Wednesday, 18 March 2015

डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार फिल्मों की 'आइकॉन एक्ट्रेस'

सत्तर के दशक की मशहूर अभिनेत्री रति अग्निहोत्री ने अपने पति के खिलाफ घरेलु हिंसा और धमकी दिए जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज़ कराई है।  ५४ वर्ष की इस अभिनेत्री का कहना है कि वह कई सालों से मारपीट का शिकार हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि रति अग्निहोत्री ने अपना सक्रिय फिल्म करियर छोड़ कर १९८५ में एक बिल्डर अनिल विरवानी से विवाह किया था।  इन दोनों के एक बेटा तनुज विरवानी भी है, जिसने २०१३ में फिल्म 'लव यू सोणिये' से असफल फिल्म डेब्यू किया था।
रति अग्निहोत्री अकेली अभिनेत्री नहीं, जो डोमेस्टिक वॉयलेंस का शिकार हुई हैं या जिसके साथ उनके बॉय फ्रेंड ने मार पीट की है।  बॉलीवुड अभिनेत्रियों की त्रासदी का यह लम्बा सिलसिला है।कैसी विडम्बना है कि यूथ आइकॉन मानी जाने वाली यह अभिनेत्रियां अपने पतियों एवं पुरुष मित्रों से मार खाने के लिए मज़बूर हैं। ख़ास बात यह है कि विश्व में अपनी सुंदरता का परचम लहराने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां तक पतियों की हिंसा का शिकार होती हैं।  तीन साल पहले पूर्व मिस वर्ल्ड और फिल्म अभिनेत्री युक्ता मुखी ने भी अपने पति प्रिंस तुली के खिलाफ मारपीट करने और अस्वाभाविक सेक्स करने का आरोप लगाया था । रिया पिल्लै ने टेनिस खिलाड़ी लीएंडर पेस पर डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगाया था। यह ताजातरीन मामले हैं।
ऐश्वर्या राय से मारपीट
१९९४ की मिस यूनिवर्स ऐश्वर्या राय की बॉलीवुड फिल्मों में सलमान खान के साथ जोड़ी काफी हॉट मानी जाती थी।  हालाँकि, इन दोनों ने बहुत कम फ़िल्में की, लेकिन रोमांस खूब सुर्ख हुआ।  सलमान खान बददिमाग एक्टर माना जाता है।  वह ऐश्वर्या राय के दूसरे स्टार्स के साथ फ़िल्में करने से चिढ़ता था।  इसलिए एक दिन सलमान खान ने फिल्म चलते चलते के सेट पर ऐश्वर्य के साथ मारपीट की और उनकी कार तोड़ डाली। शाहरुख़ खान से भी गाली गलौच की। इससे पहले भी ऐश्वर्या राय के मातापिता ने २००० में सलमान खान के द्वारा रात में उनके घर में ज़बरदस्ती घुसने की कोशिश की रिपोर्ट लिखाई थी ।  ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के द्वारा उनसे मारपीट करने और चोट पहुंचाने की बात एक अख़बार को इंटरव्यू में भी स्वीकार की थी।  मज़ेदार बात यह थी कि ऐश्वर्या राय को इस मारपीट के बावजूद अपनी फिल्म के सेट पर ऐसे पहुँचना होता था, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। सलमान खान के हिंसक स्वाभाव के कारण ऐश्वर्या राय ने सलमान खान से  किनारा कर लिया।
यहाँ भी सलमान खान
सलमान खान की हिंसा का शिकार सोमी अली भी हुई थी।  वह सलमान खान से शादी करना चाहती थी।  लेकिन, सलमान खान के हिंसक व्यवहार ने उन्हें इतना डरा दिया कि उन्होंने सलमान खान से अपने सम्बन्ध तोड़े ही, वह अमेरिका भी चली गई।  आजकल वह एक एनजीओ के ज़रिये हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद करती हैं। सलमान खान के द्वारा 'एक था टाइगर की शूटिंग के दौरान अपनी प्रेमिका और फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ की छोटे कपडे पहनने के कारण छड़ी से पिटाई की खबरें भी फैली। हालाँकि, इसे फिल्म पब्लिसिटी बता कर टाल दिया गया। लेकिन, यह सच्चाई है कि सलमान खान, जब तब कैटरीना  कैफ की फिल्म के सेट पर पहुँच उनके साथ हिंसा करता ही था, बल्कि वैनिटी वन में ले जाकर ज़बरदस्त सेक्स भी करता था।
अमिताभ बच्चन भी कम नहीं
परवीन बाबी अपने आखिरी वक़्त में सिज़ोफ्रेनिक हो गई थी।  अपनी मौत से कुछ दिन पहले उन्होंने अमिताभ बच्चन पर मानसिक प्रताड़ना देने और किडनैप करने का आरोप लगाया था।  अमिताभ बच्चन की ऊंची पोजीशन और परवीन बाबी के मानसिक दशा को देख कर किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया।  हालाँकि, यह सच्चाई है कि परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।  छोटी मोटी फिल्मों की अभिनेत्री सयाली भगत ने भी एक पत्रिका को इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के द्वारा शारीरिक छेड़ छाड़ करने का आरोप लगाया था।  इस इंटरव्यू को लेकर हंगामा होने पर सयाली भगत अपनी बात से मुकर गई।  लेकिन, इंटरव्यू लेने वाली पत्रिका के पास यह बातचीत टेप में सुरक्षित है।
छोटे मियां सुभान अल्लाह
रणवीर शोरे हिंदी फिल्मों में दर्शकों को हंसाने का काम करते हैं।  इसलिए यह विश्वास करना मुश्किल होता है कि वह अपनी प्रेमिका के लिए हिंसक भी हो सकते हैं। कोंकणा सेन शर्मा से शादी से पहले रणवीर शोरे के अभिनेत्री पूजा भट्ट से सम्बन्ध थे। एक दिन पूजा भट्ट ने रणवीर के खिलाफ मारपीट करने की पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई।  रणवीर गिरफ्तार भी हुए।  इसके साथ ही रणवीर और पूजा भट्ट रोमांस ख़त्म हो गया। अभी आदित्य पंचोली एक पब में मारपीट करने के कारण गिरफ्तार हुए थे।  आदित्य गर्म दिमाग एक्टर हैं।  उनका अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ अफेयर सुर्खियां पा रहा था।  हालाँकि आदित्य पूर्व अभिनेत्री ज़रीना वहाब से विवाहित हैं।  एक दिन कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली मारपीट करने का आरोप लगा कर सारे सम्बन्ध ख़त्म कर लिए। सोनल चौहान को तो उसके बॉय फ्रेंड साहिल ज़ारू ने एयरपोर्ट पर मामूली कहासुनी के थप्पड़ जड़ दिया।
प्रीटी जिंटा भी नहीं बची
प्रीटी जिंटा बॉलीवुड की मर्द अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं।  जब पूरा बॉलीवुड शाइनी आहूजा के खिलाफ था, तब प्रीटी ने उनका साथ दिया।  अंडरवर्ल्ड को ललकारने वाली भी प्रीटी ही थी। इसलिए प्रीटी जिंटा का अपने बॉय फ्रेंड की हिंसा का शिकार होना चकित करता है। पिछले दिनों अभिनेत्री प्रीटी जिंटा ने अपने लम्बे समय के बॉय फ्रेंड और बिज़नेस पार्टनर नेस वाडिया के साथ अपने रोमांस को द एंड करने के साथ नेस पर उनके साथ मार पीट करने और सिगरेट से जलाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज कराई।
जान दे दी जिया खान ने ! 
सबसे दर्दनाक मामला जिया खान का है।  गजिनी में आमिर खान की सह नायिका और निःशब्द में अमिताभ बच्चन की हीरोइन जिया खान आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से प्रेम करती थी। जिया की माँ के अनुसार वह लगातार सूरज की मारपीट का शिकार होती रहती थी।  तंग आकर जिया ने आत्महत्या कर ली।  इस पर जिया की माँ ने सूरज पंचोली पर बेटी के साथ मारपीट करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया।
पुराना है सिलसिला
बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने पुरुष मित्रों और पतियों से पीटने के लिए ही बनी है। यह आज की नहीं हमेशा की बात है। मॉडल से एक्टर बनी सेक्सी और बोल्ड ज़ीनत अमान की कहानी भी ऐश्वर्या जैसी ही थी।  उन्होंने पहले से शादी शुदा संजय खान से फिल्म अब्दुल्ला के सेट पर निकाह पढ़वाया था।  बताते हैं कि निकाह के दूसरे दिन ही संजय खान ने ज़ीनत के गाल पर एक ज़ोरदार तमाचा मारा था। संजय खान उन के साथ पहले से ही मारपीट करते रहते थे।  जब संजय खान की बीवी ज़रीन को  संजय के ज़ीनत से निकाह की बात का पता चली तो वह आग बबूला हो कर ज़ीनत के होटल पहुँच गई।  ज़रीन को देख कर संजय ने पाला बदल लिया। उन्होंने पत्नी के सामने ही ज़ीनत को गालियां दी और बुरी तरह से मारा । इस मारपीट का निशान ज़ीनत की आँख में आज भी नज़र आता है। इसके बाद ज़ीनत अमान ने एक छोटे एक्टर मज़हर खान से शादी की।  लेकिन, मज़हर खान भी ज़ीनत को मारता पीटता था।  तंग आकर ज़ीनत ने मज़हर से तलाक़ का मुक़दमा दायर कर दिया।  अब यह बात दीगर है कि तलाक़ से पहले ही मज़हर खान की मृत्यु हो गई।
नीतू सिंह, डिंपल कपाड़िया
रफू चक्कर, झूठा कहीं का, खेल खेल में, ज़हरीला इंसान, धन दौलत और दूसरा इंसान की हिट नीतू सिंह-ऋषि कपूर जोड़ी ने प्रेम विवाह किया।  फेमस कपूर खानदान की बहु बनने के लिए नीतू सिंह ने हिंदी फिल्मों को भी अलविदा कह दिया।  लेकिन, शादी से पहले वैलेंटाइन जोड़ीदार का खिताब पाने वाले ऋषि कपूर शादी के बाद बिलकुल बदल गए।  वह शराब के नशे में नीतू सिंह को बुरी तरह से मारते पीटते थे।  एक दिन, १९९७ में बुरी तरह घबराई नीतू सिंह ने पुलिस में ऋषि कपूर के खिलाफ हिंसा करने की रिपोर्ट लिखवाई।  अब यह बात दीगर है कि बात आगे नहीं बढ़ी।  नीतू सिंह और ऋषि कपूर आज भी साथ रहते हैं।  लेकिन, जानकार ऋषि कपूर के द्वारा नीतू सिंह से मारपीट के पुख्ता सबूत रखते हैं।
डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना से १५ साल छोटी थी, जब उनका राजेश खन्ना से विवाह हुआ। कुछ दिन तो इस जोड़ी का सब ठीक ठाक रहा।  दो बच्चियां भी हुई।  लेकिन, शराब और औरतबाज़ राजेश खन्ना डिंपल से गालीगलौच करने लगे।  शराब पीने के बाद वह हिंसक हो जाते।  काफी दिनों तक डिंपल यह सब सहती रही।  लेकिन, जब राजेश खन्ना का नाम टीना मुनीम के साथ गंभीरता से जुड़ने लगा और वह इसे रोक नहीं पाई तो अपनी दोनों लड़कियों को लेकर आशीर्वाद से बाहर चली आई।  राजेश खन्ना के बीमार होने पर वह फिर वापस आई और अंतिम समय तक साथ रहीं।
पिटती हैं टीवी एक्ट्रेस भी
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने पति राजा चौधरी के खिलाफ मारपीट करने की पुलिस कंप्लेंट कई बार दर्ज कराई थी। राजा चौधरी भी एक्टर है।  लेकिन, बद्तमीज़ स्वाभाव और शराब पीने के आदतों के कारण उसे फ़िल्में या टीवी सीरियल मिलते नहीं थे।  इस हताश में वह शराब पीकर श्वेता से मारपीट करता था। यह सिलसिला १४ साल तक चलता रहा।  तंग आकर श्वेता तिवारी ने २०१२ में राजा से तलाक़ लेकर दूसरे लडके से शादी कर ली थी।  एकता कपूर के मशहूर सीरियल कुसुम का जाना पहचाना चेहरा रुचा गुजराती भी अपने बिजनेसमैन पति मितुल संघवी और सास ससुर से सताई जाती थी।  उन्हें खाना नहीं दिया जाता था। उनके पास अपने खर्च के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे। मितुल रुचा की पिटाई भी करता था। टीवी पर बीजेपी नेता प्रमोद महाजन के बेटे से शादी करने वाली टीवी एक्ट्रेस डिम्पी गांगुली ने भी शादी के कुछ समय बाद राहुल द्वारा छोटी छोटी बात पर उसे लात घूंसों से मारने की शिकायत की। राहुल के ऊपर मारपीट के आरोप उनकी पहली पत्नी ने भी लगाए थे।

