेडणेकर के कन्धों पर Durgamati The Myth


भूमि पेडनेकर को ११ फिल्मों के बाद, कायदे की एक फिल्म मिली है, जो उनके कन्धों पर है।  पूरी फिल्म में उनका चंचला/दुर्गमति का चरित्र छाया रहता है।  फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं कि भूमि  को ग्रहण लग जाए।  वह भयावने दृश्यों में ख़ास फबती है।  वैसे उन्हें अपनी हिंदी मे काम करना होगा।  इसके लिए ज़रूरी है कि वह शूटिंग के अलावा भी बात करते समय हिंदी का इस्तेमाल करते रहना चाहिए। इससे संवाद अदायगी में रवानगी आएगी।

फिल्म में अरशद वारसी, जोशुआ सेनगुप्ता, करण कपाडिया और माही गिल भी है।  इनके चरित्र भूमि के चरित्र को सहयोग करते हैं।  माही गिल की संवाद अदायगी बेहद खराब है।  वह रावण को रावन बोलती है, विभीषण को विभीषन।  निर्देशक जी अशोक को इसे देखना चाहिए था।

दुर्गावती, दरअसल दक्षिण की तेलुगु और तमिल भाषा की फिल्म भागमती की रीमेक है।  भागमती में आईएएस अफसर और भागमती की भूमिका अनुष्का शेट्टी ने की थी। जी अशोक तेलुगु फिल्म के भी निर्देशक थे।  उम्मीद की जानी चाहिए कि उन्होंने दुर्गमति को  भागमती से ज़्यादा दिलचस्प और भयावना बनाया होगा।

Monday 23 November 2020

सिनेमाघरों में दर्शकों को बोर करेगी इंदु की जवानी !


इन्दू की जवानी का ट्रेलर ऐसा कोई दावा पेश नहीं कर पाता कि  इंदू की भूमिका में किआरा अडवाणी की जवानी दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल होगी।  फिल्म बेहद बेसिरपैर की घटनों से भरी फीकी लगती है। किआरा अडवाणी के पास ऐसी कोई अदा नहीं, जिसे दर्शक देखना चाहे।  इसलिए कहा जा सकता है कि ११ दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रहे इंदू की जवानी दूसरी सूरज पे मंगल भारी साबित होने जा रही है।

Friday 6 November 2020

‘Bam Bhole’ has superb energy and a very positive vibe: Akshay Kumar


Singer and rapper Viruss is on cloud nine as he is making his Bollywood debut with superstar Akshay Kumar’s upcoming film ‘Laxmii’. His original rap ‘Bam Bhole’, which was released by ACME MUSIC three years back, has been recreated by the emerging singer for this movie.


Sharing his excitement and the pressure of working with such established people, Viruss said, “The original song ‘Bam Bhole' was already a hit with more than 350 Million+ views when the makers approached us. Everyone was already in love with it. However, they wanted to add more energy to the song as the story and the situation of the film required it. That is where Team Ullumanati stepped in and added more power and a Bollywood flavour to it and now, it definitely sounds like a Bholenath Bollywood anthem.”


Viruss also revealed that everyone including Akshay appreciated the work. “It was a great experience working with the whole team. Appreciations came from each one of them but the best one was from the man himself - Akshay Kumar. He told me that he had heard the original version earlier and absolutely loved it. He also added that the song has superb energy and a very positive vibe. He was very excited and energetic on the sets,” stated the artiste.


Since it’s his first song for a Bollywood movie, Viruss has high expectations. “This is my first Bollywood song and the first one is always special. Moreover, this song has always been special to me as it has given me positive energy and blessings of Bholenath. This is definitely the best thing that has happened to me in my career and I’m looking forward to doing many other Bollywood songs in near future,” he concluded.


I would say that this happened with the blessings of Bholenath and all the efforts made by Anup Kumar Paaji, he has always delivered the best music to Bollywood.

 

Viruss recalls that it was Anup Kumar, owner of Ullumanati, who made everything happen.  “Anup Paaji came in touch with the makers and the music coordinator Azeem Dayani. Anup ji was initially planning to give this song to a Telugu film. But Akshay Kumar expressed his willingness to release it in his movie. That’s how we came to a conclusion and recreated this for ‘Laxmii’. I am sure people will love it as much as they love the original version.”

