Tuesday, 23 June 2015

'मिया कल आना' स्प्रिंग सिटी में !

सफलता किस्मत बदल देती है।  अगर यह सफलता बॉलीवुड में मिले तो आदमी नवाज़ुद्दीन सिद्द्की हो जाता है।  आमिर खान की फिल्म 'सरफ़रोश' में छोटी भूमिका करने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' सुर्ख़ियों में लाई।  सलमान खान के साथ फिल्म 'किक' ने उनके करियर ज़बरदस्त किक दी ही, उनकी दूसरी फिल्मों की किस्मत के ताले भी खोल दिए।  उनकी छोटी भूमिका वाली फिल्म 'लतीफ़' को नवाज़ुद्दीन की किक का फायदा उठाने के लिए रिलीज़ कर दिया गया।  अब उनकी बतौर फिल्म निर्माता की भूमिका वाली फिल्म 'मिया कल आना' को भी अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में जगह मिलने लगी है। मिया कल आना को नाज़ुद्दीन के भाई शम्स ने निर्देशित किया है।  यह ३५ मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म है।  इस फिल्म की शूटिंग नवाज़ुद्दीन के गाँव बुधाना में हुई है।  महिला प्रधान 'मिया कल आना' औरतों की उस दशा का चित्रण करती है, जब वह किसी अनिर्णय की स्थिति में होती हैं।  इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मनीषा मरज़ारा के साथ मुख्य भूमिका की थी। नवाज़ की फिल्म करने से पहले मनीषा फिल्म 'एक टिकट बम्बई का' में अभिनय कर चुकी हैं।  इस फिल्म को कांन्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा  चूका है।  अब यह फिल्म स्प्रिंग अंतर्राष्ट्रीय  फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।  फिल्मों की शूटिंग में बिजी होने के कारण नवाज़ुद्दीन 'मिया कल आना' की स्क्रीनिंग पर कांन्स नहीं पहुँच पाये थे।  लेकिन, इस बार स्प्रिंग फेस्टिवल में जाने का उनका इरादा बिलकुल पक्का है।  इस फेस्टिवल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म सहित केवल दस फ़िल्में ही दिखाई जा रही हैं।


क्रैश डाइटिंग पर करीना कपूर !

बताते तो हैं कि करीना कपूर खान मालदीव में सैफ अली खान और उनके  बच्चों के साथ बढ़िया समय बिताने के बाद तरोताज़ा वापस लौटी हैं।  लेकिन, इसके बावजूद उनके डाइटिंग पर रहने की खबर है।  सूत्र बताते हैं कि करीना कपूर मालदीव से लौटने के बाद ईद में रिलीज़ होने जा रही सलमान खान के साथ कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के प्रमोशन में बिजी होने जा रही हैं।  इसके बाद वह आर बाल्की की अर्जुन कपूर के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी।  सूत्र बताते हैं कि करीना को बाल्की के साथ एक कमर्शियल शूट करना है।  यह उत्पाद शरीर के लिए हानिकारक तत्वों को बाहर निकाल फेंकता है।  इस विज्ञापन को शूट करने के लिए करीना कपूर को डाइटिंग के ज़रिये अपने शरीर के ज़हरीले पदार्थों को निकाल फेंकने के लिए कहा गया है।  ताकि वह कमर्शियल के अनुकूल लगें।  इसके लिए करीना कपूर ने क्रैश डाइटिंग का सहारा लिया है।  एक हफ्ते बाद वह इस कमर्शियल की शूटिंग करेंगी।  यहाँ एक बात समझ में नहीं आई।  जब वह उस उत्पाद का विज्ञापन कर रही हैं, जो किसी के शरीर के ज़हरीले पदार्थों को बाहर निकाल कर उसे स्वस्थ बना देता है, तो करीना ने क्रैश डाइटिंग करने के बजाय इस उत्पाद का उपयोग क्यों नहीं किया?

टाइटैनिक के कंपोजर जेम्स हॉर्नर नहीं रहे

फिल्म 'टाइटैनिक' के लिए दो ऑस्कर जीतने वाले जेम्स हॉर्नर खुद के लिए खतरनाक साबित हुए।  २२ जून को वह अपने वन-सीटर एयरक्राफ्ट के साथ उड़े थे।  लेकिन, उसे वापस ज़मीन पर सुरक्षित नहीं  उतार सके।  सांता बारबरा से ६० किलोमीटर उत्तर में एक घने जंगल में उनका एयरक्राफ्ट ध्वस्त हो गया। पियानो बजाने में माहिर जेम्स हॉर्नर को १९७९ में रिलीज़ फिल्म 'द लेडी इन रेड' में पहला बड़ा मौका मिला।  परन्तु, इसके बावजूद वह खुद को मुख्य धारा के सिनेमा में तब तक स्थापित नहीं कर सके, जब तक स्टार ट्रेक सीरीज की फकिल्म 'स्टार ट्रेक २ : द  रैथ को खान' नहीं मिली । इस फिल्म से वह ए ग्रेड की हॉलीवुड फिल्मों के कंपोजर बन गए।  टाइटैनिक और अवतार के लिए  उनकी  धुनें सबसे ज़्यादा बिकाऊ  साबित हुई।  इन दोनों ही फिल्मों के डायरेक्टर जेम्स कैमरून थे। हॉर्नर ने जेम्स कैमरून के अलावा जीन-जैक्वेस अन्नौड, मेल गिब्सन, वॉटर हिल, रॉन होवार्ड और जो जोंस्टन की फिल्मों का संगीत दिया। उनके खाते में जेम्स कैमरून की तीन फिल्मों के अलावा दो स्टार ट्रेक फ़िल्में, 'अ ब्यूटीफुल माइंड', 'फील्ड ऑफ़ ड्रीम्स' और 'अपोलो बी' जैसी क्लासिक फ़िल्में दर्ज़ हैं।   हॉर्नर ने अपने करियर में सौ से ज़्यादा फिल्मों का संगीत तैयार किया।  उन्होंने टाइटैनिक के लिए दो ऑस्कर (बेस्ट ओरिजिनल ड्रामेटिक स्कोर और बेस्ट ओरिजिनल सांग 'माय हार्ट विल गो ऑन') के अलावा ऑस्कर के आठ  नॉमिनेशन भी मिले।  उन्हें दो गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स, तीन सॅटॅलाइट अवार्ड्स और तीन सैटर्न अवार्ड्स भी मिले।  उन तीन ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवार्ड्स में नामित किया गया।  अक्टूबर २०१३ में उन्हें हॉलीवुड में विएना गाला में फिल्म म्यूजिक के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए मैक्स स्टेनर अवार्ड्स दिया गया। 

