Friday, 16 June 2017

क्या पाकिस्तान में जल पाएगी ट्यूबलाइट !

सलमान खान के पिछले दिनों मीडिया को दिए बयान ने राजनीतिक गरमी तेज़ कर दी है।  सलमान खान ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए एक जवाब में कहा, "जो लोग युद्ध की बात करते हैं, उन्हें सीमा पर आगे कर देना चाहिए।  हाथ पाँव कांपने लगेंगे।  एक ही दिन में बातचीत की मेज पर आ बैठेंगे।" सलमान खान के इस बयान ने शिवसेना जैसे दलों को शोर मचाने का मौका दे दिया है।  सेक्युलर बहस भी छिड़ गई है। यहाँ सवाल यह है कि सलमान खान को इस प्रकार का बयान देने की क्या ज़रुरत पड़ गई ?  सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी की पिछली फिल्म 'बजरंगी भाईजान'  पाकिस्तान  में रिलीज़ हुई थी।  फिल्म में कश्मीर के जिक्र के कारण शंकालु पाकिस्तानी अधिकारियों ने बजरंगी भाईजान को कुछ कट के साथ रिलीज़ होने दिया था।  इस फिल्म के सकारात्मक सन्देश ने पाकिस्तानी दर्शकों को प्रभावित किया था।  फिल्म ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया था। इस फिल्म के बाद रिलीज़ कबीर खान की सैफ अली खान की फिल्म फैंटम पाकिस्तान में घुस भी नहीं पाई थी ।  पाकिस्तानियों को फिल्म के हीरो सैफ द्वारा पाकिस्तान में घुस कर हफ़ीज़ सईद को मारने का कारनामा नागवार गुजरा था।  अब, जबकि ट्यूबलाइट ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही है, फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज़ होने पर सवाल उठने लगे हैं।  क्या पाकिस्तान फैंटम जैसी पाकिस्तान पर हमलावर फिल्म बनाने वाले कबीर खान की इस फिल्म का खैरमकदम नहीं करना चाहता ? हालाँकि, ट्यूबलाइट की कहानी १९६२ के भारत- चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर है।  इसमें कहीं भी पाकिस्तान का ज़िक्र नहीं है।  इसके बावजूद ट्यूबलाइट  पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो पायेगी। क्योंकि, ईद के  मौके पर दो बड़ी पाकिस्तानी फ़िल्में यलगार और शोर शराबा रिलीज़ होने जा रही हैं इन दोनों फिल्मों में पाकिस्तानी फिल्म निर्माताओं का काफी पैसा लगा है । सलमान खान पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं । पाकिस्तान में उनके प्रशंसक दर्शकों की कोई कमी नहीं है । ट्यूबलाइट के रिलीज़ होने पर यलगार और शोर शराबा को नुकसान हो सकता है । इसीलिए पाकिस्तान के वितरक ट्यूबलाइट पर हाथ लगाना नहीं चाहते। ट्यूबलाइट की पाकिस्तान रिलीज़ पर रोक विशुद्ध व्यावसायिक निर्णय है। इसलिए, सलमान खान के बयान को केवल पब्लिसिटी स्टंट ही  कहा जा सकता है।

Thursday, 15 June 2017

अब नीरज पांडेय की 'ऐयारी'

स्पेशल २६ और एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी बनाने वाले फिल्मकार नीरज पांडेय एक बार फिर रियल लाइफ घटना पर फिल्म बना रहे है।  ऐयारी टाइटल वाली यह फिल्म ऐयारों यानि जासूसों पर है।  लेकिन, यह सैन्य जासूसों और उनकी जासूसी वाली फिल्म है।  इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा  कैप्टेन जय सिंह और  मनोज बाजपेई उनके गुरु कैप्टेन अभय सिंह के किरदार कर रहे हैं।  यह दोनों ऑफिसर दृढ इच्छा शक्ति वाले हैं।  नीरज की खासियत रियल लोकेशन पर शूट करने की है।  इसलिए  फिल्म की तमाम शूटिंग कश्मीर और दिल्ली के अलावा लन्दन में हुई है।  फिल्म में अभिनेत्री राकुल प्रीत सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव इंटरेस्ट बनी हैं। यह फिल्म इंडिपेंडेंस डे वीकेंड २०१८ को रिलीज़ होगी। इसी दिन, नीरज पांडेय की फिल्मों स्पेशल २६, बेबी और रुस्तम के नायक अक्षय कुमार की साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की विज्ञानं फैंटसी फिल्म २.० भी रिलीज़ हो रही है।

आइफा को पेश करेंगे सैफ और करण जौहर और डेब्यू करेंगे वरुण धवन

आइफा  पेश करेंगे करण जौहर और..... 

सैफ अली खान 

डेब्यू करेंगे वरुण धवन 


Wednesday, 14 June 2017

फिल्म और फैशन जगत की सिनेबस्टर मैगजीन

फिल्म और फैशन जगत की नवीनतम खबरों और रोचक लेखों के साथ एक नई मैगज़ीन बाजार में है।  पर्ल ग्रुप ऑफ़ कंपनी की इस अंग्रेजी पत्रिका का टाइटल सिनेबस्टर है।  पिछले दिनों इस पत्रिका का सितारों से भरे समारोह में लोकार्पण किया गया।  पत्रिका के पहले अंक के कवर पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान नज़र आ रहे हैं। लोकार्पण के इस भव्य कार्यक्रम में ललित पंडितराकेश पॉलराजीव पॉलडी जे शेज़वुड,  मिताली नाग नवराज हंस शिल्पी शर्मा दीपशिखा नागपाल केशव अरोरा बॉब ब्रम्हभट्ट स्वेताखांदूरिप्रशांत वीरेंदर शर्मा रोहित वर्मा आदि ईरानीशिवाचम्पक जैन,प्रगति मेहरा ,विकास वर्मा आदित्य सिंह राजपूत कंवलजीत सिंह,रामजी गुलाटी उमेश फेरवानीजितेन लालवानीरोमा नवनिशबीना खान साहिला चड्ढाअविनाश वाधवानराजीव महावीरदिलीप सोनीआसिफ बामलाअलीना मुगलसंदीप सोपारकरशरबानी मुखर्जीनेहा बनर्जीसुनील पालमधुश्रीस्मिता गोंडकरअंजुम रिजवीसावन कुमार टाकगुंजन उत्रेजा की मौजूदगी ख़ास रही। सिनेबस्टर के प्रकाशक रोनी रॉड्रिग्स कहते है, "मै बहुत खुश हूँ कि आज मेरी मैगज़ीन का लोकार्पण है, जिसमे बॉलीवुड से लेकर फैशन, वर्तमान घटनाओ की भी जानकारी रहेगी /इस पत्रिका की यह विशेषता है कि एक ही मैगज़ीन में पाठकों को फिल्म और फैशन जगत की ज्यादा से ज्यादा जानकारियां प्राप्त हो पायेंगी।" 

टकराव से बच रहे हैं शाहरुख़ खान !

