पिछले दिनों खबर आई थी कि ‘बेबी’ में अपने किरदार को पुख्ता बनाने के लिए तापसी पन्नु, बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार से इज़्राइली मार्शियल आर्ट्स क्रव मागा सीख रही हैं। अब खबर है कि अपने मेंटर अक्षय कुमार से प्रेरित होकर तापसी ने उनका एक और गुण अपना लिया है। वह बेहिचक अपने एक्शन स्टंट्स, बिना बॉडी डबल के खुद कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार तापसी ने ‘बेबी’ के सेट पर अपने हाई वोल्टेज एक्शन से भरपूर स्टंट बिना किसी बॉडी डबल के खुद किये हैं। एक सीन तो इतना मुश्किल भरा था कि तापसी द्वारा अपने स्टंट खुद किये जाने के फैसले के बावजूद निर्देशक नीरज पांडे ने सेट पर एक बॉडी डबल का विकल्प रखा था। फिल्म के स्टंट डाइरेक्टर इस बात से खासा खुश हैं कि उस निश्चित एक्शन सिक्वेंस में तापसी का चेहरा नज़र नहीं आयेगा, यह जानते हुए भी तापसी ने बडी ही लगन से इस दृश्य को अंजाम दिया। बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जो जोश में आकर ऐसे दृश्यों के लिए पहले हामी भर देते हैं लेकिन जब वास्तविकता में उसे फिल्माने का समय आता है तो वह अपने कदम पीछे खिंच लेते हैं। लेकिन तापसी ने ऐसा नहीं कर, खुद के प्रोफेशनल एक्ट्रेस होने का परिचय दिया. इस सिलसिले में तापसी का कहना है, ‘’स्वभाव से मैं काफी एडवेंचरस हूं और विशेष रूप से इस सीन में अपने स्टंट परफॉर्म करते वक़्त मुझे ऐसा लगा जैसे मुझमें और जोश आ गया है। हां मैं इस बात से भी इंकार नहीं करती कि शॉट की शुरूआत में मैं ज़रा सा नर्वस हो गयी थी, लेकिन जैसे ही मैंने इसे करना शुरू किया मैं इसे इंजॉय करने लगी। जब आप यह फिल्म देखेंगे तो खुद ब खुद जान जाएंगे कि यह सीन फिल्म का काफी ज़रूरी हिस्सा है।’’ तो अपने स्टंट्स खुद परफॉर्म करनेवाली हॉलीवुड हॉटी एंजेलिना जोली और कैमरॉन डायज़ के साथ हम तापसी का नाम भी जोड देते हैं। इसके साथ ही अब यह मानने में हमें कोई परेशानी नहीं कि तापसी उन नायिकाओं में से हैं, जिन्होंने अपने लिए किसी तरह की कोई सीमाएं निर्धारित नहीं की हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 17 January 2015
‘बेबी’ के सेट पर अपने स्टंट खुद कर सबको चौंकाया तापसी ने
पिछले दिनों खबर आई थी कि ‘बेबी’ में अपने किरदार को पुख्ता बनाने के लिए तापसी पन्नु, बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार से इज़्राइली मार्शियल आर्ट्स क्रव मागा सीख रही हैं। अब खबर है कि अपने मेंटर अक्षय कुमार से प्रेरित होकर तापसी ने उनका एक और गुण अपना लिया है। वह बेहिचक अपने एक्शन स्टंट्स, बिना बॉडी डबल के खुद कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार तापसी ने ‘बेबी’ के सेट पर अपने हाई वोल्टेज एक्शन से भरपूर स्टंट बिना किसी बॉडी डबल के खुद किये हैं। एक सीन तो इतना मुश्किल भरा था कि तापसी द्वारा अपने स्टंट खुद किये जाने के फैसले के बावजूद निर्देशक नीरज पांडे ने सेट पर एक बॉडी डबल का विकल्प रखा था। फिल्म के स्टंट डाइरेक्टर इस बात से खासा खुश हैं कि उस निश्चित एक्शन सिक्वेंस में तापसी का चेहरा नज़र नहीं आयेगा, यह जानते हुए भी तापसी ने बडी ही लगन से इस दृश्य को अंजाम दिया। बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जो जोश में आकर ऐसे दृश्यों के लिए पहले हामी भर देते हैं लेकिन जब वास्तविकता में उसे फिल्माने का समय आता है तो वह अपने कदम पीछे खिंच लेते हैं। लेकिन तापसी ने ऐसा नहीं कर, खुद के प्रोफेशनल एक्ट्रेस होने का परिचय दिया. इस सिलसिले में तापसी का कहना है, ‘’स्वभाव से मैं काफी एडवेंचरस हूं और विशेष रूप से इस सीन में अपने स्टंट परफॉर्म करते वक़्त मुझे ऐसा लगा जैसे मुझमें और जोश आ गया है। हां मैं इस बात से भी इंकार नहीं करती कि शॉट की शुरूआत में मैं ज़रा सा नर्वस हो गयी थी, लेकिन जैसे ही मैंने इसे करना शुरू किया मैं इसे इंजॉय करने लगी। जब आप यह फिल्म देखेंगे तो खुद ब खुद जान जाएंगे कि यह सीन फिल्म का काफी ज़रूरी हिस्सा है।’’ तो अपने स्टंट्स खुद परफॉर्म करनेवाली हॉलीवुड हॉटी एंजेलिना जोली और कैमरॉन डायज़ के साथ हम तापसी का नाम भी जोड देते हैं। इसके साथ ही अब यह मानने में हमें कोई परेशानी नहीं कि तापसी उन नायिकाओं में से हैं, जिन्होंने अपने लिए किसी तरह की कोई सीमाएं निर्धारित नहीं की हैं।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'खामोशियाँ' में 'आएगा आने वाला'
महेश भट्ट की सुपरनैचुरल फिल्म 'खामोशियाँ' के लिए १९४९ के मशहूर गीत आएगा आने वाला को शामिल किया। इस गीत को कमाल अमरोही की फिल्म महल में अशोक कुमार और मधुबाला पर फिल्माया गया था। इस गीत ने लोकप्रियता का ऐसा इतिहास कायम किया था कि इस गीत को आज की जनरेशन भी गुनगुनाने से खुद को रोक नहीं पाती है। महल की कहानी एक वीरान हवेली के युवा मालिक के आने और फिर रहस्यपूर्ण घटनाओं के घटने की थी। पुनर्जन्म केंद्र में था। निर्देशक करण दारा की फिल्म के केंद्र में भी वीरान हवेली और हवेली का युवा मालिक है। फिल्म में रहस्यमयी घटनाएँ दर्शकों को चौकाएंगी। इसलिए, पुनर्जन्म और प्यार की इस कहानी में 'आएगा आने वाला' गीत का महत्व हो जाता है। महेश भट्ट इस गीत की ज़रुरत के बारे में कहते हैं, "आएगा आने वाला' ' खामोशियाँ' में बड़े ख़ास मौके पर आता है । हम इस ख़ास गीत को अपनी सुपरनैचुरल फिल्म का मूड उभारने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।" गुरमीत चौधरी, अली फज़ल और सपना पब्बी की फिल्म खामोशियाँ ३० जनवरी को रिलीज़ हो रही है।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 16 January 2015
गोविंदा ने किया 'हे ब्रो' का ट्रेलर लांच
एक्टर गोविंदा ने डांस मास्टर गणेश आचार्य की फिल्म 'हे ब्रो' का ट्रेलर लांच किया। इस फिल्म में गणेश आचार्य केंद्रीय भूमिका में हैं। उनके साथ मनिंदर और नुपुर शर्मा की रोमांटिक लीड है। ट्रेलर लॉन्चिंग पर प्रेम चोपड़ा, मीका सिंह, माहि गिल, हनीफ हिलाल तथा बहुत सी अन्य हस्तियां मौजूद थीं। गणेश आचार्य और विधि आचार्य निर्मित इस फिल्म के निर्देशक अजय चंडोक है। 'हे ब्रो' २७ फरवरी को रिलीज़ होगी। पेश है ट्रेलर लॉन्चिंग के कुछ चित्र -
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 14 January 2015
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने भी उड़ाई पतंग
Labels:
Television,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नाडियाडवाला के ६० साल पर फिर हेरा फेरी ३ का ऐलान
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अमिताभ बच्चन ने पतंग उड़ाई
आज अमिताभ बच्चन अहमदाबाद में थे। आज का दिन उत्तरायण का दिन है। यानि पूरा देश मकर संक्रांति मना रहा है। इस दिन आसमान रंग बिरंगी छोटी बड़ी और भिन्न डिज़ाइन वाली पतंगों से पता रहता है। गुजरात में आज के दिन का ख़ास महत्व है। इसीलिए आज के दिन अमिताभ बच्चन अहमदाबाद में थे। वह एक छत पर चढ़ कर पतंग उड़ा रहे थे। आसपास के घरों में उन्हें एक नज़र देखने वाले प्रशंसकों की भीड़ चढ़ी हुई थी। सड़क पर भी बड़ा जमावड़ा था। अमिताभ बच्चन ने आसमान पर पतंग चढ़ाई टीवी चैनलों के माध्यम से पूरे देश ने देखा। किसी फिल्म का इससे बड़ा प्रचार दूसरा क्या हो सकता था। जी हाँ , हिन्दुओं के त्यौहार के बहाने अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म 'षमिताभ' का प्रचार कर रहे थे। यह तमाम पतंगे 'षमिताभ' फिल्म के चित्रों वाली थी। अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में उनके सह कलाकार दक्षिण के सुपर स्टार धनुष और हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही अभिनेत्री अक्षरा हासन भी थे। लेकिन, बच्चन के सामने उन बच्चों को पहचानने वाला कौन था !
