Saturday, 18 November 2017

जलवायु परिवर्तन पर कड़वी हवा

नील माधब पांडा द्वारा निर्देशित 'कड़वी हवा' जलवायु परिवर्तन के वास्तविक खतरे को दर्शाने वाली एक शक्तिशाली और हृदय को झकझोर देने वाली फिल्म है। इस फिल्म में रणवीर शौरी एक युवा बैंक ऋण वसूली एजेंट, जबकि संजय मिश्रा एक अंधे बुजुर्ग किसान के रूप में दिखेंगे। इसमें दिखाया गया है कि दो आम लोग दो अलग-अलग मौसम की स्थिति में जीवित रहने के लिए लड़ रहे हैं, न कि उनके निर्माण के लिए। फिल्म में पानी की किल्लत और पानी न बरसने के कारण गांव में आने वाली आपदाओं को बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया गया है। प्राकृतिक आपदाओं से शुरू हुई खबरों ने अंत तक उन्हीं समस्याओं को बारीकी से दर्शाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कोई बाढ़, तो कोई सूखे से परेशान है। इसमें एक्टर संजय मिश्रा पानी किल्लत के कारण तरस रहे हैं, तो वहीं रणवीर शौरी समुद्र के किनारे बसे होने के कारण बाढ़ रूपी कहर से परेशान हैं। फिल्म में तिलोत्तमा सोम और भूपेश सिंह भी शामिल हैं। यह जानकारी राजधानी के होटल पीवीआर प्लाज़ा में आयोजित प्रेस सम्मेलन में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान इसके कलाकारों ने दी। मीडिया से बातचीत में पूरी टीम ने फिल्म के बारे में अपने विचार और अनुभव साझा किए।
'कड़वी हवा' के निर्देशक नीला माधब पांडा कहते हैं, "हमने इस फिल्म को पारिस्थितिकी के अनुकूल बनाने की हरसंभव कोशिश की है, क्योंकि हम सबके ऊपर इस ग्रह की जिम्मेदारी है। ऐसे में हम सबको इस भावना का संदेश प्रसारित करने की जरूरत है कि जलवायु परिवर्तन वास्तविक है, भले ही दुनिया के कुछ नेताओं को लगता हो कि यह एक धोखा, भ्रम और छलावा है।" संजय मिश्रा ने अनूठे तरीके से अपने विचार रखते हुए कहा, "मुझे इस तरह के सिनेमा के साथ खुद को जोड़ना बहुत रोमांचित करता है और ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली भी मानता हूं। यह फिल्म हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब तक जलवायु परिवर्तन से परिचय कराने वाली कोई फिल्म नहीं बनी है। वैश्विक विषय को प्रकट करने वाली यह पहली फिल्म है। मुझे लगता है कि जीवन के हर क्षेत्र में जलवायु एवं जलवायु समस्या को कम से कम प्राथमिकता मिलती है। इसलिए मैं शहर को स्मार्ट बनाने से पहले कहूंगा कि पहले नागरिकों को चतुर बनाओ। फिल्म में उनकी भूमिका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "लीड रोल होने के नाते एक बड़ी जिम्मेदारी है। यदि यह फिल्म भविष्य में अच्छा व्यवसाय करती है तो मुझे इस परियोजना का प्रमुख अंग होने पर कहीं अधिक आभारी महसूस होगा।"
दूसरी तरफ, रणवीर शौरी भी फिल्म के बारे में आश्वस्त और उत्साहित लग रहे थे। उन्होंने कहा, "हर चरित्र को अपनी तैयारी की जरूरत है, चाहे वह एक गंभीर भूमिका हो या हास्य भूमिका। फिल्म में मैंने भी अपने खास किरदार के लिए अलग से तैयारी की थी। हमारे लिए मुख्य कठिनाई यह थी कि हमने इस फिल्म को जून-जुलाई के महीने में राजस्थान के धौलपुर में शूट किया था। मुझे पूरी उम्मीद है कि लोग इस फिल्म को प्यार करेंगे। जबकि, तिलोत्तमा ने कहा, "फिल्म में मेरा किरदार सरल है, वह चुपचाप जलवायु परिवर्तन को देखती है। मुझे इस तरह की अवधारणा वाली फिल्म का एक हिस्सा बनने पर गर्व है और साथ ही प्रतिभावान कलाकारों के साथ काम करना भी गारवान्वित करता है।"