लम्बे समय तक शीर्षकविहीन फिल्म शूट करने  के बाद इम्तियाज़ अली ने शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म का नाम चुन लिया  है। इस फिल्म को 'जब हैरी मेट सेजल' टाइटल  के साथ रिलीज़ किया जायेगा।  इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ भी तय हो गई है।  पहले इस फिल्म को ११ अगस्त को रिलीज़ होना था।  लेकिन, अब 'जब हैरी मेट सेजल' ४ अगस्त को रिलीज़ होगी। इसी तारीख़ को अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा भी रिलीज़ हो रही हैं। इसलिए, शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार की फिल्मों का टकराव सुनिश्चित माना जा रहा था।  अब अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख बदल कर शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म का अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा  से टकराव टाल दिया है। मरता करता भी क्या ! 
टकराए तो दो बार मार खाए शाहरुख़ खान 
शाहरुख़ खान अपनी दबंग फितरत के कारण टकराव मोल लेते रहे हैं। शाहरुख़ ने २०१३ में अक्षय कुमार  की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन  मुंबई दोबारा (रिलीज़  की तारीख़ ८ अगस्त २०१३) के सामने अपनी रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज़ तय कर दी थी।  इससे पहले, २०१२ में शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म जब तक है जान की रिलीज़ की तारीख़ ऐन अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ़ सरदार की रिलीज़ की तारीख को तय कर दी गई।  हालाँकि, अजय देवगन ने एड़ी चोटी का जोर लगाया, मगर यशराज बैनर अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बदलने के लिए तैयार नहीं हुआ।  शाहरुख़ खान ने एक बार फिर ऐसा ही टकराव अक्षय कुमार से ले लिया था।  मगर अक्षय कुमार और फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा की निर्माता एकता कपूर ने शाहरुख़ खान से बात कर अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ एक हफ्ता पीछे इस शर्त के साथ कर दी कि खान १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म के लिए कुछ स्क्रीन छोड़ देंगे।  लेकिन शाहरुख़ खान ने वादाखिलाफी की।  शाहरुख़ खान के इस कारनामे से दूसरे लोगों में रिएक्शन हुआ।  नतीजे के तौर पर २०१५ में शाहरुख़ खान की फिल्म दिलवाले के आ जाने के बावजूद संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म बाजीराव मस्तानी की रिलीज़ की तारीख़ में कोई बदलाव नहीं किया।  इसका खामियाजा दिलवाले ने भुगता।  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मार खा गई।  दूसरी बार, शाहरुख़ खान इसी साल रईस के ज़रिये हृथिक रोशन की फिल्म काबिल के सामने आ गए थे।  उन्हें उम्मीद थी कि फिल्म के निर्माता राकेश रोशन अपनी फिल्म की तारीख़ बदल लेंगे।  मगर ऐसा नहीं हुआ।  इसके नतीजे पर रईस को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान उठाना पड़ा।  इस के बाद  शाहरुख़ खान को समझ में आ गया होगा कि वह बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच अपनी शाख खो चुके हैं।  इसलिए, जैसे ही उन्हें लगा कि अक्षय कुमार भागेंगे नहीं, तो शाहरुख़ खान ने पलायन करना ठीक समझा।  अब शाहरुख़ खान की हॉलीवुड की फिल्म व्हेन हैरी मेट सैली की नकल पर रखे गए टाइटल वाली फिल्म जब हैरी मेट सेजल ४ अगस्त को रिलीज़ होगी।  ७ अगस्त को रक्षा बंधन है।  इस प्रकार से खान की फिल्म को एक प्रकार से छोटा एक्सटेंडेड वीकेंड मिल जायेगा।  मगर चांदी होगी अक्षय कुमार की, जिनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा ११ अगस्त को रिलीज़ होगी।  इस हफ्ते में वीकेंड के अलावा १४ अगस्त को जन्माष्टमी और १५ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है।  १७ अगस्त को पारसी नव वर्ष है।  यानि हफ्ते के सात दिन में पांच छुट्टियों वाला दिन।  
बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों की भीड़
इसके अलावा भी बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त हलचल है।  यह समय हॉलीवुड और बॉलीवुड के फिल्मकारों के लिए गर्मियां भुनाने का बढ़िया मौक़ा है।  लम्बे समय से बन रही रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस १४ जुलाई को रिलीज़ हो रही है।  यह कैटरीना कैफ से रणबीर के अलगाव के बाद रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है ।  ज़ाहिर है कि अजब प्रेम की गजब कहानी और राजनीति जैसी हिट फिल्मों की जोड़ी की इस फिल्म के लिए दर्शकों में ज़बरदस्त जोश है।  इसे देखते हुए ही फिल्म के निर्माता वाल्ट डिज्नी ने जग्गा जासूस को ज़्यादा से ज़्यादा स्क्रीन दिलाने के लिए एड़ीचोटी का ज़ोर लगा दिया।  इसका बढ़िया नतीजा निकला है।  इसी दिन यानि १४ जुलाई को रिलीज़  होने जा रही निर्देशक अपूर्व लखिया की फिल्म हसीना द क्वीन ऑफ़ बॉम्बे अब दो हफ्ते बाद यानि  २८ जुलाई को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर मुंबई के डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर का किरदार कर रही हैं। दरअसल, जग्गा जासूस के आ जाने के बाद हसीना को ठीक ठाक संख्या में थिएटर मिलने में परेशानी हो  रही थी। इस प्रकार से जग्गा जासूस को पूरा एक हफ्ता सोलो रिलीज़ होने का मिल जायेगा।  हसीना पर प्रेशर का अंदाज़ा इसी से लगाया जा  सकता है कि हसीना की रिलीज़ उस २८ जुलाई को रिलीज़ की जा रहे है, जब  निर्देशक अनीस बज़्मी की अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म मुबारकां और मधुर भंडारकर की इमरजेंसी पर फिल्म इंदु सरकार रिलीज़ हो रही है।
जग्गा जासूस का एक हफ्ता ! 
बॉक्स ऑफिस पर हलचल जग्गा जासूस से पहले भी थी और बाद में भी रहेगी।  बकौल अपूर्व लाखिया उन्होंने अपनी फिल्म हसीना की रिलीज़ की तारिख इस लिए भी खिसकाई क्योंकि ३० जून को सुनील दर्शन की फिल्म एक हसीना थी एक दीवाना था रिलीज हो रही थी। उनके शीर्षक को लेकर दर्शक कन्फ्यूज्ड हो सकते थे। एक महीने बाद दर्शकों के दिमाग से सुनील दर्शन के बेटे शिव दर्शन की फिल्म का नाम उतर जाएगा। उधर जग्गा जासूस को सोलो रिलीज़ का पूरा हफ्ता सिर्फ एक ही मिलेगा।  क्योंकि २१ जुलाई को निर्देशक शब्बीर खान की टाइगर श्रॉफ और निधि अग्रवाल अभिनीत फिल्म मुन्ना माइकल रिलीज़ हो रहे है। टाइगर श्रॉफ की डांस पर आधारित यह एक्शन रोमांस फिल्म का युवा दर्शक शिद्दत से इंतज़ार कर रहे हैं। 
बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड  फिल्मों की भीड़ 
इस दौरान हॉलीवुड की फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हलचल पैदा करेंगी।  २३ जून को हस्ब्रो खिलौनों पर आधारित फ्रैंचाइज़ी ट्रांसफार्मर्स सीरीज की आखिरी फिल्म ट्रांसफार्मर्स द लास्ट नाइट रिलीज़ हो रही है । हॉलीवुड की एक दूसरी पॉपुलर फ्रैंचाइज़ी स्पाइडर-मैन की रिबूट फिल्म स्पाइडर-मैन होमकमिंग जग्गा जासूस से एक हफ्ता पहले ७ जुलाई को रिलीज़ हो रही है। युवा स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड के कारनामे देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्तेजना है। हालाँकि, जग्गा जासूस को बॉलीवुड से कोई चुनौती नहीं है।  लेकिन, उसका एक बंदर से पार पाना मुश्किल लग रहा है। १४ जुलाई को ही वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स रिलीज़ हो रही है।  एप्स सीरीज की पिछली दो फिल्मों राइज ऑफ़ द प्लेन ऑफ़ द एप्स (२०११) और डान ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स (२०१४)को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कामयाबी मिली थी।  इसलिए, वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स की कामयाबी की भी उम्मीद लगाईं जा रही है ।  
कुछ दूसरी हॉलीवुड फ़िल्में 
उपरोक्त फिल्मों के अलावा कुछ दूसरी चर्चित हॉलीवुड फ़िल्में अगले कुछ हफ़्तों में रिलीज़ होंगी। वेलेरियन: सिटी ऑफ़ अ थाउजेंड प्लैनेट्स (२१ जुलाई), डंकिर्क (२१ जुलाई), किंग्समैन: द गोल्डन सर्किल (२२ सितम्बर), थॉर : रगनरॉक (३ नवंबर), जस्टिस लीग (१७ नवंबर) और स्टार वार्स द लास्ट जेडाई (१५ दिसंबर) विशेष उल्लेखनीय फ़िल्में हैं। यह फ़िल्में हिंदी फिल्मों का मज़ा किरकिरा करने का माद्दा रखती हैं। 