इंडिपेंडेंस डे के २० साल बाद रिलीज़ होगी सीक्वल फिल्म

रोलाण्ड एमरिच ने कोई एक महीना पहले इंडिपेंडेंस डे की सीक्वल फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे रिसर्जेंस' की शूटिंग शुरू कर दी।  २२ जून को वह अपनी पूरी स्टार कास्ट के साथ वर्ल्ड मीडिया के सामने आये।  इस फिल्म में एमरिच का साथ जेफ़ गोल्ड्ब्लूम, जूड्ड हरश्च, विविका ए फॉक्स, ब्रेंट स्पाइनर, अंगेलाबबी, माइका मोनरो, सेल वार्ड, जेसी अशर और लियम हेम्सवर्थ दे रहे हैं।  'इंडिपेंडेंस डे रिसर्जेंस' की कहानी एक सामान्य दिन में असामान्य घटने की है।  गर्मियों का दिन।  पूरी धरती के ऊपर विशाल परछाइयाँ गहराने लगती हैं।  वातावरण में अनोखी वस्तुएं फ़ैलने लगती हैं। यह अशुभ और सम्मोहित करने वाली हैं।  सभी आँखे ऊपर की ओर उठ जाती हैं। सभी के मन में यह विचार उठ रहा है कि क्या हम ब्रह्माण्ड में सचमुच अकेले हैं! कुछ ही मिनटों में पूरी दुनिया में लोगों की ज़िंदगी बदलने वाली थी।  हमारे ब्रह्माण्ड का अस्तित्व खतरे में हैं।  ऐसे समय में मानवता उठ खडी होती है।  यह दिन ४ जुलाई का है।  अमेरिका की स्वतंत्रता का दिन नहीं, पूरी दुनिया के इंडिपेंडेंस का दिन।  मनुष्य लड़ कर जीतता है।  निर्माता डीन डेवलिन की रोलाण्ड एमरिच के साथ लिखी फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले २ जुलाई १९९६ को रिलीज़ हुई थी।  ७५ मिलियन डॉलर से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।   यह १९९६ की सबसे बढ़िया वीकेंड और बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली फिल्म बन गई थी।  यह हॉलीवुड फिल्म इतिहास की पहली फिल्म थी जिसने पूरी दुनिया ५०० मिलियन डॉलर का ग्रॉस कलेक्शन किया।  अब जबकि २० साल बाद इंडिपेंडेंस डे की सीक्वल फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे रिसर्जेंस' २४ जुलाई २०१६ को रिलीज़ होने वाली है, रोलाण्ड एमरिच और डीन डेवलिन और जेम्स वंडरबिल्ट को पूरा भरोसा है कि वह लोग वापस आ रहे हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट के साथ रोलाण्ड एमरिच 



जैकी चैन के साथ 'योग' करेगी कैटरीना कैफ

मई में, जब आमिर खान अपनी फिल्म 'पीके' को लेकर चीन गए थे, उसी समय इंटरनेशनल अख़बारों में यह खबर थी कि आमिर खान फिल्म 'कुंग फु योग' में चीनी सुपरस्टार जैकी चैन के को-स्टार होंगे।  इस फिल्म में जैकी चैन और आमिर खान के साथ कैटरीना कैफ के मुख्य भूमिका में होने की भी खबर थी। लेकिन, एक दो दिन बाद ही यह साफ़ हो गया कि आमिर खान निर्देशक स्टैनली टोंग की फिल्म नहीं कर रहे । यह डेट प्रॉब्लम थी।  आमिर खान 'दंगल' की तैयारी  कर रहे थे।  उन्हें अपना वज़न बढ़ाना था।  वैसे भी आमिर एक बार में एक ही फिल्म करते हैं ।  लेकिन अगर आमिर खान रम्बल इन द ब्रोंक्स के डायरेक्टर टोंग की फिल्म कर रहे होते तो वह और कटरीना कैफ धूम २  के बाद दूसरी बार साथ नज़र आते।  फिलहाल, कटरीना कैफ  चीनी यूनिवर्सिटी की भारतीय प्रोफेसर की भूमिका कर रही हैं, जो एक चीनी पुरातत्ववेत्ता जैकी चैन की, जो मगध काल में राजा बिंबसार के ख़ज़ाने की खोज करना चाहता है, मददगार की भूमिका में होंगी। जैकी चैन की फिल्मों की परंपरा में 'कुंग फु योग' में ढेरों स्टंट होंगे।  मार्शल आर्ट्स की  भरमार होंगी।  कैटरीना कैफ के हिस्से में भी खूब एक्शन आये हैं। भारतीय दर्शकों में कुंग फु योग के प्रति उत्सुकता इस लिए भी होगी कि वह देखना चाहेंगे कि फिल्म में
कैटरीना की भूमिका, जैकी चैन की ही फिल्म 'द मिथ' में मल्लिका शेरावत की भूमिका से कितनी लम्बी होगी, जो 'द  मिथ' के परदे से पलक झपकते ही गायब हो गई थी।  संयोग की बात है कि स्टैनली टोंग हांगकांग  से हैं और कैटरीना कैफ का जन्म भी हांगकांग में ही हुआ है। कुंग फु योग इंडो-चीन कोप्रोडक्शन के अंतर्गत बनाई जा रही तीन फिल्मों में से एक फिल्म होगी।  फिल्म के भारतीय निर्माता वायकॉम १८ होंगे। इस फिल्म में रिया सेन की भी ख़ास भूमिका है।  'कुंग फु योग' २२ दिसंबर २०१७ को रिलीज़ होगी। इंडो-चीन कोप्रोडक्शन के अंतर्गत बनाई जा रही दूसरी फिल्म एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर वांग कार वाइ की तांग वंश (६१८-९०७) के बौद्ध भिक्षु गुआन झांग के जीवन पर होगी, जो बौद्ध धर्म का अध्ययन करने भारत यात्रा पर आता है।  कोप्रोडक्शन की तीसरी फिल्म डा नाओ तिअन झू (काजिंग हवोक इन इंडिया) होगी।  इस फिल्म का निर्देशन चीन के फिल्म स्टार वांग बाओकीअंग करेंगे। फिल्मों के लिहाज़ से चीन एक बड़ा बाज़ार है।  'पीके' के चाइना कलेक्शन से यह साबित भी हुआ है।  चीन में २०१४ से अब तक ४ हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं।  कोई १४ फ़िल्में चाइना सेंट्रल चैनल पर दिखाई जा चुकी है।  चीन ने लगभग एक दर्जन से ज़्यादा भारतीय टीवी सीरियल भी आयात किये हैं। जैकी चैन की फिल्म भारत के लिहाज़ से महत्वपूर्ण हैं।  