लेकिन, अमिताभ के सामने धनुष को कौन पहचानने वाला था।
लेकिन, अमिताभ के सामने धनुष को कौन पहचानने वाला था।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ल'ऑफिशियल के कवर पर जैक्विलिन फर्नांडीज़ का सुपर सेक्सी पोज़
Labels:
कवर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कटरीना कैफ ने नहीं की है सगाई
कटरीना कैफ का करियर अच्छा खासा चल रहा है। वह पिछले तीन चार सालों से हिट पर हिट फ़िल्में दिए जा रही हैं। उनके खाते में, बैंग बैंग, धूम ३, एक था टाइगर, जब तक हैं जान, ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा, आदि जैसी ज़बरदस्त हिट- सुपर हिट फ़िल्में दर्ज़ हैं। वह तीनों खानों की नायिका बन चुकी हैं। ह्रितिक रोशन के साथ भी वह दो फ़िल्में कर चुकी हैं। इस साल उनकी दो बड़ी फ़िल्में सैफ अली खान के साथ फैंटम और रणबीर कपूर के साथ जग्गा जासूस रिलीज़ होने जा रही हैं। लेकिन, मीडिया है कि 'मेरे ब्रदर दुल्हन' फिल्म की कटरीना कैफ को रणबीर कपूर की दुल्हन बनाने पर तुला हुआ है। पिछले साल के आखिर में उनके लंदन में नए साल में रणबीर से सगाई करने की खबरें प्रकाशित हुई। भाई लोगों ने नए साल में इस खबर की पुष्टि भी कर दी। फिर यह खबर भी फैला दी कि रणबीर और कटरीना ने अलग अपार्टमेंट ले लिया है और दोनों इसी साल शादी कर दो से एक हो जायेंगे। यह किसी ने न सोचा कि अभी केवल ३१ साल की कटरीना कैफ कपूर खानदान की बहू बन कर अपने बॉलीवुड अरमानों का गला क्यों घोटेगी। सभी जानते हैं कि कपूर खानदान अपने घर की औरतों के फिल्मो में काम करने के मामले में बड़ा तंगदिल है। करीना कपूर की तरह कटरीना कैफ भी शादी की खबरों से इतना तंग हो गयी कि उन्हें अपने प्रवक्ता से स्थिति साफ़ करवानी पड़ी कि वह लंदन अपने परिवार के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने गयी थी, न कि शादी करने। प्रवक्ता ने साफ़ कहा, "कटरीना कैफ ने गुप्त रूप से सगाई की रस्म नहीं अदा की है। इन खबरों में रत्ती मात्र भी सच नहीं है।" लेकिन,लगता नहीं कि रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की हॉट जोड़ी को लेकर ऎसी खबरें इतनी जल्दी शांत होंगी।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
करीना कपूर ने नहीं उड़ाया 'उडता पंजाब' से आयुष्मान खुराना को !
पिछले दिनों यह खबरें सुर्खियां पा रही थीं कि करीना कपूर ने आयुष्मान खुराना को फिल्म 'उड़ता पंजाब' से उड़ा दिया यानि बाहर करवा दिया। करीना कपूर लम्बे समय से जो हिट सुपर हिट फ़िल्में दे रही है, वह सभी सलमान खान, शाहरुख़ खान या अजय देवगन के साथ हैं। यह सभी बॉलीवुड के बड़े सितारे हैं। करीना खुद जानती हैं कि नए चेहरों के साथ वह हिट नहीं हो सकती। उनकी हिट फिल्म बड़े हीरोज की हीरोगिरी का परिणाम है। इसे ही भांपते हुए करीना कपूर ने अभिषेक 'इश्क़िया' चौबे की फिल्म साइन करते ही, फिल्म से आयुष्मान खुराना को बाहर करवा दिया। आयुष्मान खुराना का ट्रैक रिकॉर्ड ख़राब है। वह केवल एक हिट फिल्म विक्की डोनर के विक्की ही बने हुए हैं । दूसरी सफलता उनसे काफी दूर है। आयुष्मान के उड़ता पंजाब से बाहर होते ही यह अफवाहें उड़ने लगी कि करीना कपूर ने अभिषेक चौबे की फिल्म 'उडता पंजाब' से आयुष्मान खुराना को बाहर का रास्ता दिखावा दिया । इन अफवाहों से करीना कपूर काफी परेशान हुई। इसीलिए करीना कपूर के नज़दीकी लोगों को आगे आना पड़ा। यह साफ किया गया, 'करीना कपूर किसी फिल्म की कास्टिंग से मतलब नहीं रखती। वह अपना रोल और स्क्रिप्ट पर ध्यान देती है। उड़ता पंजाब से आयुष्मान का बाहर किया जाना, फिल्म मेकर का निर्णय है। करीना इस प्रोजेक्ट से जुड़ कर खुश हैं। बस।'
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 13 January 2015
क्या दक्षिण की फ़िल्में सफल होंगी !
चिरंजीवी और प्रभुदेवा का हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय कराने वाली फिल्मों 'द जेंटलमैन' और 'कादलन' उर्फ़ 'हमसे है मुक़ाबला' के निर्देशक शंकर की बॉलीवुड में पहचान कमल हासन की डब फिल्म 'हिंद्स्तानी' और अनिल कपूर अभिनीत एक्शन पोलिटिकल फिल्म 'नायक' से बनी। अब यही शंकर १६ जनवरी को स्पेशल इफेक्ट्स से भरी एडवेंचर फिल्म 'आई' ले कर हिंदी दर्शकों के रु-ब-रु होंगे। 'आई' दक्षिण की तीन भाषाओँ तमिल, तेलुगु और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ की जा रही है। इस फिल्म का बजट, बॉलीवुड की किसी भी ए-ग्रेड फिल्म के बजट से कहीं ज़्यादा, १८० करोड़ है। इसलिए, शंकर के सामने फिल्म को दक्षिण के दर्शकों के अलावा शेष भारत के दर्शकों के सामने बड़े पैमाने पर रिलीज़ करने की कठिन चुनौती है।
क्या तमिल भाषा में बनाई गई फिल्म 'आई' में शंकर के सामने पेश होने वाली चुनौतियों को कम करने की विशेषतायें हैं ? फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स हिंदी दर्शकों को भी आकर्षित करने वाले हो सकते हैं। परन्तु, इससे भी ज़्यादा ज़रूरी है हिंदी बेल्ट के दर्शकों को अपने जैसे लगने वाले चेहरे। 'आई ' के नायक विक्रम की नायिका एमी जैक्सन हैं। विक्रम को २०१० में रिलीज़ मणिरत्नम की फिल्म 'रावण' और २०१३ में रिलीज़ बिजॉय नाम्बियार की फिल्म 'डेविड' में देखा गया था। उनकी दो फ़िल्में मलयाली भाषा की इंद्रप्रस्थम और तमिल 'अंनियन ' को हिंदी में 'डेल्ही दरबार' और 'अपरिचित' टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था। लेकिन, यह सभी फ़िल्में हिंदी दर्शकों द्वारा नापसंद कर दी गयी थी। एमी जैक्सन की राजबब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक के साथ फ्लॉप फिल्म 'एक दीवाना था' २०१२ में रिलीज़ हुई थी। ज़ाहिर है कि यह दोनों चेहरे बॉलीवुड फिल्म दर्शकों को अपील करने वाले नहीं।
