सोनी टीवी के शो जस्ट मोहब्बत में जय
के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाले वत्सल सेठ को अब्बास मुस्तान की फिल्म टार्ज़न
: द वंडर कार में अजय देवगन और आयशा टाकिया के साथ नायक के बतौर लिया गया। इस फिल्म के निर्माण में ५.५४ करोड़ खर्च हुए थे
और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १५ करोड़ का बिज़नेस किया। इसके बावजूद कांजी आँखों वाला
यह एक्टर हिंदी फिल्मों के हीरो के लायक साबित नहीं हुआ। पिछले साल वत्सल ने टीवी
सीरियल रिश्तों का बाज़ीगर -सौदागर में आरव त्रिवेदी की भूमिका में प्रभावित
किया। लेकिन, उनके
सामने फिल्मों के प्रस्ताव नहीं आये। अब
वह एक बार फिर सोनी टीवी के सीरियल हासिल में कबीर रायचंद के किरदार में नज़र आने
वाले हैं। इस फिल्म में वह ज़ायद खान के
करैक्टर रणवीर रायचंद के भाई की भूमिका कर रहे हैं। इस रोमांटिक थ्रिलर शो की काफी शूटिंग मॉरिशस
में हो चुकी है। इस फिल्म में उन्हें वाटर
राफ्टिंग करते दिखाया जायेगा। वत्सल ने
अपने रोल के प्रति समर्पण दिखाते हुए शूटिंग शुरू होने से पहले मॉरिशस के रुख किया
और वहां राफ्टिंग सीखी। इस भूमिका के बारे में वत्सल सेठ बताते हैं, "हासिल
के लिए मुझे बहुत ज़्यादा वॉटर राफ्टिंग करनी पड़ी।
शो में मेरा कबीर रायचंद का करैक्टर सर्फिंग का प्रदर्शन करता है। मुझे इसे सही तरह से करना था। इस लिए मुझे
मॉरिशस में सर्फिंग का क्रैश कोर्स करना पड़ा।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 26 September 2017
हासिल के लिए वत्सल सेठ ने सीखी वाटर सर्फिंग
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कश्मीर में मेघना के साथ आलिया भट्ट 'राज़ी'
हरिंदर सिक्का के उपन्यास कॉलिंग सहमत पर आधारित मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी की शूटिंग इस समय कश्मीर घाटी में जोरशोर के साथ हो रही है। फिल्म की नायिका आलिया भट्ट और निर्देशक मेघना गुलजार इस मौके की तस्वीरें सोशल साइट्स पर पोस्ट करती रहती हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट ने एक कश्मीरी युवती का किरदार किया है, जिसकी शादी एक पाकिस्तानी अधिकारी के साथ हो जाती है। इस अधिकारी पर शक है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी करता है। मेघना ने फिल्म को क्या मोड़ दिया है, इसका पता तो फिल्म रिलीज़ होने पर ही चलेगा। लेकिन, इतना तय है कि उड़ता पंजाब के बाद आलिया भट्ट के लिए राज़ी एक बढ़िया मौका है खुद के टैलेंट को साबित करने का। इस फिल्म में विक्की कौशल ने पाकिस्तानी अधिकारी का किरदार किया है। आलिया भट्ट के पास इस समय रणवीर सिंह के साथ गली बॉय और रणबीर कपूर के साथ ड्रैगन जैसी फ़िल्में हैं।
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सात सालों से परदे पर नहीं देखी गई सुष्मिता सेन
१९९४ की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन १९ नवंबर को ४२ पूरे हो जाएँगी। मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के साथ मिस यूनिवर्स बानी सुष्मिता सेन को भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री हाथोंहाथ लिया। उनकी पहली हिंदी फिल्म दस्तक १९९६ में रिलीज़ हुई। विक्रम भट्ट निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली। अलबत्ता, विक्रम भट्ट से नाम जुड़ जाने के कारण सुष्मिता