सोनी द्वारा २०११ में रिलीज़ मैक्सिको की ड्रामा फिल्म मिस बाला का रीमेक बनाये जाने का ऐलान किया है। सोनी के लिए इस रीमेक का निर्देशन कैथरीन हार्डविक करेंगी। स्पेनिश भाषा में गेरार्डो नारंजो निर्देशित फिल्म मिस बाला एक ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लेने वाली लॉरा गुएरेरो की कहानी है, जो रिहर्सल के दौरान के हत्या की चश्मदीद बनती है। ह्त्या करवाने वाला ड्रग माफिया उसका अपहरण कर लेता है और उसे ड्रग सप्लाई के धंधे में धकेल देता है। स्पेनिश फिल्म कांन्स फिल्म फेस्टिवल के अनसर्टेन रिगार्ड सेक्शन में दिखाई गई थी। ८४वे ऑस्कर्स में यह मैक्सिको की प्रविष्टि थी। कैथरीन हार्डविक ने थर्टीन, ट्वाईलाईट, रेड राइडिंगहुड, प्लश और मिस यू आलरेडी जैसी फ़िल्में निर्देशित की हैं। सोनी के लिए मिस बाला को गैरेथ डुंनेट-अलकसर लिख रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 26 April 2017
मिस बाला को डायरेक्ट करेंगी कैथरीन हार्डविक
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
टैंगो और कैश की जोड़ी फिर साथ !
ब्रह्माण्ड को खतरे से बचाने वाले सुपर हीरोज पर २०१४ में रिलीज़ फिल्म गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी की सीक्वल फिल्म गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ में वरिष्ठ अभिनेता कर्ट रसेल एक ब्रह्मांडीय जीव ईगो का किरदार कर रहे हैं। कर्ट रसेल ने यह फिल्म पहला हिस्सा देख कर साइन कर ली थी। रसेल के लिए फिल्म का माहौल ख़ास था ही, इसके कलाकार भी पसंदीदा थे। ख़ास तौर पर जोए सल्दाना और डेव बॉटिस्टा के साथ ग्रूट के लिए विन डीजल की आवाज़ उनके लिए दिलचस्प अनुभव थी। मगर टैंगो और कैश में बेवर्ली हिल्स के लेफ्टिनेंट गेब्रियल कैश का किरदार कर चुके कर्ट रसेल को अच्छा लगा फिल्म टैंगो एंड कैश में लेफ्टिनेंट रेमंड टैंगो का किरदार करने वाले सिल्वेस्टर स्टैलॉन का भी गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ में मौजूद होना। कर्ट रसेल कहते हैं, "स्टैलॉन मेरे पसंदीदा हैं। इस फिल्म में उनका किरदार दिलचस्प है।" गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ अगले महीने की ५ तारिख को रिलीज़ होगी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday 25 April 2017
प्रियंका चोपड़ा बनेंगी कल्पना चावला
प्रियंका चोपड़ा के अंतरिक्ष यात्री बनने की खबर हैं। प्रियंका का यह अंतरिक्ष दौरा निर्देशक प्रिया मिश्रा की कल्पना चावला पर फिल्म में होगा। कल्पना चावला १९९७ में छह अन्य यात्रियों के साथ अंतरिक्ष यान कोलंबिया से अंतरिक्ष पर जाने वाली पहली भारतीय महिला थी। उनकी मृत्यु यान के अंतरिक्ष से वापस लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण हो गई थी। प्रिया मिश्रा की फिल्म इसी किरदार पर होगी। मैरी कॉम के बाद प्रियंका चोपड़ा की यह दूसरी बायोपिक फिल्म होगी। वायाकॉम १८ द्वारा इस फिल्म का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली गई है। फिल्म की निर्देशक प्रिया एक चैनल की क्रिएटिव हेड थी। उन्होंने कल्पना चावला पर फिल्म के लिए चैनल की नौकरी छोड़ दी थी। फिलहाल, प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्म बेवॉच के प्रमोशन की शुरुआत करने वाली हैं।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday 24 April 2017
गुरमीत चौधरी देंगे बॉलीवुड डान्सिंग सुपरस्टार को ट्रिब्युट
इस अंतरराष्ट्रीय
नृत्य दिवस पर (29 अप्रैल) गुरमीत चौधरी, बी-टाउन के
प्रतिष्ठित डान्सिंग सुपरस्टार्स को एक वीडियो के ज़रिये श्रद्धांजलि देंगे। गुरमीत
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट करेंगे। गुरमीत चौधरी बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के
डान्स नंबर्स को देखते हुए बडे हुए हैं। गुरमीत अपने नृत्य कौशल की वजह से ही नच बलिए
और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में शामिल हुए । प्रभु देवा का मुकाबला, हृतिक रोशन का धूम मचा ले, सलमान खान का ओ ओ जाने जाना और गोविंदा के गाने पर गुरमीत परफॉर्मन्स
देनेवाले हैं। गुरुमीत अपने डान्स ट्रेनर के साथ मिलकर इस वक्त रिहर्सल्स में जुटे
हुए हैं। वह कहते हैं, "इन सुपरस्टारों के अभिनय कौशल्य से तो मैं
प्रभावित हुँ। साथ ही साथ, हमेशा से मैंने इनके नृत्य कौशल को भी अपनाने
की कोशीश की है। मैंने इनके गानों को देख देखकर डान्स सीखने की कोशीश की हैं। ऐसे में मैं इस अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर इन सभी डान्सिंग सुररस्टार्स को मैं अपने
तरीके से एक छोटासा ट्रिब्युट दे रहा हूँ। "
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉलीवुड की 'हसीना' श्रद्धा कपूर कैसे बनी डॉन हसीना !