जहाँ तक, दक्षिण की फिल्मों को हिंदी दर्शकों के रिस्पांस का सवाल है, बहुत उत्साहित होने वाली बात नज़र नहीं आती । सत्तर और अस्सी के दशक में दक्षिण के सितारों की धूम मचती थी। दक्षिण के फिल्मकार एक के बाद हिट फ़िल्में देते रहे। के० राघवेन्द्र राव और टी रामाराव की पारिवारिक और एक्शन हिंदी फिल्मों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। वास्तविकता तो यह है कि जब भी दक्षिण के फिल्मकारों ने हिंदी अभिनेता अभिनेत्रियों के साथ हिंदी फ़िल्में बनायी, दर्शकों ने स्वीकार किया। मणिरत्नम और प्रियदर्शन हिंदी दर्शकों के लिए जाने पहचाने नाम हैं। इस समय भी एआर मुरुगदॉस हिंदी दर्शकों के पसंदीदा हैं। आर बल्की की हिंदी फिल्मों 'चीनी कम' और 'पा' को बढ़िया सफलता मिली। परन्तु, शंकर की फिल्म 'आई' हिंदी में डब तमिल फिल्म हैं। दक्षिण की डब कर रिलीज़ की गयी फिल्मों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। हालाँकि, तमिल फिल्म 'रोजा' और 'बॉम्बे' डब होने के बावजूद सुपर हिट हुई। परन्तु, ज़्यादातर डब फ़िल्में साधारण बिज़नेस ही कर सकी हैं। पूरी दुनिया में तहलका मचा देने वाली रजनीकांत की फिल्म 'शिवाजी' हिंदी में 'शिवाजी द बॉस' बन कर कुछ ख़ास नहीं कर पाई। हालिया कुछ फिल्मों की बात की जाये तो रजनीकांत की ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म 'एंधिरन' का हिंदी संस्करण 'रोबोट' तथा कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' का हिंदी संस्करण 'विश्वरूप' को तकनीकी उत्कृष्टता के बावजूद अच्छी सफलता नहीं मिली। अभी २६ दिसंबर को रिलीज़ रजनीकांत की फिल्म 'लिंगा' तो बुरी तरह से असफल हुई।
बहरहाल, शंकर अपनी महंगी फिल्म 'आई' को बड़ी सफलता देने की भरपूर कोशिश में है। 'आई' को तमिल, तेलुगु और मलयालम संस्करणों के साथ पूरे दक्षिण में रिलीज़ किया ही जायेगा। इसे शेष भारत में भी जोर शोर के साथ रिलीज़ की योजना है। यहाँ तक कि इसे चीनी भाषा में भी डब कर रिलीज़ किया जायेगा। 'आई' को पूरी दुनिया में तीन हज़ार से ज़्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ किया जायेगा। हिंदी संस्करण के लिए शंकर और उनकी टीम ख़ास कोशिश कर रही है। फिल्म के नायक विक्रम और नायिका एमी जैक्सन ने सलमान खान के शो 'बिग बॉस ८' के लिए स्पेशल एपिसोड शूट किया। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी हिंदी में डब फिल्म का प्रमोशन हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल से हो रहा है। सोशल साइट्स पर 'आई' के टीज़र ट्रेलर को ज़बरदस्त रिस्पांस मिला है। इसे १२ घंटों में १० लाख से ज़्यादा हिट्स मिले। इस प्रकार से 'आई' के टीज़र ने 'बैंग बैंग ' के १३ घंटों में दस लाख हिट्स का कीर्तिमान पीछे छोड़ दिया। इसे दो हफ़्तों में कीर्तिमान ७० लाख लोगों ने देखा। इस तमिल फिल्म की म्यूजिक रिलीज़ और ट्रेलर रिलीज़ के प्रोग्राम किसी हिंदी फिल्म से कमतर नहीं हुए।
१६ जनवरी को दक्षिण के ज़्यादातर सिनेमाघर तमिल, तेलुगु और मलयालम 'आई ' से ठंसे होंगे। हिंदी बेल्ट भी उनके स्वागत में तैयार नज़र आ रही है। हिंदी फिल्म वितरकों को 'आई' में दम नज़र आया है। ९ तारिख को अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'तेवर' रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में इतनी दम नहीं है कि ज़्यादा स्क्रीन छेंक सके। इसलिए, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 'आई' को 'अलोन' खड़ा कहा जा सकता है। जी हाँ, १६ जनवरी को बिपाशा बासु की इरोटिक हॉरर फिल्म 'अलोन' रिलीज़ हो रही है। इसमे कोई शक नहीं कि बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकता है। परन्तु, अगर, 'आई' का प्रभावशाली प्रचार किया गया तो कोई शक नहीं अगर हिंदी दर्शक इस हॉरर फिल्म के साथ साथ फंतासी 'आई' को देखना चाहें। फिल्म के निर्माता रविचंद्रन कहते हैं, "पहले दर्शक सितारों के कारण फिल्म देखता था। अब कई फैक्टर हैं। अगर फिल्म अच्छी बन पड़ी है तो चलेगी ही। भाषा महत्व नहीं रखती।"
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'पीके' का खुमार टीवी पर
'पीके' का खुमार टीवी वालों पर भी चढ़ गया लगता है। सोनी एंटरटेनमेंट के सीरियल 'हम हैं न' की कहानी में भी एक फ्रॉड बाबा के कारण ट्विस्ट आने वाला है। तमाम ड्रामेबाज़ी और भ्रम के बावजूद अम्माजी का चुनाव लड़ना तय है। ऐसे में नमन बाबा की एंट्री कहानी में ट्विस्ट लाने वाली है। नमन बाबा एक धोखेबाज़ है। वह प्रचारित करता है कि वह सब कुछ जानता है। वह दावा करता है कि वह लोगों की समस्याएं सुलझा सकता है। वह हवा में झूलने के कारण काफी मशहूर हो गया है। उसके दर्शन करने आये लोग उसे हवा में आसन जमाये देख कर चमत्कृत होते हैं। लेकिन, बाबा के शिष्य लोगों को बाबा के नज़दीक नहीं आने देते। क्योंकि, ऐसी दशा में उनके सामने बाबा के हवा में लटकने का भेद खुल सकता है। क्या बाबा जी का चमत्कार अम्माजी के चुनाव में कोई गुल खिलायेगा ? सीरियल हम हैं न में नमन बाबा का किरदार अभिनेता राजीव मेहरा कर रहे हैं। सीरियल हम हैं न में अपने किरदार के बारे में नमन बताते हैं, "सीरियल में मेरा करैक्टर पीपल वाले बाबा का है। मुझे इस किरदार को करने में ख़ास कठिनाई नहीं हुई। क्योंकि, हमारे देश में ढेरों बाबा हैं। सीरियल में सही मायनों में मेरा कैमिया नहीं है। पर यह सीरियल का रोचक हिस्सा है। इस करैक्टर की वज़ह से कहानी में नया ड्रामा पैदा होता है।"
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या बेटे के हाथों मारी जाएगी माँ ?
दर्शकों को सोनी चैनल से प्रसारित सीरियल भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप में ज़बरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा । राणा का परिवार भयंकर उथल पुथल के दौर से गुज़र रहा है। राणा प्रताप अजबदे का गौना करा लाये है। दोनों हंसी खुशी से रह रहे हैं। रानी भटियानी को यह रास नहीं आ रहा। वह तो दोनों को अलग कर देने का ख्वाब देख रही थी। वह अजबदे को मार डालने की साज़िश रचती है। इसी बीच कहानी में नया ट्विस्ट आता है। जगमाल हताश है। वह मेवाड़ का शासक बनना चाहता है। रानी भटियानी ने उसे बचपन से बता रखा है कि मेवाड़ की गद्दी उसी की है। परन्तु, धीरे धीरे समझदार होता जगमाल समझ जाता है कि रानी भटियानी ने उससे झूठ बोला है। मेवाड़ की गद्दी का सही हक़दार राणा प्रताप है। वह क्रोध से भर उठता है। इसी भावावेश में वह रानी भटियानी पर गोली चला देता है। क्या रानी भटियानी अपने बेटे की गोली का शिकार हो कर मर जाएगी? क्या जगमाल को उसके किये की सज़ा मिलेगी ? सवाल कई हैं। लेकिन, जवाब एक ही सीरियल देगा- भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 12 January 2015
हेलो माय ओनली वन- कान्ये वेस्ट
