अपनी फिल्मों की शूटिंग में लगातार व्यस्त रहने वाली तापसी पन्नू का ज़्यादा समय अपनी वैनिटी वैन में व्यतीत करती है। इसलिए उन्होंने अपने लिए एक नयी वैनिटी वैन ली है और उसे अपनी ज़रुरत के मुताबिक सजाया भी है। बताते चलें कि तापसी ने अपने घर का डिज़ाइन भी खुद किया है। वह अपने आसपास को अपनी रुचि के अनुसार आरामदायक बनाना चाहती हैं। वैनिटी वन की सजावट के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा, “वैनिटी वैन हमारा दूसरा घर होती है। हाल ही में मैंने जिन फिल्मों में काम किया है, वहाँ
मुझे पसीने छूट गए थे। हमें अपने लिए खुद की एक जगह चाहिए होती है। सेट पर पहुंचकर आपका जो पहला काम होता है, वह होता है वैन में घुसना जो आपके मूड
और आपके दिन को प्रभावित करता है। मैं चाहती थी कि मेरा वैन काफी खुशनुमा रहे और
वहाँ मुझे सकारात्मकता का अहसास हो, क्योंकि मेरे दिन की शुरुआत वहीं से होती है।” हिट फिल्म जुड़वा २ के बाद तापसी पन्नू अब अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क में दिलजीत दोसांझ के साथ नज़र आने वाली हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 6 October 2017
तापसी पन्नू की वैनिटी वैन
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 4 October 2017
बॉलीवुड और टॉलीवुड इरोटिका का मुक़ाबला !
अगले माह यानि छह अक्टूबर को देश के तमाम सिनेमाघरों की स्क्रीन फिल्मों से लबरेज़ होंगी। एक हफ्ते पहले रिलीज़ हो चुकी वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैक्विलिन फर्नांडीज की जुड़वा २ के बावजूद
बॉक्स ऑफिस पर कोई ११ फ़िल्में धक्कामुक्की कर रही होंगी। इन फिल्मों में रांची डायरीज, २०१६- द एन्ड, जूली २, अक्सर २, तू है मेरा संडे,
कॉल फॉर फन, रामरतन, बाबूजी एक टिकट मुंबई, मुआवज़ा-ज़मीन का पैसा और इश्क़ का मंजन जैसी दस फिल्मों के बीच सैफ अली
खान का शेफ छटपटा रहा होगा। इन कम बजट की फिल्मों के सामने सैफ की फिल्म शेफ की
चर्चा क्यों नहीं हो रही ? इसका जवाब है अक्सर २ और जूली २ जैसी दो फ़िल्में । बॉलीवुड सर्किल में
इरोटिक थ्रिलर श्रेणी की यह फ़िल्में अपनी नायिकाओं की सेक्स अपील को भुना रही हैं।
शेफ की डिशेज दर्शकों के मुंह में पानी नहीं ला पा रही, क्योंकि, बॉक्स ऑफिस सेक्स बेधड़क बिकता है।
नायिकाएं दो सेक्स अपील एक
जी हाँ, ६ अक्टूबर को नायिकाओं की इरोटिका का मुक़ाबला
होगा। यह मुकाबला निर्देशक अनंत महादेवन
की फिल्म अक्सर २ और निर्देशक दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली २ की नायिकाओं के बीच
होगा । जैसा की टाइटल से साफ़ है, यह दोनों ही फ़िल्में सीक्वल फ़िल्में हैं। अक्सर २ जहाँ २००६ में रिलीज़
फिल्म अक्सर की सीक्वल फिल्म है, वहीँ जूली २ भी २००४ में रिलीज़ फिल्म जूली की सीक्वल है । इन दोनों ही
फिल्मों की कहानी के केंद्र में नायिका और उसकी सेक्स अपील है। इन दोनों ही
फिल्मों की कहानी सेक्स प्रदर्शन के अनुकूल है। जूली २ की नायिका जूली एक बड़ी
फिल्म अभिनेत्री है। यह फिल्म बताती है कि किसी फिल्म अभिनेत्री को फ़िल्में पाने
के लिए क्या क्या नहीं करना पड़ता है। वही अक्सर २ की कहानी राजबीर की है, जो एक कॉन्ट्रैक्ट के कारण अपनी पत्नी से तलाक़
नहीं ले सकता। इसलिए, वह अपने दोस्त का इस्तेमाल करता है ताकि वह उसकी
पत्नी को आकर्षित कर सेक्स सम्बन्ध बनाये। वह इस आधार पर तलाक़ ले सके।
बॉलीवुड की ज़रीन
बनाम टॉलीवूड की लक्ष्मी
दोनों ही फिल्मों (अक्सर २ और जूली २) की
कहानियों से साफ़ है कि दोनों नायिकाओं को अंग प्रदर्शन तो करना ही है, कामुक दृश्य भी करने होंगे। ऐसी भूमिकाओं के लिए
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अभिनेत्री की ज़रुरत होती है। ऐसी अभिनेत्री कि नाम सुनते ही
दर्शकों में उत्तेजना पैदा हो जाये। अब
देखिये न, २००४ की फिल्म जूली
में अभिनेत्री नेहा धूपिया ने क्या गुल खिलाये थे। जूली की कहानी गोवा की जूली की
थी, जो मर्दों से धोखा
खाने के बाद मर्दों से बदला लेने के लिए
कॉल गर्ल बन जाती है। इस फिल्म में नेहा
धूपिया ने कम से कम तीन चार मर्दों के साथ सेक्स सीन किये थे। जूली २ की कहानी भी
एकाधिक मर्दों के साथ संबंधों की गुंजायश रखने वाली है। इस भूमिका को दक्षिण की
वियाग्रा लेडी मानी जाने वाली अभिनेत्री लक्ष्मी राय कर रही हैं। लक्ष्मी दक्षिण
की स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस मानी जाती है।
उनके जूली २ के चित्र इसके पुष्टि भी करते हैं। जूली २ के सामने रिलीज़ हो रही दूसरी इरोटिक
फिल्म अक्सर २ में नायिका की भूमिका कर रही ज़रीन खान २०१० में सलमान खान की फिल्म