अब तक की अपनी एक दर्जन फिल्मों में नाज़ुक हसीन माशूक का किरदार करने वाली विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर अपने करियर में पहली बार एक महिला डॉन का किरदार करने जा रही है। यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दावूद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर पर फिल्म है। हसीना पार्कर ने १९९३ के मुंबई बम ब्लास्ट के बाद दावूद इब्राहिम के देश से भाग जाने के बाद उसके कारोबार को सफलतापूर्वक सम्हाला था। अपूर्व लखिया ने इसी महिला गैंगस्टर पर सुरेश नायर की लिखी पटकथा पर फिल्म का निर्देशन किया है। अपूर्व लखिया को गैंगस्टर किरदार परदे पर उतारने में महारत हासिल है। हसीना: द क्वीन ऑफ़ मुंबई उनके लिए इस मायने में चुनौतीपूर्ण थी कि उन्हें नाज़ुक बदन श्रद्धा कपूर को एक खतरनाक हसीना बनाना था। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर को १८ साल की हसीना से ४५ साल की आपा का रोल प्ले करना था। इसके लिए उन पर प्रोस्थेटिक मेकअप का उपयोग किया गया। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि श्रद्धा कपूर को तीन घंटे तक लगातार मेकअप करवाना पड़ता था। गर्मी के कारण यह मेकअप पिघलने लगता था। इस पर उन्हें लंच पर यह मेकअप फिर से करना पड़ता था। श्रद्धा कपूर ने फिल्म शुरू होने से दो महीना पहले से ही कॉस्ट्यूम और मेकअप पहनना शुरू कर दिया था। इस बारे ें मेकअप आर्टिस्ट सुभाष शिंदे कहते हैं, "श्रद्धा बहुत सहयोग करने वाली हैं। वह मुझे हमेशा अपना समय लेने का हौंसला देती रही। वह कभी कभी हम सबसे पहले सेट्स पर पहुँच जाती थी। इसके बावजूद एक महीने और १२ ट्रायल के बाद श्रद्धा कपूर का हसीना लुक फाइनल हो पाया।" निर्माता नाहिद खान की फिल्म हसीना १४ जुलाई को रिलीज़ होगी।
Labels:
Shraddha Kapoor,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पार्टी नॉन-स्टॉप के ज़रिये इवलिन शर्मा करेंगी हाफ गर्लफ्रेंड का प्रमोशन
मोहित सूरी की अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के लिए पंजाबी गायक और संगीत निर्माता बलजीत सिंह पदम उर्फ़ डॉक्टर ज़ीउस ने किक के गीत यार न मिला की पंजाबी गायिका जैस्मिन सैंडलस और हाई हील्स से मशहूर रैपर इक्का के साथ एक ट्रैक पार्टी नॉन-स्टॉप रिकॉर्ड करवाया है। यह गीत फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के प्रमोशन के लिए है। इस गीत में यारियां फिल्म में यो यो हनी सिंह के गीत सनी सनी में गुलाबी बिकिनी में समुद्र में इठलाती इवलिन शर्मा भी थिरक रही हैं। उम्मीद यह की जा रही है कि इवलिन शर्मा पर फिल्माया गया यह पार्टी नंबर हाफ गर्लफ्रेंड को उसके हिस्से के पूरे दर्शक दिलवा पायेगा। जहाँ तक इवलिन शर्मा के करियर का सवाल है, उन्हें भरोसा है इम्तियाज़ अली की शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म 'द रिँग'पर। इवलिन कहती हैं, "इस में मैं काफी लोगों को चौंका दूँगी।" द रिंग ११ अगस्त को रिलीज़ होगी। इवलिन शर्मा एक फिल्म अमित साध के साथ भी कर रही है। वह कुछ चैरिटी संगठनों के लिए भी काम करती हैं।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday 23 April 2017
हाफ गर्लफ्रेंड के लिए दूसरी पसंद थी श्रद्धा कपूर
निर्देशक मोहित सूरी चेतन भगत के उपन्यास हाफ गर्लफ्रेंड पर अपनी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में रिया सोमानी की भूमिका के लिए अभिनेत्री कृति सेनन को लेना चाहते थे। वह कहते हैं, "जब स्क्रिप्ट मेरे हाथ में आई, मैं निश्चित रूप से कृति से मिलना चाहता था। लेकिन, तारीखों पर बात नहीं बन पाई। मैं हाफ गर्लफ्रेंड को जून में शूट करना चाहता था। कृति प्रोफेशनल एक्टर हैं। उनके हाथ में पहले से ही एक प्रोजेक्ट था।" यहाँ बताते चलें कि जब मोहित सूरी ने हाफ गर्लफ्रेंड में अर्जुन कपूर के बिहारी किरदार के अपोजिट कृति सेनन को साइन करना चाहा, उस समय कृति सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म राबता की शूटिंग कर रही थी। हाफ गर्लफ्रेंड को तारीखें देने का मतलब राबता से पीछे हटना होता। अब यह बात दीगर है कि बाद में शुरू होने के बावजूद हाफ गर्लफ्रेंड राबता से तीन हफ्ता पहले रिलीज़ हो रही है। राबता ९ जून को रिलीज़ होने जा रही है। बहरहाल, कृति सेनन के इनकार के बाद मोहित सूरी ने इस भूमिका के लिए आशिकी २ और एक विलेन में साथ काम कर चुकी श्रद्धा कपूर को साइन कर लिया। इस प्रकार से डायरेक्टर - एक्टर जोड़ी मोहित सूरी और श्रद्धा कपूर तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं। ध्यान रहे कि इस जोड़ी की पहली दो फ़िल्में सुपर हिट हुई थी । क्या हाफ गर्लफ्रेंड इस जोड़ी की तीसरी हिट फिल्म साबित होने जा रही है ?
Labels:
कैसे मिली फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)