Saturday 25 February 2017

द अकैडमी अवार्ड्स

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शुमार ऑस्कर अवार्ड्स २६ फरवरी को घोषित  किये जायेंगे।  श्रेष्ठ फिल्म (बेस्ट पिक्चर) की श्रेणी में ९ फिल्मों के नामों का ऐलान हो चूका है।  इनमे से किसी एक को २६ फरवरी के विजेता घोषित किया जायेगा।  इसके  अलावा अन्य दूसरी श्रेणियों में भी नामांकन का ऐलान किया जा चुका है।  आइये जानते हैं कौन कौन सी फिल्म, कौन कौन एक्टर-एक्ट्रेस और एनीमेशन मूवीज ऑस्कर की दौड़ में शामिल हैं -
श्रेष्ठ फिल्म (बेस्ट पिक्चर)- इस श्रेणी में अराइवल, फेंसेज़, हैक्सा रिज, हेल ऒर हाई वॉटर, हिडन फिगर्स, ला ला लैंड, लायन, मेनचेस्टर बय द सी और मूनलाइट जैसी नौ फ़िल्में नामित हैं।
अराइवल-
बारह स्पेसक्राफ्ट रहस्यमय तरीके से पृथ्वी पर उतरते हैं, जिनमे एलियंस हैं।  भाषाई प्रोफेसर लुइस बैंक्स को उनकी भाषा समझने लिए तैनात किया जाता है।  निर्देशक डेनिस विलेनुवे की इस रहस्य ड्रामा से भरपूर विज्ञान फंतासी फिल्म के निर्माताओं शॉन लेवी, डान लेविन, आरोन रैडर और डेविड लिंडे का यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन है।  अराइवल को सिनेमेटोग्राफी, डायरेक्शन, फिल्म एडिटिंग। प्रोडक्शन डिजाईन, साउंड एडिटिंग, साउंड मिक्सिंग और अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले राइटिंग की श्रेणी में भी नामांकन मिला है।
फेंसेज़-
ट्रॉय मैक्सन पूर्व खिलाड़ी है और अपनी पत्नी रोज और किशोर बेटे कोरी के साथ पिट्सबर्ग में रिटायर लाइफ जी रहा है। उसके मन में बेसबॉल और ज़िन्दगी के प्रति कड़वाहट भरी है।  इससे मैक्सन और फुटबॉल के उदीयमान खिलाड़ी कोरी के साथ उसके सम्बन्ध खराब होने लगते हैं।  निर्माता स्कॉट रूडिन और फिल्म के निर्देशक और एक्टर डेंजेल वाशिंगटन का बेस्ट एक्टर की श्रेणी में आठंवा ऑस्कर नॉमिनेशन हैं।  फिल्म के एक अन्य निर्माता टॉड ब्लैक का यह पहला नामांकन है।  यह फिल्म बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस और अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले राइटिंग की श्रेणी में भी नामित हुई है।
हैक्सा रिज-
निर्देशक मेल गिब्सन की यह फिल्म द्वितीय विश्व युध्द के दौरान अमेरिकन आर्मी के डेस्मंड टी डॉस की कहानी है, जो ओकिनावा के युद्ध में  लोगों पर गोलियां चलाने से इनकार कर देता है।  इस  बायोपिक फिल्म का नायक डेस्मंड पहला सैनिक था, जिसे बिना एक भी गोली चलाये मैडल ऑफ़ हॉनर दिया गया था।  फिल्म की निर्माता जोड़ी बिल मैकेनिक और डेविड पेरमुट का यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन है। इस फिल्म को बेस्ट एक्टर, डायरेक्शन, फिल्म एडिटिंग, साउंड एडिटिंग और साउंड मिक्सिंग की श्रेणी में भी नामांकन मिला है।
हेल ऒर हाई वाटर-
 डेविड मैकेंज़ी निर्देशित इस फिल्म में दो भाई टोबी और टेनर वेस्ट अपने खेत बचाने के लिए टेक्सास बैंक लूट लेते हैं।  टेक्सास रेंजर मार्कस हैमिलटन के रिटायरमेंट से पहले का यह आखिरी मामला है।  वह इस मामले की तह तक पहुंचता ही है कि। ...! निर्माता कार्ला हैकेन और जूली यॉर्न का यह पहला अकादमी नॉमिनेशन है।  फिल्म सपोर्टिंग एक्टर, फिल्म एडिटिंग और ओरिजिनल स्क्रीप्ले राइटिंग की श्रेणी में भी नामित हुई है।
हिडन फिगर्स-
 साठ के दशक की शुरुआत में अफ्रीकी-अमेरिकी महिला गणितज्ञों की टीम तमाम बाधाओं के बावजूद नासा के अंतरिक्ष कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना योगदान देती हैं।  थिओडोर मेलफी निर्देशित हिडन फिगर्स की निर्माता डोना गिगलिओटी का यह चौथा ऑस्कर नॉमिनेशन है।  पीटर चेर्निन और जेन्नो टॉपिंग पहली बार और फैरेल विलियम्स दूसरी बार नामित हुए हैं।  फिल्म अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले राइटिंग और सपोर्टिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में भी नामित हुई है।
ला ला लैंड-
एक्टर बनने की इच्छुक मिया और जैज़ पियानिस्ट सेबेस्टियन शो बिज़नस में अपना मुकाम बनाने के लिए लॉस एंजेल्स में संघर्ष कर रहे हैं।  निराशा के इस  दौर में भी वह अपने बीच पैदा प्यार को भी सींचने  की कोशिश करते हैं।   फिल्म के निर्देशक डेमियन कैज़ेल हैं।  निर्माता फ्रेड बर्जर और जॉर्डन होरोविट्ज का यह पहला और मार्क प्लाट का दूसरा ऑस्कर नॉमिनेशन है।  ला ला लैंड बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस, सिनेमेटोग्राफी, कॉस्ट्यूम डिजाईन, डायरेक्शन, एडिटिंग, ओरिजिनल म्यूजिक स्कोर, ओरिजिनल सांग, प्रोडक्शन डिजाईन, साउंड एडिटिंग, साउंड मिक्सिंग और ओरिजिनल स्क्रीनप्ले राइटिंग सहित १४ श्रेणियों में नामित हुई है।
लायन-
 पांच साल का सारू अपने परिवार  से बिछुड़ जाता है।  बड़े होने पर वह टेक्नोलॉजी के जरिये कलकत्ता में अपने परिवार की खोज करता है।  गार्थ डेविस निर्देशित लायन एंजी फील्डर का पहला और एमिल शर्मन और लैन कैनिंग का दूसरा ऑस्कर नॉमिनेशन है।  फिल्म सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस, सिनेमेटोग्राफी, ओरिजिनल स्कोर और अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले की श्रेणी में भी नामित है।
मेनचेस्टर बय द सी-
अपने भाई की मौत की खबर पा कर अप्रेंटिस ली शैंडलर अपने गाँव वापस आता है।  अब  उसे गाँव में अपने अनाथ भतीजे की देखभाल भी करनी है और अपने दुःख को भी काबू रखना है।  केनेथ लोनेर्गन निर्देशित इस फिल्म के निर्माता मैट डैमन इससे पहले चार बार - बतौर एक्टर तीन बार और एक बार बतौर लेखक नामित हो चुके हैं।  किम्बर्ली स्टीवार्ड, क्रिस मूर, लॉरेन बेक और केविन जे वाल्श का यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन है।  फिल्म बेस्ट एक्टर, सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस, डायरेक्शन और ओरिजिनल स्क्रीनप्ले राइटिंग की श्रेणी में भी नामित है।
मूनलाइट-