जब हेलबॉय से मिला हेलबॉय !

हेलबॉय सीरीज की दो फिल्मों में हेलबॉय की भूमिका करने वाले अभिनेता रॉन पर्लमैन ने पिछले दिनों स्ट्रेंजर थिंग्स के हॉरर वेब सीरीज में हॉकिंस पुलिस डिपार्टमेंट के मुखिया जिम हॉपर का किरदार करने वाले अभिनेता डेविड हारबर के साथ लंच लेती अपनी फोटो सोशल मीडिया पर साझा की थी।  उनके साथ २२ जम्प स्ट्रीट के अभिनेता और स्टैंडप कॉमेडियन पैटन ओस्वाल्ट भी थे।  रॉन और डेविड की यह मुलाक़ात, दरअसल हेलबॉय से हैलबॉय के मिलने की थी।  रॉन पर्लमैन ने हेलबॉय  (२००४) और हेलबॉय२: द गोल्डन आर्मी (२००८) के बाद हेलबॉय को अलविदा कह दी है।  रॉन की हेलबॉय फिल्मों का  निर्देशन गुइलर्मो डेल टोरो ने किया था।  पहली हेलबॉय को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली थी।  इस फिल्म ने ६६ मिलियन डॉलर के बजट के बदले ९९ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।  लेकिन, सुपरपॉवर रखने वाले एक दैत्याकार पशु हेलबॉय को समीक्षकों ने सराहा था।  इसीलिए इस फिल्म का सीक्वल हेलबॉय : द गोल्डन आर्मी ८५ मिलियन डॉलर के बजट के साथ बनाया गया।  इस सीक्वल फिल्म ने १६०.४ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया।  अब, जबकि हेलबॉय को मिलेनियम फिल्म कंपनी द्वारा रिबूट किया जा रहा है, तो इसके एक्टर और डायरेक्टर दोनों ही बदल गए हैं।  फिल्म का निर्देशन  कोंस्टनटिन और हनिबल के डायरेक्टर नील मार्शल कर रहे हैं।  इस रिबूट फिल्म हेलबॉय : राइज ऑफ़ द ब्लड क्वीन में हेलबॉय का किरदार डेविड हारबर कर रहे हैं।  रॉन पर्लमैन के साथ डेविड हारबर का डिनर इस किरदार को समझाने और समझने का जरिया ही थी।  

पेंटागन पेपर्स---दर्जन भर एक्टर

फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग का फिल्म बनाने का अपना तरीका है।  किसी किसी फिल्म की कहानी के अनुरूप स्टार कास्ट तय करने में उन्हें सालों साल लग जाते हैं। जबकि, किसी फिल्म को तो एक साल में ही शूट भी कर ले जाते है।  उनकी हालिया ऐलान की गई फिल्म द पेपर्स भी ऎसी ही एक फिल्म है। इस फिल्म को स्टीवन स्पीलबर्ग ने मार्च में साइन किया था और यह फिल्म दिसंबर में रिलीज़ भी हो जाएगी।  सत्तर के दशक में गोपनीय दस्तावेजों को विवादित तरीके से प्रकाशित करने की घटना, जिसे पेंटागन पेपर्स नाम दिया गया था, पर आधारित फिल्म द पेपर्स में मुख्य भूमिका के लिए टॉम हैंक्स और मेरिल स्ट्रीप को अनुबंधित किया गया है। फिल्म में इन दोनों की सहयोगी भूमिकाओं के लिए मैड मैन, ब्रेकिंग बैड, अरेस्टेड डेवलपमेंट, फार्गो, आदि फिल्मों में काम कर चुके दर्जन भर अभिनेता अभिनेत्रियों को लिया गया है।  एक खबर  के अनुसार फिल्म में एलिसन ब्री, कैरी कून, डेविड क्रॉस, ब्रूस ग्रीनवुड, पैट हीली, ट्रैसी लेट्स, बॉब ओडेनकिर्क, सराह पॉलसन, जेसे प्लेमोंस, मैथ्यू रिस, माइकल स्टहलबर्ग, ब्रेडले व्हिटफ़ोर्ड और जच वुड्स को लिया गया है।  टॉम हैंक्स फिल्म में १९७१ में द वाशिंगटन पोस्ट के एडिटर बेन ब्रैडली का किरदार कर रहे हैं। अख़बार की प्रकाशक के ग्रैहम का रोल मेरिल स्ट्रीप कर रहे है। लिज़ हन्ना और जॉश सिंगर की लिखी फिल्म द पेपर्स दिखाएगी कि किस प्रकार से राष्ट्रपति जॉनसन के प्रशासन ने वियतनाम युद्ध के दौरान अमेरिकी कांग्रेस और आम जनता को बरगलाया था। उस समय जब निक्सन प्रशासन ने इस रिपोर्ट को प्रकाशित होने से रोकने की कोशिश की थी तो के ग्रैहम और बेन ब्रैडली चट्टान की तरह खड़े रहे थे। स्पीलबर्ग की इस फिल्म को सामयिक बताया जा रहा है, क्योंकि ट्रम्प प्रशासन भी ऎसी किसी सूचना को पब्लिक होने देने के पक्ष में नहीं है।   