द्रष्ट्यम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत 'कड़वी हवा' 24 नवंबर को रिलीज होगी।

एक्ट्रेस आरती नागपाल की शार्ट फिल्म एब्यूज

टीवी और फिल्म की जानीमानी एक्ट्रेस आरती नागपाल ने अपने दोस्तों को अपनी नई शार्ट फिल्म एब्यूज दिखाने के लिए अँधेरी में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी । आरती ने इस शार्ट फिल्म का निर्माण आई डी एस फिल्म प्रोडक्शन हाउस के नितिन बोरकर ,हर्ष प्रजापति के साथ किया है । इस फिल्म में  आरती नागपाल ने न केवल एक्टिंग की है, बल्कि कहानी भी लिखी है और निर्देशन भी किया है। स्क्रीनिंग के समय मौजूद मेहमानों में विंदु दारा सिंहसत्यजीत पुरीवीनस रिकार्ड्स के चम्पक जैन, डिज़ाइनर कवलजीत सिंहप्रशांत गुप्ताबिजनेसमैन अनिल मुरारकाअखिल बंसलअनीता सिंहविनीत शर्माचंद्रकांत सिंहआनंद सक्सेनाअज़ीज़ ज़ीसनोबर ज़ीउदय, आदि उल्लेखनीय नाम थे । सारे मेहमानों ने आरती को उनकी बोल्ड फिल्म बनाने के लिए ढेर सारी बधाई दी। आरती ने इस मौके पर अपना जन्मदिन भी मनाया। 

मी लार्ड ! जॉली वर्सेज जॉली !

गर्मागर्म खबर है कि जॉली के सामने जॉली होगा।  निर्देशक सुभाष कपूर टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म मुग़ल पूरी करने के बाद जॉली एलएलबी ३ पर काम शुरू करेंगे। उनका इरादा अदालत में २०१३ के जॉली को २०१७ के जॉली के अपोजिट लाने का है। दोनों ही जॉली में काफी फर्क है। २०१३ का जॉली दिल्ली में प्रैक्टिस करने वाला वकील जगदीश त्यागी उर्फ़ जॉली (अरशद वारसी) है।  वह संध्या (अमृता राव) से प्रेम करता है।  वह बड़े वकील तेजिंदर राजपाल
(बोमन ईरानी) के खिलाफ केस जीत कर हीरो बन जाता है।  २०१७ का जॉली लखनऊ का जगदीश्वर मिश्र उर्फ़ जॉली है।  वह लखनऊ में प्रैक्टिस करता है। वह पुष्पा पाण्डेय (हुमा कुरैशी) से विवाहित है।  यहाँ भी वह एक बड़े अधिवक्ता प्रमोद माथुर (अन्नू कपूर) से टकराता है। यह
करैक्टर चार साल के अंतराल में रिलीज़ जॉली फ्रैंचाइज़ी की दो फिल्मों के एक्टर हैं। जज सुंदर लाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ल) को छोड़ कर बाकी के सभी मुख्य करैक्टर बदले हुए हैं।  अब सुभाष कपूर, जब इन
दो जॉली को आमने सामने लायेंगे तो नज़ारा क्या होगा ? इन दोनों जॉलियों के करैक्टर कैसे लिखे जायेंगे? क्या जज सुन्दरलाल त्रिपाठी तीसरी जॉली फिल्म में भी होंगे ? दोनों वकीलों तेजिंदर राजपाल और प्रमोद माथुर के चरित्र किस प्रकार होंगे ? क्या कोई तीसरा नया वकील आएगा ? इन सबके बीच जॉली एलएलबी ३ मनोरंजक सूचना बन जाती है। यह इस लिहाज़ से कि तीसरी जॉली फिल्म में पहले और दूसरे जॉली की भूमिका क्रमशः अरशद वारसी और अक्षय कुमार कर रहे होंगे। दर्शकों में यह जानने की उत्सुकता होगी कि पहले जॉली जगदीश त्यागी की प्रेमिका संध्या उसकी पत्नी बनी या नहीं ?