यह वाकया २०१४ के शुरू का है। पॉल मैक्कार्टनी और कान्ये वेस्ट ने लॉस एंजेल्स में एक छोटे बंगले में एक धुन पर काम करना शुरू किया था। यह पहली बैठक 'ओनली वन' की शुरुआत थी । दोनों
जम कर अपना अपना काम करते । मैक्कार्टनी कीबोर्ड पर जूझे रहते । कान्ये
सुरों पर अभ्यास करते । कुछ नया करने की कोशिश करते। फिर दोनों ने अपनी इस
रिकॉर्डिंग को सुनना शुरू किया। कान्ये अपने परिवार के साथ सुन रहे थे।
गोद में उनकी बेटी बैठी हुई थी। 'हेलो, माय ओनली वन....' सुनते हुए
उन्होंने महसूस किया कि वह जो सुन रहे हैं, वह उनके मुँह से निकले शब्द
नहीं हैं। कान्ये ने महसूस किया कि उनके मुंह से उनकी माँ, उनकी मेंटर,
उनकी प्रतिभा पर विश्वास रखने वाली, उनकी सच्ची मित्र डॉक्टर डोंडा वेस्ट गा रही थीं । आश्चर्य में डूबे कान्ये वेस्ट कहते हैं, "हम परिवार के सदस्य गीत को सुन रहे थे। मेरी माँ गा रही थी। मेरी बेटी के लिए.…हेल्लो
माय ओनली वन…जस्ट लाइक द मॉर्निंग सन.…यु विल कीप ऑन राइजिंग टिल द स्काई
नोज योर नाम।" डॉक्टर डोंडा वेस्ट के लिए कान्ये द बेस्ट थे। तभी तो
उन्होंने उनका नाम कान्ये रखा। बताते हैं कान्ये वेस्ट, "मेरी माँ मेरा
नाम कान्ये रखा…यानि ओनली वन।" सचमुच कान्ये वेस्ट संगीत की दुनिया के ओनली
वन हैं। इसीलिए वन है उनका मैक्कार्टनी के साथ अनोखा एल्बम 'ओनली वन'. नए
साल के मौके पर कान्ये और मैक्कार्टनी का यह सिंगल दुनिया के ११९ देशों के संगीत प्रेमियों के लिए आई ट्यून्स स्टोर्स पर केवल एक हफ्ते के लिए उपलब्ध है। तो मौज कीजिये और कान्ये मैक्कार्टनी की जोड़ी के एल्बम 'ओनली वन' को कहिये, "हैप्पी न्यू ईयर।"
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
२०१५ के रेनॉ स्टार गोल्ड अवार्ड्स पर 'पीके ' ने झाड़ू मारा
मुंबई में फिल्मसिटी में हुए रेनौं स्टार गोल्ड अवार्ड्स २०१५ में आमिर खान की राजू हिरानी निर्देशित फिल्म 'पीके' ने झाड़ू जैसा मार दिया। इस अवार्ड्स में २०१४ के दौरान रिलीज़ फिल्मों को शामिल किया जाता है। राजकुमार हिरानी की बॉक्स ऑफिस पर सबसे सफल फिल्म 'पीके' ने बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट डायलाग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग और १०० करोड़ से ज़्यादा कमाने वाली फिल्म का रेनौं स्टार गोल्ड अवार्ड हड़प लिया । चूंकि, आमिर खान पॉपुलर अवार्ड्स लेने से परहेज करते हैं और आम तौर पर इन पुरस्कार समारोह में शामिल भी नहीं होते, इसलिए स्वाभाविक तौर पर इस अवार्ड्स फंक्शन में न तो आमिर खान मौजूद थे, न ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ठहराया गया । सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बने शाहिद कपूर, फिल्म हैदर में अभिनय के लिए । प्रियंका चोपड़ा को 'मैरी कोम ' के लिए श्रेष्ठ साबित होना ही था। प्रियंका चोपड़ा को हिंदुस्तान टाइम्स सेलिब्रिटी फॉर अ कॉज अवार्ड भी दिया गया । शायद इसीलिए दीपिका पादुकोण को एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर और अलिया भट्ट को जिओनी मोस्ट स्टाइलिश यूथ आइकॉन अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। स्टार प्लस शाइनिंग सुपरस्टार अवार्ड श्रद्धा कपूर के खाते में गया । इस अवार्ड फंक्शन को स्टैंड अप कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता कपिल शर्मा ने होस्ट किया । कपिल शर्मा फिल्मफेयर पुरस्कारों को भी करण जौहर के साथ होस्ट करने वाले हैं । इस शाम को शानदार बनाया अमिताभ बच्चन के फिल्म षमिताभ के पिड्ली परफॉरमेंस ने । प्रियंका चोपड़ा ने असलाम ए इश्क़ुम और राम चाहे लीला, लीला चाहे राम पर नृत्य से शाम को मादक बना दिया । अलिया भट्ट ने पटाखा गुड्डी और राधा ऑन द डांस फ्लोर गीत पर झूमा देने वाला नृत्य किया । जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और शाहिद कपूर के कार्यक्रम भी ख़ास थे । गिल्ड की तरफ से अमिताभ बच्चन ने रवि चोपड़ा को श्रद्धांजलि दी । नाडियाडवाला ग्रैंडसन के ६० वर्ष के मौके पर अक्षय कुमार ने साजिद नाडियाडवाला का सम्मान किया । राकेश रोशन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड उनके परम मित्र जीतेन्द्र और बेटे ह्रितिक रोशन द्वारा दिया गया ।
Labels:
पुरस्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गोल्डन ग्लोब पर छाया 'बॉयहुड' और 'बर्डमैन' का जादू
हॉलीवुड और विश्व के बड़े पुरस्कारों में से एक गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का ऐलान कर दिया गया। इन पुरस्कारों की घोषणा का विश्व के दर्शकों को बेताबी से इंतज़ार रहता है। आम तौर पर, गोल्डन ग्लोब को ऑस्कर का रिफ्लेक्शन माना जाता है। बहुत काम ऐसा हुआ है, जब गोल्डन ग्लोब के परिणाम ऑस्कर्स में नज़र न आये हों। इस लिहाज़ से कहा जा सकता है कि ऑस्कर्स में भी 'बर्डमैन' और 'बॉयहुड' का जलवा रहेगा। गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में इन दोनों फिल्मों ने प्रमुख गोल्डन ग्लोब्स पर कब्ज़ा जमा लिया। बॉयहुड ने बेस्ट ड्रामा, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में पुरस्कार जीते तो बर्डमैन बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एक्टर (ड्रामा) के पुरस्कार ले उड़ी। वहीँ, 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल, 'द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग, सेल्मा, स्टिल ऐलिस, बिग आईज, व्हिपलाश और हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन भी पीछे नहीं रहीं। 'द लेगो मूवी', और 'बिग हीरो ६' की मौजूदगी में 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन२ ' का बेस्ट एनीमेशन फिल्म साबित होना काफी को चौंका गया। हॉलीवुड की फिल्मों को मिले गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का विवरण नीचे दिया गया है-
बेस्ट मोशन पिक्चर -ड्रामा
बॉयहुड (विजेता)
फॉक्स कैचर
द इमीटेशन गेम
सेल्मा
द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग
बेस्ट मोशन पिक्चर- कॉमेडी और म्यूजिकल
द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल (विजेता)
बर्ड मैन
प्राइड
सेंट विन्सेंट
इनटू द वुड्स
बेस्ट एक्टर इन अ मोशन पिक्चर- ड्रामा
एड्डी रेडमैने, द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग (विजेता)
स्टीव करेल, फॉक्स कैचर