वीर में नायिका बन चुकी है। वीर की असफलता
ने उन्हें इरोटिका फिल्मों में उत्तेजक हावभाव प्रदर्शित करने वाली एक्ट्रेस बना
दिया। ज़रीन खान अब तक दो इरोटिक फिल्मों
हेट स्टोरी ३ और वजह तुम हो में उत्तेजक मुद्राएं पेश कर चुकी हैं। अब वह अक्सर २ में भी ऐसा ही किरदार कर रही
हैं।
६ अक्टूबर को क्या
होगा ! क्या बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकेगा ? वह तो बिकता ही है। बड़ा सवाल
यह है कि दर्शकों को किस अभिनेत्री की सेक्स अपील रास आएगी ? वह लक्ष्मी राय की जूली के हमबिस्तर दृश्यों वाली
फिल्म देखेंगे या पति के दोस्त का बिस्तर गर्म करती ज़रीन खान की शीना की फिल्म देखेंगे ? दर्शक दोनों ही फिल्मों को मिलेंगे। ज़रीन खान हेट स्टोरी ३ और वजह तुम हो में खुद
की उत्तेजना साबित कर चुकी है। लक्ष्मी
राय को यह साबित करना है। लेकिन, ध्यान रहे कि वह दक्षिण की वियाग्रा लेडी
है। जुली का नशा छा सकता है।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एकता कपूर पहुंची केदारनाथ
कुछ दिनों पहले ही एकता कपूर को बिजनेस टुडे के मोस्ट पावरफुल वुमन के ‘टॉप बिजनेस लीडर’ पुरस्कार से नवाजा गया। इंडियन बिजनेस अवॉर्ड्स का यह लगातार दूसरा वर्ष हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म में निर्माता एकता कपूर ने अपने मोशन पिक्चर प्रोडक्शन हाऊस के ज़रिये काफी निवेश किया हुआ हैं। हाल ही में, एकता कपूर अपनी आगामी फिल्म केदारनाथ के सेट पर गयीं थी। यह फिल्म अभिषेक कपूर निर्देशित कर रहे हैं । फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के ऐसी जगहों में हुई हैं, जहाँ आज तक किसी फिल्म की शूटिंग नही हुई है । सेट पर एकता कपूर निर्देशक अभिषेक कपूर, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान से मिली। एकता ने पवित्र केदारनाथ मंदिर के भी दर्शन किये ।
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अनुष्का शर्मा का 'नुष' ब्रांड - विंटर कलेक्शन
Labels:
Fashion
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Anushka Sharma Launches NUSH her Very Own Signature Apparel Line NUSH by Anushka Sharma - Autumn Winter Collection 2017
The Story of Nush - By Anushka Sharma :
What we wear is often a reflection of what we do, feel and believe. Anushka Sharma, a cinema icon whose personal style is aesthetic, elegant and relatable wears a bit of herself in all that she sports. Her signature apparel line, NUSH is a highly exciting and promising clothing line that instills the belief of everyday fashion. For over a year, Anushka has been involved in choosing the styles, colors and fabrics that will be showcased in NUSH.
Speaking about her new venture, Anushka Sharma said “My nature is such, that if I’m choosing to do something, I become completely involved. NUSH, my clothing line is my second entrepreneurial venture after my production banner Clean Slate Films. Now with clothing, I not only had to do something that I really believed in, but also keep in mind that each one of us is unique and have our own dressing styles that suit us. As a young girl, shopping for clothes that suited my sense of fashion under one roof was a struggle. I would end up going to different stores to put together the right casual ensemble. With NUSH, we endeavor to bring fashionable and beautiful clothes that you can wear to work, to college, to an evening do or even just to hang out casually, all under one label. I have personally taken interest in the styles of NUSH, so there’s a bit of myself in all the outfits. NUSH is for every woman who is her own stylist”
In partnership with Suditi Industries Ltd, NUSH will be available at Shoppers Stop in the large format stores, online exclusively on Myntra, and across various shop-in-shop outlets across India. Inspired by Anushka Sharma’s fashion sense and launched with a firm focus of instilling everyday fashion for everyday women, NUSH establishes Anushka Sharma’s position as a one of her kind entrepreneur.
Stay tuned for more exciting NUSH announcements here!
Labels:
Fashion
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
चोपड़ा कजिंस की मन्नारा और मीरा !