सेन के करियर को नुकसान ज़रूर हुआ। दूसरी फिल्म सनी देओल के साथ ज़ोर भी फ्लॉप हुई। सुष्मिता सेन के करियर को फ्लॉप फिल्मों ने उतना नुकसान नहीं पहुंचाया, जितना उनके रोमांस और गैर ज़िम्मेदाराना रवैये और गलत फिल्मों के चुनाव ने। उनकी पिछली हिंदी फिल्म नो प्रॉब्लम (२०१०) को रिलीज़ हुए सात साल हो चुके हैं। उनके पास कोई हिंदी फिल्म नहीं है। चूंकि, सुष्मिता सेन पहली भारतीय महिला हैं, जिसने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता, इसलिए उन्हें अधिकार है कि वह मिस यूनिवर्स के लिए भारत से प्रतिनिधि सुंदरी भेजे। इसके लिए सुष्मिता सेन ने आई एम शी- मिस यूनिवर्स इंडिया प्रोजेक्ट की स्थापना कर रखी है।
Labels:
Sushmita Sen,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सितम्बर २०१९ में रिलीज़ होगा इट का सीक्वल
हत्यारा विदूषक दर्शकों को सिनेमाघरों तक ला पाने में कामयाब हुआ है। न्यू लाइन और वार्नर ब्रदर्स की हॉरर फिल्म इट ने बॉक्स ऑफिस पर ४७८.१ मिलियन डॉलर की कमाई की है। इस फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन २६६.१ मिलियन डॉलर का हुआ। किसी हॉरर फिल्म के लिहाज़ से यह सबसे ज़्यादा कमाई का नया कीर्तिमान है। यही कारण है कि न्यू लाइन और वार्नर ब्रदर्स ने इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान करने में कोई देर नहीं की। सोमवार (२५ सितम्बर) को इसका ऐलान किया गया। इट सीक्वल का निर्देशन एंडी मुस्कैटी ही करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट पर गरी डॉबरमैन काम कर रहे हैं। फिल्म के निर्माण से बारबरा मुस्कैटी, रॉय ली, डान लिन, सेठ ग्राहम-स्मिथ और डेविड कत्ज़ेनबर्ग जुड़े हैं। उम्मीद यही की जा रहे है कि इट की मूल स्टार कास्ट बिल स्कारसगार्ड फिर पैनीवाइज की भूमिका करेंगे। उनके साथ जेरेमी रे टेलर, सोफ़िआ लिलिस, फिन वॉफर्ड, व्याट ओलेफ, चोसेन जैकब्स, जैक डिलन ग्राज़ेर, निकोलस हैमिलटन, जेडेन लिएबेरहेर और जैक्सन रोबर्ट भी अपने किरदार कर रहे होंगे। इट की रिलीज़ की तारिख ८ सितम्बर २०१७ के दो साल बाद ६ सितम्बर २०१९ को इट का सीक्वल रिलीज़ होगा।
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 25 September 2017
सनी लियॉन ने बताई एकता कपूर को उसकी औकात
रागिनी एमएमएस २ का एक दृश्य |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
स्टारडस्ट एचिवर्स अवॉर्ड में प्रेरणा अरोडा को ‘पावर प्रोड्यूसर ऑफ दि इयर‘ पुरस्कार से नवाजा गया।
क्रिअर्ज एन्टरटेन्मेट की निर्माता
प्रेरणा अरोडा अपनी फिल्मों के मजबूत कथाओं और अलग तरह के विषयों के साथ तेजी से
फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मकाम बना रहीं हैं। रूस्तम, टॉयलेट:एक
प्रेमकथा, जैसी फिल्मों के जरीयें बतौर निर्माता वह सफलता
की सीढीं चढ रहीं हैं। उनकी यह दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
साथ ही, समीक्षकों की भी वाहवाही भी बटोरी थी। अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्मों से
फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बडे सुपरस्टार्स के साथ जल्द ही काम करनेवाली प्रेरणा को
दुबई में स्टारडस्ट अचीवर्स अवार्ड्स से हाल ही में नवाजा गया। एसिड एटैक हमलें की शिकार हुए लोगों की
सहायता करनेवाले होथुर फाऊंडेशन को स्टारडस्ट अचिवर्स अवॉर्ड्स निधी इकठ्ठा करने