एक अश्वेत युवा बचपन से दुनिया में अपना मुकाम बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। फिल्म के निर्देशक बैरी जेनकिन्स है।  यह एडेले रोमांसकी का पहला, जेरेमी क्लिनर का चौथा और डेडे गार्डनर का पांचवा नॉमिनेशन है।  मूनलाइट सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस, सिनेमेटोग्राफी, डायरेक्शन, एडिटिंग, ओरिजिनल स्कोर और अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले राइटिंग की श्रेणी में भी नामित है।
श्रेष्ठ अभिनेता (एक्टर इन लीडिंग रोल)- इस श्रेणी में कैसी एफलेक, एंड्रू गारफील्ड, रयान गॉस्लिंग, वैगो मॉर्टेंसन और डेंजेल वाशिंगटन नामित हैं।
कैसी एफलेक-
फिल्म मेनचेस्टर बय द सी में अप्रेंटिस ली शैंडलर के किरदार के लिए नामित होने वाले कैसी २००७ में द असैसिनेशन ऑफ़ जेसे जेम्स के लिए सपोर्टिंग एक्टर की  श्रेणी में नामित हो चुके हैं।
एंड्रू गारफील्ड-
हैकसॉ रिज में  द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लोगों पर गोली चलाने से इनकार करने वाले सैनिक डेस्मंड डॉस की भूमिका के नामित एंड्रू गारफील्ड का यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन है।
रयान गॉस्लिंग-
जाज जैज़ पियानिस्ट सेबेस्टियन के किरदार के लिए नामित रयान गॉस्लिंग २००६ में हाफ नेल्सन के लिए भी नामित हो चुके हैं।
वैगो मॉर्टेंसन-
कैप्टेन फैंटास्टिक में पैसिफिक नार्थवेस्ट में अपने  छह बच्चों का पालन कर रहे बेन की भूमिका के लिए नॉमिनेशन पाने वाले वेगो भी २००७ में ईस्टर्न प्रोमिसेज़ के लिए नामित हो चुके हैं।
डेंजेल वाशिंगटन-
फेंसेज़ में ट्रॉय मैक्सन के किरदार के लिए नॉमिनेशन पाने वाले डेंजेल का यह आठवां ऑस्कर नॉमिनेशन है।  वह ट्रेनिंग डे (२००२) और ग्लोरी (१९८९) के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं। वह फेंसेज़ के दो नॉमिनेशन के अलावा फ्लाइट (२०१२), द हरिकेन (१९९९), मालकम एक्स (१९९२)  और क्राई फ्रीडम (१९८७) के लिए भी नामित हो चुके हैं।
श्रेष्ठ अभिनेत्री (एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल)- इस श्रेणी में इसाबेल हुपर्ट, रूथ नेगा नताली पोर्टमैन, एमा स्टोन और मेरील स्ट्रीप जैसी वरिष्ठ अभिनेत्रियां नामित हैं।
इसाबेल हुपर्ट-
एल्ले में बलात्कार के बावजूद मदद के लिए पुलिस के पास नहीं जाने वाली, बल्कि खुद ही अपराधियों का पता लगा कर उन्हें सज़ा देने वाली सफल सीईओ मिशेल का किरदार करने के लिए नामित इसाबेल हुपर्ट का यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन है।
रूथ नेगा-
 फिल्म लविंग के अपने श्वेत पति को पाने के लिए अमेरिकी कानून में बदलाव की लड़ाई लड़ने वाली अफ्रीकन अमेरिकन महिला मिल्ड्रेड का किरदार  करने के कारण रूथ नेगा को यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है।
नताली पोर्टमैन-
फिल्म जैकी में अमेरिका के पहली महिला जैकी केनेडी का किरदार करने के लिए नताली पोर्टमैन का यह तीसरा ऑस्कर नॉमिनेशन है।  इससे पहले वह ब्लैक स्वान (२०१०) और क्लोज़र (२००४) के लिए भी नामित हो चुकी हैं।  
एमा स्टोन-
ला ला लैंड की उदीयमान गायिका मिया के किरदार के लिए एमा स्टोन का नामांकन उनका ऑस्कर के लिए दूसरा नामांकन हैं। २०१४ में वह फिल्म बर्डमैन में सपोर्टिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में नामित हुई थी।  
मेरील स्ट्रीप-
फ्लोरेंस फोस्टर जेनकिन्स में टाइटल रोल करने वाली हॉलीवुड की सबसे वरिष्ठ एक्ट्रेस मेरील स्ट्रीप का यह बीसवां ऑस्कर नॉमिनेशन है।  वह इनटू द वुड्स (२०१४), ऑगस्ट: ओसेज काउंटी (२०१३), जूली एंड जूलिया (२००९), डाउट (२००८), द डेविल वेअर्स प्रादा (२००६), अडॉप्टेशन (२००२), म्यूजिक ऑफ़ द हार्ट (१९९९), वन ट्रू थिंग (१९८८), द ब्रिजेज ऑफ़ मैडिसन काउंटी (१९९५), पोस्टकार्ड फ्रॉम द एज (१९९०), अ क्राई इन द डार्क (१९८८), आयरनवीड (१९८७), आउट ऑफ़ अफ्रीका (१९८५), सिल्कवुड (१९८३), द फ्रेंच लैफ्टिनेंटस वुमन (१९८१) और द डियर हंटर (१९७८) के लिए नामित होने के अलावा द आयरन लेडी (२०११), सोफीज़ चॉइस (१९८२)और क्रैमर वर्सेज क्रैमर (१९७९) के लिए ऑस्कर अवार्ड्स जीत चुकी हैं।   
एनिमेटेड फीचर फिल्म- इस श्रेणी की एनीमेशन फिल्मों में कुबो एंड द टू स्ट्रिंग्स, मोआना, माय लाइफ ऐज आ ज़ूशीनी, द रेड टर्टल और जूटोपिया के नाम शामिल हैं।   
कुबो एंड द टू स्ट्रिंग्स-
युवा कुबो को अपने पिता की तीन चीज़ों की तलाश हैं, जिनसे वह अपनी जादूगरी की ताकत फिर हासिल कर सकता है। फिल्म के निर्माता अरियाने सुटनर पहली बार तथा निर्माता- निर्देशक ट्रेविस नाइट दूसरी बार (पहला नामांकन द बॉक्सट्रॉल्स (२०१४)) ऑस्कर नॉमिनेशन पा रहे हैं।  इस फिल्म को विजुअल इफेक्ट्स की श्रेणी में भी नामांकन मिला है। 
मोआना-
किशोरी मोआना को समुद्र से प्यार है।  मगर पिता की हिदायत है कि वह पोलीनेसियन आइलैंड की सीमा से आगे न जाए।  लेकिन, जब मोआना के घर को खतरा पैदा होता है तो वह सीमा भी पर करती है और एक डेमी गॉड मोई से मदद भी पाती है। फिल्म के निर्माता ओसनेट शुरुर का पहला तथा निर्देशक जॉन मस्कर का दूसरा और निर्देशक रॉन क्लेमेंट्स का तीसरा ऑस्कर नॉमिनेशन है।  
माय लाइफ ऐज अ ज़ूशीनी-
शराबी माँ की मौत के बाद ज़ूशीनी अनाथालय में आ जाता हैं, जहां उसके जैसे तमाम बच्चे हैं।  वह उन बच्चों से दोस्ती भी करता है और बड़े होकर अपने और सबके भविष्य बनाने की तैयारी भी करता है।  निर्माता क्लाड बरास और मैक्स कार्ली का यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन है।  
द रेड टर्टल-
एक नाविक समुद्र के किनारे वीरान द्वीप में फंस जाता है। वह जितनी बार नाव बना कर समुद्र पर करने की कोशिश करता है, एक बड़ी लहर और विशालकाय लाल कछुआ उसके हर प्रयास असफल कर देते है। फादर एंड डॉटर (२०००) के लिए ऑस्कर जीत चुके माइकल डुडौक डिविट का यह तीसरा नॉमिनेशन है।  वह द मोंक एंड द फिश (१९९४) के लिए नामित हो चुके हैं। यह द विंड राइजेज के बाद निर्माता ताशियो सुजुकी का दूसरा ऑस्कर नॉमिनेशन है।  