Sunday 18 October 2020

अक्षय कुमार की उम्र की चुगली खाता Laxmi Bomb का बुर्ज खलीफा

 


अक्षय कुमार की  किअरा अडवाणी के साथ दूसरी फिल्म लक्ष्मी बाम्ब यो तो डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है. लेकिन, अक्षय कुमार इसका भी प्रचार करने से पीछे नहीं हट रहे है. उनकी फिल्म के ट्रेलर को मिले खराब रेस्पोंस ने अक्षय कुमार के माथे पर सलवटें बढ़ा दी हैं. इन्ही बढ़ी सलवटों का परिणाम है ओटीटी पर रिलीज़ हो रही फिल्म लक्ष्मी बाम्ब का यह प्रचार गीत- बुर्ज खलीफा. बुर्ज खलीफा गीत खालिस प्रचार गीत ही. इस गीत का फिल्म की कहानी से कोई सरोकार नज़र नहीं आ रहा. यह गीत फिल्म का कितना प्रचार कर पाता है यह तो वक़्त ही बतायेगा. लेकिन, यह गीत शर्तियाँ बुर्ज खलीफा का प्रचार करता है. अन्यथा, कौन कंपनी अपने ब्रांड का उपयोग करने देती है !

जहाँ तक फिल्म पर गीत के प्रभाव की बात है, इस गीत से फिल्म को कोई फायदा नहीं मिलने जा रहा. अलबत्ता, अक्षय कुमार की गीत में किअरा अडवाणी के साथ मौजूदगी हूर के बगल में लंगूर और बूढी घोड़ी लाल लगाम की कहावतें चरितार्थ करता लगता है. फिफ्टी थ्री के अक्षय कुमार २८ की किअरा अडवाणी के साथ थिरकते बेहद खराब नज़र आते हैं. पता नहीं कब अक्षय कुमार खुद के जवान होने के अन्धविश्वास से उबर पायेंगे!

Sunday 11 October 2020

क्या दिवाली का पटाखा साबित हो सकेगी यह Laxmmi Bomb ?


अक्षय कुमार की, डिज़्नी प्लस हॉट स्टार से प्रसारित होने जा रही  हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर शुक्रवार को जारी हुआ। इस ट्रेलर  अक्षय कुमार के किरदार के अलावा किआरा अडवाणी तथा दूसरे अन्य किरदार नज़र आते हैं।  अक्षय कुमार की इस फिल्म में भय, भूत और हास्य के जरिये दर्शकों को हंसाने और डराने की कोशिश की गई है।


 
अक्षय कुमार की यह फिल्म, राघव लॉरेंस अभिनीत और निर्देीशित मुनि सीरीज की दो फिल्मों को मिला कर बनाई गई है। इस सीरीज में, राघव लॉरेंस ने फिल्म का निर्देशन भी किया था तथा फिल्म के मुख्य चरित्र गणेश की भूमिका भी की थी।  छोटे बजट की इस फिल्म मुनि (२००७) को बड़ी सफलता मिल थी।  बाद में मुनि सीरीज में मुनि २ कंचना (२०११), कंचना २ गंगा (२०१५) और कंचना ३ (२०१९) जैसी फ़िल्में बनाई गई। इन सभी फिल्मों में राघव लॉरेंस ने दिलचस्प भूमिकाये की थी।



दिलचस्प तथ्य यह है कि मुनि सीरीज की  पहली फिल्म २००७ में रिलीज़ हुई थी। इस साल, अक्षय कुमार ने भी हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया में अभिनय किया था।  यह फिल्म ज़बरदस्त हिट हुई थी।  इस साल अक्षय कुमार की रिलीज़  नमस्ते लंदन, हे बेबी और वेलकम को भी सफलता हासिल हुई।  चूंकि, अक्षय कुमार सफलता के घोड़े पर  सवार थे। इसलिए उनकी नज़र राघव लॉरेंस की फिल्म पर नहीं पड़ी।



रीमेक फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर बहुत प्रभावशाली नहीं तो बहुत खराब भी नहीं है।  इसे ठीकठाक ट्रेलर कहा जाना उपयुक्त  होगा। अक्षय कुमार ज़्यादातर हाइपर होते नज़र आये।  उनके अभिनय में बासीपन है।  हो सकता है कि कुछ दर्शकों को भूल भुलैया के दृश्यों की  याद आ जाए।  शायद यहाँ अक्षय  कुमार का प्रभाव काम कर रहा था।