क्या आप जानते हैं कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तीन कजिनस फिल्मों में हैं। परिणीति चोपड़ा को तो ज़्यादा दर्शक पहचानते होंगे। मगर मीरा चोपड़ा और मन्नारा चोपड़ा को दक्षिण के दर्शक ज़्यादा पहचानते हैं। मीरा चोपड़ा कई तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। मीरा ने सतीश कौशिक की कॉमेडी हॉरर फिल्म गैंग ऑफ़ घोस्ट्स (२०१४) से हिंदी फिल्म डेब्यू किया। वह १९२०- लंदन (२०१६) में शरमन जोशी की नायिका शिवांगी की भूमिका में थी। हॉरर शैली की यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पाई। मीरा चोपड़ा भी अपना प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रही। मन्नारा चोपड़ा ने भी २०१४ में ही ज़िद फिल्म से डेब्यू किया था। विवेक अग्निहोत्री की इस इरोटिका में मन्नारा ने बदन खूब दिखाया। लेकिन ज़्यादा
दर्शक फिल्म देखने को तैयार नहीं हुए। अलबत्ता, मन्नारा की सेक्स अपील ने शुरूआती भीड़ जुटा कर फिल्म को बचा लिया। मगर, इस फिल्म के बाद मन्नारा की दूसरी फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी। इधर खबर है कि मीरा चोपड़ा को करण जौहर ने अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनाई जाने वाली फिल्म शिद्दत के लिए साइन किया है। क्या इस फिल्म से मीरा चोपड़ा के हिंदी फिल्म करियर को कोई फायदा होगा ? यहाँ याद दिला दें कि यह दो नायकों वाला रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की मुख्य जोड़ी वरुण धवन और आलिया भट्ट की है। यह जोड़ी चौथी बार एक साथ आ रही हैं। फिल्म का दूसरा नायक आदित्य रॉय कपूर या अर्जुन कपूर में से कोई एक हो सकता है। जिस फिल्म में वरुण-आलिया जोड़ी हो, उसमे किसी दूसरी अभिनेत्री के लिए कितना स्कोप हो सकता है? सबसे बड़ी बात यह फिल्म २०१८ के अंत में शुरू होगी। तब तक क्या करेगी मीरा चोपड़ा !
दर्शक फिल्म देखने को तैयार नहीं हुए। अलबत्ता, मन्नारा की सेक्स अपील ने शुरूआती भीड़ जुटा कर फिल्म को बचा लिया। मगर, इस फिल्म के बाद मन्नारा की दूसरी फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी। इधर खबर है कि मीरा चोपड़ा को करण जौहर ने अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनाई जाने वाली फिल्म शिद्दत के लिए साइन किया है। क्या इस फिल्म से मीरा चोपड़ा के हिंदी फिल्म करियर को कोई फायदा होगा ? यहाँ याद दिला दें कि यह दो नायकों वाला रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की मुख्य जोड़ी वरुण धवन और आलिया भट्ट की है। यह जोड़ी चौथी बार एक साथ आ रही हैं। फिल्म का दूसरा नायक आदित्य रॉय कपूर या अर्जुन कपूर में से कोई एक हो सकता है। जिस फिल्म में वरुण-आलिया जोड़ी हो, उसमे किसी दूसरी अभिनेत्री के लिए कितना स्कोप हो सकता है? सबसे बड़ी बात यह फिल्म २०१८ के अंत में शुरू होगी। तब तक क्या करेगी मीरा चोपड़ा !
Labels:
Chopra Cousins,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गांधी जयंती पर गायिका अन्वेषा ने गाया गांधी जी का प्रिय भजन
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 3 October 2017
दि हाऊस नेक्स्ट डोअर का पोस्टर हुआ रिलीज
वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स की फिल्म दि हाऊस नेक्स्ट डोअर का फस्ट लुक पोस्टर आज रिलीज किया गया है। इस फिल्म में चश्मे
बद्दूर फेम अभिनेता
सिध्दार्थ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे । सिध्दार्थ के अलावा
लोकप्रिय तमिल अभिनेत्री एन्ड्रिया जेरेमिया और अभिनेता अतुल कुलकर्णी भी इस फिल्म
में हैं। यह देश की सबसे ज़्यादा डरावनी फिल्म बताई जा रहे है। सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर पेज पर इस फिल्म के बारे में बताया भी था। वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और इताकी एन्टरटेन्मेंट के बैनर तले मिलिंद राव निर्देशित फिल्म दि हाऊस नेक्स्ट डोअर ३ नवंबर २०१७ को रिलीज होनेवाली हैं।
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोनम कपूर ने लिए ‘दि आर्यवर्त क्रॉनिकल्स’ के राइट्स
सोनम कपूर को किताबे पढने का शौक हैं। उन्होंने हमेशा से ही ज़्यादा से ज़्यादा किताबें पढ़ने की इच्छा जाहिर की हैं। वह ज्यादा से ज्यादा किताबों का फिल्मों में रूपांतरण होते हुए भी देखना चाहेंगीं। सोनम कपूर ने इसी कड़ी में सिंगापुर की लेखिका कृष्णा उदयशंकर की बेस्टसेलर श्रृंखला, ‘दि आर्यवर्त क्रॉनिकल्स’ के राइट्स ले लिए हैं। गोविंदा, कौरवों और कुरूक्षेत्र की पृष्ठभूमि पर दि आर्यवर्त क्रॉनिकल्स मॉडर्न जमाने के हिसाब से लिखी हुई श्रृंखला हैं। इस खबर की पुष्टि करतें हुए लेखिका कहतीं हैं, “जब मुझे सोनम ने आर्यवर्त क्रॉनिकल्स पढने के बाद संपर्क किया तो मैं बेहद खुश हो गयी थी। आर्यवर्त क्रॉनिकल्स सीरिज के राइट्स अब उसके पास हैं। और मुझे खुशी हैं, की यह राइट्स ऐसी व्यक्ति के पास हैं जिसके पास अच्छी सौंदर्यदृष्टि हैं। सोनम कपूर के बारे में वह आगे कहतीं हैं, “सोनम का कहानियों को और अपने किरदारों को लेकर रहा जुनून और उसका विनम्र स्वभाव मुझे पसंद हैं। उसके साथ काम करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूँ।“
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बकिंघम पैलेस में श्रीया सरन