जूटोपिया-
खरगोश जुडी होप्स जूटोपिया में तैनात धोखेबाज़ पुलिस वाला है।  वह एक मामले को सुलझाने के दौरान दुष्ट लोमड़ी के संपर्क में आता है। निर्देशक बायरन होवार्ड और रिच मूर का यह दूसरा नामांकन है।  इससे पहले बायरन बोल्ट (२००८) और रिच रेक-इट राल्फ (२०१२) के लिए नामित हो चुके हैं। निर्माता क्लार्क स्पेंसर पहली बार ऑस्कर समारोह में मौजूद होंगे। यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर १ बिलियन डॉलर से अधिक का बिज़नस कर चुकी है। 

Friday 24 February 2017

संपादक की पिटाई करने वाली शांता आप्टे

शांता आप्टे १९१६ में जन्मी थी।  वह २४ फरवरी १९६४ को दिल के दौरे का शिकार हो गई।  मतलब वह कुल ४८ साल जीवित रही।  शांता आप्टे का फिल्म करियर १९३२ में, भालजी पेंढारकर की मराठी फिल्म श्याम सूंदर में राधा की भूमिका से शुरू हुआ था।  उनकी पहली हिंदी फिल्म अमृत मंथन (१९३४) थी।  उन्होंने १९५८ तक कोई ढाई दर्जन हिंदी मराठी फ़िल्में की।  उनकी यादगार फिल्मों में अमृत मंथन, अमर ज्योति, दुनिया न माने, आदि फ़िल्में थी।  उनकी यादगार अभिनय वाली फिल्म दुनिया न माने थी, जो एक बूढ़े से साथ कम उम्र की लड़की की शादी पर थी।  शांता आप्टे भी बांग्ला फिल्मों की कानन  बाला की तरह मराठी फिल्मों की गायिका अभिनेत्री थी।  उन्होंने  अपनी स्वाभाविक भावभंगिमाओं और नेत्र संचालन से फिल्मों में अभिनय की परिभाषा में भारी बदलाव किया।  कुख्यात पर ईमानदार पत्रकार बाबूराव पटेल ने, उन पर इंडिया हैज नो स्टार टाइटल से एक लेख फिल्म इंडिया में छापा थी।  शांता आप्टे का फिल्म करियर वी शांताराम की फिल्म कंपनी प्रभात स्टूडियोज से शुरू भी हुआ और फला फूला भी।  लेकिन यही शांता इस कंपनी के खिलाफ प्रभात स्टूडियोज के गेट पर भूख हड़ताल पर भी बैठी।  तत्कालीन फिल्म इंडिया के संपादक बाबूराव पटेल से पूरी फिल्म इंडस्ट्री घबड़ाया करती थी।  वह निर्मम आलोचक थे।  बाबूराव के ऐसे ही एक लेख से नाराज़ हो कर शांता आप्टे उनकी पिटाई करने के लिए उनके चैम्बर में जा घुसी।  फिल्म दुनिया न माने, प्रभात फिल्म कंपनी के बाहर की फ़िल्में न करने के कॉन्ट्रैक्ट खिलाफ भूख हड़ताल करने और पत्रकार बाबूराव पटेल की पिटान ने शांता आप्टे को  स्त्री अधिकारों की समर्थक और बोल्ड अभिनेत्री बना दिया था।  शांता आप्टे ने कभी विवाह नहीं किया।  लेकिन शांता आप्टे की मौत के दस साल बाद मराठी फिल्मों और रंगमंच की अभिनेत्री नयना आप्टे ने खुद को शांता आप्टे की गुप्त विवाह की देन बताया था ।  नयना आप्टे ने हृषिकेश मुखेर्जी की दो फिल्मों मिली और चुपके चुपके में छोटी भूमिकाएं की थी।  

Thursday 23 February 2017

हुमा कुरैशी बनी फेसबुक मुख्यालय में पहुँचाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री

इन दिनों अपनी फिल्म वायसराय हाऊस के प्रमोंशन के लिए लंदन गयी, अभिनेत्री हुमा कुरैशी को फेसबुक मुख्यालय व्दारा विशेष निमंत्रण मिला था। यह निमंत्रण मिलने के बाद इन दिनों वायसराय हाऊस का लंदन में बडे पैमाने पर प्रमोशन कर रहीं हुमा २२ फरवरी को फेसबुक के मुख्यालय गयी थी। वहाँ जाकर उन्होंने अपने फिल्म को लेकर काफी चर्चा की। फेसबुक की टीम ने हुमा को अपने कार्यालय की सफर करवायी। और फिर यहाँ से हुमा ने लाइव चैट भी किया। हुमा कहती हैं, "मुझे खुशी है कि मैं वह पहली भारतीय अभिनेत्री हूँ, जिसनें लंदन के फेसबुक के मुख्यालय का दौरा किया हैं। यहाँ का निमंत्रण मिलना निश्चित ही एक गौरव की बात हैं। यहाँ आकर मुझे जो प्यार और सम्मान मिला, जिससे मैं काफी खुश हो गयी हूँ।" जॉली एलएलबी २ की सफलता से इस वक्त हुमा काफी उत्साहित हैं। वह हाल ही में, लंदन फैशन वीक में मौजुद थी। टीटम जोन्स शो में मौजुद होने के लिए भी हुमा को इस डिजाइनर जोडी से आमंत्रण मिला था। यहाँ मौजुद होकर पहले पंक्ति में बैठकर फैशन शो देखने का उन्हें सम्मान मिला। वायसराय हाऊस लंदन में ३ मार्च २०१७ को रिलीज होंगीं।

Wednesday 22 February 2017

लीगो बैटमैन के सामने लीगो निंजागो

एक तरफ, जहाँ वार्नर ब्रदर्स की एनीमेशन एक्शन एडवेंचर फिल्म द लीगो बैटमैन मूवी इस हफ्ते (१० फरवरी को) रिलीज़ हो रही है, ठीक उसी समय सिनेमाघरों में वार्नर एनीमेशन ग्रुप छह निन्जा योद्धाओं पर एनीमेशन फिल्म द लीगो निन्जागो मूवी का ट्रेलर रिलीज़ किया जा रहा था।  यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है।  फिल्म के छह निंजाओं को अपने आइलैंड निन्जागो को बचाना है। फिल्म में सेंसेई वु, कोको, लॉयड, गारमेड़ों, काई, न्या, जेन, जे और कोल के एनीमेशन करैक्टर हैं, जिन्हें जैकी चैन, ओलिविया मान, डेव फ्रांको, जस्टिन थेरॉक्स, माइकल पेना, एब्बी जेकॉब्सन, जॉच वुड्स, कुमैल नानजिआनी और फ्रेड अर्मिसेन ने आवाज़ें दी हैं।  सेंसेई वु छह निंजाओं का मास्टर और गुरु है। गारमेड़ों एक ईविल करैक्टर है, जिससे निन्जागो आइलैंड की रक्षा की जानी है।  इन निंजाओं के पास वरदान से प्राप्त शक्तियां हैं।  इस शक्तियों के सहारे यह निन्जा रात में महान योद्धा बन कर अपनी ताकतवर गाड़ियों के साथ दुश्मनों और राक्षसों पर हमला करते हैं।  दिन में वह पढ़ाई से डराने वाले सामान्य से स्कूली छात्र बन जाते हैं । इस फिल्म को तीन डायरेक्टरो  चार्ली बीन (ट्रॉन: अपराइजिंग, रोबोटबॉय), पॉल फिशर और बॉब लोगन (मीटबॉल्स ४) ने निर्देशित किया है।  द लीगो निन्जागो मूवी २५ सितम्बर को रिलीज़ होगी।

Monday 20 February 2017

उत्तर प्रदेश के चुनावों में अपनी पार्टी बीजेपी का चुनाव प्रचार करने के बाद लोनावला में अपने पति, पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र के साथ आराम फरमा रही हैं मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी





Saturday 18 February 2017

शैलिने वुडले नहीं बनेंगी टीवी पर डिवेर्जेंट की प्रायर

डिवेर्जेंट सीरीज की तीसरी फिल्म अलीजंट के डोमेस्टि क बॉक्स ऑफिस पर ६६ मिलियन डॉलर के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लायंसगेट ने पिछले साल जुलाई में ऐलान किया था कि वह अपनी पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार चौथी फिल्म बनाने के बजाय इसे टीवी मूवी के तौर पर बनाएंगे।  इस योजना  के अनुसार टेलीविज़न के लिए स्पिन-ऑफ भी बनाया जाना था।  लायंसगेट के इस ऐलान ने डिवेर्जेंट सीरीज के एक्टरों को काफी निराश किया था।  कुछ ने इसे व्यक्त भी किया था।  फिल्म में अबनेगशन यानि सेल्फलेस फक्शन में जन्मी बीट्रिस प्रायर का किरदार करने वाली अभिनेत्री शैलिने वुडले ने यह साफ़ कर दिया है कि वह इस फ्रैंचाइज़ी की टीवी फिल्म में काम करने नहीं जा रही।  एक इंटरव्यू में वुडले ने साफ़ कहा, "नहीं, मैं टेलीविज़न के लिए शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही।"  ज़ाहिर है कि डिवेर्जेंट फ्रैंचाइज़ी का टीवी  फॉर्मेट में आना किसी रचनात्मक उद्देश्य से नहीं बल्कि आर्थिक कारणों से लिया गया निर्णय है। दरअसल, डिवेर्जेंट फ्रैंचाइज़ी को  कभी भी हंगर गेम्स मूवीज जैसी लोकप्रियता नहीं मिल सकी।  ऐसे में तीसरी फिल्म की असफलता ने सीरीज को अपना चेहरा बदलने के लिए मज़बूर कर दिया।  लेखिका वेरोनिका रॉथ के उपन्यास पर बनाई गई सीरीज की फिल्मों के लिए बुरी खबर यह थी कि रॉथ ने अपने आखिरी उपन्यास का क्लाइमेक्स काफी लंबा और घटनाओं भरा रखा था।  ऐसे क्लाइमेक्स हॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों को रास नहीं आते।  