आशिकी एक्टर राहुल रॉय बीजेपी में

आज फिल्म अभिनेता राहुल रॉय बीजेपी के हो गए।  उन्हें नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।  राहुल रॉय ने अपना राजनीतिक चोला प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तारीफ के साथ पहना।  राहुल रॉय को आज की पीढ़ी जानती होगी।  १९९० में उनकी अनु अग्रवाल के साथ म्यूजिकल रोमांस फिल्म आशिक़ी ने तहलका मचा दिया था। युवा दर्शकों के बीच वह रोमांटिक हीरो के रूप में मशहूर हो गए थे।  उनके बालों की स्टाइल युवाओं के काफी लोकप्रिय थी।  राहुल रॉय ने लगभग दो दर्जन से ज़्यादा फ़िल्में ज़रूर की। लेकिन, वह आशिक़ी वाली सफलता बनाये नहीं रख सके। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्मों में धमाकेदार शुरुआत करने वाले  फ्लॉप एक्टर और बिग बॉस के पहले विजेता राहुल रॉय बीजेपी में कैसी धमाकेदार शुरुआत करते हैं! 

इलिआना बनेंगी उज़मा

इलीना डिक्रूज़ 
उज़्मा अहमद पर बायोपिक बनने जा रही है।  इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिख ली गई है।  फिल्म का निर्देशन नाम शबाना के डायरेक्टर शिवम् नायर करेंगे।  फिल्म की स्क्रिप्ट पिंक और रेड के लेखक रितेश शाह लिख रहे हैं। शिवम् नायर अपनी इस फिल्म में उज़्मा के किरदार के लिए परिणीति चोपड़ा को लेना चाहते थे।  लेकिन, अब उनका ध्यान इलीना डिक्रूज़ पर लगा हुआ है।  इलीना को भी कहानी पसंद आई है।  फिलहाल, फिल्म की स्क्रिप्ट पर छोटे-मोटे ज़रूरी बदलाव किये जा रहे हैं। इसके बाद स्क्रिप्ट इलीना को पढ़ाई जाएगी। हाँ, बायोपिक बनाने से पहले शिवम् नायर उज़्मा से मिल चुके हैं और उनकी सहमति भी ले ली है।  अब आपको बताते चलें कि शिवम् नायर के बायोपिक की उज़्मा वही लड़की है, जिसे भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान से छुड़वाया था।  उज़्मा अहमद एक भारतीय है, जिसे बहला फुसला कर पाकिस्तान ले जाया गया था।फिर उसका निकाह दूसरे आदमी से करवा दिया गया ।  उज़्मा ने किसी प्रकार से भाग कर भारतीय उच्चायोग में शरण ली।  इसके बाद उसे अदालती कार्यवाही के बाद हिंदुस्तान लाया जा सका। यह मामला इस साल मई में बड़ा सुर्ख हुआ था।  अब इलीना डिक्रूज़ सेल्युलाइड पर इसी उज़्मा के किरदार में नज़र आ सकती है।   

भारतीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी ईशान की पहली फिल्म

बियॉन्ड द क्लाउड्स 
पिछले दिनों, निर्माता करण जौहर ने ज़ोरशोर से अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के लिए बनाई जा रही फिल्म धड़क का ऐलान किया था । फिल्म के लीड पेअर ईशान (खट्टर) और जाह्नवी (कपूर) के भारी भारी पोस्टर अख़बारों और सोशल मीडिया पर रिलीज़ किये गए।  इन पोस्टरों से ही यह युवा जोड़ा  मीडिया में छा गया ।  इसके बावजूद ईशान आज भी शाहिद कपूर के भाई और जाह्नवी को श्रीदेवी की बेटी के बतौर ही जाना जाता है। संभव है कि इस जोड़े के ईशान अब शाहिद के भाई के टैग से छुटकारा पा लेंगे।  ईरानी फिल्मकार माजिद माजिदी निर्देशित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स मुंबई में रह रहे भाई-बहन के प्रेम, संघर्षमय जीवन और मानवीय संबंधों पर रोचक और दिल को छूने वाली फिल्म है।  यह फिल्म गोवा में २० नवंबर से शुरू होने जा रहे भारत के ४८वे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म के बतौर दिखाई जाएगी।  इस फिल्म में ईशान खट्टर ने मलयालम फिल्म एक्ट्रेस मालविका मोहनन के छोटे भाई का किरदार कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि माजिद माजिदी की फिल्म के प्रदर्शन के बाद  ईशान खट्टर अपने बड़े भाई की छाया से उबर जायेंगे! बियॉन्ड द क्लाउड्स का निर्माण अंग्रेजी, हिंदी और तमिल भाषा में किया गया है। 