Tuesday, 13 June 2017

कपिल शर्मा को छोड़ा सलमान खान ने

पिछले  दिनों यह अटकलें लगाईं जा रही थी कि सलमान खान के कारण सुनील ग्रोवर सोनी टेलीविज़न पर रिलीज़ हो रहे कपिल शर्मा के शो 'द शर्मा सौ में वापसी कर रहे हैं।  वह सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए एक एपिसोड में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के अपने मशहूर किरदार में नज़र आएंगे।  काफी हद तक ऐसा होता नज़र आ रहा है।  सलमान खान ने अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए एक स्पेशल एपिसोड सुपर नाईट विथ ट्यूबलाइट शूट करवाया है।  इस शो में सुनील ग्रोवर डॉक्टर गुलाटी के किरदार में होंगे, उनके साथ नर्स लैला (अली असगर), सुगंधा मिश्रा भी होंगे।  मगर कपिल शर्मा नहीं होंगे।  इस शो को अपारशक्ति खुराना और मौनी रॉय द्वारा पेश किया जायेगा।  सूत्र बताते  शो में सुनील ग्रोवर सलमान खान की हिट फिल्म सुल्तान के गीत बेबी को बेस पसंद है  के साथ एंटर करेंगे।  मौनी रॉय सलमान खान की हिट गीतों  के मेडले पर डांस करेंगी।  इस एपिसोड में सुपर डांसर किड्स के दितया, मासूम और योगेश भी होंगे।  सबसे बड़ा कलाकार के बच्चे पत्रकार बन कर सलमान खान से कुछ सवाल पूछेंगे।  सलमान खान भी इन सवालों का ख़ुशी ख़ुशी जवाब देंगे।  इस एपिसोड का खात्मा सुनील ग्रोवर द्वारा अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति डुप्लीकेट का प्रदर्शन किया जायेगा।  डॉक्टर संकेत भोसले दस का दम के संजय दत्त वर्शन दत्त का दम पेश करेंगे। शो में ट्यूबलाइट में सलमान खान के भाई बने सोहेल खान भी होंगे । साफ है कि इस एपिसोड में सभी मनोरंजक मसाले होंगे।  परन्तु इस शो को लेकर भौहें भी तन गई हैं।  क्या इस शो के जरिये द कपिल शर्मा शो का विकल्प तैयार किया जा रहा है।  कपिल शर्मा का शो अभी भी ख़ास प्रभावित नहीं कर पा रहा है। सलमान खान ने अपनी पिछली फिल्म सुल्तान का प्रमोशन अनुष्का शर्मा के साथ द कपिल शर्मा शो में किया था। इससे द कपिल शर्मा शो की रेटिंग में बड़ा उछाल आया था । लेकिन, इस बार ट्यूबलाइट के लिए सुनील ग्रोवर को साथ लेना काफी कहानी कहने वाला है। दो घंटे का यह एपिसोड १८ जून को प्रसारित होगा।  

Sunday, 11 June 2017

ओरिजिनल बैटमैन थे एडम वेस्ट

गॉथम सिटी को अपराधियों के चंगुल से बचाने वाले डीसी कॉमिक्स के हीरो बैटमैन को सबसे पहले टेलीविज़न के परदे पर साकार करने वाले अभिनेता एडम वेस्ट नहीं रहे।  रक्त कैंसर से पीड़ित एडम ने कुछ समय के संघर्ष के बाद हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।  मृत्यु के समय वह ८८ साल के थे।  १२ जनवरी १९६२ को बैटमैन सीरीज का प्रसारण एबीसी पर शुरू हुआ था।  एडम वेस्ट इस शो के ज़रिये १४ मार्च १९६८ तक दुनिया के दर्शकों का मनोरंजन किया।  इस दौरान एडम वेस्ट ने सीरीज के अपने दोस्त रॉबिन का किरदार करने वाले अभिनेता बर्ट वार्ड के साथ बैटमैन: द मूवी में भी अभिनय किया।  बैटमैन सीरीज के ख़त्म होने के बाद एडम वेस्ट के पास काम की कमी हो गई थी।  ऐसे समय में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फॉक्स की एनिमेटेड टीवी सीरीज फैमिली ग़य में  क्वाहोग के मेयर एडम वेस्ट  के किरदार के लिए वौइस् ओवर किया।  इस काम में भी उन्हें ज़बरदस्त सफलता मिली।  वाशिंगटन में जन्मे एडम वेस्ट को बैटमैन के निर्माता ने नेस्ले क्विक के विज्ञापन में एक नाविक के किरदार  में देख कर बैटमैन के लिए पसंद किया था।  एडम वेस्ट का टीवी करियर १९५० के दशक से शुरू हो चूका है।  उन्होंने बैटमैन बनाने से पहले कई वेस्टर्न ड्रामा सीरीज और पुलिस की भूमिकाएं की। डीसी कॉमिक्स के आइकोनिक बैटमैन किरदार पर एडम वेस्ट के किरदार के प्रभाव का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि हालाँकि, कई अभिनेताओं  बैटमैन की काली पोशाक पहनी थी, लेकिन कई पीढ़ियां बैटमैन के रूप में एडम वेस्ट को ही याद करती रही।  उन्होंने दो एनिमेटेड डायरेक्ट टू डीवीडी मूवी - बैटमैन : रिटर्न ऑफ़ द कैप्ड क्रूसेडर्स और बैटमैन वर्सेज टू फेस में बैटमैन के किरदार को आवाज़ दी।  वह जीवन के अंत तक टेलीविज़न पर सक्रिय रहे।

