जी क्लासिक पर ११ दिसम्बर २०१७ को पूरे दिन दिलीप कुमार की क्लासिक फिल्में दिखाई जायेंगी । सोमवार को बॉलीवुड फिल्मों के दुखांत नायक युसुफ खान उर्फ़ दिलीप कुमार ९४ साल के हो जायेंगे । उनकी ९५वीं वर्षगाँठ मनाने के लिये जी क्लासिक सुबह ६.० बजे देवदास का प्रसारण कर यह सिलसिला शुरू करेगा । इसके बाद गंगा जमुना सुबह ११ बजे, कर्मा दोपहर ३.१५ बजे, क्रांति शाम ७.० बजे और रात १० बजे सौदागर का प्रसारण करेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 8 December 2017
११ दिसम्बर को जी क्लासिक पर दिलीप कुमार
Labels:
Dilip Kumar,
क्लासिक फ़िल्में,
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 7 December 2017
'जीनियस' ki नायिका की मॉं बन कर वापसी कर रही हैं आयशा जुल्का
नब्बे के दशक में सलमान खान के साथ फिल्म क़ुर्बान से हिन्दी फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री आयशा जुल्का की सात साल बाद फिल्मोंमें वापसी हो रही है । वह अनिल शर्मा के निर्देशन में उत्कर्ष शर्मा की डेब्यू फिल्म जीनियस में नायिका इशिता चौहान की माँ की भूमिका कर रही हैं । सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली आयशा जुल्का सबसे ज़्यादा इमोशनल अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं । डायरेक्टर मंसूर खान की पहली फिल्म जो जीता वही सिकन्दर में वह आमिरखान की नायिका बनीं ।उन्होंने अक्षय कुमार के साथ सुपर हिट फिल्म खिलाड़ी की । बहुत कम लोग जानते होंगे कि वह पहली ऐसी अभिनेत्री थी, जिन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान अभिनेताओं के साथ फिल्में की । सलमान खान के साथ क़ुर्बान और आमिर खान के साथ फिल्म जो जीता वही सिकन्दर करने के अलावा आयशा जुल्का ने १९९६ में शाहरुख़ खान के साथ फिल्म किसी से दिल लगा के देखो भी की थी । लेकिन कल्पतरु निर्देशित यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी । आयशा जुल्का ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नही किया । उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म दलाल करने से पहले कॉंट्रेक्ट में यह क्लॉज़ डलवा दिया था कि वह फिल्म में इंटीमेट सीन नहीं करेंगी । इसके बावजूद बॉडी डबल के सहारे उनके इंटीमेट सीन डाल दिये गये । इस पर आयशा जुल्का पार्थो घोष और प्रकाश मेहरा जैसी शख़्सियतों से तक भिड़ गयीं । आयशा जुल्का का अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और अरमान कोहली के साथ गर्मागर्म रोमांस चला । मिथुन चक्रवर्ती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं । इसी रोमांस ने उनका करियर ख़त्म कर दिया । नॉन-एक्टर अरमान कोहली को ज़रूरत से ज़्यादा महत्व देना उनके करियर को ख़त्म कर गया ।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ईस्टर्न आई की ऑंख में प्रियंका चोपड़ा के बाद निया शर्मा सबसे सेक्सी
लन्दन के अंग्रेज़ी साप्ताहिक ईस्टर्न आई ने एशिया की सबसे ज़्यादा सेक्सी पचास महिलाओं का चुनाव किया है । इस साप्ताहिक टॉप ६ महिलाओं की लिस्ट में सबसे ऊपर फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा है । उनकी फिल्म बाजीराव मस्तानी की मस्तानी दीपिका पादुकोण तीसरे नम्बर पर हैं । दीपिका पादुकोण से पाँच साल और प्रियंका चोपड़ा से नौ साल जूनियर आलिया भट्ट चौथे नम्बर पर हैं । जानते हैं प्रियंका चोपड़ा के बाद और दीपिका पादुकोण से ऊपर कौन अभिनेत्री है ? चौंकने का नहीं । यह हैं टीवी सीरियल काली : एक अग्निपरीक्षा, बहनें, एक हज़ारों में मेरी बहना है और जमाई राजा में काम कर चुकी, फ़िलहाल कोई सीरियल नहीं कर रही अभिनेत्री निया शर्मा हैं । निया शर्मा इंस्टाग्राम और ट्विटर परअपनी कामोत्तेजना से भरी तस्वीरें पोस्ट करने की आदत के कारण मशहूर हैं । ईस्टर्न आई की छठीं सबसे ज़्यादा सेक्सी अभिनेत्री पाकिस्तान की माहिरा खान हैं । माहिरा खान को भारतीय दर्शक फिल्म रईस में शाहरुख़ खान की नायिका के रूप में देख चुके हैं । वह पिछले दिनों रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक छुट्टियाँ बिताती हुई देखी गईं । इस लिस्ट में छठे नम्बर पर दृष्टि धामी ।