राजेंद्र कांडपाल

राम कपूर के रैपर बनने में 'कुछ कुछ लोचा है'

राम कपूर अपने टीवी सीरियलों 'दिल से' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' से गंभीर अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। सीरियल 'दिल की बातें दिल ही जाने' में राम कपूर एक कैंसर पेशेंट महिला के पति का किरदार कर रहे हैं, जो नहीं चाहता है कि उसी पत्नी असमय ही मौत को गले लगाए।  इन गंभीर सीरियलों में उन्हें देख कर कोई कह नहीं सकता कि वह सत्तर के दशक के हिंदी फिल्मों के नायकों की तरह उछल-कूद स्टाइल में नाच गा भी सकते हैं।  लेकिन, फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' में वह रंगीन कपडे पहने रैपर बने नाचते गाते दिखाई देंगे। फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' में राम कपूर एक गुजरती बिजनेसमैन का किरदार कर रहे हैं।  वह फिल्म की नायिका सनी लेओनी को पटाने के लिए कौन कौन से जतन नहीं करता।  रैपर का रूप सनी लेओनी को पटाने के लिए राम कपूर का गुजराती टोटका है। जिन लोगों ने इस गीत के फिल्मांकन को देखा है, वह बताते हैं कि राम कपूर सचमुच रैपर नज़र आ रहे थे।  लगता नहीं था कि टीवी सीरियलों को एक गंभीर एक्टर इतना मजाकिया किरदार भी इतनी सहजता से कर सकता है।  उनका दावा है सिनेमाघरों में बैठे दर्शक राम कपूर का यह किरदार देख कर हँसते हँसते बेहाल हो जायेंगे।  राम कपूर की अभिनय क्षमता के प्रशंसक बन गए फिल्म के निर्देशक देवांग ढोलकिया कहते हैं, "राम कपूर बेजोड़ अभिनेता हैं। यह फिल्म साबित करती है कि  वह कुछ भी कर सकते हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है।  उनके रैपर अवतार के साथ तो दर्शक खुद भी नाचने गाने लगेंगे। मैं उनके साथ काम करके बेहद खुश हूँ और आगे भी फ़िल्में करना चाहूँगा।"





मुरुगडॉस की 'अकीरा' सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने एआर मुरुगडॉस के निर्देशन में अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी।  शूटिंग शुरू होने से पहले तक फिल्म के शीर्षक को गोपनीय रखा गया था।  केवल इतना ही साफ़ किया गया था कि सोनाक्षीं सिन्हा की यह फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म में अनुराग कश्यप  के विलेन का किरदार करने और शत्रुघ्न सिन्हा के अपनी बेटी के रील लाइफ पिता बनने की खबरें भी थी। शूटिंग शुरू होने पर फिल्म का जो पहला शॉट लिया गया, उसके क्लैप बोर्ड पर 'फॉक्स स्टार स्टूडियोज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 'अकीरा' डायरेक्टर एआर मुरुगडॉस डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी आरडी राजशेखर लिखा हुआ था।  सबसे पहले सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्म ५८बी सीन फिल्माया गया।  निर्देशक एएआर मुरुगडॉस अब तक दो १०० करोड़िया फ़िल्में 'गजिनी' और 'हॉलिडे अ सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी' बॉलीवुड को दे चुके हैं। अक्षय कुमार के साथ 'हॉलिडे' के बाद सोनाक्षी सिन्हा की मुरुगडॉस के साथ 'अकीरा' दूसरी फिल्म है।  'अकीरा' एक जापानी शब्द है।  संस्कृत भाषा के इस शब्द का अर्थ सुन्दर शक्ति होता है। सोनाक्षी सिन्हा सुन्दर हैं। वह फिल्म में एक्शन कर रही हैं। उनका रोल  एक शांत और गंभीर लड़की का किरदार है, जो मज़बूर को कर अपने विरोधियों पर हमला करती है।   ज़ाहिर है कि फिल्म का शीर्षक 'अकीरा' उन पर और उनके किरदार पर फिट बैठता है।  अभी फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के नायक का नाम तय नहीं किया गया है। फिल्म की शूटिंग मुंबई और राजस्थान में होगी। 








Tuesday, 17 March 2015

एक फैशन शो ऐसा भी !

आम तौर पर फैशन शो और रैंप की बात की जाये तो आँखों के सामने रैम्प पर लहराती -बलखाती कुछ खूबसूरत हसीनायें घूम जाती हैं ।  लेकिन पिछले दिनों मुंबई में कुछ अलग ही तरह का फैशन शो देखने को मिला । यह फैशन शो था , ,  और महीने की गर्भवती महिलाओं का। हालाँकि, फैशन शो का हिस्सा बनना कोई आसान काम नहीं। इसके बावजूद यह महिलायें पूरे जी जान से इस शो में जुटी हुई थी ख़ास बात यह थी कि यह शो लगातार   घंटे तक चला, इसके बावजूद यह युवतियां ख़ुशी - ख़ुशी रैंप पर चल रही थी । इस शो के लिए मुंबई से २५ गर्भवती महिलाओं का चुनाव किया गया था ।  शो तीन दौर तक चला पहले दौर में सभी सुंदरी माताओं ने अपने बारें में बताया। दूसरे दौर में सभी ने अपनी गर्भावस्था की सुंदर स्मृतियों को  साझा किया। आखिरी दौर में जजों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया गया । इस शो की  जज मॉडल अमृता रायचंद, टीवी और फिल्म अभिनेत्री बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, मुंबई की मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ किरण कोल्हो तथा गर्भ विशेषज्ञ  सोनाली शिवलानी थी। इनके अलावा कोर्डल लाइफ के प्रबंध निदेशक श्री मेघनाथ रॉय और चाइल्ड मेगज़ीन की संपादक चौधरी गीतिका सुसन भंडारी भी जज के पैनल में शामिल थी । इस शो की विजेता रही  श्रीमती प्रियंका गांधी, जो कि एयर होस्टेज रह चुकी हैं।  दूसरे नंबर पर रही श्रीमती नंदिनी रविशंकर और तीसरे स्थान पर रही  श्रीमती गोधूलि  दुबे । इस अनूठे फैशन शो की जज बन कर खुश अभिनेत्री बरखा ने कहा, " मैं रैम्प पर चल रही सभी माँओ को देख कर हैरान हूँ। सभी  गर्भवती होने के बावजूद कितनी खूबसूरती के साथ चल रही थी। ऐसे समय में मैं तो इतने विश्वास के साथ नहीं चल सकती थी। " इस शो की आयोजक गीतिका सुसन भंडारी ने बताया, "इस तरह के फैशन शो आयोजित होने से गर्भवती महिलाओं के जीवन में कुछ रोमांच आता है, जो कि उनके लिए बहुत ही अच्छा रहता है।  इसी तरह के कुछ शो  हम निकट भविष्य में दिल्ली, बंगलौर और हैदराबाद में भी आयोजित करेगें "


Monday, 16 March 2015

अब विद्या बालन बनेंगी सुचित्रा सेन

अभिनेत्री विद्या बालन एक अन्य बायोपिक फिल्म में काम करने जा रही है। कुछ समय पहले राइमा सेन और रिया सेन ने यह बताया था कि  वह अपनी नानी और फिल्म अभिनेत्री सुचित्रा सेन के जीवन पर फिल्म बनाना चाहती हैं।  विद्या बालन इसी फिल्म में सुचित्रा सेन की भूमिका में होंगी।  'द डर्टी पिक्चर्स' में साउथ की बी-ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्री सिल्क स्मिता के किरदार से विद्या बालन को पुरस्कार और प्रशंसा ढेरों ढेर मिले थे।  ऐसे में उन्होंने खुद पर 'बायोपिक की विद्या' का ठप्पा लगने से बचना था। इसीलिए विद्या ने मिल रहे 'बायोपिक फिल्मों' के ज़्यादातर प्रस्तावों को या तो इंकार कह दिया या होल्ड में रखा।  उन्होंने दूसरी बायोपिक फिल्म महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट और उनकी माँ शिरीन के जीवन पर मोहित सूरी निर्देशित फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' ही मंज़ूर की, जिसमें वह शिरीन का रियल किरदार कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ख़त्म होने जा रही है। अब उनके द्वारा सुचित्रा सेन पर फिल्म स्वीकार की गई है। विद्या बालन को बांगला संस्कृति से बेहद लगाव है।  इस रोल के लिए वह एक बंगाली फिल्म अभिनेत्री के किरदार के लिए पूरी तरह से तैयारी  करना चाहती हैं। सुचित्रा सेन अच्छी डांसर थी।  इस के लिए, विद्या बालन कत्थक सीख रही हैं। वक़्त बताएगा कि  एक पॉपुलर और सेंसिटिव अभिनेत्री के पेचीदा किरदार को विद्या बालन परदे पर कितनी अच्छी तरह से उतार पाती हैं!
 