ऐश्वर्या राय ने लांच किया हृदयान्तर का संगीत

फैशन डिज़ाइनर विक्रम फडनिस ने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के लिए उनकी फिल्मों में पोशाकें डिजाईन की हैं । विक्रम ने फिल्म हम किसी से कम नहीं की डिजाइनिंग ऐश्वर्या राय के लिए ख़ास तौर पर की थी । कुछ न कहो के कॉस्टयूम भी विक्रम फडनिस ने डिजाईन किये थे । विक्रम फडनिस की इसी प्रतिष्ठा का नतीजा है कि उनकी बतौर डायरेक्टर पहली मराठी फिल्म हृदयान्तर का ट्रेलर जारी करने के लिए हृथिक रोशन मौजूद थे, तो वहीँ फिल्म का संगीत ऐश्वर्या राय ने जारी किया ।  हृदयान्तर एक भावुक किस्म की पारिवारिक फिल्म है । फिल्म का संगीत भी इसी थीम पर है ।  फिल्म का संगीत जारी करने के बाद ऐश्वर्य राय ने कहा, “हृदयान्तर जिंदगी को जीने की कहानी है ।  मगर यह खूबसूरत, सेंसिटिव और इमोशनल है ।  यही जिन्दगी का सफ़र है ।  मैं फिल्म के संगीत की लौन्चिंग के मौके पर मौजूद हो कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ ।“ फिल्म के संगीत की रिलीज़ के समय ऐश्वर्या राय की मौजूदगी से गदगद विक्रम फडनिस कहते हैं, “कुछ सम्बन्ध कपड़ों (कॉस्ट्यूम) से इतर होते हैं । मैं ऐश्वर्या को प्यार करता हूँ और उनकी इज्ज़त करता हूँ । मेरी फिल्म के संगीत की रिलीज़ के मौके पर उनकी मौजूदगी ने मेरा यह दिन यादगार बना दिया है । मैं बेहद खुश हूँ ।“

दूसरे माध्यम में कुछ ‘क्रिएटिव’ करने के लिए

सत्तर के दशक में रातों का राजा फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले धीरज कुमार ने स्वामीदीदारबहुरुपियाआदि उल्लेखनीय फ़िल्में की। लेकिन उनका अभिनय करियर कुछ ख़ास नहीं चल सका। फिर उन्होंने अपनी एयर होस्टेस बीवी जुबी कोछर के साथ १९८५ में क्रिएटिव आय लिमिटेड की स्थापना कर टीवी सीरियल बनाने शुरू किये । उनका पहला देश भक्तिपूर्ण सीरियल कहाँ गए वह लोग हिट हो गया। यह कंपनी पिछले तीन दशकों से पौराणिक कथाओं पर सीरियल बनाने के अलावा कॉमेडी और रियलिटी शो का निर्माण कर रही है। अब इस कंपनी का इरादा दूसरे माध्यमों में अपने पैर पसारने का है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया प्रोफेशनल अनूज कपूर को क्रिएटिव और बिज़नेस हेड बनाया है। अनुज को टेलीविजन के साथ साथ छह से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियो एवं एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग क्षेत्र में २५ सालों का अनुभव है। अनूज कपूर कहते हैं, ‘सीईएलमीडिया व्यवसाय में सबसे प्रसिद्ध और अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। मैं अब कुछ रोमांचक फिल्मेंडिजिटल और एनीमेशन सामग्री बनाने की उम्मीद कर रहा हूं ।

मोहित मारवाह के लिए अनिल कपूर की ‘पुकार’

फगली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सोनम कपूर के कजिन मोहित मारवाह आजकल अपने मामा अनिल कपूर की फिल्म पुकार बार बार देख रहे हैं। अनिल कपूरमाधुरी दीक्षित और नम्रता शिरोढ़कर की फिल्म पुकार १७ साल पहले रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को आज देखने का क्या मतलब दरअसलमोहित तिग्मांशु धुलिया की फिल्म राग देश में स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की सेना के कर्नल प्रेम सहगल का किरदार कर रहे हैं। राग देश द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद इंडियन नेशनल आर्मी यानि आज़ाद हिन्द फौज के सैनिकों के ट्रायल पर है। राग देश की कहानी तीन मुख्य किरदारों कर्नल सहगलकर्नल गुरबक्श सिंह ढिल्लों और मेजर जनरल शाह नवाज़ खान के इर्दगिर्द घूमती हैजिन्हें ब्रितानी सेना ने युद्ध अपराध के आरोप में बंदी बना लिया था। मोहित मारवाह कहते हैं, “तमाम लोगों की तरह मैं भी अनिल कपूर का प्रशंसक हूँ। पुकार मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म है। अनिल कपूर ने फिल्म में सैन्य अधिकारी का किरदार बेहतरीन ढंग से किया हैइसलिए मैं इस किरदार को देख देख कर अपने कर्नल के किरदार को ठीक तरह से करना चाहता हूँ।

गेस्ट इन लन्दन के संगीतकार अमित मिश्रा

अतिथि तुम कब जाओगे और मछली जल की रानी है के बाद संगीतकार अमित मिश्र की तीसरी फिल्म गेस्ट इन लंदन १६ जून को रिलीज़ होने जा रही है । अमित मिश्र  बहुमुखी प्रतिभा के धनी संगीतकार हैं । वह इस समय एक वेब श्रृंखला पर काम कर रहे है। उन्होंने दीया और बाती हम सीजन २  (तू सुरज मैं सांझ पियाजी),  खटमल ए इश्क,  दफा ४२० और लापतागंज जैसी लोकप्रिय टीवी सीरिज के लिए काम किया है। अमित मिश्रा ने फिल्म गेस्ट इन लंदन’ में दो गीतों को लिखा और संगीतबद्ध किया हैं। उन्होंने  गेस्ट इन लंदन’ के एक गीत को सुमित आनंद और नवेंदु त्रिपाठी के साथ गाया भी है । अमित मिश्रा के संगीत की स्वभाविक विशिष्टता यह है कि इसमें विश्व संगीत के साथ पारंपरिक लोक संगीत का मिश्रण होता है। वह गाने में प्राकृतिक गतिशीलता का उपयोग करते है।        

टाइगर श्रॉफ का भित्ति चित्र

टाइगर श्रॉफ का क्रेज ज़बरदस्त है। उनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढती जा रही है। ख़ास तौर पर इंडियन रेम्बो के लिए चुने जाने के बाद उनके युवा प्रशंसक गदगद हैं। उनकी एक डांस पर आधारित फिल्म मुन्ना माइकल २१ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। पिछले दिनों एक भित्ति चित्र कलाकार रवि कौल ने मुन्ना माइकल की थीम पर टाइगर श्रॉफ का एक दस फीट उंचाई वाला भित्ति पोस्टर तैयार किया। रवि आम तौर पर मुख्य धारा में रहते हुए कोई काम नहीं करते। लेकिनवह भी बॉलीवुड के मुन्ना माइकल यानि टाइगर श्रॉफ के प्रशंसक हैं। उन्होंने निश्चय किया कि वह मुन्ना माइकल की थीम पर टाइगर श्रॉफ का एक पोस्टर बनायेंगे। जब यह पोस्टर तैयार हुआ तो इसे खुद रिलीज़ करने का लोभ टाइगर श्रॉफ नहीं छोड़ सके। पिछले दिनों उन्होंने इस पोस्टर को अन्य ग्राफिटी आर्टिस्ट्स के साथ रिलीज़ किया। फिल्म के प्रोडूसर विकी राजानी कहते हैं, “यह अपने आप में अनोखा प्रयास है। टाइगर श्रॉफ का यह सोलो पोस्टर फिल्म मुन्ना माइकल की कहानी बयान करने वाला है।“ फिल्म के डायरेक्टर सब्बीर खान को उम्मीद है कि इस पोस्टर के ज़रिये भारत के युवा मुन्ना माइकल की यात्रा को समझ सकेंगे।
      