Tuesday 14 February 2017

अमला अक्केनी की मलयालम फिल्मों में वापसी

दक्षिण में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों की नायिका अमला अक्केनी लंबे समय बाद मलयालम फिल्म सी/ओ सायरा बानू से वापसी कर रही हैं।  उन्होंने १९९१ में दो मलयालम फ़िल्में करने के बाद फिर कोई तीसरी मलयालम फिल्म नहीं की।  वह फ़िरोज़ खान की फिल्म दयावान से हिंदी दर्शकों से परिचित हुई।  इसके बाद वह कब तक चुप रहूंगी, दोस्त, जुर्रत और शिवा में क्रमशः आदित्य पंचोली,  मिथुन चक्रवर्ती, कुमार गौरव और नागार्जुन की नायिका बनी।  शिवा के दौरान नागार्जुन से रोमांस के बाद अमला अक्केनी बन गई।  २०१३ में फिल्म लिसेन अमाया और २०१५ में हमारी अधूरी कहानी जैसी हिंदी फिल्मों में चरित्र भूमिकाओं में भी वह नज़र आई।

Monday 13 February 2017

टेलीविज़न पर दस शादियां करने वाली सुरभि

टेलीविज़न सीरियलो में किसी करैक्टर से दो- दो, तीन- तीन शादियां करने का सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है।  लेकिन, सुरभि ज्योति इस मायने में रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं कि उन्होंने टेलीविज़न के परदे पर एक दो नहीं दस-दस निकाह पढ़े हैं।  क्षेत्रीय रंगमंच से हिंदी टेलीविज़न सीरियलो में अपनी पहचान बनाने वाली सुरभि ज्योति जालंधर पंजाब में पैदा हुई हैं।  उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया है।  २०१० में उन्होंने पंजाबी टेलीविज़न का रुख किया और कुछ सीरियल किये।  २०१२ में वह ज़ी टीवी पर मुस्लिम सोशल शो क़ुबूल है से हिंदी दर्शकों में अपनी पहचान बना पाने में सफल हुई।  यह सीरियल २०१६ तक प्रसारित हुआ।  सुरभि ने कई किरदार किये। इसी शो में सुरभि ने १० निकाह पढ़े थे। यही सुरभि इस समय के स्टार के पॉपुलर शो इश्कबाज़ में मल्लिका कबीर की मेहमान भूमिका में नज़र आई थी ।  अब उनका एक सुपरनैचुरल थ्रिलर शो 'कोई लौट के आया है' २५ फरवरी से शुरू होने जा रहा है।  इस सीरियल में वह गीतांजलि का मुख्य किरदार करेंगी। हालाँकि  यह सीरियल भटकती आत्मा पर केंद्रित है।  परंतु, सुरभि ज्योति कहती हैं, "मैं आत्माओं पर विश्वास नहीं करती।" यह सीरियल ५२ कड़ियों में ख़त्म हो जाएगा।  उनकी एक वेब सीरीज तनहाइयाँ हॉट स्टार पर १४ फरवरी से देखी जा सकती हैं।

पहलवान के बाद अंतरिक्ष यात्री बनेंगे आमिर खान

सिद्धार्थ रॉय कपूर से बात बन गई तो अभिनेता आमिर खान, रियल लाइफ करैक्टर महावीर फोगाट को सिल्वर स्क्रीन पर करने के बाद एक अन्य रियल लाइफ करैक्टर अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा को भी सेलुलाइड पर उतारेंगे।  १९८२ में, इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (इसरो) और सोवियत इंटरकॉसमॉस के संयुक्त स्पेस कार्यक्रम के तहत इंडियन एयर फाॅर्स के पायलट राकेश शर्मा अंतरिक्ष में भेजे गए थे ।  तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के साथ बातचीत के दौरान अंतरिक्ष से भारत कैसा लगता है पूछे जाने पर राकेश शर्मा का यह कहना कि सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा यादगार बन गया था।  निर्माता आदित्य रॉय कपूर अपने नए बनाये गए बैनर रॉय कपूर फिल्म्स के तहत राकेश शर्मा पर फिल्म का निर्माण करेंगे।  इस फिल्म की स्क्रिप्ट आमिर खान को उपलब्ध करा दी गई है।  इस फिल्म के निर्देशक महेश मथाई होंगे।  महेश मथाई ने १९९९ में फिल्म भोपाल एक्सप्रेस का निर्देशन किया था।  फिल्म के सह निर्माता आमिर खान भी होंगे।  इस फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है।  लेकिन अपुष्ट खबरें हैं कि फिल्म का टाइटल सैलूट  रखा जा सकता है।  

Sunday 12 February 2017

पाकिस्तानी क्रिकेटर की फिल्म में संजय दत्त के साथ कैटरीना कैफ !

पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज़ राजा फिल्म बनाना चाहते हैं।  यह फिल्म क्रिकेट पर होगी।  लेकिन, विषय आतंकवाद होगा।  इस फिल्म में रमीज़ दिखाना चाहेंगे कि कैसे क्रिकेट के ज़रिये आतंकवाद ख़त्म हो सकता है।  इस  फिल्म को खुद रमीज़ राजा ने ही लिखा है।  यह विषय पिछले दस सालों से रमीज़ के दिमाग में घूम रहा था।  पाकिस्तानी क्रिकेटर की फिल्म का नाम दोरबाज़ होगा।  रमीज़ राजा ने अपनी फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए संजय दत्त को चुना है।  यह भी खबर है कि रमीज़ राजा अपनी इस मसाला सस्पेंस फिल्म में दो नायिकाएं होंगी।  शाहरुख़ खान की फिल्म रईस से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली माहिरा खान फिल्म की एक हीरोइन होंगी।  रमीज़ दूसरी हीरोइन के लिए कैटरीना कैफ को लेना चाहते हैं।  एक अखबार को इंटरव्यू में रमीज़ राजा ने कहा कि माहिरा खान और कैटरीना कैफ बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्रियां हैं।  मैं इन दोनों को अपनी फिल्म में लेना चाहता हूँ।  निश्चित रूप से भारतीय दर्शकों को कैटरीना कैफ को एक पाकिस्तानी फिल्म में देखने से ज़्यादा उत्सुकता इसे लेकर होगी कि दुनिया में आतंक सप्लाई करने वाले देश के रमीज़ राजा का आतंकवाद ख़त्म करने की क्रिकेटिया दवा क्या है ?

