Showing posts with label साउथ सिनेमा. Show all posts
Showing posts with label साउथ सिनेमा. Show all posts

Friday 16 July 2021

Allu Arjun की बेटी फिल्मों में

 


तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट अभिनेता अल्लू अर्जुन की बेटी अर्हा का फिल्म डेब्यू होने जा रहा है. वह तेलुगु फिल्म शाकुंतलम से पहली बार कैमरा का सामना करेंगी.


चार साल की अर्हा अल्लू परिवार की चौथी पीढ़ी से है. गुणशेखर निर्देशित शाकुंतलम में शकुंतला की भूमिका सामंता अक्किनेनी कर रही है. अर्हा उनके बेटे राजकुमार भारत की भूमिका करेंगी.


अर्हा के पिता अल्लू अर्जुन ने गुणशेखर के निर्देशन में फिल्म रुद्रम्मादेवी में अभिनय किया है. सामंता के साथ अर्जुन की फिल्म सन ऑफ़ सत्यमूर्ति को भारी सफलता मिली थी.


अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामालिंगैया ने १००० फिल्मों में अभिनय किया था. क्या अल्लू परिवार की चौथी पीढ़ी की अर्हा भी उतनी ही सफल होगी?

Monday 12 July 2021

ड्यूटी पर तैनात रामाराव बनेंगे रवि तेजा (Ravi Teja)

 


तेलूग फिल्म अभिनेता रवि तेजा की ६८वी फिल्म को टाइटल मिल गया है. शरद मंडवा निर्देशित इस फिल्म का शीर्षक रामाराव ऑन ड्यूटी होगा.


आज टाइटल का ऐलान करता इस फिल्म का पोस्टर जारी हुआ. इस पोस्टर से ऐसा लगता है कि रवि तेजा फिल्म में किसी कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी या अंडरकवर एजेंट की भूमिका कर रहे हैं.


रवि तेजा की तेलुगु फिल्म खिलाड़ी अभी रिलीज़ नहीं हुई है. लेकिन, अफवाह है कि इस फिल्म का हिंदी रीमेक सलमान खान के साथ बनाया जाएगा.

Sunday 11 July 2021

पहली तेलुगु देसी सुपर हीरो फिल्म हनुमान !




तेलुगु फिल्म निर्देशक और लेखक प्रशांत वर्मा की अगली फिल्म हनुमान का प्रारंभ फिल्म के महूरत शॉट और पूजा के साथ शुरू हुआ। महूरत शॉट का क्लैप सी कल्याण ने दिया। कैमरा के पीछे जैमिनी किरण थे।

फिल्म के पहले शॉट का निर्देशन डॉक्टर शिव किरण शक्ति दत्ता ने किया। फिल्म की शीर्षक भूमिका अभिनेता जोम्बी सज्जा के नाम से मशहूर अभिनेता तेजा सज्जा कर रहे हैं। यह तेलुगु भाषा की पहली मौलिक सुपर हीरो फिल्म होगी।

क्या यह फिल्म हिन्दुओ के आराध्य हनुमान पर है? लेकिन, ऐसा नहीं है. यह फिल्म समकालीन चरित्रों वाली फिल्म है। जिसमे नायक सुपर पॉवर रखता है। उसके हाथ में सदा एक गदा रहती है। इससे वह दुष्टों को मारता है। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ अभी तय नहीं है।

Monday 14 June 2021

Jio Studios announces six exciting Malayalam titles on Jio Cinema

 


Film buffs are in for a treat very soon with Jio Cinema celebrating Malayalam cinema with upcoming movie marathon Malayalam Mojo, starting June 18. Stories from God’s own country, remarkably different across genres, content, narrative and characters that definitely need to be on every movie lovers’ must-watch list.

Jio Studios presents an eclectic mix of six exciting Malayalam titles, available with English subtitles for streaming on Jio Cinema. Varying in themes, treatment and characterization - critically acclaimed films to major box office successes from one of the most prolific film industries in the country, these include two straight to digital releases as well as previously released films having their digital premieres.

