Showing posts with label Disney. Show all posts
Showing posts with label Disney. Show all posts

Tuesday 30 June 2020

Mahesh Bhatt की वापसी फिल्म सड़क २



पिछले साल, जब महेश भट्ट ने २० साल बाद निर्देशन में उतरने का इरादा जताया था, तब उनके प्रशंसकों में उत्सुकता थी कि वह अपनी वापसी में क्या पेश करेंगे. महेश भट्ट ने, अपनी निर्देशित और पूजा भट्ट-संजय दत्त जोड़ी की फिल्म सड़क (१९९१) की सीक्वल फिल्म बनाने का ऐलान किया. उन्होंने दर्शकों में उत्सुकता पैदा करने के लिए सड़क २ में सड़क की संजय दत्त और पूजा भट्ट की जोड़ी को लिया ही, अपनी छोटी बेटी आलिया भट्ट को भी आदित्य रॉय कपूर के साथ रोमांस के लिए ले लिया. परन्तु, ज़ल्द ही यह फिल्म अपने पुरानेपन के कारण दर्शकों में आकर्षण खो बैठी. सड़क में एक टैक्सी ड्राईवर का एक वैश्या से रोमांस दिखाया था. फिल्म का संगीत हिट था. सो फिल्म सुपरहिट हो गई. २० साल बाद, जब वह अपनी ३० साल पहले की फिल्म की सीक्वल बना रहे हैं तो कहानी का पहले की फिल्म से कोई ताल्लुक नहीं है. सड़क २ की कहानी एक पूर्व टैक्सी ड्राईवर (यानि संजय दत्त का चरित्र) एक युवा लड़की को बचाने के लिए गॉडमैन से जा टकराता है. यह कहानी महेश भट्ट के हिन्दू विरोधी एजेंडा जैसी लगती है. स्वभाविक है कि फिल्म के प्रति ज्यादा दर्शकों की सिनेमाघरों में देखने की इच्छा ख़त्म हो जाती. सड़क २ की सिनेमाघरों में रिलीज़ तो कभी तय नहीं हो पाई थी. अब यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देखी जा सकेगी.

Sunday 28 June 2020

पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी वरुण धवन की कुली नंबर १



डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने, जैसे ही, जब आज अपने सोशल मीडिया पर २९ जून को सात बड़ी फिल्मों के स्ट्रीम होने का ऐलान किये जाने की खबर ट्वीट की, ट्विटर पर हलचल मच गई. ख़ास तौर पर वरुण धवन के प्रशंसकों में नाराज़गी थी कि वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर १ भी ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. उनका मानना था कि कुली नंबर १ वरुण धवन को फिर से नंबर वन स्टार बना सकती है. फिल्म के ओटीटी पर रिलीज़ होने पर इसे झटका लग सकता था. इसलिए विरोध में ट्वीटस की बाढ़ आ गई. इसे देख कर आगे आयी डिज्नी प्लस हॉट स्टार. उन्होंने ही स्थिति साफ़ की.

दरअसल, डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने अपने ट्वीट के साथ, जो इमेज जारी की, उसमे अक्षय कुमार, अजय देवगन, अलिया भट्ट और अभिषेक बच्चन के साथ वरुण धवन का चित्र भी था. अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बोम्ब, अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल, अजय देवगन की भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और अलिया भट्ट की फिल्म सड़क २ के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की खबरें पहले से ही थी. इसलिए ऐसा लगा कि वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर १ भी ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. लेकिन, डिज्नी ने साफ़ किया कि वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर १ उनके प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने नहीं जा रही. यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. उसके बाद ही ओटीटी पर प्रदर्शित होगी.

कल (२९ जून) शाम ४.३० अपरान्ह पर, जब डिज्नी प्लस हॉट स्टार की वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस होगी, तब इसमे अपने अपने घरों से अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और अलिया भट्ट नज़र आयेंगे और अपनी फिल्म के बारे में बात करेंगे. इस पीसी को होस्ट करने का जिम्मा वरुण धवन को सौंपा गया है. इसीलिए, इमेज में वरुण धवन की मौजूदगी भी थी.  