गठबंधनों के दौर में बॉलीवुड भी

राजनीती के क्षेत्र में, जहाँ उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा में नए गठबंधन उभर कर आये हैं।  चुनाव परिणामों के बाद इन गठबंधनों से हुए फायदे और नुकसान का जायजा लिया जायेगा।  वही, पूरे देश का मनोरंजन करने वाले उद्योग मायानगरी बॉलीवुड में भी गठबंधनों का दौर चल रहा है।  फ़िल्में बनाने, उन्हें वितरित करने और फिल्मों में नए चेहरों को शामिल करने के रूप में गठबंधन होते नज़र आ रहे हैं।  इन गठबंधनों का उस समय ज़्यादा महत्त्व हो जाता है, जब हॉलीवुड के स्टूडियोज का फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अनुभव कडुआ होता है।  किसी सेलिब्रिटी को शामिल करना भी फिल्म को सफल नहीं बना पाता।  इसलिए, इस रौशनी में गठबंधनों पर नज़र डालना दिलचस्प होगा।
वियान और इरॉस इंटरनैशनल करेंगे आर्केड गेम डेवलपमेंट
वियान  इंडस्ट्रीज लिमिटेड अब इरॉस के ट्रिनिटी पिक्चर्स के लिए करेगें आर्केड गेम विक्सित करेंगे। इसकी इसकी शुरूआत अमोल गुप्ते की स्पाय-सुपर हीरो फिल्म स्निफसे होगी। इस बॉलीवूड फिल्म में पहली बार किसी फिल्म के लिए इस तरह का आर्केड गेम बन रहा हैं। अमोल गुप्ते व्दारा निर्देशित फिल्म स्निफ की यह गेम वियान स्टुडिओज (वियान इंडस्ट्रीज की डिवीजन) एएए गेम डेवलपर्स व्दारा विकसित किया जा रहा हैं। 5 मई को रिलीज होनेवाली इस फिल्म के लिए बने गेम के उपयोग, प्रकाशन, विपणन, के सारे आधिकार इरॉस के पास होंगें।  बकौल ट्रिनिटी चित्र के सीईओ अजीत ठाकुर, "यह गेम एक आम मोबाईक गेम नही होगा, बल्कि यह बच्चों और बडों को अच्छा लगेगा। हम जल्द ही इसे लाँच करने जा रहें हैं। जिससे हमारे दर्शकों को फिल्म के पात्रों और उनके बारे में जानने मिलेगी ।"
अमेज़ॉन और सिनेस्तान का सहयोग 
अमेज़ॉन ने अब भारतीय फिल्म उद्योग पर निगाहें गड़ा रखी हैं। अमज़ॉन की भारत में कंपनी अमेज़ॉन प्राइम वीडियो इंडिया और सी इंटरनेशनल सेल्स की सब्सिडियरी यूनिट सिनेस्तान फिल्म कंपनी के बीच समझौता हुआ है।  इसके अंतर्गत अमेज़न टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए आधिकारिक रूप से भारतीय फिल्मों का चयन करेगा।  इस के तहत ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए देव भूमि का चयन किया गया है। कुछ दूसरे फेस्टिवल हॉफ इंटरनेशनल और बुसान फिल्म फेस्टिवल के लिए भी अमेज़ॉन ने भारतीय फिल्मों का चुनाव किया है। इसके अलावा अमेज़ॉन प्राइम वीडियो द्वारा द हंगरी का इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन किया जायेगा।  इसमे एक अन्य कंपनी फिल्म लन्दन भी शामिल है। 
जॉन अब्राहम और क्रिअर्ज बनाएंगे फ़िल्में 
अपनी पहली ही फिल्म रुस्तम से सफलता के झंडे गाड़ने वाली क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने २०१७ के लिए ज़बरदस्त तैयारियां कर रखी हैं। यह कंपनी बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म निर्माण कंपनी जे ए एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर कुछ मनोरंजक प्रोजेक्ट तैयार कर रही है।  इस कंपनी में प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन कपूर जैसे युवा निर्देशक शामिल हैं।  यह दोनों मिल कर छह फिल्मों का निर्माण करेंगे। यह गठबंधन हिंदी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी फिल्म बनाएगा। क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट, दूसरे बॉलीवुड एक्टर्स के साथ भी फ़िल्में बनाएगा।  अक्षय कुमार के साथ रुस्तम बनाने के बाद टॉयलेट: एक प्रेम कथा भी बना रहा है।  इस कंपनी का अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के साथ भी गठबंधन हुआ है। अनुष्का शर्मा को बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली ही फिल्म एनएच १० से उत्साहजनक सफलता मिली थी।  इस  बैनर की अगली फिल्म फिल्लौरी रिलीज़ होने वाली है।
ब्रांड एम्बेसडर बने सोनू सूद और सोनम कपूर 
हिंदी फिल्मों के सितारों को ब्रांड एम्बेसडर बनाने का चलन काफी पहले से है।  इस सिलसिले की अगली कड़ी है आईजी इंटरनेशनल और सोनू सूद।  आईजी इंटरनेशनल ताज़े फल आयात करने वाली कंपनी है।  हिंदी और साउथ की फिल्मों में सामान रूप से लोकप्रिय तथा चीन के सहयोग से बनी फिल्म कुंग फू योग के एक्टर सोनू सूद इस कंपनी के लिए ताजे फलों का आहार लेने का सन्देश अपने दर्शकों और प्रशंसकों को देंगे।  इस कंपनी के लिए सोनू सूद ने बेल्जियम की फल कंपनी की भारत में शाखा बेल्जियन कांफ्रेंस पीअर्स का उद्घाटन भी किया। अभिनेत्री सोनम कपूर बॉलीवुड की स्टाइलिस्ट अभिनेत्री मानी जाती हैं।  वह युवा जनसँख्या के लिए फैशन, मेकअप और स्टाइल संबंधी उत्पादों का प्रचार करती रहती हैं।  स्विस लक्ज़री घड़ियों की निर्माता कंपनी  आयडब्ल्युसी शेफहाऊजेन ने भारत में अपने ब्रांडो की पब्लिसिटी करने के लिए अभिनेत्री को अपनी एम्बेसडर बनाया है। सोनम कपूर कहती हैं, “यह मेरे लिए सम्मान की बात हैं कि मुझे आयडब्ल्युसी की ब्रांड अम्बेसेडर बनकर भारत में इस ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा हैं। अपनी विशिष्टता को रचनात्मक तरीके से बताने की खूबी के लिए मैं आयडब्ल्युसी की मैं प्रशंसा करती हूँ।" 
मराठी फिल्म को हिंदी वालों का सहयोग 
बॉलीवुड की हिंदी फिल्म निर्माण से जुड़ी हस्तियां या कंपनियां हिंदी फिल्मों तक सीमित नहीं। एरोस इंटरनेशनल क्षेत्रीय भाषाओँ की फ़िल्में भी बना रही है।  हिंदी फिल्म वाले मराठी फिल्मों के निर्माण में सहयोग कर रहे हैं।  अभी अब्बास-मुस्तान की पूरी फिल्म यूनिट फैशन डिज़ाइनर से फिल्म निर्देशक बने विक्रम फडनीस की मराठी फिल्म हृदयांतर की शूटिंग करती नज़र आई। विक्रम पिछले १० सालों से अबास-मुस्तान की फिल्मों की ड्रेस डिजाइनिंग करते आ रहे हैं। ऐसे में, जब विक्रम फडनीस ने अब्बास-मुस्तान जोड़ी से मदद मांगी तो इन  दोनों ने अपना सिनेमेटोग्राफर तक शूटिंग के लिए भेज दिया।  
नए लोगों का साथ 
कभी  कुछ ख़ास कलाकारों के साथ ही  बनाया करते थे।  हालाँकि, यह सिलसिला आज भी जारी है।  लेकिन, इसके बावजूद, इंडस्ट्री में दसियों साल गुजारने के बाद भी साथ काम न कर पाए लोग, अब एक साथ फ़िल्में कर रहे हैं।  इसका एक उदाहरण रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की फ़िल्में हैं।  गोलमाल सीरीज की अब तक की तीन फिल्मों में अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी और तुषार कपूर के  चेहरे ही नज़र आया करते थे।  लेकिन, अब इसमे बदलाव होता नज़र आ रहा है।  रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन में नायक अजय देवगन ही होंगे।  मगर बाकी के चेहरों में बदलाव हुआ नज़र आता है।  अजय देवगन की पिछली दो फिल्मों की नायिका करीना कपूर की जगह परिणीति चोपड़ा ने ले ली है।  अजय देवगन के साथ फिल्म विजयपथ से करियर की शुरुआत करने वाली तब्बू को भी नील नितिन मुकेश के साथ फिल्म में शामिल किया  गया है।  यह तीनों पहली बार रोहित शेट्टी के साथ होंगे। अदिति राव हैदरी को भी अपने पसंदीदा निर्देशकों के साथ फ़िल्में करने का मौक़ा मिल रहा है।  वह मणि रत्नम के साथ पहली बार एक तमिल फिल्म कर रही हैं। प्रियंका चोपड़ा के साथ मेरी कॉम जैसी अवार्ड विनिंग फिल्म बनाने वाले ओमुंग कुमार की संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म भूमि में अदिति संजय दत्त की बेटी की किरदार कर रही हैं।  फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में एक पेंटर सुमित मिश्र ने दस्तक दे दी है।  बनारस की पृष्ठभूमि पर उनकी फिल्म अगम - शिव शव और तंत्र की शूटिंग शुरू हो चुकी है।  फिल्म राजा एब्रोडिया में थिएटर एक्टर रोबिन सोही मिस इंडिया वैष्णवी पटवर्धन के नायक हैं।  इस फिल्म की शूटिंग भारत के साथ जर्मनी में भी होगी। 
संगीत के क्षेत्र में भी सहयोग 
मशहूर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने हिंदी के साथ साथ क्षेत्रीय संगीत के दिशा में भी काम किया है।  खास तौर पर पंजाबी संगीत को टी-सीरीज ने सक्रिय सहयोग दिया है।  पंजाबी पॉप सिंगर दिलबाग सिंह के सिंगल अर्बन छोरी को टी सीरीज ने जोर शोर से जारी किया है।  इस सिंगल के वीडियो में एली एवराम और दिलबाग थिरकते नज़र आते हैं।  इस सिंगल के वीडियो को यू ट्यूब पर ज़बरदस्त रिस्पांस मिला है।  पॉप म्यूजिक को पसंद करने वालों के लिए डीजे शैडो, सीन पॉल और बादशाह का साथ उत्तेजित करता है। यही कारण है कि  इन तीनों का कंपोज़ मूव योर बॉडी पूरी दुनिया में ज़बरदस्त सफल हुआ है।   इसी साल, एआर रहमान ने कनाडा की कंपनी आइडियल एंटरटेनमेंट के साथ अनुबंध किया है।  वह इस कंपनी के साथ तीन फ़िल्में ले मस्क, ९९ सांग्स और वन हार्ट पर काम कर रहे हैं।