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पेशावर ने दी शशि कपूर को श्रद्धांजलि
पेशावर में, पृथ्वीराज कपूर के घर, जहाँ शशि कपूर के बड़े भाई राज कपूर का जन्म हुआ था, के बाहर मोमबत्ती जला कर लोगों ने स्वर्गीय शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी ।
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब रणवीर सिंह का भ्रष्ट पुलिस अवतार सिम्बा
फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर और एक्शन कॉमेडी के शाहकार निर्देशक रोहित शेट्टी ने हाथ मिला लिया है । यह ख़बर अब काफ़ी पुरानी हो चुकी है । आज इस जोड़ी की पहली फिल्म का ऐलान कर दिया गया है । करण जौहर और रोहित शेट्टी ने इस शीघ्र शुरू होने जा रही फिल्म के दो पोस्टर जारी करते हुए यह ऐलान किया । इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे । सिम्बा टाइटल वाली यह फिल्म २८ दिसम्बर २०१८ को रिलीज होगी । इस फिल्म के लिये रणवीर सिंह की नायिका तथा एक दूसरे पुरूष पात्र के लिये अभिनेता का नाम तय किया जाना है । रोहित शेट्टी के निर्देशन में सिम्बा एक महाभ्रष्ट पुलिस वाले की धुँआधार एक्शन वाली फिल्म है । यह बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो रणवीर सिंह का बिलकुल नया अवतार होगा । रोहित शेट्टी ने ट्वीट किया - महा ईमानदार सिंघम की टीम से कुख्यात बेईमान पुलिस वाले की कहानी सिम्बा । रोहित शेट्टी के निर्देशन में सिम्बा २०१५ में रिलीज एनटीआर जूनियर की सुपर हिट तेलुगू एक्शन फिल्म टेम्पर की रीमेक है ।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 6 December 2017
बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ेंगे तमिल फिल्मों के पूर्व स्टार !
साल २०१८ बॉलीवुड के लिए बड़ी चुनौतियों वाला साबित हो सकता है। बॉलीवुड के बड़े सितारों की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ तो साबित होनी ही है। खतरे भी ढेरों होंगे बॉलीवुड पर। उन्हें यह खतरे हॉलीवुड फिल्मों से तो मिलेंगे ही, दक्षिण से भी बाहुबली जैसे कई खतरे झेलने पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर तमिल फिल्मों के दो सुपर सितारे हिंदी फिल्मों को चुनौती देने हिंदी बेल्ट पर चढ़ाई करने जा रहे हैं। अब तक की खबरों से तो ऐसा ही पता चलता है कि रजनीकांत और कमल हासन की दो दो फ़िल्में बॉलीवुड की नींद हराम कर देंगी।
वैसे थलइवा रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए यह बड़ी ख़ुशी की खबर। रजनीकांत की दो फ़िल्में चार महीने के अंतराल में रिलीज़ होने जा रही हैं। यह फ़िल्में बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फ़िल्में हैं। रजनीकांत की २०१० में रिलीज़ विज्ञानं फैन्टसी फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म २.० पहले प्रदर्शित होगी। पहले यह फिल्म गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होनी थी। लेकिन, फिर इसकी रिलीज़ बदल कर अप्रैल कर दी गई । अब यह फिल्म २७ अप्रैल को रिलीज़ होगी। इसके चार महीने बाद, यानि स्वतंत्रता दिवस वीकेंड में रजनीकांत की दूसरी फिल्म काला रिलीज़ होगी। यह एक गैगंस्टर फिल्म है। रजनीकांत ने काला की टाइटल भूमिका की है।
दक्षिण से उत्तर तक तहलका !