फिल्म  लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर
, ९ नवंबर को दीवाली के उत्सव के दौरान डिज्नी प्लस हॉट स्टार के लिए कितने दर्शक  पाता है ? परन्तुफिल्म के ट्रेलर को २४ घंटे में ७ करोड़ दर्शकों ने देखा जैसे दावे फिल्म पत्रकार करते  नज़र आये ।  हालाँकि, यह बिलकुल झूठा दावा था। उधर यह भी  दावा किया गया कि लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर को कीर्तिमान नापसन्दगी मिली।  हालाँकि, सड़क २ को मिली नापसंदगी के छाछ से जले डिज्नी स्टूडियो ने फ़िल्म के ट्रेलर  को लॉक कर दिया था ताकि पसंदगी  और नापसंदगी दर्ज न हो सके।

Thursday 30 July 2020

Indian superstars shower appreciation for Vidyut Jammwal's Khuda Haafiz trailer



Vidyut Jammwal is all set to save us from the routine of the new normal and pack our quarantine time with entertainment with one of his highly anticipated projects, Khuda Haafiz. The trailer of the Faruk Kabir directorial just dropped and the internet can't stop gushing about the actor's high octane action sequences. Not to mention, the large canvas rendered to the action-romance-thriller that captures the action enigma that is Jammwal.

Going by the trailer, Khuda Haafiz looks like it is a well-rounded entertainer. For anyone who loves action, glimpses of Vidyut's act in Khuda Haafiz will incite goosebumps. The credit for the amazing job on the stunts and the fight sequences goes to Jammwal, who trains for the stunts a month prior to shooting and the action directors he works with. In the case of Khuda Haafiz, it is the celebrated action director, Andy Long, who has worked with legends such as Jackie Chan, Scott Adkins and many others.
Jammwal has been garnering praises as he charms viewers with hints of romance and his strong action game in the trailer. Here's what industry insiders and superstars had to say about him.
I’m always intrigued by true stories. A common man’s extraordinary journey to save his love....this looks very promising @VidyutJammwal , looking forward to #KhudaHaafiz - Akshay Kumar
An ordinary man with an extraordinary determination to save his love.  #KhudaHaafizTrailer-Ajay Devgn
Bro you're kicking some real asses in this one! 👊🏻 Best wishes to you all @VidyutJammwal your skill set is so unique!!! - Manoj Bajpayee
 As a human being you were always spectacular but the growth that you've shown with every film of yours is truly amazing. Everything that you do truly touches my heart. All the best for #KhudaHaafiz! 🤗♥️ - Amit Sadh
You don’t mess with Vidyut JammwalFrom the look of it, Khuda Haafiz seems to be an engaging romantic thriller. Vidyut Jammwal, popular for his actioners, is involved in some power-packed action here as well. - The Indian Express
#KhudaHaafizTrailer: @VidyutJammwal's Romantic Action Thriller Inspired by True Events, Packs Enough Punch (Watch Video)
#VidyutJammwal #KhudaHaafiz @VidyutJammwalFC @gowshikalai - Latestly
खुदा हाफिज का ट्रेलर (Khuda Haafiz Trailer) देखने के बाद फैंस की विद्युत से फिर से उम्मीदें बढ़ गई हैं। एक्शन के मामले में विद्युत (Vidyut Jammwal action packed performance) कितने बेहतरीन हैं ये बताने की जरूरत नहीं है। फिल्म में वो ताबड़तोड़ एक्शन परफॉर्मेंस में नजर आ रहे हैं। - Patrika
इस मूवी में एक बार फिर से विद्युत जामवाल अपनी उसी स्टाइल में नजर आएंगे। वहीं उनके इस ट्रेलर को देखकर कहीं न कहीं आपको हॉलीवुड फिल्मों की याद जरूर आ जाएगी। रिलीज होते ही 'खुदा हाफिज' का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है।- Jagran
Vidyut Jammwal Impresses With Stunning Action as Audience Roots For Another Outsider’s Film - India.com
Khuda Haafiz trailer: Vidyut Jammwal’s action skills will pump up your adrenaline - PeepingMoon.com
Directed and written by Faruk Kabir, Khuda Haafiz is a romantic action thriller inspired by real events. The story spins around a young, newly married couple from India, Sameer (Vidyut Jammwal ) and Nargis (Shivaleeka Oberoi),  who decide to go work in one of the Gulf countries in search for better career opportunities. Under mysterious and shocking circumstances Nargis goes missing in a foreign land.  The film comprises of the journey of a helpless common man who is doing everything possible to bring his wife back home safe with him. The film will be streaming on Disney Plus Hotstar on the 14th of August, 2020.