Saturday, 20 June 2015

'टर्मिनेटर' : १९८४ से 'जेनेसस' २०१५ तक

काइल रीस खुद को नई टाइम-लाइन में पाटा है।  वह जॉन कोनोर की माँ साराह और बूढ़े टर्मिनेटर के साथ मिल कर भविष्य के लिए भय के कारण 'जजमेंट डे' को रोकने की कोशिश करता है।  यह कहानी है टर्मिनेटर सीरीज की जुलाई में रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'टर्मिनेटर जेनिसीस' की।  एलन टेलर निर्देशित इस फिल्म से अर्नाल्ड श्वार्जेनेज़र टर्मिनेटर के रूप में अपनी वापसी कर रहे हैं।  जैसन क्लार्क जॉन कोनोर, जे कॉर्टनी काइल रीस, एमीलिया क्लार्क साराह कोन्नोर के किरदार में हैं। जेनिसीस फ्रैंचाइज़ी है ३० साल पुरानी टर्मिनेटर सीरीज की फिल्मों की।  इस सीरीज की फिल्मों ने अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर को सुपर हीरो बना दिया था।  आइये जानते है टर्मिनेटर सीरीज की फिल्मों के बारे में -
'द टर्मिनेटर (१९८४)- यह टर्मिनेटर सीरीज की पहली फिल्म थी।  जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित 'द टर्मिनेटर' २६ अक्टूबर १९८४ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में अर्नाल्ड ने पहली बार एक मानव निर्देशित और मानव की तरह दिखने वाले साईबोर्ग बने थे, जो भविष्य का रोबोट है।  यह फिल्म २०२९ की दुनिया पर केंद्रित थी।  २०२९ के इस साईबोर्ग को १९८४ में भेजा जाता है, एक वेट्रेस की हत्या  करने के लिए जिसके पेट में पल रहा बच्चा मशीन के विरुद्ध युद्ध छेड़ेगा।  उस समय ६.४ मिलियन डॉलर में बनी इस फिल्म ने अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर को सुपर स्टार बनाया ही, निर्माता को ७८.४ मिलियन डॉलर भी कमा दिए।
टर्मिनेटर २: जजमेंट डे (१९९१)- इस फिल्म के लिए स्क्रिप्ट में बड़े बदलाव किये गए।  अब अर्नाल्ड का करैक्टर हत्यारे का नहीं, बल्कि हीरो हो गया था।  इस फिल्म में साराह कोनोर बनी लिंडा हैमिलटन को खूब एक्शन करने का मौका दिया था।  इस फिल्म में साराह के बेटे जॉन कोनोर का प्रवेश होता था।  जॉन का किरदार एडवर्ड फर्लांग कर रहे थे।  बुरे टर्मिनेटर का किरदार अब रॉबर्ट पैट्रिक कर रहे थे।  इस फिल्म का निर्देशन भी जेम्स कैमरून ने ही किया था।  फिल्म ३ जुलाई १९९१ को रिलीज़ हुई थी।  फिल्म का बजट ९४ मिलियन डॉलर से ज़्यादा का था।  लेकिन, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ५१९.८ मिलियन डॉलर की कमाई की।
टर्मिनेटर ३: राइज ऑफ़ द मशीनस (२००३)- जजमेंट डे के १२ साल बाद रिलीज़ फिल्म 'टर्मिनेटर ३: राइज ऑफ़ द मशीनस में पूरी तरह से फ्रैंचाइज़ी के विज्ञानं फंतासी पहलू को दर्शाया गया था।  मतलब फिल्म में रोबोट्स की भरमार थी।  एक फीमेल टर्मिनेटर की भी एंट्री हुई थी।  इस रोल को क्रिस्तांना लोकेन कर रही थी।  यह पहली टर्मिनेटर फिल्म थी, जिसके डायरेक्टर की कुर्सी पर जेम्स कैमरून नहीं बैठे थे।  अलबत्ता, अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर एक बार फिर टर्मिनेटर के किरदार में थे।  यह फिल्म अर्नाल्ड के कैलिफ़ोर्निया का गवर्नर बनने से पहले की थी । फिल्म में साराह कोनोर की कैंसर से मृत्यु हो जाना बताया गया था।  उसके बेटे जॉन का किरदार निक स्तहल कर रहे थे।  राइज ऑफ़ द मशीनस का निर्देशन जोनाथन मोस्टव कर रहे थे।  २ जुलाई २००३ को रिलीज़ इस फिल्म का बजट १६७ मिलियन डॉलर के आसपास का था।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ४३३.३ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया।
 टर्मिनेटर : साल्वेशन (२००९)- मैकजी द्वारा निर्देशित 'साल्वेशन' २१ मई २००९ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर नहीं थे।  उनके शामिल दृश्यों को सीजी मॉडल से तैयार कर एक बॉडीबिल्डर रोलां किकिन्जर के शरीर पर जड़ दिया गया था।  इस फिल्म में क्रिस्चियन बेल, सैम वर्थिंगटन, आंतों एल्चीन, मून ब्लडगुड और हेलेना बोनहम कार्ट ने मुख्य भूमिकाएं की थी।  फिल्म में क्रिस्चियन बेल ने बूढ़े और थके हुए जॉन कोनोर की भूमिका की थी।  सैम वर्थिंगटन साईबोर्ग टर्मिनेटर बने थे।  लेकिन, यह टर्मिनेटर निर्दयी नहीं था।  वह खुद को मनुष्यों के निकट पाता था।  लेकिन, २०० मिलियन डॉलर में बानी टर्मिनेटर  सीरीज की चौथी फिल्म 'साल्वेशन' केवल ३७१.३ मिलियन डॉलर ही जुटा पाई।   
हॉलीवुड की सबसे पुरानी फ्रैंचाइज़ी में से एक 'टर्मिनेटर' के तीसरी सीक्वल की असफलता के बाद अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर  फिर वापस कर रहे हैं।  वह फिल्म में अपनी उम्र के अनुरूप भूमिका कर रहे हैं।  श्वार्जेनेजर ने जब पहली टर्मिनेटर की थी, तब वह ४६ साल के थे।  अर्नाल्ड ३० जुलाई को ६९ साल के हो जायेंगे।  जेनिसीस टर्मिनेटर सीरीज की फिल्मों की रिबूट फिल्म है।  फिल्म का निर्देशन थॉर के निर्देशक एलन टेलर कर रहे हैं।  इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म की तरह २०२९ की दुनिया की होगी।  जवान साराह होंगी, जिन्हे १९८४ में जाकर टी- ८०० मार डालना चाहता है।  फिल्म में अर्नाल्ड के साथ जैसन क्लार्के, एमिलिआ क्लार्क, जे कोर्ट्नी, ली ब्यूंग-हुनम मैट स्मिथ और जेके सिमंस भी होंगे। १ जुलाई २०१५ को रिलीज़ होने जा रही १२६ मिनट की इस फिल्म का बजट १७० मिलियन डॉलर है।