एकता कपूर का फैशन लेवल 'एक'

एकता कपूर टीवी सीरियल और फिल्मों के निर्माण में अपना मुकाम बनाने के बाद अब फैशन के क्षेत्र में भी उतर आई हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए पारम्परिक पोशाकों, चूड़ियों, कड़ों, बिंदी, आदि की रेंज अपने लेवल 'एक' के ज़रिये पेश करने का बीड़ा उठाया है। एकता कपूर के फैशन लेवल 'एक' की लॉन्चिंग के मौके पर एकता कपूर के टीवी सीरियलों में अभिनय कर चुके या कर रहे साक्षी तंवर, अनीता हसनंदानी, दिव्यांका त्रिपाठी, परिधि शर्मा, सृति झा, करण पटेल आदि सितारे मौजूद थे।  करण पटेल लॉन्चिंग के प्रस्तुतकर्ता थे। एकता कपूर के यह परिधान अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के १८ मार्च से लांच हो रहे चैनल बेस्ट डील टीवी से होम शॉपिंग के ज़रिये खरीदे जा सकेंगे।  अपने फैशन लेवल पर बात करते हुए एकता कपूर ने कहा, "मैं हमेशा से नए क्षेत्रों में काम करना चाहती हूँ। मुझे उम्मीद है कि अपने लेवल के जरिये मैं पूरे देश की महिलाओं तक पहुँच सकूंगी। मेरे उत्पाद आसानी से मिल भी सकेंगे और उचित दाम पर खरीदे जा सकेंगे।"





Sunday, 15 March 2015

आमिर खान को चाहिए तीन पहलवान टीन एज अभिनेत्रियां

अब क्रिसमस २०१६ में आमिर खान की फिल्म दंगल रिलीज़ नहीं होगी। आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं। वह अपने किरदार में डूब कर ही फिल्म करना जानते हैं।  दंगल हरियाणा के एक रियल लाइफ पहलवान महावीर फोगट और उनकी दो बेटियों और भतीजी की कामनवेल्थ गेम्स और विश्व कुश्ती में पदक जीतने की है। फोगाट अपनी बेटियों और भतीजी को इन इवेंट्स के लिए तैयारियां करवाते हैं।  उनकी बेटियां पदक जीतने में कामयाब ही होती है।  इस रोल के लिए आमिर खान को पहलवान जैसा लगना था।  इसके लिए उन्होंने अपना वजन ९० किलो  तक बढ़ा लिया है। उन्हें कुश्ती के गुर  भी सीखने हैं।  सबसे बड़ी बात, फोगट हरियाणा से थे।  इसलिए आमिर खान को हरियाणवी भी सीखनी है और हिंदी का उच्चारण भी हरियाणा वाला रखना है।  बात यहीं ख़त्म नहीं होती।  उन्हें अपनी बेटियों की भी तलाश करनी है।  कंगना रनौत इस रोल के लिए इंकार कर चुकी हैं। तापसी पन्नू और अक्षरा हासन की खबरें भी अफवाह साबित हुई। वैसे भी आमिर खान की बेटियों की भूमिका के लिए कमउम्र और तगड़े बदन की लड़कियों की ज़रुरत है।  हरियाणवी का लहजा इन किरदारों के लिए भी ज़रूरी होगा।  बॉलीवुड की युवा अभिनेत्रियों की इस लॉट में कोई भी अभिनेत्री दंगल की गीता, बबिता और संगीता  के किरदारों में फिट बैठती नहीं लगती।  फिर इन भूमिकाओं के लिए बढे वजन की ज़रुरत होगी।  आजकल की व्यस्त अभिनेत्रियां एक फिल्म के लिए अपना एक साल यो गंवाना नहीं चाहेंगी।  वैसे भी बॉलीवुड एक्ट्रेस का करियर बहुत  छोटा होता है। ऎसी दशा में नितेश तिवारी की फिल्म 'दंगल' क्रिसमस २०१६ में रिलीज़ नहीं हो पाएगी।  पहले फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होनी थी।  लेकिन, अब यह सितम्बर से पहले नहीं हो सकेगी। फिल्म का आमिर खान के ५५ साल के पहलवान वाला हिस्सा सितम्बर से दिसंबर के बीच शूट होगा।  इसके बाद आमिर खान २७ साल के पहलवान दिखेंगे।  इसके लिए उन्हें अपना वजन घटाना होगा।  ऎसी दशा में दूसरा शिड्यूल मई में ही शुरू हो सकेगा। इसी बीच आमिर खान के लिए तीन बेटियों की तलाश पूरी की जाएगी।

राजेंद्र कांडपाल

अजय देवगन अब 'फ़तेह सिंह'

अजय देवगन की पिछली फिल्म 'एक्शन जैक्सन' बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी। लेकिन, फिल्म को बड़ी अच्छी ओपनिंग मिली थी।  इससे अजय देवगन की स्टार अपील साबित होती थी।  यही कारण है कि अजय देवगन के पास फिल्मों की कमी नहीं।  वह अपने निर्देशन में फिल्म 'शिवाय' का निर्माण करने जा रहे हैं।  इस साल उनकी दो फ़िल्में रिलीज़ हो सकती हैं। निशिकांत कामथ के निर्देशन में एक्शन थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' फ्लोर पर है। दृश्यम के बाद मिलन लुथरिया की फिल्म 'बादशाहो' की शूटिंग शुरू हो जाएगी।  इसके बाद अजय देवगन बनेंगे 'फ़तेह सिंह' । 'फ़तेह सिंह' निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म है।  राजकुमार संतोषी चाहते थे कि उनकी फिल्म के सिख करैक्टर को बॉलीवुड के रियल लाइफ सरदार सनी देओल करें।  परन्तु, सनी देओल के 'घायल रिटर्न्स' में बिजी होने के कारण, उन्होंने 'सन ऑफ़ सरदार' यानि अजय देवगन को ले लिया। अजय देवगन की २०१२ में रिलीज़ एक्शन कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत की दोगुनी कमाई की थी।  ज़ाहिर है कि  अजय देवगन भी सरदार के बतौर जमते हैं। राजकुमार संतोषी की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह' में अजय देवगन ने भगत सिंह का किरदार किया था। इस समय राजकुमार संतोषी 'जिस लाहौर नहीं देख्या वह जामिया नहीं' की शूटिंग में बिजी हैं।  इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद संतोषी 'फ़तेह सिंह' की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू करेंगे। 

राजेंद्र कांडपाल

अक्षय कुमार के साथ फिर एक बार 'ब्लिंग' करेंगी लारा दत्ता

लारा दत्ता चार साल बाद फिर कैमरा फेस करने जा रही हैं।  वह प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगी।  'सिंह इज़ ब्लिंग' में अक्षय कुमार की नायिका के बतौर 'कीर्ति 'हीरोपंती' शेनन की जगह एमी जैक्सन आ गई हैं।  लेकिन, फिल्म में लारा दत्ता भी अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी से भरपूर रोमांस करेंगी। संयोग की बात है कि मिस यूनिवर्स २००० लारा दत्ता ने बॉलीवुड में अपने फिल्म करियर की शुरुआत २००३ में अक्षय कुमार की फिल्म 'अंदाज़' से की थी।  इसके बाद इन दोनों ने कोई १३ फिल्मों में साथ काम किया।  इन फिल्मों में से कुछ में लारा दत्ता बेशक अक्षय की नायिका नहीं थी, लेकिन दोनों की जोड़ी का एक साथ एक फिल्म में होना ही, दर्शकों की रूचि फिल्म में बढ़ा देने वाला साबित होता था। लारा दत्ता ने टेनिस स्टार महेश भूपति से शादी कर, फिल्मों से थोड़ा किनारा कर लिया था।   २०११ में वह फिल्म निर्माण में उतरी।  विनय पाठक और खुद को लेकर फिल्म 'चलो दिल्ली' का निर्माण किया। फिल्म में अक्षय कुमार ने लारा दत्ता के पति का कैमिया किरदार किया था। लारा दत्ता का कॉमेडी का सेंस ज़बरदस्त है। उनकी 'मस्ती', 'नो एंट्री', 'पार्टनर' 'डू नॉट डिस्टर्ब', 'हाउसफुल' और 'चलो दिल्ली' जैसी सफल कॉमेडी फ़िल्में इसका प्रमाण हैं।  'सिंह इज़ ब्लिंग' में प्रभुदेवा के निर्देशन में अपने पसंदीदा एक्टर के साथ कॉमेडी करना लारा दत्ता के लिए नया अनुभव होगा।  वह प्रभुदेवा के साथ पहली बार कोई फिल्म कर रही है। जबकि, प्रभुदेवा के साथ अक्षय कुमार 'राउडी राठौर' में काम कर चुके हैं। 'राउडी राठौर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। लारा दत्ता और अक्षय कुमार की १३ फिल्मों में ७ सफल हुई थी।  क्या प्रभुदेवा, लारा दत्ता और अक्षय कुमार की हिट तिकड़ी 'सिंह इज़ ब्लिंग' में सुपरहिट साबित होगी ? इस साल लारा दत्ता बतौर निर्माता 'चलो चाइना' कर रही है। वह 'फितूर', 'नो एंट्री में एंट्री' और 'अभी नहीं तो कभी नहीं' में भी नज़र आएंगी।  'सिंह इज़ ब्लिंग' २ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