बेनेडिक्ट कम्बरबैच, द इमीटेशन गेम
जेक गील्लेनहॉल, नाईट क्रॉलर
डेविड ऑएलोवो, सेल्मा
बेस्ट एक्ट्रेस इन अ मोशन पिक्चर- ड्रामा
जुलियंने मूर, स्टिल ऐलिस (विजेता)
जेनिफर एनिस्टन, केक
फ़ेलिसिटी जोंस, द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग
रोसामंड पाइक, गॉन गर्ल
रीसे वुदरस्पून, वाइल्ड
बेस्ट एक्टर इन अ मोशन पिक्चर- म्यूजिकल ऑर कॉमेडी
माइकल कीटोन, बर्डमैन (विजेता)
राल्फ फिएंन्स, द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल,
बिल मरे, सेंट विन्सेंट
जोआक्विन फ़ीनिक्स, इनहेरेंट विस
क्रिस्टोफर वाल्ट्ज, बिग आईज
बेस्ट एक्ट्रेस इन अ मोशन पिक्चर- म्यूजिकल ऑर कॉमेडी
एमी एडम्स, बिग आईज (विजेता)
एमिली ब्लंट, इनटू द वुड्स,
हेलेन मिरेन, द हंड्रेड-फुट जर्नी
जूलियन मूर, मैप्स टू द स्टार्स
कुवेन्ज़्हने वालिस, एनी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन अ मोशन पिक्चर
जेके सिमन्स, व्हिपलाश (विजेता)
रोबर्ट डुवल, द जज
एथन हॉक, बॉयहुड
एडवर्ड नॉर्टन, बर्डमैन
मार्क रुफालो, फॉक्सकैचर
बेस्ट एक्ट्रेस इन अ मोशन पिक्चर
पेट्रीसिया अर्क्वेट, बॉयहुड (विजेता)
जेसिका चस्टाइन, अ मोस्ट वायलेंट ईयर
केइरा नाइटले, द इमीटेशन गेम
मेरील स्ट्रीप, इनटू द वुड्स
एमा स्टोन, बर्डमैन
बेस्ट डायरेक्टर- मोशन पिक्चर
रिचर्ड लिंकलेटेर, बॉयहुड (विजेता)
वेस एंडरसन, द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल
अवा डूवेर्ने, सेल्मा
डेविड फिंचर, गॉन गर्ल
अलेजैंड्रो गोनजेल्स इनर्ऋतु, बर्डमैन
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- मोशन पिक्चर
जोहन जोहंसों, द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग (विजेता)
अलेक्सांद्रे डेसप्लांट, द इमीटेशन गेम
ट्रेंट रेज़्नोर, गॉन गर्ल
अन्तोनिओ सांचेज़, बर्डमैन
हान्स ज़िम्मर, इंटरस्टेलर
बेस्ट ओरिजिनल सांग- मोशन पिक्चर
जॉन लीजेंड/कॉमन, 'ग्लोरी ', सेल्मा (विजेता)
लाना डेल रे, 'बिग आईज' , बिग आईज
पैटी स्मिथ/लियोनार्ड के, 'मर्सी इज़ ', नूह
'ओप्पोर्चुनिटी', एनी
लॉर्ड, 'येलो फ्लिकर बीट', द हंगर गेम्स: मॉकिंग्जय-पार्ट १
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म
हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन २ (विजेता)
बिग हीरो ६
द बुक ऑफ़ लाइफ
द लेगो मूवी
द बॉक्सट्रॉल्स
बेस्ट स्क्रीनप्ले मोशन पिक्चर
अलेजैंड्रो गोंज़ालेस इनर्ऋतु, निकोलस गिअकबोने, एलेग्जेंडर डिनेलारिस जूनियर, अर्मांडो बो, बर्डमैन (विजेता)
वेस एंडरसन, द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल
गिलियन फ्लैंन, गॉन गर्ल
रिचर्ड लिंकलेटेर, बॉयहुड
ग्राहम मूर, द इमीटेशन गॉन
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म
लेवित्थान (विजेता)
फ़ोर्स मजूरी
गेट: द ट्रायल ऑफ़ विवियन एम्सलेम
ताँगेरिन
इड़ा
बेस्ट मोशन पिक्चर -ड्रामा
बॉयहुड (विजेता)
फॉक्स कैचर
द इमीटेशन गेम
सेल्मा
द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग
बेस्ट मोशन पिक्चर- कॉमेडी और म्यूजिकल
द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल (विजेता)
बर्ड मैन
प्राइड
सेंट विन्सेंट
इनटू द वुड्स
बेस्ट एक्टर इन अ मोशन पिक्चर- ड्रामा
एड्डी रेडमैने, द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग (विजेता)
स्टीव करेल, फॉक्स कैचर
बेनेडिक्ट कम्बरबैच, द इमीटेशन गेम
जेक गील्लेनहॉल, नाईट क्रॉलर
डेविड ऑएलोवो, सेल्मा
बेस्ट एक्ट्रेस इन अ मोशन पिक्चर- ड्रामा
जुलियंने मूर, स्टिल ऐलिस (विजेता)
जेनिफर एनिस्टन, केक
फ़ेलिसिटी जोंस, द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग
रोसामंड पाइक, गॉन गर्ल
रीसे वुदरस्पून, वाइल्ड
बेस्ट एक्टर इन अ मोशन पिक्चर- म्यूजिकल ऑर कॉमेडी
माइकल कीटोन, बर्डमैन (विजेता)
राल्फ फिएंन्स, द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल,
बिल मरे, सेंट विन्सेंट
जोआक्विन फ़ीनिक्स, इनहेरेंट विस
क्रिस्टोफर वाल्ट्ज, बिग आईज
बेस्ट एक्ट्रेस इन अ मोशन पिक्चर- म्यूजिकल ऑर कॉमेडी
एमी एडम्स, बिग आईज (विजेता)
एमिली ब्लंट, इनटू द वुड्स,
हेलेन मिरेन, द हंड्रेड-फुट जर्नी
जूलियन मूर, मैप्स टू द स्टार्स
कुवेन्ज़्हने वालिस, एनी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन अ मोशन पिक्चर
जेके सिमन्स, व्हिपलाश (विजेता)
रोबर्ट डुवल, द जज
एथन हॉक, बॉयहुड
एडवर्ड नॉर्टन, बर्डमैन
मार्क रुफालो, फॉक्सकैचर
बेस्ट एक्ट्रेस इन अ मोशन पिक्चर
पेट्रीसिया अर्क्वेट, बॉयहुड (विजेता)
जेसिका चस्टाइन, अ मोस्ट वायलेंट ईयर
केइरा नाइटले, द इमीटेशन गेम
मेरील स्ट्रीप, इनटू द वुड्स
एमा स्टोन, बर्डमैन
बेस्ट डायरेक्टर- मोशन पिक्चर
रिचर्ड लिंकलेटेर, बॉयहुड (विजेता)
वेस एंडरसन, द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल
अवा डूवेर्ने, सेल्मा
डेविड फिंचर, गॉन गर्ल
अलेजैंड्रो गोनजेल्स इनर्ऋतु, बर्डमैन
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- मोशन पिक्चर
जोहन जोहंसों, द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग (विजेता)
अलेक्सांद्रे डेसप्लांट, द इमीटेशन गेम
ट्रेंट रेज़्नोर, गॉन गर्ल
अन्तोनिओ सांचेज़, बर्डमैन
हान्स ज़िम्मर, इंटरस्टेलर
बेस्ट ओरिजिनल सांग- मोशन पिक्चर
जॉन लीजेंड/कॉमन, 'ग्लोरी ', सेल्मा (विजेता)
लाना डेल रे, 'बिग आईज' , बिग आईज
पैटी स्मिथ/लियोनार्ड के, 'मर्सी इज़ ', नूह
'ओप्पोर्चुनिटी', एनी
लॉर्ड, 'येलो फ्लिकर बीट', द हंगर गेम्स: मॉकिंग्जय-पार्ट १
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म
हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन २ (विजेता)
बिग हीरो ६
द बुक ऑफ़ लाइफ
द लेगो मूवी
द बॉक्सट्रॉल्स
बेस्ट स्क्रीनप्ले मोशन पिक्चर
अलेजैंड्रो गोंज़ालेस इनर्ऋतु, निकोलस गिअकबोने, एलेग्जेंडर डिनेलारिस जूनियर, अर्मांडो बो, बर्डमैन (विजेता)
वेस एंडरसन, द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल
गिलियन फ्लैंन, गॉन गर्ल
रिचर्ड लिंकलेटेर, बॉयहुड
ग्राहम मूर, द इमीटेशन गॉन
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म
लेवित्थान (विजेता)
फ़ोर्स मजूरी
गेट: द ट्रायल ऑफ़ विवियन एम्सलेम
ताँगेरिन
इड़ा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 10 January 2015
महेश भट्ट के 'नाना' इमरान हाश्मी !