Films for all moods, ranging from period dramas to comedies, thrillers to satires, backed by celebrated talent that include actors Mohan Lal, Siddharth, Dileep, Nivin Pauly, director Jeethu Joseph, sound designer Resul Pookutty and many more, don’t miss these diverse titles streaming from June 18 onwards.

About the films

Kayamkulam Kochunni

Date of Release: 18th June

Release Type: Digital Premiere

Genre: Period drama

Cast: Mohanlal, Nivin Pauly, Priya Anand

Director: Roshan Andrews

Dreaded by the rich and corrupt and revered by the poor and down trodden, Kayamkulam Kochunni was a Robin Hood of sorts. Chronicles the life and times of the legendary 19th century highway man, and how he rose from his humble beginnings.

The film reaped rich dividends at the box offices raking in over Rs. 100 crores and won a plethora of awards including the Best Actor for Mohan Lal at the Asianet Film Awards in 2019 along with the Most Popular Malayalam Film award.

Kammara Sambhavam

Date of Release: 19th June

Release Type: Digital Premiere

Genre: Satirical- Thriller

Cast: Dileep, Siddharth, Murali Gopy, Namitha Pramod

Director: Rathish Ambat

Synopsis:  Kammaran lives an aimless and immoral life as he betrays those who have helped him. But his life changes for the better when he meets Subhash Chandra Bose and joins the Indian freedom struggle.

With Sound Design by Academy Award winning Resul Pookutty, Kammara Sambhavam was much feted with the film bagging the National Film Award for Best Production Design - Banglan, the Kerala State Film Awards for Best Costume Design – Sameera Saneesh & Best Art Director – Vineesh Banglan.

Clint

Date of Release: 25th June

Release Type: Digital Premiere

Genre: Drama

Cast: Master Alok, Unni Mukundan, Reema Kalingal, Vinay Forte

Director: Harikumar

Synopsis:  The movie is based on the real-life story of Edmund Thomas Clint, the child prodigy, who left the world at the age of seven, leaving behind around 25,000 drawings and paintings.

With music by The Maestro Ilaiyaraaja, Clint was the Official Selection at numerous festivals including PIFF, BIFF, ICFFI, KIFF & DIFF.

Puzhayamma

Date of release: 1st July

Release Type: Straight to Digital

Genre: Drama

Cast: Baby Meenakshi, Linda Arsenio

Director: Vijeesh Mani

Synopsis: Based on the friendship between a 13 year old girl Baby Meenakshi and an American tourist Linda Arsenio and the hurdles they had to face, when they tried to save a polluted river. The film is completely shot in a river, a first in world films statistics.

Mr. and Ms. Rowdy

Date of release: 4th July

Release Type: Digital Premiere

Genre: Comedy

Cast: Kalidas Jayaram, Aparna Balamurali

Director: Jeethu Joseph

Synopsis: Directed by award winning director of Drishyam- Jeethu Joseph, the core plot of Mr & Ms Rowdy revolves around Appu and his group of friends, who have a 'Rowdy' image. They are small-time goons who want to take up big works. Things take a turn when they come across a girl during one of the tasks that they take up. What happens rest has been narrated in Mr & Ms Rowdy.

Kuttyamma

Date of Release: 7th July

Release Type: Digital Premiere

Genre: Family Drama

Cast: Sreenivasan, Dhyan Sreenivasan

Director: V M Vinu

Synopsis: A retired military service man nick named Kuttyamma (Sreenivasan) has become a nuisance to others in his village by his gimmicks and blunders. But later, the whole country flatters him positively.