Saturday, 14 March 2015

विनय आनंद का पॉप एल्बम

आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया और  दिल ने फिर याद किया जैसी फिल्मों में यादगार  भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेता विनय आनंद अब एक पॉप एलबम के साथ वापसी करने की तैयारी में है।  हिंदी और क्षेत्रिय भाषाओ की फ़िल्मो में  व्यस्त विनय आनंद ने पिछले दो वर्ष से इस एल्बम की तैयारी के लिए फ़िल्मो से ब्रेक ले रखा था। जबकि, कभी रियालिटी शो तो कभी टीवी शो में उनकी वापसी की अटकले लगायी जा रही थी। दरअसल, विनय आनंद कॉलेज के दिनों से ही पॉप स्टार बनना चाहते थे। पिछले कुछ सालों से विनय आनंद  क्षेत्रीय सिनेमा में अभिनय कर रहे है। उन्होंने पचास से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।  इस एल्बम का निर्देशन ज्योती आनंद ने किया हैं  जो तमिल स्टार सिमरन की बहन है। ज्योति आनंद फिल्म आर ... राजकुमार में  प्रभु देवा के साथ बतौर सहायक निर्देशक जुडी थी।  एल्बम का निर्माण  विनय आनंद की कंपनी  फ्लाइंग हॉर्सेस  द्वारा  किया गया  है । दुर्गेश विश्वकर्मा संगीतकार है, जबकि सभी गाने विनय  आनंद के द्वारा गाया गया है। ज्योति आनंद और संजय कबीर एल्बम में गीतकारों के रूप में काम किया है। फ्लाइंग हॉर्सेस जल्द हिन्दी फिल्मों और क्षेत्रीय सिनेमा का निर्माण भी शुरू करेगी । विनय आनंद बताते हैं  "हम एक संगीत परिवार के हैं और मुझमे हमेशा गायन के लिए जुनून था। हालांकि अभिनय प्राथमिक हो गया और गायन पृष्ठभूमि में चला गया। मुझे लगता है मैं हमेशा एक पॉप स्टार बनना चाहता था  और इस एलबम से मैं बहुत खुश हूँ। एल्बम में आठ गाने हैं और वहाँ हर गीत के हर आयु वर्ग के लिए एक अलग ट्रेक  है। और उम्मीद हैं कि यह सबको पसंद आयेगा "

राजेंद्र कांडपाल

जय भानुशाली एक गिटारिस्ट !

क्या क्या न सहे हमने सितम आपकी खातिर ! बॉलीवुड के लिहाज़ से इसे कुछ यो कहा जा सकता है कि क्या क्या न सहे जय ने सितम फिल्मों की खातिर।  मशहूर टीवी स्टार जय भानुशाली भी अपने तमाम पूर्ववर्ती टीवी अभिनेताओं की तरह छोटे परदे से बड़े परदे पर आ गए ।  पहली फिल्म 'हेट स्टोरी २' थी। पूरी फिल्म नायिका सुरवीन चावला पर केंद्रित थी।  'भानुशाली' तो केवल सुरवीन की 'जय' बोलने के लिए थे। फिल्म हिट हुई।  सफलता की पूरी मलाई सुरवीन चावला चट गई।  दूसरी फिल्म आनंद कुमार की 'देसी कट्टे' थी।  कानपूर की पृष्ठभूमि पर देसी कट्टे में जय ने क्रिमिनल शूटर से ओलिंपिक शूटर बनने वाले युवक का किरदार किया था।  यह फिल्म और फिल्म में उनका रोल अहम था।  जय भानुशाली को इसके लिए पिस्तौल चलाना सीखनी पड़ी ताकि अपना किरदार स्वाभाविकता से कर सकें ।  लेकिन, फिल्म फ्लॉप हो गई।  गई भैंस पानी में की तर्ज़ पर जय भानुशाली की पिस्तौल सीखने की मेहनत बेकार चली गई।  अब वह एक बार फिर मेहनत कर रहे हैं।  उन्होंने गिटार बजाना सीखा।  इसलिए कि  वह अपना किरदार स्वाभाविकता से कर सकें।  कौन सी फिल्म ! फिल्म है 'एक पहेली लीला' । फिल्म की पहेली  लीला का किरदार पोर्न स्टार सनी लेओनी ने किया है।  इस फिल्म में जय भानुशाली एक गिटारिस्ट का किरदार कर रहे हैं।  वह अपने  किरदार को सजीवता से कर सकें, इसलिए उन्होंने गिटार बजाना सीखा है।  'एक पहेली लीला' १० अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है।  लेकिन, अभी से कहा जा सकता है कि गई भैंस पानी में यानि जय की मेहनत बेकार होने जा रही है।  इसका मतलब यह नहीं कि  'एक पहेली लीला' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने की भविष्यवाणी की जा रही है ! बेशक फिल्म की असफलता की भविष्यवाणी नहीं की जानी चाहिए।  लेकिन, जय की मेहनत तो किसी भी हाल में बेकार होने जा रही है। अगर फिल्म हिट हो भी गई तो फिल्म की सफलता  की सारी मलाई सनी लेओनी हड़प ले जाएगी।  जैसे कभी सुरवीन चावला ने हड़प  ली थी।  इसके बावजूद हंसमुख चेहरा जय भानुशाली निराश नहीं।  वह कहते हैं, "जब मेरे डायरेक्टर ने कहा कि मैं गिटार के साथ सही हावभाव लाऊँ तो मैं गिटार सीखना शुरू कर दिया।  जब मैंने इसकी ट्रेनिंग शुरू की तो मेरी रूचि इसमे बढ़ने लगी। अब मैं गिटार बजाने में माहिर होना चाहूँगा।  इसे बजाने से शान्ति भी मिलती है।  मैं इसे और बेहतर कर अपने को एंटरटेन करूंगा।"


५० शेड्स ऑफ़ ग्रे ने निकाल दी लाटरी


वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर रिलीज़ हो कर पूरी दुनिया के दर्शकों में तहलका मचा देने वाली उत्तेजक रोमांस वाली फिल्म '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' अभी तक भारत में रिलीज़ नहीं हो सकी।  जैमी डोरनन और डकोटा जॉनसन के बीच जैसे कामुक दृश्य फिल्म में हैं, उनके रहते फिल्म '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' का भारत में रिलीज़ होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है।  फिल्म को  भारत में रिलीज़ करने वाला यूनिवर्सल पिक्चर्स उन कट्स को करने के लिए तैयार नहीं हुआ, जिन पर सेंसर को आपत्ति थी।  वैसे अगर फिल्म के तमाम कामुक दृश्य और संवाद ज्यों का त्यों रहने दिए जाते तो फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट तो होती ही, अपनी फिल्मों में कामुक दृश्य घुसेड़ने के लिए मशहूर एकता कपूर् और महेश  भट्ट जैसे फिल्मकारों के लिए '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' पवित्र पुस्तक बन जाती।  लेकिन, अगर फिल्म से तमाम कामुक दृश्य और संवाद हटा दिए जाएँ तो फिल्म में कुछ बचता भी नहीं है। ऐसे में ऎसी कटी फिल्म को भारत में देखता भी कौन ! लेकिन, जहा तक बाकी दुनिया का सवाल है इन कामुक दृश्यों का तकाज़ा था कि  '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' ने ८५ मिलियन डॉलर का ज़बरदस्त वीकेंड करने के साथ ही अब तक ५५० मिलियन डॉलर का कलेक्शन भी कर डाला है। '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' के तगड़े कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पंडित भी भौंचक है।  इस ज़बरदस्त कलेक्शन ने फिल्म की नायिका अनास्तासिया स्टील का किरदार करने वाली अभिनेत्री डकोटा जॉनसन और नायक क्रिस्चियन ग्रे का किरदार करने वाले अभिनेता जैमी  डोरनन  की तो निकल पड़ी हैं। इरोटिका ट्राइलॉजी की पहली फिल्म की  सफलता के बाद डोरनन और जॉनसन को दूसरी फिल्म के लिए पहली फिल्म से १० गुना ज़्यादा फीस दी जाएगी।  इन दोनों को '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' के लिए २.५० लाख डॉलर में साइन किया गया था।  हॉलीवुड में जिस तरह से फ्रैंचाइज़ी फिल्मों ट्वाईलाईट और हंगर गेम्स को सफलता मिली है, उसके मद्देनज़र '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' की सफलता का फायदा इसके सितारों को मिलना ही था। कहा जाता है कि अभिनेता जैमी डोरनन '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' के कामुक करैक्टर क्रिस्चियन ग्रे की इमेज का प्रभाव अपनी भविष्य की फिल्मों पर पड़ने को लेकर खासे चिंतित थे।  उन्होंने लगभग तय कर लिया था कि  वह सीक्वल फिल्म में काम नहीं करेंगे।  लेकिन, जैसे ही १० गुना ज़्यादा फीस दिए जाने की खबर  सामने आई, डोरनन ने अपना इरादा बदल दिया दिया।  लेकिन, फिल्म के डायरेक्टर सैम टेलर- जॉनसन का सीक्वल फिल्म डायरेक्ट करने इरादा नहीं है।  इसके लिए ज़िम्मेदार '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' ट्राइलॉजी किताब के लेखक  ईएल जेम्स हैं। फिल्म के निर्माण के दौरान जेम्स का सैम के काम में हस्तक्षेप जारी रहा। जेम्स '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' के सेक्स दृश्यों को ज़्यादा मसालेदार बनाने का दबाव टेलर-जॉनसन पर डालते रहे। वह टेलर-जॉनसन को फिल्म के सेक्स सीन दुबारा लिखने के लिए कहते रहे।  फलस्वरूप किताब के लेखक और निर्देशक के बीच सेट पर ही तकरार होती रहती थी। दरअसल, जेम्स ने अपनी किताब के अधिकार यूनिवर्सल को सौंपते समय अनुबंध में 'क्रिएशन' के अधिकार अपने पास रखवा लिए थे।  अब जबकि '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' ब्लॉकबस्टर हिट हो गई है, ईएल जेम्स चाहेंगे कि सीक्वल फिल्म अपेक्षाकृत काफी ज़्यादा कामुक दृश्यों वाली हो।  सुना है सीक्वल फिल्म की स्क्रिप्ट खुद जेम्स लिखना चाहते हैं। 