सात हजार प्रिंट्स में रिलीज़ होगी २.०

बाहुबली २ ने भारतीय फिल्मकारों के सामने ऎसी चुनौती पेश कर दी है कि हर कोई इस चुनौती को पाना भी चाहता है और घबरा भी रहा है। ख़ास तौर पर दक्षिण के फिल्म निर्माता बाहुबली २ की चुनौती का सामना करने के लिए कमर कस रहे हैं। दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार की फिल्म २.० के निर्माता बाहुबली २ की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। अभी तक पांच भाषाओं में रिलीज़ हो रही दक्षिण की फिल्मों से अलग २.० को १५ भाषाओं में रिलीज़ किया जायेगा। रजनीकांत की २०१० की हिट फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म २.० इस साल अक्टूबर में दिवाली वीकेंड में रिलीज़ होने जा रही थी। परन्तु अब इसकी रिलीज़ को अगले साल जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है। उस समय यह खबर थी कि अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन और आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार से टकराव टालने के लिए २.० की रिलीज़ को टाला गया। जबकिहकीकत यह थी कि २.० को जापानीचीनी और कोरियाई सहित दुनिया की कई मुख्य भाषाओं में भी डब किया जाना है। इसके लिए कम से कम तीन महीने की ज़रुरत थी। इसके अलावा फिल्म के निर्माताओं का इरादा फिल्म को घरेलु बाजार में सात हजार प्रिंट्स में रिलीज़ करने का है। इससे बाहुबली २ का साढ़े छः हजार प्रिंट्स मे रिलीज़ का रिकॉर्ड टूट जायेगा। शंकर निर्देशित फिल्म २.० में अक्षय कुमार खल भूमिका कर रहे हैं। फिल्म गणतंत्र दिवस वीकेंड पर २५ जनवरी २०१८ को रिलीज़ होगी।           

डायरेक्टर बनना चाहते थे सलमान खान

अभिनेता सलमान खान से उन के निजी संबंधों को लेकर बात करना आसान नहीं होता है। वह आम तौर पर अपने निजी संबंधों को लेकर खामोश रहते हैं। उन्होंने कभी किसी को यह नहीं बताया कि उन्हें कब किसी से प्यार हुआ और कब किसी ने उनका दिल तोड़ा। लेकिन यूट्यूबर हनी चवन को इंटरव्यू में उन्होंने अपना दिल खोल कर रख दिया। उन्होंने इस इंटरव्यू में कई निजी बातें शेयर की। स्वीकार किया कि उनका पहला हार्ट ब्रेक १६ साल की उम्र में हुआ था। सलमान खान अंतर्मुखी हैं। वह अपने दिल की बात नहीं कह पाते। वह बताते हैं, “मैं कभी किसी लड़की को यह बताने की हिम्मत नहीं जुटा सका कि मैं उसे कितना प्यार करता हूँ। क्योंकि, मुझे ऐसा लगता था कि वह मुझे मना कर देगी।" सलमान खान ने अपने इस इंटरव्यू में अपनी पहली विज्ञापन फिल्म के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि वह डायरेक्टर बनना चाहते थे, इसलिए अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर निर्माताओं के दरवाजे दरवाजे भटके। लेकिन, उन निर्माताओं ने उनकी स्क्रिप्ट रिजेक्ट कर दी और उन्हें सलाह दी कि वह एक्टर बन जाएँ।       

Saturday, 10 June 2017

तीस मिनट से ज़्यादा नहीं खड़ी रह सकती थी स्नेहा उल्लाल

२००५ में, सलमान खान की एक फिल्म आई थी लकी : नो टाइम फॉर लव आई थी।  इस फिल्म का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू की कोरियोग्राफर जोड़ी ने किया था।  पैसठ करोड़ में बनी बुरी तरह फ्लॉप इस फिल्म की खासियत थी ऐश्वर्या राय की हमशक्ल अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल।  सलमान खान की नायिका बनाने के बावज़ूद स्नेहा उल्लाल का करियर रफ़्तार नहीं पकड़ सका।  स्नेहा ने आर्यन, काश....मेरे होते और क्लिक जैसी फिल्मों के अलावा कुछ तेलुगु फ़िल्में भी की।  फिर यकायक स्नेहा उल्लाल सिल्वर स्क्रीन से नदारद हो गई।  सोशल साइट्स पर उनकी तस्वीरें तो नज़र आती थी, लेकिन उनकी फिल्म का कोई ज़िक्र नहीं मिलता था।  क्या कारण था कि स्नेहा उल्लाल परदे से यकायक गायब हो गई।  दरअसल, स्नेहा उल्लाल ऑटो-इम्यून डिसऑर्डर का शिकार हो गई थी।  इस बीमारी का मरीज़ तीस मिनट से अधिक खड़ा नहीं हो सकता है।  इसलिए स्नेहा उल्लाल का स्क्रीन से नदारद हो जाना उनकी  मज़बूरी थी।  अब स्नेहा उल्लाल अपनी बीमारी से उबर चुकी है। इसलिए, अब वह फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रही हैं।  उनकी वापसी फिल्म तेलुगु भाषा में आयुष्मान भव होगी।  इस फिल्म में स्नेहा उल्लाल की दोहरी भूमिका है।  फिल्म का निर्देशन चरण तेज कर रहे हैं।