में मदद करता हैं। यह अवॉर्ड खेल, व्यापार,
मिडीया, फिल्म, फैशन, कला, टेलीविजन और राजनीति के क्षेत्र में
अपनी उत्कृष्टता साबित किये, भारतीयों का सम्मानित करता हैं। प्रेरणा अरोडा कहतीं है, “यह
पुरस्कार मिलने से मुझे काफी गौरान्वित महसूस हो रहा हैं। बतौर निर्माता लोगों तक
हम ऐसी कहानियाँ लाना चाहतें हैं। जो लोगों को इस वक्त बताने की काफी जरूरत हैं।
हम और क्रिअर्ज एन्टरटेन्मेट हमारी अगली फिल्मों से यही कोशीश करतें दिखायीं
देंगें।“
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कैंसर पीड़ित बच्चों से मिली पूजा हेगडे
पूजा हेगडे का दिल वाकई में सोने का है! अपनी नवीनतम तेलुगू रिलीज फिल्म "डीजे" की सफलता के बाद अभिनेत्री पूजा हेगड़े कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए काम कर रही। इसी सिलसिले में एक सरकारी संगठन से भी जुडी ! अभिनेत्री ने न सिर्फ संगठन को समर्थन करने का वचन दिया है, बल्कि अस्पताल में जाने का और अस्पताल के बच्चो को अपना समय देने का भी प्रण लिया! इसलिए, पूजा ने टाटा मेमोरियल अस्पताल में बच्चों के कैंसर वार्ड का दौरा किया, जहां उन्होंने वहां के बच्चों के साथ कुछ घंटे बिताए। उन्होंने वहा न सिर्फ उन बच्चो के साथ बातचीत की बल्कि उन्हें लज़ीज़ भोजन के पैकेट और चॉकलेट भी वितरित किए। पूजा उस अस्पताल के बच्चों को लेकर काफी चिंतित है और इसलिए उन्होंने ये फैसला किया की वह अक्सर अस्पताल का दौरा करेगी और उन् बच्चों से भी मिलेगी! उन्होंने डॉक्टरों को यह भी सलाह दी है कि वे बच्चों को वह हर चीज प्रदान करें जो इस चुनौतीपूर्ण समय के माध्यम से बच्चो के लिए ज़रूरी है। पूजा कहती हैं, "मुझे वास्तव में बड़ा अच्छा लगा कि मैं अस्पताल में जाके उन् मरीज बच्चो से मिली! वह कैंसर पीड़ित बच्चे खाफी मजबूत इरादों के है! मेरी सहानुभूति उन् बच्चो और उनके माता-पिता के साथ है! मुझे खुशी है कि मैं उन्हें अपने तरीके से मदद कर सकती हु, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कराहट आए"
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
महारावल बने शाहिद कपूर
दीपिका पादुकोण के पद्मावती के किरदार में फिल्म पद्मावती के पोस्टर नवरात्री के पहले दिन रिलीज़ किये गए थे। आज महारानी पद्मावती के पति महारावल रतन सिंह के किरदार में शाहिद कपूर के पोस्टर रिलीज़ किये गए। इन पोस्टरों में राजसी ठाठ बाट के साथ शाहिद कपूर बढ़ी और कढ़ी दाढ़ी में शानदार लग रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि फिल्म में शाहिद कपूर के काफी दृश्य आवक्ष नग्न हैं। ज़ाहिर है कि संजय लीला भंसाली अपने हीरो की पुष्ट बॉडी दिखाने का लोभ छोड़ नहीं पाते। खुद को फिट रखने में शाहिद कपूर बेजोड़ हैं। वह नियमित जिम जाते हैं और वर्कआउट करते हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी पसीना बहाया है। पोस्टरों से शाहिद कपूर की मेहनत दिखाई देती है। पद्मावती १ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रोहिणी अय्यर को सबसे प्रभावशाली मीडिया उद्यमी के लिए स्टारडस्ट अचीवर्स पुरस्कार
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
लाइव गेम शो आंटी बोली लगाओ बोली
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोनी मैक्स का अपने दर्शकों को दशहरा पर बाहुबली २ तोहफा !