Thursday, 18 June 2015

फीमेल 'घोस्टबस्टरस' में मेल क्रिस हेम्सवर्थ

सोनी और पॉल फ़िग द्वारा १९८४ की घोस्ट कॉमेडी फिल्म ‘घोस्टबस्टरस’ की फीमेल रिबूट फिल्म ‘घोस्टबस्टरस’ में क्रिस हेम्सवर्थ को रिसेप्शनिस्ट की भूमिका में लिए जाने की खबर है। १९८४ की घोस्टबस्टरस के न्यू यौर्क सिटी में भूत पकड़ने वाले तीनो पैरासाइकोलोजिस्ट पुरुष थे। इस रिबूट फिल्म में यह भूमिकाएं मेलिसा मैककार्थी, क्रिस्टन वीग, केट मैककिनन और लेस्ली जोंस कर रही हैं। क्रिस हेम्सवर्थ इन घोस्टबस्टरस के रिसेप्शनिस्ट बने हैं। बताया जाता है कि हेम्सवर्थ को पहले भी यह भूमिका ऑफर की गई थी । लेकिन, उस समय क्रिस को अपनी भूमिका काफी छोटी लगी। इस पर सोनी ने स्क्रिप्ट पर क्रिस हेम्स्वोर्थ के अनुरूप फिर काम करने के लिए केटी को वापस भेज दिया। वैसे क्रिस स्वयं भी अपनी हरफनमौला प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहते हैं। पॉल फ़िग को कॉमेडी फिल्म बनाने में महारत हासिल है। उनके द्वारा निर्देशित जेम्स बांड की स्पूफ फिल्म ‘स्पाई’ को यूस बॉक्स ऑफिस पर नंबर १ की ओपनिंग मिली थी। फीमेल घोस्टबस्टरस को केटी डिपोल्ड ने लिखा है। इस फिल्म के निर्माता इवान रिटमैन ही हैं। थॉर, स्नो वाइट, द हंट्समैन और हार्ट ऑफ़ द सी के बाद ‘घोस्टबस्टरस’  क्रिस हेम्सवर्थ की बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली फिल्म हो सकती है। घोस्टबस्टरस २२ जुलाई २०१६ को रिलीज़ होगी। 

स्टार वर्ल्ड पर ‘मॉडर्न फॅमिली’

भारत का पसंदीदा इंग्लिश मनोरंजन चैनल स्टार वर्ल्ड कई पुरस्कार प्राप्त करने वाले सिटकॉम ‘मॉडर्न फॅमिली’ को भारतीय दर्शकों के लिए ला रहा है। इस शो को अब तक प्राइम टाइम एमी अवार्ड्स में ४६ नॉमिनेशन मिले हैं, जिनमें से २१ इस शो ने जीते हैं। यह शो ‘माक्युमेंट्री’ स्टाइल में है। यह एक परिवार के मुखिया जय प्रित्चेट और उसके अनुशासनहीन और बर्बाद बड़े परिवार की है।  इस शो को समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया है। ख़ास तौर पर इसके लेखन और अभिनय प्रतिभा के कारण। शो में मुख्य भूमिका में एड ओनील, सोफ़िया वेरगरा, टी बुर्रेल और जूली बोवेन जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार काम कर रहे हैं।मॉडर्न फॅमिली ने लगातार पांच साल असाधारण हास्य के लिए प्राइमटाइम एमी अवार्ड जीते हैं। इसे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट टेलीविज़न सीरीज का अवार्ड भी मिला है। भारतीय दर्शक ‘मॉडर्न फॅमिली’ को अपने ड्राइंग रूम में बैठ कर २२ जून से रात आठ बजे देख सकते हैं। 