अल्पना कांडपाल 

हॉलीवुड समर यानि रफ़्तार, सुपरहीरो, डाइनोसॉर्स और रोबोट का रोमांच

ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा के साथ ही हॉलीवुड पुरस्कारों का मौसम ख़त्म हो गया है।  अब शुरू होगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों का मौसम।  वर्ल्ड वाइड, दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तेज़ रफ़्तार कारें सडकों और हाइवेज पर रफ़्तार भर रही होंगी।  सुपरहीरो अपनी सुपर पावर से दुनिया को बचा रहे होंगे।  इनके साथ डाइनोसॉर्स और रोबोट भी शरीर में रोमांच की झुरझुरी पैदा कर रहे होंगे।  यह लम्बा सिलसिला शुरू होगा अप्रैल से और फिर से शुरू होने के लिए ख़त्म होगा दिसंबर में।  आइये जानते हैं कौन कौन सी फ़िल्में अपनी रीलों में किन हैरतअंगेज किरदारों को छुपाये हुए हैं -
फ्यूरियस ७- हॉलीवुड फिल्मों के मौसम की शुरुआत 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज' की सातवीं फिल्म फ्यूरियस ७ से होगी। इस सीरीज की पहली फिल्म 'द फ़ास्ट एंड द फ्यूरियस' २००१ में रिलीज़ हुई थी। तब से आज तक इस फिल्म के पांच सीक्वल रिलीज़ हो  चुके हैं। ३ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही 'फ्यूरियस ७' इस सीरीज की सातवी फिल्म है।  इस सीरीज की पहली छह फिल्मों ने २.३ बिलियन डॉलर से अधिक का बिज़नेस किया है। यूनिवर्सल पिक्चर्स द्वारा वितरित 'फ्यूरियस ७' सडकों पर अवैध कार रेस करने वाले गिरोह की है, जो डकैती भी डालते हैं। इस सीरीज की फिल्मों में चरित्रों की भरमार होती है। सीरीज की फिल्मों में अब तक विन डीजल, पॉल वॉकर, मिशेल रॉड्रिगुएज, टायर्स गिब्सन, क्रिस ब्रिजेस, सुंग कंग, गाल गडोट, ड्वेन जॉनसन, ईवा मेंडिस, मैट शुल्ज़, आदि अभिनय कर चुके हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक कार दुर्घटना में पॉल वॉकर की मौत हो गयी थी।  इसलिए 'फ्यूरियस ७' उनकी आखिरी फिल्म है।  ड्वेन जॉनसन फिल्म के मुख्य विलेन हैं। फ्यूरियस सीरीज की पहली फिल्म का निर्देशन रॉब कोहेन ने किया था। जेम्स वान फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों से  पहली बार जुड़ रहे हैं।
अवेंजर्स एज ऑफ़ उल्ट्रान- एक मई को सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर सुपर हीरोज का जमावड़ा लगने जा रहा है।  शील्ड के खात्मे के बाद अवेंजर्स आराम कर रहे हैं। इस समय शांति बनाये रखने के लिए टोनी स्टार्क स्व-जागरूक, स्व-शिक्षित, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम उल्ट्रॉन तैयार करता है।  लेकिन, उसका यह प्रोग्राम उस समय उलटा पड़ता है, जब उल्ट्रॉन मनुष्य को मुख्य दुश्मन मान कर पृथ्वी से ख़त्म करना शुरू कर देते हैं।  अब आयरन मैन, कैप्टेन अमेरिका, थॉर, द हल्क, ब्लैक विडो और हाके पर पृथ्वी पर मानव को बचाने का दारोमदार है। इस काम में उनकी मदद निक फ्यूरी और मारिया हिल करते हैं ।  इस फिल्म में एक बार फिर रोबर्ट डाउनी जूनियर (आयरन मैन ), क्रिस हेम्सवर्थ (थॉर), मार्क रफेलो (द हल्क), क्रिस इवांस (कैप्टेन अमेरिका), स्कारलेट जोहानसन (ब्लैक विडो), जेरेमी रेनर (हाके) अपने अपने सुपर हीरो किरदार कर रहे हैं।  लेखक निर्देशक जॉस व्हेडोन की इस फिल्म में डॉन चीड़ल, आरोन टेलर-जॉनसन, एलिज़ाबेथ ओल्सेन, पॉल बेटनी, कोबी स्मल्डर्स, सैमुएल एल जैक्सन, जेम्स स्पेडर, आदि सहयोगी भूमिकाओं में हैं।

मैड मैक्स : फ्यूरी रोड-  निर्माता, निर्देशक और सह-लेखक जॉर्ज मिलर की प्राकृतिक विनाश पर ऑस्ट्रेलियाई फिल्म 'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' तीस साल पहले की मैड मैक्स फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म है। मैड मैक्स सीरीज की फ़िल्में पूरी तरह से बिखर चुके ऑस्ट्रेलियाई समाज की है, जहाँ नियम, कायदा कानून सब ख़त्म हो चुके हैं। खुलेआम हत्याएं और लूटपाट हो रही है। इस फिल्म में मैड मैक्स का किरदार मेल गिब्सन ने किया था।  उस समय तक ऑस्ट्रेलियाई एक्टर मेल गिब्सन दुनिया में पहचाने चेहरे नहीं थे। मैड मैक्स ने ऑस्ट्रेलिया की फिल्मों के लिए दुनिया का बाजार खोल दिया। मेल गिब्सन हॉलीवुड एक्टर बन गए। १५ मई को रिलीज़ होने जा रही फ्यूरी रोड में मैड मैक्स की भूमिका टॉम हार्डी कर रहे हैं।

टुमारोलैंड- डिज्नी के थीम पार्क टुमारोलैंड इस विज्ञानं फंतासी फिल्म का निर्देशन ब्राड बर्ड कर रहे हैं। दो दोस्त फ्रैंक और कैसी अंतरिक्ष में किसी समय में 'टुमारोलैंड' में पहुँच जाते हैं।  अब दिक्कत यह होती है कि वे दोनों वहां जो भी कुछ करेंगे, उसका सीधा प्रभाव दुनिया और खुद उन पर पड़ेगा।  जॉर्ज क्लूनी और ब्रिट रॉबर्टसन की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म २२ मई को रिलीज़ होगी।
जुरासिक वर्ल्ड- पिछले एक दशक से बन-बिगड़ रही जुरैसिक पार्क सीरीज की चौथी फिल्म है जुरैसिक वर्ल्ड। इस सीरीज की पहली फिल्म जुरैसिक पार्क १९९३ में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद इस सीरीज की दूसरी और तीसरी फिल्म 'द लॉस्ट वर्ल्ड' और 'जुरैसिक पार्क ३' चार चार साल बाद क्रमशः  १९९७ और २००१ में रिलीज़ हुई थी।  इस चौथी फिल्म को भी २००५ में रिलीज़ किया जाना था।  लेकिन, अब जा कर जुरैसिक पार्क का वर्ल्ड रिलीज़ हो रहा है। पहली दो जुरैसिक फिल्मों का निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग ने किया था। स्पीलबर्ग ने तीसरी फिल्म की कमान जोए  जोह्न्स्टन को सौंप दी है। खुद एग्जीक्यूटिव  प्रोडूसर बने रहे।  जुरैसिक वर्ल्ड का निर्देशन कॉलिन ट्रेवोरो कर रहे हैं।  फिल्म की कहानी जुरैसिक पार्क के खोज के २४ साल बाद की है।  यह पार्क डायनासोर थीम पार्क के रूप में विकसित हो चूका है। पार्क में आने वाले दर्शकों की घटती संख्या को देख कर एक जेनेटिकली मॉडिफाइड डायनासोर बनाया जाता है।  इसके बाद सब कुछ बेहद रोमांचक घटता है। इस फिल्म में पहली फिल्म के डॉक्टर हेनरी वु का करैक्टर शामिल किया गया है।  बाकी के  करैक्टर बिलकुल नए हैं। अभिनेता क्रिस प्राट पार्क के एक सदस्य ओवेन ग्रडी की भूमिका में हैं। यह फिल्म १२ जून को  रिलीज़ होगी।