Labels:
Television,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 24 September 2017
कबाली रजनीकांत की बेटी धंशिका
साई धंशिका ख़ास तौर पर तमिल फिल्मों की नायिका हैं। जयम रवि की तमिल फिल्म परमाई से उनके करियर की शुरुआत हुई थी। धंशिका की अब तक ९ फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। उनकी इस साल ७ फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। फिल्म कबाली में धंशिका ने रजनीकांत की बेटी योगी का किरदार किया था। उन्हें एक्शन करने में महारत हासिल हैं। उनकी ज़्यादातर फ़िल्में एक्शन/थ्रिलर ही रही हैं। बिजॉय नम्बिआर की मलयालम फिल्म सोलो में वह दुलकर सलमान की नायिका हैं। यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवरात्री पर टीवी सितारों का स्टाइल- मंत्र
नवरात्री बोलें तो डांडिया-गरबा का त्यौहार है। भारी जेवर और कपडे पहनना महिलाओं का शौक रहता है। आदमी भी कोई पीछे नहीं। वह भी रंग-बिरंगे परिधान पहन कर डांडिया करने को बेताब रहता है। इस मायने में टीवी एक्टर भी पीछे नहीं। हर टीवी सितारा अलग अलग परिधान पहनना पसंद करता है। रंगों की भी कोई कमी नहीं। पसंद अपनी अपनी। अब मृणल जैन को ही लीजिये। उन्हें केडियू और कफनी पहनना स्टाइलिश और दूसरों से अलग लगता है। इसमें भिन्न दमकते रंग मिल जाते हैं। मृणल से अलग पसंद है शरद मल्होत्रा की। वह काढ़ा हुआ कुरता पहनना पसंद करते हैं। उन्हें ख़ास तौर पर लाल और भूरे रंग के चमकदार काढ़े कुर्ते स्टाइलिश लगते हैं। मोहम्मद नाज़िम को पठानी सूट पसंद है। वह नेवी ब्लू कलर का पठानी सूट पहनना पसंद करते हैं। लेकिन, इससे पहले बालों में जेल लगना नहीं भूलेंगे। अदा खान
पारम्परिक लहंगा-चोली पहनना चाहेंगी लेकिन, यह रंगीन मनके टंके हुए, मिरर वर्क या काढ़े हुए या शंखों वाले होने चाहिए। शशांक व्यास के अनुसार रंगबिरंगी पोशाकें आपके व्यक्तित्व को निखारती हैं। मैं तो नवरात्री में चमदार रंगीन पोशाकें पहनना चाहूंगा। जहाँ तक फैशन की बात है, मैं किसी रूल बुक से चलने के बजाय अपनी पसंद के अनुसार चलना चाहूंगा। शक्ति अरोरा को नवरात्री में गरबा धोती-कुरता पहनना क्यों पसंद है ? यही एक समय है, जिसमे हम पारपरिक लुक वाले कपडे पहन सकते हैं। जैस्मिन भसीन आज की पसंद के अनुरूप रंगबिरंगे परिधान पहनना पसंद करेंगी। लेकिन, भारी और चमकीली ऑक्सीडाइजड ज्वेलरी के नथनी ज़रूर पहनना चाहेंगी। तो नवरात्री उत्सव में शामिल होने वाली युवा मंडली ने किस प्रकार के परिधान और ज्वेलरी पहनी है ? क्या इन टीवी सितारों की पसंद से उनकी पसंद मेल खाती है ?
Labels:
Fashion,
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
राष्ट्रीय सहारा २४ सितम्बर
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ऑस्ट्रेलिया से आई एक इंडियन डांसर !