श्रीया सरन हाल ही में एक विज्ञापन के शूट के लिए लंदन गयी थी। तब उन्हें ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट द्वारा बकिंघम पैलेस की यात्रा करने का विशेष निमंत्रण मिला। दिलचस्प बात यह है कि इस ट्रस्ट ने खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रीया सरन के लिए बकिंघम पैलेस का एक निजी दौरा भी आयोजित किया था। श्रीया बताती हैं, "इस खास यात्रा से मैं काफी खुशी हुँ। वहाँ की हर एक चीज से मैं काफी प्रभावित हुई। वहाँ काफी आलिशान कमरें हैं। मेरे लिए यह काफी यादगार अनुभव था। "
Labels:
Shriya Saran,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जब राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर की ट्रैपेज़िस्ट आर्टिस्ट मरीना (सेनेया रयबिंकिना) से मिले मधुर भंडारकर
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
निकिता दत्ता अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में
अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में एक दूसरी टीवी एक्ट्रेस को शामिल कर लिया गया है। यह एक्ट्रेस निकिता दत्ता हैं। वह सोनी पर ७ नवंबर से प्रसारित होने जा रहे रोमांटिक थ्रिलर शो हासिल में जायद खान और वत्सल सेठ के साथ आँचल श्रीवास्तव का किरदार निभाती नज़र आएँगी। निकिता ने रीमा कागती निर्देशित अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म गोल्ड की शूटिंग शुरू भी कर दी है।सितम्बर के पहले हफ्ते में मॉरीशस में 'हासिल' का शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के तुरंत बाद निकिता दत्ता अमृतसर में इस फिल्म की शूटिंग पर पहुंच गईं। गोल्ड का शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद वह मुंबई में फिर से हासिल की शूटिंग में शामिल हो जाएंगी । यह बेहद फोकस्ड एक्ट्रेस अपने दोनों
प्रोजेक्ट्स का ख़ास ध्यान रख रही है और अपना सवोत्तम दे रही हैं। सूत्र बताते हैं कि फिल्म गोल्ड में निकिता सनी
कौशल (विकी कौशल) की प्रेमिका की भूमिका में है। निकिता दत्ता को दर्शक शो एक दूजे के
लिए में देख चुके है। हासिल में, निकिता
दत्ता का आंचल का किरदार एक साहसी और निडर महिला का है।
Labels:
Nikita Dutta,
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या 'हैप्पी' है सोनाक्षी सिन्हा भी !
निर्माता जोड़ी आनंद एल राज और कृषिका लूला की फिल्म हैप्पी भाग जाएगी (२०१६) की हरप्रीत कौर उर्फ़ हैप्पी शादी के दिन घर से भाग निकलती है और पहुँच जाती हैं पाकिस्तान। हैप्पी की हिंदुस्तान से पाकिस्तान और फिर वापसी की इस हास्य कथा का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया था। फिल्म में हैप्पी की भूमिका में डायना पेंटी (हालिया फिल्म लखनऊ सेंट्रल) थी। हैप्पी की जिस व्यक्ति से शादी हो रही है, उसका किरदार जिमी शेरगिल ने किया था। अभय देओल पाकिस्तानी बिलाल अहमद बने थे और अली ज़फर ने हैप्पी के प्रेमी गुड्डू का किरदार किया था। १८ करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ४६.५२ करोड़ का ग्रॉस किया था। अब इस फिल्म का सीक्वल हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स बनाया जा रहा है तो इसका कैनवास बड़ा हो गया है। फिल्म में डायना पेंटी तो हैं ही, सोनाक्षी सिन्हा को भी लिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ही कर रहे हैं। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को लिए जाने की खबर कुछ यों ट्वीट की, "सो यस सोनाक्षी इस माय हैप्पी २! एंड आई एम वैरी प्राउड तो ब्रिंग हर टू यू ! किल इट सोना !" इस ट्वीट से ऐसा लगता है कि सोनाक्षी सिन्हा ने भी फिल्म में हैप्पी का रोल किया है। संभव है कि कॉमेडी ऑफ़ नेम जैसा कुछ हो। इस सीक्वल फिल्म में पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल को भी लिया गया है। संभव है कि आगे किसी दूसरी एक्ट्रेस की भी गुंजाईश हो।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फेसबुक टीम के साथ वायआरऍफ़ व्यूअरस चॉइस अवार्ड्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दक्षिण के चेहरे वाली निधि दक्षिण की फिल्मों में
अब यह इतिहास का एक पन्ना बन चुका है कि निधि अगरवाल की डेब्यू फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ मुन्ना माइकल फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म में निधि ने अपने ग्लैमर के अलावा डांसिंग क्षमता का प्रदर्शन भी किया था। लेकिन, बॉलीवुड दर्शकों को यह आकर्षित नहीं कर सका। अलबत्ता, निधि अगरवाल की तरफ साउथ के फिल्म निर्माताओं का ध्यान गया है। निधि अगरवाल के एक खासियत, जिसे हिंदी दर्शकों ने नकार दिया, डांस पर साउथ के फिल्म निर्माता फ़िदा हैं। उन्हें लगता है कि निधि अगरवाल अच्छी डांसर हैं। उन्हें तेलुगु फिल्मों के दर्शकों के दिलों की धड़कन अभिनेता नाग चैतन्य के साथ फिल्म सव्यसाची में लिया गया है। फिल्म के निर्माताओं को एक अच्छी डांसर दक्षिण के नए चेहरे की ज़रुरत थी। निधि अगरवाल इस खोज में इसलिए फिट बैठी थी कि उनके चेहरे में दक्षिण की झलक थी। इस प्रकार से, निधि अगरवाल दक्षिण के बड़े अभिनेता की फिल्म की नायिका बन पाने में कामयाब हो गई हैं। इस फिल्म का निर्देशन चंदू मोंडेती करेंगे। चंदू इससे पहले नाग चैतन्य के साथ प्रेमम जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं। सव्यसाची में नाग चैतन्य ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार किया है, जिसका एक हाथ खराब है। सव्यसाची की शूटिंग नाग चैतन्य के अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से विवाह के बाद शुरू होगी।
Labels:
Nidhi Agerwal,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 2 October 2017
स्पाईडर का रीमेक नहीं करेंगे सलमान खान !