Monday 7 June 2021

एक हिंदी फिल्म में cameo करने वाली Samantha Akkineni


द फॅमिली मैन २ का प्रशंसनीय पक्ष है सामंता अक्किनेनी का अभिनय. सामंता ने द फॅमिली मैन २ में लिट्टे की उग्रवादी और मानव बम राजलक्ष्मी चंद्रन और राजी की भूमिका की है. सामंता के अभिनय की धार देखिये कि वह अपने परदे की क्रूर भावाभिनय से सिहरा देती हैं. वह चेहरे और आँखों से बोलती है. गाँव की सीधी सादी लड़की की तरह रहने वाली राजी का अगले पल आतंकी राजलक्ष्मी बनना उनके चपल अभिनय की निशानी है. वह हर पल को जैसे जीती हुई लगती हैं. मनोज बाजपेई उनके सामने कहीं उभर नहीं पाते.



सामंता रुथ प्रभु के नाम से २०१० में तमिल फिल्मों में अपना करियर शुरू करने वाली सामंता अक्किनेनी ने अब तक ढेरों फिल्मफेयर अवार्ड्स तथा नंदी अवार्ड्स में नामित हो चुकी है तथा इन्हें जीत चुकी हैं. २०१७ में उन्होंने नागार्जुन के बेटे नाग चैतन्य से विवाह कर लिया. इसके बाद से वह खुद को रुथ प्रभु के बजाय अक्किनेनी परिवार से पहचाना जाना पसंद करती हैं. 



सामंता अक्किनेनी को राजलक्ष्मी के भूमिका में प्रभावशाली अभिनय करती देखने के बाद, यह सहज प्रश्न उठता है कि सामंता बॉलीवुड में क्यों नहीं आई ? बॉलीवुड ने उनकी प्रतिभा का सम्मान करने की क्यों नहीं सोची? सामंता की इकलौती फिल्म प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन की फिल्म एक दीवाना थी, इसमे उन्होंने सामंता की भूमिका में कैमिया किया था. द फॅमिली मैन २ उनकी पहली वेब सीरीज है.

Sunday 30 May 2021

Allu Sirish की रोमांस फिल्म Prema Kadanta



तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू शिरीष की फिल्म प्रेमा कदंता के दो पोस्टर फिल्म के गहरे रोमांस से भरपूर फिल्म होने का एहसास कराते हैं. इस रोमांस फिल्म को राकेश शशि ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म में अल्लू का रोमांस अनु एमानुएल हैं.


प्रेमा कदंता अल्लू शिरीष के करियर की छठी तेलुगु फिल्म है. फिल्म निर्माता अल्लू अरविन्द के बेटे अल्लू शिरीष की पहली फिल्म तेलुगु और तमिल भाषा में गौरवम (२०१३) थी. इस फिल्म के बाद उनकी चार अन्य फ़िल्में कोथा जनता, श्रीरस्तु सुभमस्तु, १९७१: बियॉन्ड बॉर्डर्स, ओक्का क्षणम और एबीसीडी: अमेरिकन बोर्न कन्फ्यूज्ड देसी थी.



फिल्म को शिरीष के पिता अल्लू अरविन्द और भाई अल्लू अर्जुन ने निर्मित किया है.


यहाँ बताते चलें कि आज ही अल्लू शिरीष का २५वा जन्मदिन भी है. उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें. 

Saturday 15 May 2021

Twice the treat: Allu Arjun-starrer Pushpa to be released in two parts

 


After the tremendous response 'Introduction of Pushpa Raj', the first glimpse of the forthcoming pan-India film Pushpa garnered, its makers bring good tidings. Naveen Yerneni and Y. Ravi Shankar of Mythri Movie Makers (in association with Muttamsetty Media) producers of the upcoming Allu Arjun-starrer announce that it will be released in two parts. The second part of the highly anticipated movie will be released in 2022. This is a double treat for all those who were captivated by the world of the movie as shown in its first glimpse.

 

The excitement for the movie grows with time as it is headlined by Icon Staar Allu Arjun and Rashmika Mandanna, who will be seen paired opposite each other for the first time. The first look of the film created an uproar among the fans of the Icon Staar; not to mention the pan-India movie marks his reunion with director Sukumar and music maestro Devi Sri Prasad.