द ट्रांसपोर्टर लिगेसी- यह फिल्म भी मशहूर ट्रांसपोर्टर फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म है। इस फ्रेंच फिल्म सीरीज की पहली फिल्म २००२ में रिलीज़ हुई थी।  जैसन स्टेथम एक माल ढोने वाले ट्रक ड्राइवर फ्रैंक मार्टिन की भूमिका में थे। स्टेथम मार्शल आर्ट्स के जानकार थे। उन्होंने फिल्म में अपने सारे स्टंट खुद किये थे। ट्रांसपोर्टर सीरीज की तीसरी फिल्म  २००८ में रिलीज़ हुई थी। मई २०१३ में कांन्स फिल्म फेस्टिवल में नई ट्रांसपोर्टर ट्राइलॉजी की शुरुआत का ऐलान किया गया। नई सीरीज में जैसन स्टेथम नहीं है।  उनकी जगह एड स्क्रैन ने ले ली है। बाकी की कास्ट भी बिलकुल नई है। द ट्रांसपोर्टर लिगेसी १९ जून को रिलीज़ होगी।
टर्मिनेटर जेनिसिस- अर्नाल्ड श्वार्ज़नेजर को हॉलीवुड में स्थापित कर देने वाली १९८४ की मशहूर टर्मिनेटर सीरीज की पांचवी फिल्म है टर्मिनेटर जेनीसीस। इस सीरीज में मानव मशीन की भूमिका में थे अर्नाल्ड।  सीरीज की चौथी फिल्म में अर्नाल्ड की जगह क्रिस्चियन बेल ने ले ली थी।  अब जेनिसिस से अर्नाल्ड एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म को टर्मिनेटर सीरीज का सीक्वल, प्रीक्वेल और रिबूट सभी कुछ कहा जा रहा है। टर्मिनेटर जेनिसिस १ जुलाई को रिलीज़ होगी।
अंट-मैन-  मार्वल कॉमिक्स का सबसे नया सुपर हीरो है अंट- मैन।  फिल्म के हीरो स्कॉट लैंग को सुपर पावर हैं।  वह आदमी से चींटी बन सकता है।  उसमे असीम शक्तियां हैं।  पॉल रड ने अंट-मैन की भूमिका की है। फिल्म का निर्देशन पीटन रीड कर रहे हैं।  अंट -मैन १७ जुलाई को रिलीज़ होगी।
मिशन इम्पॉसिबल ५- टर्मिनेटर सीरीज की तरह 'मिशन इम्पॉसिबल ५' भी मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की पांचवी फिल्म है।  फिल्म में अभिनेता टॉम क्रूज एक बार फिर एजेंट ईथन हंट की भूमिका में हैं। क्रिस्टोफर मैकक्वैरी निर्देशित फिल्म के एक निर्माता टॉम क्रूज भी हैं। यह फिल्म ३१ जुलाई को रिलीज़ होगी।
फैंटास्टिक फोर- हॉलीवुड की एक और सुपरहीरो फिल्म। फैंटास्टिक फोर के चार सुपर हीरो आम  आदमी हैं,  जिनके एक निर्जन ब्रह्माण्ड में जाने के बाद शारीरिक परिवर्तन हो जाता है और नई शक्तियां मिल जाती हैं।  लेकिन, अब इन चारों को एक साथ मिल कर पृथ्वी के दुश्मनों से निबटना होगा।  निर्देशक जोश ट्रैंक की इस फिल्म में चार सुपर हीरो मिस्टर फैंटास्टिक, इनविजिबल वुमन, ह्यूमन टॉर्च और द थिंग की भूमिका माइल्स टेलर, केट मारा, माइकल बी जॉर्डन और जेमी बेल ने की है।  फिल्म ७ अगस्त को रिलीज़ होगी।
हिटमैन एजेंट ४७- सीक्रेट एजेंट 'एजेंट ४७' पर बड़े लोगों के हत्यारों की गिरफ़्तारी की ज़िम्मेदारी है।  फिल्म में उसे ऐसी लड़की को ढूंढना है, जिसके पिता ने 'द एजेंट प्रोग्राम' विकसित किया, जो एजेंट ४७ में बदल जाता है। रूपर्ट फ्रेंड, जैचरी क्विन्टो, हन्ना वेयर, आदि की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'हिटमैन एजेंट ४७ का निर्देशन अलेक्सैंडर बाख ने किया है।  फिल्म २८ अगस्त को रिलीज़ होगी।
द  मेज़ रनर : द स्कोर्च् ट्रायल- द मेज़ रनर ट्राइलॉजी की दूसरी फिल्मद स्कोर्च् ट्रायल में टॉमस और ग्लैडर्स को डब्ल्यू० सी० के० दी० के कुटिल इरादों का पर्दाफाश करने के लिए  स्कोर्च् नाम की पहाड़ियों तक जाना पड़ता है, जहाँ उन्हें अविश्वसनीय खतरों से जूझना पड़ता है।  डायलन ओब्रायन, काया स्कोडेलारिओ, थॉमस ब्रॉडी, की होन्ग ली की मुख्या भूमिका वाली फिल्म १८ सितम्बर को रिलीज़ होगी।
स्पेक्ट्र- जेम्स बांड  सीरीज की २४वी फिल्म स्पेक्ट्र निर्देशन सैम मेंडेस कर रहे हैं।  फिल्म में जेम्स बांड की भूमिका डेनियल क्रैग कर रहे हैं। जेम्स बांड को एमआई ६ को नुकसान पहुँचाने वाले संगठन स्पेक्ट्र के इरादों को नाकाम करना है। फिल्म ६ नवंबर को रिलीज़ होगी।
द हंगर गेम: मॉकिंग्जय पार्ट २- २०१२ में शुरू हंगर गेम्स सीरीज की चौथी और आखिरी फिल्म है 'द हंगर गेम्स: मॉकिंग्जय २' ।  इस फिल्म में  कटनिस एवरडीन की भूमिका ने अब तक छोटी अभिनेत्रियों में शुमार जेनिफर लॉरेंस को हॉलीवुड में स्थापित कर दिया।  कटनिस को पानेम के प्रेजिडेंट स्नो से आखिरी मुक़ाबला करना है। इसमे उसके साथ हैं गैल, फिनिक और पीटा । उन्हें ज़्यादा खतरों से निबटना है।  फिल्म २० नवंबर को रिलीज़ होगी।
स्टार वार्स : द फ़ोर्स अवकेंस- निर्देशक जे जे अब्राहम की एपिक स्पेस ओपेरा फिल्म स्टार वार्स: द फ़ोर्स अवकेंस स्टार वार्स सीरीज की सातवी फिल्म है। जॉन बोयेगा, डेज़ी रिडले, आदम   इसाक, एंडी सर्किस, डोमहनल  ग्लीसन , आदि की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म १९८३ में रिलीज़ रिटर्न ऑफ़ द जेडी के तीस साल बाद की कहानी है।  दर्शक एक बार फिर फिन, रे, हान सोलो, स्काईवॉकर, पोई डमेरों,  आदि की मानवेतर शक्तियों का आनंद लेंगे।  फिल्म १८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।
हिंदी दर्शकों के लिए हॉलीवुड की उपरोक्त फ़िल्में इसलिए भी ख़ास हैं कि इनमे उनके जाने पहचाने एक्टर, किरदार और घटनाएँ उन्ही की भाषा में देखने को मिलेगी।



Thursday, 12 March 2015

नरगिस फाखरी को रिप्लेस कर एवरयूथ का नया चेहरा बनीं तापसी पन्नू

विज्ञापन की दुनिया में पंजाबी कुड़ी तापसी पन्नू की लोकप्रियता खासी बढ़ती जा रही है। जी हां साऊथ फिल्मों के बाद हिंदी फिल्मों में भी अपनी धाक जमा रहीं पंजाबी कुड़ी तापसी पन्नू दो हिंदी फिल्मों में नज़र आने के बाद और दो फिल्मों के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करती नज़र आनेवाली हैं। गौरतलब है कि उनके गर्ल नेक्स्ट डोर इमेज की लोकप्रियता को देखते हुए तापसी को हाल ही में एक युवा ब्रांड ने अपनी ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में चुना। जी हाँ नरगिस फाखरी को रिप्लेस कर मशहूर ब्रांड एवरयूथ के ख़ूबसूरत चेहरे के रूप में तापसी का चुनाव किया जा चुका है। इसके लिए हाल ही में तापसी ने एक पब्लिसिटी कैम्पेन भी शूट किया जिसे जल्द रिलीज़ किया जाएगा। इस सिलसिले में तापसी के एक प्रतिनिधी ने कहा, "जी हाँ यह बात सच है कि तापसी को एवरयूथ के नए चेहरे के रूप में चुना गया है। इसके कमर्शियल में तापसी जल्द नज़र आएंगी।" मज़े की बात यह है कि यह खबर यहीं ख़त्म नहीं होती बल्कि हमनें यह भी सुना है कि एक और नामी बॉलीवुड सेलिब्रिटी को रिप्लेस करते हुए तापसी ने एक और बड़े ब्रांड को साइन किया है। गौरतलब है कि यह एंडोर्समेंट किसी ऑटो मोबाइल कंपनी का है। वैसे यह बात खासी दिलचस्प और उत्साहित करनेवाली है कि एक लंबे अरसे से दो युवा नायिकाओं द्वारा एक ही ब्रांड को एंडोर्स करने की हॉलीवुड की यह प्रथा अब बॉलीवुड में भी नज़र आ रही है। आपको याद हो पिछली बार प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा को एक ही ब्रांड एक साथ एंडोर्स करते देखा गया था।

कल से सिनेमाघरों में 'व्हॉट द जट्ट'

हिंदी पंजाबी फिल्म दर्शकों के लिए साकेत बहल का नाम काफी परिचित नहीं होगा, लेकिन वह लम्बे समय से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।  वह १९९६ से टीवी शो, एड फ़िल्में, लघु फ़िल्में, आदि का निर्माण कर रहे हैं।  २००३ में रिलीज़ उनकी बतौर निर्माता फिल्म 'धूप' ने अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा और पुरस्कार बटोरे।  यह फिल्म एक ऐसे दम्पति की कहानी थी, जिन्होंने युद्ध में अपना बेटा खो दिया।  ओम पूरी और रेवती मुख्य भूमिका में थे।  साकेत ने इस फिल्म से आश्विन चौधरी जैसे सक्षम निर्देशक से इंडस्ट्री का  परिचय कराया था।  अनुराग कश्यप को टीवी शो लास्ट ट्रैन टू महाकाली में निर्देशक के रूप में ब्रेक देने वाले साकेत ही थे । साकेत यशराज के शो पाउडर में भी पार्टनर थे। अब साकेत चौधरी पंजाबी फिल्म 'व्हॉट द जट्ट' के बतौर निर्माता दर्शकों के सामने हैं। ' व्हॉट द जट्ट' पंजाब के एक छोटे गांव के दो दोस्तों राज और फ़तेह है, जो एक्टर बनना चाहते हैं।  अपनी इस कोशिश में दोनों एक के बाद एक हास्यास्पद परिस्थितियों में फंसते चले जाते हैं।  इसके बावजूद वह कामयाब होते हैं, क्योंकि वह सही मायनों में जाट हैं।  अपनी पहली पंजाबी फिल्म के बारे में साकेत कहते हैं, " मुझे पंजाबी कहानी बहुत अच्छी लगी और निर्माता ने मुझे निर्देशन करने को कहा और मैंने हाँ कर दी।"  फिल्म में दो दोस्तों की भूमिका हरीश वर्मा और विपुल रॉय ने की है।  अन्य भूमिकाओं में बीनू ढिल्लों ,बी एन शर्मा ,ईशा रेकी, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। फिल्म 'व्हॉट द जट्ट' कल यानि १३ मार्च को रिलीज़ हो रही है।  
 

Wednesday, 11 March 2015

फिल्म एक्ट्रेस क्यों बनती हैं प्रोडूसर !