क्वेंटिन टारनटिनो की 'द हेटफुल एट' क्रिसमस पर

क्वेंटिन टारनटिनो की नवी फिल्म ‘द हेटफुल एट’ क्रिसमस फेस्टिवल के दौरान रिलीज़ होगी। इसका ऐलान द वेंस्टाइन कंपनी द्वारा पिछले दिनों किया गया। क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म के चबा चबा कर संवाद बोलते पात्र और तेज़ रफ़्तार एक्शन करते पात्रों को देखना अनोखा अनुभव होता है। यही क्वेंटिन की पहचान भी है। क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म का रिलीज़ होना अमेरिकी दर्शकों के लिये २५ दिसम्बर से ‘टू-वीक रोड शो’ का शुरू होना बताया जा रहा है। इस दौरान पूरे अमेरिका के कई शहरों के दर्शकों को क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म ‘द हेटफुल एट’ ७० एमएम के परदे पर दिखाई जायेगी। इस फॉर्मेट में फिल्म को दिखाया जाना टारनटिनो की व्यक्तिगत पसंदगी है। क्योंकि, आजकल डिजिटल का ज़माना है। इसके फलस्वरूप इस दो हफ्ते के समय में दर्शकों को ‘द हेटफुल एट’ टारनटिनो की पसंद के अनुरूप ७० एमएम के पुराने फॉर्मेट में दिखाई देगी। इन दो हफ़्तों के बाद फिल्म को डिजिटल फॉर्मेट में ८ जनवरी २०१६ से पूरे विश्व में दिखाया जायेगा। तरंतिनों की फिल्म और ख़ास फॉर्मेट का तकाजा है कि अमेरिका के फिल्म 'द हेटफूल एट' प्रदर्शित करने जा रहे थिएटर अपने इक्विपमेंट यानि प्रोजेक्टर इत्यादि पुराने फॉर्मेट में ला रहे हैं। अब यह तो क्रिसमस वीकेंड ही बताएगा कि टारनटिनो का फॉर्मेट फिल्म को कितना सफल बना पाता है। 


मुनव्वर भगत की फिल्म में साठ के दशक के गीत

शोर शराबे वाले आज के संगीत के बीच कुछ निर्माता कर्णप्रिय संगीत की तलाश में रहते हैं। अब चाहे वह पचास और साठ के दशक की फिल्मों के गीतों को रीक्रिएट करना ही क्यों न हो। अनुराग कश्यप और विकास बहल जैसे फिल्मकार इन गीतों को रीमिक्स करके अपनी फिल्मों में शामिल करते हैं। ऐसे ही फिल्मकारों में मुनव्वर भगत भी है, लेकिन कुछ हट कर।  उनकी आने वाली फिल्म 'लाखों हैं यहाँ दिल वाले' में एक नहीं बल्कि पूरे ग्यारह गीत साठ के दशक की फिल्मों के हैं।  इस फिल्म का गायक नायक भी साठ के दशक के गीतों को गाना पसंद करता है। मुनव्वर भगत ने सारेगामा के अधिकारीयों के साथ मीटिंग कर उनसे इन गीतों के अधिकार ले लिए।  यह सभी गीत सारेगामा के सर्वाधिकार में हैं।  इन गीतों में फिल्म काली टोपी लाल रुमाल का चित्रगुप्त का संगीतबद्ध गीत लागी  छूटे न, मिस मैरी का हेमंत कुमार द्वारा संगीतबद्ध ओ रात के मुसाफिर गीत, फिल्म उजाला का शंकर जयकिशन का संगीतबद्ध याला याला दिल ले गई गीत, फिल्म किस्मत का ओपी नय्यर द्वारा संगीतबद्ध लाखों हैं यहाँ दिलवाले गीत, आदि उल्लेखनीय हैं। किस्मत के गीत पर तो फिल्म का टाइटल ही रखा गया है। इन गीतों को रितेश नलिनी द्वारा रीक्रिएट कर फिल्म में शामिल किया जायेगा।  फिल्म में इन गीतों के बारे में मुनव्वर भगत दावा करते हैं, "ये ग्यारह गीत फिल्म में अलग अलग सिचुएशन में आते हैं।" लाखों हैं यहाँ दिलवाले में मुख्य किरदार वीजे भाटिया और कृतिका गायकवाड़ ने निभाए हैं।  अन्य भूमिकाओं में आदित्य पंचोली, किशोरी शहाणे, अंजू महेंद्रू, अरुण बख्शी, आदि के नाम भी उल्लेखनीय हैं।  इस फिल्म का संगीत सारेगामा द्वारा ही रिलीज़ किया जायेगा।




Tuesday, 16 June 2015

क्या टीना देसाई बना है लॉस एंजेल्स में आशियाना !

खबर है कि अभिनेत्री टीना देसाई ने निर्णय ले लिया है कि वह  छः महीने बॉलीवुड और छः महीने हॉलीवुड में रहेंगी।  इसलिए वह आजकल लॉस एंजेल्स के अपार्टमेंट्स में एक घर की तलाश कर रही हैं । इंग्लिश कॉमेडी ड्रामा द सेकंड बेस्ट  एक्सोटिक मेरीगोल्ड होटल में अपने ज़बरदस्त अभिनय क्षमता से हॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराने के बाद अब टीना यहाँ अपने पैर ज़माने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका यह प्लान लॉन्ग टर्म है या शार्ट टर्म यह तो आने वाला समय ही बताएगा।  पर इतना ज़रूर है कि वह बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपनी किस्मत और मेहनत आज़माना चाहती हैं । लॉस एंजेल्स में रहकर उन्हें हॉलीवुड के नए प्रोजेक्ट्स में काम करने और उन्हें समझने के ज़्यादा अवसर मिलेंगे । बॉलीवुड में फ़िल्म 'यह फासले' से अपने फ़िल्मी कैरियर का आगाज़ करने वाली इस अभिनेत्री ने  विभिन्न सफलताओं के साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड के फासले को पूरी परिपक्वता के साथ तय किया है। अपने कैरियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में करने वाली टीना ने लगभग 100 विज्ञापन देश  और विदेश में किये हैं। हाल ही में उनका एक और कमर्शियल रोमानिया की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट हुआ है।सात समुन्दर पार का यह कनेक्शन हमेशा ही उनको फायदा पहुँचता रहा है। अब जबकि उन्होंने पूरे साल एक लंबा समय लॉस एंजेल्स में बिताने के लिए ठान लिया है तो निश्चय ही हम सब यह चाहेंगे कि उनके कैरियर को चार चाँद लगें लेकिन कहीं वह बॉलीवुड के लिए चौहदवीं का चाँद न हो जाएँ। 

शिराज़ हेनरी की 'फ़िल्मी रासलीला'