लेकिन, इन दोनों फिल्मों के कारण ट्रेड सर्किल में तहलका मचा हुआ है। रजनीकांत, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार की फिल्म के यकायक जनवरी से अप्रैल में रिलीज़ किये जाने से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री काफी नाराज़ है। २.० की रिलीज़ की तारीखें बार बार बदलती रही हैं। कभी दिसंबर में तो कभी जनवरी में और कभी अप्रैल में। अप्रैल का महीना दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण है। इसी साल २८ अप्रैल को तेलुगु फिल्म बाहुबली २ ने पूरे देश में ज़बरदस्त कारोबार किया था। बाहुबली २ का हिंदी बेल्ट में रिकॉर्ड कारोबार, दक्षिण की डब फिल्मों के लिए शुभ हो सकता है। इस फिल्म को थ्री डी इफ़ेक्ट में भी रिलीज़ किया जायेगा। रजनीकांत की फिल्म २.० की २८ अप्रैल की रिलीज़ की तारीख सफलता के लिहाज़ से उम्दा लग रही है, क्योंकि २.० को हिंदी में भी बनाया गया है। लेकिन, दक्षिण पेटी में २.० की २८ अप्रैल की रिलीज़ की तारीख दूसरी फिल्मों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती हैं। इस पर तेलुगु इंडस्ट्री के लोगों ने अपनी नाराज़गी दर्ज भी कराई है। गणतंत्र दिवस वीकेंड पर दो बड़ी तमिल फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। पहली फिल्म ना पेरू सूर्या ना इल्लू इंडिया (यानि मेरा नाम सूर्य है, मेरा घर इंडिया है) के नायक अल्लू अर्जुन हैं। अनु इमानुएल उनकी नायिका हैं। अन्य भूमिकाओं में अर्जुन सरजा, एस शरतकुमार और बोमन ईरानी है। फिल्म के निर्देशक वककान्ति वामसी है। दूसरी फिल्म भारत आने नेनु है। इस पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म के नायक महेश बाबू हैं। फिल्म के निर्देशक कोरतला शिवा हैं। इस फिल्म में महेश बाबू की नायिका कियरा अडवाणी हैं। प्रकाश राज, शिवा, आदि अन्य भूमिकाओं में हैं। यह दोनों ही बड़े सितारों और बड़े बजट की फ़िल्में हैं। रजनीकांत की फिल्म के रास्ते में आ जाने से इन दोनों फिल्मों को नुकसान हो सकता है। हालाँकि, २.० तमिल और हिंदी में ही बनाई गई है। लेकिन, इसे तेलुगु में डब कर रिलीज़ किया जा रहा है। आंध्र और तेलंगाना राज्यों में रजनीकांत के ढेरों प्रशंसक हैं। इसीलिए, इस मामले को प्रोडूसर्स कॉउंसिल और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रदर्शक संघों के पास ले जाया गया है। वैसे तेलुगु फिल्मों के निर्माता अपनी अपनी फिल्म की रिलीज़ तारीख पर अड़े हुए हैं।
हिंदी बेल्ट में भी हलचल
कुछ ऐसा ही नज़ारा हिंदी बेल्ट में भी है। २७ अप्रैल को टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म बागी २ और कंगना रनौत की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी रिलीज़ हो रही हैं। मणिकर्णिका की नायिका कंगना ज़रूर है। लेकिन, फिल्म के निर्देशक कृष दक्षिण के नामचीन निर्देशक हैं। मणिकर्णिका भी एक बड़े बजट की फिल्म है। ज़ाहिर है कि २.० का असर बागी २ और मणिकर्णिका के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा ही। वैसे मणिकर्णिका के निर्माण को थोड़ा धीमा कर दिया गया है।
स्वतंत्रता दिवस पर काला
अब बात करते हैं दूसरी फिल्म काला की। रजनीकांत, हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म काला १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। अक्षय कुमार की फिल्म से टकराव को टालने वाले रजनीकांत स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर अक्षय कुमार से सीधी टक्कर ले रहे हैं। अक्षय कुमार की हॉकी के पहले स्वर्ण जीतने की दास्तान फिल्म गोल्ड की रिलीज़ १५ अगस्त पहले से ही तय है। इस तारीख को हिंदी की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है। मगर, काला की रिलीज़ से अक्षय कुमार के बॉक्स ऑफिस पर गोल्ड बटोर ले जाने की तमाम संभावनाओं को झटका लगा है।
दक्षिण से कमल का झटका
अक्षय कुमार को एक के बाद दो झटके लगेंग । यह झटका तमिल फिल्मों के एक दूसरे सुपर स्टार और रजनीकांत के वरिष्ठ कमल हासन ने दिया है। अक्षय कुमार और रजनीकांत ने अपनी फिल्मों २.० और पैडमैन का टकराव तो तारीखें बदल कर टाल दिया। मगर, यह टकराव अब टलता नज़र नहीं आ रहा है। अब अक्षय कुमार की फिल्म का टकराव कमल हसन से होने जा रहा है। कमल हासन की स्पाई थ्रिलर फिल्म विश्वरूप २ भी ठीक उसी वीकेंड में रिलीज़ हो रही है, जिस वीकेंड अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन रिलीज़ हो रही है। विश्वरूप २, कमल हासन की फिल्म विश्वरूप (२०१३) की सीक्वल फिल्म है। मूल रूप में तमिल में बनी फिल्म विश्वरूपम के हिंदी डब संस्कार विश्वरूप को बड़ी सफलता मिली थी। इसे देखते हुए ही कमल हासन ने विश्वरूप २ को तमिल के साथ साथ हिंदी में भी बनाया गया है। अपनी राजनीतिक आकांक्षा व्यक्त करने और मेर्सेल के बहाने राजनीती बघारने के बाद कमल हासन यकायक विश्वरूपम २ को पूरा करने के लिए कमर कस ली है। इस फिल्म का पहला ट्रेलर दिसंबर में रिलीज़ होगा। इस प्रकार से कमल हसन की फिल्म भी अक्षय कुमार की फिल्म के लिए दिक्कत पैदा करने जा रही है।
राजेंद्र कांडपाल
दक्षिण से उत्तर तक तहलका !