बॉलीवुड की अभिनेत्री से फिल्म प्रोडूसर बनी अभिनेत्रियों की श्रंखला में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी अपना नाम दर्ज़ करा लिया है।  १३ मार्च को रिलीज़ नवदीप सिंह निर्देशित फिल्म 'एनएच १०' की कास्टिंग में अनुष्का शर्मा का नाम भी प्रोडूसर्स की केटेगरी में शामिल था। अनुष्का शर्मा इस फिल्म की नायिका भी हैं। अनुष्का शर्मा की इस साल 'एनएच १०' के अलावा दो अन्य फ़िल्में 'बॉम्बे वेल्वेट' और 'दिल धड़कने दो' रिलीज़ होने वाली हैं।  वह फिल्मों में इतनी व्यस्त हैं कि  उनके पास सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के लिए तारीखें निकालना मुश्किल  हो रहा है। ऐसे में उनको फिल्म निर्माता बनने की क्या ज़रुरत थी ? बताती है अनुष्का शर्मा, "मैं खुद को अभिनेत्री और निर्माता में बाँट नहीं सकती।  मैं खुद को अपनी फिल्म से ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ना चाहती हूँ।  मुझे फिल्म निर्माता बन कर ख़ुशी हुई। यह मेरा सौभाग्य है। "
फिल्म निर्माण करने वाली अनुष्का शर्मा पहली और आखिरी अभिनेत्री नहीं।  उनसे पहले कई अभिनेत्रियां फिल्म निर्माण के जाल में फंस चुकी हैं।  उनकी सीनियर अमीषा पटेल भी फिल्म बना रही हैं।  उनकी फिल्म 'देसी मैजिक' इसी साल रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में वह दोहरी भूमिकाओं में ज़बरदस्त तरीकें के  ग्लैमर भरे अंदाज़ में नज़र आएंगी। फिल्म प्रोडूसर बनाने से उत्साहित अमीषा पटेल कहती हैं, "यह नए बच्चे
पैदा बच्चे की देखभाल करने  जैसा है।  बात चीत करने, अपने सुझाव देने और कई मामलों में अपना योगदान करने का अपना मज़ा है।"
उपदेश नहीं देना
ज़ाहिर है कि अपने तमाम काउंटर पार्ट्स अभिनेताओं की तरह अभिनेत्रियां भी फिल्म निर्माता बने का जोखिम उठाना चाहती हैं।  दिया मिर्ज़ा को इसमे सबसे ज़्यादा मज़ा आ रहा है। पिछले साल दो फ़िल्में चार महीने के  अंतराल में रिलीज़ हुई। मार्च में शिल्पा शेट्टी की बतौर निर्माता फिल्म 'ढिश्कियाऊं' रिलीज़ हुई।  इसके बाद जुलाई में दिया मिर्ज़ा की फिल्म 'बॉबी जासूस' रिलीज़ हुई।  इन  फिल्मों को शिल्पा शेट्टी ने अपने पति के साथ एसेंशियल मीडिया एंड स्पोर्ट्स तथा दिया मिर्ज़ा ने बॉर्न फ्रीं एंटरटेनमेंट के अंतर्गत बनाया था।  यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी। इसके बावजूद दोनों अभिनेत्रियां अगली फिल्मों की तैयारी में जुट चुकी हैं। फिल्म निर्माण करने के बारे में दिया मिर्ज़ा कहती हैं, "मेरा मक़सद समाज से सरोकार रखने वाली फ़िल्में बनाना है। हमारी कोशिश है बिना उपदेशक बने सन्देश देना।"
सबसे युवा फिल्म निर्माता पूजा भट्ट
पूजा भट्ट फिल्म इंडस्ट्री के सबसे कम उम्र में फिल्म निर्माण करने वाली अभिनेत्री हैं।  उन्होंने २१ साल की उम्र में फिल्म निर्माण कंपनी फिशऑय नेटवर्क बना कर १९९७ में फिल्म 'तमन्ना' का निर्माण किया।  इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में थी।  पूजा भट्ट अपने बैनर तले ज़ख्म, दुश्मन, जिस्म और जिस्म २ जैसी को दस फ़िल्में बना चुकी हैं।  फिल्म निर्माता बनने का कारण बताते हुए पूजा भट्ट कहती हैं, "मेरे लिए कैमरा फेस करना बहुत नहीं था।  फ़िल्में बनाने, फिल्म स्टार पैदा करने का अपना मज़ा है।"
फिल्म बना कर हाथ जलाये प्रीटी जिंटा ने
प्रीटी जिंटा को फिल्मों में अच्छी सफलता मिली।  उन्होंने आईपीएल में किंग्स एलेवेन पंजाब को उतारा, इसमें भी वह सफल हुई।  उसके बाद उन्होंने २०१३ में फिल्म निर्माता बनाने की ठानी।  पीजेडएनज़ेड मीडिया की स्थापना कर फिल्म इश्क़ इन पेरिस का निर्माण कर दिया।  फिल्म में प्रीटी ने खुद मुख्य भूमिका की थी।  इसके बावजूद फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।  कोई १५ करोड़ की  लागत से बनी प्रीटी की फिल्म बॉक्स ऑफिस  केवल २ करोड़ से थोड़ा ज़्यादा ही कमा सकी। बॉलीवुड के जानकारों का कहना है कि  प्रीटी ने यह फिल्म अपना करियर संवारने के ख्याल से बनाई थी।
लारा दत्ता का भीगी बसंती
लारा दत्ता ने प्रियंका चोपड़ा के साथ ही फिल्म करियर की शुरुआत की थी।  लेकिन, प्रियंका के मुकाबले पूर्व मिस यूनिवर्स को अपेक्षित सफलता नहीं मिली।  इसके बाद लारा ने टेनिस स्टार महेश भूपति से शादी कर ली। शादी के बाद लारा दत्ता ने फिल्म निर्माण कंपनी भीगी बसंती बनाई।  इस बैनर के अंतर्गत लारा ने कम बजट की फिल्मो का सिलसिला शुरू  किया।  इस बैनर तले पहली फिल्म 'चलो दिल्ली' थी। फिल्म में लारा दत्ता के साथ विनय पाठक की मुख्य भूमिका थी।  इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिली।  लारा दत्ता इस बैनर से 'चलो चाइना' फिल्म का निर्माण करने जा रही हैं। लारा दत्ता कहती हैं, "मैं मध्यम बजट की अच्छे कंटेंट वाली फ़िल्में बनाना चाहूंगी।  इंडस्ट्री में अच्छा कंटेंट मुश्किल से मिलता है।" 
एक के बाद फिस्स
सौदागर और बॉम्बे जैसी हिट फिल्मों की नायिका मनीषा कोइराला ने भी फिल्म निर्माण में अपने हाथ जलाये।  उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ मुख्य भूमिका में एक एक्ट्रेस की कहानी पर 'पैसा वसूल' फिल्म का निर्माण किया।  फिल्म बुरी तरह से असफल रही। इसके बाद मनीषा ने फिल्म निर्माण की सोची भी नहीं।  मनीषा से ज़्यादा बुरी बीती 'पैसा वसूल' में उनकी को-स्टार सुष्मिता सेन पर।  उन्होंने तंत्र एंटरटेनमेंट के तहत  ऐतिहासिक फिल्म झाँसी की रानी' फिल्म बनाने का ऐलान किया।  मगर यह फिल्म घोषणा से आगे नहीं बढ़ी।  फिल्म 'अशोक द ग्रेट' में शाहरुख़ खान की पत्नी की भूमिका करने वाली हृषिता भट्ट फिल्म 'शरारत' में अभिषेक बच्चन की नायिका बनी।  करियर ठीक ठाक न चलने पर हृषिता भट ने 'शकल पे मत ले यार' का निर्माण किया। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई। पहली फिल्म के बाद इन अभिनेत्रियों ने फिल्म निर्माण से तौबा कर ली।  यो, सुष्मिता सेन एक बार फिर फिल्म बनाना चाहती है, लेकिन बकौल सुष्मिता' "मैं बंद मुट्ठी प्रोडूसर बनना चाहूंगी। मैं सही स्क्रिप्ट, कास्टिंग, बजट और मार्केटिंग की तैयारी कर लेने के बाद ही फिल्म बनाऊँगी।"
नहीं बन सकी 'पहचान'
कई हिट फिल्मों की नायिका रवीना टंडन ने बतौर फिल्म अभिनेत्री अपनी पहचान बनाने के लिए बैनर 'रील लाइफ एंटरटेनमेंट' की स्थापना की।  उन्होंने २००३ में वर्ल्ड कप फीवर का फायदा उठाने के लिए क्रिकेट पर फिल्म 'स्टंप्ड' का निर्माण किया।  वह खुद की फिल्म  की नायिका थी।  फिल्म फ्लॉप हुई।  फिर २००५ में खुद के साथ विनोद खन्ना और रति अग्निहोत्री को लेकर 'पहचान द फेस ऑफ़ ट्रुथ' का निर्माण किया।  लेकिन, बड़े सितारे भी  रवीना टंडन के रील लाइफ एंटरटेनमेंट की पहचान।
ख़त्म हो गए ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड
अभिनेत्री जूही चावला ने शाहरुख़ खान और फिल्मकार अज़ीज़ मिर्ज़ा के साथ ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड की स्थापना कर फिल्म 'फिर भी दिल हैं हिंदुस्तानी' का निर्माण क्या।  फिल्म में जूही चावला और शाहरुख़ खान की मुख्य भूमिका थी।  फिर भी दिल है हिंदुस्तान अच्छे संगीत और बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद बुरी तरह असफल हुई। इस एक सपने के साथ ही ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड ख़त्म हो गई।
अभी देखे जाने हैं सपने  
बॉलीवुड एक्ट्रेस फिल्म निर्माण में उतरती हैं। कुछ की फ़िल्में सफल होती हैं, कुछ की असफल।  इसके बावजूद अभिनेत्रियों का फिल्म निर्माता बनने का सिलसिला जारी है।  खबर है कि करीना कपूर भी फिल्म निर्माता बनाने जा रही हैं।  उनकी योजना तीन फ़िल्में बनाने की है। चित्रांगदा  सिंह के भी स्पोर्ट्स बायोपिक बनाने की खबर है।  वह हॉकी खिलाडी संदीप सिंह पर फिल्म बनाएंगी। हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की बेटी एषा देओल  फिल्मो में असफल होने के बाद एषा एंटरटेनमेंट के बैनर से फिल्म बनाने जा रही हैं।  वह अच्छी मजाकिया फ़िल्में बनाना चाहती हैं। उनका इरादा फिल्म लेखन का भी है।  वह कहती हैं, "मैं अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग करूंगी।  नए लेखकों का भी सहयोग लूंगी।"
स्वाभाविक तौर पर जब फिल्म अभिनेता फिल्म प्रोडक्शन में उतरे तो फिल्म अभिनेत्रियां क्यों रहे।  लेकिन, ज़्यादातर फिल्म अभिनेत्रियों ने अपनी फिल्मों में खुद को नायिका बनाया।  उन्होंने अपनी इमेज के बजाय अपनी फिल्म के कंटेंट पर ध्यान दिया होता तो शायद एक अच्छी फिल्म बना पाती।  यही कारण है कि  पूजा भट्ट अपनी पहली फिल्म के बाद अपने प्रोडक्शन की किसी भी फिल्म में नज़र नही आई।  यही कारण है कि पूजा भट्ट ने खुद के बजाय कहानी और पटकथा को अपनी फिल्म की नायिका और नायक बनाया। 




अभिनेत्रियों के बैनर
अनुष्का शर्मा- क्लीन स्लेट फिल्म्स
अमीषा पटेल - अमीषा पटेल प्रोडक्शंस
दिया मिर्ज़ा- बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट
शिल्पा शेट्टी- एसेंशियल मीडिया एंड स्पोर्ट्स
पूजा भट्ट- फिशऑय नेटवर्क
प्रीटी जिंटा- पीजेडएनज़ेड मीडिया
लारा दत्ता- भीगी बसंती
मनीषा कोइराला- मूविंग इमेजेज
सुष्मिता सेन- तंत्र एंटरटेनमेंट
हृषिता भट्ट- लिंक एंटरटेनमेंट
रवीना टंडन- रील लाइफ एंटरटेनमेंट