 



The shooting of the Allu Arjun-starrer has been going on in full swing and only a few scenes of it remain to be filmed. According to sources, both the parts of the movie are budgeted to the tune of Rs. 250-270 crores. The producers took the call to split the movie into two parts because of the sheer span of its storyline.

 

Naveen Yerneni and Y. Ravi Shankar of Mythri Movie Makers jointly say, “The storyline and the characters took on lives of their own and grew to a span that required the movie to be released in two parts. The excitement we witnessed for 'Introduction To Pushpa Raj' was phenomenal and we are determined to take it all to the next level by releasing the film as a duology. We have the best stars, artists and technicians aboard and we hope to give the audience a memorable experience in the theatres through this story.”

 

Pushpa revolves around the red sanders heist in the hills of Andhra Pradesh. With this film, the audience shall see Allu Arjun and Rashmika Mandanna, sharing the screen space for the first time. The first part of the pan-India film is slated to release on the 13th of August, 2021 and the second part will be released in 2022. 

Monday 12 April 2021

तमिल फिल्म उद्योग के नए सुपरस्टार


तमिल फिल्म उद्योग, रजनीकांत और कमल हासन को पीछे छोड़ रहा है. नए सुपर सितारों का जन्म इसका प्रमाण है. इन दो नए सितारों की उड़ान २०१९ में शुरू हो गई थी.



२०१९ में, २५ अक्टूबर २०१९ को, लोकेश कनकराज निर्देशित तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी या कैदी प्रदर्शित हुई. इस फिल्म के नायक कार्ती थे.



इसी के खिलाफ बॉक्स ऑफिस पर ताल ठोंक कर खडी थी निर्देशक एटली की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म बिगिल या व्हिसल. इस फिल्म के नायक विजय थे. तमिल फिल्म उद्योग और दर्शक बॉक्स ऑफिस पर इन दिग्गज अभिनेताओं के टकराव को दिलचस्पी से देख रहा था. नतीजे के तौर पर परिणाम शानदार आये.


३६ करोड़ के बजट से बनी कार्ति की कैदी ने ११६.८० करोड़ का कारोबार किया था. जबकि विजय की १८० करोड़ में बनी व्हिसल ने ३०० करोड़ का कारोबार किया.


इस साल फिर इन दोनों अभिनेताओं की फ़िल्में प्रदर्शित हुई. कोरोना का बावजूद अपनी बड़े बजट की फ़िल्में रिलीज़ करना महत्वपूर्ण निर्णय था. इसका फायदा बॉक्स ऑफिस को मिलता नज़र आया.



पहले रिलीज़ हुई, कैदी के निर्देशक कनकराज निर्देशित विजय की फिल्म मास्टर. कोरोना काल में, बहादुरी दिखाते हुए १३ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित हुई विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म मास्टर ने प्रतिबंधो और कोरोना के भय के बावजूद २६३ से ३०० करोड़ के बीच कारोबार कर लिया है. इस फिल्म का बजट १३५ करोड़ था.



अभी २ अप्रैल को कार्ती की बी कन्नन निर्देशित एक्शन फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को ज़बरदस्त शुरुआत मिली है. इस फिल्म वाले सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड चढ़े हुए हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म कार्ति के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म तो है ही, तमिल सिनेमा के लिए भी बड़ी खुशखबर है. विजय और कार्ति ४०प्लस के अभिनेता है. यह दोनों अगले १० सालों तक तमिल फिल्म इंडस्ट्री को सहारा देते रहेंगे. 

Sunday 4 April 2021

Vijay और Karthi : तमिल फिल्म उद्योग के नए सुपरस्टार



तमिल फिल्म उद्योग, रजनीकांत और कमल हासन को पीछे छोड़ रहा है. नए सुपर सितारों विजय और कार्ति का जन्म इसका प्रमाण है.