पिछले दिनों,  मुंबई में मानसून की पहली बारिश के बाद नए बैनर एमएफसी' के अंतर्गत फिल्म 'फ़िल्मी रासलीला' की शूटिंग शुरू हो गई। विनोद के गर्ग द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी शिराज़ हेनरी ने लिखी है।  इस फिल्म से बॉलीवुड को एक नया खान अभिनेता मिल जायेगा।  यह नया चेहरा फहीम खान का है, जो उत्तर भारत से हैं।  वह स्टंट और डांस के माहिर हैं।  वेंकटेश रमेश इस फिल्म के विलेन हैं, जो साउथ की फिल्मों में रजनीकांत के अपोजिट विलेन का किरदार कर चुके हैं।  एक अन्य नया चेहरा ब्यूटीफुल देवी का है, जो अरुणाचल प्रदेश से हैं।  शिराज़ हेनरी की फिल्म का टाइटल ही फिल्म के कंटेंट को साफ़ करने वाला है।  इस फिल्म की पृष्ठभूमि में फिल्म उद्योग है।  फिल्म उद्योग की कास्टिंग काउच, अंग प्रदर्शन, सेक्स अपील, आदि सभी कुछ है।  यानि दर्शकों की आँखों को ठंडक पहुंचाने वाला पूरा मसाला।  इस फिल्म का संगीत कुमार डी ने तैयार किया है, बोल वीपी बिजनौरी ने लिखे हैं।  



तनुश्री दत्ता की बहन 'दृश्यम' में

आशिक़ बनाया आपने, चॉकलेट, भागमभाग और ढोल जैसी हिट फिल्मों की नायिका तनुश्री दत्त की याद किसे नहीं होगी।  सेक्स अपील के बावजूद पूर्व मिस इंडिया तनुश्री दत्ता का करियर कुछ ख़ास ऊचाईयां नहीं छू सका।  फिर वह आध्यात्म की ओर मुड़ गई।  हिन्दू धर्म से मन ऊब गया तो क्रिस्चियन बन गई।  ऎसी तनुश्री दत्ता की छोटी बहन इशिता दत्ता को दर्शक निर्देशक निशिकांत कामथ की फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन और तब्बू की बड़ी बेटी की भूमिका में देखेंगे। टीवी दर्शक इशिता को स्टार प्लस के शो 'एक घर बनाऊंगा' में पहले ही देख चुके है।  निशिकांत ने इशिता का ऑडिशन लेकर रोल के लिए फाइनल किया था। इशिता ने एकाध फिल्मों में सह निर्देशन किया था। उसके बाद इशिता ने कन्नड़ फिल्म साइन कर ली।  'दृश्यम' में इशिता के पिता की भूमिका कर रहे अजय देवगन भी इशिता की अभिनय प्रतिभा से प्रभावित हैं।  वह कहते हैं, "इशिता टैलेंटेड एक्ट्रेस है।  वह अपने काम में मन भी लगाती है।  उसने दृश्यम में अच्छा काम किया है ।"  अजय देवगन राष्ट्रीय  फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं।  उनके द्वारा किसी नवोदित अभिनेत्री की प्रशंसा मायने रखती है।  इसीलिए अजय की प्रशंसा के खुश इशिता कहती हैं, "मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे अजय सर जैसे नेशनल अवार्ड विजेता एक्टर के साथ काम करने का मौक़ा मिला।  एज अ न्यूकमर मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला।" इशिता की डेब्यू फिल्म दृश्यम ३१ जुलाई को रिलीज़ होगी।  




'इनसाइड आउट' एमी पोएहलर

न्यू लाइन के लिए 'नेबरस' के राइटर एंड्रू जे कोहेन द्वारा लिखी जा रही फिल्म 'द हाउस' में विल फेरेल के साथ एमी पोएहलेर के काम करने के लिए बातचीत चल रही है।  यह वही एमी पोएहलेर हैं, जिन्हे फिल्म 'इनसाइड आउट' के लिए कांन्स फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।  इस फिल्म को कांन्स में रिलीज़ बेसव्त फिल्मों में शुमार किया गया।  एमी पोएहलेर हॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों की जानी पहचानी  एक्ट्रेस हैं। 'द हाउस' की कहानी विवाहित दम्पति की है, जो अपनी बेटी के कॉलेज फण्ड को खो बैठता है।  यह दम्पति अपने पड़ोसियों के स्वाथ मिल कर बेसमेंट पर गैरकानूनी कैसिनो चलाने लगता है, ताकि फण्ड इकठ्ठा किया जा सके।  इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से लॉस एंजेल्स में शुरू हो जाएगी।   कांन्स में इनसाइड कूट के लिए प्रशंसा बटोर चुकी पोएहलेर इस समय काफी व्यस्त हैं।  अभी उन्हें सिस्टर्स का प्रोडक्शन ख़त्म किया है।  इस कॉमेडी फिल्म में वह एक बार फिर टीना फे के साथ जोड़ी बना रही हैं।  इनसाइड आउट एनिमेटेड कॉमेडी सीरीज है, जिसमे वह जॉय के किरदार को आवाज़ दे रही हैं।  पोएहलेर को बहुमुखी प्रतिभा की धनि एक्ट्रेस कहना ठीक होगा।  वह कॉमेडी कर लेती, गंभीर अभिनय भी और एक्शन भी।  वह कॉमेडी सेंट्रल की हिट ब्रॉड सिटी और हुलु की आगामी डिफिकल्ट पीपल की एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर हैं।   

माउंटेन मैन के लिए नवाज़ ने लगाया एड़ी चोटी का ज़ोर

नवाज़उद्दीन सिद्दिकी ने शायद अलग अलग किरदारों को जीने के लिए अपने आप को पूरी तरह तैयार कर लिया है। छोटी छोटी भूमिकाओं से मुख्य भूमिकाओं तक पहुँचने के सफ़र को उन्होंने बहुत लगन और शिद्दत से तय किया है और शायद यही जोश उनके फ़िल्मी करियर को दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की दे रहा है। उनकी अगली फ़िल्म माउंटेन मैन जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। जब  नवाज़ से यह पूछा गया की माउंटेन मैन के किरदार को अपने अंदर ढालने ले लिए उन्हें क्या तैयारी करनी पड़ी तो उन्होंने बताया की वो रियल लाइफ के माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बारे में जानने के लिए बिहार में उनके गाँव 'गया' गए थे। वहां उन्होंने काफी समय दशरथ मांझी से जुड़े लोगों और चीज़ों के साथ बिताया है। नवाज़ ने यह माना की अति ही सामान्य सा लेकिन पहाड़ जैसे लक्ष्य को भेदने वाले इस चरित्र को जीवंत करना चुनौतियों और उम्मीदों से भरा था। दुर्भाग्यवश वो इस रियल मैन से तो नहीं मिल पाये लेकिन उनके सबसे छोटे बेटे भागीरथ और भाई के साथ काफी समय बिताया। जब उन्हें यह पता चला की  वहां के स्थानीय लोग दशरथ मांझी को भगवान् का दर्ज़ा देते है तो उनका रुझान और उनकी ज़िम्मेदारी इस किरदार के प्रति और बढ़ जाना स्वाभाविक ही थी। नवाज़ ने बताया की  उन्होंने उपलब्ध वीडियोस, तथ्यों और जुटायी गयी जानकारी के अनुसार इस महान किरदार के साथ पूरा न्याय करने की कोशिश की है और वह यह उम्मीद करते है शायद उन्हें यह किरदार को जीते देखकर किसी को भी निराशा नहीं होगी।