ऐश्वर्या राय ने ठुकराई शाहरुख़ खान के साथ फिल्म

मोहब्बतें 
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी वापसी पर फ़िल्में चुन चुन कर कर रही हैं।  वह अपनी उम्र के अनुकूल परिपक्व भूमिकाएं तो कर ही रही हैं, अपनी भूमिकाओं की मज़बूती पर भी ध्यान दे रही हैं।  अगर भूमिका सशक्त नहीं है तो फिल्म चाहे जितनी भी बड़ी क्यों न हो, साफ़ इंकार कर दे रही हैं।  गुज़ारिश (२०१०) के बाद फिल्मों में वापसी करने वाली ऐश्वर्या राय ने फिल्म जज़्बा (२०१५) के बाद सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल की थी।  इन फिल्मों में उनकी भूमिकाएं केंद्रीय और सशक्त थी।पहली दो फ़िल्में तो उनके किरदार पर केंद्रित थी। यह दोनों फ़िल्में २०१६ में रिलीज़ हुई थी। २०१७ में ऐश्वर्या राय की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है। आजकल वह फन्ने खान की शूटिंग कर रही हैं। इसी दौरान उन्हें कई बड़ी फिल्मों के प्रस्ताव मिले।  लेकिन, ऐश्वर्या ने इन सभी को मना कर दिया।  इनमे से एक फिल्म शाहरुख़ खान के साथ भी थी।  जोश (२०१०) में शाहरुख़ खान की बहन की भूमिका करने के बाद ऐश्वर्या राय ने मोहब्बतें, हम तुम्हारे हैं सनम और देवदास में शाहरुख़ खान के साथ रोमांटिक एंगल ही मंज़ूर किया।  यह सभी फ़िल्में बड़ी हिट साबित हुई।  लेकिन, ऐश्वर्या राय ने प्रस्तावित फिल्म की स्क्रिप्ट देखने के बाद अपना रोल मज़बूत नहीं पाया और फिल्म को न कह दी। ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या राय के तलाक़शुदा शौहर की भूमिका करने वाले शाहरुख़ खान के लिए यह अच्छी खबर तो नहीं है।  

अब शाहरुख़ खान की फिल्म में सलमान खान

ट्यूबलाइट के एक दृश्य में सलमान के साथ शाहरुख़ 
बॉलीवुड में तू मेरी खुजा मैं तेरी खुजाऊँगा का जबरदस्त चलन है।  ख़ास तौर पर खान अभिनेता इसके क़ायल हैं। इस साल, ईद वीकेंड पर रिलीज़ सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में शाहरुख़ खान की मेहमान भूमिका थी। फिल्म में शाहरुख़ खान एक जादूगर का किरदार कर रहे थे।  अब यह बात दीगर है कि बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ खान का भी जादू नहीं चला। फिल्म फ्लॉप हो गई।लेकिन, ट्यूबलाइट के फ्लॉप होने के बावज़ूद खुजाने यानि कैमिया करने का चलन जारी है।  अब शाहरुख़ का किया सलमान खान चुकाने जा रहे हैं।  आनंद एल राज की अगले साल दिसंबर में  रिलीज़ होने वाली अनाम फिल्म में शाहरुख खान एक बौने और एक सामान्य व्यक्ति की दोहरी भूमिका कर रहे हैं।  सलमान खान, इस फिल्म में कैमिया करके शाहरुख़ खान का क़र्ज़ उतरेंगे।  सूत्र बताते हैं कि सलमान खान यह कैमिया फिल्म में अहम् मोड़ पर होगा। शायद यह सलमान खान की दोहरी भूमिका वाला हो।  अब देखने वाली बात होगी कि ट्यूबलाइट में कैमिया करके फिल्म फ्लॉप बना देने वाले शाहरुख़ खान की फिल्म में सलमान खान का कैमिया फिल्म को हिट कर पायेगा ! 

रणबीर कपूर फिलहाल नहीं करेंगे रोमांस

रील लाइफ संजय के साथ रियल लाइफ संजय 
अभिनेता रणबीर कपूर इस समय संजय दत्त पर राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में संजय दत्त का किरदार कर रहे हैं।  उनके पास करण जौहर की ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र भी है।  इसलिए, रणबीर कपूर ने तय कर लिया है कि वह अब रोमांस नहीं करेंगे।  उनका यह रोमांस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से तो चालू रहेगा, लेकिन वह ऑन स्क्रीन किसी भी एक्ट्रेस से रोमांस नहीं करेंगे।  यहाँ तक कि वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी नहीं करेंगे। जग्गा जासूस, रणबीर कपूर की बड़ी महत्वकांक्षी फिल्म थी।  उन्हें उम्मीद थी कि यह बड़ी हिट फिल्म साबित होगी।  मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गई।  इसलिए, रणबीर ने भिन्न रोल करने का मन बना लिया है।  यही कारण है कि रणबीर कपूर ने हालिया ही दो रोमांटिक फिल्मों को इंकार कर दिया। उन्होंने, उनसे मिलने वाले फिल्म निर्माताओं से  साफ़ कह दिया है कि कुछ रोचक विषय पर स्क्रिप्ट लेकर आएं। 