इन दो नए सितारों की उड़ान २०१९ में शुरू हो गई थी. २०१९ में, २५ अक्टूबर २०१९ को, लोकेश कनकराज निर्देशित तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी या कैदी प्रदर्शित हुई. इस फिल्म के नायक कार्ती थे. इसी के खिलाफ बॉक्स ऑफिस पर ताल ठोंक कर खडी थी निर्देशक एटली की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म बिगिल या व्हिसल. इस फिल्म के नायक विजय थे.



तमिल फिल्म उद्योग और दर्शक बॉक्स ऑफिस पर इन दिग्गज अभिनेताओं के टकराव को दिलचस्पी से देख रहा था. नतीजे के तौर पर परिणाम शानदार आये. ३६ करोड़ के बजट से बनी कार्ति की कैदी ने ११६.८० करोड़ का कारोबार किया था. जबकि विजय की १८० करोड़ में बनी व्हिसल ने ३०० करोड़ का कारोबार किया.


इस साल फिर इन दोनों अभिनेताओं की फ़िल्में प्रदर्शित हुई. कोरोना का बावजूद अपनी बड़े बजट की फ़िल्में रिलीज़ करना महत्वपूर्ण निर्णय था. इसका फायदा बॉक्स ऑफिस को मिलता नज़र आया.



पहले रिलीज़ हुई, कैदी के निर्देशक कनकराज निर्देशित विजय की फिल्म मास्टर. कोरोना काल में, बहादुरी दिखाते हुए १३ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित हुई विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म मास्टर ने प्रतिबंधो और कोरोना के भय के बावजूद २६३ से ३०० करोड़ के बीच कारोबार कर लिया है. इस फिल्म का बजट १३५ करोड़ था.



अभी २ अप्रैल को कार्ती की बी कन्नन निर्देशित एक्शन फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को ज़बरदस्त शुरुआत मिली है. इस फिल्म वाले सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड चढ़े हुए हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म कार्ति के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म तो है ही, तमिल सिनेमा के लिए भी बड़ी खुशखबर है. विजय और कार्ति ४०प्लस के अभिनेता है. यह दोनों अगले १० सालों तक तमिल फिल्म इंडस्ट्री को सहारा देते रहेंगे.


Sunday 31 January 2021

Dhanush की फिल्म Karnan का टीज़र

अप्रैल में रिलीज़ होंगी Karthi, Dhanushऔर Sivakarthikeyan की फ़िल्में

अप्रैल में तमिल फिल्म उद्योग के तीन बड़े सितारों की फ़िल्में रिलीज़ होंगी.

कार्ति की सुल्तान, धनुष की करणन और शिवकार्तिकेयन की डॉक्टर रिलीज़ होने वाली फिल्मने हैं.

इस तीनों में फिल्मों में तमिल फिल्मों के हास्य अभिनेता योगी बाबू को देखा जा सकेगा.  

यह फ़िल्में एक्शन, ड्रामा, रोमांस और हास्य से भरपूर होंगी.


तमिल फिल्म उद्योग, अप्रैल २०२१ से सक्रिय होने जा रहा है. लगभग तीन बड़ी फ़िल्में अप्रैल में भिन्न तारीखों में रिलीज़ हो सकती है. यह फ़िल्में तमिल फिल्मों के नामचीन अभिनेताओं कार्ति, धनुष राजा और शिव कार्तिकेयन की हैं.



कार्ति की एक्शन ड्रामा रोमांस फिल्म सुल्तान है. यह फिल्म सबसे पहले रिलीज़ हो सकती है. इस फिल्म में कार्ति का रोमांस रश्मिका मन्दाना हैं. योगी बाबू सह भूमिका में हैं. बक्कियाराज कन्नन निर्देशित फिल्म सुल्तान को पहले फरवरी में रिलीज़ किये जाने की खबर थी.