बॉलीवुड के चोर

बॉलीवुड के हीरे जवाहरात के चोर यशराज फिल्म्स के यंग बैनर वाय फिल्म्स की फिल्म बैंक चोर कहानी है तीन मूर्ख दोस्तों की, जो बैंक चोरी की योजना बनाते हैं । सीधा-सादा मराठी मानुष चम्पक चंद्रकांत चिपलूनकर बैंक चोरी के लिए दिल्ली के जिन दो मूर्ख लोगों को अपना साथी बनाता है, उनमे से किसी ने भी कभी जेब तक नहीं काटी है । ज़ाहिर है कि बैंक चोरी करते समय सब कुछ उल्टा पुल्टा होना ही है । डायरेक्टर बम्पी की इस कॉमेडी फिल्म में मराठी मानुष चम्पक का किरदार रितेश देशमुख कर रहे हैं । पहले इस किरदार के लिए स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा को लिया गया था । कपिल शर्मा के नखरों के कारण उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा।  फिल्म में विवेक ओबेरॉय एक पुलिस इंस्पेक्टर अमजद खान की भूमिका में हैं । यह फिल्म विवेक की यशराज बैनर में, साथिया के १२ साल बाद वापसी करवा रही है । फिल्म की अन्य भूमिकाओ में रिया चक्रवर्ती, भुवन अरोरा, विक्रम थापा और साहिल वैद के नाम उल्लेखनीय हैं। 
यशराज बैनर के दूसरे चोर
हिंदी फिल्मों के लिए चोर पुलिस या सिर्फ चोरों की कहानी कोई नया विषय नहीं । साठ के दशक की फिल्म हाफ टिकट (१९६२) में किशोर कुमार एक हीरा स्मगलर का पीछा कर रहे थे । यशराज बैनर तो इस प्रकार की फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर है । उनकी धूम सीरीज आधुनिक तकनीक अपना कर चोरी करने वाले किरदारों पर ही थी । धूम के पहले हिस्से में जॉन अब्राहम अपने साथियों के साथ बाइक में सवार हो कर माल उड़ाते थे । उनके पीछा अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के किरदार कर रहे थे । धूम की सफलता के बाद धूम सीरीज पर दो और फ़िल्में धूम २ और धूम ३ बनाई गई । इन दो धूम फिल्मों में हृथिक रोशन और ऐश्वर्य राय बच्चन तथा आमिर खान और कैटरिना कैफ चोर किरदार कर रहे थे । तीनों ही धूम फिल्मों को अच्छी सफलता हासिल हुई । धूम ३ तो भारत की सबसे अच्छा ग्रॉस करने वाली छठी फिल्म है । यशराज बैनर की कुछ दूसरी फ़िल्में भी चोर और चोरी पर थी । २०१४ में रिलीज़ फिल्म गुंडे में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर कलकत्ता के कोयला चोर बने थे । इससे पहले रणवीर सिंह लेडीज वर्सेज रिक्की बहल में चोर किरदार कर रहे थे । बदमाश कंपनी में चार दोस्त एक कंपनी बना कर मनी लांड्रिंग करने लगते हैं । इस बैनर की दो चोर किरदारों वाली फिल्म बंटी और बबली बड़ी  हिट फिल्मों में शुमार की जाती है । खबर है कि धूम ३ के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में भी चोरी ठगी का किस्सा सुना रहे हैं । इस फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ फातिमा सना ‘दंगल’ शेख ठगी के अंदाज़ दिखायेंगे ।
बड़े सितारों की चोरी
चोर किरदार बड़े सितारों को खूब रास आते हैं । कहा जा सकता है कि अशोक कुमार से लेकर शाहरुख़ खान तक तमाम बड़े अभिनेताओं ने चोर किरदारों के ज़रिये बॉलीवुड में अपनी पकड़ मज़बूत से मज़बूत बनाई । ज्ञान मुख़र्जी निर्देशित किस्मत (१९४३) में अशोक कुमार का किरदार शेखर एक चोर था । इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली और अशोक कुमार बहुत बड़े अभिनेता बन गए । शाहरुख़ खान फिल्म हैप्पी न्यू ईयर (२०१४) में अपने साथियों के साथ हीरे की चोरी करने विदेश तक पहुँच जाते थे । इस निरी बकवास फिल्म को भी बड़ी सफलता हासिल हो सकी थी । हैप्पी न्यू इयर की निर्देशक फराह खान ने फिल्म तीस मार खान में भी अक्षय कुमार को चोर बनाया था । लेकिन, फिल्म फ्लॉप साबित हुई । इसी साल रिलीज़ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक में सलमान खान ने एक चोर किरदार डेविल किया था । चोर बनने वाले कुछ दूसरे बड़े अभिनेताओं में धर्मेन्द्र (शालीमार और दो चोर) ने अपने करियर की बड़ी हिट फिल्म फूल और पत्थर (१९६६) में एक चोर शाका का किरदार किया था, जो प्लेग फैले मोहल्ले के एक मकान में चोरी करने घुसता है तो वहां एक बीमार औरत को कराहता पाता है । इस फिल्म में अपनी शर्ट उतार कर धर्मेन्द्र ने खुद के लिए ही-मैन का खिताब पाया था । निर्देशक विक्रमजित सिंह की फिल्म रॉय में रणबीर कपूर ने चोरों पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर कबीर का किरदार किया था । नीरज पाण्डेय की स्पेशल २६ में भी अक्षय कुमार हीरा व्यापारियों के शो रूम में इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर चोरी करते हैं । राकेश कुमार की फिल्म मिस्टर नटवरलाल (१९७९) में अमिताभ बच्चन चोर किरदार में थे । उन्होंने डॉन और कांटे में भी चोर किरदार किये । मनमोहन देसाई निर्देशित फिल्म सच्चा झूठा (१९७०) में राजेश खन्ना की दोहरी भूमिकाओं में से एक में वह चोर बने थे । अमिताभ बच्चन फिल्म आँखें में दो अंधों के सहारे बैंक में चोरी करवाते हैं । अनुभव सिन्हा की फिल्म कैश में अजय देवगन और सुनील शेट्टी जैसे सितारे थे । बंटी और बबली में अभिषेक बच्चन और रानी मुख़र्जी चोर जोड़ी बने थे तो अमिताभ बच्चन उनका पीछा कर रहे सिपाही । 
हॉलीवुड फिल्मों से चोर प्लेयर !
बॉलीवुड की तमाम चोर फिल्मों को हॉलीवुड की चोर फ़िल्में कहा जा सकता है । हैप्पी न्यू इयर हॉलीवुड की ओसियन ट्राइलॉजी की कट पेस्ट फिल्म थी । अब्बास मुस्तान की नील नितिन मुकेश, अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, बिपाशा बासु और बॉबी देओल की फिल्म प्लेयर्स ओसियन ११ और इटैलियन जॉब का चर्बा फिल्म थी । अभिषेक ने एक दूसरी चोर फिल्म ब्लफमास्टर में भी काम किया था, जो २००४ में रिलीज़ अमेरिकन फिल्म क्रिमिनल की चोर कॉपी थी । इसी प्रकार से अभिनेता परमीत सेठी की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म बदमाश कंपनी की कहानी भी ओसियन ११ और इटैलियन जॉब से चुराई गई थी । संजय गुप्ता निर्देशित और अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी और महेश मांजरेकर अभिनीत फिल्म कांटे क्वेंटिन टारनटिनो निर्देशित फिल्म रिजर्वायर डॉग्स की नक़ल पर बनी फिल्म थी । सलमान खान की साजिद नाडियाडवाला निर्देशित फिल्म किक इस मायने में अनोखी चोर फिल्म थी कि फिल्म के तमाम खतरनाक लगने वाले एक्शन एक नहीं कई हॉलीवुड फिल्मों से चुराए गए थे । एक इमारत की चालीसवी मंजिल से लटक कर चोरी करने का दृश्य मिशन इम्पॉसिबल ४ से पॉसिबल हुआ था । सलमान खान यात्रियों से भरी बस को कीआनु रीव्स की फ़िल्म स्पीड की नक़ल में चला रहे थे । एक पुल से बस गिरने का दृश्य फैंटास्टिक फोर की नक़ल पर था । नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी द डार्क नाइट के जोकर की स्टाइल में हंस रहे थे । फिल्म के तमाम ट्रेन और हेलीकाप्टर के दृश्य द एक्सपेंडब्ल्स २ की कॉपी थे । वैसे यह फिल्म तेलुगु फिल्म की कॉपी थी । लेडीज वर्सेज रिक्की बहल हॉलीवुड फिल्म जॉन टकर मस्ट डाई की चोर कॉपी थी । यह कुछ ऐसी उदाहरण फ़िल्में हैं, जो हॉलीवुड फिल्मों की चोरी कर बनाई गई थी  ।
बॉलीवुड के ज्वेल थीव्स
हिंदी फिल्मों में हीरे जवाहरात के चोर खूब नज़र आये हैं । बॉलीवुड के यह चोर या तो अकेले चोरी करते थे या इनका कोई गिरोह था । फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू इयर में छः चोरों का गिरोह शाहरुख़ खान के साथ जेवरात की चोरी करता था । साठ के दशक में विजय आनंद की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ज्वेल थीफ में अशोक कुमार जवाहरात के चोर बने थे।  हालाँकि, देव आनंद के ज्वेल थीफ होने का आभास कराया गया था । मनमोहन देसाई की फिल्म सच्चा झूठा में राजेश खन्ना हीरे जवाहरात के चोर बने थे और विनोद खन्ना उन्हें पकड़ना चाहते थे । द बर्निंग ट्रेन में एक हीरे के चोर (रंजित) की कहानी जुड़ी हुई थी । डेल्ही बेली में तीन युवा जवाहरात की चोरी अंजाम देते थे । कृष्णा शाह की फिल्म शालीमार एक महल में धर्मेन्द्र सहित कुछ दूसरे चोर शालीमार हीरा चोरी करने की चुनौती स्वीकार करते हैं । शान में परवीन बाबी और बिंदु के करैक्टर हीरा चोर थे । हीरा पन्ना की पूरी कहानी एक हीरे के नैकलेस की चोरी पर घूमती थी । स्पेशल २६ में भी अक्षय कुमार हीरा जवाहरात चोरी करते हैं । फिल्म लुटेरा में रणवीर सिंह पुराने जेवर चुराने सोनाक्षी सिन्हा के घर में घुसते हैं । डॉली की डोली की सोनम कपूर शादी करके पहली ही रात गहने लूट कर फरार हो जाया करती थी । 