Friday 13 December 2019

Sunny Singh और Sonnalli Seygall की फिल्म Jai Mummy Di का ट्रेलर .


सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म के टीटू सनी सिंह निज्जर की फिल्म जय मम्मी दी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।  इस फिल्म में सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों भी मम्मियों की भूमिका में हैं।  निर्माता लव रंजन की इस फिल्म को  नवजोत गुलाटी ने लिखा और निर्देशित किया है।

ट्रेलर से इस फिल्म की कहानी पास- पास के  घरों में रहने वाली दो मम्मियों और उनके बच्चों के बीच नोकझोंक और प्रेम की है।  इस कहानी में कोई नयापन नहीं है।  सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों भी कुछ ख़ास जलवा नहीं दिखा पाते।  सनी निज्जर इस प्रकार की भूमिका में टाइप्ड होते जा रहे हैं।  सोनाली सेगल में हीरोइन मटेरियल नदारद है। गाने भी कुछ खास  नहीं लगते।  जबकि इस प्रकार की फिल्मों के लिए हिट गीत संगीत ज़रूरी होता है।

जय  मम्मी दी १७ जनवरी २०२० को प्रदर्शित होगी।

Tuesday 19 November 2019

ट्रेलर समीक्षा फिल्म Tanhaji: The Unsung Warrior


१७वी शताब्दी में, सिंहगढ़ किले पर कब्ज़े के लिए मुगलों के खिलाफ मराठाओं द्वारा लड़े गए युद्ध के प्रमुख नायक तानाजी मालुसरे की कहानी पर फिल्म  तानाजी द अनसंग वारियर का ट्रेलर कुछ समय पहले जारी हुआ है।  इस फिल्म में शीर्षक भूमिका अजय देवगन की है।  तानाजी, अजय देवगन के फिल्म करियर की १००वी फिल्म है।  दूसरी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में सैफ अली खान, काजोल, शरद केलकर, अजिंक्य देव, आदि है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।  यह उनकी पहली निर्देशित हिंदी फिल्म है।

तानाजी द अनसंग वारियर का ट्रेलर ३ मिनट २१ सेकंड का है।  इस ट्रेलर की शुरुआत ही देश मिटटी की आज़ादी के वचन से शुरू होती है।  ट्रेलर में युद्ध और युद्ध कौशल के दृश्य ज़्यादा है।  इस ट्रेलर में फिल्म के तमाम प्रमुख चरित्र देखने को मिलते है।  हालाँकि, तानाजी और उदय भान क्रमशः छत्रपति शिवाजी और औरंगज़ेब के सेनापति हैं।  लेकिन, इस ट्रेलर में इन्ही दो चरित्रों को उभारा गया है।  शिवाजी और औरंगज़ेब के चरित्र कुछ सेकण्ड्स के लिए ही नज़र आते हैं।

तानाजी में तमाम दूसरे चरित्र हैं।  लेकिन, पूरी फिल्म अजय देवगन और सैफ अली खान के चरित्रों के इर्दगिर्द ही घूमती लगती है। हालाँकि, तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई की भूमिका छोटी है।  लेकिन, काजोल के कारण यह किरदार फिल्म में उभर कर आएगा। इस फिल्म से दक्षिण की फिल्मों के अभिनेता जगपति बाबू का शेलार मामा की भूमिका से हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।

ट्रेलर से तानाजी  स्टंट हैरतअंगेज़ लगते हैं।  खास तौर पर मराठा योद्धाओं का कोंधाना किले पर चढ़ने के दृश्य साँस रोक देने वाले हैं।  इन दृश्यों का संयोजन रश, बॉयज ७ और इंफर्नों के स्टंट कोर्डिनेटर रमज़ान बलूत ने किया है। कुछ दूसरे स्टंट कोर्डिनेटर भी इस सूची में शामिल हैं। इसलिये यह तय जानिये कि तानाजी के स्टंट और एक्शन फिल्म को सुपरहिट ब्रैकेट में ले जाने में कामयाब होंगे।

Monday 18 November 2019

क्या कोई सन्देश भी है इस Good News में ?