अप्रैल में रिलीज़ होने वाली दूसरी तमिल फिल्म धनुष की करणन होगी. यह ग्रामीण पृष्ठभूमि वाली फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन मारी सेल्वाराज कर रहे है. फिल्म में धनुष की नायिका रजिशा विजयन हैं. योगी बाबू की भूमिका दिलचस्प है.



तीसरी तमिल फिल्म शिवा कार्तिकेयन की डॉक्टर होगी. यह एक्शन थ्रिलर कॉमेडी फिल्म है. लेखक निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार हैं. शिवा कार्तिकेयन की नायिका प्रियंका अरुलमोहन हैं. इस फिल्म में योगी बाबू भी हैं.



इस विवरण से साफ़ है कि योगी बाबू अप्रैल में रिलीज़ होने जा रही तीनों फिल्मों में तीन भिन्न अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. 

Thursday 28 January 2021

Allu Arjun-starrer Pushpa on this Independence Day Weekend


Stylish star Allu Arjun delivered one of the most monstrous hits of 2020 with Ala  Vaikunthapurramuloo reigning at the box office, on TV and over Netflix for a long spell. The star is now all set to inject confidence into the experience of watching movies in the theatres with the announcement of the release date of his much-awaited next Pushpa. The upcoming pan-India multilingual action thriller film written and directed by Sukumar shall release in theatres on the 13th August 2021.  It will be released in Telugu along with Tamil, Hindi, Kannada, Malayalam languages.

 

Apart from the Ala Vaikunthapurramuloo actor, Pushpa stars Rashmika Mandanna, Dhananjay and Sunil. The forthcoming film is being produced under Mythri Movie Makers in association with Muttamsetty Media with Devi Sri Prasad scoring its music. The Allu Arjun-starrer chronicles the red sanders heist in the hills of Andhra and it depicts the convoluted nexus that unfurls in the course of the narrative of a man who is taken by avarice.

 

Producers Naveen Yerneni and Ravi Shankar shares, "It makes us very happy to announce the release date of Pushpa. We're shaping the action thriller as a pan-India film that can be enjoyed by viewers of all languages. With the massive star power of Allu Arjun on our side, we are confident that the storyline will get more than its due. It is a gripping story and we've furthered our cause to bring the audiences fresh and impactful content with Pushpa."

 


कुछ घंटों में Prime Video पर Vijay द Master


अब कुछ घंटे ही बचे हैं तमिल सुपरस्टार विजय (Vijay) की इसी महीने सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई फिल्म मास्टर (Master) के डिजिटल प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon  Prime Video) पर स्ट्रीम होने में।


इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा १७८ मिनट की लम्बाई के साथ यूए प्रमाणपत्र के साथ पारित किया था। मगर सिनेमाघरों से इतर, किसी डिजिटल प्लेटफार्म पर किसी सामग्री के सेंसर होने की शर्त नहीं होती। 


इसलिए यह सवाल पैदा हो रहा था कि क्या विजय की मास्टर का बिना सेंसर किया गया संस्करण स्ट्रीम होगा ?


हालाँकि, जवाब तो कुछ घंटों में ही मिल जाएगा. लेकिन, खबर यह है कि अमेज़न प्राइम विडियो पर मास्टर का सेंसर संस्करण ही रिलीज़ किया जायेगा । इस फिल्म की लम्बाई सिनेमाघरों की तरह १७८ मिनट की ही होगी ।


तो क्या आप तैयार है तमिल फिल्मों के दो कद्दावर अभिनेताओं विजय और विजय सेतुपति की ऑनस्क्रीन टकराव को देखने के लिए?

Friday 8 January 2021

Yash को बॉलीवुड दर्शकों में यश दिलायेगी KGF Chapter 2


२०१८ में, कन्नड़ फिल्मों के इतिहास में नया पन्ना जुड़ गया था. अभिनेता यश की कन्नड़ फिल्म का डब संस्करण केजीएफ़ चैप्टर १ ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस में नया इतिहास रच दिया था. इस एक्शन फिल्म ने अपने सामने आई शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को बॉक्स ऑफिस पर पीछे धकेल दिया था.