लेकिन, इन दोनों फिल्मों के कारण ट्रेड सर्किल में तहलका मचा हुआ है। रजनीकांत, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार की फिल्म के यकायक जनवरी से अप्रैल में रिलीज़ किये जाने से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री काफी नाराज़ है। २.० की रिलीज़ की तारीखें बार बार बदलती रही हैं। कभी दिसंबर में तो कभी जनवरी में और कभी अप्रैल में। अप्रैल का महीना दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण है। इसी साल २८ अप्रैल को तेलुगु फिल्म बाहुबली २ ने पूरे देश में ज़बरदस्त कारोबार किया था। बाहुबली २ का हिंदी बेल्ट में रिकॉर्ड कारोबार, दक्षिण की डब फिल्मों के लिए शुभ हो सकता है। इस फिल्म को थ्री डी इफ़ेक्ट में भी रिलीज़ किया जायेगा। रजनीकांत की फिल्म २.० की २८ अप्रैल की रिलीज़ की तारीख सफलता के लिहाज़ से उम्दा लग रही है, क्योंकि २.० को हिंदी में भी बनाया गया है। लेकिन, दक्षिण पेटी में २.० की २८ अप्रैल की रिलीज़ की तारीख दूसरी फिल्मों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती हैं। इस पर तेलुगु इंडस्ट्री के लोगों ने अपनी नाराज़गी दर्ज भी कराई है। गणतंत्र दिवस वीकेंड पर दो बड़ी तमिल फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। पहली फिल्म ना पेरू सूर्या ना इल्लू इंडिया (यानि मेरा नाम सूर्य है, मेरा घर इंडिया है) के नायक अल्लू अर्जुन हैं। अनु इमानुएल उनकी नायिका हैं। अन्य भूमिकाओं में अर्जुन सरजा, एस शरतकुमार और बोमन ईरानी है। फिल्म के निर्देशक वककान्ति वामसी है। दूसरी फिल्म भारत आने नेनु है। इस पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म के नायक महेश बाबू हैं। फिल्म के निर्देशक कोरतला शिवा हैं। इस फिल्म में महेश बाबू की नायिका कियरा अडवाणी हैं। प्रकाश राज, शिवा, आदि अन्य भूमिकाओं में हैं। यह दोनों ही बड़े सितारों और बड़े बजट की फ़िल्में हैं। रजनीकांत की फिल्म के रास्ते में आ जाने से इन दोनों फिल्मों को नुकसान हो सकता है। हालाँकि, २.० तमिल और हिंदी में ही बनाई गई है। लेकिन, इसे तेलुगु में डब कर रिलीज़ किया जा रहा है। आंध्र और तेलंगाना राज्यों में रजनीकांत के ढेरों प्रशंसक हैं। इसीलिए, इस मामले को प्रोडूसर्स कॉउंसिल और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रदर्शक संघों के पास ले जाया गया है। वैसे तेलुगु फिल्मों के निर्माता अपनी अपनी फिल्म की रिलीज़ तारीख पर अड़े हुए हैं।
हिंदी बेल्ट में भी हलचल
कुछ ऐसा ही नज़ारा हिंदी बेल्ट में भी है। २७ अप्रैल को टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म बागी २ और कंगना रनौत की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी रिलीज़ हो रही हैं। मणिकर्णिका की नायिका कंगना ज़रूर है। लेकिन, फिल्म के निर्देशक कृष दक्षिण के नामचीन निर्देशक हैं। मणिकर्णिका भी एक बड़े बजट की फिल्म है। ज़ाहिर है कि २.० का असर बागी २ और मणिकर्णिका के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा ही। वैसे मणिकर्णिका के निर्माण को थोड़ा धीमा कर दिया गया है।
स्वतंत्रता दिवस पर काला
अब बात करते हैं दूसरी फिल्म काला की। रजनीकांत, हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म काला १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। अक्षय कुमार की फिल्म से टकराव को टालने वाले रजनीकांत स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर अक्षय कुमार से सीधी टक्कर ले रहे हैं। अक्षय कुमार की हॉकी के पहले स्वर्ण जीतने की दास्तान फिल्म गोल्ड की रिलीज़ १५ अगस्त पहले से ही तय है। इस तारीख को हिंदी की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है। मगर, काला की रिलीज़ से अक्षय कुमार के बॉक्स ऑफिस पर गोल्ड बटोर ले जाने की तमाम संभावनाओं को झटका लगा है।