तेरे बिना और बंटाई के बाद, फिल्म हसीना पारकर का तीसरा गाना पिया आ गर्मागर्म गीत है। इस गीत पर भारतीय- ऑस्ट्रेलियाई सुंदरी सराह अंजुलि थिरक रही हैं। उनके हावभाव काफी उत्तेजक और गर्म हैं। यह गीत कदमों को थिरकाने वाला है। माना जा रहा है कि यह गीत इस साल के सबसे पसंदीदा डांस नम्बरों मे शुमार होगा। वह कुछ अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में काम कर चुकी हैं। लेकिन, हसीना पारकर के इस सिज़लिंग डांस नंबर से उनका बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि बॉलीवुड में सारा को लेकर चर्चा गर्म है। संभव है कि २२ सितम्बर को हसीना पारकर रिलीज़ होने के बाद अगर सारा का सिद्धांत कपूर के साथ किया गया डांस नंबर चर्चित हो गया तो सारा की बॉलीवुड में पौबारह हो जाएगी।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
डॉक्टरों के अवैध ड्रग एक्सपेरिमेंट पर 'उम्मीद'
उम्मीद के डायरेक्टर रजत एस मुख़र्जी मलाल है कि सेंसर बोर्ड सच को दिखाना नहीं चाहता। रजत का यह मलाल इस वजह से है कि उनकी फिल्म उम्मीद को यू/ए सर्टिफिकेट भी नहीं दिया गया। उम्मीद डॉक्टरी पेशे पर है। इस पेशे में अनैतिकता पर है। उम्मीद बताती है कि कैसे डॉक्टर अपने मरीजों पर गलत तरीके से दवाओं का परीक्षण करते हैं। रजत मुख़र्जी कहते हैं, "हमें सेंसर की तरफ से पत्र आया है। लेकिन, यू/ए सर्टिफिकेट न दिए जाने का कारण नहीं दिया है। हमसे कुछ ज़रूरी कट्स लगाने के लिए कहा गया है।" फिल्म उद्योग से प्रसून जोशी से काफी उम्मीदें थी। अगर रजत की नाउम्मीदी को देखें तो शुरुआत हो चुकी है। कहते हैं रजत, "अब कोई चारा नहीं है। हमें प्रसून जोशी की तैनाती से काफी उम्मीदें थी।" उम्मीद का विषय उम्दा लगता है। फिल्म में बताया गया है कि हमारे देश में हर साल ४८ हजार बच्चे लकवाग्रस्त हो जाते हैं, साढ़े ग्यारह हजार बच्चे मर जाते हैं। हमारे देश में अनैतिक रूप से दवाओं के परीक्षण की घटनाएँ बढती जा रही हैं। विदेशी दवा कंपनियां में भारत में अपनी दवाओं का परीक्षण डॉक्टरों के माध्यम से करवाते हैं। रजत मुख़र्जी आगे बताते हैं, "हमारी फिल्म का विषय रियल लाइफ घटना पर आधारित है। हम ऎसी परेशानियों को जानते-समझते थे। इसके बावजूद हमने फिल्म बनाने का फैसला किया। हमने सेंसर बोर्ड से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। फिलहाल, इस फिल्म की रिलीज़ अगली तारिख तक टाल दी गई है। उम्मीद के सितारों में पल्लवी दास, मोहन कपूर, यतिन कार्येकर, अंजलि पाटिल, मिलिंद गुणाजी, दलीप ताहिल, फ्रेडी दारूवाला, शिशिर मिश्र, हर्ष छाया और अचिंत कौर के नाम उल्लेखनीय है।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'साहो' के एक्शन के लिए बजट २५ करोड़
बाहुबली फिल्मों के बाद, फिल्म के नायक प्रभाष का नाम हिंदी दर्शकों के लिए अपरिचित नहीं रह गया है। दर्शकों को प्रभाष की अगली फिल्म का इंतज़ार है। वह प्रभाष की फिल्म में कुछ नया देखने की अपेक्षा भी करता है। ख़ास तौर पर एक्शन दृश्य। प्रभाष की अगली फिल्म साहो का ऐलान हो चूका है। फिल्म में उनकी नायिका के बतौर श्रद्धा कपूर को लिया गया हैं। श्रद्धा कपूर को हिंदी दर्शक काफी पसंद करते हैं। वह साहो के साथ एक्शन की रोमांटिक जोड़ी बना सकती हैं। यह तो वक़्त बतायेगा की प्रभाष-श्रद्धा कपूर जोड़ी पूरे फिल्म उद्योग में कैसा रंग जमाती है! फिलहाल, प्रभाष एक्शन पर ध्यान दे रहे हैं। साहो में हैरतंगेज़ एक्शन होंगे। इसके लिए हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर केनी बेट्स को फिल्म से जोड़ा गया है। केनी ट्रांसफार्मर्स फिल्मों के अलावा मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ, पर्ल हारबर, रश ऑवर ३, आदि फिल्मों के स्टंट कोरियोग्राफ कर चुके हैं। इस एक्शन के लिए २५ करोड़ का बजट रखा गया है। साहू से नील नितिन मुकेश का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है। वह फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार करेंगे। युवा निर्देशक सुजीत द्वारा निर्देशित साहो का कुल बजट १५० करोड़ है।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रांची की गुड़िया, क्या बन पायेगी शकीरा !