सीरियल किसर इमरान हाशमी पर बुरी बीत रही है । पिछले दो सालों से वह लगातार सूखे में जी रहे हैं । वह फिल्मों में अपनी नायिका को किस करें या मिस करे, दर्शक बॉक्स ऑफिस को मिस कर रहा है । उनकी पिछली हिट फिल्म 'राज़ ३डी' २०१२ में रिलीज़ हुई थी । लेकिन, इस फिल्म में भी इमरान हाशमी का किरदार नहीं, बिपाशा बासु का किरदार ख़ास था । एषा गुप्ता तक इमरान पर भारी पड़ रही थीं । वह विद्या बालन जैसी अभिनेत्री के साथ भी घनचक्कर साबित हो चुके हैं। २०१२ से, अब तक 'राज़ ३डी ' के बाद रिलीज़ इमरान की फ़िल्में रश, एक थी डायन, घनचक्कर, राजा नटवरलाल और ऊँगली बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं । उनकी एक थी डायन और घनचक्कर जैसी फिल्मों में शाकाहारी बनने यानि अपनी नायिका का चुम्बन न लेने की कोशिश भी उन्हें सफल नहीं कर सकी । उन्होंने शाकाहार से उबर कर, पाकिस्तान की हुमैमा खान का चुम्बन आलिंगन कर भारत पाकिस्तान को चुम्बनमय करने की कोशिश की । लेकिन, भारतीय दर्शकों को हुमैमा मालिक का चेहरा तक नहीं भाया । उन्होंने हुमैमा का सेक्सी अंदाज़ फीका-फटा दूध जैसा लगा । नतीज़तन, बड़े जोर शोर से भारत पाकिस्तान दोस्ती का नारा लगा कर बनाई गयी राजा नटवरलाल इसके निर्माताओं को भी लाल कर गई । धर्मा प्रोडक्शंस की रेंसिल डीसिल्वा निर्देशित उंगली भी दर्शकों को उंगली करती फिल्म लगी । ऐसे में इमरान हाशमी की निगाहें २०१५ पर हैं । हालाँकि, लगातार फ्लॉप फिल्मों के बावजूद इमरान हाशमी २०१४ में सोशल साइट्स पर सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी में शामिल हैं । क्या २०१५ में रिलीज़ होने वाली उनकी चार फ़िल्में उन्हें फिर से बॉक्स ऑफिस का इमरान 'किसर' हाशमी बनाएंगी । इमरान हाशमी के हाथ की फिल्मों में 'टाइगर्स' एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है । डेनिस तनोविच की यह फिल्म ५ मार्च को रिलीज़ होगी । लेकिन, इससे पहले इमरान हाशमी की थ्रिलर ३डी फिल्म 'मिस्टर एक्स' रिलीज़ हो जाएगी। शगुफ्ता रफीक की लिखी इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट कर रहे हैं । इस फिल्म में इमरान हाशमी गायब हो जाया करते हैं । तीसरी फिल्म विद्या बालन के साथ तीसरी फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' है । यह फिल्म महेश भट्ट के पिता नाना भाई भट्ट और उनकी रोमांस कहानी पर है । इमरान ने नाना का किरदार किया है । २०१५ में रिलीज़ होने वाली इमरान हाशमी की चौथी फिल्म भी एक आत्मकथा फिल्म अज़हर है । यह फिल्म मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन के करियर पर है । बेशक, इस फिल्म में भी अज़हरुद्दीन की पहली बीवी और दूसरी अभिनेत्री बीवी के किरदार होंगे । इन फिल्मों के कथानकों से साफ़ है कि इमरान हाश्मी दो फिल्मों 'हमारी अधूरी कहानी' और ''अज़हर' में दो नायिकाओं से रोमांस कर रहे होंगे । ज़ाहिर है कि ऐसे रोमांस में किस यानि चुम्बन का होना ज़रूरी होता है । क्या लगातार दो फिल्मों में दो नायिकाओं के साथ चुम्बनबाज़ी इमरान हाश्मी को सीरियल किसर का हिट खिताब दिल पाएंगी ? 'अज़हर' क्रिकेट और क्रिकेटर पर फिल्म होने के कारण इमरान के लिए ख़ास हो सकती हैं । इमरान की दो फ़िल्में 'जन्नत' और 'जन्नत २' क्रिकेट पर फ़िल्में थी । यह फ़िल्में सफल हुई थी । क्या तीसरी बार भी फ़िल्मी क्रिकेट इमरान हाशमी को हिट हाशमी बना पायेगा ? संयोग बहुत हैं । लेकिन, ज़रूरी है इन संयोगों का सच साबित होना । अगर, भट्टों के ज्योतिष ने बांच दिया है तो हमारी अधूरी कहानी और अज़हर के संयोग इमरान हाश्मी को २०१५ में कम से कम दो हिट फ़िल्में ज़रूर दिला सकते हैं ।
राजेंद्र कांडपाल
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या करीना कपूर को स्क्रिप्ट की समझ नहीं है
करीना कपूर के पीआर मैनेजर्स का चमत्कार है कि करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। अन्यथा, पिछले तीन सालों में उनका बॉलीवुड को योगदान न बराबर है। उन्होंने २०१२ से अब तक एक मैं और एक तू, एजेंट विनोद, हीरोइन, सत्याग्रह, गोरी तेरे प्यार में, आदि फ्लॉप फ़िल्में दी हैं। इस दौरान रिलीज़ फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' , जिनकी नायिका करीना कपूर थीं, वह नायक प्रधान थीं। अपनी तमाम फिल्मों से वह स्क्रिप्ट के मामले में नासमझ अभिनेत्री साबित होती हैं। जबकि, वह उस कपूर खानदान से हैं, जिनका बॉलीवुड में दबदबा स्क्रिप्ट की समझ के कारण ही बना। जबकि, करीना कपूर हैं कि अललटप कोई भी भी मंज़ूर कर लेती हैं या ठुकरा देती हैं। उन्होंने फरहान अख्तर के साथ फिल्म बॉम्बे समुराई मंज़ूर कर पता नहीं कौन सी समझदारी का परिचय दिया कि यह फिल्म फरहान अख्तर के द्वारा अपनी फिल्म रॉकऑन की सीक्वल को प्राथमिकता देने के कारण डब्बा बंद हो गयी है। एकता कपूर और करण जौहर की फिल्म बद्तमीज़ दिल का भी कोई अता पता नहीं है।उन्होंने, करण जौहर की फिल्म 'शुद्धि' को केवल इस लिए छोड़ दिया कि उसे ह्रितिक रोशन नहीं कर रहे थे।
करीना कपूर की समझ का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही फ्लॉप फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी। वह अब तक कोई पचास फिल्मों में मुख्य भूमिका, सह-भूमिका और कैमिया कर चुकी है। मगर, इनमे से केवल १५ फ़िल्में ही हिट साबित हुई हैं। इनमे भी ज़्यादा बॉडीगार्ड, सिंघम रिटर्न्स, गोलमाल सीरीज की फ़िल्में और ३ इडियट्स जैसी फ़िल्में नायक प्रधान फ़िल्में ही हैं । नायिका प्रधान चमेली जैसी फिल्म अपवाद ही है। वह २००० से फिल्मों में हैं। चौदह साल के दौरान उनका बॉलीवुड में अपना कोई स्थान न बना पाना, उनकी निर्णय क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। उन्होंने कुछ ऎसी फ़िल्में छोड़ीं, जो न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट हुईं, बल्कि इन फिल्मों से इनकी नायिका अभिनेत्रियों का दर्ज़ा ख़ास बना। करीना कपूर ने 'राम-लीला' के बजाय 'सत्याग्रह' और 'गोरी तेरे प्यार में' को महत्त्व दिया। अब यह बात दीगर है कि सितारा बहुल सत्याग्रह तक फ्लॉप हो गयी।
गोलियों की रासलीला -राम लीला
संजयलीला भंसाली अपनी फिल्म 'राम-लीला' का प्रस्ताव लेकर पहले करीना कपूर के पास ही गए थे। लेकिन, करीना कपूर ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। हो सकता है फिल्म के प्रति उनका ठंडा रुख रणवीर सिंह के कारण बना हो। लेकिन, उन्होंने बताया यही कि फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें एक्साइटिंग नहीं लगी थी। अब यह बात दीगर है कि संजयलीला भंसाली की 'राम-लीला' रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी के साथ गोलियों की रासलीला -राम लीला बन कर सौ करोडिया फिल्म बनी।
हम दिल दे चुके सनम
करीना कपूर 'राम-लीला' से पहले संजयलीला भंसाली की एक अन्य फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' को ठुकरा चुकी थी। हम दिल दे चुके सनम' करीना कपूर की डेब्यू फिल्म बनने वाली थी। इस फिल्म के नायक भंसाली के प्रिय अभिनेता सलमान खान ही थे। करीना कपूर को लगता था कि नंदिनी के किरदार के लिए वह बहुत छोटी थी। फिल्म में उनके नायक सलमान खान और अजय देवगन भी उम्र में करीना कपूर से काफी बड़े थे। बाद में, नंदिनी का किरदार ऐश्वर्या राय ने किया। सलमान खान और ऐश्वर्या राय तथा फिल्म हम दिल दे चुके सनम सुपर डुपर हिट फिल्म साबित हुई। यहाँ उल्लेखनीय है कि करीना कपूर के करियर की बड़ी हिट फ़िल्में अजय देवगन और सलमान खान के साथ ही हैं।
चेन्नई एक्सप्रेस