स्पाईडर में महेश बाबू |
Labels:
खबर है,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 1 October 2017
अक्षय कुमार मुग़ल बनेंगे या ईशर सिंह !
टॉयलेट एक प्रेम कथा की रिलीज़ के बाद अक्षय कुमार अपनी हॉकी खिलाडी किशन लाल की बायोपिक फिल्म गोल्ड की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अक्षय कुमार किस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे ! इस सवाल के जवाब की तलाश में इंडस्ट्री जुटी हुई। अक्षय कुमार को इस समय भी दो बायोपिक फिल्मों निर्माता करण जौहर की फिल्म बैटल ऑफ़ सरगढ़ी और टी सीरीज की फिल्म मुग़ल में अभिनय करना है। मुग़ल स्वर्गीय गुलशन कुमार के जीवन पर फिल्म है। जिसमे अक्षय कुमार गुलशन कुमार का किरदार करेंगे। बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर अक्षय कुमार की फिल्म का टाइटल केसर बताया जा रहा है। यह फिल्म १२ सितम्बर १८९७ को नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर पर हुए २१ सिखों वाली ब्रितानी सेना पर दस हजार अफगानियों ने हमला कर दिया था। इस हमले का सामना हवालदार ईशर सिंह के नेतृत्व में सिख सेना ने बखूबी लड़ा था। यह युद्ध इतिहास का सबसे बहादुरी से लड़ा गया युद्ध माना जाता है। अक्षय कुमार केशर में हवालदार ईशर सिंह का किरदार करेंगे। फिल्म में परिणीति चोपड़ा को अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में लिए जाने की भी खबर है। चूंकि इन दोनों फिल्मों की भूमिकाओं के अनुकूल अक्षय कुमार के लुक बिलकुल अलग है। इसलिए, अक्षय कुमार चाह कर भी दोनों फिल्मों की शूटिंग एक साथ नहीं कर सकते। इसीलिए, सवाल पूछा जा रहा है कि गोल्ड में कौन ? मुग़ल या केसर ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
स्टार वार्स सागा की सबसे लम्बी फिल्म द लास्ट जेडाई
हॉलीवुड की स्पेस ओपेरा स्टार वार्स की आठवीं फिल्म द लास्ट जेडाई को स्टार वार्स सागा की अब तक की फिल्मों में सबसे लम्बी फिल्म बताया जा रहा है। यह आठवीं फिल्म ठीक वहीँ से शुरू होगी, जहाँ निर्देशक जे जे अब्राम्स ने द फाॅर्स अवकेंस में छोड़ी थी। फिल्म रे के किरदार के साथ आगे बढ़ेगी। रे ने द फाॅर्स अवकेंस में बड़े संसार में कदम रखा है। उसकी यह यात्रा फिन, पोई और ल्यूक स्काईवॉकर के साथ स्टार वार्स कथा के अगले चरण में जाएगी। जो शायद इस श्रंखला की नवी फिल्म के साथ ख़त्म हो। द लास्ट जेडाई में भव्य युद्ध दृश्य हैं, ब्रह्माण्ड के चमत्कार है और कई नए चरित्र भी हैं। इसलिए, फिल्म की लम्बाई ज़्यादा होना स्वाभाविक है। खबर है कि द लास्ट जेडाई की लम्बाई १५० मिनट यानि लगभग ढाई घंटा बताई जा रही है। इससे पहले सबसे लम्बी स्टार वार्स सागा फ़िल्म १४२ मिनट लम्बी अटैक ऑफ़ द क्लोन्स थी। द लास्ट जेडाई की लम्बाई अ न्यू होप और द एम्पायर स्ट्राइक्स बैक से ३० मिनट और रिटर्न ऑफ़ जेडाई और द फैंटम मेनेस से २० मिनट लम्बी है। ढाई घंटे से ज़्यादा लम्बाई रखने वाली स्टार वार्स फिल्मों में रिवेंज ऑफ़ सिथ १४२ मिनट, द फाॅर्स अवकेंस १३५ मिनट और रोग वन १३३ मिनट लम्बी थी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विलेन की रेस में आदित्य पंचोली !
जिन दर्शकों ने अब्बास-मुस्तान की फिल्म रेस २ देखी है, उन्हें याद होगा गॉडफादर अन्ज़ा का किरदार। इस रोल को आदित्य पंचोली ने किया था। यह रोल छोटा था, लेकिन दर्शकों ने इस किरदार में आदित्य पंचोली को पसंद किया था। अब रेस २ रिलीज़ हुए चार साल बीतने को हैं, तब रेस ३ बनने की सुगबुगाहट तेज़ हो गई है। खबर है कि सलमान खान मुख्य भूमिका में होंगे। अभी कुछ भूमिकाओं के लिए एक्टरों का चुनाव होना है। जैक्विलिन फर्नांडिस के एक बार फिर सलमान खान की नायिका बनने की खबर भी है। इसी के साथ यह खबर भी है कि फिल्म के खलनायक को भी चुन लिया गया है। रेस ३ का खलनायक आदित्य पंचोली होंगे। सूत्र बताते हैं कि आदित्य पंचोली के रेस २ में गॉडफादर अन्ज़ा के किरदार को ही विस्तार दिया गया है। रेस ३ को अब्बास-मुस्तान ने लिखा है। लेकिन, फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूज़ा करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू हो जाएगी। अलबत्ता, सलमान खान के हिस्से वाली फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी। पहली रेस २००८ में रिलीज़ हुई थी। दूसरी रेस पांच साल २०१३ में रिलीज़ हुई थी। इस लिए फिल्म रेस ३ ईद २०१८ में रिलीज़ की जाएगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉलीवुड इरोटिका को चाहिए नायिका की सेक्स अपील
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने अक्सर २ के गीत आज ज़िद को टेलीविज़न पर प्रसारित करने के योग्य नहीं माना। सेंसर बोर्ड को लगता है कि इस गीत में नायिका की कामुकता को उभारा गया है। इसे पूरे परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता। हालाँकि, निर्देशक अनंत महादेवन इससे इत्तफ़ाक़ नहीं रखते। लेकिन, इसमें कोई संदेह नहीं कि तमाम फिल्म दर्शकों की निगाहें ६ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही डेढ़ दर्जन फिल्मों में से सिर्फ दो फिल्मों अक्सर २ और जूली २ पर टिकी हुई हैं। यह दोनों फ़िल्में क्रमशः २००६ और २००४ में रिलीज़ फिल्मों अक्सर और जूली की सीक्वल फ़िल्में हैं। अक्सर और जूली में ख़ास थी फिल्म की नायिकाओं उदिता गोस्वामी और नेहा धूपिया की कामुकता। यह वही समय था, जब स्क्रीन की जूली नेहा धूपिया का २ एस वाला जुमला अख़बारों की सुर्खियां बना था। क्योंकि, बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ खान के बाद सचमुच सेक्स बिका था।
नायक की क्या बिसात !