जूही चावला- ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड
एषा देओल- एषा एंटरटेनमेंट






अल्पना कांडपाल

सलमान खान को बार बार रिजेक्ट करती है दीपिका पादुकोण

खबर गर्म है कि ‘शुद्धि’ में  सलमान खान की नायिका जैक्विलिन फर्नांडीज़ होंगी। वह धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘ब्रदर्स’ में अक्षय कुमार की नायिका हैं । करण  जौहर और सलमान खान की पसंदीदा भी हैं जैक्विलिन।  अलबत्ता, करण जौहर और सलमान खान, दोनों ही चाहते थे कि शुद्धि की नायिका दीपिका पादुकोण बने।  यो, शुद्धि की ओरिजिनल जोड़ी ह्रितिक रोशन और करीना कपूर थी।   लेकिन,  ह्रितिक के फिल्म छोड़ने के बाद करीना ने भी ‘शुद्धि’ छोड़ दी।  सलमान खान के आने के बाद करण जौहर ने दीपिका पादुकोण से संपर्क किया।  दीपिका पादुकोण पहले भी कह चुकी थी कि  वह सलमान खान के साथ फिल्म करना चाहती हैं। सलमान भी दीपिका के साथ जोड़ी बनाना चाहते थे। लेकिन, दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के साथ संजयलीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए ‘शुद्धि’ को ठुकरा दिया।  यहाँ पहला या आखिर मौका नहीं था, जब दीपिका ने सलमान खान की फिल्म को इंकार किया हो। साजिद नाडियाडवाला ने ‘किक’ फिल्म का आइटम सांग ‘डेविल’ दीपिका पादुकोण को ऑफर किया था।  दीपिका ने ‘किक’ की आइटम गर्ल बनाने से इंकार कर दिया।  यह स्वाभाविक था कि बॉलीवुड की दीपिका जैसी टॉप एक्ट्रेस जैक्विलिन फर्नान्डीज़ की  फिल्म में आइटम करने से मना करे।  बाद में इस आइटम को नर्गिस फाखरी ने किया। सलमान खान के साथ सूरज बड़जात्या की फिल्म  ‘प्रेम रतन धन पायो’ के दौरान भी ऐसा ही हुआ। सलमान खान के कारण ही सूरज भी चाहते थे कि ‘प्रेम रतन धन पायो’ की नायिका दीपिका पादुकोण बने।  सलमान खान चाहते थे कि  दीपिका पादुकोण अपनी थोक तारीखें ‘प्रेम रतन धन पायो’ को दे दे ताकि फिल्म की शूटिंग समय पर पूरी हो सके और फिल्म दीपावली पर रिलीज़ हो सके।  लेकिन, दीपिका पादुकोण ने इसके बजाय अपनी थोक तारीखें इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘तमाशा’ के लिए एलॉट कर दी।  यह सलमान खान के लिए बड़ा झटका था कि कोई अभिनेत्री उनकी फिल्म के प्रति इतना रूखा रवैया अपनाये।  सलमान खान की फिल्मों के प्रति दीपिका पादुकोण के बेरुखी जारी रही ।  यशराज फिल्म्स की अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान के अपोजिट नायिका का पहला ऑफर दीपिका पादुकोण के पास ही आया था।   लेकिन,इस समय तक दीपिका बहुत ज़्यादा व्यस्त थी।  उन्हें ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का प्रमोशन करना था।  रणबीर कपूर के साथ फिल्म तमाशा और रणवीर सिंह के साथ ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिंग में व्यस्त दीपिका पादुकोण को ‘पीकू’ की शूटिंग भी ख़त्म करनी थी।  पीकू की शूटिंग ख़त्म करने के बाद दीपिका को ‘बाजीराव मस्तानी’ को लम्बे शिड्यूल में पूरा करना था।  इसे देखते हुए दीपिका के लिए संभव नहीं था कि  वह ‘सुल्तान’ को  मंजूर कर पाती। इस प्रकार से दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर सलमान खान की फिल्म को न कह दिया।



                                                                          अल्पना कांडपाल 

'गंगाजल २' में प्रियंका चोपड़ा पुलिस अफसर

इधर काफी समय से एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ज़्यादा नज़र आ रही थीं।  कभी वह अपना सिंगल निकलने में बिजी थी।  कभी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उनका महिलाओं पर दिया भाषण सुर्खियां पा रहा था।  अभी अभी ही प्रियंका ने एबीसी की ड्रामा सीरीज 'क्वांटिको' साइन कर हिंदुस्तान के अपने दर्शकों को रोमांचित किया था। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि वह हिंदी फिल्मों से बिलकुल गायब हो गयी हैं। वह दीपिका पादुकोण को  पछाड़ कर २०१५ की हॉटेस्ट वुमन चुनी जाती हैं। संजयलीला भंसाली की ऐतिहासिक रोमांस ड्रामा फिल्म 'बाजीराव-मस्तानी' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रोमांस के बीच बाजीराव की पत्नी काशीबाई बनी प्रियंका चोपड़ा हेड लाइन्स बना रही थी। अब खबर है कि  वह प्रकाश झा की  २००३ की हिट कॉप ड्रामा फिल्म 'गंगाजल' के सीक्वल ' गंगाजल २'  में प्रियंका चोपड़ा एक पुलिस अधिकारी का किरदार कर रही हैं।  प्रियंका चोपड़ा पहली बार खाकी में नज़र आएंगी।  उन्होंने गंगाजल २ से फिल्म गुंडे में अंडरकवर पुलिस अफसर का किरदार किया था।  उन्होंने फिल्म ज़ंजीर के एक गीत में हॉट खाकी पहनी थी।  गंगाजल २ के फर्स्ट लुक से लगता है कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिका है। २००३ की गंगाजल को अच्छी सफलता मिली थी। गंगाजल २ में प्रकाश झा ने खुद खलनायिकी का जामा पहना है। इसलिए सवाल यही है कि क्या प्रियंका चोपड़ा भी गंगाजल २ को गंगाजल वाली सफलता दिल पाएगी?



Tuesday, 10 March 2015

रजनीकांत के स्टेप्स सनी लियॉन '(सैयां) सुपरस्टार' !

दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत का बॉलीवुड में क्रेज बना हुआ है।  बॉलीवुड  के सुपरस्टार शाहरुख़ खान भी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में उन्हें 'लुंगी डांस' के ज़रिये सलामी दे चुके हैं।  रजनीकांत की फिल्मों के पॉपुलर स्टेप्स पर थिरकना कई अभिनेताओं का सपना रहा है।  अब निर्देशक बॉबी खान की फिल्म 'एक पहेली लीला' में अभिनेत्री सनी लियॉन भी  रजनीकांत के स्टेप्स पर थिरकने जा रही हैं। बताते हैं कि सनी  लियॉन भी रजनीकांत की फैन हैं। उन्होंने 'कोचदैयां' सहित रजनीकांत की सभी फ़िल्में अंग्रेजी सब टाइटल के साथ देखी हैं।  वह सेट पर भी जब तब रजनीकांत की स्टाइल में बातें करती और थिरकती नज़र आती हैं। 'एक पहेली लीला' के गीत 'सैयां सुपरस्टार' की कुछ लाइनों का फिल्मांकन फिल्मसिटी के हैलीपैड में किया गया है।  इस गीत में सनी ने धूप का चश्मा पहन रखा है।  फिल्म के कोरियोग्राफर अहमद खान ने सनी लियॉन के चश्मे और रजनीकांत के प्रति क्रेज को देखते हुए, उन्हें रजनीकांत की सिग्नेचर स्टाइल में चश्मा लगाना सिखाया।  सनी को यह स्टेप सिखाने में अहमद खान को ३० मिनट लगे।  लेकिन, यकीन जानिए सनी लियॉन ने भी ठेठ रजनीकांत स्टाइल में चश्मा पहन कर स्टेप्स कर दिखाया ।
Displaying Sunny Leone & Ahmed Khan.jpgDisplaying Sunny Leone & Ahmed Khan (1).jpgDisplaying Sunny Leone & Ahmed Khan (2).jpgDisplaying Sunny Leone & Ahmed Khan (3).jpg

विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म करेंगे ह्रितिक रोशन !

बॉलीवुड गलियारों में खबर गर्म है कि अभिनेता ह्रितिक रोशन विशाल 'हैदर' भारद्वाज की एक फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए हैं। विशाल की फिल्म के लिए ह्रितिक का तैयार होना 'हैदर' की सफलता का परिणाम नहीं।  क्योंकि, विशाल भारद्वाज के ह्रितिक रोशन के साथ फिल्म बनाने की खबरे पहले भी सुर्ख होती रही हैं।  २००९ में विशाल भारद्वाज ऐश्वर्या राय और ह्रितिक रोशन की जोड़ी के साथ फिल्म बनाना चाहते थे।  पर उस समय बात  नहीं बन सकी। ह्रितिक-ऐश्वर्या जोड़ी संजयलीला भंसाली की फिल्म 'गुज़ारिश' में नज़र आई।  २०१० में भी विशाल भारद्वाज हॉलीवुड फिल्म 'द डिपार्टेड' का रीमेक ह्रितिक रोशन के साथ बनाना चाहते थी।  फिल्म में ह्रितिक लिओनार्डो डिकेप्रिओ वाला रोल करने वाले थे।  पर यह फिल्म भी आगे नहीं बाद सकी। बैंग बैंग की सफलता के बाद यह खबर गर्म थी कि ह्रितिक रोशन अपने लिए अच्छी स्क्रिप्ट की  तलाश में फिल्मकारों से मिल रहे हैं ।  बताते हैं कि विशाल भारद्वाज की फिल्म की स्क्रिप्ट ह्रितिक रोशन को काफी पसंद आई। विशाल ने यह स्क्रिप्ट 'हैदर' से पहले लिखी थी तथा उस दौर की लिखी हुई है, जब उनकी '७ खून माफ़' और 'मटरू की बिजली का मनडोला' जैसी फ़िल्में फ्लॉप हो रही थी। यह साइकोलॉजिकल फैंटसी फिल्म है।  इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। बताते हैं कि फिल्म में ह्रितिक रोशन की दो नायिकाएं होंगी।  विशाल भारद्वाज  एक रोल के लिए एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह को लेना चाहते हैं। कल्पना और फंतासी फिलहाल, ह्रितिक रोशन आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा फिल्म 'मोहनजोदड़ों' की शूटिंग में बिजी हैं।  जैसे ही फिल्म की शूटिंग पूरी होगी, ह्रितिक रोशन विशाल की फिल्म पर काम शुरू कर देंगे।