Saturday 1 June 2019

एल्बम खुदा और यादें - गीत बेवफा


तमिल फिल्म गोरिल्ला का ट्रेलर


लेखक-निर्देशक डॉन सैंडी की तमिल डकैती फिल्म गोरिल्ला की कहानी दिलचस्प लगती है ।

निठल्लों का एक गैंग बैंक में डकैती डालने की योजना बनाता है। इस डकैती में वह एक  चिंपांज़ी की मदद लेते हैं। क्या यह गैंग  कामयाब होता है ? क्या उनकी डकैती के आड़े वह चिंपांज़ी आ जाता है

तमिल डकैती थ्रिलर कॉमेडी फिल्म गोरिल्ला को देखते समय दर्शकों को इन सभी सवालों का जवाब हँसते- हंसाते और सांस अटकाते हुए मिल जाएगा।

गोरिल्ला डॉन सैंडी की दूसरी फिल्म है।  वह इसके पहले महाबलीपुरम का लेखन-निर्देशन कर चुके हैं। 

गोरिल्ला में जीवा, शालिनी पांडेय, राधा रवि, योगी बाबूराजेंद्रन, आदि डकैती डालने वाले गिरोह के सदस्य हैं। 

Farhan Akhtar and Shibani Dandekar in Spain meeting Football Legends

Farhan Akhtar and Shibani Dandekar with David James 


The 2018/19 Season of the UEFA Champions League is all set to end with a high-octane match between European football super-houses Liverpool FC and Tottenham Hotspur FC.

Farhan Akhtar and Shibani Dandekar with Gaizka Mendieta

As UEFA’s Official Guest from India, Farhan Akhtar and Shibani Dandekar toured the iconic Wanda Metropolitan Stadium yesterday.

Farhan Akhtar with Cafu 

Today, the couple watched a football match played between the Footballing Legends followed by a meet and greet session with the legends themselves.

Farhan Akhtar with Alassandro Del Piero

Watch the UEFA Champions League Final (Liverpool FC vs Tottenham Hotspur FC) live and exclusive in India on SONY TEN 2 (English) and SONY TEN 3 (Hindi) on 2nd June 2019 at 12:30AM.


Farhan Akhtar with Robert Pires

म्यूजिक विडियो Tu Mujhme Jee Raha Hai- जसवंत देव श्रेष्ठा


चतुरनाथ को ईद का तोहफा



शुक्रवार (३१ मई) एक समुदाय विशेष के लिए खास था। देश के बड़े मुसलमान समुदाय के रोज़े चल रहे हैं। रमज़ान का यह आखिरी शुक्रवार है, जिसे अलविदा जुमा कहते है। कुछ लोग इसको छोटी ईद भी कहते हैं।

इस अलविदा जुमा ने हिंदी फिल्म चतुरनाथ को खास बना दिया है। फिल्म ३१ मई को आल इंडिया प्रदर्शित हुयी है। निर्माता को सिनेमाघरों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक हर जगह फिल्म को बम्पर ओपनिंग मिली  है। ३१ मई को फिल्म प्रदर्शित करते हुए निर्माता डर रहे थे कि, अगले हफ्ते सलमान खान की 'भारत' रिलीज़ हो रही है। फिल्म को ५ दिन में सिनेमाघरों से निकाल दिया जायेगा। किन्तु शानदार ओपनिंग मिलने से इस फिल्म को अगले सप्ताह भी अपने सिनेमाघरों में चलाने का वादा सिनेमा मालिकों ने किया है। अब यह फिल्म 'भारत' के साथ भी स्क्रीन शेयर करेगी. भले डेली एक शो ही फिल्म को मिले।

आपको बता दें कि, आर्गन एंटरटेनमेंट की फिल्म 'चतुरनाथ' में पीपली लाइव फेम ओंकारदास मानिकपुरी पहली बार लीड रोल में दिखेंगे। उनका फिल्म में चतुरनाथ के टाइटल रोल के साथ तीन किरदार है। इसी फिल्म में स्पेन की प्रसिद्द नृत्यांगना-अभिनेत्री नीरा सुआरेज़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। फिल्म में ओंकारदास और नीरा सुआरेज़ के अलावा उत्तर प्रदेश के कलाकार देश दीपक, राजेश मौर्या, अरविन्द अग्रवाल, लल्लन लहिरी, मनोज अग्रवाल,  महिमा तिवारी, कंचन भारद्वाज, आरती, अखिलेश गौड़ आदि ने अहम् भूमिका निभायी है।

फिल्म का संगीत सिंह ब्रदर्स और डीजे भरली ने दिया है, गीत लिखे हैं सुप्रसिद्ध गीतकार पंडित किरण मिश्र, एस आर भारती और निरंजन ने। कैमरामैन पप्पू के शेट्टी और एडिटर दीपक गुप्ता है। फिल्म के प्रचार- प्रसार की जिम्मेदारी वनअप रिलेशन्स पीआर एजेंसी ने संभाली है। फिल्म को सीबीऍफ़सी ने यू / ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म हास्य और मनोरंजन से भरपूर है। कॉमेडी के साथ एक्शन है, इमोशन है, ड्रामा है। इस फिल्म के  निर्माता अरविन्द अग्रवाल और निर्देशक स्वदेश है। 

तेलुगु फिल्म HIPPI यानि बॉक्सिंग के साथ घपाघप चुम्बन


निर्माता  Kalaippuli S Thanu के बैनर V Creations के अंतर्गत बनाई गई रोमकॉम फिल्म हिप्पी भरपूर मसाला फिल्म है।  फिल्म RX 100 से मशहूर अभिनेता Karthikeya और Digangana Suryavanshi की जोड़ी वाली इस तेलुगु फिल्म में हर बॉक्सिंग और किक बॉक्सिंग सीन के बाद इस जोड़ी के ज़ोरदार चुम्बन हैं।  फिल्म को रोमकॉम बताया जा रहा है, लेकिन ट्रेलर से यह एक्शन फिल्म लगती है।

कार्तिकेय को, २०१८ में रिलीज़ फिल्म RX 100 से बड़ी सफलता मिली थी।

फिल्म में कार्तिकेय की नायिका दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) हिंदी टेलीविज़न सीरियलों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उनका टीवी करियर २००२ में सोनी के शो क्या हादसा क्या हकीकत की बाल भूमिका करके हुआ था। उन्हें स्टार प्लस के शो एक वीर की अरदास वीरा की वीरा बलदेव सिंह की भूमिका से पहचान मिली।

दिगांगना का हिंदी फिल्म डेब्यू गोविंदा (Govinda) की फिल्म फ्राईडे (Fryday) से हुआ था। इसी साल उनकी दूसरी फिल्म जलेबी (Jalebi) भी रिलीज़ हुई । इस साल उनकी गोविंदा के साथ एक दूसरी फिल्म रंगीला राजा (Rangeela Raja) भी रिलीज़ हुई । यह तीनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई ।

इसके बाद, दिगांगना ने दक्षिण का रुख किया । अब वह तेलुगु फिल्म हिप्पी में कार्तिकेय की नायिका बन कर आ रही हैं । क्या हिप्पी में Digangana Suryavanshi का हिप्पी अवतार, उन्हें करियर की पहली हिट फिल्म दिला पायेगा ! 

कार्तिकेय और दिगांगना सूर्यवंशी के अलावा जज़्बा सिंह और जेडी चक्रवर्ती भी दूसरी महत्वपूर्ण  भूमिकाओं में हैं। फिल्म हिप्पी के लेखक निर्देशक टीएन कृष्णा हैं। 

Kabir Singh के लिए मिथुन और अरिजीत सिंह