निर्देशक राज मेहता की कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज़ का ट्रेलर दिलचस्प है। ट्रेलर की शुरुआत डॉक्टर की क्लिनिक में अपना बच्चा न हो पाने की समस्या पर बात करते वरुण और दीप्ति बत्रा नज़र आते हैं। डॉक्टर उन्हें सलाह देते हैं कि वह कृत्रिम गर्भाधान से बच्चा प्राप्त करें। यानि वरुण का वीर्य दीप्ति के बीज में डाल कर फर्टाइल किया जाए। फिर उसे दीप्ति के गर्भाशय में रख दिया जाए। लेकिन, होता यह है कि उसी समय दूसरे बत्रा दम्पति यानि हनी और मोनिका आ जाते हैं। डॉक्टर दोनों का कृत्रिम गर्भाधान करवाने का प्रबंध करता है। 

अब गड़बड़ यह हो जाती है कि वरुण बत्रा का वीर्य मोनिका के बीज में और हनी का वीर्य दीप्ति के बीज में आरोपित कर दिया जाता है। अब क्या हो ? दिलचस्प स्थितियां पैदा करता दीखता है यह ट्रेलर। ट्रेलर का अंत दीप्ति के गर्भ से हनी का हमशक्ल बच्चा पैदा होने के साथ होता है। 

इसमे कोई शक नहीं कि फिल्म में हास्य के भरपूर क्षण है। लेकिन, फिल्म के चार प्रमुख चरित्रों के बीच जो नोक-झोंक हो रही होती है, उससे यह सवाल उठता लगता है कि होने वाले बच्चे किस दम्पति के होंगे वरुण-दीप्ति के या हनी-मोनिका के ? क्योंकि, यहाँ दोनों बच्चों के माँ और बाप अलग अलग है। लेकिन, क्या बाप के अलग होने से माँ का जन्म दिया बच्चा उस बाप और उसके परिवार को स्वीकार्य होना चाहिए ? यह देखने वाली बात होगी कि फिल्म कौन सा सवाल उठाती है और उसका कैसा हल खोजती है।

अगर, अक्षय कुमार (वरुण बत्रा), करीना कपूर खान (दीप्ति बत्रा), दिलजीत दोसांझ (हनी बत्रा) और किअरा अडवाणी (मोनिका बत्रा) वाली फिल्म गुड न्यूज़ दर्शकों को हंसाने के साथ साथ उन्हें ग्राह्य सन्देश भी दे गई तो समझिये कि करण जौहर के साथ उपरोक्त चारों एक्टरों को बड़ी हिट फिल्म मिलने जा रही है। फिल्म से पहली बार निर्देशक बन रहे राज मेहता की तो वल्ले वल्ले हो जायेगी। 

Thursday 14 November 2019

दमदार Mardaani 2 Rani Mukherji ki film का मर्दाना ट्रेलर


२०१४ में प्रदर्शित और प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म मर्दानी में रानी मुख़र्जी ने, पुलिस अफसर शिवानी शिवजी रॉय की भूमिका की थी।  छोटी बच्चियों से देह व्यापार करवाने वाले गिरोह से टकराने वाली महिला पुलिस अधिकारी पर इस फिल्म को सफलता मिली थी।  आज, इस फिल्म की सीक्वल फिल्म मर्दानी २ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है।

१३९ सेकंड का यह ट्रेलर रानी मुख़र्जी की शिवानी  राव पर केंद्रित है।  इसमें कोई शक नहीं कि रानी मुख़र्जी बेहतरीन एक्ट्रेस है।  ट्रेलर से फिर एक बार इसकी पुष्टि होती है।  पुलिस अधिकारी की रफ़टफ भूमिका में रानी खूब फबी हैं।

मर्दानी २, बलात्कार की समस्या पर फिल्म लगती है। क्योंकि, फिल्म का ट्रेलर, कोटा शहर में बलात्कार से शुरू होता है।  इस ट्रेलर में दो दूसरे बलात्कार भी दिखाए गए हैं।  ट्रेलर से बलात्कारी अपराधी का परिचय उत्सुकता पैदा करने वाला है।  क्योंकि, इस बलात्कारी का वास्तविक चेहरा नज़र नहीं आता। यह करैक्टर काफी कुछ हॉलीवुड की फिल्म के जोकर जैसा लगता है।


फिल्म मे, रानी मुख़र्जी के अलावा दूसरे एक्टर भी अपने अपने किरदार कर रहे हैं। इनमे विशाल जेठवा फिल्म के विलेन हैं। इसके अलावा विक्रम सिंह चौहान, श्रुति बापना, राजेश शर्मा और दीपिका अमीन भी ख़ास भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने नहीं, बल्कि गोपी पुथरन कर रहे हैं।  इस फिल्म को गोपी पुथरन ने ही लिखा भी है। यह फिल्म १३ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होगी।