Saturday 11 February 2017

स्कूल में फंस गई दो लड़कियाँ

कोई एक साल तक दुनिया के कई फेस्टिवलों में प्रीमियर रिलीज़ के बाद 'द ब्लैककोट्स डॉटर' थिएटरो में रिलीज़ होने जा रहे हैं। अमेरिका और कनाडा की इस कोप्रोडक्शन फिल्म का मूल नाम फेब्रुअरी या फरवरी है। इस फिल्म को सितम्बर २०१५ को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार दिखाया गया था।  परंतु, निर्देशक ओज पर्किन्स  की यह फिल्म पहले १६ फरवरी को डायरेक्ट टीवी सब्सक्राइबर्स के लिए केबल टीवी प्रोवाइडर के माध्यम से रिलीज़ की जाएगी।  इसके बाद, ३१ मार्च को फिल्म की स्क्रीनिंग थिएटरो में होगी।  ए २४ द्वारा रिलीज़ यह फिल्म टकराएगी ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स की वाइड रिलीज़ फिल्म द बॉस बेबी, पैरामाउंट की फिल्म घोस्ट इन द शेल, ब्रॉड ग्रीन पिक्चर्स की स्टेप सिस्टर्स और फोकस फीचर्स की द जूकीपर्स वाइफ से।  हॉरर थ्रिलर फिल्म 'द ब्लैककोट्स डॉटर' की कहानी के केंद्र में दो लड़किया कैट (किरनन शिपका) और रोज़ (लूसी बोयंटन) हैं, जो सर्दियों की छुट्टियों में अपने ब्रम्फॉर्ड  प्रेप स्कूल में अकेली रह जाती हैं।  क्योंकि उनके अभिभावक रहस्यमय तरीके से उन्हें लेने नहीं आ पाए हैं।  इस समय दोनों लड़कियों को अजीब और डरावने अनुभव होते हैं।  इस कहानी में के परेशान हाल युवती जोआन (एमा रॉबर्ट्स) की कहानी जुड़ जाती है, जो जल्दी से जल्दी ब्रम्फोर्ड पहुँचाने के लिए दौड़ रही है।  वह औरत जैसे जैसे स्कूल के पास पहुंचती है, कैट को डरावने अनुभव होने लगते हैं।  इस फिल्म का सस्पेंस उस समय कई गुना बढ़ जाता है, जब दोनों लड़कियों और औरत के चरित्र आपस में मिलते हैं।  द ब्लैककोट्स डॉटर ओज पर्किन्स की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है।  इससे पहले वह फिल्मों में अभिनय किया करते थे।  वह लीगली ब्लोंड, सेक्रेटरी और स्टार ट्रेक जैसी फ़िल्में कर चुके हैं।  उन्होंने रिमूवल, कोल्ड कम्स द नाईट और द गर्ल इन द फोटोग्राफ्स जैसी फिल्मों की पटकथा लिख चुके हैं।  द ब्लैककोट्स डॉटर में जेम्स रेमर (बिल), लॉरेन हॉली (लिंडा), एमा होल्ज़र (लिज़ी) पीटर जे ग्रे (रिक) और मैथ्यू स्टेफ़्लूक (रेंजर) के महत्वपूर्ण किरदार हैं।  द ब्लैककोट्स डॉटर के निर्माता अनब्रोकेन पिक्चर्स के एड्रिएन बिड़ल और ब्रायन बरटीनो (द स्ट्रेन्जर्स) और पेरिस फिल्म के रॉब पेरिस हैं।  ए२४ द्वारा बहु-प्रतीक्षित फिल्म फ्री फायर ( २४ अप्रैल) और द लवर्स (५ मई) भी रिलीज़ करेंगे।    

माही गिल के साथ रोमांस करेंगे नाना पाटेकर

नाना पाटेकर और माही गिल एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म वेडिंग एनिवर्सरी में नज़र आएंगे।  यह फिल्म २४ फरवरी को रिलीज़ हो रही है। रोमांटिक ड्रामा फिल्मवेडिंग एनिवर्सरी’ के निर्देशक शेखर एस झा और प्रस्तुतकर्ता भरत शाह है। यह एक रुपक कथा है। इसकी तमाम शूटिंग गोवा में की गई है। फिल्म की कहानी है मुम्बई के रहनेवाले जोड़े कहानी (माही गिल) और निर्भय की है, जो अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी गोवा में मनाना चाहते हैं। पर ऐसा हो नहीं पाता है। माही गोवा पहुच जाती है मगर निर्भय (मेहमान भूमिका में प्रियांशु चटर्जी) किसी काम में फंस जाने के कारण गोवा नहीं जा पाता। गोवा में माही की मुलाकात एक अजनबी नागार्जुन (नाना पाटेकर ) से होती है । फिल्म के पांच रोमांटिक गीतों के संगीतकार अभिषेक रे । वीके प्रोडक्शन के कुमार वी महंत और अछूत नायक फिल्म के निर्माता हैं । फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है।

Friday 10 February 2017

क्या हॉलीवुड में भी सेक्स बिकता है ?

हॉलीवुड के नकलची बॉलीवुड में तो सेक्स बिकता है।  लेकिन क्या हॉलीवुड में भी सेक्स बिकता है ? हॉलीवुड के पिछले तीन सालों के डंप महीने में यह सवाल कुछ ज्यादा मौजू हो जाता है। हॉलीवुड में हर साल के जनवरी और फरवरी महीने को 'डंप मंथ' माना जाता है।  इस दौरान दर्शक सिनेमाघरों में कम जाते हैं। ज़्यादातर स्टूडियो अपना रद्दी माल सिनेमाघरों में उतारते हैं।  अब यह बात दीगर है कि इनमे से कुछ फिल्में बड़ा बिज़नस कर ले जाती है। ख़ास तौर पर पिछले तीन सालों में फरवरी में रिलीज़ फिल्मों का ग्रॉस इसकी पुष्टि करता है।  २०१४ में वार्नर ब्रदर्स की लीगो मूवी ने ६९ मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेते हुए, वर्ल्डवाइड ४९१ मिलियन डॉलर का बिज़नस किया था। २०१५ में फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे ने ८५.१ मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेते हुए, वर्ल्डवाइड ५७१ मिलियन डॉलर का बिज़नस किया। इसी साल किंग्समैन: द सीक्रेट सर्विस ने ३६२ मिलियन डॉलर की ओपनिंग के साथ ४१४.३ मिलियन वर्ल्डवाइड कमाए थे।  पिछले साल एक्शन से भरपूर डेडपूल ने १३२.४ मिलियन डॉलर की ओपनिंग के साथ वर्ल्डवाइड ७८३.१ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया । अब इस साल १० फरवरी को तीन फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। वार्नर ब्रदर्स की एनीमेशन फिल्म द लीगो
बैटमैन मूवी और जॉन विक चैप्टर २ के सामने है फिफ्टी शेड्स डार्कर । द लीगो बैटमैन मूवी ४०००+ प्रिंटों में रिलीज़ हो रही है।  जॉन विक चैप्टर २ सिर्फ २९०० प्रिंटों में रिलीज़ हो रही है।  जबकि, फिफ्टी शेड्स डार्कर ३७०० प्रिंट में रिलीज़ हो रही है।  प्रिंटों के संख्या और पहली फिल्म के प्रदर्शन के लिहाज़ से द लीगो मूवी को ५८.७ मिलियन डॉलर की ओपनिंग के साथ टॉप का दावेदार माना जा रहा है।  ज़ाहिर है कि ऎसी दशा में कीआनु रीव्स की एक्शन फिल्म जॉन विक सेकंड चैप्टर तीसरे स्थान पर भेजी जा रही है।  लेकिन, फिफ्टी शेड्स डार्कर दूसरे स्थान पर रहेगी ? फिफ्टी शेड्स डार्कर को समीक्षकों ने ख़ास तवज्जो नहीं दी है।  राटन टोमैटो मीटर में द लीगो बैटमैन मूवी को ९८% और जॉन विक ९४ % की रेटिंग दी गई है।  परंतु जहाँ तक बॉक्स ऑफिस अनुमानों की बात करें तो बॉक्स ऑफिस के पंडितों ने फिफ्टी शेड्स डार्कर को ५७.२ मिलियन डॉलर के ग्रॉस के साथ लीगो मूवी के साथ रेस में रखा है।  हालाँकि, यह कलेक्शन पहली फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे के ८५.१ मिलियन डॉलर की ओपनिंग से काफी कम है। परंतु, ग्रे के मुकाबले डार्कर
को कडा संघर्ष करना पड़ रहा है। अलबत्ता, फिफ्टी शेड्स डार्कर के प्रति दुनिया के दर्शकों में पागलपन छाया है।  इस फिल्म के पिछले ट्रेलर को २४ घंटों में ११४ मिलियन दर्शक मिल चुके थे।  जबकि बहुचर्चित फिल्म स्टार वार्स: द फाॅर्स अवकेंस को ११२ मिलियन दर्शक ही मिले थे।  हालाँकि, एनीमेशन फिल्म द लीगो बैटमैन मूवी के एनिमेटेड कैरेक्टरों को माइकल सेरा (रॉबिन), राल्फ फिएंस (अल्फ्रेड पेनीवर्थ), रोसारियो डॉसन (बैटगर्ल), ज़ैच गलीफिनान्किस (द जोकर), जेनी स्लेट (हर्ले क्विन), मारिया कैरी (गोथम सिटी की मेयर) और बिली डी विलियम्स (टू फेस) ने आवाज़ दी है।  अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कैटवुमन, मिस्टर फ्रीज, द पेंगुइन, पॉइज़न आइवी और द रिड्लर को आवाज़ कौन देगा ? यानि कुछ और बड़े एक्टरों के नाम फिल्म से जुड़ेंगे। इसके बावजूद वैलेंटाइन्स डे वीकेंड में हॉलीवुड फिल्मों का दर्शक फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे की जैमी डोर्नन और डकोटा जॉनसन की जोड़ी की फिफ्टी शेड्स डार्कर में वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हैं। क्या लोकप्रिय एनीमेशन और एक्शन पर सेक्स भारी पड़ेगा ?   