सेक्सी फिल्मों के लिए अहमियत होती है अभिनेत्री की सेक्स अपील की। फिल्म का नायक बेमानी हो जाता है। वह कोई भी ऐरा गिरा नत्थू खैरा अभिनेता हो सकता है। मसलन, अक्सर २ को ही लीजिये। इस फिल्म में शीना ज़रीन खान के तीन नायकों गौतम रोडे, मोहित मदान और अभिनव शुक्ल को कितने दर्शक जानते हैं और कितनों को इन अभिनेताओं के लिए अक्सर २ का इंतज़ार है। दूसरी फिल्म जूली २ की नायिका लक्ष्मी राय हैं। इस फिल्म में वह एक बड़ी फिल्म अभिनेत्री बनी है। एक्टर बनने के लिए उन्हें कई समझौते करने पड़े थे। खबर है कि दीपक शिवदासानी ने लक्ष्मी राय के तीन तीन अभिनेताओं के साथ सेक्स करने के दृश्य भी फिल्माए हैं। यह अभिनेता कौन है ? कोई नहीं जानता। फिल्म के पुरुष किरदारों को पंकज त्रिपाठी, रवि किशन, आदित्य श्रीवास्तव, शशि किरण, अनंत जोग, देव गिल, विवेक वासवानी, आदि अभिनेता कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी और रवि किशन इंडस्ट्री के स्थापित नाम है। लेकिन, पहली बार नायिका बन रही लक्ष्मी राय इन सब पर भारी है। ज़ाहिर है कि सेक्स अपील इन मर्दों की माचो अपील पर भारी पड़ रही है।
सेक्सी नायिका का बदला
सेक्सी फिल्मों कहिये या इरोटिक फ़िल्में ! इन तमाम फिल्मों की नायिका कामुक तो होती ही है, यह खतरनाक भी काफी होती है। जूली २ की नायिका जूली फिल्म स्टार बनने के लिए कई लोगों के बिस्तर गर्म करती हैं। लेकिन, सफलता के बाद वह इसे भूलती नहीं। वह इसका बदला लेती है। अक्सर २ की शीना बेवफा है। पर पति के पास सबूत नहीं। वह सबूत के लिए अपने दोस्त का सहारा लेता है। पर उसका यह दांव खुद उस पर भारी पड़ता है। शीना का खतरनाक अंदाज़ सामने आता है। सेक्सी नायिका के खतरनाक चेहरे की गवाह कई फ़िल्में हैं। इस लिहाज़ से इमरान हाश्मी की २००६ में रिलीज़ दो फ़िल्में ख़ास हैं। शिल्पा शेट्टी के साथ इमरान हाश्मी की कॉप ड्रामा थ्रिलर फिल्म ज़हर में एना (उदिता गोस्वामी) का किरदार अपने पति के रुपये चुरा कर अपनी मौत का ड्रामा करती हैं। फिल्म अक्सर में उदिता गोस्वामी इमरान हाश्मी की नायिका थी। लेकिन, इस फिल्म में भी निशा (तारा शर्मा) का किरदार हत्या करने से भी गुरेज़ नहीं करता।
हेट स्टोरी की खतरनाक सेक्सी नायिकाएं
हेट स्टोरी फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत विक्रम भट्ट ने की थी। अब तक इस सीरीज की तीन फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। तीनों ही फिल्मों की नायिकाएं सेक्सी और डेंजरस हैं। हेट स्टोरी की काव्या के शरीर का उपयोग, उसका पति अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए करता है। जब उसका पति काव्या के गर्भ को गिरा देता है और अपने बिज़नेस के लिए उसके शरीर का इस्तेमाल करता रहता है तो काव्या खतरनाक हो जाती है। इस भूमिका को बंगाली फिल्म अभिनेत्री पाओली डैम ने किया था। दूसरी फिल्म हेट स्टोरी २ की नायिका सोनिका एक भ्रष्ट राजनीतिक की सेक्स ऑब्जेक्ट है। वह एक आदमी से प्रेम करने लगाती है। यह देख कर वह राजनेता उसके प्रेमी को मरवा देता है। तब सोनिका अपना बदला लेता है। हेट स्टोरी २ की सेक्सी और डेंजरस नायिका सुरवीन चावला थी। तीसरी हेट स्टोरी एक बड़े बिजनेसमैन और उसकी पत्नी को उन दोनों के दोस्त की चुनौती पर केंद्रित थी। ज़रीन खान ने बिज़नेस वुमन सिया दीवान किरदार किया था। वह डबल क्रॉस करती है। पति और उसके दोस्त से शारीरिक सम्बन्ध बनाती है। इन दोनों ही फिल्मों का निर्देशन विशाल पंड्या ने किया था। हेट स्टोरी फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म भी इसी लाइन पर है। इस फिल्म का निर्देशन भी विशाल पंड्या करेंगे। फिल्म में पंजाबी फिल्म अभिनेत्री इहाना ढिल्लों केंद्रीय भूमिका में हैं। उनके साथ उर्वशी रौतेला और ज़ेनिआ स्टार के नाम भी सामने आ रहे हैं। ज़ाहिर है कि हेट स्टोरी ४ की नायिका भी सेक्सी और डेंजरस होगी।
नायक की क्या बिसात !