रांची डायरी छोटे शहर रांची की एक लड़की की विनोदपूर्ण कहानी है। गुड़िया, अपने दोस्तों के साथ चाहती है शकीरा की तरह पॉप गायिका बनना। उसकी यह चाहत उसे स्थानीय माफिया ठाकुर भैया की निगाह में चढ़ा देती है। वह अपने गलत कामों में गुड़िया का उपयोग करना चाहता है। इसके लिए वह गुड़िया के बचपन के दोस्त मनीष के साथ उसे भगा देता है। इसके साथ ही गुड़िया के साथ और आसपास कई घटनाएं घटती हैं और गुड़िया की ज़िन्दगी में हलचल मचा देती हैं। इन सब झमेलों से छुटकारा पाने के लिए गुड़िया और उसके दोस्त बैंक डकैती डालने की योजना बनाते हैं। अब यह बात दीगर है कि डाका उन्हें शहर में उपहास का पात्र बना देता है। कोकोनट पिक्चर्स की इस फिल्म के निर्माता अनुपम खेर के साथ रश्मिन मजीठिया हैं। निर्देशक सात्विक मोहंती की इस फिल्म में गुड़िया की भूमिका में सौंदर्या शर्मा ने की है और बचपन के दोस्त मनीष हिमांश कोहली बने हैं। दूसरी भूमिकाओं में ताहा शाह, हैरी बाला, प्रदीप सिंह, पीतोबश के अलावा सतीश कौशिक, अनुपम खेर और जिमी शेरगिल के नाम उल्लेखनीय हैं। यह फिल्म १३ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जब 'हसीना' श्रद्धा कपूर से डर गए अपूर्व के दोस्त !
हिंदी फिल्मों में अभी तक रिया, आरोही, वसुधा, शिया, विनी, अर्शिया, ऐशा और तारा जैसे नाज़ुक किरदार कर चुकी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हसीना बनने के बावजूद भयावने रूप में है। निर्देशक अपूर्व लखिया की फिल्म हसीना पारकर में श्रद्धा कपूर कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन और १९९३ के बम धमाकों का मुजरिम दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की भूमिका कर रही हैं। इब्राहिम पारकर से प्रेम करने, उससे निकाह पढ़ाने और उसके बच्चों की माँ बनने के बाद हसीना का व्यक्तित्व कैसे खतरनाक मोड़ पर जा पहुंचता है, उसे परदे पर उकेरना आसान नहीं था। उस पर इस चरित्र के लिए श्रद्धा कपूर का चुनाव काफी अपरिपक्व फैसला लगता था। लेकिन, श्रद्धा कपूर ने अपने किरदार के लिए भरपूर मेहनत की। उन्होंने अपना वजन बढ़ाया, प्रोस्थेटिक मेकअप के सहारे चेहरे को फुलाया। आवाज़ को भारी बनाने के लिए वॉयस मॉडुलेशन की प्रक्रिया से गुजरी। वह इस किरदार में घुसने के लिए अपना ज़्यादा समय अकेले में गुजारती थी। हसीना पारकर के सेट पर मौजूद लोग एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं। अपूर्व लाखिया के एक दोस्त उनसे मिलने आये। अपूर्व ने उनसे श्रद्धा कपूर का परिचय कराया। आम तौर पर श्रद्धा कपूर सबसे बड़े प्रेम से मिलती है। लेकिन, अपूर्व के दोस्त के सामने उन्होंने अपना हसीना पारकर वाला अंदाज़ नहीं छोड़ा। नतीजतन, उनका यह लहज़ा देख कर अपूर्व के दोस्त कुछ भयभीत हो गए। अब यह बात दीगर है कि उन्हें श्रद्धा कपूर का प्रशंसक भी बना दिया। हसीना पारकर २२ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
लखनऊ में अजय देवगन की 'रेड'
अस्सी के दशक में पड़े, पूरे देश में चर्चित एक हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स छापे पर आधारित अजय देवगन की फिल्म रेड की शूटिंग आज से लखनऊ मे शुरू हो गई। यह शूटिंग साठ दिनों तक नॉन स्टॉप चलेगी। फिल्म में अजय देवगन आयकर अधिकारी की भूमिका करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन नो वन किल्ड जेसिका और आमिर के निर्देशक राजकुमार गुप्ता करेंगे। इस फिल्म में अजय देवगन का साथ उनकी बादशाहों की साथी इलेअना डिक्रुज़ देंगी। फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है। गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य हैं।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)