शाहरुख़ खान को नायक बना कर 'चेन्नई एक्सप्रेस' बनाने वाले रोहित शेट्टी फिल्म का पहला प्रस्ताव लेकर करीना कपूर के पास ही गए थे। लेकिन, करिश्मा कपूर ने इस फिल्म को साफ़ ठुकरा दिया था। हालाँकि, वह चेन्नई एक्सप्रेस के नायक शाहरुख़ खान के साथ 'रा.वन' जैसी हिट फिल्म दे चुकी थी। चेन्नई एक्सप्रेस दीपिका पादुकोण के पास आयी। इस फिल्म ने दीपिका पादुकोण को २०१३ में टॉप की अभिनेत्री बना दिया। अब यह बात दीगर है कि करीना कपूर कहती हैं कि उन्हें 'चेन्नई एक्सप्रेस' छोड़ने का कोई दुःख नहीं।
क्वीन
विकास बहल की फिल्म 'क्वीन' ने अभिनेत्री कंगना रनौत को बॉक्स ऑफिस की क्वीन बना दिया था। हालाँकि, फिल्म के निर्देशक विकास साफ़ कहते हैं कि क्वीन के लिए कंगना रनौत ही उनकी पहली पसंद थी। परन्तु, इसके बावजूद करीना कपूर के कैंप का दावा है कि विकास बहाल 'क्वीन' का प्रस्ताव लेकर पहले कंगना के पास आये थे।
फैशन और पेज ३
मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' ने अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल रिटर्न्स' के सामने बढ़िया बिज़नेस किया था। इस फिल्म ने फिल्म की नायिका प्रियंका चोपड़ा को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिलवाया था। परन्तु, फैशन में प्रियंका चोपड़ा को सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार दिलवाने वाला मेघना का रोल पहले करीना कपूर के पास ही गया था। करीना कपूर द्वारा इस फिल्म को ठुकराने के बाद ही मधुर प्रियंका के पास गए। अगर, करीना ने फैशन मंज़ूर कर ली होती तो २९ अक्टूबर २००८ को वह दो हिट फिल्मों 'फैशन' और 'गोलमाल रिटर्न्स' की नायिका बन गयी होती। इसी प्रकार से करीना कपूर ने मधुर की फिल्म 'पेज ३' भी छोड़ दी थी। मधुर ने 'पेज ३' को कोंकणा सेन शर्मा के साथ बनाया। फिल्म बड़ी हिट हुई।
कल हो न हो
करण जौहर की शाहरुख़ खान, प्रीटी सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'कल हो न हो' बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। करण जौहर इस फिल्म में करीना को साइन करना चाहते थे। परन्तु करीना ने उन्हें साफ इंकार कर दिया। उसके बाद ही करण ने प्रीटी जिंटा को साइन कर लिया। करीना द्वारा 'कल हो न हो' को इंकार करने का करण ने बड़ा बुरा माना। उन्होंने, लम्बे समय तक करीना से बात नहीं की।
कहो न प्यार है
निर्माता निर्देशक राकेश रोशन ने जब अपने बेटे ह्रितिक रोशन की लॉन्चिंग के लिए फिल्म 'कहो न प्यार है' का निर्माण शुरू किया तो अपने दोस्त की भतीजी करीना कपूर को साइन किया। उस समय तक करीना कपूर ने कोई फिल्म साइन नहीं की थी। लेकिन, करीना की माँ बबिता के नखरों ने राकेश रोशन को परेशान कर दिया। फिर करीना कपूर ने 'कहो न प्यार है' को मेल डोमिनटेड फिल्म बता कर छोड़ दिया। इतिहास गवाह है कि ह्रितिक रोशन के साथ करीना कपूर के बजाय अमीषा पटेल की फिल्म 'कहो न प्यार है' बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।
ब्लैक
मधुर भंडारकर के अलावा संजयलीला भंसाली की फिल्मों को भी खूब नकारा। अब यह बात दीगर है कि भंसाली की करीना कपूर द्वारा ठुकराई गई सभी फ़िल्में सुपर हिट हुई। इनमे एक फिल्म ब्लैक भी थी। बाद में ब्लैक के अंधी और गूंगी-बहरी लड़की के किरदार को रानी मुख़र्जी ने किया। फिल्म बड़ी हिट हुई और रानी मुखर्जी को फिल्मफेयर अवार्ड मिला।
राजेंद्र कांडपाल
करीना कपूर की समझ का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही फ्लॉप फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी। वह अब तक कोई पचास फिल्मों में मुख्य भूमिका, सह-भूमिका और कैमिया कर चुकी है। मगर, इनमे से केवल १५ फ़िल्में ही हिट साबित हुई हैं। इनमे भी ज़्यादा बॉडीगार्ड, सिंघम रिटर्न्स, गोलमाल सीरीज की फ़िल्में और ३ इडियट्स जैसी फ़िल्में नायक प्रधान फ़िल्में ही हैं । नायिका प्रधान चमेली जैसी फिल्म अपवाद ही है। वह २००० से फिल्मों में हैं। चौदह साल के दौरान उनका बॉलीवुड में अपना कोई स्थान न बना पाना, उनकी निर्णय क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। उन्होंने कुछ ऎसी फ़िल्में छोड़ीं, जो न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट हुईं, बल्कि इन फिल्मों से इनकी नायिका अभिनेत्रियों का दर्ज़ा ख़ास बना। करीना कपूर ने 'राम-लीला' के बजाय 'सत्याग्रह' और 'गोरी तेरे प्यार में' को महत्त्व दिया। अब यह बात दीगर है कि सितारा बहुल सत्याग्रह तक फ्लॉप हो गयी।
करीना कपूर ने छोड़ी थी यह फ़िल्में
करीना कपूर ने कुछ ऎसी फ़िल्में छोड़ीं, जो बाद में उनकी समकालीन किसी दूसरी अभिनेत्री के पास गयी तथा उनके द्वारा छोड़ी गयी यह सभी फ़िल्में बड़ी हिट फ़िल्में साबित हुई। पेश है ऎसी ही कुछ फ़िल्में -गोलियों की रासलीला -राम लीला
संजयलीला भंसाली अपनी फिल्म 'राम-लीला' का प्रस्ताव लेकर पहले करीना कपूर के पास ही गए थे। लेकिन, करीना कपूर ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। हो सकता है फिल्म के प्रति उनका ठंडा रुख रणवीर सिंह के कारण बना हो। लेकिन, उन्होंने बताया यही कि फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें एक्साइटिंग नहीं लगी थी। अब यह बात दीगर है कि संजयलीला भंसाली की 'राम-लीला' रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी के साथ गोलियों की रासलीला -राम लीला बन कर सौ करोडिया फिल्म बनी।
हम दिल दे चुके सनम
करीना कपूर 'राम-लीला' से पहले संजयलीला भंसाली की एक अन्य फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' को ठुकरा चुकी थी। हम दिल दे चुके सनम' करीना कपूर की डेब्यू फिल्म बनने वाली थी। इस फिल्म के नायक भंसाली के प्रिय अभिनेता सलमान खान ही थे। करीना कपूर को लगता था कि नंदिनी के किरदार के लिए वह बहुत छोटी थी। फिल्म में उनके नायक सलमान खान और अजय देवगन भी उम्र में करीना कपूर से काफी बड़े थे। बाद में, नंदिनी का किरदार ऐश्वर्या राय ने किया। सलमान खान और ऐश्वर्या राय तथा फिल्म हम दिल दे चुके सनम सुपर डुपर हिट फिल्म साबित हुई। यहाँ उल्लेखनीय है कि करीना कपूर के करियर की बड़ी हिट फ़िल्में अजय देवगन और सलमान खान के साथ ही हैं।
चेन्नई एक्सप्रेस
शाहरुख़ खान को नायक बना कर 'चेन्नई एक्सप्रेस' बनाने वाले रोहित शेट्टी फिल्म का पहला प्रस्ताव लेकर करीना कपूर के पास ही गए थे। लेकिन, करिश्मा कपूर ने इस फिल्म को साफ़ ठुकरा दिया था। हालाँकि, वह चेन्नई एक्सप्रेस के नायक शाहरुख़ खान के साथ 'रा.वन' जैसी हिट फिल्म दे चुकी थी। चेन्नई एक्सप्रेस दीपिका पादुकोण के पास आयी। इस फिल्म ने दीपिका पादुकोण को २०१३ में टॉप की अभिनेत्री बना दिया। अब यह बात दीगर है कि करीना कपूर कहती हैं कि उन्हें 'चेन्नई एक्सप्रेस' छोड़ने का कोई दुःख नहीं।
क्वीन
विकास बहल की फिल्म 'क्वीन' ने अभिनेत्री कंगना रनौत को बॉक्स ऑफिस की क्वीन बना दिया था। हालाँकि, फिल्म के निर्देशक विकास साफ़ कहते हैं कि क्वीन के लिए कंगना रनौत ही उनकी पहली पसंद थी। परन्तु, इसके बावजूद करीना कपूर के कैंप का दावा है कि विकास बहाल 'क्वीन' का प्रस्ताव लेकर पहले कंगना के पास आये थे।
फैशन और पेज ३
मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' ने अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल रिटर्न्स' के सामने बढ़िया बिज़नेस किया था। इस फिल्म ने फिल्म की नायिका प्रियंका चोपड़ा को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिलवाया था। परन्तु, फैशन में प्रियंका चोपड़ा को सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार दिलवाने वाला मेघना का रोल पहले करीना कपूर के पास ही गया था। करीना कपूर द्वारा इस फिल्म को ठुकराने के बाद ही मधुर प्रियंका के पास गए। अगर, करीना ने फैशन मंज़ूर कर ली होती तो २९ अक्टूबर २००८ को वह दो हिट फिल्मों 'फैशन' और 'गोलमाल रिटर्न्स' की नायिका बन गयी होती। इसी प्रकार से करीना कपूर ने मधुर की फिल्म 'पेज ३' भी छोड़ दी थी। मधुर ने 'पेज ३' को कोंकणा सेन शर्मा के साथ बनाया। फिल्म बड़ी हिट हुई।