सेक्सी फिल्मों के लिए अहमियत होती है अभिनेत्री की सेक्स अपील की। फिल्म का नायक बेमानी हो जाता है। वह कोई भी ऐरा गिरा नत्थू खैरा अभिनेता हो सकता है। मसलन, अक्सर २ को ही लीजिये। इस फिल्म में शीना ज़रीन खान के तीन नायकों गौतम रोडे, मोहित मदान और अभिनव शुक्ल को कितने दर्शक जानते हैं और कितनों को इन अभिनेताओं के लिए अक्सर २ का इंतज़ार है। दूसरी फिल्म जूली २ की नायिका लक्ष्मी राय हैं। इस फिल्म में वह एक बड़ी फिल्म अभिनेत्री बनी है। एक्टर बनने के लिए उन्हें कई समझौते करने पड़े थे। खबर है कि दीपक शिवदासानी ने लक्ष्मी राय के तीन तीन अभिनेताओं के साथ सेक्स करने के दृश्य भी फिल्माए हैं। यह अभिनेता कौन है ? कोई नहीं जानता। फिल्म के पुरुष किरदारों को पंकज त्रिपाठी, रवि किशन, आदित्य श्रीवास्तव, शशि किरण, अनंत जोग, देव गिल, विवेक वासवानी, आदि अभिनेता कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी और रवि किशन इंडस्ट्री के स्थापित नाम है। लेकिन, पहली बार नायिका बन रही लक्ष्मी राय इन सब पर भारी है। ज़ाहिर है कि सेक्स अपील इन मर्दों की माचो अपील पर भारी पड़ रही है।
सेक्सी नायिका का बदला
सेक्सी फिल्मों कहिये या इरोटिक फ़िल्में ! इन तमाम फिल्मों की नायिका कामुक तो होती ही है, यह खतरनाक भी काफी होती है। जूली २ की नायिका जूली फिल्म स्टार बनने के लिए कई लोगों के बिस्तर गर्म करती हैं। लेकिन, सफलता के बाद वह इसे भूलती नहीं। वह इसका बदला लेती है। अक्सर २ की शीना बेवफा है। पर पति के पास सबूत नहीं। वह सबूत के लिए अपने दोस्त का सहारा लेता है। पर उसका यह दांव खुद उस पर भारी पड़ता है। शीना का खतरनाक अंदाज़ सामने आता है। सेक्सी नायिका के खतरनाक चेहरे की गवाह कई फ़िल्में हैं। इस लिहाज़ से इमरान हाश्मी की २००६ में रिलीज़ दो फ़िल्में ख़ास हैं। शिल्पा शेट्टी के साथ इमरान हाश्मी की कॉप ड्रामा थ्रिलर फिल्म ज़हर में एना (उदिता गोस्वामी) का किरदार अपने पति के रुपये चुरा कर अपनी मौत का ड्रामा करती हैं। फिल्म अक्सर में उदिता गोस्वामी इमरान हाश्मी की नायिका थी। लेकिन, इस फिल्म में भी निशा (तारा शर्मा) का किरदार हत्या करने से भी गुरेज़ नहीं करता।
हेट स्टोरी की खतरनाक सेक्सी नायिकाएं
हेट स्टोरी फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत विक्रम भट्ट ने की थी। अब तक इस सीरीज की तीन फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। तीनों ही फिल्मों की नायिकाएं सेक्सी और डेंजरस हैं। हेट स्टोरी की काव्या के शरीर का उपयोग, उसका पति अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए करता है। जब उसका पति काव्या के गर्भ को गिरा देता है और अपने बिज़नेस के लिए उसके शरीर का इस्तेमाल करता रहता है तो काव्या खतरनाक हो जाती है। इस भूमिका को बंगाली फिल्म अभिनेत्री पाओली डैम ने किया था। दूसरी फिल्म हेट स्टोरी २ की नायिका सोनिका एक भ्रष्ट राजनीतिक की सेक्स ऑब्जेक्ट है। वह एक आदमी से प्रेम करने लगाती है। यह देख कर वह राजनेता उसके प्रेमी को मरवा देता है। तब सोनिका अपना बदला लेता है। हेट स्टोरी २ की सेक्सी और डेंजरस नायिका सुरवीन चावला थी। तीसरी हेट स्टोरी एक बड़े बिजनेसमैन और उसकी पत्नी को उन दोनों के दोस्त की चुनौती पर केंद्रित थी। ज़रीन खान ने बिज़नेस वुमन सिया दीवान किरदार किया था। वह डबल क्रॉस करती है। पति और उसके दोस्त से शारीरिक सम्बन्ध बनाती है। इन दोनों ही फिल्मों का निर्देशन विशाल पंड्या ने किया था। हेट स्टोरी फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म भी इसी लाइन पर है। इस फिल्म का निर्देशन भी विशाल पंड्या करेंगे। फिल्म में पंजाबी फिल्म अभिनेत्री इहाना ढिल्लों केंद्रीय भूमिका में हैं। उनके साथ उर्वशी रौतेला और ज़ेनिआ स्टार के नाम भी सामने आ रहे हैं। ज़ाहिर है कि हेट स्टोरी ४ की नायिका भी सेक्सी और डेंजरस होगी।
विक्की राणावत की हसीना