अब इस फिल्म के दूसरे चैप्टर कोलार गोल्ड फील्ड (केजीएफ़) चैप्टर २ का टीज़र इतिहास रच चुका है. इसे १५ घंटों के अन्दर ३० लाख से ज्यादा पसंदगी मिल चुकी हैं. इसे अब तक २ करोड़ ६८ लाख ४२ हजार २५६ लोग देख चुके हैं और इसमे लगातार वृद्धि ही होती जा रही है. २ मिनट १६ सेकंड का यह टीज़र अपने आप में शानदार और शाहकार है. इसके एक्शन हॉलीवुड की टक्कर में तो हैं ही, इसमे भावनाओं का चित्रण भी हुआ है.

 



दिलचस्प तथ्य यह है कि प्रशांत नील के निर्देशन में फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ की निर्माण लागत हॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर की नहीं, बॉलीवुड की फिल्मों के टक्कर की भी नहीं है. इस शाहकार फिल्म के निर्माण में सिर्फ १५० करोड़ खर्च हुए हैं. इतनी बड़ी फिल्म को इतनी छोटी रकम में बना ले जाना उदाहरण है. जबकि, फिल्म यश और श्रीनिधि शेट्टी के अलावा बॉलीवुड से संजय दत्त मुख्य विलेन अधीर की भूमिका में तथा रवीना टंडन तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी की भूमिका में हैं. यह फिल्म ज़ल्द ही परदे पर आयेगी.



आज केजीएफ़ चैप्टर १ और २ के एक्टर यश का जन्मदिन है. वह आज ३५ साल के हो गए. फिल्म में मशीन गन से धुंआधार गोलिया चलाएं के बाद सुलग रही नाल से उनका सिगरेट सुलगाने का टशन उन्हें हिंदी फिल्म दर्शकों का सुपरस्टार बनाने जा रहा है. उन्हें जन्मदिन की बधाईयाँ.

Friday 1 January 2021

रवि तेजा (Ravi Teja) की एक्शन थ्रिलर क्रैक


तेलुगु फिल्म अभिनेता रवि तेजा की एक्शन थ्रिलर फिल्म क्रैक का ट्रेलर नए साल के मौके पर रिलीज़ किया गया. यह फिल्म एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के अकेले ही बुरे लोगों से लोहा लेने की लगती है. गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित इस फिल्म के एक्शन कमाल के लगते हैं. पूरी फिल्म रवि तेजा के सीनियर इंस्पेक्टर वीरा शंकर के इर्दगिर्द घूमती है. इस फिल्म में श्रुति हासन और वरलक्ष्मी शरदकुमार के अलावा कृष्णा मुरली पोसानी, सुधाकर कोमकुली, आदि की भूमिकाये भी हैं. यह फिल्म कोरोना महामारी के बाद कई बार रुक रुक कर शूट हुई है. फिल्म को ८ मई २०२० को रिलीज़ किया जाना था. लेकिन, अब यह १४ जनवरी २०२१ को रिलीज़ होने जा रही है.

Thursday 31 December 2020

Zombie Reddy : तेलुगु भाषा में पहली जोम्बी फिल्म



बॉलीवुड में, कुछ फिल्म निर्माताओं ने कोरोना महामारी पर फ़िल्में बनाने का इरादा तो जताया, लेकिन वास्तविकता के धरातल पर कोई फिल्म नहीं उतरी. इस लिहाज़ से दक्षिण का फिल्म उद्योग काफी आगे नज़र आता है. तेलुगु फिल्म उद्योग ने बाज़ी मार ली लगती है. निर्माता राजशेखर वर्मा की प्रशांत वर्मा निर्देशित एक्शन हॉरर जोम्बी रेड्डी को मोटामोटी कोरोना वायरस का परिणाम बताते हुए निर्मित किया गया है. इस फिल्म में सज्जा तेजा, आनंदी, दक्षा नगरकर, हर्षा वर्द्धन, रघु बाबू, आदि की भूमिकाये ख़ास हैं. यह तेलुगु भाषा में बनाई जाने वाली पहली जोम्बी फिल्म है. ख़ास बात यह है कि २ जनवरी २०२१ को ज़ोंबी रेड्डी फिल्म का ट्रेलर प्रभास द्वारा जारी किया जाएगा.