करण सिंह ग्रोवर गाएंगे गाना

करण सिंह ग्रोवर संगीत के लिए अपने जुनून के लिए जाने जाते है। वह, जल्द ही अपनी अगली फिल्म के लिए गीत गातें हुए दिखायी देंगें।  सूत्रों के अनुसार, “करण एक अच्छे गायक भी हैं और उन्हें गाना गाने का जुनून भी हैं। इसिलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि, उन्होंने अब गाना गाने का फैसला किया हैं। और अब तो वह पहले से भी ज्यादा रियाज कर रहें हैं। वह जल्द ही अपनी आगामी फिल्म के लिए गानेवाले हैं।“ इस सम्बन्ध में करण कहतें हैं, “संगीत में मुझे हमेशा से ही खास रूची रहीं हैं। बचपन से ही मुझे गाना गाने का शौक रहा हैं। मैं और मेरा भाई अक्सर एक साथ गाना गातें थे।  मेरे पिता ने भी अपने कॉलेज के दिनों में गाने गायें और गिटार बजायी हैं। अब मैं एक पेशेवर गायक की तरह अपने संगीत के इस लगाव से जुडना चाहता हूँ। "

महिला सुरक्षा पर रवीना टंडन

अपने निर्भयतापूर्ण विचारों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन हमेशा से ही देश में महिलाओं के खिलाफ बढते अपराधों के बारे में जागरूकता लाती रहीं है। अब वह आंध्र प्रदेश के एक महिला विश्वविद्यालय में कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न के मुद्दे को लेकर एक सेमिनार को संबोधित करनेवाली हैं। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में रवीना ने दिये योगदान के मद्देनजर ही इस विश्वविद्यालय ने रविना टंडन को महिला सुरक्षा के इस मुद्दे के बारे में बातचीत के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया है । इस बारे में रवीना बताती है, "महिलाओं के खिलाफ बढते अपराध के मुद्दे के बारे में हम हर रोज़ अखबारों में पढ़ते हैं। इन अपराधों में से सबसे भयानक अपराध हैं, कार्यस्थलों में महिलाओं का होनेवाला यौन उत्पीड़न । इसलिए इन अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने और इन अपराधियों से लडने की हिम्मत देने के लिए कदम उठाने की और उपयुक्त माहौल बनाने की आवश्यकता है।" 

सौंदर्या शर्मा तीसरे कलिंगा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में

अनुपम खेर की फिल्म रांची डायरीज से बॉलीवुड में नाम कमाने वाली सौंदर्या शर्मा को अभी फिल्मों का इंतज़ार है। अलबत्ता, इस फिल्म की गुड़िया ने उनकी पहचान सुदूर उड़ीसा में तक बना दी है। पिछले दिनों वह भुवनेश्वर में कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी में आयोजित तीसरा कलिंगा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में ​आमंत्रित की गई थी । कौरिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में पढ़ने वाले ​२५,००० आदिवासी छात्रों ने गुरु​ ​अनुपम खेर के साथ ​सौंदर्या शर्मा​ का स्वागत किया।इस सम्मान से अभिभूत​सौंदर्या शर्मा​ कहती​​ हैं​, "मैं उत्सव का हिस्सा बनने और सिनेमा का जश्न मनाने के लिए बहुत उत्साहित थी । छात्रों की इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति ,बहुत आश्चर्यजनक रहा ।"