जग्गा जासूस में क्यों हैं २९ गाने ?

अनुराग बासु की ७ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही फिल्म जग्गा जासूस एक किशोर जासूस की कहानी है, जो अपनी एक दोस्त के साथ अपने रहस्यमय ढंग से गायब हुए अपने पिता की खोज में निकला है।  अनुराग बासु निर्देशित इस फिल्म में अनुराग के ख़ास संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ही फिल्म का संगीत देने के साथ साथ बैकग्राउंड म्यूजिक भी दे रहे हैं।  प्रीतम चक्रवर्ती कहते हैं, "यह फिल्म मेरे लिए सबसे डिफिकल्ट फिल्म थी ?" पिछले कुछ समय से खबर आ रही थी कि जग्गा जासूस एक म्यूजिकल फिल्म है।  इसमे गीतों की भरमार होगी।  फिल्म में २० गीत होने की भी खबर थी।  क्या इसलिए जग्गा जासूस प्रीतम चक्रवर्ती की सबसे डिफिकल्ट फिल्म है? एक संगीतकार के लिए दर्जनों गीतों की रचना करना इतना कठिन नहीं होता।  परंतु यह उस समय कठिन हो जाता है, जब फिल्म का नायक हकला हो।  जी हाँ, जग्गा जासूस के रणबीर कपुर पूरी फिल्म में अपने संवाद हकलाते बोलते नज़र आएंगे। फिल्म में रणबीर कपूर का रोमांस कैटरीना कैफ भी है।  क्या रणबीर उनसे प्रेम निवेदन भी हकलाते हुए करते दिखेंगे ? नहीं।  अनुराग बासु ने इसका ख़ास ख्याल रखा है।  जग्गा जासूस प्रेम जैसे इमोशन व्यक्त करते समय हकलाता नहीं।  क्योंकि, ऐसे समय में वह गाने लगता है।  रणबीर कपूर ने अपने तमाम इमोशनल संवाद गा कर ही बोले हैं।  इसका मतलब यह हुआ कि जग्गा जासूस में हॉलीवुड की ऑस्कर में सबसे ज़्यादा १४ नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म ला ला लैंड की तरह गीत होंगे, जो कहानी के फ्लो को रोकते नहीं, बढ़ाते हैं।  इस के लिए प्रीतम चक्रवर्ती को कुल २९ गीत तैयार करने पड़े। शायद इसीलिए, प्रीतम के लिए जग्गा जासूस का साउंडट्रैक डिफिकल्ट काम साबित हुआ।

Thursday 9 February 2017

प्रीमियम इनरवियर ब्रांड इजी के ब्रांड एंबेसडर शाहिद कपूर

शाहिद कपूर को प्रीमियम इनरवियर ब्रांड इजी ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इजी ब्रांड आरामदायक और स्टाइल के लिए मशहूर ब्रांड हैं । शाहिद कपूर के साथ के अपने सहयोग के बारे में बताते हुए सिरटेक्स इजी के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश अहूजा कहते हैं, “यह ब्रांड युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं। जिन्हें, स्टाइल और आराम दोनों चीजे पसंद हैं, इसे खास कर उनके लिए ही डिजाइन किया गया हैं। इस ब्रांड के लिए शाहिद कपूर ब्रांड एंबेसेडर के रूप में जचतें हैंअपने अंदाज और स्टाइल से उनका ब्रांड के साथ का सहयोग काफी सही लगता हैं।इस अवसर पर शाहिद कपूर कहतें हैं,” कम दामों में आरामदायी स्टाइल का अपना वादा सिरटैक्स ने हमेशा ही पूरा किया हैं। टैग लाइन कहती हैं, ‘टेक इट इजी। और मेरी व्यक्तिगत स्टाइल भी बिलकुल इस टैगलाइन से मेल खाती हैं।

Wednesday 8 February 2017

बॉक्स ऑफिस के 'गोल्ड' अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी २ इस शुक्रवार (१० फरवरी) रिलीज़ होने जा रही हैं।  २०१३ की हिट फिल्म जॉली एलएलबी की इस सीक्वल फिल्म के इकलौते बड़े नाम अक्षय कुमार ही हैं।  फिल्म में उनकी नायिका कोई कैटरिना कैफ या प्रियंका चोपड़ा नहीं, बल्कि मामूली करियर वाली एक्ट्रेस हुमा खान उनकी नायिका है।  इसके बावजूद फिल्म के सौ करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है तो इसलिए कि अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे विश्वसनीय एक्टर माने जाते हैं।  उनकी फ़िल्में मध्यम बजट में बन जाती हैं।  दर्शकों को अक्षय की फिल्मों का इंतज़ार होता है। यह तब है जब उनकी साल में एक नहीं तीन तीन फ़िल्में तक रिलीज़ हो जाती हैं। क्योंकि, दर्शक जानता है कि फिल्म अक्षय कुमार की है तो कुछ अलग देखने को मिलेगा ।  इसलिए,  इस कॉमेडी हिट फिल्म के सीक्वल का  बॉक्स ऑफिस पर हिट होना तय माना जा रहा है।  जॉली एलएलबी २ वैलेंटाइन डे वीक में रिलीज़ हो रही है।  ज़ाहिर है कि हफ्ता हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्म के लिए बढ़िया है। 
तीन हजार करोड़ के अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की विश्वसनीयता प्रमाणित है।  उनकी फिल्मों की सफलता का पैमाना पचास प्रतिशत का है।  कनाडा की राष्ट्रीयता वाले अक्षय कुमार ने १९८७ में महेश भट्ट की फिल्म आज में एक छोटी भूमिका से अपने फिल्म करियर का आगाज़ किया।  बतौर नायक उनकी पहली फिल्म राज सिप्पी निर्देशित पारिवारिक एक्शन फिल्म सौगंध (१९९१)  थी।  केवल ५ करोड़ में बनी यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई।  तीन फ्लॉप फिल्मों सौगंध, डांसर और मिस्टर बांड के बाद खिलाड़ी को सफलता मिली।  लेकिन, इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार खिलाड़ी कुमार बन गए।  वह अपने धुरंधर एक्शन दृश्यों के कारण निकनेम एके ४७ की तरह मशहूर हो गए।  अक्षय कुमार ने अब तक करीब १०९ फिल्मों में नायक की भूमिका की है।  इनमे से उनकी आठ फ़िल्में ब्लॉकबस्टर या सुपर हिट फिल्मों में शुमार हैं।  १९ फ़िल्में हिट या सेमी- हिट हैं। २८ फिल्मों को औसत सफलता मिली है।  ५४ फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं।  यानि सफलता का औसत ५० प्रतिशत है ।  अक्षय कुमार की फिल्मों ने ३ हजार करोड़ से ज़्यादा का बॉक्स ऑफिस  कलेक्शन किया है।  उनकी हर फ़िल्म औसतन २७ करोड़ का कलेक्शन कर ले जाती हैं। 
अक्षय कुमार की शुरूआती फ़िल्में फ्लॉप