Monday, 15 June 2015

हॉलीवुड के डायनासोर ने अधूरी ही रहने दी बॉलीवुड की कहानी !

पिछले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों का टकराव था। हॉलीवुड की विज्ञानं फंतासी फिल्म ‘जुरैसिक वर्ल्ड’ के सामने बॉलीवुड की विद्या बालन और इमरान हाशमी की मोहित सूरी निर्देशित ड्रामा फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ थी। हिंदी फिल्म की स्टार कास्ट को देखते हुए ‘जुरैसिक वर्ल्ड’ पर ‘हमारी अधूरी कहानी’ के भारी पड़ने की उम्मीद की जा रही थी। शुक्रवार के पहले शो में जुरैसिक पार्क पर हमारी अधूरी कहानी भारी पड़ती नज़र आई . लेकिन, इसके बाद हमारी अधूरी कहानी पिछड़ती चली गई। पहले दिन, हमारी अधूरी कहानी ने ५.०४ करोड़ का कलेक्शन किया।  जबकि, जुरैसिक वर्ल्ड ४.७५ करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई थी। इसके बाद, जुरैसिक वर्ल्ड के डायनासोर छलांग पर छलांगे मारते चले गए।  शनिवार को जुरैसिक वर्ल्ड ने ७ करोड़ का बिज़नस किया।  सन्डे को यह बढ़ कर ८.२० करोड़ हो गया।  वहीँ, हमारी अधूरी कहानी को बैड रिव्यु और माउथ पब्लिसिटी का सामना करना पडा।  शनिवार को फिल्म ने मामूली बढ़त लेते हुए ५.१५ करोड़ कमाए। सन्डे का हॉलिडे भी हमारी अधूरी कहानी को पूरा न कर सका।  फिल्म ने ५.८५ करोड़ ही कमाए।  इस प्रकार से जुरैसिक वर्ल्ड ने वीरवार को पेड प्रीव्यू के ६० लाख मिलाते हुए, पहले वीकेंड में २०.५५ करोड़ का कलेक्शन किया।  इस प्रकार से यह फिल्म ३०-३५ करोड़ का हफ्ता निकाल सकती है।  वहीँ हमारी अधूरी कहानी का पहला वीकेंड १६.०४ करोड़ का ही हुआ। ऐसा लगता है कि हमारी अधूरी कहानी अपनी लागत निकाल पाने में भी नाकामयाब होगी। क्योंकि, ट्रेड पंडित इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन ३५ करोड़ हो पाना भी मुश्किल बता रहे हैं। उधर जोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो ने पहले वीक में ५६.१० करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे वीकेंड में फिल्म ने १०.४० करोड़ का कलेक्शन किया। इस प्रकार यह फिल्म ६६.५० का कलेक्शन ही कर सकी है।  वहीँ तनु वेड्स मनु रिटर्न्स अपनी पकड़ बनाए हुए है।  दिल धड़कने दो ने जिस शुक्रवार २.२७ करोड़ कमाए थे, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने चौथे शुक्रवार के बावजूद १.२७ करोड़ कमाए।  शनिवार और रविवार को क्रमशः १.६५ करोड़ और २.६० करोड़ का कलेक्शन कर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स १४३.२१ करोड़ का डोमेस्टिक बिज़नस कर चुकी है। पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म इसी हफ्ते १५० करोड़ कमा ले। ज़ाहिर है कि तनु वेड्स मनु रिटर्न्स बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल होने जा रही है।  


२ व्हील व्हीकल पर आर माधवन ले रहे मज़ा

माधवन के बहुत काम प्रशंसक जानते होंगे कि उनके पास कई बढ़िया बाइक्स का कलेक्शन है।  कहा जा सकता है कि वह बाइक के दीवाने है।  वह एक प्रोफेशनल गोल्फर भी है।  उनके बाइसिकल के शौक में एक और चीज जुड़ गयी है। यह है टू व्हील व्हीकल।  इस व्हीकल में दो पहिये होते है। इस व्हीकल पर खड़े रहकर, उसे अपने वेट से बैलेंस करना होता है। जब आप आगे की और झुकाते हैं तो यह व्हीकल आगे चलती है । यह व्हीकल तक़रीबन १२ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलती है।  यह एक इलेक्ट्रिक बोर्ड व्हीकल है। माधवन फ़िलहाल लन्दन में फिल्म की शूटिंग कर रहे है माधवन, इस दौरान इस का इस्तेमाल कर रहे है। यह व्हीकल बाहरी देशो में पॉपुलर है पर भारत में लोगो को इसका पता तक नहीं है।  अपनी व्हीकल के बारे में ​आर.माधवन कहते है " यह बहुत बढ़िया है ​साथ ही एक  एडवांस तकनीक है , इस व्हीकल से ट्रेवलिंग का बहुत समय बचता है। इस व्हीकल से बचपन जैसे बाहर आ गया है।"

ब्लॉक बस्टर नहीं 'जुरैसिक बस्टर' फिल्म है 'जुरैसिक वर्ल्ड'