Disney+ HotStar पर स्ट्रीम होंगी ७ बड़ी फ़िल्में


यह आप ही तय करें कि लॉकडाउन में जब सिनेमाघर खुल नहीं रहे हैं तो आपको यह खबर कैसी लगती है! दिल थाम कर बैठिये ! डिज्नी प्लस हॉट स्टार, कल २९ जून को बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं। यह बड़ा ऐलान ७ बड़ी फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने से पहले सीधे डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ होने से जुड़ा होगा। जैसी की पहले से खबर थी. अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होगी। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ओटीटी पर स्ट्रीम होने का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। यह फिल्म भी हॉटस्टार पर ही स्ट्रीम होगी। इसके अलावा, अजय देवगन की फुटबॉल पर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल, महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी फिल्म सड़क २, विद्युत् जम्वाल की एक्शन फिल्म खुदा हाफिज और कुणाल खेमू की लूट केस के डिज्नी प्लस हॉट स्टार से प्रसारित किये जाने का ऐलान हो सकता है।

Thursday 21 November 2019

इंसान के प्रति कुत्ते की वफादारी The Call of The Wild


हॉलीवुड की लाइव-एक्शन सीजीआई-एनिमेटेड एडवेंचर फिल्म फिल्म द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड, जैक लंदन के १९०३ में प्रकाशित इस नाम के उपन्यास पर आधारित फिल्म है। यह किताब इंसान और जानवर के रिश्तों की पड़ताल करती फिल्म है। ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स की इस फिल्म में हैरिसन फोर्ड, डान स्टीवेंस, करेन गिलन, ओमर सइ और ब्रेडले व्हिटफ़ोर्ड अभिनय कर रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन क्रिस सैंडर्स ने किया है। फिल्म २१ फरवरी २०२० को प्रदर्शित होगी।  

इंसान और कुत्ते के रिश्तों पर फ़िल्में
दरअसल, द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड, १९३५ में ट्वेंटिएथ सेंचुरी पिक्चर्स द्वारा बनाई गई फिल्म द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड की रीमेक फिल्म है। जैक लंदन के उपन्यास द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड पर कई फिल्मों, लघु फिल्मों, टीवी शो आदि का निर्माण हुआ है। इस उपन्यास पर पहली फिल्म १९२३ में बनाई गई थी। यह मूक फिल्म थी। इसके बाद, १९३५ में क्लार्क गेबल अभिनीत फिल्म के अलावा १९७२ में चार्लटन हेस्टन अभिनीत एक ब्रितानी फिल्म, १९७६ और १९९३ में एक टीवी फिल्म तथा १९९७ में एक कैनेडियन टीवी फिल्म द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड: डॉग ऑफ़ द युकोन के अलावा एनिमल प्लेनेट पर एक टीवी सीरीज  कॉल ऑफ़ वाइल्ड (२०००) भी बनाई गई। २००९ में क्रिस्टोफर लॉयड अभिन्न अमेरिकी फिल्म कॉल ऑफ़ द वाइल्ड का भी प्रदर्शन हुआ।

सबसे बुजुर्ग जैक थॉर्नटन
एक कुत्ते की आदमी के प्रति हिंसा और बलिदान का प्रदर्शन करने कथानक द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड पर १९२३ से अब तक जितनी फ़िल्में बनी हैं, उनमे जैक मुलहल, क्लार्क गेबल, चार्लटन हेस्टन, रिक स्क्रॉडर, रुट्गर हॉयर और क्रिस्टोफर लॉयड ने कुत्ते के दोस्त जैक थॉर्नटन की भूमिका की हैं। अब इस भूमिका को ७७ साल के हैरिसन फोर्ड कर रहे हैं। वह जैक थॉर्नटन की भूमिका करने वाले सबसे बुजुर्ग एक्टर हैं।

वेस्टर्न फिल्मो से पहचाने गए फोर्ड
स्टार वार्स की मौलिक त्रयी में हान सोलो  की भूमिका से मशहूर हुए, हैरिसन फोर्ड के फिल्म करियर की शुरुआत, १९६४ से कोलंबिया पिक्चर्स की फिल्मों में छोटी छोटी भूमिकाओं से हुई थी। उन्हें फिल्म डेड हीट ऑन अ मेरी-गो-राउंड में एक नौकर की बड़ी भूमिका मिली। १९६७ में रिलीज़ वेस्टर्न फिल्म अ टाइम फॉर किलिंग ने हैरिसन फोर्ड को स्थापित कर दिया।