इंद्रगंती की रॉम-कॉम में अदिति राव हैदरी

मणिरत्नम की फिल्म छेलिया में आदिती राव हैदरी ने अपने अभिनय से दक्षिण के फिल्म निर्माताओं को काफी प्रभावित किया है । अदिती ने इस फिल्म में एक डॉक्टर की भूमिका निभायी थी। इस रोमँटिक फिल्म में अदिती की अभिनेता कार्थी के साथ जोड़ी बनी थी। अदिती के इस शानदार परफॉर्मन्स की वजह से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्ममेकर अंद्रगंती मोहना कृष्णा काफी प्रभावित हुए । अब अदिती उनकी अगली तेलगु रोमँटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आनेवाली हैं। श्रीदेवी मुवीज के सिविलेंका कृष्णा व्दारा के निर्माण में बन रहींइस फिल्म में अदिती के साथ सुधीर बाबू भी नजर आयेंगें। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू हो रहीं हैं। सूत्रों के अनुसार, “छेलिया को मिले बेहतरीन प्रतिसाद से अदिती काफी खुश हैं। उन्हें इस फिल्म इंडस्ट्री का अनुशासन काफी पसंद हैं। इंद्रगंती के काम की भी वह प्रशंसक हैं। और उनके साथ काम करने के लिए वह काफी उत्साहित हैं। अदिति संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म पद्मावती का भी हिस्सा हैं। 

सचिन पारीख का प्रारब्ध था एक्टिंग

फिल्म काफिला से डेब्यू करने वाले सचिन पारीख आमिर खान के साथ पीके और अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्या बालन के साथ फिल्म पा में स्क्रीन शेयर कर चुके सचिन पारीख गुजराती थिएटर की देन हैं। वह कई टीवी सीरियल भी कर चुके हैं। मीठीबाई कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल करने वाले सचिन पारीख का एक्टिंग में आने का कोई इरादा नहीं था।  लेकिन, प्रारब्ध भी कुछ होता है।  वास्तविकता तो यह है कि सचिन के खून में एक्टिंग है। उनके पिता महेश पारीख गुजराती थिएटर के कलाकार हैं।  वह परेश रावल, शफी इनामदार, स्वरुप सम्पत, होमी वाडिया, आदि के साथ थिएटर कर चुके हैं। इसके बावजूद वह थिएटर नहीं करना चाहते थे।  लेकिन, भाग्य ने उन्हें एक गुजराती नाटक में अभिनय करने का मौक़ा दिया।  इस डेब्यू के साथ ही सचिन का रुझान अभिनय की ओर होता चला गया।  इसके साथ ही सचिन की अभिनय यात्रा शुरू हो गई। सचिन को खुद के लुक पर प्रयोग करना पसंद है। सचिन कहते हैं, "मैंने अपने लुक के साथ प्रयोग किये हैं। हालाँकि, शुरू में अपनी सुस्ती की  वजह से ऐसा करने से बचता था।  लेकिन, बाद में मैंने अनुभव किया कि मैं भिन्न चेहरों को अपने पर अच्छी तरह से उतार सकता हूँ।  यह एक एक्टर के लिए महत्वपूर्ण भी है।"

गोवा में होगा मर्डर​ ​ऑन​ ​ओरिएंट एक्सप्रेस का प्रीमियर

अगाथा क्रिस्टी के बेस्टसेलिंग उपन्यास मर्डर ऑन द ओरियंट एक्सप्रेस ​पर बनी फिल्म भारत में ​२४ ​नवंबर को रिलीज़ होगी।  लेकिन, इससे पहले इस फिल्म का प्रीमियर ​४८ वें ​ इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में हो जायेगा । मर्डर​ ​ऑन​ ​ओरिएंट एक्सप्रेस एक ट्रेन  में सफर कर रहे तेरह अजनबियों की कहानी है, जिन पर  एक हत्या में शामिल होने का शक किया जा रहा है।  इस रहस्य को सुलझाने के लिए जासूस हरक्यूल पोयरॉट आगे आते है। ​फिल्म का प्रीमियर २१ नवंबर को फेस्टिवल के वर्ल्ड ऑफ सिनेमा सेक्शन में होगा । भारत सरकार द्वारा हर साल २० नवंबर से ​​२८,२०१७  तक आयोजित ​इस फेस्टिवल की इस साल की थीम ​सेलेब्रेटिंग द फ्यूचर ऑफ़ सिनेमा - ब्रिंगिंग यंगस्टर्स द बेस्ट माइंडस ऑफ़ द सिनेमेटिक वर्ल्ड है। 
​​मर्डर​ ​ऑन​ ​ओरिएंट एक्सप्रेस ​के बारे में:​ 