दक्षिण से कमल का झटका
अक्षय कुमार को एक के बाद दो झटके लगेंग । यह झटका तमिल फिल्मों के एक दूसरे सुपर स्टार और रजनीकांत के वरिष्ठ कमल हासन ने दिया है। अक्षय कुमार और रजनीकांत ने अपनी फिल्मों २.० और पैडमैन का टकराव तो तारीखें बदल कर टाल दिया। मगर, यह टकराव अब टलता नज़र नहीं आ रहा है। अब अक्षय कुमार की फिल्म का टकराव कमल हसन से होने जा रहा है। कमल हासन की स्पाई थ्रिलर फिल्म विश्वरूप २ भी ठीक उसी वीकेंड में रिलीज़ हो रही है, जिस वीकेंड अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन रिलीज़ हो रही है। विश्वरूप २, कमल हासन की फिल्म विश्वरूप (२०१३) की सीक्वल फिल्म है। मूल रूप में तमिल में बनी फिल्म विश्वरूपम के हिंदी डब संस्कार विश्वरूप को बड़ी सफलता मिली थी। इसे देखते हुए ही कमल हासन ने विश्वरूप २ को तमिल के साथ साथ हिंदी में भी बनाया गया है। अपनी राजनीतिक आकांक्षा व्यक्त करने और मेर्सेल के बहाने राजनीती बघारने के बाद कमल हासन यकायक विश्वरूपम २ को पूरा करने के लिए कमर कस ली है। इस फिल्म का पहला ट्रेलर दिसंबर में रिलीज़ होगा। इस प्रकार से कमल हसन की फिल्म भी अक्षय कुमार की फिल्म के लिए दिक्कत पैदा करने जा रही है।
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 5 December 2017
१५ दिसंबर को रिलीज़ होगी पंजाबी फिल्म 'हार्ड कौर'
महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा उनके उत्थान पर आधारित
पंजाबी फिल्म 'हार्ड कौर' १५ दिसंबर को रिलीज़ होगी। भले ही यह पंजाबी फिल्म है, लेकिन इसे सभी भाषा-भाषी दर्शकों को जेहन
में रखकर बनाया गया है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री, डियना उप्पल हैं, जो मिस इंडिया (यू.के), बिग ब्रदर की फाईनेलिस्ट तथा खतरों के खिलाड़ी में भी देखी जा चुकी
हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इसके स्टार कास्ट निर्मल ऋषि, दृष्टि ग्रेवाल, डियना उप्पल, नीत कौर, स्वाति बख्शी पिछले दिनों दिल्ली में थे, जहां उन्होंने मीडिया के साथ दिल खोलकर
बातें कीं। खास बात यह कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ गेस्ट प्रख्यात सिंगर
दलेर मेहंदी,
प्लेबैक
सिंगर कुमार सानू,
अभिनेता
अक्षय आनंद एवं पीटीसी के सीईओ रज्जे शिंदे भी मौजूद थे।
मीडिया के साथ बातचीत में फिल्म के निर्देशक
अजीत राजपाल ने बताया कि यह फिल्म आज तक की आई सभी पंजाबी फिल्मों से अलग है, क्योंकि यह फिल्म एक नारी प्रधान फिल्म है
और महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। यह महिला प्रधान फिल्म है, जिसे काफी बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया
है। खास बात यह है कि फिल्म सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक आवाज उठाती है। डियना
उप्पल ने इस फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि
फिल्म के रिलीज होने पर दर्शकों को इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि फिल्म में महिला
सशक्तिकरण का कितना उम्दा तरीके से फिल्मांकन किया गया है।
वहीं डियना उप्प्ल ने कहा कि 'हार्ड कौर' की कहानी पंजाब की साहसी महिलाओं, जो अपनी जिंदगी में आए हुए दुखों, उत्तर चढ़ाव और दूसरी चुनौतियों का मुकाबला करती हैं, पर आधारित है। महिला सशक्तिकरण जैसी थीम
पर बनी इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं।
सनी लियॉन के करियर में
क्या गड़बड़ है !