'बैंक चोर' के साथ 'त्रिदेवियाँ'

आमिर ज़फर और सोनाली ज़फर का थ्रिलर कॉमेडी शो त्रिदेवियाँ, तीन देवियों धनश्री उर्फ़ धनु, तनुश्री उर्फ़ तनु और मान्या उर्फ़ मनु की सीक्रेट सर्विस की दिलचस्प दास्ताँ हैं।  यह तीनों एक एजेंट दीनानाथ चौहान के लिए जासूसी का काम करती हैं।  इस सीरियल के चारों मुख्य करैक्टर ऐश्वर्या सखूजा, समायरा राव, शालिनी सहोता और ऋतुराज ने किये हैं।  इस शो की अब तक रिलीज़ १४० से ज़्यादा कड़ियों में तीनों देवियां अपने कारनामों से दीनानाथ की मदद करती ही है, दर्शकों का मनोरंजन भी कर ले जाती हैं।  इस सीरियल में अब एक बैंक चोर आने वाला है।  यह बैंक चोर हैं रितेश देशमुख।  रितेश देशमुख की १६ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म बैंक चोर में रितेश बैंक चोर चम्पक का किरदार कर रहे हैं, जो अपने दो मूर्ख साथियों के साथ बैंक चोरी को अंजाम देता है।  वह अपनी फिल्म के प्रचार में त्रिदेवियाँ का पूरा एपिसोड इस्तेमाल कर रहे हैं।  इस एपिसोड में क्या होगा ?  सवाल है कि यह बैंक चोर त्रिदेवियों के बीच क्या कर रहा है ? क्या वह वहां भी चोरी करने गया है ? क्या इसमें उसके दोनों मूर्ख साथी भी शामिल हैं ? क्या इन तीनों के पीछे सीबीआई अफसर अमजद खान भी त्रिदेवियों के घर पहुँच जाता है ? इन सभी सवालों का जवाब त्रिदेवियाँ देख कर ही मिल सकता है।

अमेरिकी हीरा व्यापारी का ‘साइबेरिया’ का सफ़र

जॉन विक चैप्टर २ (१० फरवरी २०१७ रिलीज़) की ताज़ा सफलता के बाद अभिनेता कीआनु रीव्स अब रूस की यात्रा पर निकलने जा रहे हैं । वह डायरेक्टर मैथ्यू रॉस (फ्रैंक एंड लोला) की फिल्म साइबेरिया में अमेरिकी हीरा कारोबारी लुकास हिल के किरदार में हैं । लुकास की रूस यात्रा का सबब दुर्लभ और विवादित नीले हीरे को बेचना है । वहां वह एक खूबसूरत रुसी हसीना और कैफ़े चलाने वाली कात्या के प्रेम में फंस जाता है । इन दोनों का यह प्यार जैसे जैसे गहराता जाता है, लुकास रूस के संदिग्ध हीरा कारोबारियों के जाल में फंसता चला जाता है । खुद को उबारने के लिए उसे अपना सब कुछ झोंक देना पड़ता है । मैथ्यू रॉस और किआनु रीव्स फिल्म फ्रैंक एंड लोला में साथ काम कर चुके हैं। साइबेरिया की पटकथा स्कॉट बी स्मिथ ने लिखी है । इस फिल्म के निर्माता स्टेफेन हमेल, गब्रिएला बाशर ब्रदें आफ्टरगुड और डेविड हानसेन के साथ खुद कीआनु रीव्स हैं । कीआनु रीव्स की इस साल और अगले साल रिलीज़ होने वाली फिल्मों में द बैड बैच, टू द बोन, रेप्लिकाज, द स्टर्लिंग और बिल एंड टेड सीरीज की अनाम फिल्म के अलावा वह टीवी सीरीज रेन में भी अभिनय कर रहे हैं ।