मर्डर​ ​ऑन​ ​ओरिएंट एक्सप्रेस​, कैनेथ ब्रैनाग द्वारा निर्देशित  ​एक​ ​​अमेरिकन रहस्य ​ड्रामा फिल्म है, ​जिस की पटकथा माइकल​ ग्रीन​ ​ने लिखा है। यह ​अगाथा क्रिस्टी द्वारा​ लिखे ​१९३४  ​के उपन्यास पर आधारित है। फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में टॉम बाटेमैन, पेनेलोप क्रूज़, विलियम डैफो, जुडी डेन्च, जॉनी डेप, जोश गाद, डेरेक जैकोबी, लेस्ली ओडोम जूनियर, मिशेल पैफ़िफ़र और डेज़ी रिडले के साथ हरक्यूल पोरॉट के रूप में ब्रानाग ​अहम् किरदार निभाता ​हुए नजर आएंगे ।​ ​यह फिल्म क्रिस्टी के उपन्यास का चौथा अनुकूलन है। 

रविंद्र नाथ टैगोर और विक्टोरिया ओकम्पो की दोस्ती की थिंकिंग ऑफ़ हिम

भारत का ४८वा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह गोवा में २० से २८ नवंबर तक चलेगा । इस समारोह के आखिरी दिन अर्जेंटीना के प्रतिभाशाली फिल्ममेकर पाब्लो सीज़र की फिल्म थिंकिंग ऑफ हिम दिखाई जाएगी । इंडो-अर्जेंटीना प्रोडक्शन की यह फिल्म वर्तमान और भूतकाल में घटती हैं। इस फिल्म की कहानी रवींद्रनाथ टैगोर और अर्जेण्टीनी नारीवादी लेखक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता विक्टोरिया ओकंपो के बीच की दोस्ती के बारे में हैं। फिल्म में विक्टर बैनर्जी, एलेनोरा वेक्सलर, हेक्टर बोर्डोनी, और रायमा सेन काम कर रहे हैं। समापन दिवस पर फिल्ममेकर पाब्लो सीजर भी अपनी फिल्म के कलाकारों के साथ फिल्म के वल्ड प्रीमियर के लिए उपस्थित रहेंगें । इस बारे में बात करतें हुए फिल्म निर्माता पाब्लो सीजर कहतें हैं, " जब मैं अपनी तीसरी फीचर फिल्म के स्क्रिनिंग के लिए १९९४ में इफी में आया था। तब से इफी का मेरे दिल में एक खास स्थान हैं। और अब मैं इस बार अपनी ग्यारहवी फिल्म के साथ इफी में रहूंगा। इफी में अपनी फिल्म के होनेवाले वल्ड प्रीमियर के लिए मैं बहुत उत्साहित हूँ।" वैश्विक कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण वार्षिक कार्यक्रम रहें इफ्फी की इस साल के संस्करण का विषय सेलिब्रेटिंग फ्यूचर ऑफ सिनेमा है । 

तापसी पन्नू के साथ विकी कौशल की मनमर्जियाँ

विक्की कौशल की २०१८ की पहली छमाही में ही तीन फ़िल्में रिलीज़ हो जाएँगी। विक्की ने हाल ही निर्देशक  मेघना गुलज़ार की आलिया भट्ट के साथ फिल्म राज़ी पूरी की है। यह फिल्म अगले वर्ष मई में रिलीज़ होंगी। उनकी अगले वर्ष रिलीज़ होने वाली फिल्मों में राजू हिरानी की संजय दत्त- बायोपिक तथा करण जौहर की बाम्बे टाकीज २ में निर्देशित एक कहानी, रोनी स्क्रूवाला की लव पर स्कवेयर फुट शामिल है। और अब इस सूची में अनुराग कश्यप की मनमर्जियाँ भी जुड़ रही हैं। इस टाइटल से एक फिल्म आनंद एल राज बनाने जा रहे थे।  इस फिल्म का निर्देशन लव शव ते चिकन खुराना के समीर शर्मा कर रहे थे।  फिल्म  में आयुष्मान शर्मा और भूमिका पेढनेकर के साथ विक्की कौशल भी अभिनय कर रहे थे।  परन्तु यह फिल्म पूरी नहीं हो सकी। अब इस फिल्म को पूरी तरह से एक नई फिल्म की तरह बनाया जा रहा है। स्त्रोत बताते हैं कि अनुराग कश्यप की देखरेख में  फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट में काफी बदलाव किया गया है। विक्की कौशल, रमण राघव 2.0 के बाद दूसरी बार अनुराग कश्यप के साथ काम करेंगे। रमन राघव २.० के डार्क करैक्टर के अपोजिट मनमर्ज़ियाँ एक रोमांटिक फिल्म है। इसका विषय हल्का-फुल्का है। खबर है कि विकी फिल्म के नायक होंगे। यह फिल्म अगले वर्ष के आरंभ में फ्लोर पर जा रही है। इस फिल्म के लिए तापसी पन्नू को लिए जाने की खबर पहले ही आ चुकी है। विक्की कौशल की एक अन्य फिल्म उरी की शूटिंग भी अगले साल शुरू हो जाएगी।  यह फिल्म भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पर है। फ़िल्म का निर्देशन आदित्य धर करेंगे। 