Labels:
पंजाबी फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'पोरस' का नन्हा एलेग्जेंडर
विद्वान शर्मा |
क्वीन ओलिम्पियस (समीक्षा) की गोद में नन्हा एलेग्जेंडर (विद्वान शर्मा) |
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
प्रोवोक के कवर पर काका मुत्तई की दो बच्चों की माँ ऐश्वर्य राजेश
बड़ी तेज़ी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही अभिनेत्रियों में तमिल फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश सबसे आगे हैं। २७ साल की इस अभिनेत्री ने २०१० में तमिल फिल्मों से डेब्यू किया था। वह अब तक २५ फ़िल्में कर चुकी हैं। वह ऐसी अभिनेत्री हैं जो विजय सेतुपति की दो फिल्मों में नायिका बनी । उन्होंने २०१५ में रिलीज़ तमिल फिल्म काका मुत्तई में झुग्गी में रहने वाली दो बच्चों की माँ का किरदार किया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड्स में श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। वह अर्जुन रामपाल के साथ हिंदी फिल्म डैडी कर चुकी हैं। इस समय उनके पास दो बड़ी फ़िल्में धनुष के साथ गैंगस्टर ड्रामा वड़ा चेन्नई और विक्रम के साथ स्पाई थ्रिलर ध्रुवा नचाथीराम हैं।ऐश्वर्या एक ऎसी अभिनेत्री है, जो खुद को किसी भी भूमिका में ढाल लेती हैं। तभी तो झुग्गी में रहने वाली दो बच्चों की माँ की भूमिका करने वाली ऐश्वर्या इस मैगज़ीन के कवर पर ग्लैमरस और सेक्सी लग रही हैं।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कंगना रानौत के लिए शेखर कपूर लिख रहे कहानी !
कंगना रनौत के रवैये की बॉलीवुड की हस्तियां चाहे जीतनी आलोचना करें, आमिर खान जैसे लोग उनके साथ हैं। कंगना रनौत की फ़िल्में चाहे जितनी असफल हों, उनके पास फिल्मों की कमी नहीं। उनकी सिमरन जैसी फ़िल्में चाहे फ्लॉप हो जाएँ, लेकिन उनको ध्यान में रख कर फ़िल्में लिखी जा रही हैं। शेखर कपूर एक ऐसे ही लेखक हैं। वह कंगना रनौत के लिए खास तौर पर फिल्म लिख रहे हैं। इस फिल्म में कंगना ८५ साल की महिला की भूमिका करेंगी। यह दूसरी बार होगा, जब वह बूढी महिला का रोल करेंगी। कंगना रनौत पहले से ही खुद के द्वारा निर्देशित फिल्म तेजू में ८० साल की बूढी का किरदार कर रही हैं। इस प्रकार से वह दो फिल्मों में ८०+ की नायिका बनेगी। अभी सिर्फ ३१ साल की कंगना रनौत का ऎसी भूमिकाएं करना उनके सशक्त और साहसी अभिनेत्री होने का प्रमाण है। कंगना रनौत अपने करियर की सबसे महँगी फिल्म मणिकर्णिका में झाँसी की रानी की भूमिका कर रही हैं। उन्होंने एक थ्रिलर फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ भी साइन की है। यह फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी। क्या कंगना रनौत एक बार फिर बॉक्स ऑफिस की क्वीन साबित होगी ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दीपिका और प्रियंका पर भारी सनी लियॉन
रईस |
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कोर्ट में होगी शाहिद कपूर और इलीना डिक्रूज़ की झड़प
फटा पोस्टर निकला हीरो |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विद्या सुलु बालन को नोटिस
सुरेश त्रिवेणी की फिल्म तुम्हारी सुलु में गृहणी सुलोचना उर्फ़ रेडियो जॉकी सुलु की भूमिका से विद्या बालन की खूब खूब सराहना और प्रशंसा हुई। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट साबित भी हुई। लेकिन, इसके साथ ही विद्या बालन को फ़ूड एंड
ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कमिश्नर के नोटिस का सामना भी करना पड़ रहा है। दरअसल, इस फिल्म की क्लिप के साथ विद्या
बालन ने एक कफ़ सिरप के विज्ञापन में यह लाइने कही हैं- सुलू के हर सफ़र में उसका साथी,
टोरेक्स कफ़ सिरप हो तो अलविदा खासी। आयुक्त को ऐतराज़ है कि इस विज्ञापन को चलाते
समय दवा निर्माता कंपनी और फिल्म निर्माता टी-सीरीज को फिल्म चलाने से पहले सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी करनी चाहिए थी।जिसकी विज्ञापन में अनदेखी की गई। इस प्रकार से सभी सम्बंधित लोग सलाहकारी हिदायत न देने
के दोषी ठहर जाते हैं। देखें किस प्रकार से दूर होती है इन लोगों के गले की यह खिच खिच !