अक्षय कुमार की फ्लॉप ५४ फिल्मों में ज़्यादातर उनके करियर की शुरूआती फ़िल्में हैं।  उन्होंने यह फ़िल्में खिलाड़ी  अभिनेता बनने दौरान आनन फानन में साइन की थी।  कैसी विडम्बना है कि अपने एक्शन के लिए मशहूर अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों में ९० प्रतिशत से ज़्यादा फ़िल्में एक्शन फ़िल्में थी।  उनकी बड़ी फ्लॉप फिल्मों में मैदान-ए- जंग, आरज़ू, तलाश : द हंट बेगिंस, आन: मेन ऐट वर्क, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, इंसान, जानी दुश्मन :एक अनोखी कहानी, पुलिस फ़ोर्स: ऐन इनसाइड स्टोरी, फॅमिली: टाईज ऑफ़ बांड, टशन, चांदनी चौक टू चाइनाब्लू, एक्शन रीप्ले, पटियाला हाउस, थैंक यू, जोकर, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई दोबारा, ब्रदर्स और सिंह इज ब्लिंग के नाम उल्लेखनीय हैं।  एक ख़ास बात और कि अक्षय की ज़्यादातर फ्लॉप फ़िल्में सितारा बहुल फ़िल्में थी।  उनके खाते में ब्लू जैसी पहली भारतीय अंडर सी फिल्म भी शामिल है।  यह सबसे महंगी फिल्मों में भी शुमार है। 
पारिवारिक फ़िल्में भी रही औसत

२१ वी सदी के शुरू होने के साथ ही अक्षय कुमार का सितारा चमकने लगा।  उन्हें खुद को हरफनमौला अभिनेता के तौर पर स्थापित करने का मौका मिला।  २००० में उनकी तीन फ़िल्में रिलीज़ हुई।  यह फ़िल्में भिन्न शैली की फ़िल्में थी।  प्रियदर्शन की फिल्म हेरा फेरी विशुद्ध कॉमेडी फिल्म थी।  धर्मेश दर्शन की फिल्म धड़कन पारिवारिक फिल्म थी।  नीरज वोरा निर्देशित फिल्म खिलाड़ी ४२० एक्शन फिल्म थी। पहली दो फिल्मों में अक्षय कुमार के साथी दूसरे समकालीन एक्शन स्टार सुनील शेट्टी थे।  इन फिल्मों ने औसत से ज़्यादा बिज़नस किया।  अक्षय कुमार की औसत या औसत से ज़्यादा बिज़नस करने वाली फिल्मों में धड़कन के अलावा आँखें, इंटरनेशनल खिलाडी, हेरा फेरी, अजनबी, आवारा पागल दीवाना, यह दिल्लगी, दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, इन्साफ : द फाइनल जस्टिस, एक रिश्ता : द बांड ऑफ़ लव, खाकी, ऐतराज़, बेवफा, वक़्त: द रेस अगेंस्ट टाइम, दे दना दन, देसी बॉयज, खिलाड़ी ७८६ और स्पेशल २६ के शीर्षक शामिल हैं।  अक्षय कुमार की यह फ़िल्में भिन्न शैली में बनी फ़िल्में थी।  यह एक्शन फ़िल्में भी थी, कॉमेडी भी और पारिवारिक फ़िल्में भी। 
बॉक्स ऑफिस का हिट 'खिलाड़ी अभिनेता'

कभी हिन्दी फिल्मों में मार्शल आर्ट्स के सहारे अपनी पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार को कॉमेडी ने सफल बनाया।  उनकी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई १९ फिल्मों में कॉमेडी या एक्शन कॉमेडी फ़िल्में ज़्यादा थी।  उनकी हिट कॉमेडी फिल्मों में गरम मसाला, भूल भुलैया, हे बेबी, मुझसे शादी करोगी, भागम भाग, हॉउसफुल और हॉउसफुल ३ के टाइटल शामिल हैं।  अक्षय की हिट फिल्मों में सुहाग, मोहरा, सबसे बड़ा खिलाड़ी, खिलाडियों का खिलाड़ी और गब्बर इज बैक हैं तो तो जानवर, नमस्ते लन्दन, अंदाज़ और बेबी जैसी भिन्न शैली में बनी फ़िल्में भी शामिल हैं।   पिछले तीन चार सालों में अक्षय कुमार ने फ़िल्में चुनने का तरीका बदला है।  उन्होंने भिन्न कथानकों वाली, थोड़ा देश भक्ति का तड़का समेटे और सामान्य से एक्शन वाली फ़िल्में चुननी शुरू की।  हॉलिडे, गब्बर इज बैक और बेबी जैसी फिल्मों से अक्षय को अपनी विश्वसनीयता साबित करने में मदद मिली। 
सुपर हिट होता है कॉमेडी से भीगा एक्शन कुमार

अक्षय कुमार की २००६ में रिलीज़ कॉमेडी फिल्म फिर हेरा फेरी सुपर हिट हुई  थी।  इस फिल्म के बाद, अक्षय कुमार ने एक्शन  कॉमेडी फिल्म वेलकम, सिंह इज ब्लिंग और राउडी राठौर के ज़रिये खुद को मज़बूत साबित किया।  अक्षय कुमार के अभिनेता के लिए ख़ास रही ओह माय  गॉड, एयरलिफ्ट और रुस्तम जैसी फिल्मों की सफलता।  यह फ़िल्में कंटेंट के लिहाज़ से बिलकुल अलग थी।  इन फिल्मों में अक्षय कुमार को अपने अभिनय के जौहर दिखाने का मौक़ा मिला था।  इन फिल्मों की १०० करोड़िया सफलता से यह साबित होता था कि अक्षय कुमार अब कंटेंट के लिहाज़ से अलग और खुद पर फबने वाली फ़िल्में साइन करने लगे हैं।  ऎसी फिल्मों के कारण अक्षय कुमार को सलमान खान और शाहरुख़ खान से अलग भिन्न शैली की फ़िल्में करने वाला अभिनेता भी साबित कर दिया।  अक्षय कुमार की फिल्मों की खासियत होती है कि ज़्यादातर फ़िल्में भारी बजट की नहीं होती।  इनके निर्माताओं के लिए मुनाफ़ा कमाना आसान होता है। 
इस समय अक्षय कुमार की कम से कम चार फ़िल्में रिलीज़ होंगी।  जॉली एलएलबी २ के अलावा टॉयलेट एक प्रेम कथा और २.० को इस साल रिलीज़ होना हैं।  टॉयलेट एक प्रेम कथा प्रधान मंत्री के स्वच्छता अभियान को सपोर्ट करने वाली फिल्म हैं, जिसमे गाँव में स्वच्छता की दुर्दशा का रोमांटिक चित्रण हुआ है।  रजनीकांत की फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म २.० में अक्षय कुमार का विलेन का किरदार करना, उनकी अलग करैक्टर करने की इच्छा को दर्शाता ही है, यह भी बताता है कि दक्षिण में भी काफी दर्शक अक्षय कुमार के प्रशंसक हैं।  वह इस दौरान बेबी की प्रीकुएल फिल्म नाम शबाना में भी नज़र आ सकते हैं।  नीरज पाण्डेय के साथ उनकी चौथी फिल्म क्रैक होगी।  यह एक थ्रिलर फिल्म होगी।  अक्षय कुमार का रीमा काटगी की फिल्म गोल्ड में मशहूर हॉकी खिलाड़ी और ओलिंपियन बलबीर सिंह का किरदार करना उनकी भिन्न भूमिकाएं करने की भूख को ही दर्शाता है।