नामिक पॉल के लिए नहीं मिल रही दुल्हन !

एक दीवाना था में अभिनेता नामिक पॉल एक भटकती आत्मा शिव की भूमिका कर रहे हैं।  नामिक के इस आत्मा-लुक को लेकर हर कोई पागल हुआ पड़ा है। हल्की सफेदी बर्फ के साथ जमे हुए चेहरे के साथ कभी भूलने वाली काली आंखें, इस डरावने अवतार को पूरा करती हैं। यहाँ तक कि नामिक की मां की नींद भी नामिक  की इस डरावनी आत्मा ने  उड़ा दी है  हालाँकि, वह बेहद खुश हैं कि हर कोई नामिक के काम की प्रशंसा कर रहा है। उन्हें अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व भी है लेकिन उन्हें इस बात का भी उतना ही डर है कि स्क्रीन पर नामिक  का डरावना व्यक्तित्व जवान लड़कियों को उनसे दूर भगा सकता है। इस वजह से हो सकता है कि वह अपने बेटे के लिए उपयुक्त दुल्हन ढूंढ़ पाएं। संपर्क किए जाने पर नामिक ने कहा, "मुझे गंभीर भूमिकाएं निभाना पसंद है और शिव की आत्मा के लुक की प्रशंसा मेरे सभी दोस्तों परिवार के सदस्यों ने की है। यह प्रतिक्रिया लाजवाब है। मेरी मां मेरी सबसे बड़ी समर्थक होने के साथ ही सबसे बड़ा आलोचक भी हैं। इसमें कोई शक नहीं कि शुरुआत में मेरे एक आत्मा के किरदार को निभाने की वजह से चिंतित थी लेकिन धीरेधीरे वह सहज हो गईं। लेकिन अब उन्हें लगता है कि मेरे इस डरावने ऑन-स्क्रीन अवतार की वजह से लड़कियां मुझसे दूरी बना सकती है और उन्हें मेरे लिए उचित लड़की ढूंढ़ने में दिक्कत हो सकती है।बीते कल में नामिक के सवोत्कृष्ट गुड लुक्स, छह फिट ४ इंच के कद और भावनापूर्ण आंखों की सबसे ज्यादा चर्चा रही है लेकिन अब शिव के साथ पर्दे पर उतरने की वजह से, लोग उस डरावने लुक और उससे पैदा डर पर बात करना बंद नहीं कर पा रहे हैं 

Friday, 17 November 2017

सुपर डांसर चैप्टर २ में दीपिका पादुकोण







इशकबाज़ के शिवाय का अनिका के साथ गर्मागर्म लाल इश्क !

सुरभि चंद्र और नकुल मेहता 
टेलीविज़न सीरियल इश्कबाज़ की आने वाली कड़ियाँ गर्मागर्म हो सकती है।  सीरियल को रोमांस की यह गर्मी मिलेगी सीरियल की सबसे पॉपुलर जोड़ी सुरभि चंद्र और नकुल मेहता से।  फिल्म के नकुल मेहता के करैक्टर शिवाय और सुरभि चंद्र के करैक्टर अनिका के बीच एक काफी स्टीमी सांग लाल इश्क़ फिल्माया गया है। अरिजीत सिंह का गया यह गीत गोलियों की रासलीला राम-लीला में राम यानि रणवीर सिंह और लीला यानी दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था।  फिल्म की सफलता में इस गीत की रोमांटिक गर्मी का बड़ा हाथ था।  अब यही गीत कुछ वैसे ही इश्कबाज़ के लिए फिल्मा लिया गया है।  पिछले दिनों इस सीरियल के ख़त्म होने की खबरें थी।  क्या यह गर्मागर्म रोमांटिक गीत सीरियल को बचाने की  कवायद में है?