फिल्मकार विक्की राणावत ने १५ अगस्त, न्याय दाता, ज्वाला डाकू, दल द गैंग और ज्वाला डाकू जैसी एक्शन फ़िल्में बनाई हैं। लेकिन, उनकी स्मार्ट हसीना हमेशा सेक्सी और डेंजरस होती है। विक्की राणावत अब तक दो हसीना टाइटल वाली फ़िल्में बना चुकी हैं। उनकी पहली हसीना फिल्म हसीना : स्मार्ट सेक्सी, डेंजरस २००८ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में प्रीती झाँगिआनी और ईशा कोप्पिकर दो नायिकाएं थी। दोनों ही स्मार्ट, सेक्स और डेंजरस थी। इन दोनों ही अभिनेत्रियों के फिल्म के दो नायकों किरण जनजानि और राजबब्बर के बीच गहरे रोमांस के दृश्य थे। उनकी दूसरी हसीना अब १७ अक्टूबर को रिलीज़ होगी । इस फिल्म की हसीना एक गैंगस्टर की कॉल गर्ल बहन है। वह तीन लड़कों अर्पित सोनी, अंकुर वर्मा और मोहित अरोरा को बिस्तर पर मूर्ख बनाती है। फिल्म में हसीना का किरदार चिनार दास्ताँ ए इश्क़ से फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री इनायत शर्मा कर रही हैं।
जिस्म सीरीज की डेंजरस हसीनाएं
सेक्सी और डेंजरस हसीनाओं की फिल्मों की शुरुआत शायद पूजा भट्ट ने फिल्म जिस्म से की थी। अमित सक्सेना निर्देशित इस फिल्म की नायिका सोनिया खन्ना (बिपाशा बासु) अपने पति की हत्या करने के लिए एक कुंवारे वकील कबीर लाल (जॉन अब्राहम) को अपनी कामुकता में फंसा कर लेती है। इस फिल्म के बाद ऎसी खतरनाक हसीनाओं का दौर चला। लेकिन, जिस्म टाइटल वाली दूसरी फिल्म को बनने में नौ साल लग गए। जिस्म २ का निर्देशन खुद पूजा भट्ट ने किया था। इस फिल्म में एक पोर्न स्टार इजना का इस्तेमाल आर्मी के लोगों से गुप्त सूचनाएं निकालने के लिए किया जाता है। बिपाशा बासु के बाद इजना बनी सनी लियॉन सेक्सी और डेंजरस हसीना साबित हो रही थी।
इरोटिका का सिलसिला जारी
बॉलीवुड इरोटिका का सिलसिला चलता रहेगा। पूजा भट्ट जिस्म सीरीज के तीसरे हिस्से की तैयारी जोर शोर से कर रही हैं। यह फिल्म सेक्सी गेम के मामले में पहले की दो फिल्मों से आगे की होगी। जिस्म २ में नायिका सनी लियॉन दो हीरोज के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाती हैं। लेकिन, बताते हैं कि जिस्म ३ बोल्डर होगी। इस फिल्म की नायिका एक नहीं तीन तीन पुरुषों के साथ समबन्ध बनाती नज़र आएगी। पूजा भट्ट कहती हैं, "जिस्म ३ का महिला करैक्टर इतना मज़बूत होगा कि वह तीन पुरुषों को अपनी उँगलियों पर नचा सके।" इस फिल्म का निर्देशन पूजा भट्ट खुद करेंगी। रागिनी एमएमएस का तीसरा भाग भी बनाया जा रहा है। एकता कपूर ने इस फिल्म का नाम रागिनी एमएमएस रिटर्न्स रखा गया है। इस फिल्म के लिए रिया सेन और नवोदित करिश्मा शर्मा को लिया गया है। बाकी की कास्ट को फाइनल किया जा रहा है। कुछ आने वाली दूसरी इरोटिक फिल्मों में साजित वारियर की डिस्को वैली, राम राजा द्विवेदी की गेम पैसा लड़की, राणा भाटिया की इश्क़ कभी करियो न, आदि उल्लेखनीय हैं।
इरोटिका का सिलसिला जारी
बॉलीवुड इरोटिका का सिलसिला चलता रहेगा। पूजा भट्ट जिस्म सीरीज के तीसरे हिस्से की तैयारी जोर शोर से कर रही हैं। यह फिल्म सेक्सी गेम के मामले में पहले की दो फिल्मों से आगे की होगी। जिस्म २ में नायिका सनी लियॉन दो हीरोज के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाती हैं। लेकिन, बताते हैं कि जिस्म ३ बोल्डर होगी। इस फिल्म की नायिका एक नहीं तीन तीन पुरुषों के साथ समबन्ध बनाती नज़र आएगी। पूजा भट्ट कहती हैं, "जिस्म ३ का महिला करैक्टर इतना मज़बूत होगा कि वह तीन पुरुषों को अपनी उँगलियों पर नचा सके।" इस फिल्म का निर्देशन पूजा भट्ट खुद करेंगी। रागिनी एमएमएस का तीसरा भाग भी बनाया जा रहा है। एकता कपूर ने इस फिल्म का नाम रागिनी एमएमएस रिटर्न्स रखा गया है। इस फिल्म के लिए रिया सेन और नवोदित करिश्मा शर्मा को लिया गया है। बाकी की कास्ट को फाइनल किया जा रहा है। कुछ आने वाली दूसरी इरोटिक फिल्मों में साजित वारियर की डिस्को वैली, राम राजा द्विवेदी की गेम पैसा लड़की, राणा भाटिया की इश्क़ कभी करियो न, आदि उल्लेखनीय हैं।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)