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर हजारों साल पुराने दैत्याकार छिपकलियों का हमला इतना घातक होगा, इसका अंदाजा बॉक्स ऑफिस के तमाम पंडितों ने लगाया नहीं था।  यूनिवर्सल पिक्चर्स की विज्ञानं फंतासी फिल्म 'जुरैसिक वर्ल्ड' ने पूरे संसार को अपनी दहाड़ से दहला दिया है।  दर्शक सिनेमाघरों पर टूटे पड़ रहे हैं।  बॉक्स ऑफिस पर हर दिन फिल्म का कलेक्शन मज़बूत होता जा रहा है।  डायरेक्टर कॉलिन ट्रेवोरोव की फिल्म 'जुरैसिक वर्ल्ड' का घरेलु वीकेंड कलेक्शन २०४.६ मिलियन डॉलर अनुमानित है। इसने इन्ही गर्मियों में प्रदर्शित 'अवेंजर्स : एज ऑफ़ अल्ट्रान' के १९१.२ मिलियन डॉलर के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। जुरैसिक वर्ल्ड से ज़्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली पहले नंबर की फिल्म द अवेंजर्स' है, जिसने २०७.४ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। जुरैसिक वर्ल्ड ४२७४ सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी।  इस लिहाज़ से फिल्म प्रत्येक थिएटर में ४७.८ हजार डॉलर का कलेक्शन कर सकी थी। जुरैसिक वर्ल्ड का वर्ल्डवाइड हमला ज़्यादा स्तब्ध कर देने वाला था।  फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर ३०७.२ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। इस प्रकार से जुरैसिक वर्ल्ड का पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ५११.८ मिलियन डॉलर का रहा।  यह पहली फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में ५००+ मिलियन डॉलर  का कलेक्शन किया।  'जुरैसिक वर्ल्ड' ने ओपनिंग डे पर ८२.२ मिलियन डॉलर का  कलेक्शन किया था।  शुक्रवार को इससे बेहतर प्रदर्शन ऐज ऑफ़ अल्ट्रान का ८४.४ मिलियन डॉलर  और 'हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलो' का ९१ मिलियन डॉलर ही था।  इंटरनेशनल लेवल पर इतना ज़्यादा बिज़नेस करने वाली यह पहली फिल्म है।  इससे पहले यूनिवर्सल की फिल्म 'फ्यूरियस ७' ने २५०. ४ मिलियन डॉलर का वीकेंड ग्रॉस किया था।

Sunday, 14 June 2015

लिव-इन रिलेशनशिप पर कंगना रनौत और इमरान खान की 'कट्टी बट्टी'

'कट्टी बट्टी' लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़े की रोमांटिक कहानी हैं, जिनके सम्बन्धो में तकरार उस समय पैदा होती है, जब लड़की प्रेग्नेंट हो जाती है।  इस परिस्थिति में लड़का शादी करना चाहता है, जबकि लड़की के इरादे कुछ दूसरे हैं।  लडके का नाम मैड़ी है और लड़की का नाम पायल। लड़की बड़े घर की बिगड़ैल है।  उसके लिए प्यार, रिलेशनशिप और शादी के अलग मायने हैं।  मैड़ी की भूमिका इमरान खान ने की है।  पायल कंगना रनौत बनी हैं।  इस फिल्म के ट्रेलर में कंगना रनौत ग्लैमरस नज़र आ रही हैं। उन्होंने अंग प्रदर्शक कपडे पहने है और बोल्ड संवाद भी बोले हैं।  तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की सफलता से काफी पहले से बन रही 'कट्टी बट्टी' कंगना के करियर पर मोर पंख लगाने वाली फिल्म साबित हो सकती  है।  इस फिल्म का निर्देशन निखिल अडवाणी ने किया है।  यूटीवी डिज्नी और एम्मे एंटरटेनमेंट बैनर तले निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर और निखिल अडवाणी की इस फिल्म की पटकथा अंशुल सिंघल ने लिखी है। फिल्म का संगीत शंकर एहसान लॉय का है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग मुंबई और आसपास के इलाकों में हुई है। 'कट्टी बट्टी' १८ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।  

बॉलीवुड में विद्या बालन के दस साल

जिस दिन विद्या बालन  के फिल्म करियर की २४वी फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' रिलीज़ हुई, उसके ठीक दो दिन पहले विद्या बालन ने अपने हिंदी फिल्म करियर के १० साल पूरे कर लिए थे।  उनकी पहली हिंदी फिल्म 'परिणीता' १० जून २००५ को रिलीज़ हुई थी।  दस साल पहले का हिंदी फिल्मों का विद्या बालन का नया चेहरा आज वह चेहरा बन गया है, जिसके फिल्म में होने भर से फिल्म हिट होने की गारंटी बन जाती है। विद्या बालन ने अपने इस १० साल के फ़िल्मी सफर में बहुत कामयाबी पायी और काफी बड़े मक़ाम हासिल किये है।  वह 'द  डर्टी पिक्चर' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल कर चुकी है।  उन्हें पांच फिल्मफेयर अवार्ड्स मिल चुके हैं।  उन पदमश्री पुरस्कार नवाज़ा जा चूका है। हाल ही में विद्या बालन को एक यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी है।  ऐसी विद्या के बॉलीवुड में १० साल पूरे होने पर विद्या बालन को उन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने एक सरप्राइज पार्टी दी।  इस पार्टी उनकी फैमिली शामिल रही।  विद्या बालन की नई फिल्म हमारी अधूरी कहानी पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई  है।  विद्या ने उनके फैमिली के लिए इस फिल्म की एक स्क्रीनिंग रखी थी जिसमे विद्या का पूरा परिवार शामिल हुआ। फिल्म की स्क्रीनिंग ख़त्म होने के तुरंत बाद विद्या के सामने एक केक था जिस पर उन्होंने इन १० सालो में फिल्मे की है उनके नाम और पोस्टर बने हुए थे , यह देख विद्या फूल ही नहीं समां रही थी। तभी उनके पति सिद्धार्थ ने एक बुक गिफ्ट की जिसमे विद्या ने जो १८ फिल्मे की है उनके पोस्टर्स शामिल थे और और उन फिल्म के निर्देशकों के हाथ से लिखे हुए लेटर्स थे।  विद्या को इन सब बातो का जरा सा भी अंदजा नहीं था की उन्हें इतना बड़ा सप्राइज़ उनकी फैमिली और पति से मिलेगा। 
Displaying IMG-20150611-WA0015.jpg