राधे श्याम (Radhe Shyam) से होगा मास्टर (Master) का टकराव !


आज दक्षिण भारत के सिने प्रेमियों में गज़ब का उत्साह है. अलग अलग दो खेमो में बंटे प्रशंसक एक दुसरे दूसरे खेमे के अभिनेता की आलोचना नहीं कर रहेबल्कि अपने अभिनेता का उत्साह बढाने में बढचढ कर हिस्सा ले रहे हैं. यह दो खेमे तेलुगु और तमिल दर्शकों के हैं. भाषा की भिन्नता के बावजूद उत्साह का स्वर एक सा है. कल, यानि नए साल के पहले दिन दक्षिण की दो फिल्मों के ट्रेलर/टीज़र रिलीज़ होने जा रहे हैं. इन दोनों फिल्मों का ज़िक्र इस लिए महत्वपूर्ण है कि यह दोनों ही फ़िल्में हिंदी में भी रिलीज़ होंगी. हालाँकि इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों में फासला है, पर दोनों ही फिल्मों के निर्माता दर्शकों में हैप्पी न्यू इयर के उत्साह को भुनाना चाहते हैं.



तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म मास्टर का टीज़र १ जनवरी को किये जाने का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. क्योंकि, मास्टर/हिंदी में विजय द मास्टर को १३ जनवरी २०२१ को पूरे देश में रिलीज़ किया जाना है, इसलिए मास्टर के ट्रेलर को ज़ल्दी आना ही चाहिए था. लेकिन, तेलुगु फिल्मों के दर्शकों के बीच रेबेल स्टार के रूप में मशहूर, बाहुबली अभिनेता प्रभास की पुनर्जन्म के रोमांस पर फिल्म राधे-श्याम तो ३० अप्रैल २०२१ को प्रदर्शित होनी है. परन्तु इस फिल्म का ट्रेलर भी १ जनवरी २०२१ को रिलीज़ किया जाना नए साल के उत्साह का ही नतीजा है.

Wednesday 30 December 2020

मिरुक्का (Mirugga) कौन : आदमखोर शेर या इंसान ?


तमिल फिल्म मिरुक्का
, यह स्थापित करने का प्रयास है कि जानवर किसी  इंसान पर तभी  आक्रमण करता  है, जब वह या तो भूखा हो या उस पर आक्रमण किया जाए।  इस लिहाज़ से  इंसान सबसे खतरनाक है।  वह किसी भी कारण से जानवर को मार सकता है।



मिरुक्का की कहानी एक आदमखोर शेर के इर्दगिर्द घूमती है, जो यकायक शांत पड़ जाता है, किसी पर आक्रमण नहीं करता।  जब वन्य अधिकारी  उसकी खोज में जंगल के अंदर जाते हैं तो  यकायक अजीबोगरीब घटनाएं होने लगाती हैं। निर्देशक जे पर्तिबन निर्देशित फिल्म मिरुक्का में सीजीआई शेर के साथ मनुष्य की भूमिकाओं में श्रीकांत, लक्ष्मी राय, देव गिल, नायरा शाह, आदि की है।



इस फिल्म के थिएट्रिकल और डिजिटल अधिकार ज़ी तमिल और ज़ी ने प्राप्त कर लिए हैं।  यह फिल्म जनवरी में किसी तिथि में प्रदर्शित होगी।