Labels:
खबर है,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बारह ब्रांड्स की एक करीना कपूर खान
करीना कपूर खान को सबसे विश्वसनीय अभिनेत्री माना जाता है। हालाँकि, उनकी पिछली फिल्म उड़ता पंजाब २०१६ में रिलीज़ हुई थी। लेकिन, जहाँ तक ब्रांड-प्रचारक होने का सवाल है, वह तमाम अभिनेत्रियों में अव्वल हैं। इस समय वह १९ ब्रांड्स का प्रचार कर रही हैं तथा ३ के बारे में बातचीत जारी है। इस प्रकार से, वह बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा ब्रांड्स का प्रचार करने वाली अभिनेत्री बन जाती हैं। इस मामले में उनकी लोकप्रियता पुरुष मॉडल्स या खेल की हस्तियों से कम नही है।करीना कपूर खान को ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में इतनी बड़ी सफला का क्या कारण है ? इस क्षेत्र के जानकार बताते हैं कि यह करीना की बॉलीवुड में सफलता की वजह से है। वह पहली ऐसी अभिनेत्री थी, जिन्होंने तीनों खानों के साथ फ़िल्में की। उनकी इसी लोकप्रियता का तकाज़ा था कि एक लैपटॉप कंपनी ने उनके फिल्म टशन में साइज जीरो को ध्यान में रख कर साइज जीरो लैपटॉप की ही इज़ाद कर दी। वह कई फैशन शो की शो स्टॉपर बनती हैं। इससे भी उनकी लोकप्रियता बराबर बनी रहती है, चहे फ़िल्में उतनी रिलीज़ न हो। उनके गर्भवती रहने के दौरान भी उनके चकित करने वाले पोज़ पत्रिकाओं में नज़र आये। इसी लोकप्रियता के मद्देनज़र वह १९ ब्रांड्स की एम्बेसडर बन चुकी हैं। करीना कपूर अपनी इस सफलता का श्रेय अपने प्रशंसकों को देते हुए कहती हैं, "मेरे प्रशंसक और शुभेच्छु हमेशा मुझ पर प्यार उड़ेलते रहते हैं। मैं आशा करती हूँ कि मैं आगे भी इसी तरह से अच्छा काम करती रहूंगी।"
Labels:
Kareena Kapoor Khan,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अभिनेता-निर्देशक शेखर सुमन का पोल टॉक
शेखर सुमन एक अभिनेता, निर्देशक और शायद भारत के सबसे सफल टॉक शो होस्ट के रूप में पहचाने जाते हैं। अपने डायरेक्टोरियल वेंचर ‘पत्थरबाज’ की घोषणा के तुरंत बाद शेखर सुमन चुनाव की बात करते हुए दिखेंगे। शेखर सुमन एबीपी न्यूज़ पर अपने सबसे लोकप्रिय इलेक्शन शो 'पोल खोल' में एंकरिंग करते हुए दिखेंगे। पोलिटिकल हॉट शो में वापसी के बारे में बात करते हुए शेखर कहते हैं, “ मुझे राजनीति पसंद है और मुझे लगता है कि भारतीय लोग राजनीतिक प्रक्रिया में पूरी तरह शामिल रहते हैं। मूवर्स और शेकर्स में जब हमने राजनेताओं की पोल खोल करने की कोशिश की तो उस समय काफी उथल-पुथल मची थी। मेरा मानना है कि पोलिटिकल डिबेट में थोड़ा हास्य और व्यंग्य जोड़ने से वह और अधिक मारक बन जाता है। मुझे इसका बेसब्री से पोल खोल का इंतजार है।” पोल खोल एक प्रतिष्ठित शो है, जिसकी शुरुआत २००४ के आम चुनावों के दौरान स्टार न्यूज (अब एबीपी न्यूज) पर हुई थी। यह व्यंगात्मक शैली में अपनी तरह का पहला, एक राजनीतिक खुलासे जैसा था। बेहद लोकप्रिय शो ‘मूवर्स एंड शेकर्स’ से कल्ट बन चुके शेखर सुमन ने उस वक्त इसकी एंकरिंग की थी। शो के दमदार और मारक कंटेंट ने इसे बहुत जल्दी ही सफलता दिला दी। पैंतालीस दिन के लिए बनाया गया यह शो समाचार चैनल पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला मनोरंजन शो बन