कल हो न हो
करण जौहर की शाहरुख़ खान, प्रीटी सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'कल हो न हो' बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। करण जौहर इस फिल्म में करीना को साइन करना चाहते थे। परन्तु करीना ने उन्हें साफ इंकार कर दिया। उसके बाद ही करण ने प्रीटी जिंटा को साइन कर लिया। करीना द्वारा 'कल हो न हो' को इंकार करने का करण ने बड़ा बुरा माना। उन्होंने, लम्बे समय तक करीना से बात नहीं की।
कहो न प्यार है
निर्माता निर्देशक राकेश रोशन ने जब अपने बेटे ह्रितिक रोशन की लॉन्चिंग के लिए फिल्म 'कहो न प्यार है' का निर्माण शुरू किया तो अपने दोस्त की भतीजी करीना कपूर को साइन किया। उस समय तक करीना कपूर ने कोई फिल्म साइन नहीं की थी। लेकिन, करीना की माँ बबिता के नखरों ने राकेश रोशन को परेशान कर दिया। फिर करीना कपूर ने 'कहो न प्यार है' को मेल डोमिनटेड फिल्म बता कर छोड़ दिया। इतिहास गवाह है कि ह्रितिक रोशन के साथ करीना कपूर के बजाय अमीषा पटेल की फिल्म 'कहो न प्यार है' बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।
ब्लैक
मधुर भंडारकर के अलावा संजयलीला भंसाली की फिल्मों को भी खूब नकारा। अब यह बात दीगर है कि भंसाली की करीना कपूर द्वारा ठुकराई गई सभी फ़िल्में सुपर हिट हुई। इनमे एक फिल्म ब्लैक भी थी। बाद में ब्लैक के अंधी और गूंगी-बहरी लड़की के किरदार को रानी मुख़र्जी ने किया। फिल्म बड़ी हिट हुई और रानी मुखर्जी को फिल्मफेयर अवार्ड मिला।
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 9 January 2015
नहीं रहे 'टाइम मशीन' के 'बर्ड' टेलर
अल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्म 'द बर्ड्स' और विज्ञानं फंतासी क्लासिक 'द टाइम मशीन' के नायक रॉड टेलर का निधन हो गया। वह ८४ वर्ष के थे। ऑस्ट्रेलियाई मूल के रॉड ने नब्बे से ज़्यादा फिल्मों और टीवी सीरीज में अभिनय किया था। रॉड ने सत्तर के दशक में फिल्मों में काम मंदा चलने पर टीवी उद्योग में काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने बेयरकैट्स, द ऑरेगॉन ट्रेल, फाल्कन क्रेस्ट एंड वॉकर, टेक्सास
रेंजर में अभिनय किया। उन्होंने जैकलिन बौविएर कैनेडी और चार्ल्स एंड
डायना: अ रॉयल लव स्टोरी जैसी टीवी मूवीज में भी अभिनय किया। ११ जून १९३० को सिडनी ऑस्ट्रेलिया के एक गांव में पैदा रॉड टेलर ने बतौर कमर्शियल आर्टिस्ट अपने अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत १९५४ में ऑस्ट्रेलियाई फिल्म डायरेक्टर ली रॉबिंसन की फिल्म ' किंग ऑफ़ द कोरल सी' से की। संयोगवश उन्होंने इस फिल्म में एक अमेरिकन का किरदार किया था। ऑस्ट्रेलिया में टेलर ने लॉन्ग जॉन सिल्वर और ट्रेझर आइलैंड के अनाधिकारिक सीक्वल में अभिनय किया। इन फिल्मों के लिए उन्हें एक्टर ऑफ़ द ईयर अवार्ड मिला। हॉलीवुड में उनके अभिनय की शुरुआत वाया टीवी हुई। उन्होंने स्टूडियो ५७ जैसे शो और हेलल ओन फ्रिस्को बे जैसी फिल्में की। एमजीएम की फिल्म समबडी अप देअर लाइक में बॉक्सर रॉकी ग्राज़्यनो के रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट किया गया। लेकिन, असफलता हाथ लगी। परन्तु अपने ब्रुकलिन उच्चारण के कारण उन्होंने एमजीएम की कर्णधारों को प्रभावित किया और द कटेरेड अफेयर, रैन्ट्री काउंटी और आस्क अन्य गर्ल जैसी फिल्मों में छोटे रोल पाने में सफलता हासिल की। १९५८ में रिलीज़ सेपरेट टेबल्स में उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका मिली। फिल्म 'एंड व्हेन द स्काई वास ओपेन्ड से उन्होंने हॉलीवुड को प्रभावित किया। १९६० में रिलीज़ साईंफाई फिल्म टाइम मशीन में उन्हें एक हजार साल बाद के भविष्य में जाने वाले नायक की मुख्य भूमिका मिली। अल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्म 'द बर्ड्स' में रॉड ने एक ऐसे आदमी की भूमिका की थी, जिसके घर और गाँव पर खतरनाक पक्षियों ने आक्रमण कर दिया था। साठ के दशक में रॉड की ज़्यादा फ़िल्में एमजीएम के साथ ही थी। इनमे 'द वीआईपी', 'यंग कसीडी', 'द लिक्वीडेटर' और 'द गिलास बॉटम बोट' उल्लेखनीय थी। दशक के आखिर में रॉड ने एक्शन भूमिकाएं करनी शुरू कर दी। 'चूका', 'डार्क ऑफ़ द सन', 'नोबडी रन्स फॉरएवर' और 'डार्कर देन एम्बर' उनकी एक्शन फ़िल्में थी। टरनटीनो की २००९ में रिलीज़ फिल्म इनग्लोरियस बास्टर्ड्स में उन्होंने चर्चिल का किरदार किया। यह रॉड की आखिरी फिल्म थी। उन्हें स्क्रीन एक्टर्स एंड क्रिटिक चॉइस अवार्ड्स भी मिला।
Labels:
Hollywood,
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 7 January 2015
लो फिर आ गयी अस्सी के दशक की याद....!
मुंबई के सबसे पुराने सिनेमाघर ईरोस में षमिताभ के ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर मौजूद लोगों को अनायास ही ८० के दशक की याद आ गयी। ८० के दशक में अपने किसी चहेते सितारे को देखने लिए प्रशंसक दर्शकों की भारी भीड़ में सिनेमाघरों के बाहर इकट्ठा
हो जाया करती थी। आज कल ऐसा नजारा बहुत कम देखने मिलता है। सदी के महानायक
अमिताभ बच्चन अभिनेता धनुष और अक्षरा की आगामी फिल्म षमिताभ का ट्रेलर लॉन्च
मुंबई में चर्चगेट स्थित इरोस सिनेमाहॉल में होने वाला था । ट्रेलर लॉन्च पर सिनेमा हॉल
पर बड़े पोस्टर्स लगाये गए थे। ज़ाहिर है कि फिल्म प्रेमियों और अपने अपने सितारों के प्रशंसक दर्शको को यह पता चल गया था कि इस ट्रेलर रिलीज़ के लिए अमिताभ बच्चन भी आ रहे है। देखते ही देखते सिनेमाघर के बाहर उनके प्रशंसको की
भीड़ बढ़ गयी।.यह भीड़ इतनी ज्यादा हो गयी थी कि सिनेमा मैनेजमेंट को अधिक सुरक्षा बल को कार्यक्रम के
स्थल पर बुलाना पड़ा । साफ़ तौर पर यह नजारा ८० के दशक की याद दिलाता जब इतनी ज्यादा
भीड़ सिनेमाहॉल के बाहर अपने चहीते सितारे की झलक पाने की खातिर घंटो
इंतजार किया करती थी ।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अंधे लोग में देश भक्त शक्ति कपूर
हिंदी फिल्म दर्शक शक्ति कपूर को फिल्मों के बैड मैन के रूप में पहचानते हैं। हालाँकि, कुछ फिल्मों में उन्होंने प्रभावशाली चरित्र भूमिका या कॉमिक किरदार किया है। लेकिन, बैड मैन का टैग उन पर चिपक सा गया है। अब उनकी बेटी श्रद्धा हिंदी फिल्मों की नायिका के बतौर नाम बना रही है। तो क्या शक्ति कपूर अब अपनी इमेज बदलना चाहते हैं ? निर्देशक हरिमोहन वर्मा की फिल्म 'अंधे लोग' से तो ऐसा ही लगता है। इस फिल्म में शक्ति कपूर एक देश भक्त शिक्षक के किरदार में हैं। वह समाज की बुराइयों और कमज़ोर वर्गों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठाता है। यह फिल्म शक्ति कपूर की अब तक की फिल्मों में उनकी छवि के विपरीत छवि वाली फिल्म है। इस किरदार को करने के बारे पूछे जाने पर शक्ति कपूर कहते हैं, "आज गांधी जी के सिद्धांतों के विरुद्ध लोग बुरा न देखो, बुरा न कहो और बुरा न सुनो की तर्ज़ पर सामजिक बुराइयों के विरुद्ध आवाज़ नहीं उठाते। हम हादसे के बाद कैंडल मार्च ज़रूर निकालते हैं, लेकिन हादसे के समय मौजूद रहने के बावजूद आवाज़ नहीं उठाते। हम इस फिल्म के ज़रिये यही सन्देश देना चाहते है।" फिल्मों में बतौर कैमरामैन कई सालों से काम कर रहे हरिमोहन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है 'अंधे लोग' । अंधे लोग में शक्ति कपूर के अलावा काजल शर्मा, सोनाली जोशी, राज कापसे, यास्मीन खान, विकास वर्मा और प्रिंसेस शिरीन भी महत्वपूर्ण भूमिका में है। इस फिल्म का निर्माण ससिया प्रोडक्शंस और ब्रूसली फिल्म्स के सहयोग से किया गया है।
राजेंद्र कांडपाल
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)