गया। यह शो पूरे पांच साल तक बिना किसी ब्रेक के चलता रहा। बहुत लोगों ने मतदाताओं के रूझान पर असर डालने के लिए श्रेय पोल खोल को दिया और कहा कि इस शो ने कुछ राजनीतिक समीकरणों को पलट दिया है। राजनीति पर नजर रखने वालों का दावा है कि एक समय था जब राजनेता ‘पोल खोल’ में जाने से डरते थे। शेखर सुमन को भारतीय टेलीविजन पर उनकी कला, उनकी स्पष्टवादिता और निडरता तथा सबसे प्यारे व्यक्तित्व के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करने वाला माना जाता है। अब शेखर सुमन गुजरात विधान सभा के महत्वपूर्ण चुनावों में नज़र आएंगे ।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अनुराग कश्यप की फिल्म का तीसरा कोण है दुलकर सलमान
फिल्म कारवां के एक दृश्य में मिथिला पारकर और इरफ़ान खान के साथ दुलकर सलमान |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दबंग ३ करेंगे प्रभुदेवा रिलीज़ होगी रुकी फिल्म
Prabhu Deva and Bhoomika Chawal in Kalavadiya Pozhudhugal |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वोग इंडिया ने भी दी शशि कपूर को श्रद्धांजलि
Shashi Kapoor Vogue India |
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
लंदन के मेयर ने बताया कैटरीना कैफ को अपना !
Katrina Kaif Vogue India |
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 4 December 2017
अली फैज़ल का अगली, सीरीज़ नार्कोस और गॉडफादर से प्रेरित
अभिनेता अली फैज़ल, अब शीघ्र एक नयी सीरीज़ विडीयो ऑन डिमांड का हिस्सा बनने जा रहे हैं। मिर्जापुर जो अमेजॉन प्राइमशो की सीरीज़ है, जिसको फरहान अख्तर औऱ हितेश सिधवानी ने एक्सल एन्टरटेनमेंट के बैनर तले पेश किया हैं। इस सीरीज़ में अली फैज़ल एक ग्रे शेड चरित्र को अभीनीत कर रहे हैं, उसकी तैयारी उन्होने पहले से ही कर रखी थी। इस सीरीज़ के लिये उन्होने उच्चारण और शरीर कद काठी पर विशेष ध्यान दिया है। इस शो का कथानक 10 एपीसोड की सीरीज़ है जिसका निदेर्शन करण अंशुमान ने किया है। यह एक गैगंस्टर ड्रामा है जो भारत के काल्पनिक आंतरिक इलाके की पृष्ठभुमि में रचा गया है। इस सीरीज़ को दिलचस्प बनाने के उदेश्य से हमे यह बताया गया है कि इस सीरीज़ के प्रेरणा अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डिजीटल कृति नार्कोस और सर्वश्रेष्ठ गैंगस्टर फिल्मों में से एक मार्लिन ब्रांडो की गॉडफादर सीरीज़ से ली हैं। यह अपने आप में एक अनूठी सीरीज़ होगी इसका निमार्ण भारत में हुआ है। इस में विक्रांत मैस्सी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, रसीका दुग्गल भी नज़र आएंगे। इस पर बात करते हुए अली फैज़ल ने कहा, “मैं मार्लिन ब्रांडो और उनकी गॉडफादर सीरीज़ का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ। जब मैने मिर्ज़ापुर की स्क्रिप्ट पढी तो लगा कि यह मेरे लिए ही लिखी गई है। कहीं न कहीं, मैने मिर्ज़ापुर में गॉडफादर और नार्कोस में बहुत सी समानता पाई जो अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डिज़ीटल सीरीज़ है। यह मिर्ज़ापुर सीरीज़ दोनों का अनूठा मिश्रित संस्करण है। इन दोनो में कई समानताएं है।“
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)